आज के समय में हर किसी के पास मोबाइल फोन जरूर होता है। और इसी चीज़ का फायदा उठा कर साइबर क्राइम करने वाले लोग, लोगो से पैसे लुटते है। आपने देखा होगा की मोबाइल में ऐसे मैसेज आते है, जैसे की बधाई हो आपने जीता है ₹1999 सीधा अपने बैंक खाते में जमा करवाए। ऐसे मैसेज कभी न कभी जरूर आप भी अपने मोबाइल में देखे होंगे।
और अगर आप इस तरह के मैसेज को देख कर या ऐसे मेल को देखकर इग्नोर कर देते है तब तो आपके साथ कोई प्रॉब्लम नहीं होता है।
लेकिन अगर आप ऐसे मैसेज को देखकर लालच में आ जाते है, तो इसी चीज़ का फायदा स्कैम करने करने वाले फायदा उठाते है। इस लेख में डिटेल में आपको जानकारी दूंगा की इनाम ऐप यानि “बधाई हो आपने जीता है ₹1999 सीधा अपने बैंक खाते में जमा करवाए” जैसे मैसेज से कैसे बचा जाए।
Table Of Contents
ऐसे फ्रॉड ऑनलाइन कैसे किया जाता है?
आमतौर पर जो स्कैमर्स होते है वो पहले आप जैसे हज़ारो लोगो के एक्टिव मोबाइल नंबर को पहले कलेक्ट करते है, या फिर लोगो के मेल ID प्राप्त करते है। और उसके बाद वो अननोन नंबर से आपको “आपके बैंक खाते में सीधे भेज इनाम राशि को पैसा भेजने के लिए क्लिक करें” ऐसे मैसेज करते है। और ऐसे मैसेज के अंदर एक लिंक भी मौजूद होता है।
अगर आप ऐसे मैसेज में लिंक देख्ग्ते है और उसमे क्लिक करके अपना बैंक डिटेल, एटीएम डिटेल्स, CVV ऐसे कुछ भी जानकारी उसमे भरते है। तो ये सभी डिटेल्स ऐसे स्कैमर्स को प्राप्त हो जाते है और आपके बैंक से ये पैसे निकाल लेते है।
इस तरह के स्कैम कॉल करके भी कई बार किया जाता है। आपको पैसे या इनाम जीतने वाले ऐसे कॉल भी आ सकते है। अगर ऐसे कॉल में भी कोई कुछ आपसे जानकारी मांगे जैसे आपका एटीएम कार्ड नंबर, बैंक डिटेल्स तो ऐसी जानकारी किसी को ना दे।
ऑनलाइन ऐसे फ्रॉड का पता कैसे लगाए?
फ्री में इनाम कैसे जीते सभी लोग जानना चाहते है ऐसे में अगर आप स्क्रैच कार्ड कैशबैक प्राप्त करना चाहते है तो रियल पैसे कमाने वाला गेम ऐप डाउनलोड कीजिये।
अगर आप ऐसे “बधाई हो आपने जीता है ₹1999 सीधा अपने बैंक खाते में जमा करवाए” ऑनलाइन फ्रॉड का पता लगाना चाहते है तो उसके आपको कुछ चीज़ो का ध्यान रखना होगा। जैसे आपके बैंक आपको कभी भी कॉल करके आपके एटीएम, पासवर्ड या CVV नहीं मांगती है, अगर कोई आपको कॉल करके या इस तरह मैसेज आता है, तो अपना पर्सनल डिटेल्स साझा करने से बचें और एटीएम या बैंक की किसी भी तरह की जानकारी ना दे।
पैसे जीतने वाला ऐसे फ्रॉड से कैसे सावधान रहें?
आप सभी जानते है की पैसे कमाने के लिए काफी मेहनत करनी होती है। और कोई भी आपको फ्री में पैसे या इनाम पाना चाहते है तो इनाम नहीं देगा। इसीलिए अगर कभी भी आपको ऐसे इनाम जीते वाला मैसेज, कॉल या ईमेल आए तो ऐसे मैसेज और कॉल को इग्नोर कर दे। तभी आप इस तरह के होने वाले फ्रॉड से सावधान रह सकते है।
Conclusion
इस लेख में “बधाई हो आपने जीता है ₹1999 सीधा अपने बैंक खाते में जमा करवाए” के बारे में जो भी जानकारी दिया गया है। उसे अपनी फैमिली और फ्रेंड को भी साझा करें। ताकि वे भी इस तरह के फ्रॉड से खुद को सावधान रख सके।
यदि आप फ्री में पैसा कमाना चाहते है तो निचे की आर्टिकल को पढ़े:
Paytm Me Paise Kamane Wala Apps 2024 – पेटीएम कैश कमाने वाला गेम ऐप्स (Rs.500+ प्रतिदिन कमाई)