Paise Transfer Karne Wala Apps: कुछ दिन पाहिले किसीको पैसा ट्रान्सफर (Money Transfer) करना होता था तो नियर कोई बैंक का ब्रांच जाना पढता था नहीं तो कई “Kilo Meter” दूर जा कर के पैसे ट्रान्सफर करना पड़ता था. लेकिन कुछ सालो से money transfer online bank account में आसानी से कर सके है.


अब आपको कही नहीं जाना पड़ता है अपने घर बैठे किसी के account में money transfer अपने मोबाइल अप्प्स (Mobile Apps) जरिये संभव है. आज में आपको 5 Best paise transfer karne wala apps के बारेमे जानकरी दूंगा जिसमे से एक ना एक को जरुर प्रोयोग करते होंगे नहीं तो post पढने के बाढ़ जरुर install करके प्रोयोग करेंगे.
घर बैठे अच्छी कमाई करने वाले Jobs…..
इन सभी apps का प्रयोग नोटबंदी के बाढ़ बढ़ गया है जो की इंडियन सरकार का मकसद था Online Payment को बढावा देना और अर्थव्यवस्था को Cashless बनाना. तो चलिए जानते है वो कौन-कौन सा Paise Transfer Karne Wala Apps है जिसकी मदत से Online Money Transfer कर सकते है.
Contents
Online Paise Transfer करने के फायदे
उससे पहले उन सभी apps की features के बारेमे बता देता हु. लगभग सभी का features same है और कुछ-कुछ different भी है. सभी apps का interface काफी अच्छा user friendly है जो सभी को पसंद आने के कारन से सभी को मोबाइल में इनस्टॉल होता है. Online Money Transfer करने के फायदे:
- अपने मोबाइल फ़ोन (Mobile Phone) के जरिये घर बैठे पैसे भेज सकते है,
- साथी-साथी Mobile Recharge, Bill Payment, DTH, Shopping, Tickets, Online Payment aur Food Order,
- Apps की जरिये direct अपने बैंक अकाउंट (Bank Account) में पैसा ट्रान्सफर कर सकते है,
- आपकी सिक्यूरिटी काफी ध्यान रखता है ताकि आपकी डाटा लीक ना हो,
- इन के जरिये payment करने से Cashback या Vouchers भी मिलता है,
- UPI Transactions easily कर सकते है इन apps के जरिये,
- अपने friends की बैंक अकाउंट या अपने एक बैंक अकाउंट से दुसरे अकाउंट में पैसा ट्रान्सफर का सकते हैं.
- कम समय में पैसा ट्रान्सफर करके कई सारे benefits पा सकते हैं.
Online Money Transfer Apps – 5 ऑनलाइन मनी ट्रांसफर करे
अब उन सभी apps के बारेमे जानते है और Download करने का लिंक भी provide कर दूंगा (online transfer)
#1: PAYTM
Paytm karo…. ये वाले बिज्ञापन तो सभी ने सुना होगा, India की कोई भी shop बड़े हो या छोटे वहा जाकर बोलते हो की भाई चेंज नहीं है तो वो बोलेगा PAYTM कर दो…
यह एक India की E-Commerce Payment System and Digital Wallet System है जो की सबसे ज्यादा paise transfer karne wala apps.
Paytm की मदत से को पैसा ट्रान्सफर कर सकते है साथी इसमें account खोल के पैसा भी रख सकते है. अगर आप Paytm Account खोलना चाहते है तो आसानी से खोल सकते है.
यह app खोलने के बाद इन सभी category के लिए अप्प इस्तेमाल कर सकते हैं, Mobile Recharge, Bill Payment, Ticket Books, Shopping, Fund Transfer आदि का.
#2: BHIM App
BHIM को 30 Dec 2016 में लांच किया था और इसका पूरा नाम “Bharat Interface for Money” है. यह app भी Best UPI Money Transfer App है जिसके द्वारा बड़ी आसानी से किसी के account में पैसा भेजा जा सकता है.
Google pay और BHIM सिमिलर app है क्यू की Paytm, PhonePe में आप पैसा wallet में add कर सकते है मगर Google pay और BHIM में यह सुबिधा नहीं है direct account में पैसा भेज सकते है.
#3: Google Pay
सभी बरे-बरे Businesses अपना खुदका Payment Gateway App बना रहा था तो Google भी पीछे कहा रहने वाले. Google Pay को Google द्वारा Develop किया गया है और इससे पहले Google Tezz नाम था जो की उतना अच्छा app नहीं था बाद में modify करके 19 Sep 2017 गूगल ने भीर से launch किया और Google Pay नाम रखा.
Google pay से पैसे कैसे कमाए….
इस app के मद्दत से direct अपने या अपने दोस्तों की account में पैसा ट्रान्सफर कर सकते है. में भी इस app को काफी यूज़ करता हु UPI Transactions करने के लिए.
#4: PhonePe
PhonePe app india का best payment app है. यह Flipkart का एक product है और 2015 में इसको launch किया था. इसमें भी आपको बहुत सारे features मिल जायेगा.
किसी को Online paisa transfer करना हो तो या अपने एक account से दुसरे account पैसा रखना हो तो इस app की मद्दत से कर सकते है. इतना ही नहीं Mobile Recharge, DTH, Bill Payment, Money Transfer और भी बहुत features इस app में आपको मिल जाता है.
#5: Mobikwik
Mobikwik को 2009 में launch किया गया था, यह Mobile Based Payment System होने के साथ-साथ Digital Wallet भी है. इस payment app में भी वो सभी features है जैसे: Mobile Recharge, DTH, Bill Payment, Money Transfer and अपने Wallet में पैसा add करके यूज़ कर सकते है.
दुसरे payment app के मोकबले इसकी मार्किट काफी बड़ी है, इसलिए इस आप को प्रयोग करते है तो आपको Cashback ज्यादा आता है.
Conclusion:
इन 5 Best paise transfer karne wala apps में किसी एक को दी गयी link से Download करके यूज़ कर सकते है जो की में खुद इन App को यूज़ किया हु और कर रहा हु.
इससे related कोई भी सवाल है तो comment box में जरुर लिखे जल्द से जल्द रिप्लाई देने की कोसिस करूँगा.
इस post को अपने दोस्तों को साथ भी share करे ताकि वो भी Digital Payment को बढावा दे.