टाटा मोटर्स कंपनी जॉब कांटेक्ट नंबर: अगर आपको जॉब इन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी यानि प्राइवेट कंपनी में नौकरी चाहिए तो इस आर्टिकल में हम आपको Tata Motors Me Jobs, Tata Motors Job Career और Tata Motors Company Job Contact Number से जुड़े सभी जानकारी देने वाला हु।
टाटा मोटर्स कम्पनी काफ़ी पुरानी कम्पनी है और इस प्राइवेट कम्पनी में जॉब मिल जाएगा तो सोने पे सुहागा बाली बात होगी। अगर आपको भी टाटा मोटर्स कम्पनी में जॉब चाहिए तो लेख को अंत तक पढ़े।
2023 में टाटा मोटर्स जॉब कैसे पाए और टाटा मोटर्स जॉब कांटेक्ट नंबर के बारे में जानकारी साझा किया जाएगा।
आप टाटा मोटर्स कंपनी को जरूर जानते होंगे जो एक ऑटोमोबाइल कंपनी है। यह कंपनी छोटी से बड़ी हर प्रकार की गाड़ियां बनाती है।
टाटा मोटर्स कंपनी भारत की एक बहुत बड़ी कंपनी है जो भारत की आर्थिक अर्थव्यवस्था में काफी योगदान देती है। इसलिए, कई लोग Tata Motors में Career बनाना चाहते है।
टाटा मोटर्स कंपनी के मालिक रतन टाटा है जो भारत के काफी अच्छे इंसान है। यह भारत देश को पूरा सहयोग देते है, और साथ ही पूरे भारत में हर साल हजारों प्राइवेट नौकरीयों के लिए भर्तीयां निकालते है। टाटा ग्रुप बहुत सारे सेक्टर में काम करता है, और 100 से भी ज्यादा प्रोडक्ट बनाती है। इसलिए टाटा कंपनी से हर साल बम्पर भर्तीयां (Tata Motors Ltd Job Vacancy) निकालती रहती हैं।
अगर आप ग्रेजुएट या ITI में 12th पास है तो आप टाटा मोटर्स की कंपनी में जॉब प्राप्त कर सकते है। Tata Motors Company में आपको बहुत सारी नौकरीयां मिल जाएगी, जैसे- Tata Motors Careers Sales Marketing, Manager, Technology Researcher, Engineer, Helper, Electrician आदि।
Tata Motors Recruitment हर साल निकालती है। लेकिन अब सवाल खड़ा होता है कि Tata Motors Me Job Kaise Paye? या Tata Motors Company Job 10th Pass कैसे मिलेगा। आइए जानते है।
Table Of Contents
टाटा मोटर्स कंपनी के बारे में
अगर आप सड़क पर चलेंगे तो आपको हर एक मिनट टाटा कंपनी की गाड़ी जरूर दिख जाएगी। टाटा मोटर्स कंपनी पहले के समय में लोकोमोटिव कंपनी हुआ करती थी। यह कंपनी भारत की पहली ऑटोमोबाइल कंपनी है जो उस समय ट्रेन का इंजन बनाती थी।
द्वितीय विश्वयु्द्ध में इसी कंपनी ने टैंक भी बनाए थे, और आज के एडवांस समय में यह कंपनी इलेक्ट्रिक गाड़ियां (Electric Cars) बनाने पर जोर दे रही है।
TATA Motors भारत की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी है, जो 110 अरब डॉलर का हिस्सा रखती है। यह कंपनी कार, स्पोर्ट्स व्हीकल, ट्रक, बस और रक्षा वाहनों का निर्माण करती हैं।
टाटा मोटर्स कंपनी की स्थापना 1954 में रतन टाटा के पिता जमशेदजी ने की थी। इस कंपनी ने अपना पहला डीजल ट्रक मर्सिडिज के साथ मिलकर बनाया था। और पहली बार 1961 में श्रीलंका को ट्रक एक्सपोर्ट किया था।
इसके बाद 1969 तक टाटा मोटर्स और मर्सिडिज ने मिलकर 1.75 लाख ट्रक का निर्माण किया था। और तब भारत की सड़कों पर आधे इन्ही कंपनी के थे।
1991 में टाटा मोटर्स कंपनी ने पहली कार लांच की जिसका नाम टाटा सिएरा था। इसके बाद 2007 में टाटा मोटर्स ने जगुआर और लैंडरोवर कंपनी को खऱीद लिया, जिसके बाद इस कंपनी ने लग्जरी कारों के बाजार में कदम रखा।
आज Tata Motors कंपनी दुनिया के 175 देशों में काम कर रही है, जिनमें कुल 40 हजार कर्मचारी काम कर रहे हैं। यह कंपनी अब तक 90 लाख से भी ज्यादा वाहन बेच चुकी हैं।
टाटा मोटर्स शेयर मार्केट में लिस्ट है इसलिए टाटा मोटर्स शेयर प्राइस (Tata Motors Share Price) हर दिन बढ़ती जा रही है। अगर आप “Tata Motors Share Price Target 2024 – 2030” तक के लिए निवेश करते है तो अच्छी रिटर्न दे सकती है। खैर, हम टाटा मोटर्स शेयर प्राइस टारगेट २०२३ सब पर बात नहीं करेंगे, सिर्फ “Career With Tata Motors” पर बात करते है।
इस कंपनी के 6,600 सेल्स और सर्विस प्वाइंट है। इसका मतलब है कि आपको टाटा मोटर्स कंपनी में बड़े आराम से जॉब मिल जाएगी, बसर्ते आपके पास योग्यता होनी चाहिए।
Tata Motors Recruitment Job Details – टाटा मोटर्स कंपनी जॉब कांटेक्ट नंबर
Tata Motors कंपनी भारत की एक बहुत बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी होने के कारण हर वर्ष हजारों नौकरीयों के लिए Tata Motors Job Vacancy 2024 में निकालती है।
अगर आप ग्रेजुएट या ITI या 12th पास आउट विद्यार्थी है। तो आप Tata Motors Job Pune, Pimpri Chinchwad, Hyderabad, Banglore या भारत के कई सारे सिटीज में नौकरी प्राप्त कर सकते है। जॉब के लिए आप Tata Motors Career की ऑफिशियल वेबसाइट पर आवेदन कर सकते है।
Tata Motors Recruitment 2024 Apply Online Details:
Company Name | Tata Engineering and Locomotive Company Ltd. (TELCO) |
Company Type | Automobile |
Company Products | Automobiles Luxury Vehicles, Commercial Vehicles, Automotive Parts, Pickup Trucks, Suvs Etc. |
Company Revenue | ₹281,507 crore (US$35 billion) (2022) |
Founder | Jehangir Ratanji Dadabhoy Tata (in 1945) |
Headquarter | Mumbai, Maharashtra, India |
Job Vacancies | N/A |
Job Posts | Manager, Engineer, Helper, Driver, Executive, Assistant, Tradesman etc. |
Education Eligibility | Graduate / ITI Pass out / 10th, 12th Pass |
Tata Motors Jobs Naukri Age limit | 18 – 33 Years |
Tata Motors Job Location | All India |
Jobs In Tata Motors For Freshers Official Website | www.tatamotors.com |
Tata Motors Job Apply | careers.tatamotors.com |
Tata Motors Me Job Kaise Paye 2024 – टाटा मोटर्स में जॉब कैसे पाये?
Tata Motors एक ऑटोमोबाइल कंपनी है, और ऑटोमोबाइल लिमिटेड कंपनी में नौकरी लेने के लिए आपको एजुकेशन की जरूरत होगी। ऑटोमोबाइल में ज्यादातर जॉब ईंजीनियर और ITI पास आउट विद्यार्थीयों के लिए होती है। और आपको शायद पता होगा कि ईंजीनियर बनने के लिए आपको IIT की डिग्री लेनी पड़ती है। हालांकि आप NIT की डिग्री भी करके ऑटोमोबाइल सेक्टर में जॉब ले सकते है।
अगर आपके पास ऑटोमोबाइल डिग्री या कोई डिप्लोमा है तो आप ऑटोमोबाइल लिमिटेड कंपनी जॉब ले सकते है। अगर आपको टाटा मोटर्स कंपनी में जॉब चाहिए तो आपको ऑटोमोबाइल के क्षैत्र में पढ़ाई करनी होगी, और फिर डिग्री लेने के बाद आप Tata Motors Career की ऑफिशियल वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
एक बार आवेदन करने के बाद आपको कंपनी से मैसेज आएगा जिसमें आपको परीक्षा के लिए समय और जगह दी जाएगी। आपको एग्जाम पास करना होगा, और फिर उसके बाद आपको इंटरव्यू भी पास करना होगा।
अगर आप इंटरव्यू को पास कर लेते है तो इसके बाद आपके डॉक्यूमेंट को वैरिफाई किया जाता है। इसके बाद अगर सब कुछ सही रहता है तो आपको टाटा मोटर्स में काम मिल जाएगा।
टाटा मोटर्स में इंजीनियर के अलावा टाटा मोटर्स जॉब Iti, मैनेजर, हेल्पर, Tata Motors Driver Job, Tata Motors Electrician Job, Tata Motors Supervisor Job, सिक्योरिटी गार्ड जैसे लोगों की भी जरूरत पड़ती है।
अत: अगर आपके इनमें से किसी जॉब्स में अनुभव है तब भी आप टाटा मोटर्स में जॉब कर सकते है। आपको “Tata Motors Job Portal” पर सभी जॉब की लिस्ट मिल जाएगी।
टाटा मोटर्स कंपनी नौकरी के लिए मोबाइल नंबर 2024 – Tata Motors Company Job Contact Number
Tata Motors की कंपनी में आपको Education Qualification के आधार पर आसानी से प्राइवेट जॉब मिल जाएगी। जैसा की मैने आपको बताया कि आप ऑटोमोबाइल कंपनी में ज्यादातर इंजीनियर की नौकरी प्राप्त कर सकते है।
इसके अलावा मैनेजर के लिए भी बहुत सारी टाटा मोटर्स नई भर्ती 2024 निकालती रहती है, अत: अगर आप एक मैनेजर बन सकते है तो आप मैनेजर की भी नौकरी कर सकते है।
अगर टाटा मोटर्स कंपनी की बात करें तो इसमें आपको अनेक तरह Manager के लिए पोस्टे मिल जाएगी, जैसे- Deputy General Manager, Maintenance Manager, Senior Manager- Tools, Process & Methods इत्यादि। आप अपनी शैक्षणिक योग्यता की मदद से किसी भी पोस्ट पर जॉब ले सकते है।
इसके अलावा टाटा मोटर्स कंपनी जॉब हेल्पर, टाटा मोटर्स कंपनी जॉब ड्राइवर, सिक्योरिटी गार्ड जैसी जॉब्स वैकेंसी भी आती रहती है, तो आप इन जॉब्स में भी अप्लाई कर सकते है।
अगर आप एक हेल्पर बनना चाहते है तो आपको ऑटोमोबाइल के बारे में थोड़ी बहुत जानकारी होनी चाहिए और साथ ही कुछ अनुभव भी होना चाहिए। ऑटोमोबाइल के सेक्टर में ITI विद्यार्थीयों के लिए हेल्पर की जॉब बहुत सारी आती रहती है।
Tata Motors Company Me Job 2024 – टाटा मोटर्स में क्या क्या काम होता है?
- Manager
- Helper
- Driver
- Security Guard
- Engineer
- Production Specialist
- Area Sales Executive
अगर आपको टाटा मोटर्स कंपनी की सभी जॉब्स की लिस्ट को देखना है तो नीचे दी गयी लिंक की मदद से आप Latest Jobs की लिस्ट को देख सकते है।
- टाटा मोटर्स कंपनी जॉब 2024 – Click Here
#1: टाटा मोटर्स जॉब ITI
टाटा मोटर्स कंपनी जॉब कैसे पाए जानने के लिए इसे पढ़े। क्या आप ITI यानी Industrial Training Institute के बारे में जानते है, जो इंडस्ट्री से संबंधित एजुकेशन प्रदान करती है।
अगर आप 10वीं कक्षा पास है तो आप 11वीं और 12वीं की पढ़ाई ITI में कर सकते है। ITI में आपको अनेक तरही चीजें सिखाई जाती है, और कई चीज़े आपको प्रेक्टिकल करके सिखाई जाती है।
आप ITI की पढ़ाई Automobile के सेक्टर में कर सकते है, और पढ़ाई के साथ आप इंटरनशिप भी कर सकते है। इससे आपको काम करने का अनुभव भी मिलेगा। ITI की पढ़ाई आप और भी बहुत सारे अन्य सेक्टर में भी कर सकते है।
अगर आप Tata Motors Career Portal पर जाते है तो आपको वहां पर आईटीआई जॉब्स 2024 के लिए Posts मिल जाएगी, जिसके लिए आप सीधा अप्लाई कर सकते है।
#2: टाटा कंपनी जॉब 12th पास
Tata Motors Company Jobs For Freshers के बारे में यहाँ बताने वाला हूँ। कई लोग 12वीं कक्षा के बाद सीधा टाटा कंपनी में काम करना चाहते है।
अगर आप भी टाटा मोटर्स कंपनी में 12वीं कक्षा के बाद काम करना चाहते है तो इसके लिए आपको 11वी और 12वीं कक्षा की पढ़ाई Commerce Subject में करनी होगी। और साथ ही आपको Additional Subject Automobile को चुनना होगा।
आप 11वीं और 12वीं कक्षा में ऑटोमोबाइल एडीशनल सब्जेक्ट की पढ़ाई कर सकते है, और साथ ही सर्टीफिकेट भी प्राप्त कर सकते है। भारत की लगभग सभी सरकारी स्कूल में ऑटोमोबाइल का सब्जेक्ट चुनने के लिए दिया जाता है।
आप ऑटोमोबाइल की पढ़ाई करके किसी भी ऑटोमोबाइल कंपनी में हेल्पर की जॉब ले सकते है।
आप 12वीं कक्षा के बाद भी ऑटोमोबाइल सेक्टर में ITI की पढ़ाई कर सकते है, और साथ ही ऑटोमोबाइल कंपनीयों में इंटर्नशिप भी कर सकते है।
टाटा मोटर्स कंपनी नौकरी कांटेक्ट नंबर – Tata Motors Lucknow Job Contact Number
अगर आप टाटा मोटर्स कंपनी में अपना करियर बनाना चाहते है तो आपको जॉब के लिए अप्लाई करना होगा। इसके लिए आपको Tata Motors Career Portal पर जाना होगा।
इसी ऑनलाइन पॉर्टल पर आपको टाटा मोटर्स कंपनी जॉब मोबाइल नंबर भी मिल जाएगा, जिससे आप करीयर संबंधित कोई भी सवाल का जवाब ले सकते है।
Tata Motors Career Portal पर आपको सबसे ऊपर की तरफ कोर्नर में एक Tata Motors Job Contact Number मिल जाएगा, जिससे आप उन्हे संपंर्क कर सकते है। इसके अलावा आपको इसी पोर्टल पर एक Contact पेज भी मिल जाएगा, जिस आप लिखित में कांटेक्ट कर सकते है।
- Tata Motors Job Contact Number: 1800 209-7979
- Email Address: cac@tatamotors.com
Head Office Address:
A Block, Shivasagar Estate, Dr. Annie Besant Road, Worli, Mumbai – 400018 | Tata Motors Ltd 4th Floor, Ahura Centre 82 Mahakali Caves Road MIDC, Andheri East Mumbai – 400093 |
Contact: +91(22) 67577200 | Contact: 022 – 62407101 |
ध्यान दे: यदि आपको टाटा मोटर्स कंपनी जॉब पुणे या टाटा मोटर्स लखनऊ कांटेक्ट नंबर या दुसरे सहर के लिए टाटा कंपनी में नौकरी चाहिए तो Tata Motors Hr Manager Contact Number पर संपर्क करे |
टाटा मोटर्स कंपनी जॉब 2024 के लिए योग्यताएं
टाटा मोटर्स प्राइवेट कंपनी में नौकरी के लिए आपको कुछ योग्यताओं की जरूरत पड़ेगी, जैसे- शेक्षणिक योग्यता, आयु सीमा आदि। किसी भी जॉब के लिए शैक्षणिक योग्यता का होना बहुत जरूरी है, और अगर टाटा मोटर्स कंपनी की बात करे तो इसके लिए निम्नलिखित योग्यताओं की जररूत होती है।
- ऑटोमोबाइल इंजीनियर बनने के लिए आपको 12वीं की पढ़ाई Math, Physics, Chemistry, Or Computer Science जैसे सब्जेक्ट में करनी होगी।
- टाटा कंपनी जॉब 12th पास में आप Automobile का Additional Subject भी ले सकते है।
- टाटा कंपनी जॉब १२थ पास करने के बाद आपको BE या B.Tech में एडमिशन लेना होगा, और डिग्री प्राप्त करनी होगी।
- ग्रेजुएशन के बाद आप पीएचडी कोर्स भी कर सकते है, जिससे आप बड़े लेवल पर ऑटोमोबाइल इंजीनियर बन सकते है।
- इसके अलावा आप टाटा मोटर्स जॉब Iti की पढ़ाई करके भी इंजीनियर बन सकते है, और ऑटोमोबाइल में काम प्राप्त कर सकते है।
- आप इंजीनियर बनने के लिए IIT की भी पढ़ाई कर सकते है, जो काफी बड़े लेवल की पढ़ाई होती है।
टाटा मोटर्स कंपनी में जॉब की बात करें तो आप टाटा कंपनी जॉब १२थ पास, BE या B.Tech, ITI या IIT Engineering करने के बाद इस कंपनी में जॉब ले सकते है। आप 12वीं कक्षा के बाद ऑटोमोबाइल का डिप्लोमा कोर्स करके भी टाटा मोटर्स कंपनी में जॉब ले सकते है।
टाटा मोटर्स कंपनी में नौकरी के लिए Selection Process (Tata Motors Recruitment Process)
Tata Motors Company Job Apply की बात करें तो जॉब लेने के लिए आपको किसी न किसी प्रक्रिया से जरूर गुजरना पड़ता है। अगर मैं टाटा मोटर्स कंपनी में जॉब की भी बात करूं तो आपको एक “Tata Motors Recruitment And Selection Process” को फॉलो करना होगा। अगर आप जानना चाहते है कि Tata Motors Me Job Kaise Paye, तो इसके लिए निम्नलिखित प्रक्रिया को फॉलो करना होगा।
- आपको सबसे “Tata Motors Career Portal” पर जाना होगा, और वहां पर जॉब के लिए अपलाई करना होगा।
- इसके बाद आपको कंपनी की तरफ से मैसेज आएगा जिसमें आपको लिखित परीक्षा या इंटरव्यू के लिए समय और जगह दी जाएगी।
- अगर लिखित परीक्षा होती है तो आप पूरी तैयारी के साथ एग्जाम देना है। और हां, यह एग्जाम ज्यादातर ऑप्शनल प्रकार के होते है।
- कई बार कंपनी आपको सीधा इंटरव्यू के लिए भी बुलाती है, जिसमें समय पर पहुंचना पड़ता है। और उनके सवालों के अच्छे से जवाब देने की कोशिश करनी चाहिए।
- अगर आप इंटरव्यू में पास हो जाते है तो आपसे डॉक्यूमेंट मांगे जाएंगे, और अगर आपके डॉक्यूमेंट बिल्कुल सही होते है तो आपको जॉब मिल जाएगी।
इस तरह आपको जॉब के लिए एक सेलेक्शन प्रोसेस से गुजरना पड़ता है।
टाटा मोटर्स मे Job के लिए कैसे Apply करे? – How To Tata Motors Recruitment 2024 Apply Online
Tata Motors Company में जॉब के लिए अपलाई करने के लिए आपको निम्नलिखित प्रक्रिया को फॉलो करना होगा।
- आपको सबसे पहले टाटा मोटर्स कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट “www.tatamotors.com” पर जाना होगा।
- इस वेबसाइट पर आपको सबसे ऊपर मैनु बार में “Careers” का विकल्प मिलेगा, उसे क्लिक करे।
- क्लिक करने पर आप “Joinus.tatamotors.com” की वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे। इस वेबसाइट के दांयी साइट में आपको दो ऑप्सन मिलेंगे, “Registration / Sign Up” और “Search Job”।
- आपको सबसे पहले अपना रजिस्ट्रेशन करना है, जिसके लिए आपको Email Address, Password, First Name, Country को सेलेक्ट करना होगा। और “Create Account” पर क्लिक करना है।
- अकाउंट बनाने के बाद आपको “Search Job” पर क्लिक करना है, आप दी गयी लिंक से भी सीधे Tata Motors Career Portal पर पहुंच जाएंगे, Click Here।
- इस पोर्टल पर आपको जॉब सर्च करने का ऑप्शन मिल जाएगा, जिसमें आप “Keyword” लिखकर जॉब सर्च कर सकते है।
- इसके अलावा आपको इसी पेज पर सभी Recent Job Post की लिस्ट भी मिल जाएगी। आपको किसी भी जॉब विकल्प को सेलेक्ट करना है।
- सेलेक्ट करने के बाद आपको उस जॉब से संबंधित सभी जानकारीयां मिल जाएगी, जैसे आवश्यक योग्यता, जॉब लोकेशन, अनुभव आदि।
- सभी जानकारीयों को पढ़ने के बाद आपको सीधा “Apply Now” पर क्लिक करना है।
- अब आपको अपनी ईमेल एड्रेस और पासवर्ड से “Sign In” करना है।
- इसके बाद आपको सीधा अप्लाई कर देना है।
टाटा मोटर्स जॉब एप्लीकेशन फॉर्म (Tata Motors Job Application Form)
जॉब के लिए आपको टाटा मोटर्स जॉब एप्लीकेशन फॉर्म भरने होंगे जो Tata Motors Portal Career वेबसाइट पर मिल जाएगा।
यह टाटा मोटर्स जॉब एप्लीकेशन फॉर्म आपको ऑनलाइन ही भरकर सबमिट कर देना है। इसके बाद आपका आवेदन पूरा हो जाएगा, और फिर कुछ समय बाद आपको कंपनी की तरफ से ऑफिशियल मोबाइल मैसेज या ईमेल मैसेज आ जाएगा।
FAQs – Tata Motors Me Job Kaise Kare (टाटा मोटर्स कंपनी जॉब कांटेक्ट नंबर)
टाटा स्टील कंपनी जॉब से जुड़े कुछ ख़ास FAQs निम्नलिखित हैं-
टाटा मोटर्स में जॉब कैसे पाये?
टाटा मोटर्स कंपनी में जॉब आप इसकी ऑफिशियल वेबसाइट से प्राप्त कर सकते है। इसके अलावा आप गूगल की मदद से भी टाटा कंपनी की जॉब ढूंढ सकते है।
गूगल पर आपको Naukari.com, Monster.com, Indeed.com जैसी कई वेबसाइट मिल जाएगी, जहां पर आपको सीधे टाटा कंपनी की जॉब मिल जाएगी।
टाटा मोटर्स का मलिक कौन है?
इस कंपनी की शुरूआत रतन टाटा के पिता Jehangir Ratanji Dadabhoy Tata ने 1945 में जमशेदपुर, भारत में की थी। उस समय इस कंपनी के संस्थापक JRD Tata थे और अभी रतन टाटा इस कंपनी के मालिक है।
टाटा मोटर्स कंपनी के सीईओ कौन है?
उत्तर: इस कंपनी के CEO “Marc Llistosella” है।
Conclusion: Tata Motors Company Job Contact Number – टाटा मोटर्स कंपनी में नौकरी कैसे पाए
इस आर्टिकल में हमने जाना कि टाटा मोटर्स कंपनी जॉब 2024, Tata Motors Me Job Kaise Paye और Tata Motors Company Job Contact Number क्या है।
यदि आप टाटा मोटर्स कंपनी जॉब Pune, टाटा मोटर्स लखनऊ चिनहट यानि टाटा मोटर्स लखनऊ जॉब, Tata Motors Job Vacancy In Pimpri Chinchwad, Tata Motors Jobs In Bangalore For Freshers, या भारत के किसी सिटीज में Tata Motors Recruitment 2024 For Freshers सर्च कर रहे है तो इस आर्टिकल को एक बार अच्छी तरह पढना चाहिए जिसे टाटा कंपनी जॉब मिलने की चांस काफी बढ़ जायेगा।
मुझे उम्मीद है कि यह आर्टिकल टाटा कंपनी में जॉब लेने के लिए आपकी काफी अच्छी मदद करेगा। बसर्ते आपको इस आर्टिकल में दी गयी सभी जानकारीयों को ध्यान पूर्वक पढ़कर समझना होगा।