Bakery Shop Kaise Khole 2024 – बेकरी आइटम लिस्ट, लागत, बैकरी मशीन की कीमत। बैकरी शॉप कैसे खोले जाने विस्तार से।

Bakery Shop Kaise Khole: अगर आप बिज़नेस करने की सोच रहे हो तो अच्छी बात है मगर उसमे भी बेकरी शॉप (Bakery Shop) खोलें की सोचे है तो और अच्छी बात है।

भारत में बेकरी शॉप (bakery business plan in hindi) काफी लोकप्रिय है और हर गली में आपको एक बेकरी (bekary) मिल जायेगा. यह एक Evergreen बिज़नेस भी है।

Bakery Shop Kaise Khole

Bakery business plan in india बनाने से पहले यह देख ले की आपके पास कितने budget है, अगर आपके पास अच्छी खासी बजेट हैं तो आप बड़े लेबल से यह बिज़नेस शुरू कर सकते है नहीं तो low invest यानि छोटे लेवल पे यह बिज़नेस को शुरू किया जा सकता है।

आपके पास budget है तो एक ही बार पूरी invest करके bakery business ideas पर काम कर सकते है।

इस post में बेकरी शॉप कैसे शुरू करते (Bakery Shop Kaise Khole) है, बैकरी शॉप खोलने के लिए क्या चाहिए, बैकरी खोलने में कितना खर्चा आएगा, बेकरी व्यवसाय कितना लाभ कमाता है? रॉ मटेरियल और कौन-कौन सी मशीन खरीदना होगा सभी process जानेंगे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Popular Post:

Table Of Contents

Bakery क्या है? – What is Bakery in Hindi

विकिपीडिया के अनुसार Bakery क्या है: “बेकरी एक ऐसी प्रतिष्ठान है जो ओवन में पके हुए आटे पर आधारित भोजन जैसे ब्रेड, कुकीज, केक, पेस्ट्री और पाईज़ का उत्पादन और बिक्री करती है।

कुछ खुदरा बेकरियों को कैफे के रूप में भी वर्गीकृत किया जाता है, जो उन ग्राहकों को कॉफी और चाय परोसते हैं जो परिसर में पके हुए माल का उपभोग करना चाहते हैं।”

बेकरी एक स्थान होता है जहां: Biscuits, Bread and Cake बनाई जाती है| इन सभी Biscuits, Cake and bread banane ka tarika से निर्माण और बिक्री करते है उससे बेकरी कहते है, इसे बेकरी बिज़नेस इसलिए कहा जाता है क्योंकि हरे एक चीज को सेक के बनाया जाता है।

अपने शहर में Truck Business किस तरह से शुरू करे जाने।

बेकरी मे क्या-क्या बनता है? – Bakery shop product list

Biscuits, Bread, Cake, Chocolate cake, cream cake, bakery product, fruit cake, Bread & Buns, Muffin & Cupcakes, Ice Cream Raw Materials, Pies, Bakery Sweets, Pastry, wafers, choco pies, cake Rusk Toast, Pastry.

इंड़िया में बेकरी शाप का मार्केट कितना बड़ा है?

इंड़िया में बेकरी शाप की मार्केट की बात करें तो इंड़िया में बेकरी प्रोडक्ट का डिमांड काफ़ी ज़्यादा हो चुका है। और अभी भी इंड़िया के क़ुछ ऐसे ऐसे स्टेट है जहाँ पर रोटी के वजाय बेकरी प्रोडक्ट का इस्तेमाल किया जाता है। इसीलिए आने वाले समय में इंड़िया में गाँव और सहर इन दोनो जगह बेकरी प्रोडक्ट का डिमांड काफ़ी ज़्यादा बढ़ने वाला है।

बेकरी प्रोडक्ट का सबसे बड़ा मार्केट चीन और अमेरिका में है। लेकिन तीसरे नम्बर पर इंड़िया का नाम समिल है। इससे यह पता लगता है कि इंड़िया में भी आप अपना बेकरी का दुकान ओपन करके उससे काफ़ी अच्छा प्रोफ़िट निकाल सकते है।

बेकरी शॉप शुरू कैसे करे? – Bakery Shop Kaise Khole पूरी जानकारी

Bakery business plan in india शुरू करने के लिए Bakery Kholne Ka Tarika जानने की आवश्यकता होता है वो इस प्रकार है:-

1. अपने लाइसेंस और परमिट प्राप्त करें

इंडिया में बेकरी की दुकान करने के कुछ कानूनी और औपचारिकताएं बनायीं गयी जिसे bakery project report बनाना पड़ता है और नियमों को पालन करना पड़ता है जो की आपकी शॉप के लिए क़ानूनी रूप से स्वीकार्य बनाये।

FSSAI लाइसेंस, GST पंजीकरण, स्थानीय नगर निगम स्वास्थ्य लाइसेंस, पुलिस इटिंग हाउस लाइसेंस और फायर लाइसेंस लेना पड़ता है जिससे आपकी दुकान पूरी तरह कानून स्वाकार्य माना जायेगा।

बेकरी व्यवसाय के लिए कौन-कौन से लाइसेंस होते है और दुकान का लाइसेंस कैसे बनाये?

FSSAI लाइसेंस: खाद्य लाइसेंस प्राप्त करने के लिए FSSAI की ऑफिसियल वेबसाइट https://fssai.gov.in/  पे जाकर लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

यह लाइसेंस आपको लगभग Rs.5000 तक लग सकता है जिससे खुद से या कोई एजेंसी की मदद से मिल सकता है और हर साल नवीकरण करना होगा।

चाहे तो 5 साल के लिए आप लाइसेंस apply कर सकते है और वार-वार नवीकरण कराना नहीं होगा साथी-साथ Rs.15,000 मिल जायेगा अपने बेकरी के लिए FSSAI लाइसेंस यहाँ से प्राप्त करे।

GST पंजीकरण: बेकरी बिज़नेस शुरू करने से पहले GST पंजीकरण कराना जरुरी है GST पंजीकरण यहाँ से करे।

स्वास्थ्य लाइसेंस: स्वास्थ्य लाइसेंस Rs.3000 में प्राप्त स्थानीय नगर निगम के स्वास्थ्य निरीक्षककी मदद से।

FIRE लाइसेंस: यह लाइसेंस Rs.1000-Rs.2000 में प्राप्त कर सकते है।

Also Read:

2. अपने शॉप के लिए अच्छी जगह चुने – Space For Shop

Bakery Shop Kaise Khole या शुरू करने के लिए छोटा बिजनेस प्लान बनाए, उसके बाद आपको कही दूर जाने की जरुरत नहीं है आप अपने घर से ही शुरू कर सकते है।

मगर घर भी वैसी जगह होना चाहिए जहा आपकी बिज़नेस को सफलता मिल सके यह बिज़नेस सफल पाने के लिए पार्किंग की सुबिधा, भीड़-भड् इलाका, जहा प्रतिस्प्रधी कम हो और सबसे बड़ी अच्छी जगह।

अच्छी जगह की चुनाब से ही बिज़नेस में चार चाँद लगेगा, खुदकी जगह है तो कम budget में बिज़नेस शुरू हो सकता है नहीं तो जगह किराये पर ले कर बेकरी व्यवसाय शुरू कर सकते है।

जगहे  किराये पर लेने से पहले कुछ बाते ध्यान रखे की उस जगह का किराया कितना है, पार्किंग सुबिधा है या नहीं,  प्रतिस्पर्धी कम है या ज्यादा, बेकारी शॉप (Small bakery business) खोले।

3. बेकरी खोलने के लिए आवश्यक पूँजी जुटाए

बेकरी व्यवसाय शुरू करने से पहले बिज़नेस की बैकअप रखना बहुत जरुरी है वैसे बेकरी (opening bakery) खोलने से पहले लगने वाली पूंजी जुटा ले और एक बैकअप बना के रखे।

ताकि जरुरी समान सही टाइम पे खरीद सके और एक बात शुरू में सभी के पास उतना पैसा नहीं होता की एक बिज़नेस सेटअप कर सके. इसके लिए आप बैंक लोन भी ले सकते है।

4. बेकरी शॉप बिजनेस के लिये आवश्यक सामग्री

How To Open Bakery Shop In Hindi से पहले हमे यह पता होना चाहिये की बेकरी की दुकान में क्या-क्या होता है तभी आप अपने बेकरी शॉप को अच्छे से ग्रो कर पाएंगे।

बेकरी शॉप बिजनेस चलाने के लिए काफी Equipment bakery items की जरुरी होती है जैसे Commercial Oven, Mixer, Measuring Pan और भी बहुत कुछ जिसके लिए मोटी पूंजी की जरुरत होगी।

आप चाहे तो अपनी लागत कम कर सकते है पुराने उपकरण से काम चला के।

5. आवश्यक होने पर कर्मचारियों को नियुक्त करे

सब काम को आप खुद नहीं कर सकते, छोटे level पे शुरू करते हो तो खुद हैंडल कर सकते है पर जब बिज़नेस growth होगा तब आपको कर्मचारियों को रखना पड़ेगा- Helper, Cashier etc.

bakery shop kaise khole
Bakery Shop Helper

6. अपने क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा पर शोध करें

(bakery shop kaise khole) बेकरी शॉप बिजनेस शुरू करने से पहले आपको जो करना है वो है अपनी प्रतिस्पर्धा को ढूंढे जो आपके आजूबाजू है, उनके दुकान का नाम लिस्ट बनाए।

उसके पास कितना कस्टमर आ रहा है, shop में क्या items (bakery shop item list) रख रहा है सभी जान ले उसके बाद अपने bakery shop kholne की सोचे।

7. ग्राहकों के साथ अच्छा व्यवहार करें

बेकरी व्यवसाय के लिए ग्राहक (Customer) ही सब कुछ है, अपने ग्राहक (Customer) से अच्छे व्यबहार बनाये रखे और जितना हो सके feedback ग्राहक से ले।

बिज़नेस को growth होने में काफी हेल्प मिलेगी यदि आप ग्राहकों के साथ फ़्रेंडली हो सकते है तो आपके लिए और भी अच्छी बात होगी।

8. उचित बिक्री मूल्य निर्धारित करें

Indian मर्केट एक ऐसी मर्केट है जो एक रूपए कम देता है उसकी बिज़नेस चल पड़ती है लेकिन बिज़नेस में नुक्सान भी हो सकता है।शुरू में आपको बिज़नेस को फैलाना है और ग्राहको (Customer) की दिल जितना है।

9. बेकरी विज्ञापन करे

विज्ञापन दो तरीके से कर सकते है ऑफलाइन और ऑनलाइन –

ऑफलाइन: इसमें आपको लोगो से बात करके, पेम्पलेट छपबा के लोगो में बाट सकते है, लोकल अख़बार में विज्ञापन दे सकते है, कूपन दे करके विज्ञापन दे सकते है।

How Work from Home Jobs Paying $1000+ Per Month? घर बैठे $1000 से ज्यादा…

ऑनलाइन: Internet की power को आपको पह्चानना होगा, सभी के पास एक स्मार्टफोन होता है और इन्टरनेट इस्तेमाल करता है वैसे आपको Facebook, Instagram, Twitter सभी social media पे पेज बनाना है और advertising करना होगा।

Bakery Shop Kholne Me Kitna Kharcha Aayega

अगर आप इंड़िया में बेकरी का दुकान शुरू करना चाहते है तो आपको अपने बेकरी की दुकान के लिए मशीन, बेकरी शॉप आइटम, फर्नीचर इन सब चीजों में पैसे इन्वेस्ट करने पड़ते है। इसीलिए 10 से 15 लाख का इन्वेस्टमेंट करके आप बेकरी शाप खोल सकते है।

Bakery Shop Kaise Khole से रिलेटेड कुछ सवाल

1) Bakery खोलने के लिए क्या करना चाहिए?

Bakery खोलने के लिए सबसे पहले आपको जरूरी लाइसेन्स और पर्मिट ले लेना है, एक अच्छी जगह चुने, Investment इकट्टी करे, Bakery शॉप के लिए जरूरी सामान लाए, कर्मचारी नियुक्त करे और फिर लास्ट में विज्ञापन करे।

2) बेकरी मशीन की कीमत कितनी है?

बेकरी मशीन आपको 50 हजार रुपए से लेकर 1 लाख रुपए के बीच में मिल जाएगी।

3) बेकरी में क्या-क्या सामान होता है?

Biscuits, Bread, Cake Chocolate cake, cream cake, bakery product, fruit cake, Bread & Buns, Muffin & Cupcakes, Ice Cream Raw Materials, Pies, Bakery Sweets, Pastry, wafers, choco pies, cake Rusk Toast, Pastry.

वीडियो से जाने – बैकरी शॉप कैसे खोले

Last Word:

बेकरी व्यवसाय करना आपके लिए फायदेमंद हो सकता है| इसके लिए शुरुवात में छोटा बिजनेस प्लान उसी प्लान पर बेकरी व्यवसाय प्रशिक्षण करे|बिजनेस शुरू करने के लिए दुकान चलाने का टोटका क्या होता है सभी तरीको को अच्छे से समझे।

इस तराह से अपनी बेकरी बिज़नेस सेटअप कर सकते है, उम्मीद करता हूँ बेकरी शॉप कैसे खोलें Bakery Shop Kaise Khole जानकारी आपकी काम की होगी इससे related कोई जानकारी चाहिए तो comment करे जल्दी ही रिप्लाई आएगा।

Popular Post:

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
👍दोस्तों को शेयर करें👍:
Phaguni Mandal

हेल्लो दोस्त, में फागुनी मंडल, इस ब्लॉग का एडमिन | मैंने सिविल इंजीनियरिंग की है और अभी डिजिटल मार्केटिंग का कार्य कर रहा हु | moneyinnovate.com इंडिया का सबसे बेस्ट हिंदी ब्लॉग है जिसपर ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए?, पैसा कमाने वाला ऐप और पैसे कमाने वाला गेम के ऊपर अच्छी जानकारी दी जाती है | अगर आपको ऑनलाइन पैसे कमाना है तो हमें फॉलो करें |

1 thought on “Bakery Shop Kaise Khole 2024 – बेकरी आइटम लिस्ट, लागत, बैकरी मशीन की कीमत। बैकरी शॉप कैसे खोले जाने विस्तार से।”

Leave a Reply

error: Content is protected !!