Clickworker Se Paise Kaise Kamaye: क्या आप कोई ऐसे ऐप ढूंढ रहे है, जिससे आप छोटा मोटा Task को Complete करके पैसे कमा सकते है, तब आप ClickWorker App का इस्तेमाल करके उससे काफी अच्छा पैसे कमा सकते है।
Clickworker एक पैसे कमाने वाला ऐप है, इस ऐप पर आपको कई सारे Task देखने को मिलता है, जिसे कंप्लीट करके आप पैसे कमा सकते है, सिर्फ Task के जरिए ही नहीं बल्कि और भी कई तरीके से पैसे कमा सकते है।
Clickworker से हम कुछ Task पूरा करके उससे पैसे कमा सकते है, यदि आप Clickworker से पैसे कमाना चाहते है, तो यह पोस्ट आपके लिए फायदेमंद होने वाला है क्यूंकि इस पोस्ट पर हम आपको Clickworker क्या है और Clickworker Se Paise Kaise Kamaye के सभी तरीके के बारे में अच्छे से बताएंगे।
वैसे तो पैसे कमाने के बहुत सारे प्लेटफार्म इंटरनेट पर मौजूद है लेकिन उन सभी से पैसे कमाने के लिए आपको उन्हें अच्छी तरह से यूज करना आना चाहिए।
Clickworker एक ऐसा ऐप है, जिसके जरिए हम आसानी से मोबाइल के जरिए पैसे कमा सकते है, चलिए Clickworker Se Paise Kaise Kamaye और Clickworker क्या है के बारे में जानते है।
यह भी पढ़े:
Paise Jitne Wala Games – 30+ गेम खेलो पेटीएम कैश जीतो गेम डाउनलोड रोज रु.800 – 1200 रुपये
Table Of Contents
Clickworker Kya Hai – Clickworker क्या है?
Clickworker Se Paise Kaise Kamaye के तरीके के बारे में जानने से पहले आपको Clickworker क्या है इसके बारे में जानना जरूरी है, Clickworker एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां पर आप छोटे मोटे Survey को Complete करके, ऑनलाइन रिसर्च करके, ऑडियो और वीडियो रिकॉर्डिंग करके अपने मोबाइल फोन की मदद से घर बैठे आसानी से पैसे कमा सकते हैं।
Clickworker App और Website दोनों रूपों में इंटरनेट पर मौजूद है लेकिन जैसा आप जानते हैं कि ऐप इस्तेमाल करना आसान होता है तो आज हम आपको Clickworker App के बारे में भी Guide करेंगे।
यह App इतना शानदार है कि आप यहां पर App Testing, Mystery Photography, Store Visit, जैसे बहुत सारे माइक्रो जॉब्स करके पैसा कमा सकते हैं।
विशेष रूप से यह App ऐसे लोगों के लिए बनाया गया है जो Part Time काम करके कुछ Extra Income Generate करना चाहते हैं।
Google Play Store पर Clickworker App को मई 2018 में लांच किया गया था अभी के इस समय में 1 मिलियन से भी अधिक लोग इस App को इस्तेमाल करते हैं यूजर्स ने इसे 4.2 की रेटिंग दी है।
एप्लीकेशन का नाम | Clickworker |
कैटेगरी | Business |
डेवलपर | Clickworker GmbH |
रेटिंग | 4.2 |
डाऊनलोड | 1 मिलियन+ |
वर्तमान संस्करण | 1.12.22 |
लेटेस्ट अपडेट | 15 सितंबर 2024 |
एंड्रॉयड रिक्वायरमेंट | 5.0+ |
लाइसेंस | फ्री |
ऐप का साइज | 41.79 MB |
डाउनलोडिंग लिंक | यहां पर क्लिक करें |
Clickworker App Download कैसे करें?
क्योंकि हम Clickworker के App के बारे में बात कर रहे हैं तो इस एप से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले इसका आपके मोबाइल फोन में Clickworker App Download होना बहुत जरूरी है –
- सबसे पहले आप गूगल प्ले स्टोर में जाएं और वहां पर सर्च बॉक्स में “Clickworker” लिखें।
- अब अगले इंटरफ़ेस में आपके सामने App के Logo के नीचे Install वाला बटन दिखाई देगा जिस पर क्लिक करके आप इसे अपने मोबाइल में Download कर सकते हैं।
Clickworker App पर अकाउंट कैसे बनाएं?
यदि आप Clickworker से पैसे कमाना चाहते है, तब आपको सबसे पहले Clickworker App पर Account बनाना होगा, यदि आप Clickworker App पर अकाउंट कैसे बनाएं के तरीके के बारे में नहीं जानते है, तब आप नीचे बताएं गए तरीके को फॉलो कर सकते है –
- इंस्टॉल करने के बाद आप इस एप्लीकेशन को ओपन करेंगे आपके सामने दो विकल्प आएंगे “Yes I’m A Clickworker” और “No, Not Yet”।
- क्योंकि आप इस ऐप को पहली बार इस्तेमाल कर रहे हैं तो आप दूसरे वाले विकल्प पर क्लिक करके आगे बढ़ेंगे।
- अब आपके सामने रजिस्ट्रेशन पॉपअप ओपन होगा जहां से ऐप पर आपको “Registration” के लिए 1 से 10 तक स्टेप पूरे करने होंगे।
- Where Do You Live? आप जिस भी देश में रहते हैं उसे चुनेंगे और “Continue” वाले बटन पर क्लिक करेंगे क्योंकि हम इंडिया में रहते हैं तो मैंने इंडिया चुना है।
- What Is Your First Language इसमें आप अपनी लोकल भाषा चुनेंगे और “Continue” पर क्लिक करेंगे।
- Please State Your Gender आप यहां पर अपना Gender चुनकर “Continue” वाले बटन पर क्लिक करें।
- What Is Your Name यहां पर आप अपना “First Name” और “Last Name” लिखेंगे और आगे बढ़ेंगे।
- What Is Your Date Of Birth अब आप अपनी जन्मतिथि दर्ज करेंगे याद रहे आपकी उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
- What Is Your Postal Address इसमें आप अपनी Street, Zip Code, City, State के बारे में बताकर “Continue” पर क्लिक करेंगे।
- What Is Your Email Address ऊपर वाले बॉक्स में “Email Address” दर्ज कर के नीचे वाले बॉक्स में कंफर्म करने के लिए दोबारा से ईमेल एड्रेस डालकर “Continue” पर क्लिक करेंगे।
- Please Set A ClickWorker User Name And A Password For Your Account इसमें आप अपने यूजर नेम डालेंगे और फिर पासवर्ड डाल कर आगे बढ़ेंगे आपको कंफर्म पासवर्ड भी डालना है।
- What Timezone Do You Live In आप जिस भी जगह पर रहते हैं उसका एक लोकल टाइम जोन होता है आप अपना Local Time Zone दर्ज करेंगे और “Continue” वाले बटन पर क्लिक करेंगे।
- Almost Done इनकी सभी “Terms And Conditions” को पढ़ने के बाद आप नीचे दिए गए “Confirm” वाले चेक बॉक्स में क्लिक करेंगे और “Register” वाले बटन पर क्लिक करेंगे।
इस तरह आप इन सभी Steps को Follow करके बहुत आसानी से Clickworker App पर अपना अकाउंट बना सकते हैं और यहां से पैसा कमाना शुरू कर सकते हैं।
Clickworker App के फीचर्स – Clickworker Review
Clickworker एप्लीकेशन के बहुत सारे Features है, यदि हम Clickworker App के कुछ अच्छे फीचर्स के बारे में बताएं तो वह सभी फीचर्स है –
- इस ऐप को इस्तेमाल करना बहुत आसान है।
- आसान से 10 स्टेप फॉलो करके यहां पर Easily रजिस्टर कर सकते हैं।
- यहां पर बहुत सारी माइक्रो जॉब्स उपलब्ध है जिनसे आप पैसा कमा सकते हैं।
- पैसा कमाने के लिए एक स्मार्टफोन और इंटरनेट कनेक्शन की आवश्यकता है।
- आप अपने हिसाब से कोई भी समय निर्धारित करके यहां पर काम कर सकते हैं।
- अगर आप साइड इनकम करने के लिए कोई काम तलाशते हैं तो यह आपके लिए बेहतर विकल्प है।
- क्योंकि यह एक इंटरनेशनल कंपनी है तो यहां पर आप पैसे निकालने के लिए PayPal Payment Gateway इस्तेमाल करते हैं।
- यहां से पैसा अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करने के लिए अधिक धनराशि होने का इंतजार नहीं करना पड़ता।
- आप इस ऐप को रेफर कर के भी अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
- ऐप को इस्तेमाल करने में अगर आपको किसी भी तरह की समस्या आती है तो आप इनका Email Support ले सकते हैं।
Clickworker Se Paise Kaise Kamaye – क्लिक वर्कर से पैसे कैसे कमाएं
Clickworker के बारे में तो आप अच्छे से जान ही गए होंगे की हम इस App का इस्तेमाल करके घर बैठे छोटा मोटा Task Complete करके उससे अच्छा पैसे कमा सकते है, तो यदि Clickworker Se Paise Kaise Kamaye के तरीके के बारे में बताएं तो वह है –
1. Survey करके पैसे कमाएं
अगर आप Clickworker Se Paise Kaise Kamaye जानना चाहते है तो इसे पढ़े। इस एप्लीकेशन पर आपको बहुत सारे सर्वे मिलते हैं जिन्हें पूरे करने पर आपको कमाई होती है यहां पर आपको किसी उत्पाद या सेवा से संबंधित सर्वे दिए जाते हैं।
बस आपको उस सर्वे में पूछे जाने वाले सभी प्रश्नों का सही सही जवाब देना होता है और आपकी कमाई होती है याद रहे अगर आप सर्वे में पूछे जाने वाले प्रश्नों का गलत जवाब देते हैं तो आप का सर्वे निरस्त कर दिया जाएगा।
2. Online Research करके पैसे कमाएं
Clickworker से पैसे कैसे कमाए के लिए यह भी एक अच्छा ज़रिया है। इस एप्लीकेशन पर आप ऑनलाइन रिसर्च भी कर सकते हैं और उसकी मदद से पैसा कमा सकते हैं।
यहां पर ऑनलाइन रिसर्च करने के लिए बहुत सारे टूल्स रहते हैं जिनकी मदद से आपका काम आसान हो जाता है फिर आप किसी भी टॉपिक पर रिसर्च कर सकते हैं और पैसा कमा सकते हैं।
3. Recording करके पैसे कमाएं
Clickworker How To Make Money के लिए इसे पढ़े। इस एप्लीकेशन पर आपको ऑडियो और वीडियो रिकॉर्ड करने का भी फीचर दिया जाता है।
अगर आप यह काम अच्छी तरह जानते हैं तो इस ऐप पर करके अच्छे पैसे कमा सकते हैं इसके लिए बस आपको अपना मोबाइल फोन उठाना है और ऑडियो वीडियो रिकॉर्ड करके इस ऐप पर पब्लिश कर देनी है।
अगर आप की ऑडियो या वीडियो यूनिक होती है तो उसको अप्रूवल मिल जाएगा और आपकी कमाई होती है।
4. App Testing से पैसे कमाए
यहां पर आप अन्य ऐप टेस्ट कर सकते हैं और अन्य ऐप डाउनलोड भी कर सकते हैं।
जब आप इस एप्लीकेशन के जरिए किसी अन्य एप्लीकेशन को अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड करते हैं तो उसके बदले में आपको कुछ Points दिए जाते हैं जिन्हें पैसों में बदलने पर आपकी कमाई होती है।
5. Store Visit करके पैसे कमाए
इस App पर आप अन्य Stores जैसे शॉपिंग स्टोर आदि पर विजिट करके अच्छा पैसा कमा सकते हैं इसके लिए बस आपको इस एप्लीकेशन के जरिए उन स्टोर पर जाना है और वहां पर कुछ समय के लिए रुकना है।
6. Writing करके पैसे कमाएं
यह एक माइक्रो जॉब ऐप है जिस पर आपको राइटिंग और प्रूफिंग जैसे काम मिलते हैं अगर आप को यह काम करने आते हैं तो आप इनकी मदद से पैसा कमा सकते हैं।
7. Refer करके पैसे कमाए
अगर आप क्लिक वर्कर से पैसे कैसे कमाए के बारे में जानना चाहते है तो आप रेफर से कमा सकते है। अगर आपको कोई काम करना नहीं आता है फिर भी आप इस ऐप से पैसा कमा सकते हैं यह App रेफर करने पर 5 यूरो का कमीशन देता है।
इसके लिए बस आपको यह ऐप ओपन करना है और Refer And Earn वाले विकल्प पर क्लिक करके अपने और दोस्तों को शेयर कर देना है।
दोस्तों यहां पर हमने आपको Clickworker App से पैसे कमाने के 7 तरीके बताए हैं जो यहां से पैसे कमाने के लिए सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाते हैं।
क्योंकि हम पहले ही बता चुके हैं कि यह एक माइक्रो जॉब ऐप है जहा पर बहुत सारी माइक्रो जॉब उपलब्ध है जिन्हें फॉलो करके भी आप यहां से पैसा कमा सकते हैं।
Clickworker App से कितने पैसे कमा सकते हैं?
अगर हम सिर्फ इस एप से रेफर करके पैसे कमाने के बारे में बात करें तो यह प्रति रेफर पर 5 यूरो का कमीशन देता है।
अभी के समय में 1 यूरो 78.74 भारतीय रुपए के बराबर है अगर आप 1 दिन में अपने 10 दोस्तों को भी इस ऐप को रेफर करते हैं तो आपकी 50 यूरो मतलब करीब करीब ₹800 की कमाई हो जाएगी।
वही इस ऐप पर बहुत सारी जॉब भी उपलब्ध रहती है अगर आप उन्हें भी करते हैं तो आपको ज्यादा पैसे बनेंगे।
अगर सभी तरीकों को मिलाकर एक महीने में Clickworker App से पैसे कमाने के बारे में बात करें तो आप यहां पर प्रति महीने आसानी से ₹25,000 तक की कमाई कर सकते हैं।
Clickworker App से पैसे कैसे निकाले? – Clickworker Payment Withdrawal
क्योंकि यह एक अंतरराष्ट्रीय एप्लीकेशन है तो आपको यहां से पैसे निकालने के लिए PayPal Payment Gateway इस्तेमाल करना पड़ेगा।
- एप्लीकेशन ओपन करें और अपनी प्रोफाइल वाले विकल्प में जाएं।
- वहां पर आपको बैंक डिटेल्स ऐड करने का विकल्प मिलेगा आप उस पर क्लिक करके अपनी बैंक डिटेल्स ऐड करें।
- जब इस App पर काम करते हुए आपके खाते में $10 से अधिक की धनराशि हो जाती है तब आप उसे PayPal की हेल्प से अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं।
क्या Clickworker App फर्जी है? – Is Clickworker App Legit
बहुत से लोगों को लगता है, की Clickworker App फर्जी है यदि आपके मन में भी यह सवाल है Is Clickworker Genuine तो इसका जवाब जानने के लिए हम कुछ बिंदुओं पर विचार करेंगे –
- यह ऐप गूगल प्ले स्टोर पर 4.2 की रेटिंग के साथ उपलब्ध है।
- इस ऐप को अभी तक 1 मिलियन से अधिक लोग डाउनलोड कर चुके हैं।
- इस ऐप को यूज करने वाले Users ने किसी भी तरह की समस्या इसमें नहीं बताई है।
इन सभी बिंदुओं पर ध्यान दें तो लगता है कि यह एक पूरी तरीके से Real और Genuine है आप इसे बिना किसी जोखिम के यूज कर सकते हैं।
Note:- जब आप इस गूगल प्ले स्टोर पर ऐप के बारे में थोड़ा नीचे Scroll Down करके देखते हैं तो This App May Share These Data Types With Third Parties लिखा दिखाई देता है जो कि इस ऐप के बारे में थोड़ा सा Negative Point लगता है।
Clickworker Se Paise Kaise Kamaye 2024 से संबंधित (F.A.Q)
Clickworker App क्या है?
उत्तर: यह एक घर बैठे पैसे कमाने वाला ऐप है जहां पर आप अलग अलग तरह की माइक्रो जॉब्स करके पैसा कमा सकते हैं इसे 2018 में लांच किया गया था।
Clickworker App से पैसे कैसे कमाए?
उत्तर: अलग-अलग तरह की माइक्रो जॉब्स करके और इस ऐप को रेफर करके आप यहां से पैसा कमा सकते हैं और उसे सीधे PayPal की मदद से अपने बैंक खाते में ले सकते हैं।
Clickworker App को डाउनलोड कैसे करें?
उत्तर: गूगल प्ले स्टोर से आप आसानी से इस ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं।
Clickworker App से कितना पैसा कमाया जा सकता है?
उत्तर: अगर आप यहां पर पैसे कमाने के सभी तरीके इस्तेमाल करते हैं तो महीने में ₹25,000 की कमाई आसानी से कर सकते हैं।
Clickworker App से पैसे कैसे निकाले?
उत्तर: जब आपके खाते में $10 से अधिक की धनराशि हो जाती है तब आप उन्हे PayPal, Payoneer, और SEPA जैसे अंतर्राष्ट्रीय पेमेंट गेटवे से अपने बैंक खाते में ट्रांसफर कर सकते हैं।
निष्कर्ष – Clickworker Se Paise Kaise Kamaye
आज की इस पोस्ट के द्वारा आपने उन सभी तरीकों के बारे में सीखा है जिन्हें इस्तेमाल करके आप Clickworker App से पैसे कमा सकते हैं।
अगर आप समझते हैं कि इस पोस्ट के द्वारा आपको Clickworker App के बारे में अच्छी, पूरी और गुणवत्तापूर्ण जानकारी मिली है तो इसे अधिक से अधिक लोगों तक शेयर करने में हमारी मदद करें।
Chota Business Kaise Kare – छोटा बिजनेस कैसे शुरू करें पूरी जानकारी
Bina Paise Ke Business Kaise Start Kare – बिना पैसे का बिजनेस कैसे करें
Online Business Kaise Kare 2024 – ऑनलाइन बिजनेस कैसे किया जाता है, कैसे शरू करें? सभी जानकारी