क्या आप दिल्ली में दिल्ली एयरपोर्ट जॉब करना चाहते है, तो आज के लेख में आपको Delhi Airport Job Vacancy, Delhi Airport Recruitment और दिल्ली एयरपोर्ट भर्ती के बारे में सभी जानकारी दिया जाएगा।
काफी लोग हेल्पर जॉब इन दिल्ली एयरपोर्ट का जॉब करना चाहते है क्योंकि एयरपोर्ट में जॉब अन्य जॉब से बेहतरीन होती है। शायद इसीलिए आप दिल्ली एयरपोर्ट जॉब की तलाश कर रहे है।
एयरलाइन के फिल्ड में जॉब के लिए ढ़ेर सारे विकल्प होते है, और सैलरी भी अच्छी खासी मिलती है। कोई भी स्टूडेंट अगर फिल्ड में जाता है, तो वह अपना काफी अच्छा करियर बना सकता है।
अगर आप दिल्ली में रहते है तो आपको शायद पता होगा कि दिल्ली में काफी सारे एयरपोर्ट हैं। इसी वजह से दिल्ली में अकसर नई-नई दिल्ली एयरपोर्ट भर्ती 2024 आती रहती है।
अत: आप अपनी तरफ से पूरी तैयारी रखे, और Delhi Airport Job Vacancy आने पर अप्लाई कर दे। अगर आपने एक बार भी एयरपोर्ट में जॉब ले ली, तो आप अपना करियर अच्छे से सेट कर सकते है।
इस आर्टिकल मे, मैं आपको दिल्ली एयरपोर्ट में जॉब कैसे पाए, के बारे में तमाम जानकारीयां देंगे, जैसे:- दिल्ली एयरपोर्ट जॉब कांटेक्ट नंबर कैसे प्राप्त करें, दिल्ली एयरपोर्ट जॉब पाने के लिए क्या-क्या करें, एयपोर्ट जॉब के लिए क्या योग्यताएं होनी चाहिए, दिल्ली एयरपोर्ट जॉब में कौन-कौन से पद हैं, और उनकी सैलरी क्या है?
तो चलिए अब हम जानेंगे है कि Delhi Airport में Job कैसे पाए?
Table Of Contents
दिल्ली एयरपोर्ट जॉब कैसे पाए? – Delhi Airport Bharti 2024
अगर आप दिल्ली एयरपोर्ट जॉब 2024 में करना चाहते है, और करियर बनाना चाहते है तो इसकी तैयार आप 12वीं के बाद से शुरू कर सकते है। क्योंकि 12वीं कक्षा में उत्तीर्ण होने के बाद आपके लिए एयरपोर्ट में नौकरी के अनेक सुनहरे अवसर होते हैं। आप 12वीं के बाद से Delhi Airport Job Vacancy 2024 12th Pass के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
अगर मैं Delhi Airport Job Vacancy 2024 की बात करू तो दिल्ली में आपके लिए एयरपोर्ट जॉब के बहुत सारे मौके है। आपको तो शायद पता होगा कि Delhi और New Delhi में काफी सारे एयपोर्ट हैं, जो हर साल कई बार Delhi Airport Recruitment निकालते रहते हैं।
एयरपोर्ट में कई तरह की नौकरीयां होती हैं, जैसे- केबिन क्रू, सीनियर असिस्टेंट, जूनियर असिस्टेंट, सिक्यूरिटी ऑफिसर, डाटा एंट्री ऑपरेटर, ग्राउंड स्टाफ, सफाई कर्मचारी इत्यादि।
मतलब आपके लिए स्वीपर के पद से लेकर एयरपोर्ट अथॉरिटी के डायरेक्ट पद तक के विकल्प है। हालांकि सभी के लिए अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता की जरूरत होती है।
वैसे मैं आपको बता दूं कि आप 10वीं पास होने के बाद भी सीधा एयरपोर्ट में जॉब कर सकते है। 10वीं पास स्टूडेंट के लिए ग्रुप डी के पद हैं, और 12 वीं पास स्टूडेंट के लिए ग्रुप डी और ग्रुप सी के पद हैं।
दिल्ली एयरपोर्ट जॉब पाने के लिए क्या करें?
अगर आप Delhi Airport Job Vacancy चाहते है तो इसके लिए आप ऑनलाइन और ऑफलनाइन तरीके से जॉब ढूंढ सकते है। भारतीय एयरपोर्ट में जब कर्माचारियों की जरूरत होती है, तो इसके लिए जॉब वैकेंसी का विज्ञापन अखबारों में जरूर दिया जाता है।
इसके अलावा एयरलाइन्स कंपनी अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर भी Delhi Airport Bharti की न्यूज जरूर डालती है। अत: आप ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर भी जॉब वैकेंसी का पता लगा सकते है और साथ ही ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते है।
इसी प्रकार आप दिल्ली की एयरलाइन्स कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट या दिल्ली के अखबार में एयरपोर्ट जॉब की तलाश कर सकते है। हर साल एयरपोर्ट विभिन्न पदो पर भर्तियां निकालता है, जिसमें चपरासी से लेकर एयपोर्ट अथॉरिटी तक अनेक पद होते हैं।
वैसे मैं आपको बता चुका हूं कि प्रत्येक एयपोर्ट पद के लिए अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता की जरूरत होती है। अत: आप जिस एयपोर्ट पद पर जॉब प्राप्त करना चाहते है, उसके लिए तैयार अभी से शुरू कर दे। क्योंकि जॉब हर साल जरूर आती है, जिसमें आप अपनी शैक्षणिक योग्यता के आधार पर ही भाग ले सकते है।
दिल्ली एयरपोर्ट भर्ती 2024 के लिए योग्यताएं – Delhi Airport Job
मैं आपको पहले ही बता चुका हूं कि Airport Jobs In Delhi में किसी भी जॉब के लिए पद के अनुसार उपयुक्त शैक्षणिक योग्यताओं का होना जरूरी है। अगर आप केवल 10वीं पास है, और एयपोर्ट में जॉब करना चाहते है तो आप ग्रुप डी पदों के लिए आवेदन कर सकते है।
और अगर आप 12वीं पास स्टूडेंट है, तो आप ग्रुप सी और ग्रुप डी पदों के लिए आवेदन कर सकते है। इसके अलावा ग्रुप सी और डी पदो के लिए आपने किसी भी विषय से पढ़ाई की हो, यह ज्यादा मायने नही रखता है।
अगर आप ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट या फिर पीएचडी होल्डर है, तो भी आप एयपोर्ट जॉब के लिए अप्लाई कर सकते है। हालांकि अगर आप गणित के विषय़ में ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन या पीएचडी करते है। तो इससे आपको आसानी से एयरपोर्ट में जॉब मिल जाएंगे, क्योंकि एयरपोर्ट में मैथ्स स्टूडेंट की डिमांड ज्यादा होती है।
वैसे मैं आपको एक गज़ब की जानकारी दे दूं कि एयरपोर्ट में इंजीनियरों के लिए हमेशा डिमांड बनी रहती है, मतलब हर साल विभिन्न इंजीनियर के पदों पर भर्तियां निकलती रहती हैं।
इंजीनियर दिल्ली एयरपोर्ट जॉब्स में विशेष रूप से कंप्यूटर इंजीनियर, इलेक्ट्रिक और एयरोनॉटिक इंजीनियर आदि के लिए जॉब निकलती रहती है।
आपके लिए एक और खास बात है कि दिल्ली एयरपोर्ट जॉब के लिए आपकी उम्र कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए, हालांकि पदों के अनुसार न्यूनतम आयु अलग हो सकती है।
दिल्ली एयरपोर्ट भर्ती के लिए प्रक्रिया
अगर मैं दिल्ली एयरपोर्ट भर्ती की बात करूं तो आपको लगभग दो प्रक्रिया से गुजरना पड़ेगा। आपको सबसे पहले किसी भी जॉब के लिए अच्छे से तैयारी करनी होगी, और फिर एग्जाम देना होगा। अगर आप परीक्षा पास कर लेते है तो आपको इंटरव्यू देना होगा।
इंटरव्यू देने के बाद मेरिट लिस्ट जारी होती है, जिसमें अगर आप अपना इंटरव्यू पास कर लेते है। तो आपको जॉब अवश्य मिल जाएगी, लेकिन आपके पास डॉक्यूमेंट पूरे होने जरूरी है। और मेरिट लिस्ट में आपके अंको के आधार पर आपको एयरपोर्ट में पद प्रदान किया जाता है।
ध्यान दे कि Delhi Airport Bharti के लिए जो पेपर होंगे, उनमे निम्नलिखित चार विषय अवश्य होते हैं:-
- Mathematic
- English
- Reasoning
- General Knowledge
कुछ जॉब ऐसी भी है जिसके लिए आपका फिजिकल टेस्ट भी मांगा जाता है। इसके अलावा कुछ जॉब में आपको अलग से ट्रेनिंग भी दी जाती है।
दिल्ली एयरपोर्ट जॉब पोस्ट – Delhi Airport Job Vacancy
Delhi Airport Job Vacancy के बारे में जानने के लिए इसे पढ़े। मैं आपको एक बात कहना चाहुंगा कि 12 वीं के पास आप जिस एयरपोर्ट जॉब के लिए तैयारी करना चाहते है, उसी संबंधित डिग्री या डिप्लोमा करे। आपके दिमाग में पहले से Clear होना चाहिए कि आप किस एयरपोर्ट पद के लिए आवेदन करना चाहते है।
क्योंकि एयरपोर्ट में आपको बहुत सारे दिल्ली एयरपोर्ट जॉब वैकेंसी मिल जाएंगे, जिसमें सफाई कर्मचारी से लेकर एयरपोर्ट अथॉरिटी तक के पद मिल जाएंगे। वैसे मैने यहां पर कुछ पदों के बारे में बताया है जिसके लिए आप 12वीं के बाद से तैयारी शुरू कर सकते है।
- हेल्पर
- केबिन क्रू
- अपरेंटिस
- लेखा लिपिक
- जूनियर असिस्टेंट
- सीनियर असिस्टेंट
- टिकेट कलेक्टर
- अकाउंटेंट क्लर्क
- सफाई कर्मचारी
- ग्रांड स्टाफ के लिए
- एयरपोर्ट पुलिस स्टाफ
- सिक्यूरिटी ऑफिसर
- जूनियर एग्जीक्यूटिव
- डाटा एंट्री ऑपरेटर
- नारकोटिक डिपार्टमेंट
- एयर ट्राफिक कंट्रोल ऑफिसर इत्यादि।
दिल्ली एयरपोर्ट जॉब के लिए आवेदन कैसे करे?
अब बात आती है कि आप एयरपोर्ट पर जॉब कैसे पाये? वैसे मैने आपको Delhi Airport Job Vacancy 2024 ढूंढने के लिए दो तरीके बताए थे, जिसमे पहला तरीका था कि आप दिल्ली के अखबार में एयरपोर्ट जॉब की तलाश कर सकते है।
इसके अलावा दूसरा तरीका यह था कि आप दिल्ली की एयरलाइन कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर जॉब की तलाश करे। आपको सभी एयरलाइन कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर उसका जॉब पोर्टल या करियर पोर्टल जरूर मिल जाएगा, जहां से आप सीधा जॉब के लिए अपलाई कर सकते है।
अगर आप जॉब के लिए अप्लाई नही कर पाते है। तो आप ई-मित्र की मदद ले सकते है। इसके अलावा आप भारत की किसी भी एयरलाइन कंपनी में जॉब करना चाहते है तो इसके लिए आप “Airport Authority Of India” की ऑफिशियल वेबसाइट Www.Aai.Aero पर जाकर वैकेंसी खोज सकते है।
हालांकि इस वेबसाइट पर दिल्ली एयरपोर्ट जॉब के लिए भी नॉटिफिकेशन मिल जाएगा। आप इस वेबसाइट से भी सीधा ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है, जिसके निम्नलिखित प्रक्रिया है।
- स्टेप 1. आपको सबसे पहले “Www.Aai.Aero” वेबसाइट पर जाना है, जहां पर आपको अपना रजिस्ट्रेशन करना है।
- स्टेप 2. रजिस्ट्रेशन के लिए आपको एक छोटा सा फोर्म भरकर सबमिट करना है, जिसके बाद आपको Id और पासवर्ड मिलेगा।
- स्टेप 3. इस Id और पासवर्ड से आपको दुबारा लॉगिन होना है, और फिर अपनी शैक्षणिक योग्यता के आधार पर किसी भी एक पद को चुनना है।
- स्टेप 4. अब आपको आवेदन फॉर्म भरना है, और साथ ही डॉक्यूमेंट भी अपलोड करने है।
- स्टेप 5. इसके बाद आपको आवेदन के लिए शुल्क का भुगतान करना है, जो आप ऑनलाइन कर सकते है।
- स्टेप 6. अब आप अपने फॉर्म की प्रिंट या Pdf निकालकर सेव कर ले, क्योंकि बाद में आपको इसकी जरूरत पड़ेगी।
- स्टेप 7. फॉर्म भरने के बाद एग्जाम के 15 दिन पहले आपको एडमिट कार्ड का मैसेज मिल जाएगा, जिसमें आपको एग्जाम का सेंटर भी मिल जाएगा। इस तरह आप दिल्ली एयरपोर्ट जॉब के लिए आवेदन करके जॉब प्राप्त कर सकते है।
Delhi Airport Job Vacancy 2022 Contact Number (दिल्ली एयरपोर्ट जॉब कांटेक्ट नंबर)
अभी तक हमने जाना कि दिल्ली एयरपोर्ट में जॉब कैसे पाए, लेकिन कई लोगों ने Delhi Airport Job Contact Number के बारे में पूछा है।
तो मैं आपको बता दूं कि Delhi Airport Job Vacancy 2022 Contact Number भी उपलब्ध है। मैं आपको कुछ ऐसी वेबसाइट के बारे में बताऊंगा, जिससे आप किसी भी एरिया में एयरपोर्ट जॉब की तलाश कर सकते है।
आप इन वेबसाइट की मदद से दिल्ली या नई दिल्ली में भी एयरपोर्ट जॉब की तलाश कर सकते है। आपको केवल वेबसाइट को ऑपन करना है, और फिर सर्च बार में अपना जॉब कीवर्ड डालना है।
मतलब आप किस एयरपोर्ट पद के लिए जॉब चाहते है, उस कीवर्ड को लिखे, जैसे- एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ।
इसके बाद आपको कोई भी एरिया लिखना है, जहां पर जॉब चाहते है, जैसे- Delhi या New Delhi, अब आपको Find Job या Search पर क्लिक करना है, जिसके बाद आपको बहुत सारे रिजल्ट दिखाई देंगे।
आप किसी भी जॉब पोस्ट के लिए सीधा आवेदन कर सकते है, लेकिन आवेदन करने से पहले आपको उस जॉब के बारे में अच्छे से जानकारी प्राप्त कर लेनी है। क्योंकि बहुत सारे लोग एयरपोर्ट जॉब देने का वादा करके फ्रोड करते है। अत: ऐसे लोगों से आपको बिल्कुल सावधान रहना है।
आप किसी भी जॉब के लिए अपलाई करने से पहले उस कंपनी या वक्ति के बारे इंटरनेट और यूट्यूब पर रिसर्च कर ले। इसके बाद ही आप अपलाई करें। और हां, जॉब के लिए आप बिल्कुल पैसे न दे, और न ले। इसके अलावा आप कोई भी डॉक्यूमेंट या Otp शेयर न करें।
दिल्ली एयरपोर्ट जॉब को ढूंढने के लिए कुछ बेहतरीन वेबसाइट निम्नलिखित हैं:-
- Www.Newdelhiairport.In
- Www.Naukri.Com
- In.Indeed.Com
- In.Linkedin.Com
- Www.Quikr.Com
- Www. Monsterindia.Com
- Www.Shine.Com इत्यादि।
नोट: अगर आपको कोई भी ऐप डाउनलोड करने के लिए कहा जाए तो आप उस एप के बारे में सबसे पहले यूट्यूब पर जानकारी जरूर ले, इसके बाद ही एप को डाउनलोड करके अकाउंट बनाए।
Newdelhiairport.In वेबसाइट से जॉब कैसे ढूंढे?
Delhi Airport Jobs For Freshers खोजने के लिए Www.Newdelhiairport.In वेबसाइट काफी गज़ब की वेबसाइट है। यह एक एयरपोर्ट करियर वेबसाइट है, जहां पर दिल्ली की किसी भी एयरलाइन कंपनी में जॉब प्राप्त कर सकते है।
इस वेबसाइट के जरिए आप इंद्रिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट और Gmr Airport जैसे एयरलाइन कंपनी में जॉब के लिए अपलाई कर सकते है।
- आपको सबसे पहले इस वेबसाइट पर जाना है, और थोड़ा सा नीचे करके “View Current Job Opening” वाले बटन पर क्लिक करना है।
- इसके बाद इसका करियर पोर्टल ऑपन हो जाएगा, जिसमें आपको एक सर्च बॉक्स मिलेगा।
- इस सर्च बॉक्स में आपको जॉब किवर्ड डालना है, जैसे- Executive.
- जॉब कीवर्ड डालने के बाद आपको लोकेशन डालनी है, और फिर सर्च वाले बटन पर क्लिक कर देना है।
- अगर आपकी डिटेल्स के अनुसार कोई भी जॉब होगी, तो आपको दिख जाएगी, अन्यथा अन्य जॉब के लिए विकल्प मिल जाएंगे।
- आपको जो भी जॉब सही लगती है, उसे क्लिक करे और फिर सभी निर्देशों को अच्छे से पढ़े।
- अब आपको “Apply Now” पर क्लिक करना है, और फिर अपना अकाउंट बनाना है। इसके बाद आगे की प्रक्रिया को फॉलो करते जाना है।
गूगल से दिल्ली एयरपोर्ट जॉब कैसे ढूंढे?
आप गूगल की मदद से भी एयरपोर्ट जॉब ढूंढ सकते है, जिसके आपको गूगल पर “Delhi Airport Job” लिखकर सर्च करना है। इसके बाद आपको गूगल की तरफ से कुछ जॉब के पोस्ट मिल जाएंगे। आप किसी भी जॉब विकल्प को क्लिक करके उसके बारे जानकारी ले सकते है, और साथ ही अपलाई भी कर सकते है।
यहां पर भी आपको सावधान रहने की जरूरत है।
Faqs – दिल्ली एयरपोर्ट जॉब वैकेंसी 2024 (Delhi Airport Job Vacancy)
Delhi Airport Job Vacancy से संबंधित कुछ ख़ास प्रकार के Faqs:-
दिल्ली एयरपोर्डट में ग्राउंड स्टाफ की सैलरी कितनी होती है?
उत्तर: यह सवाल अक्सर पूछा जाता है, क्योंकि काफी लोग एयरपोर्ट में ग्राउंड स्टाफ बनना चाहते है। वैसे मैं आपको बता दूं कि दिल्ली के Igi Airport में ग्राउंड स्टाफ (0 से 4 वर्ष का अनुभव) की औसतन सैलरी प्रतिवर्ष 1,62,500 रूपयें होती है। हालांकि अनुभव के आधार पर सैलरी अलग-अलग होती है।
हवाई अड्डे में जॉब कैसे पाए?
उत्तर: हवाई अड्डे में कोई भी स्टूडेंट जॉब ले सकता है, भले ही वह 10वीं या 12वीं कक्षा पास स्टूडेंट हो। इसके अलावा स्टूडेंट के किसी भी सब्जेक्ट से कोई फर्क नही पड़ता है।
लेकिन अगर आप ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन करते है। तो आपको Mathematics विषय चुनना चाहिए क्योंकि एयरपोर्ट में मैथ्स स्टूडेंट की ज्यादा डिमांड होती है।
लड़की के लिए दिल्ली एयरपोर्ट में कौनसी जॉब अच्छी है?
उत्तर: एयरपोर्ट में लडकियों के लिए काफी अच्छी जॉब्स हैं, जैसे:-
1.) Aviation
2.) Flight Supervisor
3.) Interpersonal Skills
4.) Front Office Executive
5.) Reservation Executive
6.) Air Ticketing
7.) Ticketing Executive
8.) Passenger Service Executive इत्यादि।
एयरपोर्ट में सबसे ज्यादा सैलरी वाली जॉब कौनसी है?
उत्तर: एयरपोर्ट में ज्यादा सैलरी देने वाली कई जॉब्स है, जैसे:-
1.) Pilot
2.) Flight Instructor
3.) Test Engineer
4.) Aircraft Mechanic
5.) Terminal Manager
6.) Airport Executive
7.) Aerospace Technician
8.) Aeronautical Engineer इत्यादि।
एयरपोर्ट में ग्राउंड स्टाफ कैसे बने?
उत्तर: एयरपोर्ट में ग्राउंड स्टाफ बनने के लिए आपको 12वीं कक्षा पास करनी होगी, और फिर एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ सर्टिफिकेट कोर्स या डिप्लोमा कोर्स करना होगा।
Conclusion:– दिल्ली एयरपोर्ट जॉब कैसे पाए (Delhi Airport Bharti)
बहुत सारे लोगों की तरह आपकी सपना दिल्ली एयरपोर्ट जॉब करने का होगा, लेकिन केवल सपने देखने से कुछ नही होगा, बल्कि आपको अपने सपनो को सच करना होगा। मेरा मतलब है कि आपको Delhi Airport Job Vacancy के लिए तैयारी करनी होगी।
मेरी राय है कि अगर आपको जल्दी जॉब की जरूरत नही है। तो आप 12वीं के बाद ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन करें। इसके बाद किसी अच्छे एयरपोर्ट पद के लिए अप्लाई करें, और पास होने का पूरा प्रयास करें। अगर आप पास हो गए तो आपका करियर काफी अच्छे से सेट हो जाएगा।
उम्मीद है कि यह आर्टिकल दिल्ली एयरपोर्ट जॉब ढूंढने में आपकी पूरी मदद करेगा।
दूसरे जॉब के बारे में जानने के लिए इसे पढ़े:-