Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye – घर बैठे पैसे कैसे कमाए 2024 में 15+ नये तरिके जाने और ₹60 से ₹70 हजार महीने के कमाए?

यदि आप इंटरनेट से पैसा कैसे कमाए?, मोबाइल से पैसा कैसे कमाए?, गांव में पैसे कैसे कमाए?, बिना पैसे के पैसे कैसे कमाए? महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए 2024 और घर बैठे पैसा कैसे कमाए 2024 में पूरी जानकारी चाहिए तो इस आर्टिकल को पढ़े।

इस आर्टिकल में moneyinnovate.com की टीम द्वारा कुछ ऐसे Ghar Baithe Online Paise Kaise Kamaye Tarike के बारे में जानकारी दी गई है, जिसके आधार पर हम घर बैठे पैसे कमा सकते है।

वर्तमान में कई लोग घर बैठे कमाई कर रहे है और आप भी घर बैठे काम करके पैसा कमाना चाह रहे हैं, लेकिन हो सकता है आपको घर बैठे पैसे कमाने का तरीका क्या है? पता नहीं हो।

घर बैठे फ्री में पैसे कैसे कमाए? इसका सीधा जवाब 📡ऑनलाइन मिलता हैं, क्योंकि वर्तमान में इंटरनेट ही एक ऐसा माध्यम है, जिसके द्वारा हम घर बैठे लाखों रूपयें कमा सकते है।

Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye 2024 - घर बैठे पैसे कैसे कमाए
घर बैठे पैसा कमाने का तरीका

हमारी टीम इस आर्टिकल में Ghar Baithe Online Paise Kaise Kamaye जितने तरीकों के बारे में जानकारी दी है आप Bina Investment के भी घर बैठे पैसा कमा सकते है।

यह तरीका 👩Ladies, 👩‍👩‍👧Housewife, 👩‍🎓Students, 🏃‍♀️Young, 🚺Old सभी के लिए हैं। इस आर्टिकल को हमारी टीम द्वारा पूरी मेहनत से बनाई गई है, और घर बैठे पैसे कैसे कमाए 15+ नए तरीके के बारे में जानकारी दी हैं।

इन घर बैठे पैसे कैसे कमाए बिना इन्वेस्टमेंट से आप आराम से महीनों के 😱60-70 हजार से ज्यादा कमा सकते है। आपको बता दू की 💻moneyinnovate.com की घर बैठे पैसा कमाने का तरीका से अच्छी कमाई कर रही है।

इसलिए, घर बैठे कमाई करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को अच्छी तरह पढ़े।

यह भी पढ़े:

Online Paise Kaise Kamaye 2024 – 30+ ओनलाइन पैसा कमाने का तरीका (महीनों के लाखों कमाओ)

Gaon Mein Paise Kaise Kamaye – गांव में पैसे कैसे कमाए और मैं अनपढ़ हूं पैसा कैसे कमाए? पढ़े

Bina Investment Ke Paise Kaise Kamaye 2024 – घर से बिना इन्वेस्टमेंट करे पैसे कैसे कमाए जाने आसान तरीका!

Table Of Contents

ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए किन-किन चीजों की जरूरत पड़ती है।

यदि आप Ghar Baithe Paisa Kaise Kamaye सोच रहे है तो आपके पास कुछ चीजों की जरुरत होगी, जैसे:

  • आपके पास एक मोबाइल या कंप्यूटर होना चाहिए। क्योंकि आजकल जितने घर बैठे जॉब उपलब्ध है उसे बिना मोबाइल और कंप्यूटर के नहीं कर सकते है। घर बैठे पैसे कमाने के लिए मोबाइल भी काफी है।
  • घर पर रहकर पैसे कैसे कमाए जरुरी चीजों में आपके पास इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए। इंटरनेट कनेक्शन पर आप ऑफलाइन या ऑनलाइन घर बैठे जॉब आसानी से कर सकते है।
  • घर बैठे ऑनलाइन जॉब या ऑफलाइन जॉब करने के लिए आपके पास दिन के 3-4 घंटे होनी चाहिए। आपको जब ही फ्री समय मिले उसी में इन कार्य को करना है।
  • बहुत से ऑनलाइन कार्य में कई सारे Skills की जरुरत होती है, जैसे: Computer Basics, Ms Words Skills, Ms Excel Skills, Typing Skills and Researching Skills आदि।
  • इन सभी चीजों के अलावा अपने आप पर विश्वास रखना होगा क्योंकि एक दम से लाखों रुपये नहीं कमा सकते है। 1 दिन में एक लाख रुपये कमाने के लिए थोडा बहुत टाइम देना होगा।

मोबाइल से ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए Skills होना ज़रूरी है?

मोबाइल से ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए ज्यादा Skills की जरुरत तो नहीं होती है। लेकिन जिस कार्य को करने जा रहे है उसे जुड़े स्किल्स है तो कार्य बेहतरीन तरीके से कर सकते है।

महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए 2024 में?

आपको बता दू की आजकल सिर्फ 👨‍🎓पुरुष ही नहीं वल्कि 👩महिलाओं भी घर बैठे कमाई का साधन धुंद रही है। यदि कोई महिलायें पार्ट टाइम बिजनेस आइडियाज💡 की तलाश में है या वे घर बैठे जॉब करना चाहती है तो कई सारे बिजनेस और काम है जिसे वे कर सकती है।

पिछली 📝आर्टिकल में हमारी टीम द्वारा घर बैठे जॉब फॉर लेडीज के लिए कई सारे ऑफलाइन/ऑनलाइन काम के बारे में बताई है। जिस में से कुछ काम के बारे में नीचे चर्चा की गई है।

Ghar Baithe Job for Ladies in Hindi 2024 – 15+ घर बैठे महिलाओं के लिए जॉब

मोबाइल से घर बैठे पैसे कैसे कमाए 2024 में?

आजकल हर किसी के पास एक न एक स्मार्टफोन होता है, ऐसे में वे अपने मोबाइल का इस्तेमाल करके घर बैठे पैसा कैसे कमाया जा सकता है? लेकिन, सभी को इसके बारे में पता नहीं होता।

मोबाइल से पैसे कमाने का तरीका कई सारे है, लेकिन इस आर्टिकल में कुछ घर बैठे कमाने का आइडियाज के बारे में चर्चा की गई है। यदि आप सिर्फ मोबाइल से पैसा कमाना चाहते है तो पढ़े: Mobile Se Paise Kaise Kamaye 2024 – घर बैठे मोबाइल से पैसे कैसे कमाए 2024 में (प्रतिमाह ₹30,000 – ₹40,000 कमाओ)

घर बैठे पैसा कितना कमाया जा सकता है?

अगर आप सोच रहे है की घर बैठे पैसा कितना कमा सकते है? तो यह पूरी तरह आप के ऊपर है। आप इन तरीकों पर किस तरह से काम कर रहे है। फिर भी, एक एवरेज लेकर चलू तो आप आराम से 60-70 हजार महीना के कमा सकते है। लेकिन, इतना कमाने से पहले आपको इन Ghar Baithe Paise Kamane Ka Tarika अच्छी तरह जानना होगा।

ऑनलाइन पैसे कमाने के कौन-कौन से तरीके हैं?

यहाँ पर हमने उन सभी फ्री में पैसे कैसे कमाए सभी तरीके लिस्ट तयार की है:

#1: युट्यूब से पैसे कमाए
#2: ब्लोगिंगरू शुरू करके पैसे कमाए
#3: Google AdSense घर बैठे से पैसे कमाए
#4: ट्यूशन क्लासेस शुरू करके पैसे कमाए
#5: योगा टीचर बन के घर बैठे पैसा कमाए
#6: Recipe Teacher बन के पैसा कमाए
#7: नेटवर्क मार्केटिंग करके पैसे कमाए
#8: एफिलिएट मार्केटिंग करके ऑनलाइन पैसे कमाए
#9: Freelancer बनके आराम से घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाए
#10: स्टॉक ट्रेडिंग करके पैसे कमाए
#11: Virtual Assistant बनके पैसा कमाए
#12: टिफिन सर्विस शुरू करके घर बैठे पैसे कमाए
#13: 📖Ebook बनाकर के पैसा कमाए
#14: ऑनलाइन Photos Sell करके कमाई करे
#15: Beauty Parlour खोलकर पैसे घर बैठे कमाए

ध्यान दें: हमने यहाँ पर घर बैठे पैसे कमाने का तरीका लिस्ट दी है इसके बारे में नीचे पूरी जानकारी दी गई है।

इसे भी पढ़े:

25+ New Paisa Kamane Wala Apps – घर बैठे पैसे कमाने वाला एप्प डाउनलोड करे और रोज पैसा कमाए (रोज ₹1200 – ₹1500 कमाओ)

30+ Best Paise Kamane Wala Games 2024 – घर बैठे पैसे कमाने वाला गेम डाउनलोड करे और हर दिन ₹1000 – ₹2000 से ज्यादा कमाओ

Refer Karke Daily Paise Kaise Kamaye – 15+ रेफर एंड अर्न एप जिसे ₹100 – ₹1200 रुपये फ्री में कमा सकते है, कैसे? पूरी पढ़े।

Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye Without Investment 2024 – 15+ घर बैठे पैसे कमाने का तरीका जाने और हर महीने रु.60 – 70 हजार कमाए?

जैसा की मैने आपको बताया कि इस आर्टिकल में हम 15 पैसा कमाने का तरीका के बारे में जानने की कोशिश करेंगे। हम घर बैठे पैसे कैसे कमाए ऑनलाइन के अलावा कुछ ऑफलाइन पैसे कमाने का तरीका भी देंगे, जिनसे घर बैठे पैसे कमाये जा सकते है। चलिए अब हम आपके सवाल “Ghar Par Baithe Paise Kaise Kamaye” सभी सवालों का जवाब देते है।

#1: YouTube Channel बनाकर पैसे कमाए

youtube Ghar Baithe Online Paise Kaise Kamaye

कई बार Student, Housewife, Ladies आदि के पास यह सवाल होता है कि वे Ghar Baithe Internet Se Paise Kaise Kamaye?

इसका सीधा जवाब YouTube Channel बनाना, क्योंकि Student और Housewife के पास कोई न कोई स्कील/हबी अवश्य होती हैं।

यूट्यूब एक ऐसा प्लेटफोर्म है, जहां पर Bina Investment के हम लाखों रूपये कमा सकते है। वर्तमान करोड़ो लोग यूट्यूब से घर बैठे कमाई करते हैं।

अगर आपके पास हुनर है, तो आप अपने विडियोज बनाकर यूट्यूब पर अपलोड कर सकते है। यह काम बहुत आसान है, लेकिन इसमें मेहनत, धैर्य और स्कील की जरूत होती हैं।

आपके पास छोटा सा फोन है तो उस स्मार्टफोन से घर बैठे पैसे कमाए जा सकते हैं?

Youtube से पैसे कैसे कमाए?

युट्यूब से पैसा कमाना काफी आसान है। यदि आपके पास एक स्मार्टफोन या मोबाइल है तो अपने मोबाइल से यूट्यूब चैनल शुरू कर सकते है।

जब आप अपने स्मार्टफोन से यूट्यूब चैनल शुरू करते है तो विडियो रिकॉर्डिंग करने के बाद कई सारे विडियो एडिटिंग एप्स है जिसके जरिये आप अच्छी विडियो एडिट कर सकते है। हम इस्तेमाल करते है Kinemaster Video Editing App.

Kinemaster Video Editor को आप Free और Paid दोनों तरीके से इस्तेमाल कर सकते है। शुरुवाती दौर में आप Kinemaster Video Editor Free से ही शुरू करे।

यूट्यूब पर अच्छी व्यूज प्राप्त करने के लिए YouTube Thumbnail अच्छी रोल निभाती है, YouTube Thumbnail Create करने के लिए आप Canva App का इस्तेमाल कर सकते है।

Canva App Free और Paid दोनों उपलब्ध है, लेकिन आपको Paid इस्तेमाल नहीं करना है। फ्री में ही उन सभी Features मिल जायेगा जो एक YouTube Thumbnail बनाने के लिए चाहिए।

यूट्यूब के बारे में थोडा बहुत जानने के लिए आपको SEO के ऊपर ध्यान देना है। SEO – Search Engine Optimization आपकी विडियो पर ट्रैफिक लाने में मद्दत कर सकता है।

अब जो आपको करना है यूट्यूब से पैसे कमाने का तरीके के बारे में जानना होगा। हमारी टीम ने अच्छी तरह Youtube Se Paise Kaise Kamaye Step By Step के बारे में जानकारी दे चुकी है, आप आर्टिकल पढ़ सकते है। उस आर्टिकल में यूट्यूब से पैसा कमाने का सभी तरीके के बारे में अच्छी तरह जानकारी शेयर की गई है।

यूट्यूब चैनल से पैसे कमाने के तरीकों की बात करे तो गुगल ऐडसेंस, एफिलिएट मार्केटिंग, स्पोंसर वीडियोज और स्वयं के कोर्सेस के द्वारा आसानी से पैसे कमा सकते है। ज्यादा जानकारी के लिए यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए आर्टिकल जरुर पढ़े।

You Tube Se Paise Kaise Kamaye Video:


यह भी पढ़े:

Twitter Se Paise Kaise Kamaye 2024 – ट्विटर से पैसे कमाने का तरीका?

Instagram Se Paise Kaise Kamaye 2024 – इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए?

WhatsApp se Paise Kaise Kamaye – व्हाट्सएप्प से पैसे कैसे कमाए?

Facebook Se Paise Kaise Kamaye 2024 – फेसबुक से पैसा कैसे कमाए जाने और हर दिन 500 पैसे कैसे कमाए?

#2: Blogging करके पैसे कमाए

ब्लॉगिंग से घर बैठे पैसे कैसे कमाए ऑनलाइन

यह भी काफी अच्छा ऑनलाइन कमाई का प्लेटफोर्म है। वर्तमान में कई भारतीय युवा Blogging के द्वारा गुगल पर अपने आर्टिकल अपलोड कर रहे है और अपने हुनर को दुनिया के सामने प्रदर्शित कर रहे है। यूट्यूब और ब्लॉगिंग एक ऐसा तरीका है जिसे दो हजार में शुरू करें ये बिजनेस कमाएं लाख रुपये महीना के।

जी हा, आपने सही सुना! यूट्यूब आप जेरों निवेश के साथ शुरू कर सकते है लेकिन, ब्लॉगिंग को अच्छे लेवल से शुरू करना चाहते है तो डोमेन और होस्टिंग की आवश्यकता होगी। जिसे दो हजार निवेश के साथ शुरू कर सकते है।

Blogging का मतलब 👨‍💻Website ही है, जहां पर आप अपने आर्टिकल अपलोड कर सकते है और पूरी दुनिया उन्हे पढ़ सकती है। वर्तमान में अपना खुदका ब्लॉग बनाना काफी आसान है।

Blogging से बिना पैसे के पैसे कैसे कमाए?

अगर आपके पास दो हजार भी नहीं है तो Blogger.com पर फ्री में ब्लॉग बना कर जेरों निवेश के साथ शुरू कर सकते है। Blogger पर आपको Free Domain और Free Hosting मिल जाता है जो की एक Beginner Bloggers के लिए सही प्लेटफार्म है।

WordPress पर ब्लॉग शुरू करते है तो थोडा बहुत निवेश करना होगा जिसके लिए सिर्फ एक डोमेन और एक वेबहॉस्टिंग की जरूरत होती है। और ब्लॉग/वेबसाइट के लिए कम से कम 2000 रूपयें का खर्च होता है।

लेकिन ब्लॉगिंग पैसे कैसे कमा सकते हैं? इस सवाल के दो जवाब हैं-

  1. Google Adsense
  2. Affiliate Marketing

Google Adsense गुगल का प्रोडक्ट है, जिसके द्वारा गुगल वेबसाइट पर विज्ञापन देता है। अगर वेबसाइट अच्छी तरह से तैयार है, तो Google Adsense का Approval मिलने के बाद आप अपनी वेबसाइट पर विज्ञापन लगा सकते है और पैसे कमा सकते है।

Affiliate Marketing के बारे में मैने आपको पहले भी बताया है, जिसमें आपको किसी कंपनी के प्रोडक्ट को प्रमोट करना होता है। यह प्रोमोटिंग का काम आप वेबसाइट के द्वारा भी कर सकते है।

हमारी टीम ने एक ब्लॉग से कितने तरीकों से पैसे कमाया जा सकता है सभी तरीकों पर अच्छी तरह चर्चा की है उसके लिए आपको ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए आर्टिकल पढना होगा।

इस आर्टिकल को पढने के बाद ब्लॉगिंग से पैसे कमाने का सभी तरीकों के बारे में जान सकते है और आप अपने ब्लॉग से हर महीने लाखों रूपए कमा सकते है।

Also Read:

Blogging Se Paise Kaise Kamaye Video


#3: Google AdSense घर बैठे से पैसे कमाए

यह Online Ghar Baithe Paise Kamane का एक अच्छा रास्ता है। मैने Google Adsense के बारे में अभी बताया था कि यह गुगल का ही हिस्सा है।

Google अपने विज्ञापन को इसी प्रोग्राम के द्वारा अनेक वेबसाइट पर प्रदर्शित करता है। और जितने लोग इन विज्ञापन पर क्लिक करते है, उसके बदले गुगल वेबसाइट मालिक को पैसे देता है।

गुगल अपने विज्ञापन Website, YouTube और Android App पर देता हैं, अत: आप तीनों में से किसी पर भी ऑनलाइन काम शुरू कर सकेत है और Google Adsense से Approval लेने के बाद अपनी वेबसाइट, यूट्यूब चैनल या एप्प पर विज्ञापन लगा सकते है।

अगर कोई व्यक्ति इन विज्ञापन पर क्लिक करता है, तो उसके बदले आपको पैसे मिलेंगे। लेकिन ध्यान दे कि यह इतना आसान नही हैं, क्योंकि Approval प्राप्त करने के लिए आपको सभी गूगल एडसेंस नियम और शर्तों को मानना होगा।

इस अपरोवल को लेने में कई लोगों को एक दिन से लेकर कुछ महीनों तक लगते है। यह आप पर निर्भर करता है कि आप किस तरह मेहनत करते है। ध्यान दे कि आपको धैर्य रखना होगा और लगातार मेहनत करनी होगी। और अंतत: आप महिने में लाखों रूपये कमा सकते है।

ज्यादा जानकारी के लिए आप Google Adsense घर बैठे पैसे कैसे कमाए पढ़े।

Google Related Articles:

Google Se Paise Kaise Kamaye in Hindi 2024 – गूगल से पैसे कैसे कमाए 8 तरीका जाने और पैसा कमाओ

Google Pay Se Paise Kaise Kamaye 2024: गूगल पे से पैसे कैसे कमाए – Instant Earn ₹200 Per Referral

Google Play Store Se Paise Kaise Kamaye – गूगल प्ले स्टोर से घर बैठे पैसे कैसे कमाए?

Google Pay Refer and Earn 2024: Google Pay Refer and Earn कैसे करें और कितना पैसा कमा सकते है? सभी जानकारी

Google Adsense Se Paise Kaise Kamaye Earnings Proof Dekhe


#4: ट्यूशन क्लासेस शुरू करके पैसे कमाए

घर बैठे मोबाइल से पैसे कमाने का तरीका

वर्तमान में भारत देश में कई युवा पढ़े लिखे होने के बावजुद उनके पास कोई रोजगार नही है। ऐसे स्टूडेंट को अपने पर ट्यूशन शुरू करनी चाहिए क्योंकि इससे आपको पैसे और इज्जत मिलती है।

ट्यूशन शुरू करना बिल्कुल आसान है, और इससे घर बैठे पैसे कमाये जा सकते है।

आप अपनी ट्यूशन को ऑनलाइन पर चला सकते हैं, जिसके लिए यूट्यूब चैनल एक बेस्ट प्लेटफॉर्म है। अगर आप एक Student है तो कॉलेज स्टूडेंट्स के लिए पार्ट टाइम जॉब कई सारे हो सकते है और आपके पास भी यही सवाल है कि Students Paise Kaise Kamaye Ghar Baithe? तो ट्यूशन क्लासे एक अच्छा विकल्प है।

आप अपनी Lower Classes को पढ़ा कर अच्छी कमाई कर सकते है।

#5: योगा टीचर बन के घर बैठे पैसा कमाए

वर्तमान में तनाव से भरपूर जिंदगी में लोग योगा को महत्वता दे रहे है, मतलब कई लोग योगा करना चाहते है लेकिन उन्हे कोई योगा टीचर नही मिल पाता है। इसलिए, सहर या गांव में घर बैठे पैसे कैसे कमाए जाते है उसके लिए आप योगा क्लास शुरू कर सकते है।

अगर आप Ladies है तो आप योगा का प्रशिक्षण लेने के बाद योगा टीचर बन सकती है और अपने घर पर पैसे कमा सकती है। ध्यान दे कि आदमी (Gents) भी इस काम को कर सकते है।

कई Ladies कहती है कि वे Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye? तो यह उनके लिए एक अच्छा आइडिया है। ध्यान दे कि आप योगा क्लासेस को भी ऑनलाइन चला सकते है।

#6: Recipe Teacher बन के पैसा कमाए

कई Housewife काफी अच्छा खाना बना लेती है, और वे खाने में कई नई वेराइटिया भी बनाती है। इसके अलावा कई महिलायें के पास खाना सजाने का भी गुण होता है।

यह गुण Ladies के पास ही नही बल्कि Gents के पास भी होता हैं। अत: आप ऑनलाइन अपनी Recipe के विडियोज बनाकर अपलोड कर सकते है और उनसे कमाई कर सकते है।

आपको लगता होगा भारत के सभी लोगों को खाना बनाना आता होगा लेकिन, ऐसा नहीं है! सभी को खाना बनाना नहीं आती है। खासकर छात्र-छात्राओं घर से बहार निकलती है पढाई पूरी करने के लिए तो उन्हें खाना बनाना नहीं आता।

में भी पढाई करने बहार आई थी तो हमें भी खाना बनाने नहीं आती थी, लेकिन यूट्यूब के सहारे खाना बनाना सिख लिया।

यदि आपको भी खाना बनाने में दिलचस्पी है तो Recipe Teacher बन के पैसे कमा सकते/सकती है।

आप Recipe से संबंधित ऑनलाइन कॉर्स या वेबसाइट बना सकती है और साथ बेकरी प्रोडक्ट भी बनाने की कोशिश कर सकते है। बेकरी प्रोडक्ट काफी अच्छे चलते है, और इनकी डीमांड भी ज्यादा होती है।

अगर आप Housewife है और आपके भी सवाल है कि महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए 2024 में? इसका यह जवाब बेस्ट है।

इसे भी पढ़े:

Paise Kamane Wala Ludo Game Download – बेस्ट पैसा जीतने वाला लूडो गेम डाउनलोड करके खेले और रोज ₹900 – ₹1600 रुपये से ज्यादा कमाए?

Teen Patti Paise Kamane Wala Game 2024 – तीन पत्ती रियल कैश गेम डाउनलोड करे और रोज 5000 रुपये कमाओ

Game Khel Kar Paytm Cash Kaise Kamaye 2024 – गेम खेल कर पेटीएम कैश कैसे कमाए?

#7: नेटवर्क मार्केटिंग करके पैसे कमाए

घर बैठे पैसे कैसे कमाए इन हिंदी

वर्तमान में नेटवर्क मार्केटिंग एक उभरता भविष्य बन रहा हैं, मतलब आज कई लोग नेटवर्क मार्केटिंग को जॉइन कर रहे है और घर बैठे पैसे कमा रहे है।

ऐसा माना जा रहा है कि 2025 तक भारत देश में कई युवा के पास नेटवर्क मार्केटिंग का रोजगार होगा। क्योंकि नेटवर्क मार्केटिंग ही एकमात्र रास्ता है, जिसकी मदद से सभी को रोजगार मिल सकता है।

अगर आप वर्तमान में नेटवर्क मार्केटिंग करते है, तो आप आसानी से 2025 तक एक अच्छे लेवल पर पहुंच जाएंगे, और लाखो रूपयें प्रत्येक महिने कमा सकते है।

इस काम को घर बैठे शुरू किया जा सकता है, और शुरू करने के लिए आपको कुछ प्रोडक्ट खरिदने होंगे। 

नेटवर्क मार्केटिंग क्या हैं: वर्तमान में कई कंपनी अपने प्रोडक्टस सीधे ग्राहकों तक पहुंचाती है, और इस सिस्टम में बिच्चौलियों का कोई काम नही होती है। मतलब आप कंपनी से सीधे डिस्ट्रीब्यूटर प्राइस पर प्रोडक्ट ले सकते है और उन्हे 30 से 40% के प्रोफिट पर बेच सकती है। इसके अलावा बेचने के लिए टीम भी बना सकते है।

नेटवर्क मार्केटिंग के बारे में इंटरनेट पर बहुतसारी जानकारीयां उपलब्ध है, जहां आप इसके बारे में अधिक जान सकते है।

नोट: हालाँकि, हाल ही में भारत सरकार द्वारा नेटवर्क मार्केटिंग पर कई सारे नियम लगाये गए है। ऐसे में आप किसी भी नेटवर्क मार्केटिंग से जुड़ते है तो सोच समझ कर जुड़े।

#8: Affiliate Marketing से घर बैठे पैसे कमाए

ऑनलाइन की दुनिया में पैसे कमाने का एक और शानदार तरिका Affiliate Marketing हैं। आप और हम सभी ऑनलाइन शॉपिंग अवश्य करते है और कई चीजे हमें पसंद भी आती है। जो चीजे हमें पसंद आती है, उनके बारे में हम अन्य लोगों के साथ भी चर्चा करते है, और उन्हे भी यही कहते है कि वे भी इसी प्रोडक्ट को ले।

Affiliate Marketing में भी यही काम होता है, मतलब आपको सामने वाली कंपनी के प्रोडक्ट को प्रमोट करके बेचना होता है। अगर आप इन प्रोडक्ट को बेच देते है तो आपको कुछ प्रतिशत कमीशन मिलता है।

एफिलिएट के लिए आपको किसी कंपनी या वेबसाइट पर अकाउंट बनाना होगा और उसके बाद प्रोडक्ट की Affiliate Link बनानी होगी जिसे आप शेयर करना चाहते है।

ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीकें जितने है लगभग सभी में एफिलिएट मार्केटिंग सामिल होते है। इसलिए, इसे शुरू करने से पहले एफिलिएट मार्केटिंग क्या होता है पैसे कैसे कमाया जा सकता है? अच्छी तरह जानकारी प्राप्त करनी होगी।

शुरुवाती लोगों के लिए कुछ एफिलिएट वेबसाइट है जिसे वे पैसा कमा सकते है:

Example: Amazone, Flipkart, Earnkaro Etc.

नोट: अधिक जानकारी इंटनरेट पर मिल जाएगी।

Shopify Affiliate Program Review: शोपिफाई क्या है और शोपिफाई एफिलिएट से पैसे कैसे कमाए (Shopify Affiliate Se Paise Kaise Kamaye)? जाने

Affiliate Marketing Se Paise Kaise Kamaye विडियो देखें


#9: Freelancer बनके आराम से घर बैठे पैसे कमाए

freelancer se ghar baithe paise kaise kamaye

घर बैठे आराम से पैसे कमाना चाहते है तो फ्रीलांसिंग करें, पर कैसे?

कई लोगों के पास अलग-अलग तरह की स्कील होती हैं, जैसे आर्टिकल व कहानीयां लिखना, क्रिएटिव श्लोक लिखना, डाटा एंट्री, कंटेट राइटिंग, विडियों एडिंटिंग, फोटो एडिटिंग, Logo मेकर आदि। आप अपनी स्कील को ऑनलाइन बेच सकते है।

मेरा मतलब है कि आप अपनी स्कील के द्वारा लोगों को बेहतरीन काम करके दे सकते है और उस काम के बदले घर बैठे पैसे कमा सकते है। लेकिन सवाल अभी आपके पास होगा कि Freelancing से घर बैठे ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए?

गुगल पर कई Freelancing Websites मौजुद है, जहां से आप इस तरह के काम प्राप्त कर सकते हैं, जैसे Freelancer, Peopleperhour, Fiverr, Upwork Etc. ध्यान दे कि आज भी लाखों लोग फ्रीलांसिंग वेबसाइट पर काम करके लाखों रूपयें कमा रहे है।

अत: आप भी कमा सकते है, और यह काफी आसान है। इसके अलावा आप कंटेंट राइटिंग, फोटो ए़डिटिंग या विडियों एडिटिंग जैसे काम किसी वेबसाइट मालिक को डायरेक्ट मेल करके भी प्राप्त कर सकते है।

फ्रीलांसर बनकर घर बैठे पैसे कैसे कमाए हमने पूरी रिसर्च के साथ इसपर आर्टिकल लिखी है, आप चाहे तो एक बार इस आर्टिकल को जरुर पढ़े।

Freelancer बन के Paise Kaise Kamaye Online वीडियो देखें:


#10: स्टॉक ट्रेडिंग करके पैसे कमाए

यदि आप सोच रहे है की पैसा ज्यादा कैसे कमाए तो स्टॉक मार्केट में निवेश कर सकते है। स्टॉक मार्केट में निवेश करने के लिए Upstox App Download करे और Crypto Currency Buy करने के लिए Coinswitch Kuber App Download करे।

आजकल बिटकॉइन और स्टॉक ट्रेडिंग काफी प्रचलन में है, और लोग ट्रेडिंग के द्वारा रोज 1000 रुपये से अधिक कमाते है।

आप भी स्टॉक ट्रेडिंग के द्वारा पैसे कमा सकते है। यह ट्रेडिंग कई तरह की होती है, जिसमें इंट्राडे ट्रेडिंग कर सकते है। इस तरह की ट्रेडिंग रोजना होती है, मतलब आपको रोजाना नये स्टॉक के लिए निवेश करना होगा, और रोजाना अपने स्टॉक को बेचने होंगे।

इसलिए, आगर आप “Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye 2024 में” इस सवाल का जवाब ढुंढ रहे है तो यह एक अच्छा तरिका है।

नोट: क्रिप्टो करेंसी के साथ स्टॉक ट्रेडिंग करना काफी फायदेमंद हो सकता है।

Related Articles Padhe:

अपस्टॉक्स ऐप: Upstox App पर Demat, Trading Account खोलकर पैसे कमाए

Free Me Bitcoin Kaise Kamaye | फ्री में बिटकॉइन कैसे कमाए 2024 | भारत में बिटकॉइन का भविष्य सभी जानकारी

Coinswitch Kuber App पर Account कैसे बनाए और किंस्वीट्च कुबेर में पैसे कैसे कमाए? सभी जानकारी!

#11: Virtual Assistant बनके पैसा कमाए

सायद कई लोगों को Virtual Assistant किसे कहते पता नहीं होगा!

VA यानि Virtual Assistant जो घर बैठे किसी बिजनेस का सोशल प्रोफाइल, घर बैठे काम को देख रेख करते है।

कई लोगों के पास Communication का भी अच्छा हुनर होता है, मतलब वे कस्टमर को बहुत अच्छे से हैंडल कर सकते है और उनकी समस्या को भी आसानी से हल कर सकते है।

इसलिए, आज कई ऑनलाइन कंपनीयां इसी तरह के Virtual Assistant की तलाश कर रहे है Ghar Baithe Jobs कराने के लिए! अगर आपको सोशल प्रोफाइल और ऑनलाइन बिजनेस प्रोफाइल को रेख देख करने आता है तो तो उन कंपनीयों के लिए आप काम कर सकते है।

यह काम आप अनेक तरह की वेबसाइट और एप्प से प्राप्त कर सकते हैं, जैसे-

#12: टिफिन सर्विस शुरू करके घर बैठे पैसे कमाए

यह भी काफी अच्छा बिजनेस आइडिया है, जिससे घर बैठे कमाई कर सकते है। Business Ideas For Women के लिए कई सारे विकल्प मौजूद है और यह Ladies/Housewife के लिए एक अच्छी विकल्प है, क्योंकि भारत की अधिकतर जनसंख्या घर से दुर रहकर काम करती है।

इसके अलावा कई विद्यार्थी घर से दुर रहकर पढ़ते है। ऐसे लोगों व विद्यार्थियों को घर का खाना पसंद होता है। ऐसे में आप टीफिन सर्विस का काम कर सकती है।

यह घर पर किया जा सकता है और अच्छे पैसे भी कमाये जा सकते है।

#13: 📖Ebook बना के पैसा कमाए

आजकल स्टूडेंट्स के द्वारा बुक खरीदने से अच्छा PDF Book पढने में रूचि रखते है। पीडीऍफ़ सिर्फ बुक के लिए नहीं वल्कि आपके पास जो भी कोर्स है उसे एबूक बना के ऑनलाइन बेच सकते है।

ऑनलाइन कमाई करने यह भी एक अच्छा आइडिया है, जिससे घर बैठे पैसे कमा सकते है। आप कुछ नये आइडिया के साथ युनिक तरिके से आकर्षक लिख सकते है। और इस Ebook को आप ऑनलाइन बेच सकते है। 

फोटो बेचकर घर बैठे पैसे कमाने का तरीका

बेचने के अनेक तरिके हैं, और यह तरिके आपको इंटरनेट पर आसानी से मिल जाएंगे। Ebook Se Paise Kaise Kamaye सभी जानकारी के लिए इस आर्टिकल को पढ़ सकते है।

#14: ऑनलाइन Photos Sell करके कमाई करे

कई 👩‍🎓Student और युवा बच्चों के पास 📸फोटों लेने का हुनर होता है और कई बच्चे क्रिएटिव तरिके से भी फोटों खिचते हैं, अत: आप अपने युनिक खींचे गये फोटों को ऑनलाइन बेच सकते है। वर्तमान कई वेबसाइट्स है, जो अच्छी क्वालिटी के फोटो को खरिदते हैं, जैसे-

  • Sutterstock
  • Adobe Stock Image
  • Istockphoto
  • Alamy
  • Imagesbazaar

इन सभी वेबसाइट पर आपके द्वारा खिची गई अच्छी फोटोज को अच्छी दाम देती है। इसलिए, आपके एक अच्छा स्मार्टफोन या कैमरा है तो आज से ही Photo Bechkar Paise Kaise Kamaye इन तरीकों पर काम करे।

#15: Beauty Parlour खोलकर पैसे कमाए

कई Ladies और 👩‍👩‍👧Housewife के पास Beauty Parlour का भी गुण होता है और महिलायें Cosmetic Items के बारे में अच्छी तरह पहचानती है।

अत: महिलाएं अपने घर बैठे ब्यूटी पार्लर का काम शुरू कर सकती है और अच्छे पैसे कमा सकती है। एक आत्मनिर्भर जीवन के लिए यह काफी अच्छा काम है।

इन आर्टिकल को पढ़े:

Video Se Paise Kaise Kamaye – वीडियो देखकर पैसे कमाने वाला ऐप डाउनलोड करें और ₹300 – ₹1600 रुपये रोज कमाओ, कैसे? जाने!

Paisa Kamane Wala Carrom Board Games – पैसे कमाने वाला कैरम बोर्ड गेम डाउनलोड करे और प्रतिदिन ₹800 – ₹1000 तक आसानी से कमाओ?

घर बैठे पैसे कमाने का सबसे अच्छा आइडिया कौनसा है?

घर बैठे पैसे कमाना वर्तमान समय में बहुत आसान है, हालांकि इसमें भी मेहनत और समय लगता है। क्योंकि किसी भी काम को सिखने के लिए समय और धैर्य की आवश्यकता होती है। अगर कुछ बेस्ट आइडिया की बात करें, तो यूट्यूब, ब्लॉगिंग, नेटवर्क मार्केटिंग, एफिलिएट मार्केटिंग जैसे आइडियाज ज्यादा अच्छे हैं।

इनके द्वारा आप लाखों रूपयें कमा सकते है, लेकिन इसके लिए आपको सिखना होगा। और सिखने के लिए कई लोगों को वर्षों का समय भी लग जाता हैं।

Note: वर्तमान समय में घर बैठकर पैसे कमाने का एक बेस्ट तरिका ऑनलाइन ही हैं, जिससे लाखों रूपयें प्रत्येक महीने कमाये जा सकते है। ध्यान दे कि ऑनलाइन अनेक तरह के फ्रॉड भी होते है, अत: अपने डॉक्यूमेंट को किसी भी अजनबी व्यक्ति को न दे। और KYC के लिए पूरी जांच करे। अधिक जानकारी के लिए सबसे पहले यूट्यूब या गुगल से सलाह ले।

विशेष रूप से छात्र के लिए ऑनलाइन पैसा बनाने के लिए सबसे अच्छा तरीका क्या है?

अधिकतर छात्र पार्ट टाइम जॉब की तरह ऑनलाइन काम करना चाहते है, ताकि वे अपने जिम्मेदारियां स्वयं उठा सके। अत: छात्रों के लिए बेस्ट ऑनलाइन पैसे बनाने का आइडिया फ्रिलांसिंग है, जहां पर आपके हुनर के आधार पर आपको तत्कालिक रूपयें मिलते हैं।

Freelancing में अनेक तरह के जॉब आइडियाज होते हैं, जैसे Content Writing, Video Editing, Data Entry, Photo Editing, Story Writer, Web Designer Etc.

इसके अलावा आप Affiliate Marketing का काम कर सकते है, जहां पर आपको अन्य कंपनी के प्रोडक्ट को प्रमोट करना होता है।

इससे भी आपको तात्कालिक रूपयें मिलते हैं। आप यूट्यूब चैनल, ब्लोगिंग भी कर सकते है, लेकिन इसके लिए आपकों अधिक समय लग सकता है।

घर बैठे प्रतिदिन ₹1000 कैसे कमाए जा सकते हैं?

वर्तमान में इंटराडे ट्रेडिंग काफी चर्चा में है, जिससे आप प्रतिदिन 1000 रूपयें कमा सकते है। इसके लिए आपको ट्रेडिंग अकाउंट और डिमेट अकाउंट बनाना होगा। उसके बाद कुछ रूपये से स्टॉक खरिदने होंगे और उन्हे 24 घंटे के अंदर बेचने भी होंगे।

इसे ट्रेडिंग कहते हैं, जिसमें लाभ और हानी दोनों ही होती है, मतलब रिस्की काम है। ट्रेडिंग कैसे करते है, इसकी जानकारी इंटरनेट पर पूरी मिल जाएगी।

इसके अलावा आप Freelancing, Online Classes, Home Tuition, Affiliate Marketing, Network Marketing आदि का काम कर सकते है और प्रतिदिन 1000 रूपयें कमा सकते है।

Popular Post:

Paytm Se Paise Kamane Wala Apps 2024 – पेटीएम कैश कमाने वाला गेम ऐप्स (Rs.500+ प्रतिदिन कमाई)

Online Paytm Cash Kaise Kamaye – पेटीएम कैश कमाने के तरीके से रोज ₹2000 हजार रुपये कमाए?

8 Ball Pool Se Paise Kaise Kamaye 2024 – 8 बॉल पूल गेम डाउनलोड करे और रोजाना पैसा कमाओ

घर बैठे पैसे कैसे कमाए 2024 FAQs

क्या मैं घर बैठे पैसे कमा सकता हूं?

कोरोना आने के बाद भारत की अधिकतर जनसंख्या Ghar Baithe Kam करके पैसे कमा रही है, आप भी घर बैठे पैसे कमा सकते हैं।

लेकिन घर बैठे पैसे कमाने के लिए आपके पास कुछ हुनर होना चाहिए, ताकि लोग आपके घर तक आ सके। या फिर आपका काम लोगों तक पहुंचाया जा सके। जैसे ब्लोगिंग, कंटेंट राइटिंग, पार्लर, टीचर आदि।

हमने यहां पर अनेक आइडियाज शेयर किये हैं, अगर आपके पास कोई हुनर हैं, तो आप भी घर पर पैसे कमा सकते है। 

घर बैठे ऑनलाइन पैसा कैसे कमाए ?

घर बैठे ऑनलाइ पैसे कमाने के अनेक तरिके हैं, जैसे ब्लोगिंग, यूट्यूब, एफिलिएट मार्केटिंग, ई-मेल मार्केटिंग, Woocommer वेबसाइट, फ्रीलांसिंग, स्टॉक ट्रेडिंग आदि।

आप भी ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपके पास एक स्मार्ट फोन, नेटवर्क कनेक्शन और लेपटॉप या कंप्यूटर की आवश्यकता होती है। और साथ हुनर की भी आवश्यकता होती है।

ऑनलाइन कमाई करने के लिए पहले सिखना होगा और सिखने के लिए आप ऑनलाइन Free या Paid कोर्सेस देख सकते हैं। इससे ऑनलाइन कमाई करना आसान होगा।

ऑनलाइन पैसे कमाने के कौन-कौन से तरीके हैं ?

जैसा की मैने आपको बताया कि आज दुनिया एडवांस हो चुकी है और लोग घर बैठे पैसे कमा सकते हैं। और घर पर पैसे कमाने के लिए अनेक तरिके मौजुद हैं। जैसे-
1: YouTube Channel बनाकर पैसे कमाए
2: Blogging करके पैसे कमाए
3: Google Adsense का आइडिया
4: ट्यूशन क्लासेस शुरू करके पैसे कमाए
5: योगा टीचर बन के घर बैठे पैसा कमाए
6: Recipe Teacher बन के पैसा कमाए
7: Sapna 9942 App se Paise Kaise Kamaye
8: Affiliate Marketing से घर बैठे पैसे कमाए
9: Freelancer बनके आराम से घर बैठे पैसे कमाए
10: स्टॉक ट्रेडिंग करके पैसे कमाए
11: Virtual Assistant बनके पैसा कमाए
12: टिफिन सर्विस शुरू करके घर बैठे पैसे कमाए
13: Ebook बना के पैसा कमाए
14: ऑनलाइन Photos Sell करके कमाई करे
15: Beauty Parlour खोलकर पैसे कमाए

क्या हम बिना पैसा लगाये मोबाइल से फ्री में कमा सकते हैं?

जी हम, बिना पैसा लगाये मोबाइल से फ्री में कमा सकते है। इसके लिए मोबाइल से घर बैठे पैसे कैसे कमाए 2024 में उन तरीकों पर काम करना है जो moneyinnovate.com पर जानकारी दी गई है।

मोबाइल से पैसा कैसे कमाए?

घर बैठे मोबाइल से पैसा कमाने का तरीका निम्नलिखित है:
1. Blogging करके पैसे कमाए
2. YouTube Se Paise Kamaye
3. Upstox से पैसे कमाए
4. Coinswitch Kuber Se Paise Kamaye
Coinswitch Kuber पर मोबाइल से अकाउंट कैसे बनाए?
5. Google Pay और Phone Pay Se Paise Kamaye
6. Paise Kamane Wala Game Se Paise Kamaye
7. Paise Kamane Wala Apps Se Paise Kamaye
8. Refer and Earn Se Paise Kamaye
9. Facebook से फोन में पैसे कैसे कमाए
10. Instagram Se Paise Kamaye

₹ 1000 रोज कैसे कमाए?

यदि आप ₹ 1000 रोज कमाने का सोच रहे है तो फ्रीलांसिंग शुरू करे या आपके पास कुछ पैसा है तो शेयर मार्केट में निवेश करे।

जीवन में पैसा कैसे कमाए?

हम अपने जीवन काल में एक न एक दिन पैसा कमाना है। यदि आप अभी से घर पर रहकर पैसे कैसे कमाए जानकारी प्राप्त कर चुके है तो आप आज से ही पैसा कमा सकते है।

ऑनलाइन पैसे कमाने के कौन-कौन से तरीके हैं?

हमने इस आर्टिकल में 15+ Ghar Baithe Paise Kamane Ka Tarika के बारे में अच्छी तरह जानकारी दी है जिसे पढ़े।

1 दिन में एक लाख कैसे कमाए?

1 दिन में एक लाख पैसा कमाने के लिए दो तरीका है: एक शेयर मार्केट में निवेश करे और दूसरा Bicoin खरीद विक्री करे।

मैं अनपढ़ हूं पैसा कैसे कमाए?

आजकल घर बैठे अनपढ़ लोग भी पैसा कमा सकते है। गांव में पैसे कमाने का आसान तरीका इस प्रकार है:
1. घर बैठे पैकिंग का काम करे पैसे कमाए
2. सिलाई का काम करके घर बैठे पैसे कमाए
3. आचार एवं पापड़ बनाने के कार्य शुरू करे
4. साबुन पैकिंग का का काम शुरू करे
5. खेती करके पैसा कमाए
6. बकरी एवं गाई पालन करके पैसा कमाए आदि।

फ्री में रोज 10000 कैसे कमा सकते है?

फ्री में रोज 10000 कमाने के लिए किसी बिजनेस को शुरू करना होगा। बिजनेस को कम निवेश करके शुरू कर सकते है और हर दिन रु.10000 रुपये कमा सकते है।

फ्री में पैसे कमाने का सबसे बेहतर तरीका क्या है?

फ्री में पैसा कमाने कुछ बेहतर तरीका इस प्रकार है, जैसे:
1. घर बैठे पैसे कमाने वाला एप्स डाउनलोड करके
2. घर बैठे पैसे कमाने वाला गेम डाउनलोड करके
3. फ्रीलांसिंग करके घर बैठे पैसा कमाए
4. डॉलर कमाने वाला ऐप से पैसा कमाए
5. एड्स और विडियो देखकर पैसा कमाने वाला एप डाउनलोड करके पैसा कमाए

Last Word: – Ghar Baithe Online Paise Kaise Kamaye – घर बैठे पैसे कमाने का तरीका 2024

इस आर्टिकल में moneyinnovate.com की टीम द्वारा ने कुल 15 लेटेस्ट पुरुष या महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए 2024 के बारे में चर्चा की हैं, जिससे घर बैठे पैसे कमाए जा सकते है। उमीद है कि आपको आपके सवाल “Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye 2022” का जवाब मिल गया होगा।

यह सवाल ज्यादातर 👩‍👩‍👧Housewife और 👩‍🎓Student का होता है, क्योंकि वे आत्मनिर्भर बनने के लिए घर बैठकर काम करना चाहते हैं।

इसलिए इस आर्टिकल में हमने Ladies, 🏃‍♀️Young और Student से संबंधित अनेक पैसे कमाने के तरीके दिये हैं। लेकिन इन आइडियाज पर आप सभी विचार कर सकते है और घर बैठे पैसे कमा सकते हैं।

यह जानकारी अच्छी लगी है तो अपने दोस्त और परिवार के लोगों के साथ जरुर शेयर करे जिसे घर बैठे पैसे कमाने का तरीका 2024🎉 के बारे में वे भी जान सके। यदि आपको इसे रिलेटेड कोई सवाल है तो कृपया करके 📝कमेंट जरुर करे।

Also Read:

Paisa Kamane Wala Bubble Shooter Games – बबल शूटर गेम पैसे कमाने वाला डाउनलोड करके खेलें और पैसे कमाए रोज ₹150 से 800 रुपये

Gana Sunkar Paise Kamane Wale Apps – गाना सुनकर पैसे कमाने वाला ऐप डाउनलोड करके गाना सुनाओ और पैसा कमाओ ( हर दिन ₹200 से ज्यादा कमाओ)

घर बैठे Dollar Kamane Wala Apps 2024 और Dollar Kamane Ka Tarika के बारे में जाने?

👍दोस्तों को शेयर करें👍:
Phaguni Mandal

हेल्लो दोस्त, में फागुनी मंडल, इस ब्लॉग का एडमिन | मैंने सिविल इंजीनियरिंग की है और अभी डिजिटल मार्केटिंग का कार्य कर रहा हु | moneyinnovate.com इंडिया का सबसे बेस्ट हिंदी ब्लॉग है जिसपर ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए?, पैसा कमाने वाला ऐप और पैसे कमाने वाला गेम के ऊपर अच्छी जानकारी दी जाती है | अगर आपको ऑनलाइन पैसे कमाना है तो हमें फॉलो करें |

Leave a Reply

error: Content is protected !!