Google Pay Se Paise Kaise Transfer Kare 2024 – गूगल पे से पैसे कैसे ट्रांसफर करें?

इन्टरनेट पर उपलब्ध ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर वाला एप्प बहुत सारे है जिसके बारे मे आपको सभी को पता होगा। Online पैसे Transfer करने वाला Apps में से एक Google Pay, ऑनलाइन पैसे ट्रान्सफर करने वाले एप्प में सबसे बेस्ट अप्प है।

यह एप्प में सिंपल इंटरफ़ेस होने के कारण आसानी से एक बैंक से दुसरे बैंक में पैसे भेज सकते है। अगर आप एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में पैसे कैसे ट्रांसफर करें प्रोसेस के बारेमे नहीं पता है तो नीचे गूगल पे से पैसे कैसे ट्रांसफर करेंGoogle Pay Se Paise Kaise Transfer Kare 2024 में Step By Step पूरी जानकारी दिया गया है जिसे Follow करके पैसे पैसा भेज सकते है।

Google Pay एक UPI Based पैसे Transfer करने वाला Apps है जिसे आप आसानी से किसी प्रकार का Fund Transfer, DTH/Electivity Bill, Marchand Payment या Digital Payment कर सकते है।

ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करने के लिए कई सारे तरीके है, अगर आपके पास किसी भी बैंक का अकाउंट है तो उस बैंक की मोबाइल बैंकिंग या नेट बैंकिंग से आसानी से पेमेंट भेज सकते है।

यदि आप ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करने का सबसे सेफ तरीका जानना चाहते है तो वह है जिस बैंक का अकाउंट है उसकी दी गयी सर्विसेज पैसे ट्रांसफर करना है, ताकि मनी ट्रांसफर ऑनलाइन करते वकत कोई समस्या आए तो बैंक को Complain कर सकते।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

नहीं, तो गूगल पय से पैसे ट्रान्सफर करना चाहते है तो बड़ी आसानी से Google Per Se पैसे Transfer कर सकते है, अगर पैसे ट्रांसफर करने वक्त कोई समस्या हुवा तो आप गूगल पे कस्टमर केयर नंबर “Google Customer Care Number India 24/7” पर संपर्क कर सकते है।

Note: गूगल पे की जानकारी में आपको बता दू की अगर आप गूगल पे से पैसे कैसे ट्रांसफर करें? जानकारी जानने के बात पैसे भेजने में कोई परेशानी या Technical Issues के कारण से आपका पैसा अटक जाता है तो कृपया करके सावधान रहे, Google पर Search करके किसी दुसरे Number पर Call न करे नहीं तो आप Fraud के शिकार हो सकते है। ऐसे स्थिति में Google Pay App में Help का Option दिया रहता है, Help से बात करके पैसे वापस ले।

Also Read:

अब जानते है की गूगल पे से पैसे कैसे ट्रांसफर करेंGoogle Pay Se Paise Kaise Transfer Kare, गूगल पे से कितना पैसा भेज सकते है और किन-किन तरीकों से इस मनी ट्रांसफर एप्प से पैसे Transfer कर सकते है।

उससे पहले बता दू की अगर आपने अभी तक अपना Google Pay Account नहीं बनांए है तो Google Pay Account कैसे बनाए पूरी जानकारी पढ़ सकते है।

गूगल पे से कितना पैसा भेज सकते है?

Google Pay Se Paise Kaise Transfer Karen या Google Pay Se Paise Kaise Bheje In Hindi जानने से पहले आप जान ले की गूगल पे से कितना पैसा भेज सकते है?

हम में से ज्यादातर लोग Middle Class से Belong करते है और हमारा Google Pay Transaction Limit कम ही करने का रहता है।

लेकिन, कभी-कभी कुछ बड़ा अमाउंट की Transaction करने की जरुरत पड़ती है वैसे में हम जानना चाहते है की गूगल पर से 1 दिन में कितना पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं?

तो आपको जानकारी के लिए बता दू की “गूगल पर एक दिन में 1 लाख की सीमा है, एक भी लेनदेन एक लाख से ज्यादा नहीं कर सकते है। अगर आपको 1 लाख से ज्यादा करना है तो अगले दिन तक इंतजार करना होगा

अगर आपको 1 लाख से ज्यादा करना Transaction करना है तो आप का जिस Bank में Account है बैंक की मोबाइल एप्लीकेशन या इन्टरनेट बैंकिंग में IMPS, NEFT, RTGS या Schedule a Payment की द्वारा कर सकते है।

Google Pay Se Paise Kaise Kamaye पूरी जानकारी जाने।

Google Pay Me Balance Kaise Check Kare

यदि आप Google Pay Balance Check करना चाहते है तो सबसे पहले Google Pay App Download करे उसे इनस्टॉल करके ओपन करे।

उसके बाद नीचे स्क्रोल करे वहा पर आपको Check Account Balance पर क्लिक करे। क्लिक करने के बाद आपका बैंक अकाउंट दिखेगा सेलेक्ट करे, और अपनी UPI PIN Enter करे, अकाउंट में कितने बैलेंस है आपको दिख जायेगा।

चलिए जान लेते है की अपने मोबाइल से मनी ट्रांसफर कैसे करते हैं? Google Pay Se Paise Kaise Transfer Karen Step By Step और Google Pay Se Paise Kaise Bheje In Hindi में।

Also Read: गेम खेलने के लिए तीन पत्ती रियल कैश गेम डाउनलोड (3 Patti Real Money Paytm Cash Download) करे और रोज 5000 रुपये कमाओ

Google Pay Se Paise Kaise Transfer Kare – 4 तरीके से गूगल पे से पैसे ट्रांसफर करें

गूगल पे से पैसे ट्रांसफर करने की 4 तरीके है, सभी को एक-एक करके समझते है। Google Pay App Open करे और New Payment क्लिक करे:

यहाँ पर आपको 4 आप्शन देखी देगी।

  1. Bank Transfer
  2. Phone Number
  3. UPI ID or QRऔर
  4. Self-Transfer

जब आप Google Pay App Open करे और New Payment क्लिक करेंगे तो आपको शुरू में Bank Transfer की आप्शन दिखेगा।

यहाँ पर अपने दोस्त की बैंक डिटेल्स दे करके डायरेक्ट बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर सकते है। How To Transfer Money From Google Pay to Bank Account in हिन्दी।

1. Google Pay से बैंक अकाउंट में पैसे कैसे ट्रांसफर करे

Google Pay Se Paise Kaise Transfer Kare, डायरेक्ट Bank में Transfer करने के लिए नीचे की सभी स्टेप्स फॉलो करे:

Step-1: सबसे पहले Google Pay Login करे और New Payment पर क्लिक करे,

Step-2: अब यहाँ पर आपको Bank Account Details देना है,

Step-3: डिटेल्स देने के बाद Continue पर क्लिक करे,

Step-4: कितना पैसे देना है Enter करे और Payment पर क्लिक करे,

Step-5: अपनी UPI PIN Enter करे,

Step-6: पैसे आपके दोस्त के खाते में जा चूका है।

Also Read:

2. Google Pay में Phone Number से पैसे कैसे ट्रांसफर करे

Google Pay me mobile number se paise kaise transfer kare जानना है तो मोबाइल नंबर पर पैसे ट्रांसफर कर सकते है। उसके लिए जिस नंबर पर आपको पैसे भेजना है वह नंबर गूगल पे पर रजिस्टर होना चाहिए। अगर है तो नीचे की सभी स्टेप्स को फॉलो करे:

Step-1: सबसे पहले Phone Number payment आप्शन पर क्लिक करे,

Step-2: अपने दोस्त का Phone Number enter करे,

Step-3: नीचे में आपको 3 Options दिखाई देगी:

  1. Paise Sent करने के लिए Pay पर क्लिक करे
  2. अगर आपको अपने दोस्त से पैसे मंगवाना है तो Request पर क्लिक करे
  3. पैसे सेंट करने के बाद पैसे गया की नहीं मेसेज टाइप करके पुछ सकते है।

Step-4: Pay पर क्लिक करने के बाद आप कितना पैसे सेंट करना है Enter करे,

Step-5: आपने जितने बैंक अकाउंट ऐड किये होंगे वह शो होंगे. एक को सेलेक्ट करे और Proceed To Pay करे,

Step-6: अपनी UPI PIN Enter करे,

Step-7: पैसा आपके दोस्त के अकाउंट चला गया है।

Popular Post:

3. Google Pay में UPI ID or QR से पेमेंट कैसे करे

यहाँ पर आपको अपने दोस्तों को UPI ID or QR ले करके पैसे ट्रान्सफर कर सकते है। अगर किसी बेकरी शॉप पर गए हो और वहा पर एक QR Code रहता है Scan करके डायरेक्ट उसके अकाउंट में Sent कर सकते है।

4. Google Pay से Self-Transfer कैसे करे

यह आप्शन काफी फायदेमंद है अगर आपके पास दो बैंक अकाउंट है और एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करना है तो आप Self-Transfer पर क्लिक करे। Self-Transfer करने के लिए नीचे की स्टेप्स फॉलो करे:

Step-1: Self-Transfer par click करे, यहाँ पर आपको दोनों अकाउंट दिखेगा,

Step-2: अगर दो Bank Account Add किए तो तभी आप Self-Transfer कर सकते है। नहीं तो फर्स्ट अकाउंट ऐड करे,

Step-3: उसके बाद आप किस अकाउंट से पैसे ट्रांसफर करना है Transfer From में सेलेक्ट करे,

Step-4: और किस में Deposit करना है Deposit Into में सेलेक्ट करे और Next पर क्लिक करे,

Step-5: कितना पैसे भेजना है Enter करे, Transfer Now पर क्लिक करे

Step-6: अपनी UPI PIN Enter करे,

Step-7: आपकी पैसे दूसरी अकाउंट में Deposit हो चुकी है।

ऊपर की जितने गूगल पे मनी ट्रांसफर का Options है 1: Bank Transfer, 2. Phone Number, 3. UPI ID or QR, और 4. Self-Transfer इसकी मद्दत से आसानी से कुछ ही Second में पैसे भेज सकते है।

Conclusion:

उम्मीद करता हु की आप Google Pay Se Paise Kaise Transfer Kare सभी जानकारी अच्छे से जान चुके होंगे, अगर आपने अभी तक google pay app Download नहीं किए है।

तो मेरी दी गयी लिंक से Download करे, अगर आप मेरी दी गयी लिंक से डाउनलोड करते है तो आपको instant Rs.21 आपको मिल जाएगा। उसके लिए आपको अप्प इनस्टॉल करके फर्स्ट पेमेंट करना होगा।

यदि आप Google Pay Se Paise Kaise Kamaye सभी तरीके जानना चाहते है तो पढ़ सकते है, जिसे अच्छा खासा पैसा कमा सकते है।

Also Read:

गूगल पय से कितना पैसा भेज सकते है?

यदि आपको Google Pay से पैसे भेजना है तो एक दिन में 1 लाख भेज सकते है, एक भी लेनदेन एक लाख से ज्यादा नहीं कर सकते है। अगर आपको लाख से ज्यादा करना है तो अगले दिन तक इंतजार करना होगा

गूगल पे पर अकाउंट कैसे बनाएं?

Google Pay पर Account बनाने के लिए आपको निचे की सभी स्टेप्स को अच्छे से फॉलो करना होगा:
Step-1: सबसे पहले Google Pay Apk डाउनलोड करे,
Step-2: App Install करने के बाद करे,
Step-3: ओपन करने के बाद आपसे कुछ परमिशन मांगेगा Allow करे,
Step-4: उसके बाद अपना मोबाइल नंबर डाले और Next पर क्लिक करे। मोबाइल नंबर जो भी डाल रहे वह आपकी बैंक अकाउंट से लिंक होना चाहिए, साथी-साथ आपके उसी मोबाइल में सिम इन्सर्ट होना चाहिए। उसके बाद आगे का स्टेप्स को समझे,
Step-5: उसके बाद अपना गूगल अकाउंट सेलेक्ट करे और Next पर क्लिक करे,
Step-6:  आपकी रजिस्टर मोबाइल पर एक OTP आएगा उसे Enter करे,
Step-7: अब आपको दो आप्शन देखी देगा: Use Your Screen Lock and Create Google PIN एक Option सेलेक्ट करे और Continue पर क्लिक करे,
Step-8: Congratulation आपकी Google Pay पर Account बन चुकी है।

गूगल पे कितना सेफ है?

जी हा, गूगल पे इस्तेमाल करना बहुत ही सेफ है बसरते आप सही तरीके से इस्तेमाल करते है तो। बहुत से Fraud लोग Google Pay के माध्यम से पैसे मांगे की कोसिस करेगा, किसी अंजान लोगों से पैसे की लें दें ना करे और QR Code को Scan न करें।

गूगल पे से 1 दिन में कितने पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं?

एक दिन में 1 लाख भेज सकते है, एक भी लेनदेन एक लाख से ज्यादा नहीं कर सकते है। अगर आपको 1 लाख से ज्यादा करना है तो अगले दिन तक इंतजार करना होगा।

google pay se paise transfer nahi ho raha hai

यदि गूगल पे से पैसे ट्रांसफर नहीं हो रहे है तो इसके पीछे बहुत से कारण हो सकते है लेकिन ज्यादातर केस में सर्वर डाउन हो जाते है जिसके कारण गूगल पे से पैसे ट्रांसफर नहीं हो पाते है, इस समस्या से बचने का एक ही उपाय है वो है इंतजार करना। या फिर आप किसी दूसरे पैसे एप्प से पैसे ट्रांसफर कर सकते है।

Also Read:

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
👍दोस्तों को शेयर करें👍:
Phaguni Mandal

हेल्लो दोस्त, में फागुनी मंडल, इस ब्लॉग का एडमिन | मैंने सिविल इंजीनियरिंग की है और अभी डिजिटल मार्केटिंग का कार्य कर रहा हु | moneyinnovate.com इंडिया का सबसे बेस्ट हिंदी ब्लॉग है जिसपर ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए?, पैसा कमाने वाला ऐप और पैसे कमाने वाला गेम के ऊपर अच्छी जानकारी दी जाती है | अगर आपको ऑनलाइन पैसे कमाना है तो हमें फॉलो करें |

Leave a Reply

error: Content is protected !!