यदि आपको IRCTC Par Account Kaise Banaye यानि IRCTC User Id Kaise Banaye In Hindi में जानकारी चाहिए तो इस आर्टिकल को पढ़ सकते है।
इस आर्टिकल में moneyinnovate.com वेबसाइट की टीम आपको IRCTC Me User Id Kaise Banaye, IRCTC Me Account Kaise Banaye, Paytm Me IRCTC Account Kaise Banaye या Mobile Se IRCTC Account Kaise Banaye Step-By-Step जानकारी दी गई है।
आईआरसीटीसी न्यू रजिस्ट्रेशन से जुड़े कोई भी जानकारी चाहिए तो इस आर्टिकल को पढ़े।
आपको पता होगा, हमारे देश में ज्यादातर लोग ट्रेन के माध्यम से परिवहन करते हैं। लोग ट्रेन के माध्यम से ही अपनी नौकरी वाले स्थान पर जाते हैं, घूमने जाते हैं तथा एक शहर से दूसरे शहर में ट्रेन से जाना ही पसंद करते हैं। क्योंकि भारतीय रेलवे सस्ती होने के साथ-साथ बेहतरीन परिवहन सुविधा प्रदान करती है।
ट्रेन से यात्रा करने के लिए आपके पास ट्रेन टिकट होना जरूरी है। अब आप यात्रा करने के लिए ट्रेन टिकट दो प्रकार से प्राप्त कर सकते हैं।
पहले तरीका है कि आप अपने Near Me Railway Ticket Booking पर जाएं और वहां पर लाइन में लगकर टिकट खरीदें। दोस्तों यह तरीका बहुत ही Boring और Time Taking होता है।
इस तरीके से ट्रेन टिकट खरीदने के लिए आपको लाइन में घंटो घंटो खड़े रहकर इंतजार करना पड़ सकता है। ट्रेन टिकट प्राप्त करने का दूसरा तरीका है कि आप ट्रेन टिकट ऑनलाइन बुकिंग कर ले।
Online For Train Ticket Booking करने के लिए आपको इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन की User Id बनानी पड़ती है।
इसलिए, जो लोग ऑनलाइन ट्रेन टिकेट बुकिंग करना चाहते है उनके लिए आज के आर्टिकल के माध्यम से हम आपको आईआरसीटीसी यूजर आईडी कैसे बनाएं के बारे में जानकारी देंगे। अगर आप साइबर कैफे संचालक हैं या फिर साधारण इंसान हैं तो यह आर्टिकल आप सभी के लिए लाभदायक है।
इस आर्टिकल को पढ़कर आप IRCTC User Id बनाने में सफल होंगे और फिर अपनी या किसी और के लिए ऑनलाइन रेलवे टिकट बुकिंग कर सकते हैं।
इसे भी पढ़े:
Train Dekhne Wala Apps 2024 – ट्रेन देखने वाला एप्स डाउनलोड करें और ट्रेन का लोकेशन देखे
Kundli Dekhne Wala Apps – एस्ट्रोसेज कुंडली सॉफ्टवेयर फ्री डाउनलोड कैसे करें?
Location Check Karne Wala Apps 2024 – लोकेशन चेक करने वाला ऐप्स डाउनलोड कैसे करें?
Table Of Contents
IRCTC क्या है? What Is IRCTC In Hindi?
IRCTC Account Kaise Banaya Jata Hai के बारे में जानने से पहले आपके लिए IRCTC क्या है के बारे में जानना जरूरी है।
दोस्तों IRCTC मतलब इंडियन Indian Railway Catering And Tourism Corporation भारत के रेलवे की एक ब्रांच है जिसका उद्देश्य भारतीय रेलवे की यात्रियों के लिए कैटरिंग टूरिज्म तथा ऑनलाइन टिकट बुकिंग की सुविधा उपलब्ध कराना है।
IRCTC की मदद से आप घर बैठे ऑनलाइन टिकट बुकिंग कर सकते हैं। IRCTC विभाग दुनिया का सबसे बड़ा ऑनलाइन टिकट बुकिंग तथा टूरिज्म विभाग है जो भारत सरकार के अंतर्गत कार्य करता है।
भारतीय रेल मंत्रालय के द्वारा भारतीय रेल के यात्रियों की सुविधाओं का ध्यान में रखते हुए IRCTC ऑनलाइन टिकट बुकिंग के एप्लीकेशन तथा वेबसाइट का विकास किया गया है।
IRCTC की मदद से आप घर बैठे बिना लाइन में लगे हुए टिकट प्राप्त कर सकते हैं, ट्रेन की स्थिति चेक कर सकते हैं तथा सीट कंफर्मेशन के बारे में भी जानकारी ले सकते हैं।
आसान शब्दों में अगर बताए तो यह भारतीय रेलवे की एक ई-टिकटिंग सेवा है जिसकी मदद से आप टिकट बुक कर सकते हैं, टिकट कैंसिल कर सकते हैं, अपनी सीट की स्थिति देख सकते हैं तथा पीएनआर स्टेटस चेक कर सकते हैं।
IRCTC का फुल फॉर्म और मतलब क्या होता है
दोस्तों IRCTC Ka Full Form “इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन” होती है।
हिंदी में IRCTC का मतलब भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम होता है। आसान शब्दों में अगर बताए तो यह भारतीय रेलवे की एक ऐसी शाखा है जो आपको यात्रा खानपान तथा टूरिज्म जैसी सुविधाएं प्रदान करती है।
आईआरसीटीसी यूजर आईडी (IRCTC User Id Kya Hai)
भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सुविधा का फायदा उठाने के लिए आपके पास भारतीय रेलवे की Official ऑनलाइन टिकट बुकिंग वेबसाइट IRCTC का अकाउंट या फिर User Id होनी जरूरी है।
यह भारतीय रेलवे की तरफ से पूरी तरीके से फ्री सर्विस है जिसे आप बिना चार्ज के इस्तेमाल कर सकते हैं। IRCTC User Id या अकाउंट बनाकर आप PNR Status Check, ट्रेन स्टेटस चेक कर सकते हैं, ट्रेन में सीटों की स्थिति देख सकते हैं, दो स्थानों के बीच उपलब्ध ट्रेन देख सकते हैं तथा ट्रेन किस प्लेटफार्म पर आती है के बारे में पता कर सकते हैं।
यह पूरी तरीके से फ्री सर्विस है। जब आप यहां पर यहां पर ऑनलाइन टिकट बुकिंग करते हैं तो आपसे सिर्फ टिकट के पैसे ही लिए जाते हैं। टिकट के पैसों के अलावा कोई अन्य एक्स्ट्रा चार्ज भारतीय रेलवे के द्वारा आप से नहीं लिया जाता है।
IRCTC Account Kaise Banaye – आईआरसीटीसी अकाउंट कैसे बनाएं?
भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग वेबसाइट मतलब IRCTC पर प्रतिदिन लाखों की संख्या में टिकट बुक होते हैं। भारतीय रेलवे की इस वेबसाइट पर बहुत अधिक संख्या में यूजर्स होते हैं।
अगर आप भी भारतीय रेलवे की IRCTC वेबसाइट पर User Id/अकाउंट बनाना चाहते हैं तो आपको निम्न चीजों की आवश्यकता होती है।
- स्मार्टफोन या कंप्यूटर
- अच्छी इंटरनेट स्पीड
- ईमेल एड्रेस
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो आदि
IRCTC User Id Kaise Banaye – आईआरसीटीसी यूजर आईडी कैसे बनाएं?
IRCTC के बारे में संक्षिप्त जानकारी देने के बाद अब हम आपको आज के मुख्य टॉपिक IRCTC पर User Id कैसे बनाएं के बारे में बताते हैं।
IRCTC User Id And Password बनाना बहुत आसान है। अगर आपके पास मोबाइल फोन है या कंप्यूटर है तो आप इसे बहुत आसानी से बना सकते हैं।
User Id New Account बनाने के मुख्य रूप से दो तरीके हैं। इसे बनाने के लिए आपको क्या-क्या स्टेप फॉलो करने पड़ते हैं इसके बारे में हमने नीचे बताया है।
Mobile Me IRCTC User Id Kaise Banaye – मोबाइल पर आईआरसीटीसी आईडी कैसे बनाएं?
यहां पर हम आपको मोबाइल में एप्लीकेशन से IRCTC User Id बनाना सिखाएंगे।
Step-1: आईआरसीटीसी एप डाउनलोड करे
सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर पर जाना है। वहां पर IRCTC लिखकर सर्च करना है। अब आप आईआरसीटीसी एप Download करें। आप हमारी लिंक पर क्लिक करके भी IRCTC एप्लीकेशन को Download कर सकते हैं।
Step-2: आईआरसीटीसी ऐप को ओपन करे
Download होने के बाद जब आप इसे खोलेंगे तो यह आपसे कुछ परमिशन मांगेगा। आप सभी परमिशन को ध्यान पूर्वक पढ़ते रहें और Allow करते रहे। इसके बाद वहां पर आपके सामने एक कोविड-19 का अलर्ट आएगा। उसे पढ़कर आप Ok वाले बटन पर क्लिक करें।
Step-3: आईआरसीटीसी लॉग इन पर क्लिक करे
इसके बाद इस एप्लीकेशन का होमपेज आपके सामने आएगा। अब आप यहां पर अकाउंट बनाने के लिए सबसे ऊपर दाई तरफ दिखाई दे रहे लॉगिन वाले बटन पर क्लिक करेंगे।
Step-4: आईआरसीटीसी न्यू रजिस्ट्रेशन करे इसके लिए Register User? पर क्लिक करे
इसके बाद आपको यहां पर साइन अप वाले बटन पर क्लिक करना होगा। साइन अप करने के लिए आप यहां पर नीचे दिखाई दे रहे रजिस्टर्ड यूजर वाले बटन पर क्लिक करेंगे। इसके लिए आप स्क्रीनशॉट देख सकते हैं।
Step-5: आईआरसीटीसी रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरे
अब आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन हो जाएगा। इस फॉर्म को आप ध्यान से देखें तथा जो भी डिटेल्स आप से पूछी जाती हैं उन्हें ध्यान पूर्वक दर्ज करें।
अब हम आपको यहां पर स्टेप बाय स्टेप बताते हैं कि आपको किस तरह से अपनी जानकारी यहां पर दर्ज करनी है।
- Mobile Number-यहां पर आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना है। याद रहे आपको वही मोबाइल नंबर दर्ज करना है जो चालू हो तथा जिस पर ओटीपी आ सके।
- Email Id-यहां पर आपको अपनी रजिस्टर्ड ईमेल Id दर्ज करनी है। आपकी ईमेल Id भी चालू इस स्थिति में होनी चाहिए।
- User Name-यहां पर आप अपने हिसाब से कोई भी यूजर नेम बना सकते हैं। यूजर नेम बनाने के लिए आपको थोड़ा सा ध्यान यहां पर देना होगा। यूजरनेम बनाने के लिए आप कोई ऐसा यूनीक यूजर नेम बनाएं इसे किसी ने इस्तेमाल नहीं किया हो। जैसे आप अपने नाम के आगे कोई सिंबल लगा सकते हैं या फिर अपने नाम और मोबाइल नंबर की सहायता से एक यूनीक यूजरनेम बना सकते हैं।
- Password-इसके बाद यहां पर आपको एक पासवर्ड बनाना है। यहां पर आप 8 से 15 वर्ड के बीच में पासवर्ड बना सकते हैं। आपके पासवर्ड में एक कैपिटल लेटर एक सिंबल तथा एक नंबर होना चाहिए।
- Confirm Password-अब आपने ऊपर जो पासवर्ड बनाया है उसे यहां पर दर्ज करके पासवर्ड को कंफर्म करेंगे।
- First Name-यहां पर आपको अपने नाम का पहला वर्ड यूज करना है। जैसे मेरा नाम मोनिश सैफी खान है तो मैं यहां पर मोनिश लिखूंगा।
- Middle Name-यहां पर आपको अपने नाम का मिडिल वर्ड यूज करना है। जैसे मेरा नाम मोनिश सैफी खान है तो मैं यहां पर सैफी लिखूंगा।
- Last Name-यहां पर आप अपने नाम का अंतिम शब्द इस्तेमाल करेंगे। जैसे मेरे नाम में सबसे लास्ट में खान आता है तो आप यहां पर उसी हिसाब से लिखेंगे।
- DOB– अब आप यहां पर अपनी जन्मतिथि दर्ज करेंगे।
- Nationality-अब आपको यहां पर राष्ट्रीयता भरनी है। हम लोग भारतीय हैं तो यहां पर भारत सेलेक्ट करेंगे।
- Security Question-जब आप इस विकल्प पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने सिक्योरिटी क्वेश्चन के रूप में बहुत सारे क्वेश्चन आ जाएंगे। आप अपने हिसाब से जिसे भी याद रख सकते हैं उसे सेलेक्ट कर सकते हैं। जैसे व्हाट इज योर नेम
- Security Answer-सिक्योरिटी क्वेश्चन सेलेक्ट करने के बाद अब आपको यहां पर उसका आंसर लिखना है। जैसे आपने सिक्योरिटी क्वेश्चन के रूप में What Is Your Name सिलेक्ट किया था तो आप अपना नाम आंसर के रूप में लिख सकते हैं।
- Occupation – इसका मतलब होता है कि आप क्या करते हैं। जैसे आप गवर्नमेंट जॉब करते हैं तो गवर्नमेंट जॉब पर क्लिक करें। स्टूडेंट है तो स्टूडेंट पर क्लिक करें। अगर कोई अन्य काम करते हैं तो Other पर क्लिक करें। हालांकि आप इसे छोड़ भी सकते हैं।
- Marital Status -यहां पर आप अपनी वैवाहिक स्थिति के बारे में जानकारी दे सकते हैं। जैसे अगर आप शादीशुदा हैं तो यहां पर मैरिड पर क्लिक करें और अगर अविवाहित हैं तो अनमैरिड पर क्लिक करें।
- यह सब दर्ज करने के बाद अब आपको नीचे दिखाई दे रहे Next वाले बटन पर क्लिक करना है।
Next वाले बटन पर क्लिक करते आप अगले पेज में पहुंचेंगे। अगले पेज में आपको नीचे दी गई जानकारियां दर्ज करनी होगी।
- Residence Address-यहां पर आपको अपना वह वाला एड्रेस डालना है जहां पर आप रहते हैं, पढ़ाई करते हैं या फिर जॉब करते हैं। यहां पर आप अपना Current Address भी डाल सकते हैं।
- Street-आप जिस भी गली में रहते हैं उस गली का नंबर आपको यहां पर दर्ज करना है।
- Area-आपका घर कौन से मोहल्ले या फिर एरिया में आता है। उसके बारे में आपको यहां पर दर्ज करना है।
- Country-यहां पर आपको अपनी कंट्री सेलेक्ट करनी है।
- Pin Code-आप जिस भी क्षेत्र में रहते हैं उसका पिन कोड आपको यहां पर दर्ज करना है. अगर आपको अपने क्षेत्र का पिन कोड नहीं पता है तो आप अपने क्षेत्र का नाम गूगल पर डाल कर वहां से पिन कोड जान सकते हैं।
- City-आप जिस शहर में रहते हैं या फिर आपके निवास स्थान के पास जो City है उसके बारे में दर्ज करें।
- State-इस वाले विकल्प में आपको अपने राज्य की राजधानी के बारे में लिखना है। जैसे आप उत्तर प्रदेश में रह रहे हैं। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ है तो आप यहां पर लखनऊ लिखेंगे।
- Post Office-आपके क्षेत्र में जो भी पोस्ट ऑफिस आता है उसके बारे में दर्ज करें।
- Phone Number-अब आप यहां पर अपना फोन नंबर दर्ज करेंगे। उसके बाद Next वाले बटन पर क्लिक करेंगे। याद रहे यहां पर आपको वही नंबर दर्ज करना है जिस पर ओटीपी आ सके।
IRCTC के एप्लीकेशन पर यह सभी जानकारी दर्ज करने के बाद आपको एक बार अपने रजिस्ट्रेशन फॉर्म को चेक करना है।
चेक करने के बाद अब आप सबमिट वाले बटन पर क्लिक कर देंगे। अब आपने जो भी मोबाइल नंबर यहां पर दर्ज किया था उस पर एक 6 अंकों का मोबाइल वेरीफिकेशन कोड आएगा।
उसे दर्ज करने के बाद आपके पास User Registration Successfully का मैसेज आ जाएगा।
आईआरसीटीसी Login कैसे करें?
IRCTC में User Id अकाउंट बनाने के बाद उसमें IRCTC Account Login करना पड़ता है। Log In करना बहुत आसान है। इसके लिए हमने आपको नीचे गाइड किया है।
- सबसे पहले आपको IRCTC ऐप को ओपन करना है और वहां राइट साइड में ऊपर की तरफ दिखाई दे रहे Log In वाले बटन पर क्लिक करना है।
- अब आपको यहां पर अपना यूजर नेम और पासवर्ड दर्ज करना है जो आपने यूज़र Id बनाते समय बनाए थे।
- उसके बाद आप नीचे दिखाई कैप्चा कोड को दर्ज करने के बाद यहां पर Log In कर सकते हैं।
Computer IRCTC Account Kaise Banaye – कंप्यूटर पर आईआरसीटीसी अकाउंट कैसे बनाएं?
दोस्तों ऊपर वाले पैराग्राफ में हमने आपको मोबाइल पर IRCTC User Id कैसे बनाएं के बारे में का Guide किया है। अब हम आपको कंप्यूटर में IRCTC Id कैसे बनाते हैं के बारे में स्टेप बाय स्टेप गाइड करेंगे।
कंप्यूटर में IRCTC User Id बनाना बहुत आसान है। इसके लिए आपके पास एक कंप्यूटर अच्छा इंटरनेट कनेक्शन तथा आपकी उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
Step 1) सबसे पहले आपको गूगल में जाकर IRCTC की Official वेबसाइट को ओपन करना है। आप चाहे तो हमारी लिंक पर क्लिक करके भी वेबसाइट में जा सकते हैं।
Step 3) अब आप वेबसाइट के होम पेज पर पहुंचने के बाद दाएं तरफ ऊपर की ओर तीन बिंदु देख रहे होंगे। उस पर क्लिक करें।
Step 3) वहां पर क्लिक करने के बाद आपको Log In का विकल्प दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें। अब आपके सामने नया इंटरफ़ेस आ जाएगा जहां पर नीचे की तरफ आपको रजिस्टर वाला बटन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
Step 4) अब आपको अगर इंटरफेस में अपनी कुछ बेसिक जानकारियां यहां पर दर्ज करनी है। आप इस बारे में स्क्रीनशॉट देख सकते हैं।
- User Name-सबसे पहले आपको यहां पर अपना एक यूजर नेम बनाना है। ध्यान रहे आपका यूजर नेम यूनिक हो।
- Password-इसके बाद यहां पर अपना एक पासवर्ड बनाना है। पासवर्ड की सीमा 8 से 15 शब्दों के बीच में है।
- Confirm Password-अब आप यहां पर अपने द्वारा बनाए गए पासवर्ड को दोबारा दर्ज करें।
- Preferred Language-यहां पर आप कोई भी लैंग्वेज अपने अनुसार सेलेक्ट कर सकते हैं।
- Security Question-यहां पर आपको एक सिक्योरिटी क्वेश्चन सुनना है। जैसे ही आप यहां पर क्लिक करते हैं आपके सामने बहुत सारे क्वेश्चन आ जाते हैं आप किसी को भी चुन सकते हैं।
- Security Answer-यहां पर आपको अपने चुने हुए सिक्योरिटी क्वेश्चन का आंसर देना है।
अब आप यहां पर दिखाई दे रहे Continue वाले बटन पर क्लिक करेंगे।
अगले पेज में अब आपको अपनी कुछ पर्सनल जानकारी यहां पर दर्ज करनी है। इस बारे में हमने आपको स्क्रीनशॉट से समझाया है
- Name-यहां पर आपको अपना फर्स्ट नेम मिडिल नेम और लास्ट नेम दर्ज करना है।
- Occupation-इसके बाद आपको यहां पर अपना व्यवसाय दर्ज करना है।
- DOB-यहां पर आपको अपनी जन्मतिथि के बारे में बताना है।
- Marital Status-आप विवाहित है या नहीं उसके बारे में आपको बताना है।
- County-अब आप यहां पर अपनी कंट्री चुने।
- Gender-आप जिस भी Gender से संबंध रखते हैं उसके बारे में यहां पर बताएं।
- Email-यहां पर आप अपनी ईमेल Id दर्ज करें।
- Mobile Number-यहां पर आपको अपना 10 अंकों का मोबाइल नंबर दर्ज करना है। आपको वही मोबाइल नंबर यहां पर लगाना है तो चालू स्थिति में है।
- Nationality-यहां पर आप किस देश से संबंधित है के बारे में दिए गए विकल्पों में से चुन सकते हैं।
उसके बाद आप यहां पर दिखाई दे रहे Continue वाले बटन पर क्लिक करके अगले पेज में पहुंचे।
अगले वाले पेज में आपको एड्रेस से संबंधित कुछ जानकारियां दर्ज करनी है। इस बारे में आपको स्क्रीनशॉट में दिखाया है।
- Flat No.-यहां पर आप अपने घर का नंबर डालेंगे।
- Street-जिस भी गली में आपका घर है उसके बारे में यहां पर दर्ज करेंगे।
- Area-आपका घर जिस भी क्षेत्र के अंतर्गत आता है उसकी जानकारी यहां पर देंगे।
- Pin Code-यहां पर अपने क्षेत्र का पिन कोड बताएं।
- State-आप जिसके राज्य से संबंध रखते हैं इसके बारे में बताएं।
- City-यहां पर आप अपने आसपास के शहर के बारे में बताइए।
- Post Office-यहां पर अपने पोस्ट ऑफिस की जानकारी दर्ज करेंगे।
- Phone Number-अब आप यहां पर 10 अंकों का फोन नंबर दर्ज करे
अब आप यहां पर नीचे दिखाई दे रहे चेकबॉक्स वाले बटन पर क्लिक करके रजिस्टर वाले बटन पर क्लिक करेंगे। रजिस्टर वाले बटन पर क्लिक करते ही यहां पर आपका अकाउंट बन जाएगा।
IRCTC User Id Kaise Banaye Video Dekhe
IRCTC User Id के उदाहरण
IRCTC पर वैसे तो User Id बनाना बहुत आसान है। लेकिन बहुत से लोग ऐसे होते हैं जिन्हें Id बनाते समय यूजरनेम बनाने का आईडिया नहीं होता है।
जब आप यहां पर कोई साधारण नाम User Id के रूप में बनाते हैं तो IRCTC के Algorithm द्वारा उसे मना कर दिया जाता है। यहां पर आपको अपनी एक यूनिक IRCTC Id बनानी होती है।
जैसे आपका नाम Shiv Kumar है। अगर आप साधारण Shiv Kumar यहां पर User Id के रूप में सर्च करेंगे तो उसे IRCTC के द्वारा Deny कर दिया जाएगा।
इस समस्या से बचने के लिए आप @Shiv Kumar, @12shivkumar, #$3kumarshiv, Kumar@12shiv जैसे नामों का इस्तेमाल कर सकते हैं।
IRCTC Password के उदाहरण
क्योंकि यह प्लेटफार्म भारत सरकार के अंतर्गत आता है इसलिए यह चाहता है कि उसके यूजर्स को ज्यादा से ज्यादा सिक्योरिटी मिले। अगर आप यहां पर कोई साधारण पासवर्ड इस्तेमाल करते हैं तो वह इस प्लेटफार्म के द्वारा Deny कर दिया जाता है।
दोस्तों आपको यहां पर 9 शब्दों से लेकर 15 शब्दों के बीच Strong पासवर्ड बनाना होता है जिसमें एक Capital Letter, एक Small Letter, एक Number तथा एक Symbol आना जरूरी होता है।
आप यहां पर Shivkumar@1234, Kumarshiv235@#, @Shivkumar235 के अनुसार अपना पासवर्ड सेट कर सकते हैं।
IRCTC से टिकट बुक करने के फायदे
यहां पर हम आपको उन फायदों के बारे में बताएंगे जो आपको IRCTC से ऑनलाइन टिकट बुक करने पर मिलते हैं।
- आप अगर IRCTC की मदद से ऑनलाइन टिकट बुकिंग करते हैं तो आप स्टेशन पर लगने वाली भीड़ से बच जाते हैं।
- IRCTC से टिकट बुकिंग करने पर आपको समय की बचत होती है।
- टिकट बुकिंग के दौरान आप यहीं पर ट्रेन स्टेटस, सीट स्टेटस, ट्रेन टाइमिंग आदि के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
- आप यहां से 24 घंटे ऑनलाइन टिकट बुकिंग सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।
- जब आप यहां पर टिकट बुकिंग करते हैं तो आपको सिर्फ टिकट का पैसा ही देना पड़ता है। आप पर कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं लगाया जाता।
आईआरसीटीसी कस्टमर केयर नंबर डिटेल्स:
यदि आपको आईआरसीटीसी कस्टमर केयर नंबर से संपर्क करना चाहते है इन सभी डिटेल्स पर संपर्क कर सकते हैं
कस्टमर केयर नंबर : 0755-6610661, 0755-4090600
आईआरसीटीसी के माध्यम से बुक किया गया रेलवे टिकट के लिए
जनरल सूचना
I-tickets/e-tickets : care@irctc.co.in
ई-टिकट रद्द करने के लिए : etickets@irctc.co.in
मुंबई उपनगरीय सीजन टिकट के लिए : seasontickets@irctc.co.in
For IRCTC SBI Card users who do not receive the card within 01 month from the date of application kindly call on the Railway SBI Card Helpline nos. at 0124-39021212 or 18001801295 (if calling from BSNL/MTNL line) or send email to feedback.gesbi@ge.com. For other queries on your IRCTC SBI card account, kindly email at shubhyatra@irctc.co.in
पंजीकृत कार्यालय / कारपोरेट कार्यालय :
भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम लिमिटेड,
बी-148, 11 वीं मंजिल, स्टेट्समैन हाउस,
बाराखंभा रोड, नई दिल्ली -110001.
आईआरसीटीसी यूजर आईडी से जुड़े कुछ सवाल-जवाब
आईआरसीटीसी कस्टमर केयर नंबर क्या है?
यदि आपको आईआरसीटीसी कस्टमर केयर नंबर से संपर्क करना है तो कस्टमर केयर नंबर : 0755-6610661, 0755-4090600 पर संपर्क करे।
आईआरसीटीसी अकाउंट बनाने के लिए क्या करना पड़ेगा?
यदि आपको आईआरसीटीसी अकाउंट बनाने की सोच रहे है तो क्या कुछ करने की जरुर नहीं है, इस स्टेप्स को फॉलो कर सकते है:
Step-1: आईआरसीटीसी एप डाउनलोड करे
Step-2: आईआरसीटीसी ऐप को ओपन करे
Step-3: आईआरसीटीसी लॉग इन पर क्लिक करे
Step-4: आईआरसीटीसी न्यू रजिस्ट्रेशन करे इसके लिए Register User? पर क्लिक करे
Step-5: आईआरसीटीसी रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरे
मैं आईआरसीटीसी में पंजीकरण क्यों नहीं कर सकता?
आईआरसीटीसी न्यू रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको आईआरसीटीसी नियम और शर्तें को पूरा करना होगा और कोई भी उपयोगकर्ता साइट पर एक बार से ज्यादा पंजीकरण नहीं कर सकता।
PNR Status Check Kaise Kare
यदि आपको अपना PNR Status Check करना है तो www.IRCTC.co.in पर जाएं।
सारांश: IRCTC User Id Kaise Banaye In Hindi – आईआरसीटीसी आईडी कैसे बनाएं?
प्यारे दोस्तों आज के इस आर्टिकल के माध्यम से आपने जाना की Irctc User Id Kaise Banaye(IRCTC User Id कैसे बनाएं)
अगर आप समझते हैं इस आर्टिकल को पढ़कर, हमारे बताए गए तरीकों से IRCTC User Id बना सकते हैं तो इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक शेयर करें।
इस आर्टिकल के संबंध में अगर आपको ही विचार रखते हैं तो प्लीज उसे कमेंट में जरूर बताएं। हम आपके विचारों का अपने आर्टिकल के माध्यम से जरूर जवाब देंगे।
अगर आप किसी तरह की Interesting और शानदार जानकारियां पढ़ना पसंद करते हैं तो हमारे इस ब्लॉग को Subscribe कर सकते हैं।
पैसे कमाने के तरीकों के बारे में जानने के लिए moneyinnovate.com की आर्टिकल पढ़े रहे:
IRCTC account kaise banaye aapne bahut acchi jankari di hai