प्राइवेट कंपनी जॉब कांटेक्ट नंबर (Job Ki Talash Phone Number 2024)

प्राइवेट जॉब कांटेक्ट नंबर 2024: अगर आप कंपनी में नौकरी की तलाश में हैं, या प्राइवेट नौकरी के लिए मोबाइल नंबर चाहिए, तो आप बिल्कुल सही वेबसाइट यानि moneyinnovate.com पर पहुंचे हैं, यहाँ मैं आपको Latest Private Job Contact Number का दूंगा और साथ ही साथ आपको Private Job Kaise Search Kare कुछ बेहतरीन तरीके बताऊंगा।

इन Private Company Job Contact Number और प्राइवेट जॉब कैसे ढूंढे तरीके से आप डायरेक्ट जॉब कंसलटेंट से बात कर पाएंगे और आप अपना जॉब प्राप्त कर सकते है, तो इस आर्टिकल के साथ आखिर तक जुड़े रहिए, अगर आप एक जॉब सीकर है, तो यह आर्टिकल खास आपके लिए ही है।

प्राइवेट जॉब कांटेक्ट नंबर | प्राइवेट नौकरी के लिए मोबाइल नंबर चाहिए तो नौकरी के लिए कहां संपर्क करें? (Job Ki Talash Phone Number 2024)

हमारे देश भारत में जॉब सीकर रजिस्ट्रेशन फॉर्म की बहुत कमी है, बेरोजगारी चरम सीमा पर है, अनपढ़ लोग तो बेरोजगार है ही लेकिन बहुत से पढ़े लिखे बेरोजगार भी है, रोजगार की कमी के चलते लोगों को नौकरी ढूंढने में बहुत समस्या होती है, अगर आप भी नौकरी ढूंढ रहे हैं तो आपके नौकरी ढूंढने में लगाए गए एफर्ट को मैं कुछ कम कर सकता हूं।

जॉब ढूंढने के पहले कदम में हम नौकरी दिलाने वाली एजेंसी का कांटेक्ट नंबर ढूंढते हैं जो कि आमतौर पर हमें नहीं मिलता, मिलता भी है तो कुछ बेकार प्राइवेट जॉब्स का जैसे कि डायरेक्ट सेलिंग वगैरा, इन सभी से दूर हटकर मैं आज आपको रियल में जिसे जॉब कह सकते हैं वह जॉब दिलवाने वाले काम के लिए नंबर चाहिए तो आपको दूंगा।

आइये जानते है नौकरी पाने के लिए मोबाइल नंबर और प्राइवेट कंपनी जॉब कांटेक्ट नंबर चाहिए या नौकरी के लिए मोबाइल नंबर चाहिए कैसे मिलेगा?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

ऑनलाइन जॉब 715 नौकरी के लिए मोबाइल नंबर चाहिए?

दोस्तों आपने कंपनी में नौकरी की तलाश 2024 में है तो Online Job 715 के बारे में जरुर सुने होंगे। ऑनलाइन जॉब ७१५ जॉब दिलाने में कितना हद तक मद्दत करता है इसके बारेमे पहले ही चर्चा कर चुके है।

अगर आपने ऑनलाइन जॉब 715 मोबाइल नंबर के बारे में आर्टिकल नहीं पढ़े है तो ऑनलाइन जॉब 715 मोबाइल नंबर चाहिए कैसे मिलेगा पिछली लेख पढ़ सकते है।

आज हम सब नौकरी पाने के लिए मोबाइल नंबर – कंपनी में नौकरी की तलाश 2024 पर अच्छे से चर्चा करेंगे जो आपको काफी हद तक प्राइवेट नौकरी दिलाने में मद्दत करेगा जिसपर जल्दी ही नौकरी के लिए संपर्क करें।

Important Point: यदि आप महिलाएं घर बैठे जॉब कैसे करें या घर बैठे गृहिणियों के लिए रोजगार के अवसर 2024 में कौन-कौन सा है सभी जानकारी चाहिए तो gharbaithejobs.com एक बहुत बड़ी वेबसाइट है जिसपर Best Ghar Baithe Job For Ladies In Hindi में अच्छी तरह जानकारी दी गई है। एक बार जरुर पढ़े।

Private Job Contact Number 2024 – प्राइवेट नौकरी के लिए मोबाइल नंबर चाहिए तो नौकरी के लिए कहां संपर्क करें?

दोस्तों क्या आपको पता है कि भारत सरकार द्वारा चलाई गई सक्षम योजना के तहत हमें नौकरी के लिए व्हाट्सएप नंबर दिया जाता है।

उस Job Ki Talash Phone Number पर हम सम्पर्क करके अपनी डिटेल भर सकते हैं, जब भी हमारी रिक्वायरमेंट के हिसाब से मार्केट में कोई “जॉब भर्ती 2024” निकलती है तो हमें ऑटोमेटिक उसके बारे में पता चल जाता है।

जॉब की तलाश फोन नंबर 2024: 7208635370

दोस्तों यह जॉब की तलाश फोन नंबर २०२ हमें भारत सरकार द्वारा चलाई गई सक्षम योजना के तहत दिया गया है, इसलिए अगर आप इस नंबर पर कांटेक्ट करते हैं तो किसी भी प्रकार का कोई प्राइवेसी इशू नहीं होगा।

दोस्तों इस जॉब के लिए कांटेक्ट नंबर पर कोई व्यक्ति नहीं है, यह एक कंप्यूटर द्वारा संचालित जॉब के लिए टोल फ्री नंबर है, जहां पर हमें स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस करना होता है, और अपनी डिटेल भरनी होती है, आइए स्टेप बाय स्टेप हम देख लेते हैं कि इस नौकरी के लिए मोबाइल नंबर पर किस प्रकार से हमें बात करनी है।

Step-1:

सबसे पहले हमें इस Job Ke Liye Contact Number को अपने कांटेक्ट में सेव कर लेना है, कांटेक्ट में सेव करने के लिए आप इस नंबर को Job नाम से सेव कर सकतें हैं।

अगर आप कांटेक्ट में सेव नहीं करेंगे तो आप डायरेक्ट व्हाट्सएप पर मैसेज नहीं भेज पाएंगे, इसलिए इस प्राइवेट जॉब के लिए मोबाइल नंबर को पहले कांटेक्ट में सेव कर लीजिये और फिर व्हाट्सएप में इस नंबर को सर्च करके जॉब मैसेज कीजिए जैसा कि मैंने किया है।

Job Ke Liye Contact Number - प्राइवेट जॉब के लिए मोबाइल नंबर

Step-2:

दोस्तों, जॉब के लिए टोल फ्री नंबर मोबाइल में सेव करने के बाद आपको “Hi” लिखना है, Hi लिखने के तुरंत बाद आपसे भाषा पूछी जाएगी जहाँ पर कई भाषाएँ दी हुई होगी आपको उनके नंबर के हिसाब से रिप्लाई भेजकर कोई भी एक ऑप्शन सेलेक्ट करना होगा, तीसरा ऑप्शन आएगा कि “क्या आप इस फार्म को अपने लिए भर रहे हैं” तो आप यहां पर 1 नंबर दबाकर हां कर सकते हैं।

उसके बाद आपसे गृहनगर का पिन पूछा जाएगा, अगर आपने अपनी भाषा इंग्लिश सेलेक्ट की है तो इसे पोस्टल कोड कहा जाएगा। यह हर शहर का अलग-अलग पिन कोड होता है, आप अपने शहर के अनुसार कोड भर दीजिए, इसके बाद आपसे नाम, उम्र और पहले का एक्सपीरियंस वगैराह पूछा जाएगा सारी डिटेल सही से साझा कीजिए।

Step-3:

मैसेज के हिसाब से रिप्लाई देते रहिए और आपका फॉर्म फिल होता रहेगा, आपका जॉब सीकर रजिस्ट्रेशन फॉर्म कंप्लीट होने के बाद जैसे ही आपकी रिक्तियों के हिसाब से कोई लेटेस्ट जॉब भर्ती आपके आस पास आएगी तो आपको उसका अपडेट मिल जाएगा।

आपको इसी नंबर से कॉल आएगा या हो सकता है कि आपका नंबर कंपनी के साथ साझा कर दिया जाए और सीधा कंपनी से आपको ऑफर आए।

दोस्तों यह आपके रिज्यूम पर डिपेंड करता है कि आपको नौकरी के ऑफर आएंगे या नहीं, अगर आप एक अच्छा एक्सपीरियंस चुनेंगे और आपकी फील्ड ऐसी होगी जिसमें कॉन्पिटिशन अधिक नहीं है, तो आपको बहुत जल्दी नौकरियों की अपडेट आने शुरू हो जाएंगे।

बकायदा इसके अगर आपने कोई बहुत ही कॉन्पिटिटिव फील्ड चुनी है, और उसमें आपका कोई एक्सपीरियंस भी नहीं है तो शायद ही आपके पास कोई प्राइवेट जॉब के लिए रिप्लाई आए।

आमतौर पर देखा गया है कि एक एवरेज फील्ड में हमें 2 से 3 दिनों के अंदर रिप्लाई आने शुरू हो जाते हैं, कई बार हमें कंपनियों के फोन भी आ जाते हैं, नौकरी चुनने में किसी भी प्रकार की कोई हड़बड़ाहट ना करें, क्योंकि एक बार नौकरी चुनने के बाद आपको इसके साथ लंबे समय तक जुड़े रहना है।

इसलिए हमेशा एक अच्छी कंपनी का चुनाव करें, कभी भी पैसों के पीछे ना भागें अगर आप जॉब सीकर रजिस्ट्रेशन फॉर्म में एक्सपीरियंस भर रहे हैं तो ध्यान रहे कि आप यहां झूठ नहीं बोल रहे हैं, आपको जितना एक्सपीरियंस है उतना ही भरिये अगर आपके पास कोई पास्ट एक्सपेरिएंस नहीं है।

तो आप कृपया एक्सपीरियंस ना भरें क्योंकि जब कंपनी आपसे कांटेक्ट करेगी तो वह इस फार्म के मुताबिक आपको काम नहीं देगी, जॉब देने वाली कंपनी आपसे आपका रिज्यूम मांगेगी और इंटरव्यू वगैरह सारा प्रोसेस अपने हिसाब से करेगी इसलिए फॉर्म में कुछ भी झूठ ना भरें।

यदि आपने अभी तक अपना रिज्यूमे नहीं बनाए है तो नीचे कि आर्टिकल पढ़ सकते है। जिसे रिज्यूमे कैसे बनाए और रिज्यूमे फॉर्मेट डाउनलोड कैसे करें सम्पूर्ण जानकारी दिया गया है।

प्राइवेट जॉब कैसे ढूंढे?

दोस्तों इसके अलावा भी Private Job Kaise Search Kare Tarike कई सारे है। यहाँ पर हमें प्राइवेट जॉब कैसे ढूंढे 7 बेहतरीन तरीके शेयर किया हु जिसे आपको जानना चाहिए और जॉब के लिए अप्लाई प्रोसेस को आगे बढ़ाना है:

  1. अपना Resume बनाए
  2. Job Portals से जॉब ढूंढे
  3. Newspapers से जॉब ढूंढे
  4. References से जॉब ढूंढे
  5. Placement Agencies से जॉब ढूंढे
  6. Companies Career Page से जॉब ढूंढे
  7. Social Media से जॉब ढूंढे

दोस्तों इन सभी प्रोसेस के बारेमे Private Job Kaise Dhunde लेख में अच्छे से जानकारी दिया गया है आप एक बार जरुर पढ़े।

Job Ki Talash Applications – नौकरी दिलाने वाली वेबसाइट/ एप्लीकेशन

दोस्तों प्ले स्टोर में Best Job Search App India का है ऐसी एप्लीकेशन भी आपको मिल जाएगी, जहां से आपको अच्छे जॉब कंसलटेंट का नंबर मिल जाएगा, यहां पर मैं आपको दो एप्प्स के बारे में बता रहा हूं जो कि आपकी काफी मदद कर सकती है।

यहां पर आपको डायरेक्ट कंपनी का नंबर भी मिल जाएगा, आइए देख लेते हैं, इन दोनों एप्प्स  के बारे में कि हमने इन्हें इस लिस्ट में क्यों शामिल किया है, और हम यहां से अपनी जरूरत के हिसाब से मोबाइल नंबर कैसे निकाल सकते हैं।

1. Justdial – Best Job Ki Talash Phone Number App

दोस्तों जस्टि्डायल एप्लीकेशन की खास बात यह है कि यह प्लेटफार्म सिर्फ और सिर्फ मोबाइल नंबर देने के लिए ही जाना जाता है, यहां से आप बहुत सारी प्राइवेट नौकरी के लिए मोबाइल नंबर निकाल सकते हैं, आप चाहे तो जस्ट डायल की एप्लीकेशन को डाउनलोड कर लीजिए या आप Justdial.Com वेबसाइट पर भी जा सकते हैं।

Part Time Job Ke Liye Contact Number - नौकरी के लिए मोबाइल नंबर चाहिए

जैसे ही आप एप्लीकेशन को ओपन करेंगे आपको सर्च का बटन दिख जाएगा, अगर आपके सामने लॉगइनपेज आता है तो पहले एप्लीकेशन में लॉगिन कर लीजिए ताकि आपको समय-समय पर अपडेट मिलते रहे।

लॉग इन करने के बाद आपको सीधा नौकरी के लिए मोबाइल नंबर सर्च करना है, आप अपनी मन मुताबित कंपनी का नंबर सर्च कर सकते हैं, या अपने शहर के नाम के साथ जॉब कंसलटेंट लगाकर भी सर्च कर सकते हैं जैसे मैं सर्च करूंगा “बेस्ट जॉब कंसलटेंट इन हिसार“।

यहां पर आपको बहुत सारे Part Time Job Ki Talash Phone Number भी मिलेंगे इनमें से कोई भी अच्छी रेटिंग वाले नंबर चुन लीजिए, आप चाहें तो इनमें से बहुत सारे कॉल जॉब कांटेक्ट नंबर कलेक्ट करके उन पर एक साथ मैसेज कर सकते हैं जो आपको अच्छा लगे उसके साथ जाइए।

2. Linkedin – Job Ki Talash Phone Number App

Linkedin एप्लीकेशन भी आपको बेहतरीन सेवा प्रदान करती है, यह एप्लीकेशन स्पेशल जॉब रिसर्च के लिए ही जानी जाती है, यहां पर आपको बहुत सारी ऐसी कंपनियां मिल जाएंगी जो कि खुद इस एप्लीकेशन पर अपनी रिक्वायरमेंट के हिसाब से पोस्ट अपलोड करती है।

आप यहाँ पर अपना रिज्यूम सबमिट करके अपने मन मुताबिक जॉब के लिए फॉर्म भर सकते हैं, आप यहां से कंपनी वालों के साथ सीधा संपर्क कर सकते हैं या आप चाहे तो अपनी जॉब से रिलेटेड एक पोस्ट बनाकर डाल दीजिए।

आपको समय-समय पर अपडेट मिलते रहेंगे, यहां पर आपको अपना रिज्यूम बनाने से रिलेटेड बहुत सारे अच्छे अच्छे टूल भी मिल जाते हैं, जिनका इस्तेमाल करके आप अपनी जॉब सर्च करने की जर्नी को और तेज कर सकते हैं।

Job Ke Liye Contact Number - जॉब की तलाश फोन नंबर 2024

दोस्तों आशा करता हूं आपको यह तरीके पसंद आए होंगे, इनके अलावा आपको बहुत सारी और भी एप्लीकेशन मिल जाएंगी जहां से आप जॉब सर्च कर सकते हैं, यहां तक कि आप गूगल से भी जॉब सर्च कर सकते हैं, आप गूगल पर लिख सकते हैं “बेस्ट जॉब कंसलटेंट नियरबाय” वहां पर आपको अपने आसपास के जॉब कंसलटेंट वालों के नंबर मिल जाएंगे।

आप गूगल की मदद से कंपनियों की ऑफिशियल वेबसाइट में भी जा सकते हैं, इसी के साथ साथ आपको इनडीड और गूगल जॉब्स जैसी बहुत सारी और एप्लीकेशन भी मिल जाती है, जहां पर आप अपनी रिसर्च को आगे बढ़ा सकते हैं।

3. वर्क इंडिया ऐप (Work India App)

Job Karne Ke Liye Contact Number - प्राइवेट कंपनी जॉब कांटेक्ट नंबर

यदि आप एक ऐसे मोबाइल ऐप की तलाश कर रहे है जो हमारे आस पास प्राइवेट नौकरी की जानकारी दे तो Working India App Download करना चाहिए।

वर्क इंडिया जॉब ऐप कई सारे लोगों को जॉब दिलाने में काफी मद्दत की है और यह कई सारे बड़े सिटीज में उपलब्ध है जैसे: वर्क इंडिया जॉब इन दिल्ली, वर्क इंडिया जॉब इन लखनऊ, मुंबई, बंगलौर, पटना यानि भारत के लगभग सभी शहर में वर्क इंडिया डॉट कॉम काफी अच्छी तरह काम कर रही है।

इसपर कई सारे HR Job Lagane Wale Ka Number मिल जायेगा जिसपर नौकरी के लिए संपर्क करें।

वर्क इंडिया ऐप डाउनलोड डिटेल्स:

ऑनलाइन जॉब ऐप नामवर्क इंडिया एप
ऐप डाउनलोड की संख्या1 करोड़ से ज्यादा
सपोर्ट एंड्राइड वर्शन5.0+
ऐप कंपनी का नामWorkIndia
पेड या फ्री हैंफ्री जॉब सर्च पोर्टल
इनफार्मेशन सोर्सupsc.gov.in
ksp.gov.in
dsssb.delhi.gov.in
sso.rajasthan.gov.in
dmw.indianrailways.gov.in
gpsc.goa.gov.in
वर्क इंडिया ऐप डाउनलोड लिंकयहाँ से डाउनलोड कीजिये

4. jobs.delhi.gov.in

Urgent Job Contact Number - दिल्ली प्राइवेट जॉब कांटेक्ट नंबर

यदि आप दिल्ली के बासी है और प्राइवेट जॉब इन हिंदी में ढूंढ रहे है तो यह फ्री सरकारी जॉब पोर्टल आपके लिए उपयोगी होगी।

यह दिल्ली सरकार द्वारा दी गई स्कीम है जिसपर दिल्ली में रहने वाले लोगों के लिए ऑफिसियल वेबसाइट लांच की है जिसपर हेल्पर जॉब, अनपढ़ लोगों के लिए नौकरी, ग्रेजुएट लोगों के लिए जॉब ढूंढना आसान है।

इसपर सभी प्राइवेट कंपनी रियल होते है और दिल्ली प्राइवेट जॉब कांटेक्ट नंबर चाहिए तो यहाँ से प्राप्त आकर सकते है। दिल्ली में प्राइवेट जॉब चाहिए तो इस आर्टिकल को पढ़े:

क्लिक हियर: Delhi Company Job Contact Number 2024 – दिल्ली में जॉब चाहिए | दिल्ली कंपनी जॉब कांटेक्ट नंबर पर सम्पर्क करे और नौकरी पाए

5. mprojgar.gov.in

Private Job Ke Liye Contact Number - प्राइवेट काम के लिए नंबर चाहिए

हरेक राज्य सरकार द्वारा अपने लोगों के लिए काफी सारे सुबिधा देती है। ऐसे में दिल्ली सरकार की तरह मध्य प्रदेश सरकार ने अपने लोगों के लिए रोजगार बाजार वेबसाइट लांच की है जिसका नाम mprojgar.gov.in है।

यदि आप मध्य प्रदेश के रहने वाले है और नौकरी के लिए मोबाइल नंबर २०२४ में चाहिए तो इस जॉब का नंबर सम्पर्क करें:

मध्य प्रदेश जॉब के लिए टोल फ्री नंबर: “0755-6615100/1800-5727-751”

नौकरी ढूंढने वाला ऐप कौन सा है?

2023 में जॉब सर्चिंग ऐप कई सारे है जैसे:

  • Apna App
  • Linkedin App
  • Naukri App
  • Monster Job App
  • Indeed App
  • TimesJobs App
  • Work India App
  • Glassdoor Mobile App
  • Shine Job Search App
  • Freshersworld Mobile App

प्राइवेट कंपनी जॉब कांटेक्ट नंबर से जुड़े सवाल-जवाब

प्राइवेट जॉब के लिए मोबाइल नंबर कौन सा है?

यदि आपको 2024 में नौकरी के लिए मोबाइल नंबर चाहिए तो इस नंबर पर WhatsApp करें: “7208635370”

घर बैठे पैसे कैसे कमाए?

अगर आपको घर बैठे पैसा कमाने का तरीका के बारे में जानकारी चाहिए तो Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye आर्टिकल को पढ़ सकते है। जिसमें मोबाइल से घर बैठे पैसे कैसे कमाए ऑनलाइन/ऑफलाइन सभी तरीकों के बारे में अच्छी तरह जानकारी दिया गया है?

दिल्ली कंपनी जॉब 2024

दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करनी है तो इसे करें:
1. प्राइवेट जॉब इन दिल्ली मेट्रो
2. दिल्ली एयरपोर्ट जॉब 2024
3. ड्राइवर जॉब इन दिल्ली
4. अमेज़न कंपनी जॉब
5. स्विगी कंपनी में जॉब
6. पर्सनल हेल्पर जॉब

रेलवे प्राइवेट जॉब कांटेक्ट नंबर चाहिए कैसे मिलेगा?

यदि आपको Railway Private Job Contact Number चाहिए तो कई सारे ऑनलाइन जॉब पोर्टल है जिसपर बिलकुल मुफ्त में साइन-उप करके नंबर निकाल सकते है।

Last Word:

यदि आप Job Karne Ke Liye Contact Numbers चाहिए तो आसानी से मिल जायेगा लेकिन हमें किसी ऐसे Job Contact Number List नहीं निकाली है जो फ्रॉड हो। क्यूंकि, आजकल बहुत सारे फ्रॉड जॉब देने वाली कंपनी बाजार में आ चूँकि है।

यदि आप किसी भी “Urgent Job Contact Numbers” पर जॉब के लिए संपर्क करते है और कुछ फी ले रही है तो हमें समझ जाना चाहिए की यह फ्रॉड है।

इस आर्टिकल कि मद्दत से Job Chahiye Contact Number क्या है और नौकरी के लिए मोबाइल नंबर चाहिए कैसे मिलेगा? सभी जानकारी दे चुके है।

अगर आपको “प्राइवेट जॉब कांटेक्ट नंबर” आर्टिकल पसंद आया है तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर कीजिए ताकि उन्हें भी Job Lagane Wale Ka Number ढूंढने में किसी झंझट का सामना ना करना पड़े।

अगर आपको आर्टिकल से रिलेटेड कोई और जानकारी चाहिए तो आप कमेंट करके पूछ सकते हैं। धन्यवाद!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
👍दोस्तों को शेयर करें👍:
Phaguni Mandal

हेल्लो दोस्त, में फागुनी मंडल, इस ब्लॉग का एडमिन | मैंने सिविल इंजीनियरिंग की है और अभी डिजिटल मार्केटिंग का कार्य कर रहा हु | moneyinnovate.com इंडिया का सबसे बेस्ट हिंदी ब्लॉग है जिसपर ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए?, पैसा कमाने वाला ऐप और पैसे कमाने वाला गेम के ऊपर अच्छी जानकारी दी जाती है | अगर आपको ऑनलाइन पैसे कमाना है तो हमें फॉलो करें |

5 thoughts on “प्राइवेट कंपनी जॉब कांटेक्ट नंबर (Job Ki Talash Phone Number 2024)”

Leave a Reply

error: Content is protected !!