Niryat Portal Website: गुरुवार को हमारे देश के प्रधानमंत्री श्रीमान नरेंद्र मोदी ने एक साथ वाणिज्य भवन और निर्यात पोर्टल (Niryat Portal Gov In) को लांच किये है।
इस नए निर्यात पोर्टल के मदद से देश के स्टेकहोल्डर सभी इम्पोर्ट और एक्सपोर्ट डाटा को रियल टाइम में चेक कर सकते है। जैसे की आप जानते है की हमारे देश की इकॉनमी को बढ़ाने के लिए हमारे देश का एक्सपोर्ट यानि निर्यात काफी महतवपूर्ण रोल अदा करती है।
आज के इस लेख में मैं आपको बताऊंगा की निर्यात पोर्टल एप का फीचर क्या है। और निर्यात पोर्टल ऐप कैसे डाउनलोड करें।
निर्यात पोर्टल ऐप बिदेशी ब्यापार को बढ़ावा देने के लिए बनाया गया है। और देश के सभी नेशनल आयात और निर्यात रिकॉर्ड निर्यात पोर्टल ऐप में रिकॉर्ड होगा। इससे Msmes, व्यापार और वाणिज्य से सेक्टर से जुड़े लोगो को रिकॉर्ड चेक करने में मदद होगी और साथ में एक ट्रांसपेरेंसी भी बानी रहेगी।
अभी के समय में केंद्र सरकार और बाकि सभी मंत्रालय बिदेशी यापार को बढ़ावा देने के लिए ये कदम उठाये है। आपको इस लेख में मैं डिटेल्स में बताऊंगा की निर्यात पोर्टल ऐप क्या है। आइये फिर जानते है की निर्यात पोर्टल ऐप क्या है।
इसे भी पढ़े: Importing – Exporting Business Ideas – भारत से निर्यात की जाने वाली वस्तुएं
Table Of Contents
Niryat Portal ऐप क्या है?
Niryat Portal Full Form:
निर्यात पोर्टल ऐप का फुल फॉर्म (National Import-Export Record For Yearly Analysis Of Trade) है। और निर्यात पोर्टल ऐप को 23 जून 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लांच किये है।
इस ऐप और पोर्टल को आत्मनिर्भर भारत का की एक पार्ट कहा जा सकता है। निर्यात पोर्टल ऐप और वेबसाइट में स्टेकहोल्डर, Msmes सेक्टर, व्यापार और वाणिज्य से जुड़े लोग सभी फॉरेन ट्रेड के एक्सपोर्ट और इम्पोर्ट डाटा को देख सकते है और ट्रैक भी कर सकते है।
निर्यात पोर्टल हमारे देश के व्यापार और वाणिज्य में पॉजिटिव चेंज लाएगा। और निर्यात पोर्टल को लांच करने के समय श्रीमान नरेंद्र मोदी यह भी बोले है की कुछ समय के बाद निर्यात पोर्टल ऐप और वेबसाइट में डिस्ट्रिक्ट के भी इम्पोर्ट और एक्सपोर्ट डाटा को रिकॉर्ड किया जायेगा।
निर्यात पोर्टल ऐप इनफार्मेशन
आइये अब निर्यात पोर्टल ऐप के इनफार्मेशन के बारे में जानते है।
APP NAME | Niryat Portal |
NIRYAT PORTAL APP LAUNCH DATE | 23 June 2024, Thursday |
NIRYAT FULL FORM | National Import-Export Record For Yearly Analysis Of Trade |
NIRYAT PORTAL CATEGORY | Central Scheme |
NIRYAT PORTAL LAUNCHED BY | Prime Minister Narendra Modi |
NIRYAT PORTAL OFFICIAL WEBSITE | Niryat.Gov.In |
NIRYAT PORTAL CUSTOMER SUPPORT | Niryat-Support@Gov.In |
Related Article:
Business Kaise Kare 2024 – बिजनेस शुरू करने के लिए बेस्ट 13 Tips जाने?
Chota Business Kaise Kare – छोटा बिजनेस कैसे शुरू करें पूरी जानकारी
Bina Paise Ka Business Kaise Kare In Hindi – बिना पैसे का बिजनेस कैसे करें
Online Business Kaise Kare 2024 – ऑनलाइन बिजनेस कैसे किया जाता है, कैसे शरू करें? सभी जानकारी
निर्यात पोर्टल ऐप फीचर (Niryat Portal Website Features)
अब मैं आपको बताऊंगा की निर्यात पोर्टल ऐप और वेबसाइट के क्या क्या फीचर है। अगर आप बाणिज्य, यापार या फिर Msmes सेक्टर से जुड़े हुए है तो फिर आपको निर्यात पोर्टल ऐप और वेबसाइट के फीचर के बारे में जरूर जानना चाहिए।
- निर्यात पोर्टल यानि की नेशनल इम्पोर्ट एक्सपोर्ट रिकॉर्ड फॉर ईयरली एनालिसिस ऑफ़ ट्रेड के ऐप से सभी स्टेकहोल्डर फॉरेन ट्रेड के इम्पोर्ट और एक्सपोर्ट डाटा को रियल टाइम में एक्सेस कर सकते है।
- निर्यात पोर्टल ऐप और इसके पोर्टल से Msmes, वाणिज्य और यापार से जुड़े छेत्र के लोगो को काफी मदद मिलेगी।
- निर्यात पोर्टल ऐप से इम्पोर्ट और एक्सपोर्ट डाटा में एक ट्रांसपेरेंसी बानी रहेगी।
- निर्यात पोर्टल ऐप आत्मनिर्भर भारत को रिप्रेजेंट करता है।
- निर्यात पोर्टल ऐप से भारत के 30 कमोडिटी ग्रुप दुनिया के जिन 200 देशों से एक्सपोर्ट करेंगे उन सब एक्सपोर्ट की डाटा निर्यात पोर्टल ऐप में मौजूद रहेगा।
- कुछ समय के बाद डिस्ट्रिक्ट वाइज एक्सपोर्ट डाटा को भी निर्यात पोर्टल ऐप में रिकॉर्ड किया जायेगा।
- निर्यात पोर्टल ऐप से बिदेसी यापार को भी बढ़ावा मिलने के चांस बढ़ जायेंगे।
- निर्यात पोर्टल ऐप और वेबसाइट में सभी व्यापर, बाणिज्य और Msmes सेक्टर से जुड़े लोग यूजरनाम और पासवर्ड से लॉगिन करके फॉरेन ट्रेड रिकॉर्ड और एक्सपोर्ट और इम्पोर्ट रिकॉर्ड को देख पाएंगे।
निर्यात पोर्टल ऐप डाउनलोड कैसे करें? (Niryat Portal App Download Kaise Kare)
अब मैं आपको बताऊंगा की निर्यात पोर्टल ऐप को कैसे डाउनलोड कर सकते है। अगर आप सभी फॉरेन ट्रेड और इम्पोर्ट एक्सपोर्ट रिकॉर्ड को रियल टाइम में चेक करना चाहते है तो फिर आपको निर्यात पोर्टल ऐप डाउनलोड करनी होगी।
Step-1: निर्यात पोर्टल ऐप को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले प्ले स्टोर को ओपन करें।
Step-2: प्ले स्टोर को ओपन करने के बाद सर्च बार पर Niryat Portal टाइप करके सर्च करें।
Step-3: इसके बाद आपके सामने ऑफिशियल गवर्नमेंट का निर्यात पोर्टल ऐप शो होगा आपको इनस्टॉल के ऊपर क्लिक करना है।
Step-4: इनस्टॉल के बटन पर क्लिक करने के बाद निर्यात पोर्टल ऐप डाउनलोड हो जायेगा।
ध्यान दे: अभी निर्यात पोर्टल ऐप लांच नहीं हुवा है इसलिए, Niryat Portal Website और गूगल प्ले स्टोर पर Niryat Portal App Download नहीं कर सकते है।
इसे भी पढ़े:
कम पूंजी में अच्छा बिजनेस कौन सा है? कम पूंजी में लघु उद्योग शुरू करें?
इंडिया में सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस कौन सा है?
15 से ज्यादा गांव में चलने वाला बिजनेस जिसे कम लागत में शुरू कैसे करें?
Frequently Asked Questions
निर्यात पोर्टल को कब लांच किया गया?
निर्यात पोर्टल को 23 जून 2024 को नरेंद्र मोदी के द्वारा लांच किया गया है।
निर्यात पोर्टल लॉगिन कैसे करें?
निर्यात पोर्टल के वेबसाइट में लॉगिन करने के लिए Niryat.Gov.In पर विजिट करें उसके बाद अपना यूजरनेम और पासवर्ड को एंटर करें और कॅप्टचा को एंटर करने के बाद आप निर्यात पोर्टल में लॉगिन कर पाएंगे।
निर्यात पोर्टल का वेबसाइट क्या है?
निर्यात पोर्टल गवर्नमेंट का ऑफिसियल वेबसाइट Niryat.Gov.In है।
निर्यात पोर्टल के कस्टमर केयर से कैसे बात करें?
आप Niryat-Support@Gov.In पर मेल करके निर्यात पोर्टल के कस्टमर केयर से बात कर सकते है।
Conclusion: Niryat Portal Website – निर्यात पोर्टल का वेबसाइट
आशा करता हूँ की इस लेख को पढ़ने के बाद गवर्नमेंट के निर्यात पोर्टल ऐप के बारे में आपको सब कुछ पता लग गया होगा।
आपको यह भी जानने को मिला की Niryat Portal App Kaise Download Kare. और आपको निर्यात पोर्टल के बारे में यह लेख कैसा लगा हमें कमेंट में जरूर बताएं। और इस लेख को व्यापर और वाणिज्य से जुड़े लोगो के साथ भी साझा करें जिससे लोगो को निर्यात पोर्टल ऐप के बारे में पता चल सके। धन्यवाद।
इसे भी पढ़े:
8 Best Share Market Business Ideas In Hindi 2024 – शेयर मार्केट का बिजनेस कैसे करें? सभी जानकारी!