ऑनलाइन वर्क फ्रॉम होम जॉब्स – Online Work From Home Jobs In Hindi (2024)

ऑनलाइन वर्क फ्रॉम होम जॉब्स – आज के समय में हर कोई घर बैठे काम करके अच्छा पैसे कमाना चाहते है, यदि आप Work From Home Jobs In Hindi ढूंढ रहे है, तब आप बिलकुल सही पोस्ट पर आए है।

Life में आगे बढ़ना है तो Hard Work के साथ-साथ Smart work करना भी बहुत ही जरुरी हैं. Jobs कर रहे हो तो उसके साथ-साथ अपना खुद का छोटा बिज़नेस भी होना चाहिए नहीं या फिर ऐसा काम जो Jobs के साथ 2-3 घंटे कर के कुछ इनकम आता हो.

वर्क फॉर्म होम जॉब्स के कारण हम घर बैठे काम करके उसके जरिए बहुत ही अच्छा पैसे कमा सकते है, यदि आप ऑनलाइन वर्क फ्रॉम होम जॉब्स करना चाहते है तो हम आपको इस पोस्ट पर ऐसे कई ऑनलाइन जॉब्स वर्क फ्रॉम होम के बारे में बताएंगे जिसे करके आप प्रति महीना ₹35,000 से ज्यादा पैसे कमा सकते है।

Also Read:

ऑनलाइन वर्क फ्रॉम होम जॉब्स – Online Work From Home Jobs In Hindi

आज Train Book करने से लेकर खाना Order देने तक सब कुछ ऑनलाइन हो गया है, सिर्फ यह ही नहीं बल्कि आज के समय में ऐसे कई सारे काम है जिसे हम ऑनलाइन घर बैठे करके भी उससे काफी अच्छा पैसे कमा सकते है।

Online Work From Home Jobs In Hindi में आपको ऑफलाइन नौकरी से भी ज्यादा पैसे कमाने का मौका मिलता है, यदि आप वर्क फ्रॉम होम जॉब्स ढूंढ रहे है तो आप नीचे बताए गए ऑनलाइन जॉब्स को कर सकते है, यदि ऑनलाइन वर्क फ्रॉम होम जॉब्स के कुछ अच्छे तरीके के बारे में बताएं तो वह है –

#1. ब्लॉगिंग

Blogging एक ऐसा ऑनलाइन वर्क फ्रॉम होम जॉब है, जिसे आप Zero-investment से शुरू कर सकते हैं, लेकिन इसमें कमाई की कोई भी लिमिट नहीं है आप जितना मेहनत करेंगे आपको उतना पैसे मिलेगा।

यदि आप ब्लॉगिंग शुरू करते है, तो आपको आपका पहला पेमेंट लेने में 4 से 5 महीने लग सकते है, परंतु यदि आप अच्छे से ब्लॉगिंग में मेहनत करते है तब आप 2 से 3 महीने में भी पेमेंट ले सकते है। और आप ब्लॉगिंग के जरिए आसानी से $100 से $500 तक पैसे कमा सकते है।

यदि आपको लिखना अच्छा लगता है, तब ब्लॉगिंग आपके लिए काफी फायदेमंद होने वाला है, ब्लॉगिंग शुरू करने के लिए आपको एक Hosting और Domain Name का जरूरत पढ़ता है, आप ब्लॉगिंग के बारे में अच्छे से जानने के लिए ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए पोस्ट पढ़ सकते है।

Also Read:

#2. ऑनलाइन डेटा एंट्री जॉब

Data Entry भी एक बहुत ही अच्छा वर्क फ्रॉम होम जॉब्स में से एक है, यदि आप घर बैठे कोई Type करने का काम ढूंढ रहे थे तब Data Entry आपके लिए काफी फायदेमंद होने वाला है, क्यूंकि Data Entry के काम को आप घर बैठे शुरू कर सकते है, और उससे Data Entry के जरिए अच्छा पैसे कमा सकते है।

यदि Data Entry के जॉब के बारे में बताएं तो आप जिस Company के लिए काम करेंगे उसके द्वारा Instruction मिलेगा की किस तरह डाटा एंट्री जॉब करना हैं उसके बाद जो Date दिया जायेगा उस Date पे आपको काम Complete करके Submit करना होगा।

Data Entry के काम को करने के लिए किसी भी तरह के Data Entry का जरूरत नहीं पढ़ता है, यदि आप स्टूडेंट या फिर हाउस वाइफ है तब भी आप इस काम को करके उससे काफी अच्छा पैसे कमा सकते है। आप Data Entry के काम को फ्रीलेंसिंग साइट से प्राप्त कर सकते है।

#3. यूट्यूब चैनल

आज सबसे ज्यादा लोग यूट्यूब पर वीडियोस देखना पसंद करते हैं, यूट्यूब दुनिया का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म में से एक है, YouTube प्लेटफार्म का इस्तेमाल करके हम ऑनलाइन जॉब्स करके भी उससे पैसे कमा सकते है।

यदि आपके अंदर कोई ऐसा स्किल है, जिसे आप दूसरों को बहुत ही अच्छे से सीखा सकते है तब YouTube आपके लिए एक बहुत ही अच्छा प्लेटफार्म है। आप YouTube प्लेटफार्म का इस्तेमाल करके विडियोज बनाकर उससे ऑनलाइन काम करके अच्छा पैसे कमा सकते हैं।

जब आपके यूट्यूब बीडियोस पर अच्छा Views आना शुरू हो जाता है, तब आप Youtube पर Adsense, Affiliate Marketing, Sponsorship आदि के जरिए पैसे कमा सकते है और आपके जानकारी के लिए बता दे की इंडिया में ऐसे कई YouTubers है जो प्रति महीना 1 लाख रुपए से भी ज्यादा पैसे कमा रहे हैं।

#4. एफिलिएट मार्केटिंग

Affiliate Marketing एक बहुत ही अच्छा ऑनलाइन वर्क फ्रॉम होम जॉब्स है, इसके लिए आपके पास एक Blog या फिर YouTube Channel या फिर कोई सोशल मीडिया प्लेटफार्म का होना जरूरी है, जहा किसी प्रोडक्ट को आप Promote कर सकते है।

किसी ई-कॉमर्स साइट जैसे Amazon, Flipkart आदि के प्रोडक्ट को जब हम सोशल मीडिया या फिर किसी ब्लॉग या यूट्यूब चैनल के जरिए प्रमोट करके हमारे एफिलिएट लिंक से Sell करते है, तब उसके बदले हमें जो कमीशन मिलता है, उसी को ही एफिलिएट मार्केटिंग कहां जाता है।

#5. Captcha Work

इंटरनेट के इस दुनिया में Captcha Filling Work की काफी ज्यादा Demand है, अगर आप ऑनलाइन वर्क फ्रॉम होम जॉब्स करना चाहते है तो आप Captcha Filling का काम कर सकते है, इस काम से आप मिनिमम ₹12,000 तो आसानी से कमा सकते ही है।

कई सारे ऐसे Sites है जो 1000 Captcha Fill करने पे आपको $1 से लेकर $2 भी देते है बस आपको वैसी site ढूंढकर काम करना है। आप अच्छे और लोकप्रिय Captcha Website के बारे में जानने के लिए Top Captcha Website के पोस्ट को पढ़ सकते है।

#6. Catering Service

यदि आपको Cooking में Passion हैं तो आप अपने Passion को फॉलो करिये क्यूंकि आज के समय में Tiffin Service के बिजनेस में काफ़ी स्कोप है आप Work From Home Jobs से स्टार्ट कर सकते हैं.

आज हर कोई ऑनलाइन खाना ऑर्डर करवाना ज्यादा पसंद करते हैं, यदि आपको खाना बनाना आता है तब आप ऑनलाइन Tiffin Service का बिजनेस शुरू कर सकते है, और आपको इस बिजनेस में दूसरे काम के तुलना में काफी ज्यादा प्रॉफिट मार्जिन देखने को मिलता है।

यह भी पढ़े:

#7. वेब डिवेलपर

छोटे कंपनी से लेकर बड़े कंपनी तक हर किसी को आज वेबसाइट की जरूरत है यदि आपको वेबसाइट डिजाइन करना आता है, तब आप घर बैठे वेबसाइट डिजाइनिंग का काम कर सकते हैं। वेबसाइट डिजाइनिंग के काम से जाप प्रति महीना घर बैठे अच्छा कमाई कर सकते है।

#8. Fiverr

Fiverr ऑनलाइन वर्क फ्रॉम होम जॉब्स के लिए एक बहुत ही अच्छा और लोकप्रिय वेबसाइट है, आपको Fiverr पर तरह तरह के काम देखने के लिए मिल जाते है, जिसे आप आसानी से घर बैठे कर सकते है.

आपको Fiverr पर Data Entry, वेबसाइट डिजाइनिंग, कंटेंट राइटिंग आदि का काम देखने को मिलता है, यदि आपके अंदर कोई Skill है तो आप इस प्लेटफार्म से काम ले कर उससे काफी अच्छा पैसे कमा सकते है.

Google से पैसा कैसे कमाता है?

#9. वर्चूअल असिस्टेंट

कई सारे ऐसे company है जो अपना काम जैसे की Data Entry, Sending Email, Calendar Management, Social Media Handling का काम दुसरे से यानि Virtual Assistant से कराते है। अगर आपके पास Skills है, तो Virtual Assistant Job कर सकते है और उससे अच्छा पैसे कमा सकते है।

#10. Home Tutor

क्या आप को पढ़ना अच्छा लगता है और क्या आप दूसरों को पढ़ा सकते हैं, यदि हां तब Home Tutor का काम आपके लिए काफी फायदेमंद है क्यूंकि आप घर बैठे दूसरी को पढ़ा कर उससे कमाई कर सकते है, और उसमे आपको किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट का भी जरूरत नहीं पढ़ता है।

#11. Baby Sitting

बच्चे से प्यार करते है और बच्चे के साथ आपको रहने में अच्छा लगता है तो आप ये jobs कर सकते हैं.  Baby Sitting job महिला से बेस्ट है क्यूंकि बच्चो को घर में रह कर देखभाल करना होता हैं, कई couple है जो job के चक्कर में एक सिटी से दुसरे सिटी या एक देश से दुसरे देश जाना आना रहता है, वैसे में बच्चो को travel नहीं करा सकते है तो आपको वैसे couple को convince करके बच्चो को देखाभाल करना होगा.

#12. फ़ूड डिलिवरि सर्विस

Food Delivery Service एक नया Concept है जिसमे अच्छा कमाई भी है. बहुत सारे Restaurant है जो अपने कस्टमर को 25% ऑफ देते है अगर घर पे खाना मंगाते है तो. लेकिन वही छोटे रेस्टोरेंट होते है जो वह Effort नहीं कर पाते है वैसे में आपको उसको Convinced करके खाना अपने तरफ से Deliver करवाना होगा और इससे आप पैसे कमा सकते है।

#13. Mystery Shopping

Mystery Shopping में आपको बारे-बारे brands से contact करना होगा और उसके लिए काम करना होगा. इसमें क्या करना होगा की जिस company से contact की हो उसकी stores, theatres, restaurant, hotels या फिर hospital में एक कस्टमर बन के जाना होगा और वहा का स्टाफ की Behavior को गौर करना होगा और Company को रिपोर्ट करना होगा. जितना अच्छा रिपोर्ट आप कंपनी को Sent करेंगे उतना ज्यादा आपको Company Pay करेगा।

#14. ऑनलाइन सेल्लिंग जॉब

Online Selling Job में काफी ज्यादा Growth है. पिछले कुछ सालों से आप गौर करते होंगे Online Selling कितना फीसदी बढ़ा है. आप भी seller बनना चाहते है तो Amazon, Flipkart, eBay, Snapdeal पे कोई भी प्रोडक्ट सेल कर सकते है. आपको थोडा मार्किट रिसर्च करना होगा और अच्छी प्रोडक्ट सेलेक्ट करना होगा. Seller बनके आप अच्छा पैसा कमा सकते है.

#15. Real Estate Agent

Real Estate Agent business एक ऐसा बिज़नेस है जहा आप मिनिमम महीने का 1 lakhs कमा सकते हो. मानो आपने महीने कोई property बेची 1 crore की तो वहा पर आपको कुछ कमीशन मिला जाता है.

इसके लिए भी आपको कोई qualification and experience की जरुरत नहीं पड़ती है बस आपको Real Estate Agent से contact करना होगा साथी-साथ property खरीदने वाले कस्टमर से contact करके property sell करना होगा.

#16. Provide training & consultancy

अगर आप कोई एक चीज में expert है तो जो वो skill सीखना चाहते है उसको ट्रेनिंग provide कर सकते हैं वू भी अपने घर से. जिस चीज में expert है like : Match (Teaching), Dance, Singing, Traveling, computer or consultancy के लिए real state, stock market, vastu etc.

#17. Transcriptionist

Transcriptionist थोड़ा Hard Work है क्यूंकि इस काम में आपकों Audio या फिर कोई Speech दे रहा है उसको सुन कर Transcription करना होता है. इसके लिए proper ट्रेनिंग लेनी होती हैं.

#18. ट्रैवल एजेंट

बहुत से लोगो का एक सौख होता है travel  करना वैसे में आप उन लोगो के लिए Travel Agent बन के काम कर सकते हैं. आपको गाइड करना होगा की कहा जाने से उसको अच्छी चीज देखने को मिलेगी और मज्जा आएगा.

#19. Insurance Agent

Insurance हर एक के लिए जरुरी हैं चाहे वह कोई भी Insurance ही क्यूं ना हो, जैसे Life Insurance, Health Insurance, Car Insurance आदि आप Insurance Agent का काम करके भी उससे घर बैठे काफी अच्छा पैसे कमा सकते है।

Insurance Agent का काम करने के लिए आपके पास Good Communication Skills का होना बहुत ही जरुरी है तभी जाकर ही आप किसी Customer को Convince कर सकते है Right Policy लेने के लिए. इसे आप अपने घर से ही शुरू कर सकते है अपने Neighbours, Relatives या Friends को Insurance दिला कर.

 #20. ऑनलाइन सर्वे

Businesses अपनी product launch करता है तो उसकी कमी कमजोरी के बारेमे लोगो से राय लेते है की product अच्छी है की नहीं कहा पर सुधार करना चाहिए. इसलिए company सब सर्वे कराती है. अगर आप एक Student, Housewife, खली बैठे है तो Online Surveys कर के Income कर सकते है.

#21. Network Marketing

Network Marketing or MLM Company में भी Join कर चूका हु, लेकिन वहां पर उस company का नाम नहीं लूँगा. MLM Company Join करने का Main Benefits यह होता है की आपकी Communication Skills Developed होती हैं। आप आपके Friends और Family Member को अपने Circle में Join करा कर अच्छा Commission कमा सकते हैं।

#22. Micro Working

Micro Working यानि छोटा-छोटा काम करके अच्छा पैसा कमा सकते हैं। ये भी वर्क फ्रॉम होम जॉब्स का एक बहुत ही अच्छा तरीका है। बहुत सारी websites है जो इस तरह की Micro Work यानि छोटा Task करवाते है और अच्छा Amount Pay करती हैं।

Also Read:

#23. Beauty Parlor Job

आजकल सभी Good Looking बनना चाहता है या चाहती है. Beauty Parlor job भी हम घर बैठे काफी आसानी से शुरू कर सकते है। मगर Beauty Parlor खोलने से पहले आपको 2-3 महीने की कोर्स करनी होती है और Experience लेनी होती है.

#24. Social Media Manager

Social Media Manager की काफी demand है आजकल क्योंकि बहुत सारे Company है जो अपने और अपनी Company की सोशल प्रोफाइल को Handle कराना चाहते है ताकि एक Brand Build हो सकते और ज्यादा से ज्यादा उस Company और Company की Product Services लोगो तक पहुंचा सके.

सोशल मीडिया मैनेजर बनने के लिए आपको सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे Facebook, Instagram, Snapchat आदि के बारे में अच्छे से जानकारी होना जरूरी है, क्यूंकि तभी जाकर ही आप सोशल मीडिया मैनेजर का काम पा सकते है।

#25. Writing Work

यदि आपको लिखना पसंद है और आप किसी भी विषय में पोस्ट लिख सकते हैं तब राइटिंग का काम आपके लिए काफी फायदेमंद है, क्यूंकि राइटिंग का काम एक बहुत ही अच्छा ऑनलाइन वर्क फ्रॉम होम जॉब्स में से एक है।

इस Writing के Work को आप घर बैठे शुरू कर सकते है, और इस काम में आपको काफी अच्छा पैसे भी मिलते है। आप सिर्फ इंग्लिश भाषा में नही बल्कि आप रीजनल लैंग्वेज में भी Content Writing का काम कर सकते है।

#26. Animator

अगर आप एक Artistic And Creativity लोगो में से है तो आप Animation, Visual Effect, Television, Movies, Games, आदि पे काम करके उससे घर बैठे काफी अच्छा पैसे कमा सकते है। Animator का मार्किट में काफी Demand और पैसा है।

#27. Customer Services Representative

Customer Services Representative का काम भी एक बहुत ही अच्छा वर्क फ्रॉम होम जॉब्स है, जिसे करने के लिए आपके पास केबल एक Landline और एक अच्छा इंटरनेट कनेक्शन का होना जरूरी है, और इस काम में आपको काफी अच्छा पैसे भी मिल जाते है।

#28. Copy writing

Copy Writing आप Easily कर सकते है, कोई भी Businesses के लिए नहीं तो Copy Writing आता है तो Fiverr, Upwork पे जाकर जॉब ढून्द सकते हैं.

#29. Graphic Designer

आज के समय में ग्राफिक्स डिजाइनर का काफी अच्छा Demand है, यदि आपको अच्छे से ग्राफिक्स डिजाइन करना आता है, तब आप ऑनलाइन ग्राफिक्स डिजाइनर का काम करके भी उससे काफी अच्छा पैसे कमा सकते है।

आप ग्राफिक्स डिजाइनर का काम Fiverr, Upwork आदि जैसे Freelancing साइट से प्राप्त करने के साथ साथ Facebook से भी प्राप्त कर सकते है।

#30. Programmer

आज का समय टेक्नोलॉजी का है इस समय प्रोग्रामर का सबसे ज्यादा जरूरत है, यदि आपको प्रोग्रामिंग लैंग्वेज में रुचि है तब आप घर बैठे प्रोग्रामर का काम कर सकते है, इस काम में आपको दूसरे काम से ज्यादा पैसे मिलते है।

ऑनलाइन वर्क फ्रॉम होम जॉब्स (FAQ) –

Q) वर्क फ्रॉम होम जॉब क्या है?

जिस काम को हम घर बैठे ऑनलाइन इंटरनेट के जरिए करके पैसे कमा सकते है, उसी को ही वर्क फ्रॉम होम जॉब कहां जाता है।

Q) क्या हम Mobile से वर्क फ्रॉम होम जॉब्स कर सकते है?

हां बिल्कुल आप मोबाइल के जरिए भी वर्क फ्रॉम होम जॉब कर सकते हैं क्यूंकि ऐसे कई ऑनलाइन वर्क फ्रॉम होम जॉब्स है जिसे हम मोबाइल से भी पूरा कर सकते है, जैसे Writing Job, Graphics Design Work आदि।

Q) वर्क फ्रॉम होम जॉब कैसे पाये?

ऑनलाइन ऐसे कई सारे Freelancing और Jobs वेबसाइट मौजूद है, जहां से आप बहुत ही आसानी से आपके Skills के अनुसार वर्क फ्रॉम होम जॉब्स प्राप्त कर सकते हैं।

Last Word: ऑनलाइन वर्क फ्रॉम होम जॉब्स 2024

आज लगभग हर कोई घर बैठे वर्क फ्रॉम होम जॉब कर रहे हैं, ऐसे कई सारी कंपनियां हैं जो अपने इंप्लाइज को घर बैठे काम करने का मौका दे रहा है। वर्क फ्रॉम होम जॉब के कारण लोग घर बैठे अच्छा पैसे कमा सकते है।

यदि आप ऑनलाइन वर्क फ्रॉम होम जॉब्स ढूंढ रहे है, तब यह पोस्ट आप सभी के लिए बहुत फायदेमंद है क्यूंकि इस पोस्ट पर हमने 30+ से भी ज्यादा Online Work From Home Jobs In Hindi के बारे में बताएं है, जो आपको ऑनलाइन वर्क फ्रॉम होम जॉब में मदद करेगा।

👍दोस्तों को शेयर करें👍:
Phaguni Mandal

हेल्लो दोस्त, में फागुनी मंडल, इस ब्लॉग का एडमिन | मैंने सिविल इंजीनियरिंग की है और अभी डिजिटल मार्केटिंग का कार्य कर रहा हु | moneyinnovate.com इंडिया का सबसे बेस्ट हिंदी ब्लॉग है जिसपर ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए?, पैसा कमाने वाला ऐप और पैसे कमाने वाला गेम के ऊपर अच्छी जानकारी दी जाती है | अगर आपको ऑनलाइन पैसे कमाना है तो हमें फॉलो करें |

Leave a Reply

error: Content is protected !!