Twitter Down: ट्विटर डाउन होने के मुख्य कारण क्या है?

Twitter Down (X Down): ट्विटर डाउन होने के मुख्य कारण क्या है?

दुनियाभर में कई सारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म है जिसका इस्तेमाल करोड़ों लोग डेली करते है ऐसे में लगभग सभी सोशल मीडिया कुछ समय अथवा कुछ घंटों के लिए डाउन चला जाता है। उन में से ट्विटर दुनियाभर में काफी प्रसिद्ध है और करोड़ो लोग इसका डेली इस्तेमाल करते है। इसलिए, UK, US और India लगायत कई सारे देशों में कुछ समय के लिए बंद हुवा था! ऐसे में कई सारे लोगों यहाँ पता नहीं चल पाया को ट्विटर डाउन (Twitter Down) क्यों था।

यहाँ पर हम उन कारण को जानेगे जिसके चलते ट्विटर बंद हुवा था। जानकारी के लिए बता दे की ट्विटर के मोबाइल ऐप और वेबसाइट में उपयोगकर्ता के फ़ीड पर नियमित ट्वीट्स की बजाय “Welcome To x” का मेसेज दे रहे थे। यह लगभग भारतीय समय अनुसार 11:05 AM से शुरू हुवा था और प्लेटफ़ॉर्म की ब्लू टिक प्रीमियम सब्सक्रिप्शन सेवा, एक्स प्रो उपयोगकर्ताओं को “Waiting for posts” का मेसेज दे रही थीं।

downdetector.com के अनुसार इस प्लेटफ़ॉर्म पर समस्याओं की अधिकतम 70,000 रिपोर्ट हुई थीं। जिससे यह पूरी तरह कन्फर्म हो गया था की ट्विटर डाउन चल रहा है लेकिन अभी तक Twitter (X) के तरह से कारण अस्पष्ट नहीं किया गया है।

आपको यह भी बता दे की मार्च, जुलाई, और हाल ही में अक्टूबर में कई बार व्यापक तकनीकी समस्याओं का सामना किया है। उस समय X Down होने का सबसे बड़ा कारण यह था की 200 कर्मचारियों ने लीव ले राखी थी।

लेटेस्ट इनफार्मेशन के मुताबिक यह माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफ़ॉर्म सही तरीके से चल रही है। सायद आपने भी यह समस्या का सामना की होगी। अगर आपको अभी भी यह समस्या आ रही है तो हमें कमेंट करके बता सकते है और इसी तरह की न्यू अपडेट के लिए हमारे वेबसाइट को फॉलो करें।

👍दोस्तों को शेयर करें👍:
Phaguni Mandal

हेल्लो दोस्त, में फागुनी मंडल, इस ब्लॉग का एडमिन | मैंने सिविल इंजीनियरिंग की है और अभी डिजिटल मार्केटिंग का कार्य कर रहा हु | moneyinnovate.com इंडिया का सबसे बेस्ट हिंदी ब्लॉग है जिसपर ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए?, पैसा कमाने वाला ऐप और पैसे कमाने वाला गेम के ऊपर अच्छी जानकारी दी जाती है | अगर आपको ऑनलाइन पैसे कमाना है तो हमें फॉलो करें |

Leave a Reply

error: Content is protected !!