Dunki Movie Trailer आने के बाद मूवी देखने वाले दर्शकों के बीच काफी खलबली मची हुयी है। ऐसे में अगर आप डंकी मूवी टिकेट बुक करना चाहते है तो यहाँ पर बेस्ट तरीका बताने जा रहे है। इस तरीके से अपने शहर में उपलब्ध सिनेमा हल की टिकेट कुछ समय में बुक कर पाएंगे।
अभी देखा जाए तो बहुत सारे मूवी टिकेट बुक करने वाले ऐप उपलब्ध है जिसके जरिए टिकेट खरीदना आसान हो गया है। यहाँ पर ऐसे ही एक ऐप के बारे में बताने बताने वाले है, जिसके जरिये सिर्फ 1 या 2 मिनट के अंदर टिकेट खरीद पाएंगे।
इससे भी देखें: Dunki Box Office Collection Day 1: शाहरुख खान की डंकी मूवी की पहले दिन की कमाई जानकर आप भी हो जाओगे हैरान, बॉक्स ऑफिस में मचाया धमाल
कैसे होगी डंकी मूवी टिकेट बुकिंग
में बात कर रहा हु पेटीएम ऐप के बारे में, यह एक बढ़िया ऐप है जिसपर Movie Ticket Book करने पर अच्छी ऑफर (Cashback) मिलती है। Paytm App के जरिये भारत लगायत दुनिया भर के किसी भी मूवी की टिकेट एडवांस बुकिंग कर पाएंगे।
डंकी मूवी टिकेट बुक करने के सबसे आसान तरीका:
- सबसे पहले पेटीएम ऐप ओपन करें,
- ओपन करने के बाद Movie Tickets पर क्लिक करना है,
- अब हमें Dunki Movie पर क्लिक करना है,
- उसके बाद हमारे शहर में उपलब्ध सिनेमा हॉल की लिस्ट मिलेगी,
- अपनी नजिकी हॉल को सेलेक्ट करें,
- अब अपना टाइमिंग सेलेक्ट कर ले जैसे: 11:30AM, 02:45PM, 06:15PM, 09:30PM etc.
- उसके बाद अपनी बजेट की सीट सेलेक्ट करें
- Proceed पर क्लिक करना है,
- लास्ट में Proceed To Pay पर क्लिक करके Ticket Confirmed कर लेना है।
इस तरीके से हम कम से कम समय में Dunki Ticket Booked कर सकते है। इसके अलावा कल शुक्रवार के दिन Salaar Movie Release हो रही है। इसलिए, Salaar Advance Booking करना चाहते है तो पेटीएम ऐप की मदत से कर पाएंगे।