सुपर थैंक्स क्या है और यूट्यूब सुपर थैंक्स से पैसे कैसे कमाए?

Youtube Super Thanks: अगर आपको सुपर थैंक्स क्या है और यूट्यूब सुपर थैंक्स से पैसे कैसे कमाए (Youtube Super Thanks Se Paise Kaise Kamaye) जानकारी चाहिए तो इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े।

आज के समय में यूट्यूब एक ऐसा प्लेटफार्म है सोशल मीडिया में सबसे पॉपुलर है। आज करोड़ों लोग युटुब पर काम करते हैं और यूट्यूब ने अपना एक नया प्लेटफार्म Youtube Super लॉन्च किया है और इसमें आपको काफी अच्छे फीचर देखने के लिए मिलेंगे।

Youtube Super Thanks Se फेसबुक और इंस्टाग्राम तथा अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को काफी बड़ी टक्कर मिलने वाली है क्योंकि यूट्यूब समय-समय पर अपना नया फीचर निकालता रहता है। Youtube Super Thanks क्रिएटर के लिए बेहतरीन जाने वाला है।

सुपर थैंक्स क्या है, Youtube Super Thanks Se Paise Kaise Kamaye - यूट्यूब सुपर थैंक्स से पैसे कैसे कमाए

Youtube Super Thanks यूट्यूब का एक ऐसा फीचर है जिसके माध्यम से कोई भी यूट्यूब सब्सक्राइबर यूट्यूब चैनल पर लाइव वीडियो पर सुपर चैट करके अपने कमेंट को हाइट लाइट कर सकता है और इस सुपर चैट से युटुब क्रिएटर का सारा ध्यान उस व्यक्ति पर चला जाएगा इस व्यक्ति ने यहां पर सुपर चैट करने के लिए कम से कम $2 से लेकर $50 तक सुपर चैट में लगाए होंगे।

Youtube Super Thanks टीचर को इसलिए ही अपलोड किया गया है ताकि लोग इस फीचर के माध्यम से सब्सक्राइबर अपने युटुब क्रिएटर तक अपनी बात रख सके।

Super Thanks Youtube फीचर की मदद से अब क्रेटर नई नई वीडियो अपलोड कर सकते हैं अभी तक Youtube Super Thanks केवल 68 देशों में उपलब्ध है और यह फीचर सभी वीडियो पर नहीं आएगा इसके लिए कुछ वीडियोस और प्रोडक्ट को यूट्यूब में शामिल किया है।

Super Thanks Youtube एंड्राइड मोबाइल तथा डेक्सटॉप वर्जन दोनों में ही उपलब्ध रहेगा और यूट्यूब का उद्देश्य है कि ज्यादा से ज्यादा लोग इस फीचर को प्रयोग कर सके और यूट्यूब चैनल वाले अपनी ज्यादा ऑडियंस कर सके। Super Duper Thank You का प्रभाव Viewer और क्रेटर दोनों पर ही पड़ेगा।

Also Read:

15+ Paisa Kamane Wala Apps 2024 – घर बैठे पैसे कमाने वाला एप्प 2024 (रोज कमाए ₹1200 – 1500)

Online Game Khel Kar Paise Kaise Kamaye – बिना पैसे लगाए गेम खेल कर पैसे कैसे कमाए (Free Mein Paisa Kamane Wala Game)

तीन पत्ती गेम: Teen Patti Paise Kamane Wala Game 2024 – तीन पत्ती रियल कैश गेम डाउनलोड करे और रोज 5000 रुपये कमाओ

Youtube Super Thanks Se Kaise Kaise Kamaye – यूट्यूब सुपर थैंक्स से पैसे कैसे कमाए?

Youtube Super Thanks For Asking की मदद से अब क्रिएटर ज्यादा से ज्यादा यू ट्यूब से पैसा कमा सकते हैं क्योंकि इस इस फीचर के माध्यम से आप युटुब क्रिएटर की इनकम दोगुना हो सकती है।

युटुब क्रिएटर टिप के माध्यम से Youtube Super Thanks की मदद से पैसा कमा सकते हैं

Youtube Super Thanks की मदद से अब युटुब क्रिएटर को उनके सब्सक्राइबर उनकी वीडियो के लिए टिप्स दे सकते हैं क्योंकि जब कोई युटुब क्रिएटर वीडियो अपलोड करेगा और उसके सब्सक्राइबर को वीडियो अच्छी लगेगी तो वह अपनी तरफ से युटुब क्रिएटर को टिप दे सकता है।

उदाहरण के लिए जब हम किसी रेस्टोरेंट कर जाते हैं और वहां के खाने के लिए वहां के कुक को खाने के लिए टिप दे देते हैं इसी प्रकार आप यूट्यूब अपने Youtube Super Thanks से युटुब क्रिएटर को टिप दे सकता है और इस तरीके से युटुब क्रिएटर की इनकम दोगुना हो सकती है।

यूट्यूब ने कहा है कि Youtube Super Thanks की मदद से लोग $2 से लेकर $50 तक युटुब क्रिएटर को टीप दे सकते हैं जैसे ही कोई युटुब क्रिएटर को टिप देगा तो पता चल जाएगा कि किस व्यक्ति ने कितनी टीम भी है और यह कमेंट बॉक्स में आ जाएगा।

Also Read:

Youtube Par Live Aake Youtube Super Thanks की मदद से पैसे कमाए?

Youtube Super Thanks से पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका यही है कि अगर आपके यूट्यूब पर ज्यादा से ज्यादा सब्सक्राइब है तो आप यहां पर यूट्यूब पर लाइव आके लोगों से बात कर सकते हैं और जो लोग आपसे बात करने की ज्यादा उत्साहित है तो वह लोग आपको Youtube Super Thanks Chet कर सकते हैं क्योंकि अधिकतर लोग चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा युटुब क्रेटर उन लोगों का नाम ले इसलिए लोग ज्यादा पैसे देने के लिए भी तैयार हो जाते हैं।

भारत में प्रसिद्धि क्रेटर भुवन बाम और सौरभ जोशी की वीडियो में देखा होगा कि अधिकतर लोग सौरभ जोशी को सुपर चैट करते हैं और इसके बदले $2 से लेकर $50 तक में सुपर चैट के जरिए सौरभ जोशी वह देते हैं और सौरभ जोशी उन लोगों का नाम लेता है।

इसी तरीके से आप भी अपने सब्सक्राइबर को बढ़ाकर सुपर चैट के माध्यम से पैसा कमा सकते हैं।

Youtube Super Thanks फीचर की मदद से यूट्यूब से ज्यादा पैसे कैसे कमाए?

भारत में लाखों युटुब क्रिएटर हैं और अब वे लोग Youtube Super Thanks फीचर की मदद से पैसा कमाना चाहते हैं। Youtube Super Thanks फीचर की मदद से पैसे कमाने के लिए अब हमें यूट्यूब में ज्यादा से ज्यादा अच्छा कंटेंट देना होगा और अपने सब्सक्राइबर को ज्यादा से ज्यादा अच्छा कंटेंट और उनकी डिमांड को पूरा करने की कोशिश करनी होगी और अगर इससे हमारे क्रिएटर खुश हो जाते हैं तो वह हमें ज्यादा से ज्यादा टिप दे सकते हैं।

यह भी पढ़े: Paytm Me Paise Kamane Wala Apps 2024 – पेटीएम कैश कमाने वाला गेम ऐप्स (Rs.500+ प्रतिदिन कमाई)

क्या सच में Youtube Super Thanks की मदद से यूट्यूब से ज्यादा पैसा कमा सकते हैं?

भारत में ही नहीं बल्कि इंटरनेशनल लेवल पर कई सारे ऐसे युटुब क्रिएटर हैं जो आज Youtube Super Thanks की मदद से 1 महीने में करोड़ों रुपए कमा रहे हैं क्योंकि भारत में और इंटरनेशनल लेवल पर बहुत बड़े-बड़े युटुब क्रिएटर हैं और इनके मिलियन में सब्सक्राइबर है और इनकी फैन फॉलोइंग बहुत जबरदस्त है इसलिए लोग इन्हें ज्यादा से ज्यादा लाइव वीडियो में आकर सुपर चैट कर देते हैं।एक बार कैरी मीनाटी को एक व्यक्ति ने 40,000 की सुपर चैट करती थी और इसी प्रकार सौरव जोशी को भी बहुत सारे लोग बड़ी-बड़ी सुपर चैट करते हैं।

आप अनुमान लगा सकते हैं कि एक सुपर चैट से व्यक्ति इतना कमा रहा है तो 1 महीने में लगातार कितनी लाइव वीडियो करता होगा।

सुपर चैट के माध्यम से आज के समय में यूट्यूब की इनकम को दोगुना करना बहुत आसान हो चुका है।

Youtube Super Thanks Se कितने रुपए कमा सकते हैं?

Youtube Super Thanks Ki मदद से आप सुपर चैट के हिसाब से पैसा कमा सकते हैं। सुपर चैट आपके सब्सक्राइबर के हिसाब से हो सकती है अगर आपके मिलियन सब्सक्राइबर हैं तो आपको 50000 रुपए तक कमा सकते हैं।

Youtube Super Thanks ने आज के समय में युटुब क्रिएटर की इनकम को दोगुना से 3 गुना कर दिया है। अब बहुत सारे युटुब क्रिएटर गूगल एड्स की जगह Youtube Super Thanks की मदद से ज्यादा पैसा कमा लेते हैं।

Also Read:

Online Ludo Kaise Khele और Ludo Se Paise Kaise Kamaye 2024 में | लूडो गेम खेलो पैसा जीतो!

[Full Guide] Ludo Khel Kar Paise Kaise Kamaye 2024 | जानिए Ludo खेल कर पैसे कैसे कमाए?

यूट्यूब सुपर थैंक्स से पैसे कैसे कमाए FAQs

क्या सच में Youtube Super Thanks की मदद से पैसे कमा सकते हैं?

हां दोस्तों Youtube Super Thanks मदद से हर व्यक्ति यूट्यूब के माध्यम से पैसा कमा सकता है और बहुत सारे भारतीय युटुब क्रिएटर आज के समय में पैसा कमा रहे हैं।

Youtube Super Thanks को प्रयोग करना सुरक्षित है या नहीं?

Youtube Super Thanks को इस्तेमाल करना सुरक्षित है क्योंकि अगर आप यहां पर कोई बड़ी सुपर चैट कर देते हैं तो युटुब क्रिएटर आपका पैसा स्वयं ही लौटा देगा और यूट्यूब की दृष्टि से Youtube Super Thanks बिल्कुल सुरक्षित फीचर है।

Conclusion: Youtube Super Thanks Se Paise Kaise Kamaye

Youtube Super Thanks के बारे में अब आपको पूरी जानकारी मिल गई होगी। इस आर्टिकल के माध्यम से आप भी Youtube Super Thanks से पैसे कमा सकते हैं और अगर आप युटुब क्रिएटर है तो आपको जरूर एक बार Youtube Super Thanks फीचर का इस्तेमाल करना चाहिए।

इसे भी पढ़े: Bubble Shooter Paisa Kamane Wala Game 2024 | Bubble Shooter Real Cash Game रोज कमाओ 150 से 800 रूपयें

👍दोस्तों को शेयर करें👍:
Phaguni Mandal

हेल्लो दोस्त, में फागुनी मंडल, इस ब्लॉग का एडमिन | मैंने सिविल इंजीनियरिंग की है और अभी डिजिटल मार्केटिंग का कार्य कर रहा हु | moneyinnovate.com इंडिया का सबसे बेस्ट हिंदी ब्लॉग है जिसपर ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए?, पैसा कमाने वाला ऐप और पैसे कमाने वाला गेम के ऊपर अच्छी जानकारी दी जाती है | अगर आपको ऑनलाइन पैसे कमाना है तो हमें फॉलो करें |

Leave a Reply

error: Content is protected !!