बिना एटीएम कार्ड के पैसे कैसे निकाले: आज के समय में Security को ध्यान में रखते हुए सभी बैंक बिना एटीएम के पैसे निकालने की सुबिधा दे रहे है।
इसीलिए आज के इस लेख में में बताऊँगा की Bina ATM Ke ATM Se Paise Kaise Nikale, Bina Pin Code Ke ATM Se Paise Kaise Nikale, ATM Card Se Bina Otp Ke Paise Kaise Nikale और बिना एटीएम के पैसे कैसे निकाले?
हमारे साथ कई बार ऐसा होता है की हम मार्केट जाते है। और हमें एटीएम से पैसे निकालना होता है। लेकिन जल्दबाज़ी में हम अपना एटीएम साथ में लाने भूल जाते है। जिसके चलते हम एटीएम से पैसे नहीं निकाल पाते है। शायद आपके साथ भी ऐसा कई बार हुआ होगा।
इसलिए आप सभी के इस समस्या को दूर करने के लिए मैं आज इस लेख में बताऊंगा की Bina Pin Code Ke Atm Se Paise Kaise Nikale। अगर आप भी यह जानने के लिए इच्छुक है की बिना एटीएम कार्ड के पैसे कैसे निकाले तो हमारे इस लेख को जरूर पढ़े।
बिना एटीएम कार्ड से पैसे निकालने की सुविधा सबसे पहले Hdfc और Icici बैंक ने अपने यूजर को प्रदान किया था। लेकिन अभी रिज़र्व बैंक के नए Guideline के आने के बाद अब सभी बैंक बिना एटीएम के पैसे निकालने की सुबिधा देते है। और ऐसे में आपको अपने एटीएम साथ में लेकर जाने की भी कोई जरूरत नहीं है।
आप सभी एटीएम मशीन से QR कोड और Upi के जरिये पैसे निकाल पाएंगे। और अगर आपका बैंक अकाउंट स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया का है। तो फिर आप योणो Sbi ऐप का इस्तेमाल करके भी एटीएम से पैसे निकाल पाएंगे।
इस लेख मैं आपको बताऊंगा की Yonosbi और Upi से एटीएम से पैसे कैसे निकाले और रिज़र्व बैंक के इस Guideline से एटीएम खो जाने का भी डर नहीं है। इसके साथ साथ इस टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल से एटीएम कार्ड क्लोनिंग और स्पैमिंग का खतरा भी नहीं है।
Table Of Contents
बिना एटीएम के पैसे निकालने के लिए आबश्यक चीज़े?
अब मैं आपको बताऊंगा की बिना एटीएम के पैसे निकालने के लिए आपके पास कौन से आबश्यक चीज़ो का होना जरुरी है। इसीलिए इस सेक्शन को भी ध्यान से पढ़े अगर आप बिना एटीएम के पैसे निकलना चाहते है।
- बिना एटीएम कार्ड से पैसे निकालने के लिए आपके पास एंड्राइड फ़ोन या फिर Ios का फ़ोन होना चाहिए।
- बिना एटीएम से पैसे निकालने के लिए आपके पास बैंक अकाउंट और एटीएम कार्ड होना चाहिए।
- अगर आपके पास Sbi बैंक का अकाउंट है तो फिर आपके पास Yono Sbi ऐप का लॉगिन डिटेल्स होना चाहिए।
- बिना एटीएम से पैसे निकालने के लिए आपके फ़ोन में Upi ऐप जैसे फ़ोन पे, गूगल पे, अमेज़न पे या फिर Paytm एप्लीकेशन होना चाहिए।
बिना एटीएम कार्ड के पैसे कैसे निकाले? – Bina ATM Ke ATM Se Paise Kaise Nikale
अब मैं आपको स्टेप्स के जरिए यह गाइड करूँगा की बिना एटीएम के पैसे कैसे निकाले। इसीलिए आपको बताये गए सभी स्टेप्स को पढ़ना होगा।
Step-1 अगर आप बिना एटीएम के एटीएम मशीन से पैसा निकालना चाहते है। तो सबसे पहले किसी एक बैंक के एटीएम में जाये।
Step-2 एटीएम में जाने के बाद आपको एटीएम मशीन के स्क्रीन में “Qr Cash” का ऑप्शन शो होगा। आपको “Qr Cash” के ऑप्शन में क्लिक करना है।
Step-3 Qr Cash के ऑप्शन में क्लिक करने के बाद आपको 2000 और 4000 का अमाउंट शो होगा। आप किसी एक अमाउंट को सेलेक्ट करें।
Step-4 उसके बाद आपको अपने Upi ऐप को ओपन करके Qr कोड को स्कैन करना होगा। फिर आप जितना अमाउंट एंटर किये है उतना अमाउंट अपने Upi ऐप से पे कर दे।
Step-5 उसके बाद आपके अकाउंट से पैसे कट हो जायेंगे। और फिर एटीएम मशीन से आपका पैसा निकल जाएगा।
बिना एटीएम के योनो एसबीआई ऐप से पैसे कैसे निकाले? – Bina Debit Card Ke Atm Se Paise Kaise Nikale
अब हम जानेंगे की एसबीआई बैंक अकाउंट वाले Yono Sbi ऐप का इस्तेमाल करके बिना एटीएम के पैसे कैसे निकाल सकते है। अगर आप भी जानना चाहते है। की बिना एटीएम के Yono Sbi ऐप से पैसे कैसे निकाले तो हमारे स्टेप्स को फॉलो करें।
Step-1 सबसे पहले किसी एक बैंक एटीएम में जाए उसके बाद अपना “Yono Sbi” ऐप को ओपन करके उसमे लॉगिन करें और अपना 6 डिजिट का “Mpin” इंटर करें।
Step-2 इसके बाद आपको “Yono Cash” पर क्लिक करना है। फिर आप “Yono Sbi” ऐप के मदद से जितना पैसा एटीएम से निकालना चाहते है। उसको अमाउंट में एंटर करें और “Next” बटन पर क्लिक करें।
Step-3 अब आपको 6 डिजिट का पिन एंटर करना है। फिर आपको “Agree Term & Condition” पर क्लिक करके “Confirm” पर क्लिक करें।
Step-4 इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा फिर आपको एटीएम मशीन में “Yono Cash” वाले ऑप्शन में क्लिक करना होगा।
Step-5 फिर आपके मोबाइल नंबर पर जो ओटीपी आया था उसको एटीएम पर एंटर करके “Press Here If Correct” के बटन पर क्लिक करें।
Step-6 फिर आप जितना Amount Yono Sbi ऐप में एंटर किए थे उसको एटीएम पर एंटर करके “Press Here If Correct” के बटन पर क्लिक करें। अब आपको कुछ देर वेट करना होगा। फिर आप जो 6 डिजिट का कोड “Yono Sbi” ऐप में एंटर किए थे उसको एटीएम पर एंटर करें।
Step-7 फिर “Press Here If Correct” के बटन पर क्लिक करें और आपका पैसा एटीएम मशीन से निकल जायेगा। ऐसे करके आप बिना एटीएम के Yono एसबीआई ऐप से पैसे निकाल सकते है।
FAQs –
बिना एटीएम के एक दिन में कितना पैसा निकाल सकते है?
उत्तर: आप बिना एटीएम के एटीएम मशीन से एक दिन में 2000 से 5000 रुपये निकाल सकते है।
बिना पासवर्ड के एटीएम कार्ड से पैसे कैसे निकाले?
उत्तर: अगर आप बिना एटीएम पासवर्ड यानी एटीएम पिन एंटर किये एटीएम से पैसे निकालना चाहते है। तो आप Qr Cash और Upi ऑप्शन से एटीएम में पासवर्ड एंटर किये बिना पैसे निकाल सकते है।
क्या हम Yono Sbi ऐप से पैसे निकाल सकते है?
उत्तर: जी हाँ अगर आपका Sbi बैंक में अकाउंट है। तो आप योणो Sbi ऐप का इस्तेमाल करके एटीएम से पैसे निकाल सकते है। हमने इस लेख में स्टेप बय स्टेप बताये है कि Yono Sbi ऐप से एटीएम से पैसे कैसे निकाले।
Conclusion:
आशा करता हूँ की इस लेख को पढ़ने के बाद अब आप भी इस नए टेक्नोलॉजी का लाभ उठा सकते है। और अब से आप भी बिना एटीएम के पैसे निकाल पाएंगे।
आपको हमारा आज का यह लेख Bina Atm Ke Paise Kaise Nikale के बारे में जानकारी कैसी लगी हमें कमेंट में बताये। और इस लेख को बाकी लोगों के साथ भी साझा करें जिससे कि दूसरे लोग भी बिना एटीएम के Qr कोड को स्कैन करके एटीएम से पैसे निकाल पाएंगे। धन्यवाद।
यदि आप फ्री में पैसा कमाना चाहते है तो निचे की आर्टिकल को पढ़े:
Paytm Me Paise Kamane Wala Apps 2024 – पेटीएम कैश कमाने वाला गेम ऐप्स (Rs.500+ प्रतिदिन कमाई)