क्लिपक्लैप्स ऐप क्या है और पैसे कैसे कमाए (Clipclaps Se Paise Kaise Kamaye 2024)

आज हम इस आर्टिकल में Clipclaps Se Paise Kaise Kamaye के बारे में विस्तारपूर्वक जानेंगे। आज के इस इंटरनेट युग में हर कोई इंटरनेट पर वीडियो देखना पसंद करते हैं। क्या आप भी अपने मोबाइल का दैनिक डाटा यूं ही वीडियो देखकर गवा देते हैं। तो यह आर्टिकल आपके लिए काफी फायदेमंद है।

अगर आप भी वीडियो देखकर पैसा कमाना चाहते है? तो Clipclaps App Download करें, यहाँ पर विडियो देखकर पैसे कमाने के अच्छा मौका मिलता है।


क्लिपक्लैप्स ऐप से पैसे कैसे कमाए रोज $5 कमाए (Clipclaps Se Paise Kaise Kamaye)

आज हम इस आर्टिकल में “Clipclaps App Se Paise Kaise Kamaye” के बारे में पढेंगे जिसके द्वारा आप ऑनलाइन वीडियो देखकर पैसे कमा सकते हैं। जहां आप रोजाना कुछ समय वीडियो देखकर पैसे कमा सकते हैं।

इस वीडियो देखकर पैसे कमाने वाला ऐप में आपको क्लिपक्लेप ऐप पर फनी वीडियोस और वायरल वीडियोस देखने होते हैं, जिसके लिए आपको पैसे मिलते हैं।

इस आर्टिकल मे हम क्लिपक्लैप्स एप डाउनलोड कैसे करें और Clipclaps Par Khata Kaise Banaye के बारें मे सम्पूर्ण जानकरी जानेंगे। आइए अब हम समय बर्बाद किए बिना इस क्लिपक्लैप्स से पैसे कैसे कमाए आर्टिकल को शुरू करते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Table Of Contents

क्लिपक्लैप्स ऐप क्या है? (Clipclaps App Kya Hai In Hindi)

Clipclaps एक ऑनलाइन शॉर्ट वीडियो मैकिंग एप्लीकेशन है, जिसके द्वारा आप अपना खुद का वीडियो बनाकर अपलोड कर सकते हैं और दूसरों के वीडियोस भी देख सकते हैं।

यहां पर आपको वीडियोस देखने के लिए Claps Coins मिलते है, जिसे आप आसानी से डॉलर में बदल सकते हैं और Paypal अकाउंट के माध्यम से ट्रांसफर कर सकते हैं।

Paypal Apps के माध्यम से आप इन पैसों को आप अपने अकाउंट में इंडियन करेंसी में प्राप्त कर सकते हैं।इस आर्टिकल में हम क्लिपक्लैप्स से पैसे कमाने के तरीके और Clipclaps से पैसे विद्ड्रा कैसे करें, के बारें मे विस्तार से जानेंगे।

मोबाइल से पैसे कमाने वाला ऐप से आप आसानी से पैसे कमा सकते हैं। Video Dekhkar Paise Kamane Wala App पर वीडियो देख कर, स्पिन करके और रोजाना चेकिंग करके आप पैसे कमा सकते हैं।

काफी बढ़िया जानकारी👇👇👇:

30+ Paise Kamane Wala Games – फ्री में पैसे कमाने वाला गेम | पैसा कमाने वाला गेम ऑनलाइन | पैसे कमाने वाला गेम डाउनलोड करके हर दिन ₹2000 रुपये कमाए

Real Ghar Baithe Paisa Kamane Wala Apps – सबसे ज्यादा पैसे देने वाला ऐप | फ्री में पैसे कमाने वाला ऐप डाउनलोड करके रोज ₹1500 रुपये कमाए

Bina Paise Lagaye Paise Kamane Wala Games – ₹ 1000 रोज कैसे कमाए game? | बिना पैसे लगाए गेम खेल कर पैसे कैसे कमाए रोज ₹1000 रुपये कमाए

क्लिपक्लैप्स ऐप रिव्यु (Clipclaps App Review)

Clipclaps App पर आप वीडियो देखने के साथ-साथ वीडियो अपलोड करने पर भी आपको क्लैप्स कॉइन मिलते हैं। इस ऐप पर आप वीडियो देखकर कमाए गए पैसों को अपने पेटीएम वॉलेट में ट्रांसफर कर सकते हैं।

इस फ्री में पैसा कमाने वाला ऐप को आप गूगल प्ले स्टोर से या इसकी ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से पैसे कमाने वाला गेम डाउनलोड कर सकते हैं। क्लिपक्लैप्स ऐप को अभी तक 10M+ से भी ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है तथा Aasani Se Paise Kamane Wala App को लोगों ने 2.9 Stars (836K) स्टार की रेटिंग दी है।

Clipclaps App को 28 March 2019 को Grand Channel Entertainment के द्वारा लॉंच किया गया था। यह ऐप 88 MB साइज का है। इसे ऐप का इस्तेमाल आप Android तथा IOS डिवाइस पर कर सकते हैं।

आइए अब हम जानते है कि आप इस ऐप को अपने फोन मे डाउनलोड कैसे कर सकते है।

App Name:Clipclaps App
App Category:Short Video App
App Version:Android & Ios
App Size:88 MB
App Downloads:10M+
App Ratings:2.9 Star (836K)
Released By:Grand Channel Entertainment
Released Date:28 March 2019
Earning Per Day:$5
Download:download now

Clipclaps App के Features

Clipclaps ऐप में आपको निम्नलिखित कुछ फिचर्स मिलेंगे।

  1. Best Video Fun App
  2. Easy To Upload Video
  3. Watch Videos And Earn Rewards
  4. 10 M+ App Downloads
  5. Download In Android And IOS Device

क्लिपक्लैप्स एप डाउनलोड कैसे करें (Clipclaps App Download Kaise Karen)

Clipclaps को आप आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। Clipclaps ऐप का Android And IOS Version उपलब्ध है। पैसा कमाने वाला app को आप गूगल प्ले स्टोर या एप स्टोर इंस्टॉल कर सकते हैं।

यदि आपको प्ले स्टोर से ऐप डाउनलोड करने में कोई समस्या हो रही है तो आप इसके ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर क्लिपक्लैप्स एप डाउनलोड कर सकते हैं। Clipclaps ऐप को आप निम्न तरिके से डाउनलोड कर सकते हैं-

1. Clipclaps का एंड्राइड वर्जन को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कैसे करें(Clipclaps App Download For Android)

गूगल प्ले स्टोर से Clipclaps का एंड्राइड वर्जन डाउनलोड करने के लिए आप इन स्टेप को फॉलो कर सकते हैं-

  1. सबसे पहले आप अपने मोबाइल मे गुगल प्ले स्टोर को ओपन करें।
  2. गूगल प्ले स्टोर ओपन करने के बाद सर्च बार में Clipclaps App टाइप करके सर्च करें।
  3. सर्च करने के बाद आपको Clipclaps का ऑफिशियल ऐप दिखाई देगा। आप इसके इंस्टॉल बटन पर क्लिक करके इसे अपने फोन में डाउनलोड कर सकते हैं।
  4. कुछ ही देर में Clipclaps ऐप आपके फोन में इंस्टॉल हो जाएगा।

2. Clipclaps App का IOS Version डाउनलोड कैसे करें

Clipclaps App का IOS Version ऑनलाइन उपलब्ध है। इसे आप आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं, इसके लिए अपने निम्न स्टेप को फॉलो कर सकते हैं

  1. इसके लिए सबसे पहले आप ऐप स्टोर को ओपन करें।
  2. इसके बाद सर्च बार में Clipclaps App टाइप करके सर्च करें।
  3. सर्च करने के बाद आपको Clipclaps App का ऑफिशियल ऐप दिखाई देगा।
  4. आप इसके इंस्टॉल बटन पर क्लिक कर अपने फोन में इंस्टॉल कर सकते हैं।
  5. क्लिक करने के बाद कुछ देर में यह ऐप आपके फोन में इंस्टॉल हो जाएगा।

3. ऑफिशियल वेबसाइट से Clipclaps App डाउनलोड कैसे करें

यदि आप किसी एप स्टोर से क्लिपक्लैप्स ऐप को डाउनलोड करना नहीं चाहते हैं या कोई समस्या आ रही है, तो आप ऐप की ऑफिशियल वेबसाइट की मदद से इस पैसा कमाने वाला ऐप डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए आप निम्न स्टेप को फॉलो करें।

  1. इसके लिए सबसे पहले आप अपने फोन में किसी ब्राउजर को ओपन करें।
  2. ओपन करने के बाद इसकी सर्च बार में Clipclaps App टाइप करके सर्च करे।
  3. सर्च करने पर आपको Clipclaps App की ऑफिशियल वेबसाइट दिखाई देगी।
  4. आप इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर क्लिक कर इस के होम पेज पर चले जाएं।
  5. यहां पर आपको ऐप का डाउनलोड बटन दिखाई देगा, जिस पर क्लिक करके आप ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं।
  6. यदि आपको डाउनलोड बटन नहीं मिल रहा है तो आप नीचे दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर कांटेक्ट कर सकते हैं।

इससे भी पढ़े:

Mobile Se Paise Kaise Kamaye 2024 – मोबाइल से घर बैठे पैसे कैसे कमाए 2024 में (प्रतिमाह 30K – 40K कमाओ)

Online Paise Kaise Kamaye 2024 – 30+ ओनलाइन पैसा कमाने का तरीका (महीनों के लाखों कमाओ)

क्लिपक्लैप्स ऐप में अकाउंट कैसे बनाए (Clipclaps App Par Account Kaise Banaye)

Clipclaps ऐप में अपना अकाउंट बनाना बहुत ही आसान है। चलिए मैं आपको इसमें अकाउंट बनाने की पूरी प्रक्रिया Step-By-Step बताता हूँ।

  1. सबसे पहले Clipclaps App Download और Install कर दे।
  2. अब इसे ऑपन करें और अपने गूगल अकाउंट की मदद से साइनअप करें।
  3. इसके आपको अपनी कोई भी गूगल अकाउंट की ईमेल को चुनना है।
  4. अब आपको अपने अकाउंट को वेरिफाई करना है।
  5. इसके बाद आपका अकाउंट Clipclaps में बन जाएगा।

क्लिपक्लैप्स ऐप से पैसे कैसे कमाए (Clipclaps Se Paise Kaise Kamaye)

अगर आप जानना चाहते है “Clipclaps Se Paise Kaise Kamaye” तो आपको बता दू की इस ऐप से आप विभिन्न तरीकों से पैसे कमा सकते हैं। Clipclaps App पर पैसे कमाने का सबसे प्रमुख व आसान तरीका वीडियो देखना और अपलोड करना है।

Clipclaps App आप रोजाना वीडियो देखकर तथा विभिन्न तरीकों से आप $5 आसानी से कमा सकते हैं और इन कमाए गए पैसों को अपने अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं। आइऐ अब हम जानते हैं, कि आप Clipclaps App पर किस प्रकार पैसे कमा सकते हैं-

1. वीडियो देखकर या अपलोड करके-

क्या आपको यूट्यूब तथा सोशल मीडिया पर दिखाए जाने वाले फनी वीडियोस देखना पसंद करते हैं तो आप Clipclaps App पर फनी वीडियोस और अन्य वीडियो को देखकर और अपने विडियों अपलोड करके आप पैसे कमा सकते हैं।

यहां पर आपको विभिन्न कैटेगरी के वीडियो मिल जाएंगे जिसे देखने पर आपको कोइंस मिलते हैं। इस ऐप पर आप यूट्यूब वीडियोस और भी वीडियोस पर देख सकते हैं। आप पैसा कमाने वाला ऐप का इस्तेमाल करने से पहले पैसे कमाने के नियमों व शर्तों को ध्यान से पढ़ ले।

2. Daily Check In करके पैसे कमा सकते है

यदि आप रोजाना Clipclaps App पर चेक-इन करते हैं तो आपको यहां पर दैनिक रिवॉर्ड मिलता है, जिन्हें आप अपने अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं।

3. Spin And Win करके फ्री में पैसा कमाए

यहां पर आपको Spin And Win करने का मौका मिलता है। इसके द्वारा भी आप पैसे कमा सकते हैं।

4. गेम खेलकर

Clipclaps App पर आपको बहुत सारे गेम भी मिल जाते हैं, जिन्हें खेल कर आप फ्री में घर बैठे पैसे कमा सकते है।

5. Refer And Earn द्वारा

यदि आप रेफेर एंड अर्न करके पैसा कमाना चाहते है तो आप Clipclaps App refer करके भी पैसे कमा सकते है, इसमें आपको रेफरल लिंक को अपने दोस्तों के साथ शेयर करके उन्हें भी अकाउंट खोलने के लिए कहते हैं, तो आपको इसके लिए रिवॉर्ड मिलता है।

इसे भी पढ़े: Best Snake Game Paisa Kamane Wala सांप सीढ़ी पैसे वाला गेम डाउनलोड करे और रोज रु. 1000 रुपये से ज्यादा कमाओ (Best Snake And Ladder Game Paytm Cash)

क्लिपक्लैप्स एप से पैसे विथ्द्रवल कैसे करें (Clipclaps Se Withdrawal Kaise Kare)

Clipclaps ऐप से आप वीडियो देखकर, वीडियो अपलोड करके तथा गेम खेलकर आदि तरीकों से प्राप्त किए गए रिवॉर्डस को आप पैसों में बदल सकते हैं। ऑनलाइन घर बैठे पैसे कमाने वाला ऐप पर आपको वीडियो देखने पर क्लेप कोइन्स मिलते हैं, जिन्हें आप डॉलर में आसानी से बदल सकते हैं।

इन डॉलर्स को आप अपने अकाउंट में इंडियन करेंसी के रूप में जमा कर सकते हैं। इसके लिए आपको Paypal ऐप पर अपना अकाउंट बनाना होगा। Paypal ऐप से आप किसी भी देश से पैसों का लेनदेन कर सकते हैं। Paypal ऐप के माध्यम से आप इन डॉलर्स पैसों को आप अपने अकाउंट में रुपया में जमा करा सकते हैं।

Paypal ऐप को आप गूगल प्ले स्टोर या किसी एप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। और पैसा कमाने वाला ऐप आप आसानी से अपना अकाउंट क्रिएट कर सकते हैं। Paypal पर अकाउंट क्रिएट करके आप कमाए गए पैसों को आसानी से अपने अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं।

क्या Clipclaps App सुरक्षित है?

हां, Clipclaps ऐप सुरक्षित है क्योंकि इसे 10 मिलियन से ज्यादा लोग सफलतापूर्वक इस्तेमाल कर रहे है। आप इस शॉर्ट वीडियो मैकिंग ऐप का इस्तेमाल कर सकते है और पैसे कमा सकते है। इसमें आपको शॉर्ट वीडियों बनाने पर Coins और Real Money मिलेगी।

पैसा कमाने वाला ऐप रियल शॉर्ट वीडियो से पैसे कमाने वाला ऐप है। इसमें आपको बहुत सारे रिवॉर्ड भी दिए जाते हैं, जिसमें काफी सारे मजेदार गेम्स भी मिलते हैं, जैसे कि Ipad, Cash, Airpods, Amazon Coupon आदि।

Clipclaps App Ke Alternative Apps

हेलो दोस्तों अभी तक आपने Clipclaps Se Paise Kaise Kamaye के बारे में जानकारी ली साथ ही आपने जाना कि कमाए गए पैसों को आप अपने अकाउंट में किस प्रकार वीडियो कर सकते हैं।

आइए अब हम Clipclaps ऐप के अल्टर्नेटिव ऐप के बारें मे जानते है। ताकि आप इन विडियो देखकर पैसे कमाने वाले ऐप की तुलना Clipclaps से कर सकते है।

इसके साथ ही आप इन ऐप के बारें मे भी पता लगा सकते है और एक अच्छे ऐप का चयन कर सकते है। वीडियो देखकर पैसे कमाने वाला एप निम्नलिखित हो सकते है-

•Cashpanda Earn Money App•Hipi Shorts Video
•Pocket Money•Indoxdollars
•Swagbucks•Givvy Shorts App
•Stato App•Tick App
•Irazoo App•Winga Watch App
•Vidcash App•Rozdhan App
•Vidmoney App•Go Daily Get Money
•Cashplay App•TV- Two App
•Makedhan App•Pocket Charge App
•Pluto Watch And Earn App•Grab Points
•Roposo

FAQs: Clipclaps Se Paise Kaise Kamaye?

आइए अब हम Clipclap App से संबंधित पूछे जाने वाले प्रश्नों के बारे में पढ़ते हैं।

प्रश्न 1. क्या क्लिपक्लेप ऐप रियल पैसे देता है?

उतर: जी, हां-Clipclaps App से आप वीडियो देखकर रियल पैसे कमा सकते हैं। यहां पर आपको वीडियो देखने के लिए क्लेप कोइन मिलते है। जिन्हें आप डॉलर में परिवर्तित कर सकते हैं और इन्हें इंडियन करेंसी में आप अपने अकाउंट में जमा कर सकते हैं।

प्रश्न 2. फ्री में पैसे कैसे कमा सकते हैं?

उतर: Clipclaps App से आप फ्री में पैसे कमा सकते हैं। यहां पर आपको वीडियो देखने होते हैं और गेम खेल कर पैसे कमा सकते हैं।

प्रश्न 3. Clipclaps App से रोजाना कितने पैसे कमा सकते हैं?

उतर: Clipclaps App से आप रोजाना गेम खेलकर, वीडियो देखकर $1 से $5 तक कमा सकते हैं। साथ ही आप रेफरल एंड अर्न के द्वारा अतिरिक्त पैसे कमा सकते हैं

प्रश्न 4. Clipclaps App के अल्टरनेट ऐप कौन-कौन से हैं?

उतर: Clipclaps App से आप वीडियो देखकर पैसे कमा सकते हैं। इसके बहुत सारे अल्टरनेटिव एप्स हैं, जिन्हें इस आर्टिकल में बताया गया है। जैसे-
1. Givvy Shorts App
2. Tick App
3. Winga Watch App
4. Rozdhan App
5. Go Daily Get Money
6. TV- Two App
7. Pocket Charge App

प्रश्न 5. Clipclaps Se Withdrawal Kaise Kare?

उतर: क्लिक्लेप ऐप से कमाए गए पैसों को आप अपनेे अकाउंट मे ट्रांसफर कर सकते है। Clipclaps Se Withdrawal करने के लिए आपको Paypal App पर अपना अकाउंट क्रिएट करना होगा। इसे आपकी सहायता से आप किसी भी देश के साथ पैसों का सुरक्षित लेनदेन कर सकते हैं।

प्रश्न 6. Clipclaps App क्या है?

उतर: Clipclaps App शॉर्ट वीडियो एप्स है, जिसकी सहायता से आप वीडियो देख कर और अपना वीडियो अपलोड करके पैसे कमा सकते हैं। ऐप से आप गेम खेलकर, रेफर करके भी पैसे कमा सकते हैं।

Conclusion: क्लिपक्लैप्स से पैसे कैसे कमाए

आज इस आर्टिकल में आपने Clipclaps Se Paise Kaise Kamaye के बारे में विस्तार से जाना और साथ ही आपने यह भी जाना है कि आप कमाए गए पैसों को भारतीय करेंसी में कैसे विद्ड्रॉ कर सकते हैं।

अगर आपको भी Video Dekhkar Paise Kamane Wala App जानकारी जानना है तो क्लिपक्लैप्स ऐप अल्टरनेटिव एप्स के बारे में पढ़ सकते है, क्योंकि हमने बहुत अल्टरनेतिवे ऐप भी शेयर की है।

इस लेख में हमने Clipclaps Par Khata Kaise Banaye और क्लिपक्लैप्स से पैसे कैसे कमाए सभी बातों को ध्यान में रखकर पुरी जानकारी दिया है।

Clipclaps ऐप से आप वीडियो देखकर, गेम खेलकर आदि तरीकों से पैसे कमा सकते हैं। आशा है कि आपको हमारा यह क्लिपक्लैप्स ऐप से पैसे कैसे कमाए आर्टिकल पसंद आया होगा। इसे आप अपने दोस्तों के साथ शेयर करें जो वीडियो देखना पसंद करते हैं।

यह भी पढ़े:

Paise Jitne Wala Games – 30+ गेम खेलो पेटीएम कैश जीतो गेम डाउनलोड रोज रु.800 – 1200 रुपये

Game Khelo Paisa Jeeto App Download 2024 – गेम खेलो पैसा जीतो ऐप डाउनलोड करे और रोजाना रू.1000 – 1500 रुपये कमाओ

Top 10 Paisa Kamane Wala Games 2024 – पैसा कमाने वाला गेम डाउनलोड करें और रोज Rs. 800 – 1200 रुपये कमाये, कैसे? जाने!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
👍दोस्तों को शेयर करें👍:
Phaguni Mandal

हेल्लो दोस्त, में फागुनी मंडल, इस ब्लॉग का एडमिन | मैंने सिविल इंजीनियरिंग की है और अभी डिजिटल मार्केटिंग का कार्य कर रहा हु | moneyinnovate.com इंडिया का सबसे बेस्ट हिंदी ब्लॉग है जिसपर ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए?, पैसा कमाने वाला ऐप और पैसे कमाने वाला गेम के ऊपर अच्छी जानकारी दी जाती है | अगर आपको ऑनलाइन पैसे कमाना है तो हमें फॉलो करें |

Leave a Reply

error: Content is protected !!