हेलो दोस्तों यदि आपको आईपीएल देखना पसंद है आपको IPL से संबंधित सेल्फी लेना पसंद है तो आज हम आपको इस पोस्ट में Jio Vip Box Kya Hai के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमे आप घर बैठे ही अपने पसंद के खिलाडी के साथ सेल्फी ले सकते हैं और क्रिकेट हेलमेट में भी Photo ले सकते हैं।
Jio ने अपने उन Users के लिए Jio Vip Box को launch किया है जो IPL के सच्चे Fans है तो चलिए जानते हैं Jio Vip Box Kya Hai और इससे संबंधित जानकारी जैसे Jio Vip Box में Account कैसे बनाए और Jio Vip Box के Features के बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे।
Table Of Contents
जियो वीआईपी बॉक्स क्या है? (Jio Vip Box Kya Hai)
दोस्तों Jio Vip Box को Jio ने IPL Fans के लिए लांच किया है जिसमें Jio Vip Box में अपना Account बनाकर इसमें तरह तरह की सेल्फी ले सकते हैं और अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों को Invite भी कर सकते हैं।
Jio Vip Box को IPL T20 को Celebrate करने के लिए विशेष रूप से बनाया गया है इसमें आप अपने पसंदीदा खिलाड़ियों के साथ सेल्फी ले सकते हैं और उन्हें अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर भी कर सकते हैं। इसमें आपको Helmet Dp और Face Paint में भी अपनी सेल्फी ले सकते हैं जो आपके मैच को रोमांचक बना देता है।
दोस्तों Jio Vip Box में आपको Invite Friends का Option भी देखने को मिल जाता है जिसे जिसमें आप अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों को Invite कर सकते हैं और उनके साथ भी सेल्फी शेयर कर सकते हैं।
ज्यादा पैसा कमाने के लिए इससे पढ़िए:
Jio Vip Box में Account कैसे बनाए
दोस्तों Jio Vip Box में यदि आप अपना Account बनाना चाहते हैं तो आपको कुछ चीजों का ध्यान रखना होगा और नीचे बताए गए Steps को Follow करे-
- सबसे पहले आपको अपने वेब ब्राउज़र को Open करके उसके Search Box में http://jiovipbox.com को Type करके इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- उसके बाद आपके सामने Celebrate the T20 Season as a VIP का Page Open होगा फिर आपको इसमें Enter Now पर Click करके आगे बढ़े।
- दोस्तों उसके बाद आप Login वाले पेज पर आ जाते हैं फिर आपको Enter Your Mobile Number की जगह 10 अंकों का मोबाइल नंबर भरकर Proceed पर Click कर दे।
- फिर आपने जो 10 अंकों मोबाइल नंबर भरा था उस पर 6 अंको का ओटीपी आएगा उसे वन टाइम पासवर्ड भी कहते हैं उसे अच्छे से भरें और Submit करें।
- Submit करने के बाद आपके सामने Choose Your Team का ऑप्शन देखने को मिलेगा इसमें आप अपनी पसंद की Team को चुन सकते हैं और फिर Proceed पर क्लिक करें।
- जब आप अपनी टीम सिलेक्ट कर लेते हैं तो उसके बाद आपके सामने Term and Conditions को Allow करने के लिए कहा जाएगा इसे Allow करने के बाद आप Proceed पर Click करें।
- इसके बाद आपका Jio Vip Box में एक Account बन जाता है और अब आप इसका लाभ उठा सकते है।
दोस्तों इन ऊपर दिए Steps को Follow करके आप Jio Vip Box में बहुत ही आसानी से अपना खाता बना सकते हैं।
लेटेस्ट आर्टिकल:
जियो वीआईपी बॉक्स के फीचर (Jio Vip Box Features)
दोस्तों Jio Vip Box के Features की बात की जाए तो इसके फीचर्स Jio ने अपने IPL Fans के लिए तैयार किए गए जिनके बारे में नीचे आपको जानकारी दी गई है-
- Jio Vip Box में आप अपनी टीम के साथ Squad में सेल्फी ले सकते हैं या आप अपने पसंदीदा खिलाड़ी के साथ सेल्फी लेकर उन्हें Social Media पर Share भी कर सकते हैं।
- इसमें आपको Kit Room का Option भी देखने को मिल जाता है जिसमें आप खिलाड़ियों की Kit में अपनी सेल्फी ले सकते हैं अपने आईपीएल को अच्छे से Enjoy कर सकते हैं।
- दोस्तों इसमें आप Helmet Dp और Face Paint में भी अपनी सेल्फी ले सकते हैं और उन्हें अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं।
- जियो वीआईपी बॉक्स आईपीएल में आपको Invite Friends का Option भी देखने को मिल जाता है जिसे जिसमें आप अपने दोस्तों को Invite कर सकते हैं और उनके साथ भी सेल्फी शेयर कर सकते हैं।
दोस्तों Jio Vip Box IPL के फीचर्स बहुत ही खास है जो आपको आपके पसंदीदा क्रिकेटर और टीम के साथ नए नए तरह के फोटो लेने के लिए बनाए गए हैं।
निष्कर्ष:
दोस्तों आज की इस पोस्ट में हमने आपको Jio Vip Box Kya Hai और इससे संबंधित जानकारी जैसे Jio Vip Box में Account कैसे बनाए और Jio Vip Box के Features के बारे में विस्तार से आपको जानकारी दी है। हम उम्मीद करते हैं हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको पूरी तरह समझ आई होगी हमारी इस पोस्ट को अपने उन दोस्तों तक जरूर शेयर करें जो Jio Vip Box के बारे में जानना चाहते हैं।
दोस्तों यदि आप Jio Vip Box IPL की पोस्ट से संबंधित कोई सुझाव देना चाहते हैं तो आप कमेंट बॉक्स में दे सकते हैं जिसका जवाब जल्दी आपको दिया जाएगा। धन्यवाद।
पैसे जीतने के लिए इसे पढ़े: