Ballebaazi App Se Paise Kaise Kamaye 2024 – बल्लेबाजी ऐप से पैसे कैसे कमाए (Best Fantasy Cricket Earning App)

बल्लेबाजी एप डाउनलोड 2024: दोस्तों, यदि आप घर बैठे पैसे कमाने वाला एप्स डाउनलोड करना चाहते है तो कई सारे Cricket Se Paise Kamane Wala Apps है जिसे अपने मोबाइल पर डाउनलोड करके पैसा कमा सकते है। उन क्रिकेट से पैसे कमाने वाला ऐप्स में से एक Paisa Kamane Wala Ballebaazi App भी है।

पिछली आर्टिकल में moneyinnovate.com वेबसाइट की टीम द्वारा Best Cricket Se Paise Kamane Wala Apps Download करने के बारे में बताई गई है। जिसमे क्रिकेट से पैसे कमाने वाला बल्लेबाजी ऐप के बारे में भी बात की है।

यदि आपको उन सभी Cricket Game Khel Kar Paise Kamane Wala Apps के बारे में पूरी जानकारी चाहिए तो एक बार उस आर्टिकल को अवस्य पढ़े।

इस आर्टिकल में हमारी टीम द्वारा Ballebaazi App Kya Hai, Ballebaazi App Download Kaise Kare, Ballebaazi App Par Account Kaise Banaye और Ballebaazi App Se Paise Kaise Kamaye 2024 में सभी तरीकों के बारे अच्छी तरह जानकारी दी गई है।

Ballebaazi Se Paise Kaise Kamaye 2024 - बल्लेबाजी ऐप से पैसे कैसे कमाए (Best Fantasy Cricket Earning App)

अगर आपको क्रिकेट देखने का ज्यादा शौक है तो आप खिलाड़ीयों की भविष्यवाणियां भी जरूर करते होंगे कि कौन-सा खिलाड़ी आज अच्छा खेलेगा और कौनसा खिलाड़ी खराब खेलेगा। अगर आपकी भविष्यवाणी सही साबित होती है, तो आप Online Paisa Kamane Wala Fantasy Game App से घर बैठे लाखों रूपये कमा सकते है। इसलिए, हमारा यह लेख “Ballebaazi Apk Se Paise Kaise Kamaye” टॉपिक पर ही आधारित है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Ballebaazi App वर्तमान में काफी ज्यादा लोकप्रिय हो रहा है, जिसका ब्रांड एंबैसेडर भारत के पूर्व ऑल राउंडर खिलाड़ी Yuvraj Singh है और इसलिए लोग Ballebaazi App Yuvraj Singh Download करना चाहते है।

गेम खेलो पैसा जीतो बल्लेबाज एप्स के माध्यम से गेम खेलो पैसा जीतो क्रिकेट, फुटबॉल, बास्केबॉल जैसे गेम्स पर टीम बनाकर खेल सकते है और पैसे कमा सकते है। इस लेख में हम आपको बताएंगे कि आप किस तरह Ballebaazi App से करोड़ो रूपयें जीत सकते है।

इस आर्टिकल में हम Ballebaazi Fantasy App की विस्तृत जानकारी प्राप्त करेंगे, जैसे Ballebaazi App Kya Hai, Ballebaazi Apk Download या Ballebaazi App Download Kaise Kare, Ballebaazi Par Account Kaise Banaye, Ballebaazi App Se Paise Kaise Kamaye आदि।

आइये बल्लेबाजी ऐप से पैसा कमाने का तरीका के बारे में अच्छी तरह जानते है।

Important Point: दोस्तों, आईपीएल 2024 Match 26 March 2024 से शुरू हो रहा है, ऐसे में अगर आपको IPL Dekhne Wala Apps Download, Free Me IPL Kaise Dekhe, कौन सा आईपीएल देखने वाला एप्स डाउनलोड करें सभी जानकारी चाहिए तो हमारी टीम ने Best IPL Dekhne Ke Liye Apps के बारे में पूरी जानकारी दी है। अगर आप बल्लेबाज़ी (Ballebaazi) एप्प से पैसा कमाना चाहते है तो आईपीएल के दौरान अच्छी कमाई कर सकते है।

Popular Posts:

Table Of Contents

Ballebaazi App Kya Hai? – What Is Ballebaazi App In Hindi?

जैसा की मैने आपको बताया कि Ballebaazi App एक Fantasy Sports Earning App है, जहां पर क्रिकेट, कबड्डी, फुटबॉल, बास्केटबॉल और बेसबॉल जैसे गेम खेल सकते है।

बल्लेबाजी एप्लीकेशन की शुरूआत जनवरी 2018 में हुई थी, जिसके संस्थापक नवकिरण सिंह, सौरभ चोपड़ा और पुनीत दुआ है। और Ballebaazi का मुख्यालय नई दिल्ही, भारत में स्थित है।

बल्लेबाजी एप्लीकेशन के ब्रांड एंबैसेडर भारत के पूर्व ऑल राउंडर खिलाड़ी युवराज सिंह है, अत: इस एप्प पर विश्वास किया जा सकता है। हाल के दिनों में यह एप्प लगातार लोकप्रिय होता जा रहा है, इसलिए आज इसके पास 4 लाख से अधिक Active Users हैं।

Cricket Game Khelo Paisa Jeeto App यानि Ballebaazi App के कई युजर्स ऐसे भी है जिन्होने करोड़ो रूपये कमाये है। आप भी इस एप्प से अच्छी कमाई कर सकते है, लेकिन Ballebaazi Se Paise Kaise Kamaye?

पैसे कमाने के लिए आर्टिकल को लगातार पढ़ते रहे। इस Ballebaazi Apk Download Latest Version को वर्तमान में 8 मिलियन से अधिक यूजर्स इस्तेमाल कर रहे है, और इसे 4.3/5 स्टार्स की रेटिंग दी गयी हैं। यह बिल्कुल सुरक्षित और लीगल एप्प है, जिसे भारत में मान्यता दी जा चुकी है।

Also Read:

तीन पत्ती गेम: Teen Patti Paise Kamane Wala Game 2024 – तीन पत्ती रियल कैश गेम डाउनलोड करे और रोज 5000 रुपये कमाओ

IPL Se Paise Kamane Wala Apps – बेस्ट आईपीएल से पैसे कमाने वाला फैंटेसी क्रिकेट ऐप्स डाउनलोड करे और पैसा कमाओ (Best Earning Fantasy Apps)

Ballebaazi App का Overview In Hindi

एप्लिकेशन का नाम:Ballebaazi – Fantasy Game App
कंपनी का नाम:SBN Gaming Network Pvt. Ltd.
फाउंडर का नाम:नवकिरण सिंह, पुनीत दुआ, सौरभ छपरा
स्थापन:जनवरी 2018, नई दिल्ही, भारत में।
कुल डाउनलोडर्स:8 मिलियन+
यूजर्स रेटिंग:4.3/5 Stars

यह भी पढ़े:

आईपीएल 2024 कब शुरू होगा: आईपीएल 2024 प्वाइंट्स टेबल, शेड्यूल, टीम स्क्वाड और स्थान सभी जानकारी के लिए पढ़े?

TATA IPL Tickets Booking 2024 । IPL Ticket Booking Kaise Kare । आईपीएल 2024 टिकट बुकिंग कैसे बुक करें?

IPL Se Paise Kaise Kamaye 2024 – पैसा जीतने वाला गेम आईपीएल में कैसे खेले (घर बैठे लाखों कमाओ)

Ballebaazi App Download Kaise Kare – बल्लेबाजी एप डाउनलोड कैसे करें?

यह एप्प भी यह Fantasy App की तरह Google Play Store पर उपलब्ध नही है, अत: इसे आप Ballebaazi की ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड व इंस्टॉल कर सकते है। इसके लिए आप निम्नलिखित स्टेप्स को फोलो करे, और फिर इंस्टॉल करे।

Step-1: सर्वप्रथम मोबाइल ब्राउजर में Google Par Search करके Ballebaazi.Com वेबसाइट पर जाए।

Ballebaazi App Download Kaise Kare

Step-2: यहां पर आपको Download App का बटन मिलेगा, उसे क्लिक करे।

Ballebaazi Apk Download Latest Version

Step-3: अब “Ballebaazi App Download Apk Link” पर क्लिक करे।

Step-4: इसके बाद आपके द्वारा Ballebaazi App Yuvraj Singh Download Link आएगा, उसे क्लिक करे।

Ballebaazi App Yuvraj Singh Download

Step-5: उस डाउनलोड लिंक पर क्लिक करके उसे इंस्टॉल करे।

Ballebaazi Com App Download

Step-6: इंस्टॉल करने Open पर Click करके एक Notification आएगा, उसे “Allow” करे।

Step-7: Allow करने के लिए आपको फोन सेटिंग में जाना है और “Allow From This Source” पर क्लिक करना है।

Cricket Se Paise Kamane Wala Ballebaazi App

Step-8: इसके बाद Ballebaazi App आपके मोबाइल में इंस्टॉल हो जाएगा।

Also Read: 15+ घर बैठे पैसे कमाने वाला एप्प 2024 – Best गेम खेलकर पैसा कमाने वाला डाउनलोड करो और रोज 500+ कमाओ

बल्लेबाजी एप्प में अकाउंट कैसे बनाते है

यहां पर अकाउंट बनाना आसान है, जिसके लिए निम्नलिखित स्टेप्स हैं।

Step-1: एप्प को इंस्टॉल करने के बाद ऑपन करे।

Ballebaazi App Download Apk

Step-2: एप्प के खुलने के बाद उसमें अपना मोबाइल नंबर दे और फिर “Get OTP” पर क्लिक करे। आप Email Id से भी अपना अकाउंट बना सकते है।

Ballebaazi App Account Kaise Banaye

Step-3: अब मोबाइल नंबर पर जो भी OTP आता है, उसे दर्ज करे और Verify करे।

Step-8: OTP के वेरिफाई होने के बाद आपका अकाउंट तैयार हो जाएगा।

Also Read:

Ballebaazi App भारत में लीगल है या नही?

इस बल्लेबाज़ी गेम खेलो पैसा जीतो एप्प का प्रमोशन भारत के क्रिकेट खिलाडी युवराज सिंह कर रहे है, अत: इस पर विश्वास किया जा सकता है। इसके अलावा यह भारत के नियमों व विनियमों का भी पालन करता है, अत: सुरक्षित भी है।

इसे भारत के लगभग सभी राज्यों में मान्यता मिल चुकी हैं, लेकिन कुछ राज्यों में Ballebaazi जैसे Fantasy Game Apps को प्रतिबंधित किया हुआ हैं। सिकिम, आसाम, ऑडिसा, तेलंगाना, नागालैंड और आंद्र प्रदेश जैसे राज्यों में Fantasy Apps को बैन किया हुआ है, अत: इन राज्यों के निवासी Fantasy Apps का इस्तेमाल नही कर सकते है।

चलिए अब हम यह जान लेते है कि Ballebaazi App Se Paise Kaise Kamaye २०२२ में, लेकिन इससे पहले जानेंगे कि Ballebaazi App का इस्तेमाल कैसे करते है?

Ballebaazi App में Game कैसे खेलते है और पैसे कैसे कमाते है

Ballebaazi App से पैसे कमाने के लिए आपको सर्वप्रथम किसी एक अपकमिंग मैच को सेलेक्ट करना होगा और उसके बाद किसी एक कांटेस्ट में भाग लेना है। अब आपको अपनी टीम बनानी है, और यहां पर 5 प्रकार की टीम बना सकते हैं।

  1. Classic Fantasy Game: यहां पर आपको 100 पॉइंट्स मिलते है, जिसके आधार पर एक मैच में 11 खिलाड़ीयों को चुनना हैं। लेकिन मैच की एक टीम में अधिकतम 7 खिलाड़ी चुन सकते है और शेष 4 खिलाड़ी दूसरी टीम से चुन सकते है। इसके बाद आपको कप्तान और उपकप्तान चुनना है।
  2. Batting Fantasy Game: यहां पर 45 पॉइंट्स मिलते हैं, जिसमें आप 5 Batsmen चुन सकते हैं। हालांकि आप अधिकतम 3 खिलाड़ी एक टीम से चुन सकते हैं।
  3. Bowling Fantasy Game: इसमें भी 45 पॉइंट्स मिलते है, जिसमें आप 4 Bowlers चुन सकते हैं। और एक टीम में अधिकतम 3 खिलाड़ीयों को चुन सकते हैं।
  4. Reverse Fantasy Game: यह एक नया शानदार फिचर है, जिसमें आप 11 सबसे खराब खिलाड़ीयों को चुन सकते है। जिसमें कप्तान के 0.5 गुना पॉइंट्स और उपकप्तान के 0.75 गुना पॉइंट्स मिलते हैं। Reverse गेम खेलना थोड़ा आसान होता है।
  5. 2nd Innings Game: इस एप्प में आप पहली Innings खत्म होने पर दूसरी टीम बना सकते है। यह काफी लाभदायक होता है, क्योंकि पहली Innings में आपको पता चल जाएगा कि मैच में मौसम और पिच की कंडीशन क्या है। इससे आप एक बेहतरिन टीम बना सकते है।

नोट: सभी पॉइंट्स खिलाड़ियों के सामने लिखे होते हैं, ताकि आसानी से टीम बना सके। मैच में आपको वही खिलाड़ी चुनने है, जो मैच में खेल रहे है, और इसका पता आप मैच के शुरू होने से 15-20 मिनट पहले लगा सकते है। और उसके बाद टीम को Edit कर सकते है। आप अपकमिंग मैच की जानकारी Cricbuzz.Com और Fancode.Com पर प्राप्त कर सकते है।

Also Read: 8 Ball Pool Se Paise Kaise Kamaye – घर बैठे पैसे कमाने वाला 8 बॉल पूल डाउनलोड करके पैसे कैसे कमाए?

Ballebaazi App पर Team कैसे बनायें?

इस एप्प पर आप क्रिकेट मैच के लिए तीन तरह की टीम बना सकते हैं, Classic, Batting और Bowling. इन तीनो टीमों को बनाना बहुत ही आसान है, लेकिन इससे पहले आपको किसी भी एक अपकमिंग मैच को सेलेक्ट करना है।

Ballebaazi Classic Team कैसे बनाये – स्टेप्स

अपकमिंग मैच को सैलेक्ट करने के बाद आपको नीचे “Team” का ऑपशन मिलेगा, उसे क्लिक करे। और उसके बाद “Create First Team” पर क्लिक करे। अब आपको कुल 100 पॉइंट्स मिलेंगे, जिसके आधार पर कुल 11 खिलाड़ीयों को चुनना हैं। 11 खिलाड़ियों में से 7 खिलाड़ी किसी एक टीम से चुन सकते हैं। प्रत्येक खिलाड़ियों के आगे उनके पॉइंट्स लिखे हुए मिल जाएंगे।

यहां पर आपको निम्न खिलाड़ियों को चुनना हैं-

  • Wicket Keeper: 1-2 Players
  • Batsman: 3-6 Players
  • All-Rounder: 2-4 Players
  • Bowler: 3-6 Players

इसके बाद आपको अंत में कप्तान और उपकप्तान चुनना हैं। इन्हे बहुत सावधानी से चुने क्योंकि यह सबसे ज्यादा पॉइंट्स देते हैं। मतलब कप्तान और उपकप्तान के प्रदर्शन पर क्रमश: 2 गुने और 1.5 गुने पॉइंट्स मिलते हैं।

Ballebaazi Batting Team कैसे बनाये – स्टेप्स

इस प्रकार की टीम में कुल 5 खिलाड़ियों को चुनना होता है, जो सबसे ज्यादा रन बना सकते है। इन खिलाड़ियों को चुनने के लिए 45 पॉइंट्स मिलते हैं। आप मैच की एक टीम में अधिकतम 3 Batsman खिलाड़ी चुन सकते हैं। आप Team Preview पर क्लिक करे इसका Preview भी देख सकते है। टीम बनाने की प्रक्रिया Classic टीम की तरह ही है।

Also Read: टाइपिंग करके पैसे कैसे कमाए? | घर बैठे ऑनलाइन टाइपिंग रु.15,000 – रु.20,000 कमाने का मौका?

Ballebaazi Bowling Team कैसे बनाये – स्टेप्स

बॉलर की टीम बनाने के लिए भी 45 पॉइंट्स मिलते हैं, जिसमें 5 खिलाड़ीयों को चुनना हैं। और एक टीम में अधिकतम 3 खिलाड़ी और शेष 2 खिलाड़ी अन्य टीम में चुनने हैं। बॉलर टीम के लिए उन खिलाड़ियों को चुने जो ज्यादा Wicket, Maiden Over, Catch, Stumping ,Run Out करे।

इसके लिए आपको अपकमिंग मैच को सेलेक्ट करना है, और Bowling टेब पर क्लिक करना है। इसके बाद नीच के टीम ऑपशन पर क्लिक करना है, और फिर “Create First Team” पर क्लिक करना है। अब आप Players चुनें और उसके बाद कप्तान व उपकप्तान चुनकर Next पर क्लिक करे। इस तरह आप Bowlers Team बना सकते हैं।

Ballebaazi Second Innings Team कैसे बनाए?

Second Innings Team आप किसी मैच की First Innings के खत्म होने के बाद बना सकते है। जैसे ही किसी मैच का First Innings शुरू होता है, तो आप अपकमिंग मैच में जाकर “Innings Fantasy” पर क्लिक करना है। उसके बाद आप Second Innings Team बना सकते है। 

इसके लिए आपको खिलाड़ियों की लिस्ट मिल जाएगी, जिसमें आपको Wicket Keeper, Batsman, All-Rounder, Bowler को चुनना हैं। और फिर कप्तान व उपकप्तान को चुनकर “Next” पर क्लिक करना है। यहां पर भी आप एक टीम के 7 खिलाड़ी चुन सकते हैं, और दूसरी टीम के 4 खिलाड़ी चुन सकते हैं।

Ballebaazi में Points कैसे मिलते हैं?

अब तक आप यह जान चुके है कि Ballebaazi Se Paise Kaise Kamaye? लेकिन यहां पर सीधे पैसे नही मिलते है, बल्कि पॉइंट्स मिलते हैं। यह पॉइंट्स खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर दिये जाते हैं। ध्यान दे कि हर मैच में खिलाड़ियों के प्रदर्शन के लिए अलग-अलग पॉइंट्स मिलते हैं, अत: आप इसके Points Chart को जरूर देखे।

यह चार्ट आप Ballebaazi App और ऑफिशियल वेबसाइट पर देख सकते हैं।

Https://Www.Ballebaazi.Com/Fantasy-Cricket/Points-System/

Ballebaazi App में पैसे कैसे Add करे?

Fantasy एप्प से अच्छी कमाई करने के लिए आपको अच्छे कांटेस्ट में हिस्सा लेना होगा और इसके लिए Ballebaazi App में पैसे Add करने होंगे। इसके लिए निम्नलिखित प्रक्रिया को फॉलो करें-

  • सर्वप्रथम एप्प खोले और होम पेज के ऊपर दिख रहे Wallet Icon पर क्लिक करे।
  • इसके बाद “Add Money” बन को दबाए।
  • अब अपना Amount डाले और “Add Money” पर क्लिक कर दे।
  • इसके बाद आपको Paytm, Bhim UPI या Net Banking से पैसे ट्रासंफर करने है। 

इस तरह आप पैसे जोड़ सकते है।

Ballebaazi App में KYC कैसे करे या Account कैसे Verify करे

अकाउंट या केवाईसी को वेरिफाई करना बेहद जरूरी होता है, क्योंकि बिना वेरिफिकेशन के आप पैसे Withdrawal नही कर सकते है। Account या KYC वेरिफाई करने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करें।

  • सर्वप्रथम Ballebaazi App को खोले और नीचे दिये गये “Account” पर क्लिक करे।
  • यहां पर आपको अपना Email Id डालना है और Verify करना है।
  • इसके बाद आपकी Email Account पर एक Mail आएगा, उसमें दी गयी लिंक पर क्लिक करके Verify करे।
  • अब आपको App में “PAN” विकल्प पर क्लिक करना है और निम्न जानकारी देनी है।
  • File Upload > Click Image > Select Pan Card Photo (Note: PNG/JPEG, 2 MB Size)
  • Enter Name
  • Fill Pan Number
  • Give Date Of Birth
  • Select State

इसके आपको “Submit For Verification” पर क्लिक करना है।

Also Read: Online Ludo Kaise Khele और Ludo Se Paise Kaise Kamaye 2024 में | लूडो गेम खेलो पैसा जीतो!

Ballebaazi App Se Paise Kaise Kamaye 2024 – बल्लेबाजी एप से पैसे कैसे कमाए – सभी तरिकें

अब हम अपने मुख्य प्रश्न की तरफ आ जाते है कि Ballebaazi Se Paise Kaise Kamaye? देखा जाए तो Ballebaazi App में तीन तरिके से पैसे कमा सकते है, जो निम्नलिखित हैं।

#1 तरिका – Sign In करके Ballebaazi App से पैसे कमाए

इस एप्प में साइन इन करते समय आपको 50 रूपये बोनस मिलता है। हालांकि इन 50 रूपयें को आप अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर नही कर सकते है, बल्कि इसका इस्तेमाल हम गेम के कांटेस्ट में भाग लेने के लिए कर सकते है। इसके बाद जो पैसे आप जीतेंगे उसे बैंक में ट्रांसफर कर सकते है।

#2 तरिका – Refer And Earn Program से पैसे कमाए

आप Ballebaazi App को आगे अपने दोस्तो और परिवार के सदस्यों के साथ शेयर या रेफर करके पैसे कमा सकते है। यहां पर आप एक सफल रेफर के बदले 50 रूपयें प्राप्त कर सकते है। सफल रेफर का तात्पर्य है कि अगर कोई सामने वाला व्यक्ति आपकी Referral Link से एप्प को इंस्टॉल करके अकाउंट बनाता है, तो आपको 50 रूपयें मिलेंगे।

#3 तरिका – Fantasy Game खेलकर Ballebaazi App से पैसे कमाए

इस तरिके से आप लाखों-करोड़ों रूपयें कमा सकते है, हालांकि कांटेस्ट के पैसे खोने का रिस्क भी होता है। यहां पर आप किसी भी अपकमिंग मैच पर पैसे लगाकर टीम बना सकते है। उसके बाद टीम के प्रदर्शन पर आपको पैसे मिलेंगे। ध्यान दे कि आप इस एप्प में Reverse Team यानी सबसे खराब खिलाड़ियों को चुनकर भी टीम बना सकते है और पैसे कमा सकते है।

Also Read: Paisa Kamane Wala Games 2024 – पैसे कमाने वाला गेम डाउनलोड करें और रोज Rs. 800 – 1200 रुपये कमाये

Ballebaazi App से पैसे Bank Account या Paytm Wallet में कैसे Transfer करे?

KYC या Account वेरिफाई होने के बाद आपको अपना बैंक अकाउंट वेरिफाई करवाना होगा। इसके लिए आपको निम्न प्रक्रम को फोलो करना हैं।

  • एप्प के “Account” ऑपशन पर क्लिक करे, और फिर “Withdrawals” पर क्लिक करे।
  • इसके आपको अपना Bank Account Number, Retype AC Number, IFSC Code, Bank Name, Bank Branch और Bank Diary की इमेज अपलोड करे।
  • इसके बाद आप “Submit For Verification” पर क्लिक करे।
  • इस तरह बैंक अकाउंट को वेरिफाई कर सकते है।
  • इसके बाद आप जितना Amount निकालना चाहते है, उसे लिखे और Withdraw पर क्लिक करे। इसके बाद Paytm, UPI या Bank Transfer में से किसी एक विकल्प को चुने।

इस तरह आप अपने पैसे बैंक या Paytm Wallet में ट्रांसफर कर सकते है। 

आवश्यक बिंदु

  1. यहां से आप Wining Cash ही निकाल सकते है।
  2. Ballebaazi Minimum Withdrawal yयानि Winnings Cash कम से कम 100 रूपयें होने पर बैंक में ट्रांसफर कर सकते है।
  3. अगर Winning Cash 10 रूपयें से ज्यादा है तो Paytm Wallet में ट्रांसफर कर सकते है।
  4. बैंक डॉक्यूमेंट को 24 घंटे में वेरिफाई किया जाता है।

Popular Post:

Ballebaazi App Customer Care

अगर आपको किसी भी समस्या आ रही है, और आप सहायता चाहते है तो आप Ballebaazi के ऑफिशियल Email Address “Support@Ballebaazi.Com” पर Mail भेज सकते है। यहां पर आप अपनी Complain भी दे सकते है।

Ballebaazi Store क्या है या Ballebaazi Rewards List

यह Ballebaazi एप्प का कापी शानदार फिचर है, जिसकी मदद से आप Real Cash, Iphone 12, Mobile Bag, JBL Speaker, T-Shirt, Gift Card और Mi Watch आदि जीत सकते हैं। इन शानदार इनामों को जीतने के लिए आपको BB Coins Collect करने होंगे। यह कॉइंस आपको Referral और कुछ Contest के माध्यम से मिलते हैं।

नोट: Ballebaazi Rewards List आप गुगल पर देख सकते हैं।

Also Read:

बल्लेबाजी एप से पैसे कैसे कमाए FAQs

Ballebaazi Bonus Cash का उपयोग कैसे करे?

बोनस कैश का उपयोग League Join करने में किया जाता है, और इसका उपयोग हर मैच में कर सकते है। जैसे Mega League में 100 रूपयें बोनस का 40% उपयोग कर सकते है, और Big5 व H2H में 50% बोनस कैश का उपयोग कर सकते है। इसके अलावा कभी-कभी मैच के कुछ League में 50 या 100% बोनस कैश का भी उपयोग कर सकते है।

Ballebaazi Minimum Withrawal Limit कितनी है?

जीते हुए पैसे बैंक में ट्रांसफर करने के लिए आपके वॉलेट में कम से कम 100 रूपयें होने चाहिए। और Paytm Wallet में ट्रांसफर करने के लिए कम से कम 10 रूपये होने चाहिए।

Ballebaazi App भारत में कहां-कहां बैन या प्रतिबंधित हैं?

यह एप्प आंद्र प्रदेश, आसाम, तेलंगाना, ओड़िसा, तमिलनाडू और गुजरात में बैन है।

Ballebaazi App के संस्थापक या फाउंडर कोन है?

इस एप्प के फाउंडर नवकिरण सिंह, पुनीत दुआ और सौरभ छपरा हैं।

Conclusion: Ballebaazi App क्या है इससे पैसे कैसे कमाए? पूरी जानकरी हिंदी में

इस आर्टिकल में हमने Ballebaazi App पर विस्तृत चर्चा की है और जाना है कि Ballebaazi App Kya Hai, Ballebaazi App Download Kaise Kare, Ballebaazi App Par Account Kaise Banaye और Ballebaazi App Se Paise Kaise Kamaye 2024 में?

यह एप्प बिल्कुल लीगल है, लेकिन इस गेम में फाइनेंसियल रिस्क है, और इससे लत लग सकती है। इसलिए कृप्या अपनी जिम्मेदारियों से खेल और अपनी रिस्क पर ही खेले।

इसे भी पढ़े:

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
👍दोस्तों को शेयर करें👍:
Phaguni Mandal

हेल्लो दोस्त, में फागुनी मंडल, इस ब्लॉग का एडमिन | मैंने सिविल इंजीनियरिंग की है और अभी डिजिटल मार्केटिंग का कार्य कर रहा हु | moneyinnovate.com इंडिया का सबसे बेस्ट हिंदी ब्लॉग है जिसपर ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए?, पैसा कमाने वाला ऐप और पैसे कमाने वाला गेम के ऊपर अच्छी जानकारी दी जाती है | अगर आपको ऑनलाइन पैसे कमाना है तो हमें फॉलो करें |

Leave a Reply

error: Content is protected !!