Facebook के बारेमे आप सभी को पता ही होगा, Facebook दुनिया का सबसे बड़ा Social Media है इसका 2.4 billion Monthly Active User है. इतना होने से आपको पता है कितना opportunity बन जाता है पैसा कमाने के लिए या बिज़नेस promote करने के लिए. आज में आपको सिर्फ बताऊंगा की फेसबुक से पैसे कैसे कमाए (facebook se paise kaise kamaye in hindi) How to make money from Facebook.
जी हा, आप Facebook से पैसा कमा सकते हैं. अभी तक आपने Facebook को सिर्फ Entertainment, Post likes बढ़ाना और दोस्तों के साथ Chit-Chat करने में प्रयोग करते है.


Google pay से पैसे कैसे कमाए….
लेकिन इसके अलावा भी कुछ और आनी facebook paise kaise kamata hai जानना चाहते है तो आप Facebook से min Rs.10,000 कमा सकते है.
Facebook se paise kaise kamaye इससे पहले Facebook के बारेमे कुछ बाते जान लेते है.
Facebook क्या हैं?
Facebook को Mark Zuckerberg ने February 4, 2004 में बनाया रखा गया था, और इसका नाम पहले facemash था जो की दो hot लडकीयाँ को compare कराके रेटिंग करते थे|उसके बाद facemash का नाम Facebook रख दिया गया.
Facebook में account Free में बना सकते है और अपने दोस्तों, relatives and अपने family से contact में रह सकते है.
अब बात करते है की facebook से पैसे कैसे कमाए, फेसबुक पर आप कुछ भी करले लेकिन Facebook आपको कोई पैसा नहीं देगा मगर फेसबुक का इस्तेमाल करके लाखो कमा सकते है. इसकी 2.4 billion Monthly Active User होने के कारन से कोई भी चीज easily promote हो जाता हैं|
Facebook se paise kaise kamaye – Tarika
#1. Facebook Page से पैसे कमाए
फेसबुक की जो main account होती है उसमे 5000 से ज्यादा friends नहीं बना सकते है मगर Facebook Page की पेज (Page) के जरिये आप लाखो फेन (Fan Follow) बढ़ा सकते है.
Facebook Page बनाये….
Facebook Page आसानी से बना सकते है, जो की India की हरेक Celebrities खुद का पास अपना पेज है और कई सारे बिज़नेस का खुद का FB Page है. आपको भी कोई एक Niche पे एक Facebook Page बनाना होगा और उस Niche से related daily कुछ ना कुछ post करना होगा. और जाने, Twitter से पैसे कैसे कमाए, 4 तरीके से आप Twitter से अच्छा पैसा कमाये
जितना अपने पेज को active रखेंगे उतना आपकी पेज पर like बढेगा और उस पेज के जरिये कोई product, promotion करके पैसा कमाना है.
FB page बनाना आसान है मगर like पाना थोडा मुस्किल होता है, लेकिन एक बार आप 10,000 likes पा लिए तो businesses को approach कर सकते है product को promote कराने के लिए या अपनी Affiliate link share earning kaise kare जाने और पैसे कमाए.
#2. Facebook Group
Facebook Group भी आसानी से बना सकते है, FB group बनाने के बाद जितना हो सके उतना members add करिये और कोसिस करिये की 10,000 से ज्यादा member active रहे. Active user आपकी group की engage बढ़ाने में मद्दत करेगी.
अपने member को अपने साथ बनाये रखने के लिए या active रखने के लिए Niche से related Post, Questions, polls बना कर post कर सकते है.
उसके बाद पैसा कमाने के लिए आपको Sponsored Post share करे, Paid Survey कराये, अपनी Book/Product/Services Sell करे या Affiliate Link share करे.
#3. Facebook Account sell
Facebook हमेसा पुराने Old account को preference देता है, अगर आपके पास अच्छी फेन Fan Following है तो अच्छी कीमत में Facebook Account sell कर के पैसा कमा सकते है.
#4. Affiliate marketing
Affiliate marketing यानि दुसरे की product को promote करना. किसी की Affiliate marketing करने से पहले उसकी पार्टनर प्रोग्राम बनना होता है, जैसे की Amazon की Affiliate marketing करते है तो पार्टनर प्रोग्राम join करके जो link मिलेगा वो Facebook पर promote कर सकते है.
Affiliate marketing करना easily है बस आपके पास एक platform होना चाहिए promote करने के लिए, जितना Affiliate links से product purchase होगा उतना ही आपको commission मिलेगा| यह बेस्ट तरीका है Facebook Se Paise Kaise Kamaye की|
#5. Promotion & Advertising
अपनी product या services को promotion & Advertising करके भी पैसा कमा सकते है नहीं तो किसी दुसरे का product या services को promotion & Advertising कर के as a Digital Marketer बन के पैसा कमा सकते है.
Facebook आपको इतना Opportunity दे रहा है, कई सारे पेज (page) है जो महीनो का लाखो कमाता है इसी तरीके से आप Facebook से पैसे कमा सकते हैं|
आपको भी Facebook से पैसा कमाना है तो थोडा मेहनत करना होगा उप्पर की जितने तरीके बताये है उन में से किसी एक को Follow करके अच्छा Earn Money कर सकते है.
Instagram से पैसे कैसे कमाए (min. $1000 Per Post)
उम्मीद करता हु की facebook se paise kaise kamaye in hindi, How to make money from Facebook page post अच्छी लगी होगी अगर अच्छी लगी है तो अपने दोस्तों के साथ यह post share करे ताकि उनको भी कुछ मद्दत मिल सके|पैसा कमाने से रिलेटेड कोई भी सवाल हैं तो comment जरुर करे|