एफिलिएट मार्केटिंग क्या है और पैसे कैसे कमाए (2024) – Affiliate Marketing की पूरी जानकारी हिंदी में

affiliate marketing se paise kaise kamaye 2024

Affiliate Marketing Se Paise Kaise Kamaye: अगर आप अपने घर बैठे अच्छा पैसे कमाना चाहते है तो ऑनलाइन पैसे कमाने का कई सारे तरीके है जिस पर काम शुरू कर सकते है|पर आपको एक ऐसे ओनलाइन पैसा कमाने का तरीका है जिसके बारे मे आप जरुर सुने होंगे| वह है, एफिलिएट मार्केटिंग!

आज की जानकारी में फिलिएट मार्केटिंग क्या है? एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए – affiliate marketing se paise kaise kamaye पूरी जानकारी जानेंगे|

एफिलिएट मार्केटिंग – मिलियन डॉलर ऑनलाइन बनाने का सबसे बड़ा तरीका है। लोगों के लिए ऑनलाइन पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका है।

लेकिन आपको इसे पैसे कमाने से पहले एफिलिएट मार्केटिंग कैसे काम करता है? और एफिलिएट मार्केटिंग की शुरुआत कैसे करे समझना होगा| इस तथ्य को समझना होगा कि यह एक त्वरित समृद्ध (Quick rich) योजना नहीं है, जहां आप रातों-रात करोड़पति बन जाएंगे।

सहबद्ध विपणन कौशल (affiliate marketing Skills) अच्छे से सीखने और फिर इसे सही तरीके से लागू करे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

उसके बाद इस क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हैं, तो आप सोच भी नहीं सकते कि आप एफिलिएट मार्केटिंग कितना पैसे कमा सकते है? बस आपको एक निच पर काम करना होगा|

एफिलिएट मार्केटिंग, प्रोडक्ट्स या वेबसाइट्स को बढ़ावा देने के लिए ऑनलाइन पैसा कमाने के विभिन्न तरीकों में से एक है, जो किसी दुसरे की सर्विसेज बिक्री कराने के बाद एक अच्छा कमीशन मिलता है।

Affiliate Marketing Product बिक्री वेब ट्रैफिक के माध्यम से की जाती है, अगर आप चाहे तो उस प्रोडक्ट या सर्विसेज को एडवरटाइजिंग करके बिक्री करा सकते है, पर आपको किसी की प्रोडक्ट या सर्विसेज को एडवरटाइजिंग की मद्दत से बिक्री करा के पैसे कमाना चाहते है तो उसकी टर्म कंडीशन पढ़ ले नहीं तो जितने पैसे कमाए होने वह सब बेकार हो जाएगा।

यदि आप एफिलिएट मार्केटिंग क्या है, एफिलिएट मार्केटिंग कैसे करे और एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए?Affiliate Marketing Se Paise Kaise Kamaye” जानकारी जानना चाहते है, तो आपको यह समझने की आवश्यकता है कि affiliate marketing kya hai और यह कैसे काम करता है और क्या यह वास्तव में आपके लिए है या नहीं?

Table Of Contents

एफिलिएट मार्केटिंग क्या है – What Is Affiliate Marketing in Hindi?

Affiliate marketing in Hindi

विकिपीडिया की मुताबिक एफिलिएट मार्केटिंग को कुछ इस तरह परिभाषित करता है “जहाँ एक व्यवसाय संबद्ध द्वारा की गई प्रत्येक बिक्री के लिए एक या अधिक सहयोगी को पुरस्कृत करता है।

एफिलिएट मार्केटिंग बिजनेस में प्रमुख बात यह है कि आप किसी व्यवसाय के उत्पाद या सेवा को बढ़ावा देने में मदद करके अच्छा कमीशन कमा सकते हैं।

उदाहरण के लिए, यदि आप Godaddy के संबद्ध कार्यक्रम के लिए साइन अप करते हैं और इसके उत्पादों को बढ़ावा देते हैं, तो आपको एक निश्चित प्रतिशत मिलता है जो आपका कमीशन होता है|

कमीशन प्राप्त करने के लिए अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर किसी को भेजते हैं चाहे वह Organic Traffic या Inorganic Traffic से जाए और वे उत्पाद या सेवा खरीदारी करते ही आपको अच्छी कमीशन मिल जाता है|

कई सारे डोमेन प्रोवाइडर कंपनियां है जो डोमेन सेवा बेचती हैं, और वह एफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम प्रदान करती हैं।

उनका प्रोग्राम के लिए साइन अप करके, एक Affiliate Link लिंक प्राप्त करें और उनके उत्पाद के बारे में अच्छे से लिखें और उस लेख में लिंक डाले, लिंक का उपयोग करके कोई खरीदारी करते ही आपको कुछ प्रतिशत मिल जाएगा।

सभी बिजनेस की अपनी टर्म कंडीशन होती है उसे अच्छे से पढ़े और एफिलिएट प्रोग्राम ज्वाइन करे और अपनी भुगतान प्राप्त करे।

संबद्ध विपणन (affiliate marketing) को ऑनलाइन पैसा बनाने के सबसे सस्ते और तेज तरीकों में से एक कहा जा सकता है क्योंकि इसमें किसी भी प्रकार का कोई भी उत्पाद शामिल नहीं है, जो आपको उत्पादन करना पड़े और बेचना पड़े।

आपको बस एक खरीदार और विक्रेता को जोड़ना है; एक बार बिक्री हो जाने के बाद, आप अपना कमीशन कमाते हैं। उम्मीद है की आप एफिलिएट मार्केटिंग क्या है इन हिन्दी अच्छे से समझ चुके होंगे।

अब जानते है की एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कैसे मिलते है, एफिलिएट मार्केटिंग काम कैसे करती है, एफिलिएट मार्केटिंग की शुरुआत कैसे करे और एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए

Affiliate Program से पैसे कैसे मिलता है?

Affiliate marketing se paise kaise kamaye तरीकों जान के बाद किसी affiliate program के लिए Sign Up करते है तो सभी affiliate program के लिए पेमेंट करने अलग-अलग तरीके होते है|

जो की PPC, PPL and PPS होते है और जितने भुगतान मिलता है उसे डायरेक्ट अपने अकाउंट में पैसे ट्रांसफर ले सकते है|

Pay Per Click (PPC): अगर आप अपने ब्लॉग पर Google AdSense इस्तेमाल करते है तो आपको Per Click कुछ पैसे देते है, वैसे ही कई सारे affiliate program जिनकी लिंक अपने ब्लॉग वेबसाइट पर लगाते है और उस लिंक पर कोई क्लिक करता है तो उसके बदले आपको पैसे देते है|

Pay Per Lead (PPL): बिजनेस के लिए हमारा या किसी चीज का डाटा बहुत महत्वपूर्ण होता है, इस तरह की affiliate program के साथ काम करने पर आपको किसी भी तरह का प्रोडक्ट सेल नहीं करना है बस आपको Lead Generate करके देना है| उसके बदले में वह आपको कुछ पैसे देंगे|

Pay Per Sale (PPS): इसमें आप उस affiliate program की प्रोडक्ट सर्विसेज लोगों बिक्री करते हो अपने एफिलिएट लिंक की मद्दत से, अगर लोग उस लिंक से खरीदारी पूरा कर लेते है तब आपको पर बिक्री का एक प्रतिशत भुगतान करता है।

एफिलिएट मार्केटिंग कितने प्रकार होती है? – Affiliate Marketing Types

एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाने के लिए इन प्रकारों पर काम कर सकते है|लेकिन आपको जानकारी के लिए बता दू की आप जिस चीज के बारे मे अच्छे से जानते है उसी चीज पर affiliate program शुरू करे|

एफिलिएट मार्केटिंग अमेज़न, फ्लिपकार्ट की प्रोडक्ट को ले सकते है और अपने ब्लॉग वेबसाइट पर प्रमोट करके पैसे कमा सकते है| नीचे कुछ Affiliate Marketing Types है:

  • Coupon sites
  • News & media sites
  • Content sites
  • Review sites
  • Loyalty Portals
  • Bloggers
  • Shopping comparison
  • Incentive Programs
  • Email Marketing
  • Mobile Marketing
  • Search affiliates

एफिलिएट मार्केटिंग कैसे काम करता है?

Affiliate Marketing Kya Hai जानने के बाद अब जानते है की Affiliate Marketing काम कैसे करता है? पर उसे पहले जानते है की एफिलिएट मार्केटिंग की शुरूआत कैसे करे? मानों एक विज्ञापनदाता के पास अपने उत्पाद या सेवाएं है, उस उत्पाद या सेवाएं को बेचने की आवश्यकता है।

यदि आप अपना ब्लॉग/वेबसाइट बनाते है और खरीदार आपकी साइट से उस उत्पाद या सेवाएं को खरीदते है तो वे विज्ञापनदाता आपको प्रत्येक बिक्री पर अच्छा कमीशन देने के लिए तैयार होता हैं।

किसी affiliate program के साथ काम करते है तो वे आपके संबद्ध कोड (Affiliate Code) को ट्रैक करने के लिए एक अद्वितीय लिंक (Affiliate Link) दिया जाएगा।

इस तरह से विज्ञापनदाताओं को पता चलता है कि कोई खरीदार खरीदारी करने के लिए आपके लिंक का उपयोग किया है।

आप उस अद्वितीय कोड को अपनी ब्लॉग की पोस्ट में या अपने बैनर विज्ञापनों में शामिल कर सकते हैं। यदि आपके विजिटर खरीदते हैं, तो आप जो भी खरीद रहे हैं उसका प्रतिशत अर्जित करते हैं।

अगर आप चाहते एफिलिएट मार्केटिंग फ्लिपकार्ट या अमेज़न की किसी अच्छी प्रोडक्ट पर अपनी ब्लॉग बना के पैसे कमाए तो फ्लिपकार्ट, अमेज़न वेबसाइट पर जाकर के प्रोडक्ट की लिस्ट लिख सकते है|

एफिलिएट मार्केटिंग कैसे करें? How to Start Affiliate Marketing in Hindi

एफिलिएट मार्केटिंग बिजनेस कैसे करे? और एफिलिएट मार्केटिंग स्टार्ट कैसे करे जानकारी में नीचे कुछ तरीके बताए गए है जिसे आपको जानना चाहिए:

#1: अपनी पसंद की नीच चुने

किसी की affiliate program में शामिल होने के लिए पहली बात यह है कि उन उत्पादों का चयन करें जिन्हें आप बेचने का इरादा और पसंद रखते हैं।

जिस चीजों के बारे मे अच्छे से जानकारी है उसी पर अपना खुद का ब्लॉग शुरू करे, हो सके तो वह ब्लॉग एक निच पर ही हो| एक नीच पर ब्लॉग होने पर आपके पास एक टारगेट ऑडियंस आएगा और आपकी Affiliate link से ज्यादा सेल होगा|

#2: अपने Niche से संबंधित सहबद्ध कार्यक्रमों जुड़े

आपको इतना कहना चाहूँगा अगर affiliate marketing करना चाहते है तो सबसे पहले एक ऐसी प्रोडक्ट सेलेक्ट करे जो मार्केट में डिमांड काफी और Competition कम से कम हो|

उसके बाद अपना खुदका ब्लॉग सेटअप करे, नहीं तो YouTube Channel बनाये, Facebook Page या Instagram Account बनाये|

यह चैनल इसलिए जरुरी है जब कोई एफिलिएट प्रोग्राम से साथ काम करोगे तब उसकी प्रोडक्ट को इन चैनल पर प्रमोट कर सके|

उसके बाद अपनी नीच से रिलेटेड एक अच्छे एफिलिएट प्रोग्राम के साथ काम करे|

#3: उस निच पर क्वालिटी कंटेंट बनाए

जिस प्रोडक्ट के ऊपर अपना ब्लॉग या कोई चैनल बनाये तो उस प्रोडक्ट के बारे मे अच्छी कंटेंट बनाये, ज्यादा से ज्यादा लोगों तक उस कंटेंट को प्रमोट करे ताकि आपकी Affiliate link पर लोग क्लिक करे और प्रोडक्ट ख़रीदे|

हालाँकि, कमीशन बनाने में, आपको हमेशा उत्पादों को बेचने की आवश्यकता नहीं होती है क्योंकि विभिन्न संबद्ध कार्यक्रम भुगतान की विभिन्न शर्तों को नियुक्त कर सकते हैं| जैसे: PPC, PPL and PPS आदि|

#4: एफिलिएट लिंक लगाए

उत्पादों के मालिक आपको एक संबद्ध कोड प्रदान करेंगे जिसका उपयोग आप मुख्य साइट पर ट्रैफ़िक को संदर्भित करने के लिए कर सकते हैं।

इसके अलावा, आपको बैनर, पाठ लिंक और कई प्रकार की रचनात्मक प्रतियां प्रदान की जाएंगी, जिसमें आप ट्रैफ़िक को संदर्भित करने के लिए कोड को अपनी खुद पोस्ट में ऐड करके मुख्य साईट पर भेज सकते है।

जो भी इच्छुक ग्राहक आपकी लिंक के माध्यम से मुख्य साइट पर जाएगा जहां उत्पाद बेचा जाता है और यदि वे उत्पाद के लिए भुगतान करते हैं या प्रोग्राम / सेवा की सदस्यता लेते हैं और आपको रेफरल के रूप में इंगित करते हैं, तो आपको एक निश्चित प्रतिशत मिलता है।

तो यह 4 स्टेप्स को फॉलो करके आप एफिलिएट मार्केटिंग की शुरुआत कर सकते है, अब जानते है की एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए ?

एफिलिएट मार्केटिंग पर रजिस्टर कैसे करे?

आप जिस एफिलिएट प्रोग्राम के साथ काम करना चाहते है, उसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए और Sign Up करे|Sign Up करने की प्रोसेस स्टेप बय स्टेप बताए रहते है उसे फॉलो करे| नहीं तो गूगल, युट्यूब पर उस रिलेटेड सर्च कर सकते है|

Also Read:

एफिलिएट मार्केटिंग से रिलेटेड टेक्निकल टर्म्स

जब आप Affiliate Marketing शुरू करने की सोचते है तो इससे रिलेटेड बहुत टेक्निकल टर्म्स है जिसके बारे मे आपको पता होना चाहिए, मार्केटिंग करने में आसानी होगी| तो, चलिए उन सभी affiliate की परिभाषा को समझते है:

Affiliates: संबद्धता यानि Affiliates, इसका उपयोग मुख्य रूप से एक व्यापारिक संबंध के बीच किया जाता है, जिसमें एक कंपनी दूसरे कंपनी के स्टॉक में बहुमत हिस्सेदारी से कम का मालिक होती है। आपके पास कुछ प्रोडक्ट & सर्विसेज है तो किसी ब्लॉग ओनर को प्रमोट करने के लिए बोल सकते है, प्रोडक्ट & सर्विसेज को बेचने के लिए कुछ कमीशन दे सकते है|

Affiliate Marketing: एफिलिएट मार्केटिंग वह प्रक्रिया है जिसके द्वारा एक संबद्ध किसी अन्य व्यक्ति या कंपनी के उत्पादों के विपणन के लिए कमीशन कमाता है| आपको एक ऐसा उत्पाद मिलता है जिसे आप पसंद करते हैं, इसे दूसरों को बढ़ावा दें और प्रत्येक बिक्री के लिए लाभ का एक टुकड़ा अर्जित करें जो आप बनाते हैं।

Affiliate Link: जब आप किसी Affiliate Program के साथ जुड़ते है तब वे आपको एक लिंक दिया जाता है| उस लिंक को अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर लगा के प्रमोट कर सकते है| सहबद्ध लिंक (Affiliate Link) के उपयोग के माध्यम से अपनी बिक्री को ट्रैक करते हैं|

Affiliate ID: व्यक्ति या कंपनी के उत्पादों की Affiliate Program पर Sign Up करने के बाद Affiliate ID प्राप्त होता है, जिनके मद्दत से आप उन Affiliate Program में लॉग इन करके सेल की जानकारी जुटा सकते है|

Link Clocking: जब किसी चीज के बारे मे पोस्ट लिखते है तो उसकी यूआरएल जितने चाहे उतने बड़े रख सकते है, मगर वह यूजर फ्रेंडली नहीं होते इसलिए आप लिखते होंगे किसी की एफिलिएट लिंक पर क्लिक करते है वह छोटे है जिसे URL Shortener मद्दत से छोटे किये जाते है|

Commission: Affiliate Program को ज्वाइन करने के बाद अगर कोई प्रोडक्ट सर्विसेज बेचते है उसके बदले में तय की गयी अमाउंट देते है, जिसे Commission कहा जाता है| यह हरेक कंपनी की उसकी Term and condition की अनुसार अलग-अलग हो सकते है|

SEO: लगभग जितने कंपनी Affiliate Program चलाती है वह अपने टारगेट ऑडियंस पर फोकस करता है| ऐसे में आप अपने ब्लॉग पर Affiliate Program चलाते है तो SEO की मद्दत से अपने ब्लॉग पर आर्गेनिक ट्रैफिक ला सकते है, और मुख्य साईट पर भेज सकते है|

एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए? – affiliate marketing se paise kaise kamaye

affiliate marketing se paise kaise kamaye
एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए

#1: क्वालिटी कंटेंट लिखे

अगर आप affiliate marketing se paise kaise kamaye तरीकों से पैसा बनाने की सोच रहे है तो, शुरुआती दौर में केवल एक वेबसाइट बनाना होगा और उस पर Unique Content प्रकाशित करना होगा| उस लेख के भीतर संबद्ध लिंक डाल सकते हैं।

इसकी कोई grantee नहीं है, रणनीति काम कर भी सकती है और नहीं भी, लेकिन यदि आप वास्तव में अपने सहबद्ध राजस्व को बढ़ावा देना चाहते हैं, तो आपको यह सुनिश्चित करने की आवश्यकता होगी कि आपके द्वारा प्रकाशित सामग्री आपके लक्षित दर्शकों तक पहुँच जाए।

एक संबद्ध बाज़ारिया के रूप में, उपयोगकर्ताओं को उच्च गुणवत्ता की सामग्री के साथ उनकी आवश्यकताओं के लिए सही उत्पाद खोजने में मदद करने, उन्हें खरीदने का निर्णय लेने में मदद करना और फिर उन्हें पूरा करने के लिए उत्पाद वेबसाइट पर नेविगेट करना आपका काम है।

इसके लिए आप SEO Techniques अपनाये, अपने Niche से रिलेटेड कीवर्ड को टारगेट करे और अपने खरीदारी करने वाले लोगों तक पहुचाये|

#2: प्रमोट एफिलिएट प्रोडक्ट

Affiliate Products को Promote करने के लिए ऐसे कई तरीके हैं जिनसे आप अच्छा पैसे कमा सकते हैं।

Affiliate Products को बढ़ावा देने का सबसे अच्छा तरीका एसईओ और सोशल मीडिया मार्केटिंग है। एसईओ की मद्दत से आप फ्री में ट्रैफिक ला सकते है|

लेकिन यह एक लम्बा प्रोसेस है, और एसएमएम के माध्यम से आप फ्री में ट्रैफिक ला सकते हो, उसके लिए अपना खुदका वेबसाइट सेटअप करना होगा| एफिलिएट लिंक को वेबसाइट में रखें। आपकी वेबसाइट के लिए जितना अधिक ट्रैफ़िक होगा, उतनी अधिक बिक्री हो सकती है।

#3: टूल्स इस्तेमाल करे

यहाँ कुछ सबसे अच्छा affiliate marketing se kamane की कुछ विपणन उपकरण की एक सूची है:

  • Flippa
  • CJ Affiliate
  • Grammarly
  • Ahref
  • SEMRush
  • Duplichecker
  • AdThrive

इन सभी टूल्स की मादत से आप अपने एफिलिएट मार्केटिंग बिज़नेस को अच्छे से चला सकते है|

#4: ईमेल मार्केटिंग

ईमेल मार्केटिंग बहुत शक्तिशाली है और इसका उपयोग ग्राहक संबंध बनाने के लिए किया जाता है। आप अपने एफिलिएट प्रोडक्ट को बढ़ावा देने के लिए ईमेल मार्केटिंग का उपयोग कर सकते हैं।

ईमेल मार्केटिंग अभी भी निष्क्रिय आय अर्जित करने का सबसे अच्छा तरीका है। अन्य तरीकों के मोकाबले ईमेल मार्केटिंग सबसे अच्छा है|

यदि आप एक मोबाईल यूजर है और आप यह सर्च करते है की मोबाईल से एफिलिएट मार्केटिंग कैसे करे। तो उन्हे लिए मैं बता दु की आप ऊपर बताए तरीके से मोबाईल से भी एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते है और पैसे कमा सकते है।

एफिलिएट मार्केटिंग से रिलेटेड कुछ सवाल

1) क्या मैं फ्री में एफिलिएट मार्केटिंग शुरू कर सकता हूं?

जी हाँ, आप फ्री में एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते है लेकिन आप बहुत ज्यादा पैसा तभी कमा सकते है जब आपके पास अच्छी खासी ऑडियंस हो।

2) एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाने में कितना समय लगता है?

यदि आपके पास एक ब्लॉग/ वेबसाईट, यूट्यूब चैनल है जिस पर अच्छे खासे views आते है तो आप पहले दिन से ही कमाई कर सकते है। एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाने के लिए कोई फिक्स टाइम नहीं है। लेकिन शुरुआत से स्टार्ट करने के लिए आपको 6 महीने या 1 साल लग सकती है।

3) एफिलिएट मार्केटिंग से कितना पैसा मिलता है?

एफिलिएट मार्केटिंग से पैसा कमाने की कोई लिमिट नहीं है, एफिलिएट मार्केटिंग से कितना पैसा मिलता है यह काफी चीजों पर निर्भर करता है, जैसे आप किस प्रोडक्ट को प्रोमोट कर रहे है और आपको कमीशन कितना मिल रहा है आदि।

4) बिना पैसे के affiliate marketing कैसे शुरू करें हिंदी में?

बिना पैसे के एफिलिएट मार्केटिंग शुरू करने के लिए आपके पास खुद की एक एफिलिएट लिंक होनी चाहिए जिसे आप ब्लॉग, वेबसाईट, यूट्यूब चैनल और सोशल मीडिया ग्रुप्स पर शेयर कर सकते है।

5) क्या Affiliate Marketing करने के लिए ब्लॉग या वेबसाइट का होना जरूरी है?

नहीं, यदि आपके पास ब्लॉग या वेबसाईट नहीं है तब भी आप एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते है लेकिन ब्लॉग और वेबसाईट की मदद से आप फ्री में ऑर्गैनिक ट्राफिक ला सकते है और पैसे कमा सकते है।

एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए – वीडियो से जाने

एफिलिएट मार्केटिंग की जानकारी में

संबद्ध विपणन वास्तव में आकर्षक है क्योंकि यह घर से पैसा बनाने की पेशकश करता है। बस एक वेबसाइट बनाएं, इसे उल्लेखनीय सामग्री के साथ खिलाएं, उपयोगकर्ताओं को आकर्षित करें और संबद्ध कार्यक्रमों में शामिल हों यानि उस वेबसाइट पर एफिलिएट लिंक लगा हो।

सुनने में यह आसान लगता है, लेकिन आपको तब तक धैर्य रखना चाहिए जब तक आप आगमन के बिंदु तक नहीं पहुंच जाते। बस आपको एक चीज करना होगा: काम, काम और काम वो दिन दूर नहीं जब इस पर आप काम करेंगे और घर से पैसा कमाना शुरू करते हैं|

मुझे उम्मीद है कि यह लेख affiliate marketing kya hai, Affiliate Marketing Start कैसे करे और affiliate marketing se paise kaise kamaye in hindi, यह किस तरह से किया जाता है जानकारी अच्छी लगी होगी, अच्छी लगी है तो इस लेख तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे|

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
👍दोस्तों को शेयर करें👍:
Phaguni Mandal

हेल्लो दोस्त, में फागुनी मंडल, इस ब्लॉग का एडमिन | मैंने सिविल इंजीनियरिंग की है और अभी डिजिटल मार्केटिंग का कार्य कर रहा हु | moneyinnovate.com इंडिया का सबसे बेस्ट हिंदी ब्लॉग है जिसपर ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए?, पैसा कमाने वाला ऐप और पैसे कमाने वाला गेम के ऊपर अच्छी जानकारी दी जाती है | अगर आपको ऑनलाइन पैसे कमाना है तो हमें फॉलो करें |

Leave a Reply

error: Content is protected !!