Free Me Blog Kaise Banaye 2024 – अपनी ब्लॉग बनाये फ्री में

बहुत सारे ब्लॉगर के मन में एक सवाल रहता है Free me blog kaise banaye? मोबाईल से ब्लॉग कैसे बनाए, फ्री में ब्लॉग कैसे बनाएं और पैसे कैसे कमाए? अपना खुद का ब्लॉग कैसे बनाएं? और Blog Kaise Banaye Step By Step In Hindi। आपको इन सभी के जवाब आज की पोस्ट में मिलने वाले है।

प्रोफेशनल ब्लॉगर बन्ने के लिए ब्लॉग कैसे शुरू करें? ब्लॉग आप दो तरीके से बना सकते है, नि: शुल्क ब्लॉग, पेड ब्लॉग! पेड ब्लॉग बनाने के लिए शुरू में आपको थोडा इन्वेस्टमेंट करने की जरुरत होगी और वर्डप्रेस पर वेबसाइट बना सकते है।

पर फ्री ब्लॉग की बात करे तो आपको कुछ भी पैसे खर्च करने की जरुरत नहीं होती। यह beginner blogger के लिए काफी मद्दतगार साबित होता है।

आज में आपको फ्री में ब्लॉग कैसे बनाये? किस तरह से आप अपना खुद की ब्लॉग या वेबसाइट बना सकते है एवं ब्लॉग कैसे बनाए की पूरी जानकारी दूंगा।

Free me blog kaise banaye

यदि आपके पास कुछ पैसे है तो फ्री ब्लॉग पर भी कुछ इन्वेस्टमेंट कर सकते है, अगर नहीं है तो फिर भी शुरू कर सकते है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इन्टरनेट पर कई सारे Free blogging Platform है जहा पर आप अपनी ब्लॉग बना सकते है वे फ्री में। इस लेख में blogger kaise banaye यानि ब्लॉगर पर ब्लॉग कैसे बनाने? बेसिक सेटिंग कैसे करे? फ्री ब्लॉग बनाने के फायदे और नुकसान क्या है और साथी-साथ ब्लॉग पर ट्रैफिक कैसे बढ़ाये सभी प्रोसेस जानेंगे।

इसे पहले बता दू कि अगर आपने अपना खुद का ब्लॉग बना चुके है और अभी तक Google Adsense Approval नहीं मिला है।

तो आप AdSense Approval Trick In Hindi 2024 के बारे में पढ़ सकते है। इस लेख में आपको Google Adsense Approve Kaise Kare पूरी जानकारी दिया गया है जो Google AdSense Apply करने से पहले एक बार जरुर पढ़ना चाहिए।

ब्लॉग क्या है? What Is Blog In Hindi?

ब्लॉगिंग शुरू करने से पहले हर कोई जानना चाहता है, ब्लॉग का मतलब क्या होता है? ब्लॉग क्या है और कैसे बनाए और ब्लॉग क्या है उदाहरण सहित समझाए।

ब्लॉग की सिंपल मीनिंग: हमारे पास जो भी ज्ञान या विचार है उससे एक दुसरे से साझा करते है।

ब्लॉग पर टेक्स्ट का उपयोग करके ज्ञान या विचारों को साझा करने के लिए ब्लॉगिंग सबसे अच्छा तरीका है। एक ब्लॉगर्स अपने ब्लॉग लिखते हैं और इसे दैनिक रूप से अपडेट करते हैं उसे एक ब्लॉग कहा जाता है।

यह एक स्वास्थ्य, शैक्षिक ज्ञान, तकनीकी, संबंध, आदि हो सकता है, यदि आपके पास किसी प्रकार का ज्ञान है और आप इसे दूसरों के साथ साझा करना चाहते हैं, तो आप एक ब्लॉग का उपयोग कर सकते हैं।

ब्लॉग दुनिया भर में पाठ प्रारूप में अपने ज्ञान को साझा करने का तरीका है और जिन लोगों ने अपना ज्ञान ऑनलाइन साझा किया, वे ब्लॉगर्स के रूप में जाने जाते हैं।

यदि मैं ब्लॉग क्या है उदाहरण सहित समझाए तो आप यह लेख जिस ब्लॉग पर पढ़ रहे है वह एक ब्लॉग ही है आप यह आर्टिकल Moneyinnovate पर पढ़ रहे है तो Moneyinnovate को एक ब्लॉग कह सकते है।

Blog Kaise Banaye step by step in hindi

फिर से आपको जानकारी करा दू की कई सारे साइट्स है जहा से अपना ब्लॉगिंग जर्नी शुरू कर सकते है या यु कहे तो अपनी फ्री ब्लॉग बना सकते है:  Blogger, WordPress.com, Wix, Medium, etc.  आदि पर अपना blog बना सकते है।

तो चलिए जानते है Blogger par Free me blog kaise banaye (step by step)। अगर आप ब्लॉग बना चुके है तो SEO क्या है और ब्लॉगर के लिए क्यों जरुरी है पूरी जानकारी पढ़े।

फ्री में ब्लॉग बनाने के लिए क्या-क्या चाहिए?

ब्लॉग बनाने के लिए आपके पास कुछ चीजों होनी चाहिए:

  1. Mobile/Laptop
  2. Internet Connection
  3. Gmail Id

Blogger Par Free Me Blog Kaise Banaye

Blogspot पर ब्लॉग बनाने के लिए blogger.com पर जाना होगा और अपने gmail id से लॉग इन करना होगा। अगर आपने अभी तक अपना gmail id नहीं बनाये है तो बना ले, यह हर जगह इस्तेमाल होता है और ब्लॉग कैसे बनाए स्टेप बाय स्टेप जानकारी आपको नीचे दी गई है।

Step-1:

blogger.com पर जाए,

Step-2:

अपनी gmail id से लॉग इन करे,

Step-3:

लॉग इन करने के बाद New Blog पर क्लिक करे,

Free me blog kaise banaye

Step-4:

अपनी ब्लॉग की Title दे और Next पर क्लिक करे,

Free Blog on BlogSpot2

Step-5:

अब अपनी ब्लॉग की URL दे,

Free Blog on BlogSpot1

Step-6:

अब आपको Save पर क्लिक करना है, save करते ही आपकी ब्लॉग बन चुकी है।

blogger dashboard

Step-7:

ब्लॉग बन्ने के बाद कुछ इस तरह Dashboard दिखेगी।

इन सभी स्टेप्स को फॉलो करके आप अपना खुद का ब्लॉग बना सकते है लेकिन अब काफी लोगों के मन में सवाल होगा की Mobile Se Blog Kaise Banaye?

जो लोग मोबाईल से ब्लॉग बनाना चाहते है वह भी इन 7 Steps को फॉलो करके मोबाईल से ब्लॉग बना सकता है बस इसमे आपको थोड़ी बहुत प्रॉब्लम हो सकती है इसके लिए आप क्रोम को Destop Mode पर Enable कर ले।

Free Blog Banane Ke Fayde Aur Nuksan

हर एक चीज कि दो पहलु होती है, वैसे ही ब्लॉग का भी फायदे और नुकसान है।

फायदे:

  • यह मुफ्त है
  • Google की सर्विस होने के नाते google द्वारा उच्च सुरक्षा है प्रदान करती है
  • SSl certificate मुफ्त में मिलती है
  • लाखों ट्रैफिक आसानी से संभालता है
  • Blogspot के साथ Adsense approval ले सकते है
  • आप फ्री पैसा भी कमा सकते हैं।
  • SEO Friendly है
  • आसानी से अपने ब्लॉग शुरू कर सकते है|

नुकसान:

  • Limited Features उपलब्ध है
  • थर्ड पार्टी प्लगइन्स इस्तेमाल नहीं कर सकते
  • ब्लॉग पोस्ट को खुदसे SEO Friendly बनाना होता है
  • आप किसी अन्य वेबसाइट पर इस adsense का उपयोग नहीं कर सकते
  • सभी सामग्री अधिकार Google के पास हैं यदि आपको लगता है कि आप किसी भी शर्त का उल्लंघन कर रहे हैं तो यह आपके ब्लॉग को हटा सकते है।

Blog Par Traffic Kaise Badhaye

ब्लॉग पर 1-2 महीने काम करने के बाद हर एक एक ब्लॉगर चाहता है की हमारे ब्लॉग पर भर-भर के ट्रैफिक आये और website blog kaise banaye जान्ने के बाद दूसरा काम करना होता है वह ब्लॉग पर ट्रैफिक कैसे लाये?

नीचे कुछ Tips & Tricks बताऊंगा जिसके जरिये आप अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक बढ़ा सकते है:

#1: Blog Title

ब्लॉग पर किसी टॉपिक पर पोस्ट लिखने से पहले अच्छे से रिसर्च करे, जाने की आपकी competitor किस तरह से अपने टाइटल लिख कर ट्रैफिक लाते है।

पोस्ट की टाइटल SEO Friendly और attractive होना चाहिए तभी विजिटर आपके ब्लॉग पर विजिट करेगा।

#2: Template Design

ब्लॉग पर free template इस्तेमाल करे या paid template, उसे अच्छे से डिजाईन करना होगा। टेम्पलेट आपकी साईट को प्रदर्शन करता हैं ब्लॉग प्रोफेशनल है या नहीं।

ब्लॉग पर template लगाने से पहले चेक करले की वह Mobile Friendly template है या नहीं। अपने ब्लॉग को अच्छे से डिजाईन करे,

#3: Add Internal, External link

वेबसाइट पर जितने पोस्ट लिखे है सभी को एक दुसरे के साथ जोड़ दे और साथी-साथ दुसरे ब्लॉग को अपने ब्लॉग से जोड़ दे ताकि google को पता चले आपकी ब्लॉग exit करता है और रैंक करे।

#4: Social Media Sharing

ब्लॉग के लिए Template Download करने से पहले यह चेक करे की Social Sharing button है या नहीं, यूजर पोस्ट पढने के बाद अगर उसे जानकारी अच्छा लगा तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करे।

ब्लॉग पर ट्रैफिक बढ़ाने के लिए हर वह चीज करे जो गूगल की रैंकिंग फैक्टर है।

फ्री में ब्लॉग कैसे बनाए से रिलेटेड कुछ सवाल

क्या मैं फ्री में ब्लॉग शुरू कर सकता हूं?

हाँ, बिल्कुल कर सकते है। आप Blogger पर फ्री में अपना ब्लॉग शुरू कर सकते है इसके लिए आप हमारी पोस्ट को पूरा पढे।

Jio Phone Mein Blog Kaise Banaye

यदि आपके पास कीपैड वाला जिओ फोन है तो आप उसमे ब्लॉग नहीं बना सकते है

क्या मुझे 2024 में ब्लॉगिंग शुरू करनी चाहिए

हाँ, बिल्कुल करनी चाहिए क्योंकि जैसे जैसे population बढ़ रही है वैसे वैसे Internet Users भी बढ़ रहे है इसलिए आपको 2024 में ब्लॉगिंग शुरू कर देना चाहिए।

क्या मैं मोबाइल से ब्लॉगिंग कर सकता हूं?

हाँ, आप मोबाईल से ब्लॉगिंग कर सकते है बस शुरूआत में आपको थोड़ी प्रॉब्लम हो सकती है।

Last Word:

ब्लॉगिंग एक ऐसा करियर है जिसमे successful बन्ने में थोडा टाइम लगता है, अगर आप ब्लॉगिंग में अपना करियर बनाना चाहते है तो अपने passion को फॉलो करे और आपके पास जो है वही दूसरों को बताने की कोसिस करे।

ब्लॉगर पर फ्री ब्लॉग बनाये, ब्लॉगिंग के बारे मे सभी चीजों सीखे और हो सके तो वर्डप्रेस पर मूव करे।

उम्मीद करता हु Free me blog kaise banaye जानकारी आपको अच्छी लगी होगी, अच्छी लगी है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे।

Professional blogging start करना चाहते है तो किन-किन चीजों पर investment करनी चाहिए जाने।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
👍दोस्तों को शेयर करें👍:
Phaguni Mandal

हेल्लो दोस्त, में फागुनी मंडल, इस ब्लॉग का एडमिन | मैंने सिविल इंजीनियरिंग की है और अभी डिजिटल मार्केटिंग का कार्य कर रहा हु | moneyinnovate.com इंडिया का सबसे बेस्ट हिंदी ब्लॉग है जिसपर ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए?, पैसा कमाने वाला ऐप और पैसे कमाने वाला गेम के ऊपर अच्छी जानकारी दी जाती है | अगर आपको ऑनलाइन पैसे कमाना है तो हमें फॉलो करें |

Leave a Reply

error: Content is protected !!