10 लाख में कौन सा बिजनेस करें (2024) – 10 Lakh Me Konsa Business Kare

अगर आपके पास पैसा कुछ पैसा यानि 10 लाख रूपए हैं, और उस 10 लाख को अच्छे बिजनेस में इन्वेस्ट करना चाहते है तो आज में आपको 10 लाख में कौन सा बिजनेस करें – 10 lakh me konsa business kare पूरी जानकारी इस आर्टिकल में दिया गया है जो जल्द से जल्द आपको प्रॉफिट देगा। जितने बिजनेस है वह 10 लाख तक की पूंजी में बिजनेस शुरू कर सकते है।

आप चाहे बिजनेस 10 लाख का बिजनेस या 50 लाख का बिजनेस वह तभी successful होगा जब आप आपकी रुचि के क्षेत्र पर काम करते है।

यदि बिजनेस करने की सोच ही रहे है तो पहले छोटे बिजनेस को शुरू करना चाहिए, आपको जानना चाहिए की छोटे बिजनेस कैसे शुरू करे किस तरह से बिजनेस प्लान बनाए जो कुछ सालों में प्रॉफिट होगा और करोड़ों का बिजनेस बन सकता है, पढ़ सकते है।

10 लाख में बिजनेस आइडियाज पर समाज या दुनिया के अधिकांश लोगों से अलग-अलग मानसिकता होती है क्योंकि वह अपने फील्ड से रिलेटेड बिजनेस को बारेमे में अच्छे से जानता है.

इसलिए वह उसी बिजनेस के बारे मे बताएगा जिसके बारे मे उसे पता है। मैं अपने खुद के व्यवसाय को शुरू करने में दिलचस्पी रखने वाले लोगों को सलाह देता हूं कि वे जितना संभव हो सके अपने बारे में जानें।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
10 lakh me konsa business kare

साथी-साथ मैं अर्थशास्त्र, बहीखाता और लेखा, और व्यवसाय प्रबंधन के बारे में जितना हो सके उतना सीखने की सलाह देता हूँ।

यदि आप अपने लिए काम करने जा रहे हैं तो आपको किसी भी College Degree की आवश्यकता नहीं है। अपने आप पे खर्च करके और अनुभव प्राप्त करके एक अच्छी बिजनेस शुरू किया जा सकता है।

यदि आपके पास इसे कम यानी 1 लाख है और 1 लाख में कौन सा बिजनेस करें या किया जा सकता है, तो 1 लाख का बिजनेस आइडियाज की लेख पढ़े जिसमे आपको 1 लाख तक की पूंजी में बिजनेस आइडियाज बताया गया है जिसे आप शुरू कर सकते है।

तो चलिए जान लेते है 10 लाख में कौन सा बिजनेस करें10 Lakh Me Konsa Business Kare Hindi या 1000000 में कौन सा धंधा करे।

Table Of Contents

10 Lakh Me Konsa Business Kare – 10 लाख में कौन सा बिजनेस करें

#1. फ्रैन्चाइज़ बिजनेस करें

आज की दौर में अपनी खुदकी कंपनी खड़ी करना एक चुनौती भरा काम है, बिजनेस करने के लिए ढेर सारा पैसे की जरुरत पड़ती है। अगर आप बिजनेस करके पैसे कमाना चाहते है।

तो एक ऐसी तरीका ढूँढना चाहिए जिसकी मद्दत से हम आसानी से पैसा कमा सके। उसके लिए किसी और के विचार को खरीदने यानि Franchise Business खरीदने पर विचार करना चाहिए।

Franchise Under 10 Lakhs In India के लिए एक अच्छी कंपनी की कम लागत वाली फ्रैंचाइज़ी शुरू देख सकते है, जो सफलता के एक अच्छी तरह से स्थापित ट्रैक रिकॉर्ड के साथ फ़्रेंचाइज़र्स को व्यापार निकायों और संगठनों द्वारा सिफारिश की जाएगी और स्टार्ट अप की लागतों में सहायता के लिए वित्तीय प्रदाताओं से समर्थन प्राप्त हो सकता है।

ब्रांड पहचान और विपणन रणनीतियों को भी आपके क्षेत्र में फ़्रेंचाइज़िंग के कई अतिरिक्त लाभ प्रदान किए जा सकते हैं।

आप किसी भी एक Franchise सभी Franchiser पहले से ही स्वतंत्र रूप से एक Business model के रूप में पहचाने जाते हैं जिन्हें नए क्षेत्रों में नई फ्रेंचाइजी के साथ काम करके सफलतापूर्वक दोहराया जा सकता है।

इसलिए Franchisor skills training प्रदान करने की स्थिति में होगा और पहले से स्थापित व्यवसाय को चलाने के लिए एक Operating business system होगा।

इन दिनों Franchise का कारोबार काफी अच्छा से चल रहा है, सो इसमें अपना कदम रखने के लिए सर्वश्रेष्ठ मताधिकार (Best Franchise Business) पर विचार जो आपकी field से हो जो अपनी नैतिकता और ग्राहकों को समय पर पूरा करने की जिम्मेदारी के कारण दिन-ब-दिन सफलता प्राप्त कर रहे हैं।

कुछ दुनिया की सबसे अच्छी बिजनेस जो की पहले ही List बना चूका है और Franchise Business उन में से एक है।

#2. गैजिट स्टोर बिजनेस करें

10 लाख का बिजनेस में Gadget Store शुरुआत करना बेहतर बिजनेस हो सकता है। इसके लिए आपको पूंजी निवेश की जरुरत होती है।

Gadget Store Business करने के लिए आपको Electrical Technology की अच्छी जानकारी होनी है। यदि आपके पास यह ज्ञान नहीं है, तो इस लाइन में Skill Development Training प्रदान करने वाले किसी भी संस्थान से जुड़ें।

प्रशिक्षण के दौरान आपको बहुत कुछ सीखने को मिलता है जिसमे Suppliers का विवरण मिलता है।प्रशिक्षण के बाद Electrical Technology Gadget कैसे और कहां मिलेगा अच्छे Research करना चाहिए।

अच्छी तरह से स्थापित Suppliers छोटी कंपनियों के लिए किया जाता है। आप उनसे संपर्क कर सकते हैं। ब्रांड नाम के तहत बिक्री करना आसान होगा। वे आपको आर्थिक कीमतों पर गुणवत्ता वाले घटक खरीदने में भी मदद करेंगे।

#3. बाल पेन बिजनेस Under 10 Lakhs In India

आजकल एजुकेशन एक बिजनेस बन चूका है, माता पिता अपने बच्चे की पढाई पर लाखों खर्च करने के लिए तैयार है। लेकिन, आपको में एक स्कूल या कॉलेज खोलने के लिए नहीं कह रहा हु।

आप पेंसिल और पेन बनाने का बिजनेस कर सकते है। Ball Pens Manufacturing न करके दूसरी कम्पनी द्वारा बनाई गयी Ball Pens खुदरा व्यापार करके अच्छी कमाई कर सकते है।

लेकिन, आप खुद से Pencil And Pen Manufacturing करने के साथ आपकी कि व्यवसाय तभी लाभदायक होते हैं जब आप उनके लक्षित दर्शकों को अतिरिक्त मूल्य प्रदान करते हैं।

यदि आप Pencil and Pen Manufacturing और आपूर्ति के बारे मे सोच रहे हैं, तो आपको कई चीजों पर ध्यान देना होगा की आप दूसरों से अलग कैसे हैं? क्या आप ग्राहकों के लिए सस्ते हैं, या खुदरा विक्रेताओं को बेहतर मार्जिन प्रदान कर रहे हैं?

आप पूरे मूल्य श्रृंखला में कहां लाभदायक हैं? यदि आप इन और इसी तरह के सवालों के जवाब पा सकते हैं, तो आप निश्चित रूप से इस सरल व्यवसाय के साथ मुनाफे में हो सकते हैं।

फिर भी आपको Pencil and Pen Manufacturing Business करने की सलाह नहीं दूंगा क्योंकि इसमें Competition बहुत है इसलिए Ball Pens यानि एक Book Store खोले business ideas under 10 lakhs में अच्छा बिजनेस हैं।

Manufacturing Business Under 10 Lakhs in India में पहले ही कुछ बिग बिज़नेस आइडियाज को शेयर किया जा चूका है आप पढ़ सकते है।

#4. टिशू पेपर बिजनेस – 10 लाख तक का बिजनेस

अगर Tissue Paper Business की बात करे तो इंडिया में पहले से ही बहुत सारे टिशू पेपर Manufacturing कंपनियां हैं। यदि आप भी इसकी सोच रहे है तो टिशू पेपर बिजनेस करने पर थोडा रिसर्च करना होगा और डिस्ट्रीब्यूटर नेटवर्क ढूंढना होगा।

लेकिन, Tissue Paper Manufacturing न करके भारी छूट के लिए Local Tissue Manufacturing Company से Import करना या खरीदना है और इसे MNC, Hotel, Supermarket को बेचना शुरू करना है।

शुरुवात में कम से कम एक वर्ष के लिए लाभ के बिना काम करना है। ऐसा करने के आपको ग्राहक आधार मिलेगा और लक्षित दर्शकों के बारे में एक विचार मिलेगा।

मेरा सुझाव बाजार की जरूरतों को समझना है और फिर ग्राहकों को प्रोडक्ट सीधे बेचना है क्योंकि इस व्यवसाय में प्रतिस्पर्धा बहुत बड़ी है पर पैसे भी बहुत है।

#5. पॅकिंग बोक्सेस एण्ड कार्टून्स बिजनेस करें

अगर आपके पास 10 लाख है और 10 lakh me konsa business kare सोच रहे है तो पैकेजिंग बिजनेस शुरू कर सकते है यह फायदेमंद बिजनेस है।

पैकेजिंग कंपनी खोलने के लिए कोई अच्छी जगह ढूंढ सकते है। लेकिन आपको एक बात का ध्यान देना है की आपके पास हमेशा अपने देश में मजबूत बिक्री टीम होनी चाहिए और आपको यह अपने स्थानीय बाजार में बेचनी होगी।

विभिन्न आकार और आकारों में पेपर बैग बनाना एक लाभदायक निवेश अवसर है। प्लास्टिक बैग की जैविक रूप से Non-disposable प्रकृति के कारण सरकार द्वारा कई शहरों में Plastic Bag के निर्माण पर प्रतिबंध लगा दिया है कुछ Paper Bag उपभोक्ता उत्पाद पैकेजिंग के अंतराल को पूरा कर रहे हैं।

Paper Bag अब आम पैकेजिंग सामग्री हैं। आमतौर पर, Bakers and Confectioners, Dry Cleaners, Sweet-Meat Dealers, Grocers, Textile and Fabric Dealers, आदि इस आइटम का व्यापक Paper Bag का उपयोग करते हैं।

इसलिए Packing Boxes and Cartons बनाने के लिए अच्छी Quality की Paper इस्तेमाल करना होगा।

Packing boxes अच्छी क्वालिटी होने पर जब किसी कंपनी से ऑर्डर मिलता है, तो उसके लिए Packaging factory में से पेपर बॉक्स का नमूना भेजना होगा, पेपर पहचान करके ज्यादा से ज्यादा आर्डर दे।

एक और बात को ध्यान देना है, अगर कीमत सही रहा, तो आपको उनके लिए एक डमी या रंगीन बॉक्स का नमूना बना करके दे। ग्राहक बॉक्स को मंजूरी देने के बाद उत्पादन करे ताकि आपको नुक्सान ना हो।

#6. म्यूजिक एण्ड डांस क्लाससेस खोले

कई लोग सिर्फ अपने पढ़ाई में नहीं ध्यान देते वो अपने लाइफ में कुछ अलग भी करना चाहते है। जो Music और Dancing में रूचि रखते है उसे एक अच्छी Music और Dancing Academy की तलाश में रहते है।

यह कुछ प्रमुख चीजें हैं जो आपको बिजनेस स्कूल में कोई नहीं सिखाता है और यह उनमें से एक Music and Dance है।

यदि में अपने शौक के आसपास आधारित कोई भी बिजनेस तलाश करू तो शायद ही इस से अच्छा Business Under 10 Lakhs In India कोई लाभदायक बिजनेस मिले।

इसलिए, अपना खुद का डांस स्टूडियो खोलकर इसका लाभ उठा सकते हैं। जब आप एक डांस स्टूडियो खोलते हैं जिसे एक Dance Academy, Dance Center, or Dance School के रूप में भी जाना जाता है आपके पास उस प्रकार का डांस व्यवसाय है जिसे आप चाहते हैं।

जो लोग Music and Dancing से प्रेम करते है वह इस व्यवसायों में अच्छा करते हैं, और वह अच्छी कमाई कर लेते हैं। आप केवल कुछ कक्षाओं की पेशकश कर सकते हैं जो आप स्वयं सिखाते हैं या नृत्य प्रशिक्षकों के बड़े कर्मचारियों के साथ विभिन्न प्रकार की कक्षाएं प्रदान कर सकते हैं।

ऐसे में अगर आपको अपनी खुदकी बेकरी शॉप खोलना है तो Bakery Shop Kaise Khole लेख पढ़ सकते है, जिसमे बेकरी से रिलेटेड सभी जानकारी दी गाई है।

#7. फिटनेस सेंटर बिजनेस शुरू करें

जिम व्यवसाय Business Under 10 Lakhs में आता है बशर्ते आपके पास अत्याधुनिक उपकरण यानि GYM Ka Saman होना चाहिए। जिम व्यवसाय करने के लिए स्थान मायने रखता है।

यदि आप बाजार के प्रकार के ग्राहकों की तलाश कर रहे हैं, तो आपको यह भी सुनिश्चित करने की आवश्यकता है कि पर्याप्त पार्किंग स्थान उपलब्ध है।

यह एक लाभदायक व्यवसाय है जो आपको अपने जिम में अत्याधुनिक सुविधाएं प्रदान करता है। यह एक बार भारी निवेश व्यवसाय है। यह 10 लाख से लेकर 3 से 4 करोड़ तक हो सकता है।

आप GYM Ka Saman Amazon से खरीद के छोटे लेवल से शुरू कर सकते हैं।

#8. स्पा सर्विस – Best Business Under 10 Lakhs

Spa यानि Massage एक लाभदायक बिजनेस है जिसे 10 लाख में शुरू कर सकते हैं। SPA Business को स्थापित करने के लिए एक अच्छी जगह की तलाश करनी होगी।

SPA Equipment List की एक विश्वसनीय और उच्च गुणवत्ता वाला विक्रेता से सामान खरीद सकते है। अपने स्पा व्यवसाय को अंतिम रूप देने से पहले बेहतर तरीके से इन बातों पर ध्यान दें।

यदि आप स्पा उपकरण देखने जा रहे हैं, तो शानदार मसाज टेबल्स जैसी शॉप में जाकर उपकरण खुद से देखें।

आप स्वयं सैलून और स्पा बुकिंग मार्केट प्लेस प्लेटफ़ॉर्म शुरू करते हैं जहां ग्राहक आपके उत्पाद के साथ नियुक्तियों को बुक कर सकते हैं और आप बहुत कुछ कमा सकते हैं।

#10. डॉग ब्रीडर – 10 लाख तक की पूंजी में बिजनेस

कई लोगों को Dog ज्यादा पसंद होते है और अपने घर में Dog पालते है। यही पर आपको एक अच्छा Opportunity हैं, Dog Breeder Business शुरू करने से पहले आपको कुत्तों के बारे में सीखना शुरू करना होगा।

अन्य प्रजनकों से बात करें। पता करें कि आपके क्षेत्र में सबसे अधिक मांग किस नस्ल के Dogs की है, कुत्तों की देखभाल जैसे: भोजन, पशु चिकित्सक बिल, सुविधाएं और बहुत कुछ जिसके बारे मे आपको पता करना होगा।

साथी-साथ कुत्तों के लिए “कागजात” प्राप्त करने की लागत, उस प्रकार के व्यवसाय के लिए अपने क्षेत्र के लिए Zoning and Licensing Restrictions की जाँच करें।

लागत और समय कुत्तों को क्षेत्र को साफ रखने में शामिल है। आपको कुत्तों के लिए एक तापमान नियंत्रित वातावरण की आवश्यकता होगी क्योंकि आप नहीं चाहते है कि वे लंबे समय तक अत्यधिक गर्मी या ठंड के संपर्क में रहें।

Dog Breeder Business करने से पहले जितना संभव हो उतना अनुसंधान करें इससे पहले कि आप पहले कुत्ते को खरीदने पर भी विचार करें। इंडिया में सबसे अच्छा बिजनेस कौन सा है जाने…

#11. कपड़े का बिजनेस

यदि आप सर्च करते है की 10 लाख में कौन सा बिजनेस करे तो आप कपड़े का बिजनेस कर सकते है, कपड़े का बिजनेस सदियों से चला आ रहा है, और यह बिजनेस भविष्य में भी काफी ज्यादा बढ़ेगा।

इसका मतलब है कि अगर आप आज भी कपड़े का बिजनेस शुरू करते है तो आप भविष्य में भी बहुत बड़ा बिज़नेस खड़ा कर सकते है। यह काफी अच्छा प्रोफिट देने वाला बिज़नेस है, हालांकि इस बिज़नेस में कंपीटिशन भी ज्यादा है।

अगर कपड़े के बिज़नेस की बात करें तो यह बिज़नेस अनेक कैटेगरीयों में किया जा सकता है, जैसे- रेडिमेट कपड़ो का बिज़नेस, नॉन रेडीमेट कपड़ो का बिज़नेस, केवल महिलाओं के कपड़ो का व्यापार, फैशनेबल कपड़ो का व्यापार, टॉप ब्रांच के कपड़ो का व्यापार, केवल बच्चों के कपड़ो का बिज़नेस, कपड़े बनाने का बिज़नेस इत्यादि।

अगर आप कपड़े का बिज़नेस शुरू करना चाहते है तो इसके लिए आपको सबसे पहले सही लोकेशन पर दुकान देखनी होगी। इसके बाद अच्छी जगह से कपड़ो का माल मंगवाना होगा।

अपनी दुकान का इंटीरियर डिजाइन अच्छे से अच्छे करना होगा, और दुकान में स्टाफ को भी लगाना होगा। इस तरह आप यह बिजनेस 5 से 10 लाख रूपयें में शुरू कर सकते है।

#12. कबाड़ का बिजनेस 

बहुत कम लोग जानते है कि कबाड़ का बिजनेस भी हमें करोड़ो रूपये कमा कर दे सकता है। लेकिन इसके लिए हमें बिजनेस करने की सोच को बड़ा करना होगा।

क्या आपको पता है कि राजस्थान के भीलवाड़ा में रहने वाला 18 साल का आदित्य कचरे के बिज़नेस से हर साल 1 करोड़ से ज्यादा का टर्नओवर करता है।

कबाड़ी के बिज़नेस में घर से निकले हुए कबाड़ को खरीदा जाता है, जैसे- रद्दी पेपर, लोहा, तेल के डिब्बे, गत्ता, एलुमिनियम, तांबा, फर्नीचर इत्यादि।

इन सभी खराब चीजों को Recycling Company में भेजा जाता है और फिर दोबारा नयी चीज़े बनाकर मार्केट में बेचा जाता है।

आप कबाड़ का बिज़नेस दो तरीके से कर सकते हैं। आप कबाड़ को इकट्ठा करने का काम कर सकते है, और दूसरा आप कबाड़ को रिसाइकल करने का काम कर सकते है।

आप दोनों बिज़नेस को 10 लाख रूपयें में काफी अच्छे से शुरू कर सकते है, और सालाना करोड़ो रूपये कमा सकते है।

#13. किराने की दुकान 

किराना स्टोर को हम किराना की दुकान या परचून की दुकान या ग्रोसरी स्टोर आदि के नाम से जानते है. इस बिज़नेस को हम अच्छे से जानते है।

लेकिन बहुत सारे लोग इस बिज़नेस को छोटा समझते है लेकिन मैं आपको बता दूं कि आप किराना का बिजनेस करके सालाना लाखो-करोड़ो का टर्नऑवर कर सकते है।

आजकल कस्टमर तीन जगहों से सामान खरीदते हैं, जैसे किराना की दुकान, सुपर मार्केट और ऑनलाइन ग्रोसरी स्टोर (Amazon, Flipkart, Mintra Etc.)। आप इन तीनों में से किसी भी तरह का बिज़नेस स्टार्ट कर सकते है।

यह बिज़नेस आने वाले समय में भी काफी तेजी से चलने वाला बिज़नेस आइडिया है। इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको ज्यादा पढ़ा लिखा होने की जरूरत नही है।

आपको केवल हिसाब-किताब करने का ज्ञान होना चाहिए। इसके बाद आपकी सोच जितनी ज्यादा बड़ी होगी, आप उतना ही बड़ा बिज़नेस कर पाएंगे। अगर आप 10 लाख तक की पूंजी में बिजनेस की तलाश कर रहे है तो यह काफी अच्छा बिजनेस आइडिया है.

#14. मोबाइल शॉप का बिज़नेस

Mobile Business में एक बात तो पक्की है कि यह बिज़नेस भविष्य में काफी बड़ा बिज़नेस बनेगा। क्योंकी फोन के Uses हर साल बढ़ते जा रहे है, और अब तो यह हमारी जिंदगी का एक अभिन्न हिस्सा भी बन गया है।

लोगों ने अपने पास अच्छी-अच्छी ब्रांड के फोन रखने का शौक बना लिया हैं। आज के समय में लगभग हर व्यक्ति के दिन की शुरूआत फोन को देखने से ही होती है।

मेरे कहने का मतलब है कि मोबाइल का बिज़नेस भविष्य में काफी ज्यादा बढ़ने वाला है। अत: अगर आप अभी भी यह बिजनेस शुरू करते है तो भविष्य में काफी बड़ा बिज़नेस कर सकते है।

अगर आप 10 लाख तक का बिजनेस शुरू करना चाहते है तो मोबाइल का बिज़नेस शुरू कर सकते है। इस इन्वेस्टमेंट पर आप Mobile और Mobile Accessories को बेचने का बिजनेस शुरू कर सकते है।

आजकल मार्केट में सस्ते से महंगे सभी प्रकार के मोबाइल आते है, तो आप अपने ग्राहक की डिमांड के आधार पर मोबाइल को रख सकते है।

#15. मेडिकल स्टोर का बिजनेस

यह भी एक जबरदस्त वाला Future Business आइडिया है। Best Business Under 10 Lakhs की खोज कर रहे है तो मेडिकल बिज़नेस आइडिया काफी अच्छा है।

मेडिकल शॉप की जरूरत हमेशा बनी रहती है, क्योंकि बीमारियां हर दिन फैलती रहती है और कभी-कभी तो गंभीर महामारी भी फैल जाती है, जैसे- कोरोना महामारी।

अगर आप मेडिकल का बिजनेस शुरू करते है तो आप आज भी काफी अच्छी कमाई कर सकते है। हालांकि मेडिकल शॉप खोलने के लिए आपको फार्मेसी का पूरा कोर्स करना होगा। आपको अपने बिजनेस के लिए डी. फार्मा, बी. फार्मा, एम. फार्मा, फार्मा डी. जैसी डिग्रीयां लेनी होगी।

आप डी.फार्मा की डिग्री लेने के बाद मेडिकल शॉप लगा सकते है। लेकिन डिग्री लेने के बाद आपको एक ऐसी जगह खोजनी होगी जहां पर आप अपनी मेडिकल शॉप को अच्छे से चला सके।

मेडिकल स्टोर की लोकेशन का चयन करने के बाद आपको Retail Drug License या Wholesale Drug License लेना होगा। इसके बाद आप मेडिकल बिज़नेस से कमाई करना शुरू कर सकते है।

#16. लैपटॉप एक्सेसरीज का बिजनेस

Laptop Accessories बिजनेस का मतलब लैपटॉप के लिए उपयोगी सामान को बेचना, जैसे- माउस, हार्ड ड्राइव, हेडफोन, डाटा केबल, कीबोर्ड, लैपटॉप बेग, चार्जर, पैन ड्राइव, लैपटॉप स्टीकर, मेमोरी कार्ड, बैटरी इत्यादि। 

आजकल लोग लैपटॉप को काफी पसंद कर रहे है, क्योंकि लैपटॉप को किसी भी जगह पर ले जा सकते है और साथ ही इसमें कंप्यूटर की तरफ सभी काम कर सकते है। इसके अलावा अब तो ऐसे एडवांस लैपटॉप भी आ चुके है जो कंप्यूटर से भी ज्यादा बेहतरीन है।

आप एक अच्छी लोकेशन को ढूंढकर लैपटॉप एक्सेसरीज का बिजनेस शुरू कर सकते है। इसके लिए आपको एक अच्छी जगह खोजनी होगी, और फिर रजिस्ट्रेशन और लाइसेंस बनवाने होंगे।

इसके बाद आपको अपनी दुकान का इंटीरियर डिजाइन का काम करवाना होगा। इसी के साथ आपको होल्सेल में Laptop Accessories को खरीदना होगा। इस तरह इस बिज़नेस को आप 10 लाख रूपये में शुरू करके सालाना लाखों-करोड़ो रूपयें कमा सकते है।

#17. स्मॉल रेस्टोरेंट का बिज़नेस

आप 10 लाख रूपये मे एक छोटा रेस्टोरेंट का बिजनेस शुरू कर सकते है, और हर महीने लाखो रूपये की कमाई कर सकते है। रेस्टोरेंट का बिज़नेस भी काफी अच्छा चलने वाला बिज़नेस है, जिससे अच्छी खासी कमाई की जा सकती है।

आजकल कैफे भी काफी ज्यादा ट्रेंड में चल रहे है, जहां पर खाने-पीने और नास्ते के सभी सामान मिलते है। आप चाहे तो रेस्टोरेंट अन्यथा कैफे भी खोल सकते है। यह दोनों ही बिज़नेस काफी अच्छे से चल रहे है, और लोग रेस्टोरेंट और कैफे दोनों को काफी पसंद कर रहे है।

अगर आप एक रेस्टोरेंस खोलना चाहते है तो इसके लिए आपको सबसे पहले एक लोकेशन पर जगह देखनी होगी। इसके बाद आपको अपने रेस्टोरेंट का अच्छे से इंटीरियर डिजाइन करना होगा।

अब आप अपने रेस्टोरेंट में कुछ स्टाफ लगाकर बिज़नेस शुरू कर सकते है। ध्यान दे कि आपको कुछ लाइसेंस भी लेने होंगे ताकि आगे कोई भी दिक्कत ना हो। वैसे 10 लाख तक की पूंजी में यह काफी अच्छा बिजनेस है।

#18. फिटनेस सेंटर (Gym) का बिजनेस

आजकल Gym का काफी ट्रेंड चल रहा है, क्योंकि जिम में जाकर हम अपने बॉडी को अच्छे से Six Pack में Maintain कर सकते है. आज के समय के युवा एक्सरसाइज से ज्यादा जिम को पसंद कर रहे है क्योंकि जिम से जल्दी अच्छी बॉडी को बना सकते है।

जिम का इस्तेमाल शरीर को फिट रखने और बढ़िया लुक लाने के लिए किया जाता है। आप फिटनैस सेंटर का बिज़नेस शुरू कर सकते है, जिसके लिए इन्वेस्टमेंट, बिल्डिंग, रजिस्ट्रेशन नंबर, और Ssi रजिस्ट्रेशन की जरूरत होती है।

आप यह बिज़नेस 10 लाख रूपयें में शुरू कर सकते है, और आप चाहे तो अधिक इन्वेस्टमेंट से ज्यादा बड़ा बिज़नेस भी कर सकते है।

इस बिज़नेस को सफल बनाने के लिए आपके पास अच्छे जिम ट्रेनर होने चाहिए, तभी आप इस बिजनेस से अच्छे खासे पैसे कमा सकते है। आप इस बिज़नेस के साथ बॉडी प्रोडक्ट बेचकर भी 20 से 30% तक का मुनाफा कमा सकते है।

#19. डॉग ब्रीड का बिजनेस

इसे आप Dog Farming Business भी कह सकते है, जिसमें कुत्तो का लालन-पोषण किया जाता है। आजकल काफी लोग पालतु कुत्तों की मांग कर रहे है क्योंकि कुत्ते ईमानदारी से सुरक्षा करते है। इसके अलावा कई लोगा का कुत्ते पालने का शौक भी होता है।

आपने टीवी या मोबाइल में कई बार काफी प्यारे कुत्तों को भी देखा होगा, जो काफी Cute होते है। ऐसे कुत्तों को आप भी जरूर पालना चाहोगे। मेरे कहने का मतलब है कि डॉग फार्मिंग का बिज़नेस काफी जबरदस्त कमाई वाला बिज़नेस है।

हालांकि इस बिज़नेस को करने के लिए आपको ट्रेनिंग की जरूरत होगी। वैसे मैं आपको बता दूं कि कुत्तों की भी कई प्रजातियां होती है, और सभी कुत्ते अलग-अलग कीमत पर बिकते है।

आप डॉग पर अच्छी सी रिसर्च करके अच्छे प्रजाति के कुत्तों का चयन कर सकते है। इसके बाद उन कुत्तो की नस्लो को लाकर उनका पालन पोषण कर सकते है और फिर जब कुत्ते किसी भी व्यक्ति के साथ रहने योग्य हो जाए तब आप उन्हे बेचकर पैसे कमा सकते है।

#20. फूड ट्रक का बिज़नेस

कई लोग यह सवाल करते है कि 10 लाख में कौन सा बिजनेस करें, तो मैं आपको बता दूं कि आप 10 लाख रूपये में फूड ट्रक का बिजनेस आराम से शुरू कर सकते है और वैसे आपको पता ही होगा कि पूरा भारत खाने का कितना ज्यादा शौकिन है।

इस बिज़नेस को शुरू करना ज्यादा मुश्किल नही है। आपको सबसे पहले फूड ट्रक खरीदना होगा, आप चाहे तो इलेक्ट्रिक टैक्सी खरीद सकते है जो आपको 1.5 से 5 लाख रूपयें में आराम से मिल जाएगी।

इसके बाद आपको अपनी टैक्सी को फूड ट्रक के हिसाब से डिजाइन करना होगा। अब आप अपने फूड ट्रक बिज़नेस को शुरू कर सकते है।

अगर आप बड़े स्तर पर यह बिज़नेस कर रहे है तो आपको लाइसेंस की जरूरत पड़ेगी। इसके अलावा आपको एक या दो स्टाफ की भी जरूरत पडे़गी। आप फूड ट्रक की मदद से हर जगह पर अपना खाना बेच सकते है। आप हर पल रूकने का एक निश्चित समय बना ले, ताकि आपके जुड़े हुए ग्राहक आपसे जुड़े रहे।

FAQs – Business Under 10 Lakhs In India

चलिए अब मैं आपको Business Under 10 Lakhs In India से संबंधित कुछ खास Faqs के बारे में बताता हूं।

10 लाख में कौन सा बिजनेस कर सकते है?

अगर आप एक अच्छा बिज़नेस शुरू करना चाहते है, और इसके लिए आपका बजट 10 लाख रूपयें है। तो ऐसी स्थिति में बिज़नेस शुरू करने के लिए बहुत सारे आइडियाज है। मैं आपको कुछ बिज़नेस आइडियाज देता हूं जिन्हे आप 10 लाख रूपयें में शुरू कर सकते है। वैसे मैने यह पूरा आर्टिकल इसी टॉपिक पर लिखा हैं, तो आप इसे भी पढ़ सकते है:
1) कपड़े का बिज़नेस
2) कबाड़ का बिज़नेस
3) किराने की दुकान
4) फ्रेंजाइजि का बिजनेस
5) मेडिकल स्टोर का बिज़नेस
6) मोबाइल एक्सेसरीज का बिज़नेस
7) स्मॉल मैनुफेक्चरिंग का बिज़नेस
8) फिटनेस सेंटर का बिजनेस 9)
फूड ट्रक का बिज़नेस इत्यादि।

10 लाख रुपए में सबसे फायदेमंद बिजनेस कौन सा है?

कई लोग ऐसे बिजनेस की तलाश करते है जो 10 लाख रूपयें के इन्वेस्टमेंट से शुरू होते है, और इसके साथ ही फायदा भी सबसे ज्यादा देते है। चलिए मैं आपको कुछ ऐसे बिज़नेस आइडियाज के बारे में भी बता देता हूं जिसमें प्रोफिट काफी ज्यादा मिलता है-
1. मेडिकल स्टोर का बिज़नेस
2. फ्रेंचाइजी स्टोर का बिजनेस
3. कैटरींग का बिज़नेस
4. जिम सेंटर का बिज़नेस
5. कपड़ो का बिज़नेस
6. किराने का बिज़नेस
7. मोबाइल शॉप का बिज़नेस
8. डिलीवरी सर्विस का बिजनेस
9. ऑनलाइन स्टोर का बिजनेस
10. स्पा सर्विस का बिजनेस इत्यादि।

5 लाख में कौन सा बिजनेस कर सकते है?

अगर आपका बजट 5 लाख रूपयें है तब भी आपके लिए बहुत सारे शानदार बिज़नेस आइडिया हैं। आप 5 लाख रूपयें के इन्वेस्टमेंट से भी काफी अच्छा बिजनेस खड़ा कर सकते है। कुछ Best Business Idea Under 5 Lakhs निम्नलिखित हैं-
1. किराने की दुकान
2. पेपर, प्लेट और कपर्माण का बिजनेस
3. अचार व पापड़ का बिज़नेस
4. अगरबत्ती का बिजनेस
5. कैफे का बिजनेस
6. फ्रेंचाईजी स्टोर
7. फोटोग्राफी स्टोर
8. होम मेंटेंनेंस सोल्यूशन
9. खिलौना मैन्युफैक्चरिंग का बिजनेस
10. साबुन और डिटर्जेंट का बिजनेस इत्यादि.

कम लागत में कौन सा बिजनेस शुरू करें?

अगर आपका बजट कम है तो आप Low Investment Business Ideas पर विचार कर सकते है। चलिए मैं आपको कुछ ऐसे बिजनेस आइडियाज के बारे में बताता हूं जिन्हे कम लागत में शुरू किया जा सकता है। जैसे-
1. आचार बनाने का बिजनेस
2. टिफिन सर्विस का बिजनेस
3. सिलाई का बिजनेस
4. चाय स्टॉल का बिजनेस
5. पेपर प्लेट और कप बनाने का बिजनेस
6. ट्यूशन देने का बिजनेस
7. मोमबत्ती बनाने का बिजनेस
8. योगा इंस्ट्रक्टर का बिजनेस
9. कैटरिंग का बिजनेस
10. मिट्टी के कूल्ड बनाने का बिजनेस इत्यादि।

सबसे सरल बिजनेस कौन सा है?

उत्तर: अगर आप ज्यादा पढ़े लिखे नही है, और ज्यादा Hard Work नही कर सकते है तो कुछ ऐसे भी बिज़नेस आइडिया है जिन्हे आप बहुत ही आसानी से शुरू कर सकते है। ये सबसे सरल बिज़नेस आइडिया निम्नलिखित हैं-
1. किराना की दुकान
2. फ्रेंचाइजी बिजनेस
3. फोटो ग्राफी का काम
4. योगा इंस्ट्रक्टर
5. आइस्क्रीम पार्लर
6. कोचिंग क्लासेस
7. डाटा एंट्री का काम
8. इंश्योरेंस एजेंसी का काम
9. ऑनलाइन मार्केटिंग
10. पैकेजिंग का बिजनेस इत्यादि।

दुनिया का सबसे अच्छा बिजनेस कौन है? 

उत्तर: देखा जाए तो हर एक बिजनेस सबसे अच्छा है, बसर्ते हमे सही ढंग से मेहनत करनी आनी चाहिए। क्योंकि हर बिजनेस के सफलता के पीछे किसी न किसी व्यक्ति का हाथ होता है। बिज़नेस कभी अच्छा नही होता है, बल्कि बिज़नेस को चलाने वाला व्यक्ति अच्छा होना चाहिए। वैसे मैने कुछ दुनिया के सबसे अच्छे बिज़नेस आइडियाज के बारे में बताया है, जो निम्नलिखित हैं-
1. ई-कॉमर्स का बिजनेस
2. वेबसाइट डिजाइनिंग
3. ब्लोगिंग
4. यूट्यूब
5. एफिलिए मार्केटिंग
6. सोशल मीडिया बिजनेस
7. मोबाइल शॉप
8. ट्रैवल एजेंसी
9. चाय और कॉफी का बिजनेस
10. रियल एस्टेट का बिजनेस इत्यादि।

Ghar Baithe कौन सा बिज़नेस स्टार्ट करें?

उत्तर: ऐसे बहुत सारे बिज़नेस आइडिया है, जिन्हे अपने घर पर ही शुरू कर सकते है और अच्छी खासी कमाई भी कर सकते है। ये बिजनेस आइडियाज निम्नलिखित हैं-
1. टिफिन सर्विस
2. पापड़ का बिजनेस
3. अचार का बिजनेस
4. अगरबत्ती का बिजनेस
5. मसालों का बिजनेस
6. आटा चक्की का बिजनेस
7. पैकेजिंग का बिजनेस
8. ब्लॉगिंग, यूट्यूब, एफिलिएट मार्केटिंग
9. टेलरिंग का बिजनेस
10. कूल्हड़ बनाने का बिजनेस
11. लिफाफा बनने का बिजनेस
12. ब्यूटी पार्लर का बिजनेस इत्यादि।

सबसे ज्यादा पैसे देने वाला कौन सा बिजनेस है?

उत्तर: चलिए मैं आपको कुछ सबसे ज्यादा कमाई वाले बिजनेस आइडियाज के बारे में भी बता देता हूं, जो निम्नलिखित हैं-
1. कैटरिंग का बिजनेस
2. रेस्टोरेंट का बिजनेस
3. मेडिकल स्टोर
4. स्टॉक मार्केटिंग
5. फोटोग्राफी का बिजनेस
6. पेट्रोल पंप का बिजनेस
7. एफिलिएट मार्केटिंग
8. डिजिटल मार्केटिंग
9. वेबासाइट डिजाइनिंग
10. रियल एस्टेट का व्यवसाय
11. कपड़ो का बिजनेस
12. मोबाइल का व्यापार इत्यादि।

महिलाएं कौन सा बिजनेस शुरू करें?

उत्तर: अगर आप एक घरेलू महिला है, और काम करके पैसे कमाना चाहती है तो आप निम्नलिखित तरीके के काम कर सकती हैं। 1. ब्लोगिंग 2. यूट्यूब चैनल 3. योगा क्लास 4. फैशन डिजाइनिंग 5. कंसल्टेंसी 6. ब्यूटी पार्लर 7. फ्रीलांसर 8. एफिलिएट मार्केटिंग 9. टिफिन सर्विस 10. आचार व पापड़ का बिजनेस इत्यादि।

25000 में कौन सा बिजनेस करें?

मात्र 25,000 रूपयें में शुरू होने वाले भी बहुत सारे बिज़नेस आइडिया हैं, जैसे-
1. चिप्स बनाने का बिजनेस
2. आचार का बिजनेस
3. टी-शर्ट प्रिंटिंग
4. फास्ट फूड का बिजनेस
5. फ्रेश जूस बनाने का बिजनेस
6. चाय या कॉफी का बिजनेस
7. ढेले का बिजनेस
8. सिलाई का बिजनेस
9. फ्रीलांसिंग का काम
10. सोशल मीडिया बिजनेस
11. खुद का ब्लोग
12. यट्यूब चैनल इत्यादि।

5 लाख तक की पूंजी में बिजनेस कौन कौनसे हैं?

कुछ ऐसे बिज़नेस आइडियाज जिन्हे आप 5 लाख रूपयें के इन्वेस्टमेंट में शुरू कर सकते है-
1. फ्रेंचाइजी स्टोर का बिज़नेस
2. अगरबत्ती बनाने का बिजनेस
3. ऑनलाइन विज्ञापन बनाने का बिजनेस
4. डिस्पोजल पेपर, प्लेट और कप बनाने का बिजनेस
5. फूड ट्रक का बिजनेस
6. पेस्ट कंट्रोल का बिजनेस
7. वाटर प्यूरीफिकेशन का बिजनेस
8. मोबाइल एक्सेसरिज का बिजनेस
9. कंजल्टेंसी एजेंसी का बिजनेस
10. प्रिंटिंग का बिजनेस
11. कैटरिंग का बिजनेस
12. एक्सपोर्ट का बिजनेस
13. ट्रेवल एजेंसी का बिजनेस इत्यादि.

20 लाख तक की पूंजी में बिजनेस कौन सा है?

अगर आपका बजट 20 लाख रूपयें तक का है तो आप निम्नलिखित बिज़नेस को शुरू करके अच्छा प्रोफिट कमा सकते है। जैसे-
1. फूड फ्रेंचाइजी का बिजनेस
2. रेस्टोरेंट का बिजनेस
3. मेडिकल स्टोर का बिजनेस
4. कैफे का बिजनेस
5. बीयर का बिजनेस
6. ट्रांसपोर्ट सर्विस का बिजनेस
7. मैरिज हॉल का बिजनेस
8. आर्ट एंड कलेक्शन की दुकान
9. नाइट क्लब का बिजनेस
10. मूर्गी पालन का बिजनेस
11. सोलर बिजनेस इत्यादि।

विडियो से समझे 10 लाख में कौनसा बिजनेस करे

Conclusion – 10 Lakh Me Konsa Business Kare

अगर आपका बजट 10 लाख रूपयें तक का है तो आपके लिए यह आर्टिकल काफी उपयोगी है। क्योंकि इस आर्टिकल में मैने 10 लाख तक की पूंजी में शुरू होने वाले बिजनेस के बारे में बताया है। आप इस आर्टिकल की मदद से एक अच्छा बिज़नेस शुरू कर सकते है, और हर महीने में काफी अच्छी कमाई कर सकते है।

इस आर्टिकल में, मैने कई सारे बिज़नेस आइडिया के बारे में बताया है, और साथ ही यह भी बताया है कि आप बिज़नेस कैसे शुरू कर सकते है। अगर आप जानना चाहते है कि 10 लाख में कौन सा बिजनेस करें, तो यह आर्टिकल पूरा अवश्य पढ़ें। मुझे उम्मीद है कि आप इस आर्टिकल की मदद से  एक शानदार बिज़नेस शुरू कर सकते है।

तो, आप अपनी खुदकी बिजनेस करने की सोच रहे है और आपके पास 10 लाख रूपए है तो इन बिजनेस के बारेमे अच्छे से Research पूरी जानकारी प्राप्त करे उसके बाद बिजनेस शुरू करें।

10 Lakh Me Konsa Business Kare विचारों के बारे में कुछ विचार साझा किए है। यह एक लाभदायक व्यावसायिक विचार है और ये सभी व्यवसाय आपको अच्छा मुनाफा कमाने में मदद करेंगे। यदि आप केवल 2 लाख तक के पूंजी निवेश के साथ अपना व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं, तो 2 lakh me konsa business kare लेख आपके लिए एक मार्गदर्शक करेगा।

उम्मीद करता हु की आपको 10 लाख में कौन सा बिजनेस करें 10 Lakh Me Konsa Business Kare जानकारी अच्छी लगी होगी, अगर अच्छी लगी है तो Social Media के साथ साझा जरुर करें।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
👍दोस्तों को शेयर करें👍:
Phaguni Mandal

हेल्लो दोस्त, में फागुनी मंडल, इस ब्लॉग का एडमिन | मैंने सिविल इंजीनियरिंग की है और अभी डिजिटल मार्केटिंग का कार्य कर रहा हु | moneyinnovate.com इंडिया का सबसे बेस्ट हिंदी ब्लॉग है जिसपर ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए?, पैसा कमाने वाला ऐप और पैसे कमाने वाला गेम के ऊपर अच्छी जानकारी दी जाती है | अगर आपको ऑनलाइन पैसे कमाना है तो हमें फॉलो करें |

2 thoughts on “10 लाख में कौन सा बिजनेस करें (2024) – 10 Lakh Me Konsa Business Kare”

  1. मैं आपकी वेबसाइट को बहुत ही ज्यादा पसंद करता हूं, ऐसी वेबसाइट किसी की नहीं मिली अभी तक। और आपके ऑर्टिकल पढ़ने के बाद मैंने भीं ब्लॉग लिखाना शुरू किया हैं, क्या आप मेरी वेबसाइट देख कर बता सकते हैं। क्या मैं सही काम कर रहा हूं प्लीज़ मेरी मदद करें।

    Reply

Leave a Reply

error: Content is protected !!