Google Pay Se Paise Kaise Kamaye 2024 – प्रति रेफर ₹101 – ₹225 जाने

गूगल पे से पैसे कैसे कमाए 2024: दोस्तों, इंटरनेट के जरिए घर बैठे कमाई करने का कई सारे तरीके है। हालाँकि, आपको दुसरे ऑनलाइन पैसे कमाने वाले प्लेटफॉर्म के माध्यम से काम करते समय सावधान रहना होगा। आज हम आपको Google Pay के बारेमे’ बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से आप ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं।

Google Pay App को लगभग सभी लोग इस्तेमाल करते होंगे, इसलिए आज की लेख में आपको Google Pay Se Paise Kaise Kamaye 2024 साथ-साथ Google Pay App Details In Hindi में बताने जा रहे है।

किसी ऐप का उपयोग करके इंटरनेट प्लेटफॉर्म के माध्यम से एक शुरुआत के रूप में ऑनलाइन पैसा कमाने का सबसे अच्छा और आसान तरीका है, बस कम समय का निवेश करना और Paise Kamane Wala App Download करना है।

गूगल पे बहुत बड़ा Online Payment App है, जब आप Google Pay यूज़ करते है तो आपकी मन में एक सवाल आता होगा की क्या गूगल पे से पैसे कमा सकते है? यदि पैसे कमा सकते है तो Google Pe Paise Kamane Ka Tarika कौन-कौन सा है? आप चिंता न करे आपको गूगल पे क्या है? गूगल पर से पैसे कैसे कमाए? मोबाइल से पैसे कैसे कमाए? Google Pay Referral Code क्या है और Google Pay Offers क्या-क्या है सभी जानकारी दिया गया है।

Google Pay Se Paise Kaise Kamaye In Hindi

आपको पता है India में बहुत सारे Online Paise Transfer Karne Wala Apps आ गया है पर सभी Payment App पर Trust नहीं कर सकते क्योंकि इन सभी एप्लीकेशन को इस्तेमाल करने के लिए हमारी बैंक Bank Details देनी पड़ती है। Google Pay India Secure होने के साथ-साथ इस से अच्छा खासा पैसा भी कमा सकते है, Min Rs.10,000 तो कमा ही लोंगे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Google पे द्वारा हम किसी भी प्रकार के डिजिटल लेनदेन कर सकते हो और इसका इस्तमाल करना बहुत ही आशान है साथ ही इसका इस्तेमाल करके आप बहुत सारा ऑफर, गिफ्ट और रिवार्ड भी जित सकते हो। जिससे आप हजारो रुपये कामा सकते हो।

तो चलिए दोस्तों बिना अपना समय बर्बाद किये हम जानते है Google Pay Se Paise Kaise Kamaye In Hindi में लेकिन गूगल पे से फ्री में पैसा कमाने का तरीका जानने से पहले जानते है गूगल पे क्या होता है? और Google Pay App Kaise Use Kare उसके बाद गूगल पे से पैसे कमाने तरीके जानेंगे।

गूगल पे क्या है? What Is Google Pay In Hindi?

Google Pay क्या है जाने पुरे जानकारी हिंदी में

Google Tez App यानि Google Pay, Google का एक डिजिटल वॉलेट और भुगतान प्लेटफ़ॉर्म है। यह उपयोगकर्ताओं को अपने डिवाइस के साथ समर्थित वेबसाइटों, मोबाइल ऐप, Bakery Shop और Google सेवाओं जैसे Google Play Store पर लेनदेन के लिए भुगतान करने में सक्षम बनाता है।

Google पे का उपयोग व्यक्तिगत रूप से NFC संपर्क रहित भुगतान विधि के रूप में, ऑनलाइन लेनदेन और ऐप भुगतान के लिए और पीयर-टू-पीयर पैसे भेजने के लिए किया जा सकता है।

साथ-साथ Mobile Recharge, DTH Recharge, Electricity Bill Payment, और पैसे ट्रांसफर करने के लिए इस्तेमाल कर सकते है जिसके साथ Cashback का Benefits भी मिलता है।

Google Pay में पुरे security के साथ व्यवस्था किया हया है ता की आप सब पूरी तरह से safety online payment कर सके इस Mobile App के जरिये,

  • कोई भी online payment send और receive कर सकते है ।
  • payment लेने के लिए किशी को भी आप सब requst पठा सकते हो
  • कैसे भी ऑनलाइन payment करने पर रिवॉर्ड प्राप्त कर सकते हो
  • payments के सारे details चेक कर सकते है
  • Google पे के इस्तमाल करके आप इस app से google का सभी ऑनलाइन प्रोडक्ट आसानी से खरीद सकते हो
  • google पे की use केके food order,eclectricity bill,mobile recharge,food order,flight and train ticket booking इत्यादि बहुत ही आसानी से कर सकते हो।

क्या गूगल पे सुरक्षित है?

गूगल अपने यूजर्स को फुल सिक्यूरिटी देता है, अन्य पेमेंट एप्स के मोकाबले safe और secure है। लेकिन, Google पे में सुरक्षा सुविधाओं की बहुस्तरीय सुविधाओं के बावजूद, आप यह नहीं कह सकते कि आप किसी भी गोपनीयता संबंधी चिंताओं से 100% सुरक्षित हैं।

यह केवल NFC तकनीक पर काम करता है। इसका मतलब है कि आप इस सेवा का उपयोग केवल उन स्टोर पर कर सकते हैं जिनके पास एनएफसी पीओएस टर्मिनल हैं।

गूगल पे डाउनलोड कैसे करें?

Google pay download

यदि आपने गूगल पे ऐप डाउनलोड नहीं किया है तो आप Google Pay Store से डाउनलोड कर सकते है। यह फ्री ऐप है जिसे कोई भी इस्तेमाल कर सकता है। यदि आप हमारे गूगल पे रेफरल लिंक से डाउनलोड करते है तो आपको रु.21 इंस्टेंट मिल जायेगा सिर्फ आपको अकाउंट बना करके फर्स्ट पेमेंट करना है।

Google Pay Download Now And Get ₹21 Instant

Google Pay App Download कर चुके है तो Tez App Se Paise Kaise Kamaye उसके लिए गूगल पे अकाउंट खोलना होगा।

Google Pay Account खोलने के लिए जरुरी चीजें?

Google Pay se paise kaise kamaye,google pay kaise use kare in hindi जानना चाहते हे तो से पहले आपको गूगल पय पर खाता खोलना होगा उसके लिए कुछ महत्वपूर्ण चीजो की जरुरत पड़ेगी वो जरुरी चीजों आपके पास होना चाहिए:

  • google पे account बनाने के लिए आपके पास बैंक खाता होना अनिवार्य है
  • मोबाइल नंबर जो बैंक से जुड़ा होना चाहिए,
  • और Google पे पर account बनाने के लिए एटीएम या डेबिट कार्ड आपके पास होना चाहिए।

यह ऊपर दिए गए कुछ जरुरी चीजों है गूगल पे पर खाता खोलने के लिए चाहिए अन्यथा आप Google account नहीं बना पाएंगे ।

यदि आप के पास उपाए बताये गए सब कुछ है तो चलिए अब जानते है Google pay account kaise banaye ?

गूगल पे अकाउंट कैसे बनाए

Google Pay Account Create बहुत ही आसान है इसके लिए आपको निचे दी गयी लिंक से आपको गूगल पे ऐप download करना होगा। ध्यान रखे की निचे की Link से Download करने से आपको Rs.81 Instant मिलेगा। यदि आप चाहे तो इसके Official website पर जाकर भी आप अपना google पे account बना सकते हो ।

Download: Google Pay (Tezz)

अब ऐप मोबाइल में Install करने के बाद Google Pay Account कैसे खोले निचे की सभी Steps को Follow करना है:

Step-1: सबसे पहले Language (भाषा) select करे,

Step-2: उसके बाद बैंक Account से Link Number Enter करे,

Step-3: अब Email Id Enter करे और OTP Verify करे,

Step-4: Security Pin Generate करे,

Step-5: आपसे कुछ Permission मांगेगा Allow करे और Bank Account Add kare,

Step-6: Bank select करे जिसमे आपका Account है,

Step-7: अब अपना Debit Card ka Information Enter करे और UPI Pin Generate करे,

Step-8: अब ये कोड डाले: j9gv5g

Step-9: अब किसीको कुछ Amount Payment करे, Payment करते ही आपकी Account में Rs.81 आ जायेगा।

Google Pay में बैंक अकाउंट ऐड कैसे करे?

गूगल पय पर अपना अकाउंट जोड़ने के लिए आपके पास किसी भी बैंक खाता, साथी साथ डेबिट कार्ड होना चाहिए। यदि आपके पास है तो निचे की सभी step follow करके अपना Bank Acoount जोड़ सकते है।

1. अपनी UPI ID इंटर करे या अपनी डेबिट कार्ड डिटेल्स डाले,

2. Add Bank Account पर क्लिक करके allow करे,

3. बैंक सेलेक्ट करे,

4. अब आपके रजिस्टर मोबाइल पर OTP आएगा इंटर करे,

5. ATM Pin डालके अपनी UPI ID सेट करे,

6. Verification के लिए एक Message आएगा और गूगल खाते इस्तेमाल कर सकते है।

अब जानते है Google Pay Se Paise Kaise Kamaye In Hindi पूरी जानकारी।

Google Pay Se Paise Kaise Kamaye In Hindi – गूगल पे से पैसे कैसे कमाए ₹101 – 225 रुपये जाने

ऑनलाइन गूगल पे से पैसे कमाना भोत ही आसान है, यहा में ने Google Pay Se Paise Kaise Kamaye 4 तरीका शेयर किया हु जिसे आप पैसे कमा सकते है।

गूगल पे से पैसा कमाने का तरीका:

  • गूगल पे रेफर करके पैसे कमाए
  • गूगल पे से रिचार्ज करके पैसे कमाए
  • बिल पेमेंट करके पैसे कमाए
  • पैसे ट्रांसफर करके पैसा कमाए

#1: गूगल पे रेफर करके पैसे कमाए

Google Pe Paise Kamane Ka Tarika में से सबसे कारिगर तरीका है, और आसानी से पैसे मिल जाता है जो एक Refer पर ₹101 – 225 तक मिल सकता सकता है जो Google Pay Offers आते रहते है। इसमें ज्यादा कुछ करने की जरुरत नहीं होती, अपने Contact List जितने नंबर है उन सभी को Invite कर सकते है। निचे आप देख सकते है एक Refer करने पास रु.225 मिला है, आपको इसे कम या ज्यादा मिल सकता है वह Google Pay Offers अनुसार होगा।

Refer karke paise kamaye

इसके लिए Google Pay App ओपन करे और सबसे निचे जाये। Invite Friends, Get Rewards आप्शन दिखेगा क्लिक करे और Invite करे।

#2: गूगल पे से रिचार्ज करके पैसे कमाए

यदि आप मोबाइल रिचार्ज से पैसे कैसे कमाए (Recharge Karke Paise Kaise Kamaye) सोच रहे है तो गूगल पे से रिचार्ज करे।

कुछ साल पहले हमें रिचार्ज करना होता था तो किसी Retailer के पास जाकर रिचार्ज करते थे और Retailer वाले पैसे कमाता था। लेकिन अब गूगल Pay अप्प की मद्दत से अपने मोबाइल रिचार्ज करे और पैसे कमाए, इसके लिए अप्प ओपन करे और New Payment पर लिक्क करे। Mobile रिचार्ज का आप्शन आएगा अपने सर्विस प्रोवाइडर सेलेक्ट करे और रिचार्ज करे।

रिचार्ज करने से पहले देखे की क्या-क्या ऑफर है उस कोड को सेलेक्ट करके रिचार्ज करे और पैसे कमाए।

#3: बिल पेमेंट करके पैसे कमाए

Google Pay की मद्दत से Electricity Bill, Water Bill, LPG Gas Bill, DTH/Cable Recharge, Money Transfer जैसे Google Pay Features का लाभ उठा सकते है और उसके बदले अच्छा पैसा कमा सकते है।

#4: पैसे ट्रांसफर करके पैसा कमाए

गूगल पैसे ट्रान्सफर करने के लिए पैसा देता है, इसके लिए गूगल पे अप्प इस्तेमाल करना होगा। ऑफर में जा कर देख सकते पैसे पैसे ट्रान्सफर करने पर क्या-क्या ऑफर है। ऑफर अनुसार पैसे कमा सकते है।

Google Pay से कितने पैसे कमा सकते हैं?

देखिये Google Pay Referral Program से पैसा कमा करते है, एक दिन में जितने लोगो को अपनी Referral Link Sent करेंगे और वो install करके जैसे 1st Payment करेगा वैसे आपको पैसा मिल जायेगा। यदि आप सोच रहे है की Google Pay से कितने पैसे कमा सकता हु तो आपकी जानकारी के लिए बता दू गूगल पर ऐप को अपने दोस्त, रिलेटिव के साथ शेयर करके महीने का रु. 10,000 आसानी से कमा सकते है।

Google pay invite
Google pay invite friends

एक Example से समझते है की आप कितने पैसे टाक कम सकते है।

मनो:

1 referral link =Rs. 81

10 referral links =Rs. 810

100 referral links =Rs.  8100

1000 referral link =Rs. 81000

इस तरह से किसी को भी अपनी referral link भेज सकते है और पैसा कमा सकते है।

GooglePay में कई सारे ऑफर्स आते है, किसीको पैसाTtransfer करेंगे वैसे कुछ Cashback आपको मिल जायेगा।

Google Pay Referral Code क्या है?

गूगल पे डाउनलोड करने के बाद अपने पहले लेन-देन पर इनाम पाने के लिए Google Pay Referral Codej9gv5g” लागू करें और इंस्टेंट रु.101 प्राप्त करें। गूगल पे से ज्यादा से ज्याद पैसे कमाने के लिए आपके दोस्त को Google Pay ऐप्लिकेशन में साइन अप करने के लिए रेफ़रल कोड या रेफ़रल लिंक भेजे। एक रेफरल पर आपको रु.101 इनाम मिलेगा जब आपका मित्र आपके रेफ़रल लिंक का उपयोग करता है और अपना पहला लेनदेन पूरा करता है।

Google Pay Se Paise Kaise Bheje

Google Pay Se Paise Kaise Transfer Kare, गूगल पे से पैसे भेजने के लिए 4 तरीके दिया गया है: Bank Transfer, Phone Number, UPI ID or QR Code and Self Transfer. इन सभी तरीकों को अच्छे से समझे:

#1: Bank Transfer

यदि आपके किसी भी दोस्त की बैंक खाते में पैसे भेजना चाहते है तो, Bank Transfer आप्शन की मद्दत से आप अपनी दोस्त की खाते में डायरेक्ट पैसे भेज सकते है। निचे देखे:

  1. दोस्त की अकाउंट नंबर डाले,
  2. अकाउंट नंबर भीर से डाले,
  3. IFSC कोड डाले,
  4. दोस्त का नाम डाले और Continue पर क्लिक करे,
  5. अब आपको कितना पैसे भेजना हिया भेज सकते है।

#2: Phone Number

आप अपने दोस्तों को उसके नंबर से पैसे भेजना चाहते है तो उसके मोबाइल नंबर डायरेक्ट अकाउंट में भेज सकते है मगर पैसे भेजने से पहले उस नंबर से गूगल पे पर अकाउंट होना चाहिए।

#3: UPI ID or QR Code

पैसे भेजने के लिए तीसरा आप्शन भी दिया गया है, किसी दोस्त या merchand को उसकी UPI ID or QR Code Scan करके पैसे भेज सकते है।

#4: Self-Transfer

कुछ दिन पहले गूगल यह सेवा लाया है, यदि आपके पास Multiples Account है तो एक Account से दुसरे Account में पैसे भेज सकते है।

Google Pay Customer Care Ka Number

गूगल पे का उपयोग करते समय आने वाली समस्याओं का समाधान प्रदान करने के लिए गूगल पे कस्टमर केयर नंबर “Google Pay Customer Care Toll Free Number” की व्यवस्था की गई है। अगर आपको गूगल पे इस्तेमाल करते समय कोई समस्या आ रही है तो गूगल पे कस्टमर केयर नंबर 2021 पर कॉल करके कोई भी अपनी

समस्याओं का समाधान प्राप्त कर सकता है। Google Pay Customer Care Toll Free Number नंबर सातों दिन और 24 घंटे ओपन रहती हैं। आप कभी किसी भी समय गूगल पे कस्टमर केयर नंबर इंडिया समस्या के लिए कॉल कर सकते हैं और अपनी समस्याओं का समाधान प्राप्त कर सकते हैं।

गूगल पे पर रजिस्टर्स यूजर्स के लिए टोल फ्री नंबर: 1800 4190 157

जो लोग गूगल पे पर रजिस्टर नहीं है। उनके लिए टोल फ्री नंबर: 1800 2582 554

Conclusion:

तो, आपने गूगल पे क्या है? गूगल पे से पैसा कैसे कमाएGoogle Pay Se Paise Kaise Kamaye 2022″ सभी जानकारी प्राप्त कर चुके है और भी ऐसे मोबाइल से पैसे कमाने का तरीका से Related जानकारी जानने के लिए हमारे साथ बने रहे और हमारे ब्लॉग को subscribe करे।

और मुझे उमीद है की आज की पोस्ट की पढ़ कर आपके मन में उठा हुवा सारे सवालों को जवाफ मिल गए होंगे, लेकिन अब तक भी मन में इस आर्टिकल को लेकर कोए सवाल है तो हमें Comment करके पूछ सकते है और साथ ही साथ आप इस post को social media पर जरुर शेयर करें। ताकि Google Pay Se Paise Kaise Kamaye के बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त हो सके।

आजकल इंटरनेट का इस्तेमाल हम सभी करते हैं। और पिछले कुछ सालों से इन्टरनेट का इस्तेमाल आज ज्यादा से ज्यादा हो गया है, इंटरनेट की मदद से हम ऑनलाइन शॉपिंग, मोबाइल रिचार्ज, पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। इसके अलावा इंटरनेट से पैसे कमाने का तरीका कई सारे है जिनके बारेमे अच्छे से जान गए तो आप लाखों रूपए कमा सकते है।

आशा करता हु की आपको Google Pay Se Paise Kaise Kamaye In Hindi में जानकारी अच्छी लगी होगी, अगर जानकारी अच्छी लगी है तो अपने उन दोस्तों के साथ इस लेख को शेयर करे जो गूगल पे से पैसे कैसे कमाए जानना चाहता है और वह भी कुछ पैसे कमा सके।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
👍दोस्तों को शेयर करें👍:
Phaguni Mandal

हेल्लो दोस्त, में फागुनी मंडल, इस ब्लॉग का एडमिन | मैंने सिविल इंजीनियरिंग की है और अभी डिजिटल मार्केटिंग का कार्य कर रहा हु | moneyinnovate.com इंडिया का सबसे बेस्ट हिंदी ब्लॉग है जिसपर ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए?, पैसा कमाने वाला ऐप और पैसे कमाने वाला गेम के ऊपर अच्छी जानकारी दी जाती है | अगर आपको ऑनलाइन पैसे कमाना है तो हमें फॉलो करें |

2 thoughts on “Google Pay Se Paise Kaise Kamaye 2024 – प्रति रेफर ₹101 – ₹225 जाने”

Leave a Reply

error: Content is protected !!