गूगल पे बहुत बड़ा online payment app है, जब आप Google Pay यूज़ करते है तो आपकी मन में एक सवाल आता होगा की google paise kaise kamate hai या गूगल पय से पैसे कमाया जा सकता है कि नही, आज मे आपको गूगल पे से पैसे कैसे कमाए – Google Pay se paise kaise kamaye, how to earn money from google pay app, google pay offers क्या-क्या मिलता है सभी जानकारी दुंगा|


यदि आप भी सोचते है कि इसे पैसे कमा सकते है कि नही! तो आपको बता दू की Google Pay से पैसा कमा सकते है, पर वो कैसे? आगे आपको बताऊंगा….
आपको पता है India में बहुत सारे Payment app आ गया है पर सभी Payment app पे trust नहीं कर सकते क्योंकि इन सभी एप्लीकेशन को इस्तेमाल करने के लिए हमारी बैंक Bank details देनी पड़ती है|google pay india secure होने के साथ-साथ इस से अच्छा खासा पैसा भी कमा सकते है, Min Rs.10,000 तो कमा ही लोंगे|
यह जानकारी भी जाने:
Google Pay se paise kaise kamaye पैसा कमाने से पहले जानते है की Google Pay kya hai और google pay offers क्या-क्या है? अगर आप अपने घर बैठे मोबाइल से पैसे कमाना चाहते है तो आज की लेख आपके लिए है|
Google Pay क्या है? What Is Google Pay In Hindi?
GooglePay (Tezz app) app गूगल का official payment app है और इस app की मद्दत से direct अपने account में पैसा transfer कर सकते है.
गूगल अपने user को फुल सिक्यूरिटी देता है, अन्य payment app के मोकाबले safe और secure है,
इस app से Mobile recharge, bill payment, DTH recharge and fund transfer कर सकते है जिसमे आपको rewards का benefits भी मिलता है.
Instagram से पैसे कैसे कमाए (min. $1000 Per Post)
Google Pay Account खोलने के लिए जरुरी चीजें?
Google Pay se paise kaise kamaye से पहले आपको गूगल पय पर खाता खोलना होगा उसके लिए कुछ जरुरी चीजों आपके पास होना चाहिए:
1. बैंक खाता,
2. मोबाइल नंबर जो बैंक से जुड़ा होना चाहिए,
3. और एटीएम या डेबिट कार्ड आपके पास होना चाहिए|
यह कुछ जरुरी चीजों है गूगल पे पर खाता खोलने के लिए| अब जानते है google pay se paise kaise kamaye in hindi पूरी जानकारी|
Google Pay में बैंक अकाउंट ऐड कैसे करे?
गूगल पय पर अपना अकाउंट जोड़ने के लिए आपके पास किसी भी बैंक खाता, साथी साथ डेबिट कार्ड होना चाहिए| यदि आपके पास है तो निचे की सभी स्टेप्स के जरिये अपना जोड़ सकते है|
1. अपनी UPI ID इंटर करे या अपनी डेबिट कार्ड डिटेल्स डाले,
2. Add Bank Account पर क्लिक करके allow करे,
3. बैंक सेलेक्ट करे,
4. अब आपके रजिस्टर मोबाइल पर OTP आएगा इंटर करे,
5. ATM Pin डालके अपनी UPI ID सेट करे,
6. Verification के लिए एक Message आएगा और गूगल खाते इस्तेमाल कर सकते है|
Google Pay Account कैसे बनाये?
Google Pay se paise kaise kamaye tarika बहुत ही आसान है इसके लिए आपको निचे दी गयी लिंक (Link) से आपको app download करना होगा. ध्यान रखे की निचे की link से Download करने से ही Rs.81 मिलेंगे.
Download: Google Pay (Tezz)
जब app अपने मोबाइल (mobile) में install करने के बाद निचे की steps को follow करना है.
Step-1: सबसे पहले Language (भाषा) select करे,
Step-2: उसके बाद बैंक account से link number enter करे,
Step-3: अब Email id enter करे और OTP Verify करे,
Step-4: Security Pin Generate करे,
Step-5: आपसे कुछ permission मांगेगा Allow करे और Bank Account Add kare,
Step-6: Bank select करे जिसमे आपका account है,
Step-7: अब अपना Debit Card ka Information enter करे और UPI Pin Generate करे,
Step-8: अब ये कोड डाले: j9gv5g
Step-9: अब किसीको कुछ amount payment करे, payment करते ही आपकी account में Rs.81 आ जायेगा.
Google Pay Se Paise Kaise Bheje
Google Pay se paise kaise transfer kare, गूगल पे से पैसे भेजने के लिए 4 तरीके दिया गया है: Bank Transfer, Phone Number, UPI ID or QR Code and Self Transfer. इन सभी तरीकों को अच्छे से समझे:
#1: Bank Transfer
यदि आपके किसी भी दोस्त की बैंक खाते में पैसे भेजना चाहते है तो, Bank Transfer आप्शन की मद्दत से आप अपनी दोस्त की खाते में डायरेक्ट पैसे भेज सकते है| निचे देखे:
1. दोस्त की अकाउंट नंबर डाले,
2. अकाउंट नंबर भीर से डाले,
3. IFSC कोड डाले,
4. दोस्त का नाम डाले और Continue पर क्लिक करे,
5. अब आपको कितना पैसे भेजना हिया भेज सकते है|
#2: Phone Number
आप अपने दोस्तों को उसके नंबर से पैसे भेजना चाहते है तो उसके मोबाइल नंबर डायरेक्ट अकाउंट में भेज सकते है मगर पैसे भेजने से पहले उस नंबर से गूगल पे पर अकाउंट होना चाहिए|
#3: UPI ID or QR Code
पैसे भेजने के लिए तीसरा आप्शन भी दिया गया है, किसी दोस्त या merchand को उसकी UPI ID or QR Code Scan करके पैसे भेज सकते है|
#4: Self-Transfer
कुछ दिन पहले गूगल यह सेवा लाया है, यदि आपके पास multiples account है तो एक account से दुसरे account में पैसे भेज सकते है|
Google pay से पैसे कैसे कमाए?
अब जानते है की google pay se paise kaise kamaye, किन-किन तरीकों से आप googlepay से पैसे कमा सकते है:
#1: Refer Karke Paise Kamaye
Google Pay se paise kaise kamaye tarika में से सबसे कारिगर तरीका है, और आसानी से पैसे मिल जाता है जो एक refer पर Rs.51 – Rs.101 तक हो सकता है जो की ऑफर आते रहते है| इसमें ज्यादा कुछ करने की जरुरत नहीं होती, अपने contact list जितने नंबर है उन सभी को invite कर सकते है|


इसके लिए google pay app ओपन करे और सबसे निचे जाये| Invite Friends, get rewards आप्शन दिखेगा क्लिक करे और invite करे|
#2: Recharge Se Paise Kamaye
कुछ साल पहले हमें रिचार्ज करना होता था तो किसी retailer के पास जाकर रिचार्ज करते थे और retailer वाले पैसे कमाता था| लेकिन अब गूगल pay अप्प की मद्दत से अपने मोबाइल रिचार्ज करे और पैसे कमाए, इसके लिए अप्प ओपन करे और New Payment पर लिक्क करे| Mobile रिचार्ज का आप्शन आएगा अपने सर्विस प्रोवाइडर सेलेक्ट करे और रिचार्ज करे|
रिचार्ज करने से पहले देखे की क्या-क्या ऑफर है उस कोड को सेलेक्ट करके रिचार्ज करे और पैसे कमाए|
#3: Bill Pay Karke Paise kamaye
Electricity bill, water bill, LPG gas bill, DTH/Cable recharge, यह सब google pay की मद्दत से कर सकते है और अच्छा पैसा कमा सकते है|
#4: Paise Transfer Karke Paise Kamaye
गूगल पैसे ट्रान्सफर करने के लिए पैसा देता है, इसके लिए गूगल पे अप्प इस्तेमाल करना होगा| ऑफर में जा कर देख सकते पैसे पैसे ट्रान्सफर करने पर क्या-क्या ऑफर है| ऑफर अनुसार पैसे कमा सकते है|Google Pay se paise kaise kamaye
Google Pay (Tezz) से कितने पैसे कमा सकते हैं?
देखिये Google Pay referral program से पैसा कमा करते है, एक दिन में जितने लोगो को अपनी referral link sent करेंगे और वो install करके जैसे 1st payment करेगा वैसे आपको पैसा मिल जायेगा.




एक example से समझते है की आप कितने पैसे टाक कम सकते है.
मनो:
1 referral link =Rs. 81
10 referral links =Rs. 810
100 referral links =Rs. 8100
1000 referral link =Rs. 81000
इस तरह से किसी को भी अपनी referral link भेज सकते है और पैसा कमा सकते है.
GooglePay में कई सारे ऑफर्स (offers) आते है, किसीको पैसा transfer करेंगे वैसे कुछ cashback आपको मिल जायेगा. Rs. 500 से ज्यादा किया तो weekly एक lucky winner को 1 लाख का prize मिलता है ऐसे बहुत सारे offers हैं.
तो गूगल पे से पैसा कैसे कमाए Google Pay se paise kaise kamaye आपने अच्छे जान चुके होंगे और भी ऐसे make money online/offline से related जानकारी जानने के लिए हमारे साथ बने रहे और हमारे ब्लॉग को subscribe करे.
अगर जानकारी अच्छी लगी है तो अपने दोस्तों के साथ भी जरुर share करे.
- Facebook से पैसे कैसे कमाए
- गूगल पे से पैसे कैसे ट्रांसफर करें – Google Pay Se Paise Kaise Transfer Kare
- गूगल पे अकाउंट कैसे रिमूव करें – Google Pay Se Account Kaise Delete Kare
- गूगल पे से पैसे कैसे कमाए – Google Pay se paise kaise kamaye
- फोन पे पर अकाउंट कैसे बनाएं – Phone Pe Account Kaise Banaye
- फोन पे पर अकाउंट कैसे बनाएं – Phone Pe Account Kaise Banaye
- एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में पैसे कैसे ट्रांसफर करें – phone pe se paise kaise transfer kare
- अपना फोनपे अकाउंट डिलीट करे – PhonePe Account Delete Kaise Kare