अपना खुद का बिजनेस करने के फायदे | Advantages Of Starting Business In Hindi

Business Karne Ke Fayde – बिज़नेस करने में हम भारतीय किसी से कम नहीं है, यदि आप खुदका बिजनेस शुरू करना चाहते है, या फिर आप बिजनेस कर रहे है तो आपको खुद का बिजनेस करने के फायदे क्या-क्या है इसके बारे में जरूर जानना चाहिए।

आज लगभग हर कोई अपना खुद का बिजनेस शुरू करना चाहते है, जहां लोग पहले नौकरी के बारे में सोचते थे वही लोग आज सबसे ज्यादा बिजनेस के बारे में सोच रहे हैं और नौकरी ना करके खुद का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं।

business karne ke fayde - बिजनेस करने के फायदे

पिछले कुछ सालों में India में काफी सारी Successful Startups बिजनेस शुरू हुए है, जब भी कोई बिजनेस के बारे में सोचता है तो वह बिजनेस शुरू करने से पहले बिजनेस का प्लान रिसर्च अच्छे से कर लेता है ताकि बाद में बिजनेस मैं किसी भी तरह का दिक्कत ना आए।

क्या आप भी अपना खुद का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, यदि हां तो आपको बिजनेस शुरू करने से पहले बिजनेस शुरू करने के फायदे और बिजनेस क्यों करें के बारे में अच्छे से जानकारी प्राप्त करना जरूरी है। चलिए Business Karne Ke Fayde के बारे में जानते है।

Table Of Contents

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

बिज़नेस क्यों करें?

हमारे इस Digital India के देश में अब ज्यादातर लोग नौकरी के बिना बिज़नेस पर आकर्षित हो रहे है। जैसा की हम सब जानते हमारे देश की जनसँख्या कितनी तेजी से बढ़ रही है। इसके साथ बेरोजगारी भी बढ़ रहे है ये तो नहीं है की सभी पढने वालो को नौकरी 100% मिलेगा ही हो।

भारत में बिजनेस को आज काफी बढ़ावा दिया जा जाता है, क्योंकि बिजनेस के कारण हमारा देश आगे बढ़ रहा है और लोगों को एंप्लॉयमेंट भी मिल रहा है। ज्यादातर लोग इसीलिए भी खुद का बिजनेस करना चाहते हैं क्यूंकि खुद का बिजनेस करने के फायदे काफी सारे हैं, जिन सभी फायदे के बारे में हम इस पोस्ट पर बताएंगे।

Popular Post:

बिज़नेस करने के फायदे – Advantages Of Starting Business In Hindi

बिजनेस शुरू करने के कई सारे फायदे हैं, यदि आप खुद का कोई बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो आपको बिजनेस शुरू करने से पहले बिजनेस करने के फायदे के बारे में जान लेना जरूरी है क्योंकि इससे बिजनेस करना काफी आसान हो जाता है, तो यदि Buisness Karne Ke Fayde के बारे में बताएं तो वह है:-

#1: बिज़नेस में खुद का मालिक होना

अपनी खुदकी बिज़नेस (Business) शुरू करने से आप किसी पे Depend नहीं रहते है यानि खुदकी मालिक होते हो, आपको यह भी डर नहीं रहता है की कुछ दिन मैं काम नहीं किया है उसका सैलरी कटेगा।

बिज़नेस (Business) करने से आपके ऊपर कोई बॉस नहीं होता Own Boss होते है। इससे अच्छी बात क्या हो सकता है की आप अपने बिज़नेस की खुदकी Own Boss हो और जैसे चाहे वैसे काम कर सके।

दूसरी company में जब हम काम करते है वहाँ बॉस का इतना बड़ा प्रेशर होता हर टाइम बॉस की बक-बक सुन के हमारा कान पक जाता है वैसे में यह सब की मुक्ति चाहते है तो अपनी खुदकी बिज़नेस ही स्टार्ट करनी होगी।

#2: Choose Hubby

बिज़नेस या स्टार्टअप कोई भी स्टार्ट कर सकता है मगर जो अपने हब्बी को choose करके बिज़नेस करता है वो कभी भी नहीं फैल होता क्यों की जिस चीज को पसंद करते है वो चीज कभी भी नहीं खोना चाहते है।

#3: ऑनलाइन बिज़नेस करना

जब से Digital India का एलान हुआ है, तब से सभी बिज़नेस ऑनलाइन आने लगे है और Competitions भी बढ़ गया है फिर भी कोई बात नहीं अगर आप बिज़नेस करना चाहते है और बिज़नेस में Competitions ना हो तो मजा नहीं आता Business शुरू करते ही Online Store स्टार्ट कर देते है तो आपके लिए ही सही रहेगा।

Also Read:

#4: Choose Your Time

और Online Business ले जाने के बाद जब चाहे टाइम निकाल कर काम निपटा सकते है। मगर एक जॉब करने वाले बन्दे के पास यह आप्शन नहीं होता की वह अपनी टाइम खुद चूज करे, जिस company में काम करता है उसकी रूल अनुसार उसको चलना होगा वही 10-4 shift.

#5: Business on Your Hand

जॉब करने से जिस टाइम पे बॉस बोलेगा वही टाइम पे हाजिर होना होगा और इसको चेंज भी नहीं कर सकते लेकिन जब एक बिज़नेस करते है तब उस बिज़नेस से Related सभी Activities पे आपका Control होगा।

जॉब में टाइम पे नहीं गए तो बॉस चाहे तो Good Byee कर सकता है। इसीलिए यही कहना चाहूँगा हो सके तो जॉब के साथ बिज़नेस स्टार्ट करे

#6: High Profit

अब आते है हमारी कमाई यानि profit की, बिज़नेस शुरू इस लिए करते है ताकि हम सब अच्छा पैसा कमा सके।

लेकिन जॉब करने से यह संभव नहीं है, जितनी हमारी सैलरी होगी month की end में उतनी ही सैलरी आएगा जिससे हमारा लाइफ तो चल सकता है मगर लाइफ में आगे नहीं बढ़ पाएंगे।

लाइफ में बड़ा या कुछ हट के करना चाहते तो एक बिज़नेस तो शुरू करना ही होगा बिज़नेस से ही आप एक करोडपति बनने का सपना देख सकते हो।

#7. सभी सपने पूरा करना

किसी भी सरकारी नौकरी और प्राइवेट नौकरी से अपने हर सपने को पूरा करना संभव नहीं है, लेकिन जॉब से अपने छोटे-छोटे सपने पूरा कर सकते है और बड़े-बड़े सपना पूरा करना है तो आपको business करना होगा।

तो यह थे कुछ बिजनेस करने के फायदे, अगर आप अभी तक बेरोजगार हो और नौकरी नहीं मिली है तो आप जल्दी अपना खुद का बिज़नेस शुरू कर सकते है।

खुद का बिजनेस करने के फायदे (F.A.Q)

बिजनेस करने का सबसे अच्छा फायदा क्या है?

यदि आप कहीं नौकरी करते हैं तो आपको वहां ऑफिस के समय के अनुसार काम करना पड़ता है परंतु यदि आप खुद का व्यापार करते हैं तो आप अपने समय के अनुसार बिजनेस में काम कर सकते हैं।

क्या हम कम पैसे में बिजनेस कर सकते हैं?

यदि आपके पास बिजनेस शुरू करने के लिए ज्यादा पैसे नहीं है तब आप कम पूंजी में भी अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं।

क्या बिना पैसे के बिजनेस करना संभव है?

आज का समय पहले से काफी बदल गया है यदि आपके पास बिजनेस शुरू करने के लिए पैसे नहीं है तो आप चाहे तो बिना पैसे के भी अपना खुद का बिजनेस शुरू कर सकते हैं।

निष्कर्ष : खुद का बिजनेस करने के फायदे

बिज़नेस करना कोई बच्चो का खेल नहीं है मगर एक बच्चा अगर थान ले तो वो भी एक मकाम हासिल कर सकता है. Tilak Mehta 13 साल का बच्चा जो अपनी छोटी सी उमर में बिज़नेस खड़ा कर लिया है। बिज़नेस सुरु करने के लिए कोई उमर नहीं होता कोई भी उमर में बिज़नेस स्टार्ट करके करोड़पति बन सकता है।

यदि आप बिजनेस शुरू करने से पहले बिजनेस करने के फायदे के बारे में जानना चाहते थे, तो उम्मीद करता हूं की आपको बिजनेस क्यों करें और खुद का बिजनेस करने के फायदे के ऊपर यह पोस्ट काफी फायदेमंद लगा होगा। यदि इस पोस्ट को लेकर आपके मन में कोई प्रश्न है तब आप हमें नीचे कमेंट करके बता सकते हैं।

Popular Post:

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
👍दोस्तों को शेयर करें👍:
Phaguni Mandal

हेल्लो दोस्त, में फागुनी मंडल, इस ब्लॉग का एडमिन | मैंने सिविल इंजीनियरिंग की है और अभी डिजिटल मार्केटिंग का कार्य कर रहा हु | moneyinnovate.com इंडिया का सबसे बेस्ट हिंदी ब्लॉग है जिसपर ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए?, पैसा कमाने वाला ऐप और पैसे कमाने वाला गेम के ऊपर अच्छी जानकारी दी जाती है | अगर आपको ऑनलाइन पैसे कमाना है तो हमें फॉलो करें |

Leave a Reply

error: Content is protected !!