घर बैठे कौन सा बिजनेस करें [50+ घर बैठे बिजनेस आइडियाज]

Ghar Baithe Business Konsa Kare: बहुत सारे बिजनेसमैन है जो घर बैठे व्यापार शुरू करना चाहते है, आप भी सोचते है की घर में कौन सा बिजनेस करें? कौन सा बिजनेस फायदेमंद है? तो हम आपको कम पैसे में पार्ट टाइम बिज़नेस आइडियाज शुरू करने की जानकारी दिए है।

बिजनेस करने का तरीका कई सारे है आप अपने हिसाब से बिजनेस शुरू कर सकते है। जॉब के साथ बिजनेस करने से आपको यह फायदा होता है, आपकी जॉब से घर चलती रहती है और जो भी टाइम मिल रहा है उसको सभी तरीके से इस्तेमाल करके आपका बिज़नेस (Ghar Baithe Business) setup कर सकते हैं।

Ghar Baithe Konsa Business Kare - घर बैठे कौन सा बिजनेस करें

घर बैठे बिजनेस करके अच्छा इनकम आने लगे उसके बाद हम प्राइवेट जॉब छोड़ कर के फुल टाइम अपने बिजनेस पर दे सकते है, लेकिन यहाँ पर आपको एक बात ध्यान देना होगा, बिजनेस एकदम से प्रॉफिट नहीं होता आपके पास इतना पैसा होना चाहिए जिससे 1-2 साल घर आराम से चल सके, इतना पैसे है तो Full Time Business शुरू करने में ही भलाई है।

तो, चलिए जानते है घर में कौन सा बिजनेस करें – Ghar Baithe Business Konsa Kare कर सकते हैं।

Table Of Contents

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

घर बैठे कौन सा बिजनेस करें [50+ कम लागत वाले बिजनेस आइडियाज]

50+ Ghar Baithe Business Ideas लिस्ट है जिनमे से एक को चुन के अपना बिज़नेस (ghar baithe rojgar) शुरू कर सकते है।

1. टी शर्ट डिजाईन का बिजनेस करें

Ghar Baithe Business Ideas In Hindi - टी शर्ट डिजाईन का बिजनेस करें

टी शर्ट डिजाईन एक अच्छी कमाई वाला बिजनेस है। इस बिजनेस को बहुत ही कम इन्वेस्टमेंट के साथ शुरू किया जा सकता है।

इस उद्यम को शुरू करने से पहले बहुत सी बातें हैं जिन पर आपको विचार करना चाहिए।

  • किस तरह की टीशर्ट बेचना चाहते है।
  • कहा से प्रिंट करेंगे।
  • या आप सिर्फ टीशर्ट की डिजाइन बनानेंगे।
  • टीशर्ट डिजाईन में कौन सा सॉफ्टवेर इस्तेमाल करेंगे।
  • और दर्जनों अन्य चीजें के बारे मे पता होना चाहिए।

Designing field मे थोडा बहुत experience है तो T-shirt Designer या उससे Related product बना करके अच्छा इनकम किया जा सकता है। इस घर का बिजनेस को करने से पहले अच्छे से रिसर्च करे और मार्किट की डिमांड पहचाने।

2. घर बैठे वेब डिजाइनर का बिजनेस करे

Web Designer एक बहुत सी लाभदायक बिजनेस है जिसे कोई भी कर सकते है, यदि आपके पास कोई College Degree नहीं है फिर भी आप इस बिजनेस को कर सकते है जिसमे थोडा बहुत Programming Languages सिखाना होगा।

अपना स्वयं का वेब डिज़ाइन व्यवसाय शुरू करने से पहले वेब डिजाईन क्या है? वेब डिज़ाइनर कैसे बने जानना होगा। उसके बाद अपने संभावित ग्राहकों के साथ बातचीत वेबसाइट बनाने के लिए मानना होगा।

वेब डिज़ाइन पार्ट टाइम बिजनेस शुरू करने के साथ अपनी खुदकी वेबसाइट बनाना होगा जिसे अपने क्लाइंट को दिखा सके की आप क्या-क्या सर्विसेज प्रोवाइड देते हो।

Web Designer ऑनलाइन बिजनेस आइडियाज में से एक है क्योंकि अभी जितने बिजनेस है वह सब ऑनलाइन आना चाहते और आपको पता है बिना वेबसाइट के कोई बिजनेस अपनी services नहीं बेच सकता है इसलिए वह अपनी खुदकी वेबसाइट बनवाना चाहते है।

उनके लिए आप अच्छी सी वेबसाइट बनाने में मद्दत कर सकते है और याद रहे शुरुवात में आपको कम मार्जन ले के काम शुरू करना है जैसे-जैसे आपकी बिजनेस की popularity बढेगा अच्छी मार्जिन ले सकते है।

Web Design Course कहाँ से करे जान सकते है।

3. आभासी सहायक का बिजनेस करे

जब बिजनेस ऑनलाइन होंगे तो उसका काम भी online होगा। Virtual Assistant का काम यह होता है की बिजनेस की social profile, Email and Communication को handle करना और बिज़नेस को grow होने में मदद करना।

यदि आप दुसरे बिजनेस को सफल होने में मदद करना चाहते है तो आप Virtual Assistant बिजनेस शुरू कर सकते है। उसके लिए निचे की जानकरी पढ़े।

Virtual Assistant business कैसे शुरू करे?

4. घर पर ब्लॉगिंग बिजनेस करें

यदि आप घर बैठे बिजनेस कौन सा करें सोच रहे है तो ब्लोगिंग बिजनेस को शुरू कर सकते है जिसे अच्छी कमाई होगी
घर का बिजनेस

अगर आप Ghar Baithe Business Konsa Kare सोच रहे है तो ब्लॉगिंग बिजनेस सबसे बेस्ट है। ब्लॉगिंग बिजनेस को आप Low Investment यानि इन्वेस्टमेंट न के बरावर लगेगा।

इन्टरनेट पर कई सारे Free Blogging Platforms है जहाँ से ब्लॉगिंग की शुरुवात कर सकते है। बहुत से लोग ब्लॉगिंग के माध्यम से लाखों कमा रहे है, पर आपको यह लगता होगा की ब्लॉगिंग से पैसे कमाना संभव है? हाँ, यह संभव है।

ब्लॉगिंग को आप पार्ट टाइम से शुरुवात कर सकते है, बहुत से लोग एक पूर्णकालिक नौकरी के रूप में ब्लॉगिंग करते हैं और वे एक अच्छी नियमित आय अर्जित कर रहे हैं।

ब्लॉगिंग में अच्छे बन जाने के बाद आप कई फ्रीलांस वेबसाइट है जहा काम धुंद सकते है और अपनी सामग्री प्रकाशित करके पैसा कमा सकते है। ब्लॉगिंग से रिलेटेड कुछ जानकारी है पढ़ सकते है:-

5. ऑनलाइन बिक्री व्यवसाय शुरू करें

यदि आप घर में कौन सा बिजनेस करें सोच रहे है अपना ऑनलाइन स्टोर खोले जिसे अच्छी कमाई होगी

ईकॉमर्स एक बहुत बड़ा व्यापार उद्योग है। आज लगभग सभी लोग सामान और सेवाओं को ऑनलाइन बेच और खरीद रहे हैं।

ऑनलाइन सामान और सेवाओं बिक्री के लिए, आपके पास एक अच्छी सामान और सेवाओं होनी चाहिए, बेचने के लिए आपको कई रणनीति की आवश्यकता है; नहीं तो, उतना पैसे नहीं कमा सकते।

कोई भी सामान और सेवाओं ईकामर्स वेबसाइट पर बेचना शुरू करने से पहले, आपको अपने बाजार के निशानों की पहचान करने की आवश्यकता है और फिर अपना एक ऑनलाइन स्टोर बनाएं।

Amazon, Flipkart, Ebay, आदि जैसे ईकामर्स वेबसाइटों की पर्याप्त संख्या है जहाँ लोग आसानी से बेच सकते हैं। कुछ ऑनलाइन मार्केटप्लेस है जो आपसे कुछ राशि चार्ज करते हैं, लेकिन अधिकांश मार्केटप्लेस अपने विक्रेताओं को मुफ्त लिस्टिंग प्रदान करते हैं।

इन सभी पर अपनी प्रोफाइल बना करके प्रोडक्ट लिस्ट कर सकते है और बेच सकते है।

Top 10+ Ghar Baithe Online Business Ideas without Investment 2024 – घर बैठे कौन सा बिजनेस करें?

6. पोर्ट्रेट फ़ोटोग्राफ़र बिजनेस करे

Photography business ideas पर काम करने से पहले आपको यह तय करना होगा कि आप किस प्रकार की फोटोग्राफी में रुचि रखते हैं, मेरा माने तो वेडिंग फोटोग्राफी सही हो सकता है।

वेडिंग फोटोग्राफी करने के लिए आपको आपकी प्रतियोगिता की जाँच करने की सलाह दूंगा, आपको यह पता लगाने की आवश्यकता है कि आप दुसरे वेडिंग फोटोग्राफी से अलग है।

इस तरह से कम समय में अपने बिजनेस को बड़े लेवल पर लेकर जा सकते हो।

7. घर बैठे सिलाई का काम ऑनलाइन बिज़नेस करें

बाजार में सिलाई के काम की लोकप्रियता दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है, यदि आपको अच्छे से सिलाई करना आता है तब आप सिलाई का बिजनेस करके अच्छा पैसे कमा सकते हैं।

सिलाई के बिजनेस में आपको केबल एक सिलाई मशीन और कुछ सुई धागे की जरूरत पड़ती है, अगर आपके पास सिलाई मशीन है, तब आप आसानी से सिलाई का बिजनेस शुरू करके घर बैठे अच्छा पैसे कमा सकते हैं।

आप ऑफलाइन सिलाई का काम लेने के साथ ऑनलाइन सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे Facebook, Instagram का इस्तेमाल करके भी ऑनलाइन सिलाई का काम आसानी से ले सकते हैं।

अगर आप सिलाई के बिजनेस के बारे में काफी अच्छे से जानना चाहते है, तब आप सिलाई का बिजनेस पोस्ट पढ़ सकते हैं।

8. किराने की दुकान शुरू करें

यदि आपके घर के आसपास कोई भी किराने की दुकान नहीं है, तब आप घर के अंदर ही किराने की दुकान खोल कर उससे घर बैठे बिजनेस शुरू करके उससे काफी अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं।

किराने की दुकान मैं आपको सभी तरीके के जरूरी सामान को रखना होगा जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग आपके दुकान में आए और ज्यादा से ज्यादा सामान खरीदें, यदि आप आपके घर बैठे ही किराने की दुकान खोलते हैं तब काफी सारे पैसे बच जाते हैं जिसे आप बिजनेस में लगा सकते हैं।

9. अचार पापड़ का बिजनेस करें

आचार पापड़ किसको खाना पसंद नही हैं, हर किसी को आचार पापड़ खाना पसंद है, शायद आपको भी होगा। यदि आप घर पर अच्छा आचार पापड़ बनाते हैं तब आप अचार पापड़ का बिजनेस शुरू कर सकते हैं। यह एक बढ़िया घर का बिजनेस है।

अचार पापड़ के बिजनेस में आपको काफी अच्छा मुनाफा देखने को मिल जाता है, आचार पापड़ को घर बैठे बनाने के बाद आप इसे आपके घर के आसपास के लोगों को बेचने के साथ-साथ ऑनलाइन सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे इंस्टाग्राम, फेसबुक का इस्तेमाल करके भी इसे काफी आसानी से बेच सकते हैं।

यदि आप कई तरीके के अचार पापड़ बनाते हैं, तब आप अपना वेबसाइट बनाकर उसे Advertising के जरिए Promote करके भी उससे बहुत अच्छा पैसे कमा सकते है। तो इस तरीके से आप काफी आसानी से घर बैठे ही अचार पापड़ का बिजनेस शुरू कर सकते हैं।

10. चाय पत्ती का व्यापार करें

हम और आप में से अधिकांश लोगों को चाय पीना बहुत अच्छा लगता है दिन में हम कई बार तीन से चार बार भी चाय पी जाते हैं, चाय बनाने के लिए अच्छी चाय पत्ती का होना काफी जरूरी है।

इसलिए, यदि हमारे घर के आसपास कोई भी अच्छी चाय पत्ती का दुकान नहीं है तब आप घर बैठे ही चाय पत्ती बेचने का बिजनेस शुरू कर सकते हैं।

चाय पत्ती का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको सबसे पहले किसी अच्छे जगह से चाय पत्ती को खरीदना होगा उसके बाद आप उस चाय पत्ती को घर बैठे ही आपके घर के आसपास के लोगों को बेच सकते हैं या फिर आप चाहे तो उस चाय पत्ती का अच्छे से पैकेजिंग करके उसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए भी बेच सकते हैं।

11. मसालों का घर बैठे उद्योग खोले

भारत में सभी तरह के खाने पर मसालों का इस्तेमाल बहुत ज्यादा होता है, यदि हमारे शहर या फिर गांव के आसपास कोई भी मसालों का दुकान नहीं है तब आप घर बैठे ही मसाले पीसकर मसालों का घर बैठे उद्योग शुरू कर सकते हैं।

यदि हम घर बैठे मसाले पीसकर मसाले का बिजनेस शुरू करते हैं तब आपको इसमें काफी अच्छा मुनाफा देखने को मिल जाता है, हम मसाले को अपने घर के आसपास के लोगों को बेचने के साथ-साथ आपके शहर या फिर गांव के आसपास के दुकानदारों को भी बेच सकते हैं।

12. टिफिन सर्विस बिजनेस करें

यदि हम एक साथ बहुत सारे लोगों के लिए खाना बना सकते हैं तब घर बैठे टिफिन सर्विस बिजनेस हमारे लिए काफी फायदेमंद हो सकता है।

टिफिन सर्विस के बिजनेस में आपको काफी अच्छा पैसे मिल जाते हैं आप शुरुआत में आपके आसपास के लोगो को टिफिन सर्विस के बारे में बता सकते हैं।

दूसरे बिजनेस की तरह आप टिफिन सर्विस के बिजनेस को भी ऑनलाइन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए बड़ा कर सकते हैं और इससे काफी अच्छा पैसे भी कमा सकते हैं।

हमारे घर के आस-पास स्कूल कॉलेज या फिर ऑफिस है तब आप वहां आपके टिफिन सर्विस का विज्ञापन दे सकते हैं, क्योंकि इससे आपको ज्यादा से ज्यादा आर्डर मिल सकता है।

13. कंप्यूटर रिपेयरिंग बिजनेस करें

आज के समय में काफी सारे लोगों के पास कंप्यूटर/लैपटॉप है, और यदि आपको कंप्यूटर, लैपटॉप Repair करना अच्छे से आता है तब आप कंप्यूटर रिपेयरिंग बिजनेस शुरू करके ही घर बैठे काफी अच्छा पैसे कमा सकते हैं।

कंप्यूटर रिपेयरिंग के बिजनेस में आपको काफी अच्छा पैसे देखने के लिए मिल जाते है, आप कंप्यूटर रिपेयरिंग का काम पाने के लिए आपके दोस्तों और रिश्तेदारों को बोल सकते हैं कि आप कंप्यूटर लैपटॉप रिपेयरिंग का काम करते हैं उसी के साथ आप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करके भी कंप्यूटर रिपेयरिंग का काम बहुत ही आसानी से प्राप्त कर सकते है।

14) एप डेवलपर बिजनेस करें

हम में से किसी को प्रोग्रामिंग करना बहुत ही अच्छे तरीके से आता है, और आप App Development कर सकते है, App डेवलपर का काम करके घर बैठे काफी अच्छा पैसे कमा सकते है।

आज App Development का काफी ज्यादा Demand है, और उसी के साथ इसमें काफी अच्छा पैसे भी है। सोशल मीडिया प्लेटफार्म के साथ Freelancing साइट जैसे: Upwork, Fiverr आदि के जरिए काफी आसानी से App Development का काम पा सकते है।

15) सोशल मीडिया मैनेजर का बिजनेस करें

Social Media प्लेटफार्म जैसे: Facebook, Instagram आदि का इस्तेमाल करना बहुत ही अच्छे तरीके से आता है, तब हम दूसरे बड़े सोशल मीडिया Creators का सोशल मीडिया अकाउंट मैनेज करके भी उससे घर बैठे काफी अच्छा पैसे कमा सकते हैं।

सोशल मीडिया मैनेजर का बिजनेस आप घर बैठे आपके मोबाइल या लैपटॉप से शुरू कर सकते है, और इससे अच्छा पैसे भी कमा सकते है। सोशल मीडिया मैनेजर का काम हम सोशल मीडिया प्लेटफार्म से ढूंढ सकते है।

16) घर पर ट्यूटर पढ़ाने का काम करें

घर बैठे दूसरों को ट्यूशन पढ़ा कर भी उससे काफी अच्छा पैसे कमा सकते हैं।

आप जिस भी सब्जेक्ट यानी विषय में अच्छे हैं आप उस विषय पर स्टूडेंट को पढ़ा सकते हैं, और ट्यूशन के काम को आप अपने घर से ही शुरु कर सकते हैं इसके लिए आपको केवल कुछ किताबें और एक बोर्ड की जरूरत होगी।

आज ऑनलाइन का समय है, तो आप अपने घर में ऑफलाइन ट्यूशन पढ़ाने के साथ-साथ ऑनलाइन भी स्टूडेंट्स को ट्यूशन पढ़ा कर उससे घर बैठे अच्छा पैसे कमा सकते है।

17. लोगो डिजाइनिंग का बिजनेस करें

चाहे कोई Company हो या फिर कोई YouTube Channel, सोशल मीडिया अकाउंट सभी को आज एक अच्छा Logo की जरूरत है, तो यदि आप अच्छा Logo Design कर सकते है तब आप घर बैठे ही लोगो डिजाइन करके उससे अच्छा पैसे कमा सकते है।

Logo Design करना बहुत ही आसान है, प्रोफेशनल Logo Design करने के लिए आपके पास एक लैपटॉप या कंप्यूटर का होना जरूरी है, परंतु यदि आपके पास कंप्यूटर, लैपटॉप नही है तब आप अच्छे फोटो एडिट करने वाले ऐप के मदद Mobile से भी अच्छा Logo Design कर सकते है।

18. योग प्रशिक्षक शुरू करें

आज के समय में लगभग हर कोई अपने शरीर को लेकर बहुत चिंतित हैं और इसी वजह से हर कोई योगा सीखना चाहता है तो यदि आपको योगा करना अच्छे तरीके से आता है, तब आप घर बैठे ही दूसरों को योगा सिखा कर उससे काफी अच्छा पैसे कमा सकते हैं।

आज लोग ऑफलाइन Yoga सीखने के साथ-साथ ऑनलाइन भी योगा सीखना काफी पसंद करते हैं, तो आप लोगों को ऑनलाइन भी योग सिखाकर उससे काफी अच्छा पैसे कमा सकते है, आप सोशल मीडिया प्लेटफार्म का इस्तेमाल करके योगा सीखाने के लिए स्टूडेंट्स ढूंढ सकते है, उसी के साथ आप घर के आस पास के लोगो को भी योगा सीखने के लिए बोल सकते है।

19. ईबुक लेखक का काम शुरू करें

यदि आपको लिखना काफी ज्यादा पसंद है, तो आप eBook लिखकर भी उससे काफी अच्छा पैसे कमा सकते है, eBook आप घर बैठे ही आपके कंप्यूटर या फिर मोबाइल से लिख सकते है। आप चाहे तो खुदका कोई eBook लिखकर उसे Sell करके पैसे कमा सकते है, या फिर आप चाहे तो दूसरों के लिए eBook लिखकर भी उससे काफी अच्छा पैसे कमा सकते है।

लेटेस्ट बिजनेस रिलेटेड आर्टिकल:

नया बिजनेस कौन सा करें [Step-By-Step]

10 लाख में कौन सा बिजनेस करें

5 लाख तक की पूंजी में बिजनेस

1 लाख में शुरू होने वाला बिज़नेस आइडियाज

Other Ghar Baithe Business Ideas 2024 List

20. Affiliate Marketer – संबद्ध बाज़ारिया

21. Music Instructor – संगीत प्रशिक्षक

22. Uber Driver – उबर ड्राइवर

23. Podcaster – पॉडकास्टर

24. Property Manager – संपत्ति प्रबंधक

25. Dog Walker – डॉग वॉकर

26. Dance Instructor – नृत्य प्रशिक्षक

27. Tour Guide – टूर गाइड

28. Resume Writer – लेखक को फिर से शुरू करें

29. Interior Designer – इंटीरियर डिजाइनर

30. Mobile Laundry Service – मोबाइल लॉन्ड्री सेवा

31. Smartphone Repair – स्मार्टफोन मरम्मत

32. Junk Remover – जँक रिमूवर

33. Domain Seller – डोमेन विक्रेता

34. Online Course Instructor – ऑनलाइन पाठ्यक्रम प्रशिक्षक

35. Caterer – कैटरर

36. Illustrator –

37. Event Planner – इवेंट प्लानर

38. Copywriter – कॉपीराइटर

39. YouTuber – YouTuber

40. Social Media Influencer – सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर

41. House Cleaner – हाउस क्लीनर

42. Stock Photographer – स्टॉक फोटोग्राफर

43. Business Consultant – व्यवसाय सलाहकार

44. Public Speaker – सार्वजनिक वक्ता

45. Jewelry Maker – आभूषण निर्माता

46. Child Care Provider – चाइल्ड केयर प्रोवाइडर

47. Voice Actor – आवाज अभिनेता

48. Investor – निवेशक

49. घर पर लेखन का काम

50. यूट्यूब थंबनेल बनाने का बिजनेस करें

51. SEO सर्विस बिजनेस शुरू करें

अगर आप घर में कौन सा बिजनेस करें सोच रहे है तो इन बिजनेस को शुरू कर सकते है, इन सभी बिजनेस की खास बात यह है की इनमे कम investment के साथ शुरू किया जा सकता है जैसे–जैसे बिज़नेस (ghar baithe udyog) grow होता जायेगा वैसे-वैसे बिजनेस की विस्तार कर सकते है।

इसे भी पढ़े:-

दो हजार में शुरू करें ये बिजनेस कमाएं लाख रुपये महीना

Kam Lagat Me Konsa Business Shuru Kare – कम लागत में शुरू होने वाले बिजनेस

Ghar Baithe Packing Ka Kaam Near Me – Ghar Baithe Packing Ka Kaam Phone Number चाहिए तो पढ़े

FAQs:- घर से कौन सा बिजनेस शुरू करें 2024

घर बैठे बिजनेस कौन सा करें?

घर बैठे कई सारे बिजनेस है जिनको आप कर सकते है। जैसे: ब्लॉगिंग बिजनेस आइडियाज, वेब डिज़ाइन और ऑनलाइन सेलिंग बिजनेस आदि।

लेडीज के लिए घर बैठे बिजनेस कौन सा है?

महिलाओं के लिए ब्लॉगिंग और ऑनलाइन सेलिंग घर बैठे बिजनेस सबसे अच्छा तरीक़ा है पैसे कमाने के लिए।

घर बैठे बिजनेस कैसे कर सकते हैं?

अगर आप यह जानना चाहते है कि घर बैठे बिजनेस कैसे करे तो आप हमारे इस ब्लॉग को पूरा पढ़ सकते है।

घर बैठे बिजनेस बताइए?

घर बैठे बिजनेस के बारे में हमने इस लेख में पूरा लिस्ट आपके साथ साझा किए है आप फिर से लेख को पढ़ सकते है।

Conclusion: Ghar Baithe Konsa Business Kare – घर बैठे कौन सा बिजनेस करे?

यदि आप घर बैठे बिजनेस करना चाहते हैं परंतु आप नहीं जानते की Ghar Baithe Business Konsa Kare तब उम्मीद करता हूं की यह पोस्ट आप सभी के लिए बहुत ही उपयोगी हुआ होगा क्योंकि इस पोस्ट पर हमने कई सारे घर बैठे बिजनेस करने के तरीके के बारे में बताएं है।

बिजनेस आज हर कोई करना चाहता है, शायद आप भी घर बैठे बिजनेस करना चाहते होंगे और इसीलिए हमने इस पोस्ट पर ऐसे कई तरीके के बारे में बताएं हैं जिसके जरिए आप घर बैठे बिजनेस करके अच्छा पैसे कमा सकते हैं।

ट्रेंडिंग बिजनेस न्यूज़:

इंडिया में सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस कौन सा है?

कम पूंजी में अच्छा बिजनेस कौन सा है? कम पूंजी में लघु उद्योग कैसे शुरू करें? जाने!

कुटीर उद्योग क्या होता है? कुटीर उद्योग के प्रकार और कुटीर उद्योग करने का फायदे है? पूरी जानकारी जाने!

Kutir Udyog Business Ideas In Hindi 2024 – अपने घर से सुरु करने वाले कुटीर उद्योग जिसे अच्छी कमाई करे

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
👍दोस्तों को शेयर करें👍:
Phaguni Mandal

हेल्लो दोस्त, में फागुनी मंडल, इस ब्लॉग का एडमिन | मैंने सिविल इंजीनियरिंग की है और अभी डिजिटल मार्केटिंग का कार्य कर रहा हु | moneyinnovate.com इंडिया का सबसे बेस्ट हिंदी ब्लॉग है जिसपर ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए?, पैसा कमाने वाला ऐप और पैसे कमाने वाला गेम के ऊपर अच्छी जानकारी दी जाती है | अगर आपको ऑनलाइन पैसे कमाना है तो हमें फॉलो करें |

Leave a Reply

error: Content is protected !!