Bina Atm Ke Phone Pe Kaise Banaye (पूरी जानकारी)

Bina Atm Ke Phone Pe Kaise Banaye – जैसे की आप सभी जानते होंगे की आज के टाइम पे लगभग हर जगह ऑनलाइन पेमेंट होता है। ऐसे में अगर आपके पास ऑनलाइन पेमेंट करने वाला ऐप नहीं है तो फिर आप ऑनलाइन ट्रांजेक्शन नहीं कर सकते है।

किसी भी पेमेंट ऐप पर अकाउंट बनाने के लिए एटीएम कार्ड का होना जरूरी है, यदि आप Phone Pe अकाउंट बनाना चाहते है परंतु एटीएम ना होने के कारण अकाउंट नहीं बना पा रहे है, तो इस Bina ATM Ke Phone Pe Kaise Banaye के पोस्ट के जरिए आप आसानी से बिना एटीएम के फोन पे बना सकते है।

Bina ATM Ke Phone Pe Kaise Banaye - बिना एटीएम के फोन पे कैसे बनाएं

आज के इस पोस्ट पर हम Bina ATM Ke Phone Pe Kaise Banaye के बारे में बताएंगे, इस लेख को पढ़ने के बाद आप खुद के लिए तो बिना एटीएम के फोन पे अकाउंट बना सकते है। उसके साथ साथ आप उन लोगों का हेल्प भी कर सकते है जिसके पास एटीएम नहीं है।

डिजिटल पेमेंट का क्रेज सिर्फ हमारे इंडिया में ही नहीं बल्कि पूरे वर्ल्ड में बढ़ रहा है। और अब लोग फिजिकल मनी के बजाय डिजिटल पेमेंट करना ज्यादा पसंद कर रहे है।

इसलिए समय के साथ साथ आपको भी बदलना होगा। और जानना होगा की इन डिजिटल पेमेंट ऐप का इस्तेमाल कैसे करते है। तो चलिए बिना एटीएम के फोन पे कैसे बनाएं के तरीके के बारे में जानते है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Phone Pe क्या है?

फोन पे ऐप को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया से लाइसेंस प्राप्त है। और फोन पे ऐप Multilanguage में उपलब्ध है। फोन पे ऐप को इंडिया में 2.5 करोड़ मर्चेंट रोजाना अपने बिजनेस के लिए इस्तेमाल करते है।

फोन पे ऐप में UPI का भी फीचर दिया गया है। और इस ऐप में Upi का फीचर को साल 2016 में लाइव किया गया था। Phone Pe ऐप को साल 2015 में राहुल चारी और समीर निगम के द्वारा लॉन्च किया गया था।

Phone Pe ऐप को 35 करोड़ से भी ज्यादा यूजर है, यह ऐप केबल भारत के लिए ही है, यह ऐप फिनेसियल सर्विसेज प्रदान करता है, आप फोनपे के जरिए मोबाइल रिचार्ज, डीटीएच रिचार्ज, गैस इलेक्ट्रिक बिल पेमेंट आदि काफी आसानी से कर सकते है।

फोन पे फ्रीचार्ज ऐप से भी पार्टनरशिप किया हुआ है इसलिए अगर आपके पास फ्रीचार्ज अकाउंट है तो आप अपने फ्रीचार्ज वॉलेट को फोन पे के साथ लिंक कर सकते है। Phone Pe ऐप का इस्तेमाल करके हम CIVIL Score भी Check कर सकते है।

बिना एटीएम के फोन पे अकाउंट बनाने के लिए किन किन चीजों की जरूरत पड़ती है?

यदि आप Bina ATM Ke Phone Pe Kaise Chalaye के तरीके के बारे में जानना चाहते है, तो आपको सबसे पहले बिना एटीएम के फोन पे अकाउंट बनाने के लिए क्या क्या चाहिए के बारे में जानना जरूरी है, यदि बिना एटीएम के फोन पे अकाउंट कैसे बनाएं के लिए जरूरी चीजों के बारे में बताइए तो वह है –

  • यदि आप बिना एटीएम कार्ड के Phone Pe Account बनाना चाहते है, तो फिर किसी एक बैंक में आपका अकाउंट होना जरूरी है।
  • इसके साथ साथ आपके बैंक अकाउंट के साथ मोबाइल नंबर भी कनेक्ट होना चाहिए।
  • बैंक अकाउंट के साथ आपके पास एक आधार कार्ड का भी होना अनिवार्य है।

ये सभी चीजों को आपको पहले अपने पास में रखना होगा उसके बाद आप हमारे बताएं गए स्टेप को फॉलो करके बिना एटीएम कार्ड के फोन पे बना सकते है। अगर आपके पास ये सारी चीज़ें नहीं है तो फिर आपको फोन पे अकाउंट क्रिएट करने में दिक्कत हो सकता है।

Bina ATM Ke Phone Pe Kaise Banaye – बिना एटीएम के फोन पे अकाउंट कैसे बनाएं

यदि आप Bina ATM Ke Phone Pe Kaise Banaye के तरीके के बारे में जानना चाहते है, तो आप नीचे बताएं गए तारीक के जरिए आसानी से बिना एटीएम के फोन पे बना सकते है, तो यदि बिना एटीएम के फोन पे कैसे बनाएं के तरीके के बारे में बताएं तो वह है –

Step – 1: बिना एटीएम के फोन पे बनाने के लिए सबसे पहले आपको फोन पे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड करना है।

Step – 2: फोन पे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड करने के बाद आपको ऐप को Open करना होगा, फिर उसके बाद आपके बैंक में जो मोबाइल नंबर कनेक्ट है उसको इंटर करके “Proceed” पर क्लिक करना होगा।

Step – 3: मोबाइल नंबर दर्ज करके प्रोसीड के विकल्प पर क्लिक करने के बाद, आपके बैंक अकाउंट से लिंक मोबाइल नंबर पर 5 नंबर का एक OTP आएगा उसको इंटर करे।

ध्यान दे - कभी कभी फोन पे से OTP नहीं आता है, इसलिए आपके मोबाइल नंबर पर एक्टिव रिचार्ज प्लान होना काफी जरूरी है।

Step – 4: OTP वेरिफाई हो जाने के बाद फोन पे ऐप के इंटरफेस के ऊपर में लेफ्ट कॉर्नर पर प्रोफाइल पर क्लिक करें।

Step – 5: प्रोफाइल पर क्लिक करने के बाद “Add Bank Account” के ऑप्शन पर क्लिक करें और अपना बैंक को सेलेक्ट करें, फिर उसके बाद आपके बैंक से एक मैसेज आएगा आपके बैंक से जुड़े मोबाइल नंबर पर और आपके फोन पे में बैंक अकाउंट ऐड हो जायेगा।

Step – 6: इसके बाद फोन पे में आपको अपना एटीएम डिटेल्स को फील करना होता है। लेकिन आपके पास एटीएम कार्ड नहीं है और आप बिना एटीएम के फोन पे अकाउंट बनाना चाहते है इसलिए ऊपर में क्रॉस आइकॉन पर क्लिक करें।

अब आपका फोन पे अकाउंट बिना ATM के बन चुका है, लेकिन अभी आप फोन पे UPI को बिना एटीएम के एक्टिवेट नहीं कर सकते है।

इसलिए आप अपने फोन पे पर सिर्फ पेमेंट एक्सेप्ट यानी प्राप्त ही कर सकते है। आप अपने फोन पे से किसी को पेमेंट नहीं कर पाएंगे।

इस तरह से आप बिना एटीएम कार्ड के फोन पे अकाउंट बना सकते है, लेकिन अगर आप पेमेंट रिसीव और पेमेंट ट्रांसफर करना चाहते है तो फिर आप अपने पैन कार्ड नंबर से फोन पे वॉलेट को एक्टिवेट करके Phone Pe App से पैसे Transfer कर सकते है।

बिना एटीएम के फोन पे में UPI PIN कैसे बनाए?

आप बिना एटीएम के फोन पे पर UPI Pin नहीं बना सकते है, लेकिन अगर आप बिना एटीएम के UPI PIN बनाना चाहते है तो आप भीम UPI ऐप से अपने आधार कार्ड के जरिए आसानी से UPI PIN बना सकते है और UPI का इस्तेमाल कर सकते है।

Bina ATM Ke Phone Pe Kaise Banaye से जुड़े (F.A.Q)

फोन पे कस्टमर केयर से बात कैसे करें?

आप 080-68727374 नंबर पर फ्री में कॉल लगाकर फोन पे के कस्टमर केयर से कनेक्ट हो सकते है।

क्या बिना एटीएम के फोन पे Upi का इस्तेमाल कर सकते है?

नहीं आप बिना एटीएम के फोन पे Upi का इस्तेमाल नहीं कर सकते है। लेकिन आप भीम Upi ऐप से Upi बिना एटीएम के बना सकते है।

बिना एटीएम के फोन पे में एसबीआई बैंक को कैसे जोड़े?

आप फोन पे ऐप में Add Bank Account पर क्लिक करके Sbi Bank को बिना एटीएम से भी जुड़ सकते है।

बिना एटीएम के फोन पे कैसे बनाएं?

बिना एटीएम के फोन पे अकाउंट बना सकते हैं, परंतु आप बिना एटीएम के फोन पे अकाउंट से पैसे ट्रांसफर नहीं कर सकते हैं।

निष्कर्ष : बिना एटीएम के फोन पे कैसे बनाएं

यदि आपके पास एटीएम नहीं है, और आप Bina ATM Ke Phone Pe Kaise Banaye के तरीके के बारे में जानना चाहते है, तो उम्मीद करता हूं कि आप बिना एटीएम के फोन पे कैसे बनाएं के पूरे तरीके के बारे में काफी अच्छे से जान गए होंगे।

बिना एटीएम के तो हम फोन पे अकाउंट से पैसे ट्रांसफर तो नहीं कर सकते हैं परंतु बिना एटीएम के आप फोन पे पर अकाउंट बना सकते हैं, यदि आपके मन में बिना एटीएम के फोन पे कैसे बनाएं के पोस्ट को लेकर कोई सवाल है तो आप हमें नीचे कमेंट करके बता सकते हैं।

इन सभी पोस्ट को भी जरूर पढ़े –

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
👍दोस्तों को शेयर करें👍:
Phaguni Mandal

हेल्लो दोस्त, में फागुनी मंडल, इस ब्लॉग का एडमिन | मैंने सिविल इंजीनियरिंग की है और अभी डिजिटल मार्केटिंग का कार्य कर रहा हु | moneyinnovate.com इंडिया का सबसे बेस्ट हिंदी ब्लॉग है जिसपर ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए?, पैसा कमाने वाला ऐप और पैसे कमाने वाला गेम के ऊपर अच्छी जानकारी दी जाती है | अगर आपको ऑनलाइन पैसे कमाना है तो हमें फॉलो करें |

Leave a Reply

error: Content is protected !!