दो हजार में शुरू करें ये बिजनेस कमाएं लाख रुपये महीना

दो हजार में कौनसा बिजनेस करें – हम सब जानते है कि बिजनेस क्या है? लेकिन बिजनेस कैसे शुरू किया जाता है और कैसे उस बिजनेस को सफल किया जाता है? ये कम लोग जानते है। शायद आपने भी कई बिजनेस कंपनीयों को देखा होगा, लेकिन कभी यह नही सोचा होगा कि इसके पीछे के उस व्यक्ति ने कितनी मेहनत की होगी।

बिजनेस दिमाग का खेल है, जो दिमाग से इस मार्केट में खड़े रहते है, वह सफल भी होते है। आप पोस्ट के टाइटल दो हजार में शुरू करें ये बिजनेस कमाएं लाख रुपये महीना को पढ़ चुके होंगे और शायद आपको अजीब भी लग रहा होगा कि ऐसा कैसे संभव है, लेकिन यह सच है हम सिर्फ दो हजार से भी बिजनेस कर सकते हैं, और प्रति महीना उस बिजनेस से लाखों रुपए भी कमा सकते है।

दो हजार में शुरू करें ये बिजनेस कमाएं लाख रुपये महीना

जैसा की मैंने आपको बताया कि बिजनेस दिमाग का खेल है तो यदि आप कोई बिजनेस अच्छे से बिजनेस प्लान और मार्केटिंग के साथ शुरू करते है, तब आप आपके बिजनेस को जरूर सफल बना सकते हैं। चलिए दो हजार में कौनसा बिजनेस करें के बारे में अच्छे से जानते है।

💸कृपया ध्यान दे - अगर आप घर बैठे पैसे कैसे कमाए के वारे में सोच रहे है तो घर बैठे पैसा कैसे कमाए आर्टिकल को पढ़ सकते है। 

Table Of Contents

एक सफल बिजनेस कैसे करे?

कौनसा बिजनेस करे: सर्वप्रथम किसी सही बिजनेस आइडिया की तलाश करे, और उपयुक्त विश्लेषण करे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

बिजनेस प्लान बनाए: अब बिजनेस प्लान बनाए, मतलब अपने बिजनेस की शुरूआत की कार्यप्रणाली और लक्ष्य को निर्धारित करे।

बिजनेस लॉकेशन तय करे: यह बेहद जरूरी बिंदु है कि आप अपना बिजनेस किस जगह से करेंगे ताकि आपको कच्चा माल लाने और प्रोडक्ट भेजने में समस्या ना हो।

कारखाना का निर्माण: इसके लिए उपयुक्त लोगों की सलाह ले और उन पर विचार करे। उसके बाद कारखाने की आधारभुत सरंचना का निर्माण करे।

सकारात्मक सोच बनाए: ध्यान दे कि हर बिजनेस में उतार-चढ़ाव अवश्य आते है, अत: उतार के समय धैर्य और विवेक का इस्तेमाल करे।

व्यापार अनुभव: यह बहुत जरूरी है कि आपके पास अनुभव होना चाहिए ताकि आप भविष्य की समस्याओं से बच सके। इसके लिए सफल लोगों को जानने की कोशिश करें और कुछ काम करके अनुभव लेने की भी कोशिश करे।

Investment पर ध्यान रखे: आप अपने भविष्य के सकारात्मक और नकारात्मक पहलुओं को देखते हुए ही निवेश करे। मतलब सोच समझकर सीमित निवेश करे और कर्ज से बचे रहे।

Business Strategy: बिजनेस सफल बनाने के लिए दिमाग का उपयोग करे और बिजनेस रणनीतियों का उपयोग करे, जैसे विज्ञापन, बैनर इत्यादि।

कागजी कार्यवाही: इस पर भी पूरा ध्यान रखे और जल्दबाजी में कोई फैसला न ले।

लाइसेंस और इंसोरेंस: इस पर भी अपना ध्यान दे, क्योंकि यह भी बिजनेस के लिए जरूरी है।

इन पोस्ट को भी जरूर पढ़े :-

दो हजार में कौनसा बिजनेस करें – दो हजार में शुरू करें ये बिजनेस कमाएं लाखो रुपए महीना

हम ऐसे बिजनेस आइडियाज के बारे में चर्चा करेंगे, जिन्हे दो हजार रूपयें में शुरू किये जा सकते है, उन बिजनेस से लाख रूपयें कमाएं जा सकते है। कम निवेश के साथ शुरू किये जाने वाले बिजनेस आइडियाज निम्नलिखित हैं, और आप उन बिजनेस से लाखों रूपयें कमा सकते है।

क्या आप कम पूंजी के साथ बिजनेस करना चाहते है, तो आपके पास हुनर होना चाहिए, और साथ ही दिमाग की जरूरत होगी। इसके अलावा हमेशा सकारात्मक रहना होगा क्योंकि छोटी चीज से बड़ा लाभ पाने का रास्ता कठीन होता है, साथ समय व धैर्य अधिकत लगता है।

अगर आप बिजनेस शुरू करना चाहते है, परंतु आपके पास बिजनेस करने के लिए ज्यादा पैसे नही हैं और आप सिर्फ दो हजार रुपए में बिजनेस शुरू करना चाहते है तब यह पोस्ट आपके लिए काफी फायदेमंद होने वाला है क्यूंकि इस पोस्ट पर हम दो हजार रुपए में कौन सा बिजनेस करें के तरीके के बारे में बताएंगे, तो वह है –

#1: Online Study Course

Online Courses काफी ज्यादा ट्रेंड में चल रहे है। यह एक हुनर का काम है, मतलब यदि आपके पास पढ़ाई का अच्छा ज्ञान है, तो आप ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनो तरह से पढ़ा सकते है। इस तरह के बिजनेस को आप मात्र दो हजार रूपयें में शुरू कर सकते है और इस तरह के बिजनेस से आप लाखों रूपयें कमा सकते है।

दो हजार में बिजनेस
दो हजार में कौनसा बिजनेस करें

उदाहरण के लिए अगर आप ऑफलाइन क्लास लागते है, तो उसके लिए बहुत कम खर्चे की जरूर होती है। इन ऑफलाइन क्लासेज को आप रिकॉर्ड करके ऑनलाइन कुछ वेबसाइट्स पर बेंच सकते है। इसके अलावा आप ऑनलाइन क्लास लगा सकते है। आप कुछ कोर्सेस तैयार करके उन्हे ऑनलाइन बार-बार बेंच सकते है।

ऑनलाइन बिजनेस कैसे शुरू करें पूरी जानकारी के लिए आप पिछली आर्टिकल पढ़ सकते है और इस तरह कम पूंजी या निवेश वाले बिजनेस से हर महीने लाखों रूपये कमाएं जास सकते है। आप अपने कॉर्स को निम्नलिखित वेबसाइट पर ऑनलाइन सेल कर सकते हैं –

  • Search.Visymo.Com
  • Learnyst.Com
  • Zapmeta.Co.In
  • Izito.Co.In

कोर्स बनाने के लिए फोन/कैमरा और रिकॉर्डिंग स्टेंड की जरूरत होती है। ध्यान दे कि आप कई टॉपिक्स पर ऑनलाइन Course बना सकते है जैसे –

1. Study Based

2. Recipe Related

3. Network Marketing

4. Money Earning Ideas Course Etc.

आप अपने हुनर के आधार पर किसी भी तरह का Course तैयार कर सकते है, और उससे आप महिने में लाखों रूपयें तक कमा सकते है।

इन सभी पोस्ट को भी पढ़े :-

#2: ब्लोगिंग या वेबसाइट

ऑनलाइन एक ऐसा प्लेटफोर्म है, जहां पर बहुत कम निवेश पूंजी से अपना बिजनेस शुरू कर सकते है, और अपने हुनर से लाखों रूपयें कमा सकते है। ध्यान दे कि हुनर को भी सिखकर तैयार किया जाता है, अत: आपके पास ज्यादा अच्छा हुनर नही है तो भी शुरूआत करके आप सिख सकते है और उसके बाद आप भी लाखों रूपयें कमा सकते है।

2 Hajar Me Konsa Business Kare

ब्लोगिंग का मतलब है कि ब्लॉग वेबसाइट बनाना और वेबसाइट के द्वारा अपने हुनर, अनुभव, टिप्स इत्यादि को लेख के जरिए दूसरो के साथ शेयर करना। अगर आपका वेबसाइट अच्छी तरह से तैयार होती है, तो आप Google Adsense से Approval लेकर पैसे कमा सकते है।

Google Adsense आपकी वेबसाइट के पेज पर अपनी Ads (विज्ञापन) देंगे, और उस विज्ञापन पर आने वाले क्लिक के आधार पर आपको पैसे मिलेंगे। इसके अलावा भी अपने ब्लॉग या वेबसाइट को मोनेटाइज करने का कई सारे तरीके है जिनसे अच्छी कमाई हो सकता है।

वेबसाइट बनाने के लिए होस्टिंग और डोमेन की जरूरत होती है, जिसके लिए कम से कम 2000 रूपये का निवेश करना पड़ता है। अत: इससे दो हजार में शुरू करें ये बिजनेस कमाएं लाख रुपये महीना

आप गुगल और यूट्यूब पर अनेक वास्तविक उदाहरण देख सकते है। ब्लॉगिंग से रिलेटेड कई सारे आर्टिकल्स moneyinnovate.com पर उपलब्ध है आप चाहे तो उसे पढ़ कर फ्री में ब्लॉगिंग शुरू कर सकते है –

#3: फोटोग्राफी का बिजनेस

फोटो खिंचने का भी शौक और हुनर होता है, अगर आपके फोटोग्राफी का हुनर और शौक दोनों रखते है, तो आप लाखों रूपयें कमा सकते है। पहला तरिका यही है कि आप शादि, पार्टी और अन्य फैमिली फंकशन में फोटो लेकर उनसे अच्छा पैसा कमा सकते है।

इसके अलावा आप कुछ नये और युनिक तरिके से फोटो खींच कर उन्हे ऑनलाइन बेच सकते है। क्योंकि कई लोग फोटो पसंद करते है और उसके पैसे भी खर्च करते है। अत: कई ऐसी वेबसाइट्स है जहां पर आप अपने फोटो बेच कर डॉलर्स पैसे कमा सकते है जैसे –

  • Shutterstock Contributor
  • Dreamstime: Sell Your Photos
  • Clashot: Take Pics, Make Money
  • Snapwire – Sell Your Photos

फोटो बेचकर पैसे कैसे कमाए जानकारी के लिए आप इस आर्टिकल को पढ़े जिसमे अपने फोटो से पैसे कैसे कमा सकते है सभी जानकारी दिया गया है।

#4: Affiliate Marketing

Affiliate Marketing का मतलब है कि किसी कंपनी के प्रोडक्ट या सेवा को सोशल मीडिया, यूट्यूब और वेबसाइट इत्यादि ऑनलाइन प्लेटफोर्म से प्रमोट करना और उन्हे Sell करवाना। साधारण भाषा में समझे तो किसी प्रोडक्ट या सर्विस का विज्ञापन करना। अगर वह प्रोडक्ट बिक जाता है, तो आपको कुछ प्रतिशत कमीशन के रूप में पैसे मिलेंगे।

इसके लिए आपको सर्वप्रथम किसी कंपनी या Genuine वेबसाइट पर अकाउंट बनाना होगा, और पसंदीदा प्रोडक्ट की Affiliate Link बनाने होगी, जिसे आपके आगे से आगे शेयर कर सके। अगर कोई व्यक्ति उस लिंक से प्रोडक्ट लेता है, उसका पैसे मिल जाएंगे। इससे आप लाखों रूपये महिने में कमा सकते है, और यह भी बिल्कुल सच है।

कुछ Affiliate Websites –

  • Amazon.com
  • Ebay Partner Network
  • Shareasale
  • Fiverr
  • CJ Affiliate
  • Clickbank
  • Giddyup
  • M4trix Network
  • Partnerstack Etc.

#5: फ्रिलांशिंग (ट्रांसलेशन) सर्वि

भाषा का संपूर्ण ज्ञान होना भी एक कला है, और इस कला की तलाश अनेक कंपनीयों को होती है। अत: आप उनके साथ मिलकर अपने हुनर से पैसे कमा सकते है। यह काम आप घर बेठ कर भी आसानी से कर सकते है।

हालांकि इसके लिए आपको लेपटॉप या फिर कंप्यूटर की जरूरत होगी। ट्रांसलेशन के लिए काम आप फ्रिलांसिंग वेबसाइट से प्राप्त कर सकते है। सिर्फ ट्रांसलेशन का काम ही नहीं बल्कि आप कंटेंट राइटिंग, वेबसाइट डेवलपमेंट आदि का काम भी फ्रीलेंसिंग में कर सकते है।

और यदि आपके पास बिजनेस शुरू करने के लिए दो हजार रुपए भी नहीं है, तब फ्रीलेंसिंग का बिजनेस आपके लिए काफी फायदेमंद है क्यूंकि आप फ्रीलेंसिंग का बिजनेस बिना पूंजी में भी शुरू कर सकते है, और इस बिजनेस से कम करके लाखो रुपए भी कमा सकते है।

अगर कुछ अच्छे Freelancing Websites के बारे में बताए तो वह वेबसाइट है –

  • Fiverr.com
  • Toptal
  • Upwork
  • Flexjobs
  • Guru
  • Linkedin
  • Freelancer.Com

इन पोस्ट को भी पढ़े –

#6: नेटवर्क मार्केटिंग या डायरेक्ट सेलिंग

देश के विकास के साथ नेटवर्क मार्केटिंग भी काफी तेजी से विकसित हो रही है। लोग लगातार इस मार्केटिंग से जुड़ रहे है। और यह एकमात्र ऐसा प्लेटफोर्म है, जहां पर बहुत कम पैसे (दो हजार) में बिजनेस शुरू कर सकते है, और महिनों में लाखों रूपयें कमा सकते है। यह एक Genuine और सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त बिजनेस है।

आप नेटवर्क मार्केटिंग के बारे में यूट्यूब और गुगल से जानकारी प्राप्त कर सकते है। हालांकि यह भी सच है कि इस बिजनेस में 3.1% लोग ही सफल होते है, क्योंकि इतने लोग ही काम ईमानदारी से करते है। और बाकी सभी लोग कठीन मेहनत से डरकर फैल हो जाते है। नेटवर्क मार्केटिंग अनेक कंपनीयों के लिए कर सकते है, जैसे –

  • Vestige
  • Oriflame
  • Mi Life Style
  • DXN India
  • Herbalife
  • Modicare
  • Amway Etc.

#7: यूट्यूब चैनल से लाखों रूपये

वर्तमान समय में लाखों रूपये महिने में कमाने का एक बेस्ट तरिका यूट्यूब चैनल को भी माना जाता है। आपने भी देखा होगा कि कई लोगों के यूट्यूब चैनल पर लाखों में सब्सक्राइबर्स होते हैं, और वे लाखों रूपये सिर्फ एक विडियों से कमा लेते है।

गुगल इनके यूट्यूब चैनल पर विज्ञापन देता है, और जो लोग इन एड्स पर क्लिक करते है, उन क्लिक के बदले डॉलर्स में हमें पैसे मिलते है। यह कमाई का एक महान तरिका है। यूट्यूब को आप सिर्फ दो हजार में शुरू कर सकते है, और इस बिजनेस से लाख रुपये प्रत्येक महीना कमा सकते है।

आज के समय में सभी के पास फोन होता है, अत: आपको सिर्फ एक रिकोर्डिंग स्टैंड की जररूत होगी, इसके अलावा आपको सही ढंग से विडियो बनाने होंगे। ध्यान दे कि आपको बोलने वाले कंटेंट किसी अन्य से कॉपी नही करने है, और विडियों में ज्यादा से ज्यादा प्रुफ के साथ कंटेंट दे।

यूट्यूब दो हजार में कौनसा बिजनस करें का एक बहुत ही अच्छा तरीका है, अधिक जानकारी आप यूट्यूब और गुगल से प्राप्त कर सकेत है। और गुगल से आप लाखों कमाने वाले यूट्यूबर्स के बारे में जान सकते हैं जैसे –

#8: एंड्रॉइड एप का निर्माण

यह भी यूट्यूब और ब्लोगिंग की तरह ही एक प्लेटफोर्म है, जहां पर लोगों के लिए कई सर्विस प्रदान कर सकते हैं। आपने भी अनेक ऐप्स देखे होंगे, और उन ऐप्स में Ads (विज्ञापन) भी देखी होगी आप भी इसी तरह से किसी भी टॉपिक पर एंड्रॉइड एप बना सकते है।

ध्यान दे कि वर्तमान में बहुत ही आसानी से फ्री में App बना सकते है। और इन ऐप को आप Google Play Store पर लिस्टड कर सकते है। अगर कोई व्यक्ति आपके ऐप को इंस्टॉल करता है, और दिखने वाली Ads पर क्लिक करता है, तो उससे आपको पैसे मिलेंगे। लेकिन इससे पहले आपको Adsense का Approval प्राप्त करना होगा।

#9: वेबसाइट डिजाइनिंग का कार्य

आज के समय में कई लोग ऑनलाइन काम कर रहे है और साथ वे अपने ऑफलाइन बिजनेस को भी ऑनलाइन लेकर जा रहे है। और ऑनलाइन बिजनेस के लिए उन्हे वेबसाइट की भी जरूरत होती है, अत: आप वेबसाइट डिजाइनिंग का कार्य भी कर सकते है और साथ ही वेबसाइट Management का भी कार्य कर सकते है।

आप एक वेबसाइट के लिए 10 हजार से 1 लाख रूपयें कमा सकते है और इससे भी ज्यादा कमा सकते है। यह भी एक बहुत ही शानदार बिजनेस आइडिया है। जिससे प्रत्येक महिने लाख रूपयें कमाये जा सकते है। लेकिन शर्त इतनी है कि आपको मेहनत लगातार करनी होगी, और कभी भी कठिन परिश्रम से पीछे नही हटेंगे।

वेबसाइट डिजाइनिंग का काम आप अनेक ऑनलाइन कॉर्स से सिख सकते है। इसके अलावा आप SEO का काम भी सिख सकते है, ताकि आप किसी भी साइट को अच्छे से मैनेज कर सके और साथी वेबसाइट के SEO यानी सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन का काम करके प्रति महीना वेबसाइट का बिजनेस करके लाखो रुपए कमा सकते है।

Related Articles:

#10: डेटा एंट्री और राइटर का काम

यह भी फ्रीलांसिंग का ही कार्य है, अगर आपके पास Data Entry और Writing का अच्छा हुनर है तो आप फ्रिलांसिंग वेबसाइट पर इस तरह के काम के लिए भी एप्लाई कर सकते है, उसके बाद आप लोगों का डाटा एंट्री या फिर राइटिंग का काम करके घर बैठे लाखो में पैसे कमा सकते है, और इस बिजनेस को करने के लिए आपको पैसे निवेश करने का जरूरत भी नहीं पढ़ता है।

दो हजार रुपए में कौन सा बिजनेस शुरू करें (F.A.Q)

Q) दो हजार में कौनसा बिजनेस शुरू करके लाख रुपये कमा सकते हैं?

यदि आपके पास बिजनेस करने के लिए सिर्फ ₹2000 ही है, तब आपके लिए Blogging, YouTube आए Freelancing का बिजनेस अच्छा है, क्यूंकि इन बिजनेस को आप ₹2000 से भी कम में शुरू करके बहुत ही आसानी से लाखो रुपए की कमाई कर सकते है।

Q) क्या हम सच में दो हजार रुपए से बिजनेस शुरू कर सकते है?

हां बिलकुल आप सच में ₹2000 से भी बिजनेस शुरू कर सकते है, क्यूंकि आज का समय पहले से काफी बदल गया है आज ऐसे कई बिजनेस आइडियाज है जिन्हे आप कम पैसे में भी शुरू करके उससे लाखो रुपए कमा सकते है।

Q) क्या हम बिना पैसे के बिजनेस शुरू कर सकते है?

यदि आपके पास बिजनेस शुरू करने के लिए पैसे नहीं है, तब आपके जानकारी के लिए बता दे कि आप बिना पैसे के भी बिजनेस शुरू कर सकते है क्यूंकि आज ऐसे कई ऑनलाइन बिजनेस उपलब्ध है जैसे YouTube, Freelancing आदि उससे हम बिना इन्वेस्टमेंट के भी पैसे कमा सकते है।

निष्कर्ष : दो हजार में शुरू करें ये बिजनेस कमाएं लाखो रुपए महीना

इस पोस्ट पर दो हजार रूपए में शुरू करने वाले बिजनेस आइडियाज के बारे में बताएं है, यदि आपके पास ₹2000 ही है और आप दो हजार में कौन सा बिजनेस शुरू करें के बारे में जानना चाहते है तो उम्मीद करता हूं की इस पोस्ट से आप अच्छा पैसे कमा सकते है।

बिजनेस करने के लिए अच्छा हुनर के साथ दिमाग का भी होना जरूरी है यदि आपके पास बिजनेस करने के लिए दिमाग है तब आप कम पैसे में भी बिजनेस करके उससे काफी अच्छा पैसे कमा सकते हैं। यदि आपको दो हजार रुपए में कौन सा बिजनेस करें के पोस्ट को लेकर कोई प्रश्न है तब आप हमें नीचे कमेंट करके पूछ सकते।

Also Read:

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
👍दोस्तों को शेयर करें👍:
Phaguni Mandal

हेल्लो दोस्त, में फागुनी मंडल, इस ब्लॉग का एडमिन | मैंने सिविल इंजीनियरिंग की है और अभी डिजिटल मार्केटिंग का कार्य कर रहा हु | moneyinnovate.com इंडिया का सबसे बेस्ट हिंदी ब्लॉग है जिसपर ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए?, पैसा कमाने वाला ऐप और पैसे कमाने वाला गेम के ऊपर अच्छी जानकारी दी जाती है | अगर आपको ऑनलाइन पैसे कमाना है तो हमें फॉलो करें |

Leave a Reply

error: Content is protected !!