हेल्लो दोस्तों, अगर आप ब्लॉग्गिंग करना चाहते है तो ब्लॉग्गिंग से रिलेटेड कुछ सवालों का जवाब आपको पता होना चाहिए, ब्लॉगिंग क्या होता है? Blogging kyu Kare? ब्लॉग्गिंग करने के फायदे क्या है और ब्लॉग्गिंग में करियर किस तरह से बना सकते है?
इन सभी सवालों का जवाब जानना चाहते है तो आप हमारे ब्लॉग के साथ बन सकते है| Blogging meaning in hindi में बताऊंगा की यदि आप ब्लॉग्गिंग करते है तो ब्लॉग से कितनी कमाई हो सकती है और आपकी करियर कैसे होंगे?
ब्लॉग्गिंग बोले तो हर कोई नहीं कर सकता, शुरुआती के लिए ब्लॉगिंग आपके पास एक जूनून होनी चाहिए साथी-साथ आपके पास क्रिएटिव आइडियाज होनी चाहिए|
इन्टरनेट पर बहुत सारे ब्लॉग साइट्स है जिसपर आपको सिमिलर कंटेंट मिलेगा कुछ ही ब्लॉग साइट्स है जिसपर आपको ब्लॉग्गिंग से रिलेटेड कुछ नया सिखने को मिलता है|
ब्लॉग्गिंग फील्ड में आने से पहले क्रिएटिव आइडियाज और यूनिक कंटेंट ले करके आते है तो आपका नाम, इज्ज़त, पैसा सब कुछ मिलेगा|
आपको भी ब्लॉग्गिंग फील्ड में आना चाहते है तो सबसे पहले अपने आप में देखे, आप किस फील्ड अच्छे है और आपकी पैशन क्या है? पैशन पर काम करने से सबसे बड़े फायदा यह है की आप जितना भी काम कर ले थकेंगे गे नहीं और काम करना चाहेंगे|
तो चलिए आज की पोस्ट को स्टार्ट करते है और जानते है की Blogging Kya Hai, Blogging Kyu Kare, शुरुआती के लिए ब्लॉगिंग, ब्लॉगिंग से कितने पैसे मिलते है, ब्लॉगिंग करना सही है या गलत, ब्लॉगिंग कैसे सीखे और ब्लॉगिंग कैसे शुरू करे पूरी जानकारी आपको आज के पोस्ट में मिलनी वाली है।
- Free Me Blog Kaise Banaye
- Blog Ko Design Kaise Kare
- Best Free Blogging Platforms 2024
- BlogSpot Se Paise Kaise Kamaye
- घर बैठे टाइपिंग जॉब करके पैसे कमाए.
Table Of Contents
Blogging kyu Kare? शुरुआती के लिए गाइड ब्लॉगिंग
ब्लॉग्गिंग से आप नाम के साथ-साथ खूब सारा पैसे कमा सकते है| जब आप किसी सेलिब्रिटीज को फॉलो करते है तो उसकी नाम से नहीं उसकी काम को याद रखते है क्योंकि, आपको उस में कुछ नए और क्रिएटिव देखते है तब जाकर के आप उसे फॉलो करते है|
ब्लॉग्गिंग फील्ड में भी आपकी ब्लॉग लिखने का तरीका क्या है? आप ब्लॉग कैसे लिखें है| वह देख करके विजिटर पोस्ट के पढ़ कर दुसरे के साथ शेयर करता है और आपको फॉलो करता है|
कोई भी पोस्ट आपके द्वारा लिखा हुवा है अगर वह पोस्ट को विजिटर दुसरे के साथ शेयर करते है तो उसके साथ आपका फायदा होता है|
पोस्ट को जितने शेयर होंगे उतने लोग आपके बारे मे जानेंगे और लास्ट में जाकर के आप भी एक सेलिब्रिटी बन सकते है|
अब जानते है की ब्लॉग का अर्थ “meaning of blogging in hindi” क्या है? और ब्लॉगिंग क्यू करे?
ब्लॉग का अर्थ Blogging Meaning In Hindi
Meaning of blogging in hindi: Blogging kyu Kare समझने से पहले समझते है की ब्लॉग्गिंग का अर्थ क्या है? ब्लॉग्गिंग एक “content management system है जो हमें आसान तरीके से किसी चीजों के बारे मे अच्छे से समझा सके”
Meaning of blog in hindi: ब्लॉग का अर्थ क्या है? ब्लॉग एक साइट्स है जिसपर कोई कंटेंट राइटर किसी चीजों के बारेमे लिखते और लोगों की समस्या का सावधान करते है| इन्टरनेट पर जो लिखित जानकारी शेयर करता है उसे ब्लॉगर कहते है|
एक कंटेंट राइटर यानि एक ब्लॉगर को बहुत सोच समझ के कंटेंट लिखना पड़ता है| अगर कंटेंट राइटर अपने कंटेंट की क्वालिटी पर ध्यान नहीं देता है तो उसकी कंटेंट को कोई नहीं पढ़ेगा| इसलिए ब्लॉग कैसे लिखे। इसके बारे में आपको अच्छे से सीखना होगा।
अगर एक बार कंटेंट को पढ़ लिया तो दुसरे बार नहीं पढ़ेगा क्योंकि कंटेंट की क्वालिटी ही नहीं है| इसलिए सबसे पहले आपको ब्लॉग के लिए अच्छा कंटेन्ट कैसे लिखे के बारे में जानना होगा। तभी आप एक सफल ब्लॉगर बना सकते है।
ब्लॉग इन्टरनेट पर मजूद वेबसाइट की तरह है। जिसे ब्लॉग ओनर ब्लॉग को डेली अपडेट करते है और एक वेबसाइट की बात करे तो वह डेली अपडेट नहीं होते एक बार किसी चीजों के बारे मे अच्छे इन्फोर्मेशन शेयर करने के बाद समय आने के बाद अपडेट करते है|
Popular Post:
- Instant Personal Loan Apps
- New Business Loan Kaise Le
- Aadhar Card Se Loan Kaise Le
- Demat Account Online Kaise Khole
Blogging Kyu Kare – ब्लॉग्गिंग में करियर कैसे बनाए?
अब बात करते है की Blogging Kyu Kare? ब्लॉग्गिंग क्यों करे मेने ऊपर ही बता दिया, ब्लॉग्गिंग करने के लिए एक जूनून होना चाहिए|
ब्लॉग्गिंग किसी भी फील्ड में कर सकते है, Education, Entertainment, Food, Travel, Tutorial, Funny या दुसरे फील्ड में शुरू कर सकते है जिसमे आपकी इंटरेस्ट है|
इंटरेस्ट की हिसाब से ब्लोगिंग शुरू करते है तो वह काफी लम्बे तक चलता है|यदि आप बिना सोचे ब्लॉग बनाते है तो आप यही सोचते है की मेरा ब्लॉग पोस्ट क्या होना चाहिए। इसके उत्तर यही की आप अपनी ब्लॉग केटेगरी के हिसाब से अपना पहला ब्लॉग लिखे।
ब्लॉग्गिंग में करियर कैसे बनाए?
बहुत से लोग ब्लॉग्गिंग शुरू करने से पहले वह यह सोचता है की ब्लॉग्गिंग फील्ड में अच्छी करियर है की नहीं, ब्लॉगिंग करना सही है या गलत तो में कहूँगा जी हा! ब्लॉग्गिंग फील्ड में अच्छी करियर है|
ब्लॉग्गिंग शुरू करने के लिए कोई कॉलेज डिग्री की जरुरत नहीं पड़ती, ब्लॉग्गिंग शुरू करने के लिए कुछ चीजे आना चाहिए।
ब्लॉग लेखन क्या है? ब्लॉग कैसे लिखते हैं?, कंटेंट आइडियाज कहा से ले? इमेज को SEO Friendly कैसे बनाए? साथी-साथ On-Page, Off-Page SEO कैसे करे? यह ब्लॉग्गिंग की बेसिक जानकारी आपको पता होना चाहिए ।
आपको एक बात माननी होगी, बचपन से कोई सीख कर नहीं आते! सिखने की कोशिश करना चाहिए और जो लोग सीखने की कोशिश करते है वह जरुर सीखते है|
अपना खुद का ब्लॉग बनाने से पहले ब्लॉग्गिंग से बेसिक चीजों को अच्छे से समझे क्योंकि जब आप ब्लॉग्गिंग फील्ड में कदम रखते है तो हर दिन कुछ नया सीखते है|
जब कोई Entrepreneur या blogger नए चीजों के बारे मे सिखाते है और अपने लाइफ में इम्प्लेमेन्ट करता है तब जाकर के वह एक Billionaires कहलाता है|
एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए
ब्लॉग्गिंग में अपना करियर बनाने के लिए वह एक सबसे सुनहरा मौका है, अपने हुन्नर को पहचाने और अपनी ब्लॉग्गिंग जर्नी शुरू करे|
ब्लॉगिंग क्यूँ करे से रिलेटेड कुछ सवाल
1) क्या ब्लॉग शुरू करने के लिए पैसे खर्च होते हैं?
नहीं, यदि आप ब्लॉगिंग की शुरुआत करना चाहते है और आपके पास पैसे नहीं है तो आप Blogger पर फ्री में अपना ब्लॉग बनाकर ब्लॉगिंग शुरु कर सकते है और पैसे कमा सकते है।
2) ब्लॉगिंग से कितने पैसे मिलते हैं?
ब्लॉगिंग से कितने पैसे मिलते है यह काफी सारी चीजों पर निर्भर करता है की आप किस कन्ट्री को टारगेट करके ब्लॉगिंग कर रहे है, आपकी Niche क्या है और आपको CPC कितना मिल रहा है। इंडिया के लिए आपको 1000 views पर 1 से लेकर 5$ तक मिल सकते है यह CPC पर निर्भर करता है।
3) क्या मुझे ब्लॉगिंग करनी चाहिए?
इस सवाल का जवाब आपसे बेहतर कोई नहीं जानता है, यदि आपको लिखना पसंद है और आपकी रुचि है ब्लॉगिंग में। तो आपको ब्लॉगिंग जरूर करना चाहिए।
4) ब्लॉग लेखन क्या है
ब्लॉग लेखन का मतलब होता है एक आर्टिकल लिखना। ब्लॉग राइटर द्वारा अपने ज्ञान, अनुभव, कौशल और भावनाओ को गूगल के माध्यम से अन लोगों तक पहुचाना ब्लॉग लेखन या ब्लॉग राइटिंग कहलाती है।
5) क्या ब्लॉगिंग एक अच्छा करियर है
हाँ, ब्लॉगिंग एक अच्छा करीयर है यदि आप इसे अच्छे से करते है तो आप बहुत सारा पैसा ब्लॉगिंग से कमा सकते है।
Last Word:
ब्लॉग्गिंग में एक दम से सफल नहीं होंगे लेकिन एक दिन जरुर होंगे क्योंकि हर किसी के पास कुछ काश होता है जो किसी के पास नहीं होता|
उम्मीद करता हु की आपको Blogging kyu Kare शुरुआती के लिए गाइड ब्लॉगिंग जानकरी आपको अच्छी लगी होगी, अगर अच्छी लगी है तो उन दोस्तों को जरुर शेयर करे जो ब्लॉग्गिंग करना चाहते है|
ब्लॉग से रिलेटेड कोई भी जानकारी के लिए हमारे Moneyinnovate.com पर आते रह और हमें भी successful बनाने के लिए सोशल मीडिया: Facebook, Instagram, Twitter and YouTube पर फॉलो करे|
गूगल से पैसा कमाने के आसान तरीके
Popular Post: