ब्लॉगिंग क्या होता है – ब्लॉग कैसे बनाये Step By Step हिंदी में

हेल्लो दोस्तों, अगर आप Blogging Kya Hota Hai जानना चाहते है, इसका मतलब आप अपना खुदका ब्लॉग बनाना चाहते है और ब्लॉग्गिंग में अपनी करियर बनाना चाहते है| अगर यह सच है तो आप सही जगह पर आए है|

हम इस ब्लॉग के मार्फ़त द्वारा ब्लॉग्गिंग, ऑनलाइन पैसा कमाने की तरीके, इन्टरनेट और टेक्नोलॉजी की पूरी जानकारी शेयर किया जाता हैं| हम आज जानेंगे की Blogging Kya Hota Hai? ब्लॉग्गिंग शुरू करने के फायदे? ब्लॉग कैसे बनाये? सभी सवालों का जवाब हम इस पोस्ट में जानकारी देनेकी कोसिस करूँगा|

Blogging Kya Hota Hai aur blog kaise banaye Step By Step

इंटरनेट पर बहुत सारे हिंदी के सर्वश्रेष्ठ ब्लॉग है जिसपर आप जाकर के उसे फॉलो कर सकते है और अपनी फील्ड की नॉलेज बढ़ा सकते है|

Popular Post:

Table Of Contents

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Blogging Kya Hota Hai? What is Blogging In HIndi?

ब्लॉग एक ऐसा Platform है जहा पर हम अपने Story, Thought, Information, Knowledge दुसरे के साथ शेयर करते है|

ब्लॉग के Knowledge का भंडार होता है, जहा हम लोग हर दिन नया सिखने को मिलता है| सभी लोग अपने अनुसार से ब्लॉग का इस्तेमाल करते हैं| ब्लॉग को आप अपने Dairy भी समझ सकते हैं, जैसे की आपके पास कोई एक Dairy होगी जिसमे आप हर रोज कुछ न कुछ लिखते होंगे|

ब्लॉग भी आप अपने डेरी समझ के शुरू कर सकते है और आप अपने नॉलेज शेयर कर सकते हैं| आपके द्वारा जो भी नॉलेज शेयर की जाएगी उससे प्राइवेट या पब्लिक कर सकते है|

आप अपने ब्लॉग पर कोई भी टॉपिक पे जानकारी शेयर किया जाता है, मगर आपके पास जी टॉपिक पर पकड़ है वही टॉपिक पर जानकारी शेयर करते है तो सभी रहेगा|

आसान भाषा में कहे  तो ब्लॉग एक Platform है जहा अपनी जानकारी शेयर करते है|

ब्लॉग की ईतिहास देखा जाये तो 1997 में Jorn Berger ने Weblog दिया था, कुछ दिनके बाद Merholz dwara 1999 ने Blog नाम दिया गया जो आजकल ब्लॉग बहुत पोपुलर हैं|

ब्लॉग बनाने के लिए Coding यानि HTML, CSS, Php, Javascript के जानकारी होने से आप अपनी खुद की वेबसाइट या ब्लॉग बना सकते है, नहीं तो कई सारे CMS है जिसकी मद्दत से आप बिना कोडिंग से अपना ब्लॉग बना सकते है|

Blog, Blogger, Blogging In Hindi Meaning

ब्लॉग का अर्थ: एक ब्लॉग एक जगह या वेबसाइट के प्रकार है, जहां नए पोस्ट और अपडेट पहले प्रस्तुत किए जाते हैं। ब्लॉग एक प्रकार का व्यक्तिगत वेबपेज है, जिसे डायरी या जर्नल में किसी व्यक्ति या छोटे समूह द्वारा संवादी शैली में जानकारी देने के लिए लिखा जाता है।

ब्लॉग किसी व्यक्ति या विशिष्ट के लिए सरल हो सकता है जहां लेख, फोटो, वीडियो को ब्लॉग के मालिक द्वारा दुनिया को सूचित करने के लिए साझा किया जा सकता है।

ब्लॉगर का अर्थ: एक व्यक्ति अपना एक ब्लॉग बनाया, ब्लॉग को अच्छी तरह ख्याल रखेंगे यानि ब्लॉग की बेसिक सेटिंग, डिजाईन, थीम और डेली ब्लॉग पर पोस्ट पब्लिश करेंगे| जो यह सब काम करता है उसे ब्लॉगर कहते है|

ब्लॉग्गिंग का अर्थ: ब्लॉगर और ब्लोगिंग सुनने में सिमिलर लगता है मगर कुछ अंतर है, आपके पास किसी टॉपिक पर ज्ञान है, उसे अपने ब्लॉग के द्वारा दुसरे को समझाने की कोसी करते है| उसे ब्लॉग्गिंग कहते है|

ब्लॉग्गिंग क्या होता है Blogging Kya Hota Hai? अच्छी तरह समझ चुके होंगे, Blogger और Blogging को अच्छे से समझना होगा| अगर आप ब्लोगिंग में अपना करियर बनाना चाहते है तो ब्लोगिंग से रिलेटेड सभी टेक्निकल टर्म्स को अच्छे से समझ और अपना ब्लॉग शुरू करे|

Popular Post:

Blogging के फायदे और नुकसान

देखा जाते तो ब्लोगिंग से फायदा ही फायदा है|अगर आप एक ब्लॉग शुरू करते है तो काफी कुछ सिखने को मिलता है| निचे कुछ फायदे शेयर की है:

  • Blogging से आप अपना Knowledge बढ़ा सकते है,
  • आप अपने विचारों और खुद को अच्छी तरह से व्यक्त करने की शैली प्राप्त करते हैं।
  • शुरू करने से हम अपना Communication skill improve कर सकते है,
  • Internet की दुनिया में आप अपना नाम कमा सकते है,
  • Blog शुरू करने से रोज कुछ न कुछ सिखने और सिखाने मिलता है,
  • आप अपने भाषा Language में लिख सकते (English, Hindi, Marathi, Punjabi) कोई भी Language में ब्लॉग शुरू कर सकते है और अपने भाषा को दुनिया में फैला सकते है,
  • और ब्लोगिंग करने से आपको कोई Degree की जरुरत नहीं होती,
  • यदि कोई बिज़नेस करने की सोच रहे हो तो सबसे पहले अपना ब्लॉग या वेबसाइट शुरू कर ले क्यों की अपने बिज़नेस को प्रमोट करने के लिए प्लेटफार्म चाहिए,
  • और लास्ट आप खूब सारा पैसा कमा सकते है|

Blog कैसे काम करता है? – How Do Blogs Work?

ब्लॉग पर अकेला ही काम कर सकते है नहीं तो एक या एक से अधिक ब्लॉगर्स द्वारा बनाए गए लेख, पोस्ट की एक श्रृंखला होती है। मुख्य पृष्ठ के शीर्ष पर सबसे हाल की पोस्ट के साथ पोस्ट रिवर्स कालानुक्रमिक क्रम में दिखाई देते हैं।

ब्लॉग एक ही विषय पर ध्यान केंद्रित कर सकते हैं या इसमें कई प्रकार के विषय और विचार हो सकते हैं। सबसे आम ब्लॉगों में से कुछ चीजों पर ध्यान केंद्रित करते हैं:

Best Money Blogging Niches:

1. डिजिटल मार्केटिंग ब्लॉग (Digital Marketing)

2. प्रेरणादायक ब्लॉग (Motivational)

3. टेक्नॉलजी ब्लॉग (Technology)

4. फैशन ब्लॉग (Fashion)

5. एंटेरटैनमेंट ब्लॉग (Entertainment)

6. खाने से संबंधित ब्लॉग (Food Blog)

7. न्यूज ब्लॉग (News)

8. यात्रा ब्लॉग (Travelling)

9. स्वास्थ्य और कसरत से संबंधित ब्लॉग (Health & Fitness)

10. पैसों से जुड़े ब्लॉग (Finance)

यह ब्लॉग विषयों का सिर्फ एक छोटा सा नमूना है। लगभग हर आला विषय के लिए आप सोच सकते हैं, वहाँ अस्तित्व में कई संबंधित ब्लॉग होने की संभावना है।

Popular Post:

ब्लॉग के प्रकार – Types Of Blogs In Hindi

हम ब्लॉग के प्रकारों को अंकों में नहीं आंक सकते, क्योंकि कोई भी ब्लॉग किसी भी विषय पर हो सकता है, और यह किसी विषय के हिस्से पर भी हो सकता है। इसलिए कई प्रकार के ब्लॉग होते हैं, जिनमें से कुछ मुख्य प्रकार के ब्लॉग के बारे में नीचे दिए गए हैं।

  • Personal Blog व्यक्तिगत ब्लॉग
  • Corporate Blog कॉर्पोरेट ब्लॉग
  • Niche Blog विषय ब्लॉग
  • Micro Blog माइक्रो ब्लॉग
  • Event Blog इवेंट ब्लॉग
  • Artist’s Blog
  • Guest Blogs
  • Affiliate Marketing Blog एफिलिएट मार्केटिंग ब्लॉग
  • Brand Blog

वेबसाइट और ब्लॉग में क्या अंतर है

जब आप अपनी निर्दिष्ट Query के लिए इंटरनेट पर सर्च करते हैं, तो पृष्ठों की सूची प्रदर्शित की जाएगी जिसमे आपकी क्वेरी से रिलेटेड सभी सवालों का जवाब होता है| वह सभी जवाब एक वेबसाइट या ब्लॉग का होता है जिसे गूगल अपने सर्च रिजल्ट में दिखाते है|

अगर आप इंटरनेट पर वेबसाइट और ब्लॉग में क्या अंतर है सर्च करेंगे तो बहुत सारे रिजल्ट मिल जायेगा|

एक सरल तरीके से, मैं कहूंगा कि दोनों वेब पेज हैं, लेकिन अलग-अलग उद्देश्यों के साथ अलग-अलग तरीके से बनाए गए हैं।

एक ब्लॉग मुख्य रूप से गुणवत्ता अद्यतन समय पर सामग्री प्रदान करने के लिए केंद्रित है और वेबसाइट व्यावसायिक उत्पादों और सेवाओं को प्रदर्शित करने के लिए स्थिर पृष्ठ प्रदान करेगी

ब्लॉग्गिंग कैसे शुरू करे – How To Start Blogging in Hindi

वर्तमान समय में बाजार में दो लोकप्रिय मंच मौजूद हैं ब्लॉग्गिंग शुरू करने के लिए। इनमें से दोनों फ्री है, पर ब्लॉगर पर ब्लॉग बिना खर्च किये अपना ब्लॉग शुरू कर सकते है जिसमे डोमेन और होस्टिंग फ्री में मिल जाएगा| लेकिन, वर्डप्रेस पर ब्लॉग शुरू करने के लिए आप के पास डोमेन और होस्टिंग होनी चाहिए| अगर आपको लिखने का शौक है इन पर अपना ब्लॉग शुरू कर सकते है:

#1. ब्लॉगर

ब्लॉग शुरू करने के लिए यह एक मुफ्त मंच है। यह google का एक प्रोडक्ट है। इस प्लेटफ़ॉर्म में आप बस अपने गूगल अकाउंट से साइन इन कर सकते हैं और खाता बना सकते हैं और अपना ब्लॉग लिखना शुरू कर सकते हैं।

ब्लॉगर में आपको सभी मूल सुविधा मिलती है। जो एक शुरुआती के लिए ब्लॉगिंग पर्याप्त है। किसी चीज में बड़ा करने से पहले उसकी बेसिक अच्छे से समझे, WordPress में शिफ्ट होने से पहले एडवांस लेवल ब्लॉगिंग ब्लॉगर पर ही सीखे|

अगर एडवांस लेवल तक ब्लॉग्गिंग ब्लॉगर पर सिख लेते है तो भविष्य में आप अपने ब्लॉगर ब्लॉग से पैसा कमा सकते हैं।

#2. वर्डप्रेस

यह एक पेड प्लेटफॉर्म है जिसके जरिए आप ब्लॉगिंग कर सकते हैं। इसमें आपको एडवांस लेवल फीचर मिलता है। उसके में आप सभी प्लगइन्स के साथ सभी बुनियादी और अग्रिम सुविधा प्राप्त करते हैं। जो आपकी ब्लॉगिंग यात्रा में आपकी मदद करता है। लेकिन इसके लिए आपको किसी होस्टिंग कंपनी में निवेश करना होगा।

Best Blog Platforms 2024

ब्लॉग बनाने के लिए आज बहुत से ब्लॉगिंग प्लेटफ़ॉर्म उपलब्ध हैं, जिनके द्वारा आप मिनटों में एक बढ़िया और अच्छा दिखने वाला ब्लॉग बना सकते हैं। अगर आपको  ब्लॉगिंग प्लेटफार्मों के बारे में पूरी जानकारी चाहिए तो बेस्ट ब्लॉग्गिंग प्लेटफ़ॉर्म जिसपर अपनी ब्लॉग बना सकते है और उन सभी की लिस्ट निचे दी है:

  • Blogger
  • WordPress
  • Wix
  • Medium
  • Tumblr
  • Weebly

Also Read:

ब्लॉग कैसे बनाए – How to Create Blogging in Hindi

ब्लॉग बनाने में पहला कदम यह है कि ब्लॉग किस विषय पर बनाया जाना चाहिए। आप जिस भी विषय का अच्छा ज्ञान रखते हैं उसी पर अपना ब्लॉग बना सकते हैं। आप अन्य लोगों के ब्लॉग पढ़कर भी अपना ज्ञान बढ़ा सकते हैं।

एक सफल ब्लॉग बनाने के लिए सबसे महत्वपूर्ण चीज है ब्लॉग में लिखी गई सामग्री। आपको अपने लेख को विस्तार से लिखना चाहिए ताकि पाठक इसे समझ सकें। निचे में ब्लॉगर पर ब्लॉग बनाने की पूरी प्रोसेस blog kaise banaye step by step बताया हु अच्छे से फॉलो करे:

Step-1:

blogger.com पर जाए,

Step-2:

अपनी gmail id से लॉग इन करे,

Step-3:

लॉग इन करने के बाद New Blog पर क्लिक करे, ब्लॉगर पर फर्स्ट लॉग इन किये हो तो Create Blog का आप्शन आएगा क्लिक करे,

Step-4:

अपनी ब्लॉग की Title दे और Next पर क्लिक करे,

Step-5:

अब अपनी ब्लॉग की URL दे,

Step-6:

अब आपको Save पर क्लिक करना है, save करते ही आपकी ब्लॉग बन चुकी है|

Step-7:

ब्लॉग बन्ने के बाद कुछ Dashboard दिखेगी|

ब्लॉगर पर ब्लॉग बनाने के बाद आप अपनी जानकारी शेयर कर सकते है|

ब्लॉग की जानकारी में:

आपने आज जाना की Blogging Kya Hota Hai? ब्लॉग्गिंग शुरू करने के फायदे? ब्लॉग कैसे बनाये? इन सभी सवालों जवाब हम आज की लेख में जाना|

उम्मीद करता हु की आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी, अच्छी लगी है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे और ब्लोगिंग से रिलेटेड कोई भी सवाल है तो कमेंट करे|

ब्लॉग्गिंग की पूरी जानकारी जानना कहते है तो पूरी जानकारी उपलब्ध है जाकर के पढ़ सकते है|

Popular Post:

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
👍दोस्तों को शेयर करें👍:
Phaguni Mandal

हेल्लो दोस्त, में फागुनी मंडल, इस ब्लॉग का एडमिन | मैंने सिविल इंजीनियरिंग की है और अभी डिजिटल मार्केटिंग का कार्य कर रहा हु | moneyinnovate.com इंडिया का सबसे बेस्ट हिंदी ब्लॉग है जिसपर ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए?, पैसा कमाने वाला ऐप और पैसे कमाने वाला गेम के ऊपर अच्छी जानकारी दी जाती है | अगर आपको ऑनलाइन पैसे कमाना है तो हमें फॉलो करें |

3 thoughts on “ब्लॉगिंग क्या होता है – ब्लॉग कैसे बनाये Step By Step हिंदी में”

  1. आपने बहुत ही अच्छी जानकारी दी है, बहुत अच्छे तरीके से हर बात को समझाया है।

    आपकी हरेक बात आसानी से समझ में आ गई है।

    Reply

Leave a Reply

error: Content is protected !!