फोटो बेचकर पैसे कैसे कमाए – 100% सही तरीका

Photo Bechkar Paise Kaise Kamaye 2024: दोस्तों, हमारे जिंदगी में पैसा कमाने का तरीका कई सारे उपलब्ध है, यदि आप फोटो बेचकर पैसे कैसे कमाए जानना चाहते है तो इस आर्टिकल को पढ़िए।

इस आर्टिकल में हम आपको फोटो कैसे बेचे? तथा फोटो से पैसे कैसे कमाए जाते है अच्छी जानकरी दूंगा।

फ्री में पैसे कैसे कमाए जानना चाहते है तो हमारे पास कम समय में ज्यादा पैसा कमाने का तरीका कई सारे है जिससे रोज ₹1000 रुपये तक कमाई हो सकता हैं।

फोटो बेचकर पैसे कैसे कमाए (Photo Bechkar Paise Kaise Kamaye)

जो लोग फोटोग्राफी से पैसे कैसे कमाए तरीकों के बारे में जानते है उन लोगों को रोज ₹1000 रुपये कमाना कोई बड़ी बात नहीं है।

चाहे आप प्रोफेशनल फोटोग्राफर हो या फिर आप अपने खाली समय में सिर्फ फोटो क्लिक करने का काम करते हो, आप बहुत ही अच्छा पैसा अपने द्वारा क्लिक की गई, फोटो की बिक्री ऑनलाइन करके कमा सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

हालांकि फोटोग्राफी से पैसे कमाने का तरीका अपनाने से पहले आवश्यक यह है की आपके पास एक अच्छी क्वालिटी का डीएसएलआर फोटो खींचने वाला कैमरा मौजूद हो।

अगर आप फोटो बेचकर मोबाइल फोन से पैसा कैसे कमाए इसके लिए स्मार्टफोन का कैमरा भी अच्छे मेगापिक्सल का होना चाहिए। कुल मिलाकर अगर आप हाई क्वालिटी की फोटो क्लिक कर सकते हैं, तो आप फोटो बेचकर पैसा कमाने के लिए तैयार हो जाते हैं।

आइए आर्टिकल में विस्तार से जानते हैं कि “फोटोग्राफी क्या है” और “फोटोग्राफी से पैसे कैसे कमाए” अथवा “ऑनलाइन फोटो बेचकर पैसे कैसे कमाए जाते हैं।”

Table Of Contents

फोटोग्राफी क्या है?

किसी भी ऑब्जेक्ट की फोटो को क्लिक करना फोटोग्राफी कहलाता है। जैसे कि किसी पेड़ की फोटो खींचना, किसी व्यक्ति की फोटो खींचना या फिर किसी शादी पार्टी में जाकर वहां पर मौजूद लोगों की फोटो को क्लिक करना। जिस व्यक्ति के द्वारा फोटो को क्लिक किया जाता है उसे फोटोग्राफर कहा जाता है और फोटोग्राफर के द्वारा फोटो क्लिक करने की प्रक्रिया को फोटोग्राफी कहते हैं।

जो लोग प्रोफेशनल फोटोग्राफर होते हैं, वह प्रोफेशनल फोटोग्राफी करने में सक्षम होते हैं, क्योंकि उन्हें पता होता है कि कौन से एंगल से फोटो लेने से अच्छी फोटो आएगी, परंतु सभी व्यक्ति प्रोफेशनल फोटोग्राफर नहीं हो सकते हैं।

इसके बावजूद हर व्यक्ति चाहे तो फोटो की बिक्री करके पैसा कमा सकता है, क्योंकि आम से लेकर खास लोगों को फोटो की बिक्री करके पैसे कमाने का मौका विभिन्न जरिए से प्राप्त होता है।

रिलेटेड आर्टिकल:

Photo Banane Wala Apps 2024 – सबसे अच्छा फोटो एडिटिंग ऐप | बेहतरीन फोटो बनाने का ऐप्स डाउनलोड करके गैलरी फोटो एडिटिंग करें

Photo Se Video Banane Wala Apps – फोटो से वीडियो कैसे बनाए? | बेस्ट फोटो से वीडियो बनाने वाला ऐप्स डाउनलोड करें

Best Kapda Hatane Wala App Download – फोटो से कपड़ा हटाने वाला एप्स | फोटो से कपड़े उतारने वाला ऐप्स डाउनलोड कैसे करें

फोटो बेचकर फोन से पैसे कमाने का तरीका (Photo Bechkar Paise Kamane Ka Tarika)

इससे पहले कि आप ऑनलाइन फोटो बेच कर पैसा कमाना चालू करें, आपको कुछ आवश्यक फोटोग्राफी साधनों को इकट्ठा करने की आवश्यकता होगी। जैसे की फोटो क्लिक करने के लिए आपको एक डीएसएलआर कैमरा अथवा एक अच्छे मेगापिक्सल वाले कैमरे की आवश्यकता होगी।

इसके अलावा आपके पास एक फोटो क्लिक करने वाला स्टैंड भी होना चाहिए, ताकि आप स्टैंड पर डीएसएलआर कैमरा अथवा मोबाइल को सेट कर के बिना हिले डूले एक अच्छी फोटो क्लिक कर सकें। इन चीजों का प्रबंध करने के पश्चात फोटोग्राफी स्टार्ट की जा सकती है।

हमारे द्वारा DSLR Camera तथा Mobile Camera से अच्छी तरह फोटो क्लिक करने के बाद बेस्ट फोटो सेलिंग एप और Online Photo Selling Websites In India पर अपना स्टॉक फोटो बेचकर अच्छी कमाई कर सकते है।

Photo Bechkar Paise Kaise Kamaye – फोटो बेचकर पैसे कैसे कमाए?

फोटो बेच कर पैसे कमाने के लिए Best Photo Selling Apps या Best Photo Selling Website In India में है उसका इस्तेमाल करना होगा।

Selling Photos Online For Beginners के लिए आर्टिकल में बताए गए हैं। आपको जो फोटो बेच कर पैसा कमाने का तरीका अच्छा लगता है, आप उस पर अमल कर सकते हैं और फोटो बेचकर पैसा कमाने का अपना सफर शुरू कर सकते हैं।

फोटो बेच कर पैसे कैसे कमाए जाते है इन तरीको को फॉलो करें:

1: इमेज बाजार पर फोटो की बिक्री करके पैसे कैसे कमाए

इंटरनेट की टॉप फोटो बेचकर पैसा कमाने वाली वेबसाइट में इमेज बाजार वेबसाइट का नाम हमेशा ही शामिल होता है, जिसके मालिक लोकप्रिय मोटिवेशनल स्पीकर संदीप महेश्वरी हैं।

Sell Pictures Of Yourself Online For Money के लिए image bazar.com के बेस्ट फोटो सेल्लिंग वेबसाइट है।

इस प्रकार से फोटो की बिक्री करके पैसा कमाने के लिए आप Image Bazaar Photo Selling Site का इस्तेमाल कर सकते हैं।

www.imagesbazaar.com से पैसा कमाने के लिए सबसे पहले आपको अपने कैमरे के माध्यम से अच्छी-अच्छी तस्वीरें क्लिक कर लेनी है और फिर आपको उसके पश्चात इमेज बाजार वेबसाइट पर आ करके अपना अकाउंट बनाना है और इस Sell Photos Online Website पर अपने द्वारा क्लिक की गई फोटो को अपलोड कर देना है।

अब किसी कंपनी अथवा व्यक्ति के द्वारा इमेज बाजार वेबसाइट से आपकी फोटो की खरीदारी की जाएगी, तो कंपनी अथवा व्यक्ति के द्वारा फोटो का पैसा इमेज बाजार वेबसाइट को दिया जाएगा।

इसके पश्चात इमेज बाजार वेबसाइट अपना मामूली सा कमीशन काटकर बाकी पैसा निश्चित दिनों में आपके बैंक अकाउंट में सेंड कर देगी, तो देखा कितना आसान है इमेज बाजार वेबसाइट से फोटो बेचकर ऑनलाइन पैसा कमाना।

मोबाइल में पैसे कमाने का बेस्ट तरीका:

Ghar Baithe Paisa Kamane Wala App Download – घर बैठे पैसे कमाने वाला ऐप 2024 | 40+ घर बैठे पैसे कमाने वाला एप्प डाउनलोड करना है और रोज ₹1500 कमाना है

30+ Paise Kamane Wala Game 2024 – पैसा कमाने वाला गेम ऑनलाइन | पैसे कमाने वाला गेम डाउनलोड करके हर दिन ₹2000 से ज्यादा कमाएं

Best Paytm Me Paise Kamane Wala Apps – फ्री पेटीएम कैश गेम | 25+ पेटीएम कैश कमाने वाला गेम Download करे और प्रतिदिन ₹1200+ कमाए

2: शटरस्टॉक पर फोटो बेचकर पैसा कमाए

Selling Photos On Shutterstock: शटरस्टॉक एक ऐसी वेबसाइट है, जिस पर बड़े पैमाने पर फोटो का भंडार मौजूद है।

इस Best Photo Selling Website के द्वारा कंट्रीब्यूटर प्रोग्राम चलाया जाता है, जिसके अंतर्गत आप अपनी फोटो को शटरस्टॉक वेबसाइट के माध्यम से बेचकर पैसा कमा सकते हैं।

जब आप इस वेबसाइट पर अपनी फोटो अपलोड करते हैं और कोई यूजर वेबसाइट पर आ कर के आपके फोटो को डाउनलोड करता है अथवा आपके फोटो Best Shutterstock Photo Selling Price पर खरीदारी करता है तो उससे जो इनकम होती है उसका 60 परसेंट हिस्सा शटरस्टॉक वेबसाइट के द्वारा आपके बैंक अकाउंट में सेंड कर दिया जाता है और 40% हिस्सा शटरस्टॉक वेबसाइट अपने पास रखती है।

इस प्रकार से आप इस वेबसाइट के माध्यम से अपनी फोटो की बिक्री कर के महीने में आसानी से 15000 से ₹18000 कमा सकते हैं

अगर आपकी Selling Photos Shutterstock से काफी बड़े पैमाने पर होती है तो आपकी इनकम इससे भी ज्यादा हो सकती है।

3: समाचार कंपनी को फोटो बेच कर पैसा कैसे कमाए

आसानी से Photo Bechkar तथा Photo Editing Karke Paise Kaise Kamaye सोच रहे है तो किसी समाचार कंपनी को अपना HD Photo बेचकर कमाए।

फोटो की बिक्री करके पैसा कमाने के लिए आप अपने द्वारा क्लिक की गई फोटो को किसी समाचार कंपनी को बेच सकते हैं और पैसा कमा सकते हैं। समाचार कंपनियों के द्वारा दुनिया भर की खबरों को लोगों तक पहुंचाने के लिए ऑडियो के साथ साथ वीडियो और फोटो का भी इस्तेमाल किया जाता है।

ऐसे में आप चाहे तो किसी समाचार कंपनी के साथ जुड़ सकते हैं और उनके लिए फोटोग्राफी करने का काम कर सकते हैं और उनके लिए जरूरी चीजों की फोटोग्राफी करके उन्हें घर बैठे बैठे ही ईमेल के माध्यम से या फिर अन्य तरीके से ऑनलाइन सेंड कर सकते हैं। इस काम में आपको समाचार कंपनी के द्वारा हर महीने एक निश्चित पेमेंट दी जाती है।

यह Selling Photos Online For Beginners के लिए काफी अच्छा है, पेमेंट आपको कितनी मिलेगी, यह आपको कंपनी के द्वारा शुरुआत में ही बता दिया जाता है।

समाचार एजेंसी के साथ जुड़कर के ऑनलाइन काम करके पैसा कमाने के लिए आपको या तो इनके ऑफिस में जाना है और वहां से काम के बारे में बातचीत करनी है या फिर आप समाचार एजेंसी के कैरियर वेबसाइट पर जा सकते हैं और फोटोग्राफी की नौकरी के लिए घर बैठे आवेदन कर सकते हैं।

अगर आपको काम मिल जाता है तो इसके पश्चात आप काम शुरू कर सकते हैं।

4: अपनी खुद की फोटो सेलिंग वेबसाइट बनाकर फोटो बेचकर पैसा कमाए

आपने सुना होगा कि इंटरनेट पर ऐसी कई ऑनलाइन पैसा कमाने की वेबसाइट (Online Paisa Kamane Wali Site) मौजूद होती है।

उन पैसा कमाने वाला वेबसाइट पर आप फोटो की बिक्री करके पैसा कमा सकते हैं। इसी प्रकार से आप चाहे तो अपनी खुद की भी फोटो बेचकर पैसे कमाने का वेबसाइट इंटरनेट पर बना सकते हैं और अपने द्वारा क्लिक की गई फोटो को अपनी ही वेबसाइट पर अपलोड कर सकते हैं।

इससे होता यह है कि जब किसी कंपनी या फिर किसी व्यक्ति को आप की वेबसाइट पर मौजूद कोई फोटो पसंद आती है और वह उसे खरीदना चाहता है तो आपको पहले से ही वेबसाइट में पेमेंट गेटवे सेट करके रखना होता है।

जैसे ही किसी व्यक्ति अथवा कंपनी के द्वारा आपकी फोटो को ऑनलाइन खरीदा जाता है, वैसे ही उसकी पेमेंट आपके उस अकाउंट में आ जाती है, जिस अकाउंट को आपने पेमेंट गेटवे के साथ सेट किया होता है। हालांकि यहां पर हम बता देना चाहते हैं कि खुद की फोटो सेलिंग वेबसाइट बनाना इतना आसान नहीं होता है और ना ही इसे आप अकेले मैनेज कर सकते हैं।

बल्कि इसके लिए आपको 2 से 4 लोगों की आवश्यकता पड़ेगी, जो टेक्निकल जानकारी के साथ सॉफ्टवेयर की जानकारी भी रखते हो।

इसके अलावा आपको अपनी खुद की फोटो सेलिंग साइट्स का निर्माण करने हेतु इन्वेस्टमेंट करने की आवश्यकता हो सकती है। आप चाहे तो खुद की फोटो सेलिंग वेबसाइट का निर्माण करवाने के लिए किसी प्रोफेशनल वेबसाइट डेवलपर की सहायता ले सकते हैं।

घर बैठे पैसे कमाए:

Paise Kamane Wala Ludo Game Download – लूडो से पैसे कमाने वाला गेम | बेस्ट पैसा जीतने वाला लूडो गेम डाउनलोड करके खेले और रोज रु.900 – 1600 रुपये से ज्यादा कमाए

गेम खेलने के लिए तीन पत्ती रियल कैश गेम डाउनलोड (3 Patti Real Money Paytm Cash Download) करे और रोज 5000 रुपये कमाओ

Dollar Kamane Wala Apps – डॉलर कमाने वाला ऐप डाउनलोड करे और घर बैठे $10 से ज्यादा डॉलर में कमाई करे, कैसे? पढ़े!

Best Rummy Paisa Wala Games 2024 – रमी गेम पैसे वाला डाउनलोड करे और दिन के रु.1000 – 3000 कमाए, कैसे जाने?

5: खुद के स्टूडियो के माध्यम से फोटो बेच कर पैसे कमाए

अगर आप हाई क्वालिटी में अलग-अलग एंगल से फोटो क्लिक करने की क्षमता रखते हैं, तो आप फोटोग्राफी से अथवा फोटो की बिक्री करके पैसा कमाने के लिए अपना खुद का स्टूडियो चालू कर सकते हैं।

भारत में Top Photo Selling Websites है जिसने खुदका Photo Selling Studio बनाना है।

खुद का स्टूडियो चालू करने से जिन लोगों को फोटो क्लिक करवाने में इंटरेस्ट होगा वह आप के स्टूडियो में आकर फोटो क्लिक कराएंगे।

जिसके बदले में आपको उनसे पैसे प्राप्त करने हैं। इस प्रकार से आपका फोटो स्टूडियो का बिजनेस (Online Photo Selling Business) चल पड़ेगा।

हालांकि हम आपको बताना चाहते हैं कि खुद का फोटो स्टूडियो चालू करने के लिए आपको शुरुआत में इन्वेस्टमेंट करने की भी आवश्यकता हो सकती है।

अगर आपका फोटो स्टूडियो किसी भीड़भाड़ वाली जगह पर या फिर किसी ऐसे इलाके में है, जहां पर अमीर लोग रहते हैं, तो खुद के फोटो स्टूडियो के द्वारा फोटो की बिक्री करके आप अच्छा फायदा कमा लेंगे।

6: फोटोग्राफी कंपटीशन में भाग लेकर पैसा कमाए

अपने Photo Se Paise Kaise Kamaye आसान तरीका के लिए इससे जाने।

विभिन्न संस्थानों के द्वारा समय-समय पर फोटोग्राफी प्रतियोगिता का आयोजन करवाया जाता है, जिसमें शामिल होने के पश्चात जिस फोटोग्राफर की फोटो को सबसे ज्यादा वोट मिलते हैं उस फोटोग्राफर को विजेता घोषित किया जाता है और इसके पश्चात फोटोग्राफर को रियल पैसा के साथ ही साथ अन्य कई इनाम भी प्रदान किए जाते हैं।

इस प्रकार से फोटो की बिक्री करके पैसा कमाने के लिए आपको यह देखना है कि क्या आपके पास ऐसी कोई फोटोग्राफी प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है अथवा नहीं।

अगर प्रतियोगिता आयोजित हो रही है तो आपको भी आवश्यक कार्यवाही को करते हुए प्रतियोगिता में शामिल हो जाना है और अपने फोटोग्राफी के कौशल के माध्यम से शानदार फोटो क्लिक करके प्रतियोगिता में सबमिट करना है। अगर आपको विजेता के तौर पर चुना जाता है, तो आपको ढेर सारा रियल कैश प्राप्त हो सकता है।

7: खुद का फोटो ग्राफी ब्लॉग अथवा यूट्यूब चैनल शुरू करें

जो लोग घर बैठे फ्री में पैसे कैसे कमाए उन लोगों को लिए ब्लॉगिंग और यूट्यूब एक Best Paisa Kamane Ka Tarika है।

ब्लॉगिंग करने वाले लोग एडवर्टाइजमेंट और स्पॉन्सर कंटेंट के माध्यम से पैसा कमाते हैं। इस प्रकार से अगर आपको ब्लॉगिंग के बारे में जानकारी है तो आप अपना खुद का फोटोग्राफी ब्लॉग शुरू कर सकते हैं। अपने फोटोग्राफी ब्लॉग में आप फोटोग्राफी से संबंधित टिप्स एंड ट्रिक्स शेयर कर सकते हैं, How To Sell A Photo Tutorial के बारे में जानकारी दे सकते हैं अथवा ट्रिक बता सकते हैं।

इसके अलावा फोटोग्राफी के बारे में अनजाने तथ्यो के बारे में जानकारी दे सकते हैं। जब आप एक बार सभी चीजों को कर लेते हैं तो उसके पश्चात आपको कीवर्ड को सर्च करने की आवश्यकता होती है, ताकि आपको यह पता चल सके कि फोटोग्राफी से संबंधित कौन से कीवर्ड लोगों के द्वारा सर्च किए जाते हैं।

कीवर्ड मिलने के बाद आपको उसी कीवर्ड पर अपने फोटोग्राफी ब्लॉग पर आर्टिकल लिखने हैं। इस प्रकार से आप अपने फोटोग्राफी ब्लॉग से एडवर्टाइजमेंट और स्पॉन्सर कंटेंट के माध्यम से पैसा कमा सकते हैं।

इसी प्रकार Video Editing Se Paise Kaise Kamaye या Photo Editing Karke Paise Kaise Kamaye सोच रहे है तो अपना फोटोग्राफी से संबंधित अपना खुद का यूट्यूब चैनल चालू कर सकते हैं, जिस पर आप फोटोग्राफी के बारे में जानकारी दे सकते हैं और यूट्यूब चैनल को मोनेटाइज करवा कर भी पैसा कमा सकते हैं।

इन आर्टिकल को पढ़े:

Video Dekh Kar Paise Kamane Wale Apps – वीडियो देखकर पैसे कमाने वाला ऐप डाउनलोडिंग करें और रु.300 – 1600 रुपये रोज कमाओ, कैसे? जाने!

Paisa Kamane Wala Carrom Board Games – पैसे कमाने वाला कैरम बोर्ड गेम डाउनलोड करे और प्रतिदिन ₹800 – 1000 तक आसानी से कमाओ?

Refer Karke Paise Kamane Wala Apps – 15+ रेफर एंड अर्न एप जिसे रु.100 – रु.1200 रुपये फ्री में कमा सकते है, कैसे? पूरी पढ़े।

Online Photo Selling Websites – फोटो बेचकर ऑनलाइन पैसा कमाने की वेबसाइट

आर्टिकल में हमने आपको Photography Se Paise Kaise Kamaye जाते हैं, इसके बारे में अलग-अलग मोबाइल में पैसे कमाने का तरीका बताएं। अब हम आपको कुछ ऐसी Online Photo Selling Sites के नाम पैसा कमाने का आसान तरीका बता रहे हैं जहां पर आप अपनी फोटो को बेच करके पैसा कमाने के लिए अपनी फोटो को अपलोड कर सकते हैं।

इन Photo Selling Sites Free के माध्यम से आपको अपनी एक ही फोटो की काफी अच्छी कीमत प्राप्त हो सकती है।

1: ShutterStock App For Selling Photos

शटरस्टॉक वेबसाइट फोटो बेचकर पैसा कमाने के मामले में नंबर वन वेबसाइट मानी जाती है। यह Top 10 Photo Selling Websites में से सबसे ऊपर है।

अगर आपको Best Photo Selling App In India की जानकारी चाहिए तो सबसे पहले Shutterstock Selling Photos Online App Download करें।

आप विश्वास नहीं करेंगे कि अभी तक Selling Photos In Shutterstock के द्वारा अलग-अलग कंट्रीब्यूटर को तकरीबन 5 अरब से भी अधिक रुपए उनकी फोटो के बदले में बांटे जा चुके हैं।

इस प्रकार से भरोसेमंद फोटो बिक्री करके पैसा कमाने वाली वेबसाइट के तौर पर आप शटरस्टॉक वेबसाइट पर अपना अकाउंट क्रिएट कर सकते हैं।

हालांकि याद रखें कि यहां पर हाई क्वालिटी वाली फोटो को ही एक्सेप्ट किया जाता है। इसलिए, फोटो अपलोड करके पैसे कैसे कमाए इसके लिए यहाँ पर आपको हाई क्वालिटी की फोटो को ही यहां पर अपलोड करना है।

Shutterstock Photo Selling App Android को आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।

2: Dreamstime – Indian Photo Selling Websites

यहाँ पर हम Best Photo Selling Sites In India के ऊपर अच्छी तरह चर्चा कर रहे है, इसलिए यदि आपको Best Photo Selling Websites List चाहिए तो Dreamstime अच्छी हो सकती है।

इस Photo Selling Site पर जब आप कोई फोटो अपलोड करते हैं और उसकी बिक्री हो जाती है तो आपको प्रत्येक फोटो पर 20 परसेंट से लेकर 50 परसेंट का रेवेन्यू हासिल होता है। अगर आपकी फोटो एक्सक्लूसिव होती है तो आपको 10 परसेंट का बोनस एक्स्ट्रा मिल जाता है।

जैसे कि इस Photos Selling Website पर अगर आपकी फोटो को $100 में खरीदा गया तो $100 में से आपको तकरीबन 55 से लेकर 60 परसेंट कमीशन मिल जाता है।

उपरोक्त यह Highest Paying Photo Selling Sites पर फोटो को अपलोड करना बहुत ही आसान है। बस आपको अपनी फाइल का सिलेक्शन करना है और वन टच में आपका फोटो इसके पश्चात अपलोड हो जाता है।

3: Snapwire – Photo Selling App Earn Money

यदि आपको एक बढ़िया Mobile Photo Selling App चाहिए तो हम कहेंगे Snapwire App Download करें।

यह Photo Upload Karke Paise Kaise Kamaye लोगों के लिए सबसे बढ़िया है।

आप उपरोक्त इस ऑनलाइन पैसा कमाने की App पर अपने गैलरी के साथ ही साथ किसी भी जगह से फोटो को अपलोड और सबमिट कर सकते हैं। जैसे कि गूगल ड्राइव, अमेजॉन क्लाउड, ड्रॉप बॉक्स इत्यादि। उपरोक्त वेबसाइट में आपको दूसरे प्रोफेशनल फोटोग्राफर से कम्युनिकेशन करने की सुविधा भी हासिल हो जाती है।

इसके अलावा आपको यहां पर रियल टाइम नोटिफिकेशन भी मिलता है, जिसका मतलब यह होता है कि आपकी फोटो की बिक्री अगर हो जाती है तो तुरंत ही उसकी सूचना आपको मिल जाती है।

4: Alamy – Only Photo Selling App Download

अलामी भी एक बहुत ही बढ़िया स्टॉक फोटो बिक्री करने वाली वेबसाइट है, क्योंकि इस Selling Photos To Adobe Stock में कोई भी मुश्किल नियम नहीं है।

इस Photos Selling Online Website पर ज्यादा खरीदार नहीं होते हैं। इसलिए अगर आप यहां पर फोटो अपलोड करते हैं तो जल्दी से आपकी फोटो की बिक्री हो जाती है और बेची गई फोटो का पैसा भी आपको हासिल हो जाता है।

अभी तक अलामी वेबसाइट के द्वारा 180 million-dollar से भी ज्यादा पैसे अलग-अलग फोटो की बिक्री करने वाले लोगों के बीच वितरित किए जा चुके हैं।

इसलिए, सबसे बढ़िया डॉलर कमाने वाला ऐप कौन सा है? जानना चाहते है तो इस Best Photo Selling App को डाउनलोड करें।

5: Gettyimages – App To Sell Pictures Of Yourself

हम लोगों को Canva Photo Selling, Selling Photo Images, Selling Photo Books, या Selling Photo Prints के लिए एक ऐसी वेबसाइट चाहिए होता है जिसपर Selling Photos To Make Money करने में आसानी हो।

इसके लिए हमें Getty Images का इस्तेमाल करना चाहिए। यह Best Photo Selling Apps In India के लिए है।

gettyimages.in पर आपको हाई क्वालिटी वाली फोटो प्राप्त हो जाती है। अगर आप भी इस वेबसाइट के माध्यम से पैसा कमाना चाहते हैं तो आपको यहां पर बेहतरीन क्वालिटी की फोटो को अपलोड करना होगा। यहां पर किसी भी फोटो को अपलोड करने के बाद गेटी इमेज की टीम के द्वारा फोटो की क्वालिटी को चेक किया जाता है।

अगर क्वालिटी अच्छी होती है तो ही उसे अप्रूवल मिलता है। अप्रूवल मिलने के बाद अगर आपके फोटो की खरीदारी की जाती है तो आपको बढ़िया कमीशन यहां से प्राप्त हो जाता है। ईमानदारी से पैसा कमाने का तरीका चाहिए टी इसके लिए आपको अवश्य ही गेटी इमेज वेबसाइट पर अकाउंट बनाना चाहिए।

नोट कीजिये: आपके द्वारा जो Indian Free Photo Selling Websites अथवा Selling Photos Online App पर बेचने के लिए अपलोड की जा रही है, वह आपकी खुद की होनी चाहिए अर्थात आपने खुद से ही उसे खींचा हुआ होना चाहिए। कॉपी की गई फोटो नहीं चलेगी। फोटो में किसी भी प्रकार की कोई भी अश्लीलता, दंगा भड़काने जैसी या फिर किसी भी धर्म के खिलाफ कोई भी उल्टी-सीधी बातें नहीं होनी चाहिए। ऐसी फोटो कभी भी एक्सेप्ट नहीं होती है।

यह भी पढ़े:

Game Khelo Paisa Jeeto App Download 2024 – गेम खेलो पैसा जीतो ऐप डाउनलोड करे और रोजाना रू.1000 – 1500 रुपये कमाओ?

Bina Paise Ke Paise Kaise Kamaye 2024 – घर से बिना इन्वेस्टमेंट करे पैसे कैसे कमाए जाने आसान तरीका!

Online Paytm Cash Kaise Kamaye – पेटीएम कैश कमाने के तरीके से रोज 2000 हजार रुपये कमाए?

ऑनलाइन फोटो बेचकर कितना पैसा कमा सकते हैं?

Photo Sell Karke Paise Kaise Kamaye सोच रहे होते है उनके मन में यह सवाल जरुर होता है की हम Online Photo Selling App से कितना कमा सकते है।

देखिए फोटो की बिक्री करके आप कितनी इनकम कर सकेंगे, इसके बारे में आपको वास्तविक तौर पर तभी पता चलेगा, जब आप फोटो बिक्री करके पैसे कमाने का काम शुरू करेंगे, क्योंकि ऑफलाइन फोटो की बिक्री करके पैसा कमाने में और ऑनलाइन फोटो की बिक्री करके पैसा कमाने में काफी अंतर होता है।

ऑनलाइन किसी Paise Kamane Ki Website पर आपको अपनी एक ही फोटो के माध्यम से लाखों रुपए की इनकम हो सकती है, वही ऑफलाइन आपको किसी एक फोटो के बदले में 50 से ₹80 या फिर ₹500 से लेकर के ₹700 तक भी हासिल हो सकते हैं।

इस प्रकार से आप खुद ही यह समझ सकते हैं कि फोटो की बिक्री करके कितना पैसा कमा सकते हैं, इसके बारे में ऊपर ऊपर से बता पाना मुश्किल है। इसलिए हमारा कहना है कि वास्तविक कमाई के बारे में आपको तभी पता चलेगा जब आप फोटो की बिक्री करके पैसा कमाने का काम चालू करेंगे।

बेस्ट फोटो सेलिंग एप (Photo Editing Se Paise Kaise Kamaye App Download)

नीचे आपको कुछ ऐसे फोटो बेचकर पैसे कमाने वाला ऐप के नाम दिए गए हैं, जिनकी गिनती बेस्ट फोटो सेल्लिंग अप्प में होती है।

  • Shutterstock Sell Photos
  • Snapwire App
  • Dreamstime App
  • Upwork
  • Foap Photo Selling App
  • EyeEm Free Photo Selling App
  • Agora Photo Selling App

भारत में फोटो बेचकर पैसा कमाने वाली वेबसाइट (Photo Selling Websites India)

नीचे आपको Website To Sell Photos List दिए गए हैं जिसका इस्तेमाल आप इंडिया में कर सकते हैं और इन पर फोटो बेचकर पैसा कमा सकते हैं।

  • ImagesBazaar
  • Fotolia
  • ShutterStock
  • iStockPhoto
  • Bigstock
  • Alamy
  • 123RF
  • 500px Sell Photos

फेसबुक से कैसे पैसे कमाए जाते हैं इस आर्टिकल को पढ़े:

Facebook Se Paise Kaise Kamaye 2024 – फेसबुक से पैसे कमाने का तरीका | कैसे फेसबुक 500 हर दिन पर पैसे कमाने के लिए क्या करें?

Facebook Group Se Paise Kaise Kamaye 2024 – फेसबुक ग्रुप से पैसे कैसे कमाए

Facebook Page Se Paise Kaise Kamaye 2024 – फेसबुक पेज से पैसे कमाने के तरीके

ऑनलाइन फोटो बेचने से संबंधित महत्वपूर्ण बातें

आप जिस ऑनलाइन फोटो सेल्लिंग अप्प पर अपने फोटो की बिक्री करना चाहते हैं आपको उस Free Online Photo Selling Websites के बारे में पूरी जानकारी हासिल करना है कि वास्तव में वह Photo Selling Website In India में लीगल है अथवा नहीं और उस वेबसाइट के द्वारा पेमेंट दी जाती है अथवा नहीं।

आपको यह भी पता करने की आवश्यकता होती है कि आपको बिक्री की गई फोटो का पैसा कितने दिनों में अपने बैंक अकाउंट में हासिल हो जाएगा और किस प्रकार से प्राप्त होगा, साथ ही यह भी पता करना है कि क्या बैंक अकाउंट के अलावा भी फोटो बिक्री का पैसा पाने के लिए अन्य कोई पेमेंट मेथड उपलब्ध है अथवा नहीं।

Photography Selling Website पर आप किस प्रकार की फोटो अपलोड कर सकते हैं और फोटो अपलोड करने पर आपको कितनी कमाई हो सकती है, इसके बारे में भी जानकारी अवश्य ही ईकट्ठा कर ले। आपको जो पैसा हासिल होगा, वह आपको कौन सी करेंसी में होगा, इसके बारे में भी इंफॉर्मेशन प्राप्त कर लें।

इसके साथ ही साथ आपको फोटो बेचकर पैसा कमाने वाला ऐप के सभी नियमों के बारे में भी सही प्रकार से जानकारी प्राप्त कर लेनी है तथा आपको वेबसाइट के कस्टमर केयर नंबर को भी हासिल कर लेना है, ताकि किसी भी प्रकार की समस्या के लिए आप कस्टमर केयर नंबर पर संपर्क स्थापित कर सकें।

क्या ऑनलाइन फोटो बेचने के लिए एक प्रोफेशनल कैमरा होना जरूरी है?

ऐसा होना आवश्यक नहीं है। आप फोटो खींच करके उसकी बिक्री करने के लिए किसी भी प्रकार के कैमरे का इस्तेमाल कर सकते हैं। हालांकि हम यहां पर अवश्य ही बता देना चाहते हैं कि आपके द्वारा जो फोटो क्लिक की जा रही है वह हाई क्वालिटी में हो।

फोटो बिक्री के माध्यम से पैसे कमाने का मौका देने वाली जितनी भी वेबसाइट और रियल पैसे कमाने वाला ऐप है वह हाई क्वालिटी की फोटो को ही एक्सेप्ट करती है।

इसलिए फर्क नहीं पड़ता है कि आप डीएसएलआर कैमरे का इस्तेमाल करते हैं या फिर मोबाइल के कैमरे का इस्तेमाल करते हैं। कुल मिलाकर आप की फोटो अच्छी क्वालिटी वाली होनी चाहिए, क्योंकि अच्छी क्वालिटी वाली फोटो अधिकतर एप्लीकेशन और वेबसाइट पर जल्दी से एक्सेप्ट कर ली जाती है।

ऑनलाइन तस्वीरें बेचकर पैसे कमाने में कितना समय लगता है?

किसी भी प्लेटफार्म पर जब आप फोटो अपलोड कर देते हैं, तो उसका पैसा तुरंत ही आपको नहीं मिल जाता है, बल्कि पैसा पाने में आपको थोड़े से समय का इंतजार करना होता है। यह समय 1 दिन का भी हो सकता है या फिर 1 महीने का भी हो सकता है, क्योंकि जब आप किसी प्लेटफार्म पर फोटो अपलोड करते हैं तो तब तक आपको उसका पैसा नहीं मिलता है।

Selling Photos Online For Money के लिए जब तक कि किसी कंपनी अथवा व्यक्ति के द्वारा उसकी खरीदारी नहीं की जाती है। जैसे ही कोई व्यक्ति अथवा कंपनी के द्वारा फोटो की खरीदारी की जाती है वैसे ही Website For Photo Selling अथवा एप्लीकेशन के द्वारा अपना कमीशन काट लिया जाता है और उसके बाद जो बचा हुआ पैसा होता है वह निश्चित तारीख को आपके अकाउंट में या फिर दूसरे पेमेंट मेथड में सेंड कर दिया जाता है।

फ्री में ऑनलाइन पैसा कमाने के तरीके:

Paisa Kamane Wala Bubble Shooter Games – बबल शूटर गेम पैसे कमाने वाला डाउनलोड करके खेलें और पैसे कमाए रोज 150 से 800 रूपयें?

Gana Sunkar Paise Kamane Wale Apps – गाना सुनकर पैसे कमाने वाला ऐप डाउनलोड करके गाना सुनाओ और पैसा कमाओ ( हर दिन रु.200 से ज्यादा कमाओ)

मैं फोटो एडिटिंग से कितना कमा सकता हूं?

फोटो एडिटिंग से कमाई आपके कौशल्य सेट और अनुभव पर निर्भर करती है। फोटोग्राफी कंपनियों या वेबसाइटों के लिए काम करने वाले फोटोग्राफर और एडिटर के लिए वेतन विभिन्न हो सकते हैं। एक फ्रीलांस एडिटर के रूप में काम करने वाले लोग अपने क्षेत्र के अनुसार अपनी फीस स्तर तय करते हैं।

एक नई शुरुआत करने वाले फोटोग्राफर और एडिटर अपनी अनुभव के आधार पर शुरुआत में कम से कम फीस प्रदान कर सकते हैं। आमतौर पर, फोटोग्राफर और एडिटरों की अधिकतर कमाई एक घंटे के आधार पर अधिक होती है। भारत में एक फोटो एडिटर की एक घंटे की कमाई लगभग 500 से 1500 रुपए तक हो सकती है।

यदि आप अधिक अनुभव और निरंतर ग्राहकों की आवश्यकता को पूरा करते हुए काम करते हैं, तो आप अपनी फीस को बढ़ा सकते हैं। इसलिए, फोटो एडिटिंग से अच्छी कमाई करने के लिए, आपको अधिकतम संभव उत्साह, प्रौद्योगिकी का ज्ञान, और आपके अनुभव के आधार चार्ज कर सकते हैं।

Photo Se Paise Kaise Kamaye FAQs:

एक फोटो/इमेज कितने में बिकता है?

ऑनलाइन एक फोटो की अनलिमिटेड कीमत भी लग सकती है।

क्या मुझे फोटो एडिटिंग के लिए पैसे मिल सकते हैं?

जी हां! आम से लेकर खास व्यक्ति भी फोटो की बिक्री करके पैसा कमा सकता है।

पैसा कमाने वाली साइट कौन सी है?

पैसा कमाने वाली वेबसाइट के नाम gettyimages, Shutterstock, Alamy है।

फोटो एडिटिंग से पैसे कैसे कमाए?

अपना फोटो बेचकर कैसे कमाए सोच रहे है तो इन तरीकों को अपनाये:
1: इमेज बाजार पर फोटो की बिक्री करके पैसे कैसे कमाए
2: शटरस्टॉक पर फोटो बेचकर पैसा कमाए
3: समाचार कंपनी को फोटो बेच कर पैसा कैसे कमाए
4: अपनी खुद की फोटो सेलिंग वेबसाइट बनाकर फोटो बेचकर पैसा कमाए
5: खुद के स्टूडियो के माध्यम से फोटो बेच कर पैसे कमाए
6: फोटोग्राफी कंपटीशन में भाग लेकर पैसा कमाए
7: खुद का फोटो ग्राफी ब्लॉग अथवा यूट्यूब चैनल शुरू करें

एडिटिंग से पैसे कैसे कमाते हैं?

एडिटिंग से पैसे कमाने के विभिन्न तरीके हो सकते हैं। वीडियो एडिटिंग एक तरीका है जिसमें आप वीडियो को संपादित करके लोगों के लिए उपयोगी बना सकते हैं जैसे कि वीडियो संग्रह या सामग्री संपादन। लेख एडिटिंग एक और विकल्प है, जो ऑनलाइन या प्रिंट मीडिया के लिए लेखों को संपादित करता है। फोटोग्राफी और ऑडियो एडिटिंग भी पैसे कमाने के लिए एक अन्य विकल्प हैं। इन सभी तरीकों में, आपकी कौशल्य सेट और अनुभव आपकी कमाई के लिए निर्णायक होते हैं।

फोटो edit करके हजारों लोग कैसे पैसे कमा रहे?

आप इंटरनेट पर अपनी फोटो को बेच अच्छी कमाई कर रहे हैं। लोग अपनी Selling Stock Photo Websites बना कर और अपनी सेवाओं की प्रचार करके अच्छी कमाई हैं। इसके अलावा, आप अन्य Photography Selling Website पर अपनी सेवाओं को प्रदान करके भी पैसे कमा रहे हैं।

क्या हम आज के समय में फोटो एडिटिंग मे करिअर बना सकते है?

फोटो एडिटिंग आजकल एक लाभदायक कैरियर ऑप्शन है, जिससे लोग हजारों रुपये कमा रहे हैं। आपको सिर्फ अपनी कला का इस्तेमाल करके अपने आप को मार्केट में पेश करना होगा। फोटो एडिटिंग से कमाई की शुरुआत करने के लिए, आप नए फोटोग्राफरों या व्यवसायों से संपर्क करके आर्डर ले सकते हैं।

मुझे फोटो एडिटर के रूप में नौकरी कैसे मिलेगी?

आप एक फ्रीलांस एडिटर के रूप में काम कर सकते हैं या एक नौकरी के रूप में भी जुड़ सकते हैं।

Alamy क्या है?

अलामी फोटो बेचकर पैसा कमाने वाली वेबसाइट है।

Shutterstock क्या है?

उपरोक्त Photo Selling Site पर फोटो बेचकर पैसा कमाने वाली वेबसाइट है।

अंतिम शब्द: Photo Bech Kar Paise Kaise Kamaye – फोटो एडिटिंग से पैसे कैसे कमाए जाते हैं

आजकल हमारे भारत में ही फ्री में पैसा कमाने का तरीका कई सारे उपलब्ध है। अगर आपको कम समय में ज्यादा पैसा कमाने का तरीका चाहिए तो में कहूँगा फोटोग्राफी स्किल को सीखें।

फोटोग्राफी स्किल बेचकर हर दिन अच्छी कमाई होती है, इसके लिए हमें इस फील्ड से जुड़े सभी जानकारी अच्छी तरह पता होना चाहिए।

बेस्ट फोटो सेलिंग एप कौन सा है तथा टॉप फोटो बेचकर पैसा कमाने वाली वेबसाइट कौन सी है जिसपर हम अपना फोटो सेल करके अच्छी कमाई कर सके।

तो साथियों इस पोस्ट को पढ़ने के पश्चात Photo Bechkar Paise Kaise Kamaye? अब आप अच्छी तरह जान चुके होंगे। मुझे उम्मीद है फोटो बेचकर पैसे कैसे कमाए तरीकों आपको पसंद आए होंगे। और इस लेख में दी गई जानकारी से संतुष्ट हुए होंगे, Online Photo Selling Websites की जानकारी आपको अच्छा लगा हो तो कृपया इसे शेयर भी कर दें।

Also Read:

Dollar Kamane Wala Apps – डॉलर कमाने वाला ऐप डाउनलोड करे और घर बैठे डॉलर में कमाई करे, कैसे? पढ़े!

Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye Mobile Se 2024 – मोबाइल फोन से पैसा कैसे कमाए 2024 में (प्रतिमाह 30K – 40K कमाओ)

Online Paise Kaise Kamaye In Hindi 2024 – 30+ ओनलाइन घर बैठे पैसा कमाने का तरीका (महीनों के लाखों कमाओ)

Internet Se Paise Kaise Kamaye Best Tarike – इंटरनेट से पैसा कैसे कमाए 15+ तरीके जाने और प्रतिमाह रु.50 हजार तक कमाओ, कैसे? जाने!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
👍दोस्तों को शेयर करें👍:
Phaguni Mandal

हेल्लो दोस्त, में फागुनी मंडल, इस ब्लॉग का एडमिन | मैंने सिविल इंजीनियरिंग की है और अभी डिजिटल मार्केटिंग का कार्य कर रहा हु | moneyinnovate.com इंडिया का सबसे बेस्ट हिंदी ब्लॉग है जिसपर ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए?, पैसा कमाने वाला ऐप और पैसे कमाने वाला गेम के ऊपर अच्छी जानकारी दी जाती है | अगर आपको ऑनलाइन पैसे कमाना है तो हमें फॉलो करें |

Leave a Reply

error: Content is protected !!