YouTube Se Paise Kaise Kamaye Step-By-Step – 2024 में यूट्यूब से पैसे कैसे कमा सकते है? जाने हिंदी में!

Youtube Se Paise Kaise Kamaye In Hindi: यूट्यूब विडीओ कांटेंट देखने के लिए सबसे बड़ा प्लाट्फ़ोर्म है ये तो हम जानते है। लेकिन क्या आप यह जानते है कि लोग यूट्यूब से लाखों रूपय कमाते है। आज हम इसी टॉपिक के ऊपर बात करेंगे और बताएँगे की Youtube Se Paise Kaise Kamaye 2024, यूट्यूब चैनल से पैसा कैसे कमाए और यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए इन हिंदी

हेल्लो दोस्तों, यदि आप YouTube इस्तेमाल करते है। तो आपको पता ही होगा कि यूट्यूब भारत में कितना लोकप्रियता हासिल कर चूका है, विशेष रूप से कुछ ऑनलाइन पैसे कमाने के मामले में।

अगर आपने YouTube Pe Channel बना चुके है और Youtube Se Paise Kamane Ke Tarike जानना चाहते हैं आज की लेख में आपको YouTube Se Paise Kaise Kamaye 2024 में, यूट्यूब से पैसे कमाने का तरीका कौन-कौन सा है? सभी इस लेख में दिया गया है, जिसके जरिये आप अपने यूट्यूब चैनल से पैसे कमा सकते है

इससे पहले कि आप YouTube Channel Se Paise Kaise Kamaye Tarika जाने। दोस्तों याद रखें कि यदि आप YouTube से कुछ पैसे कमाने के लिए वास्तव में गंभीर हैं।

तो सबसे अच्छा तरीका है कि आप एक ऐसे टॉपिक (Niche) को सेलेक्ट करें, जिससे आप परिचित हों। आप जिस चीज से परिचित है वही चीज पर काम करते हैं तो मज़ा करने के साथ-साथ खूब सारा पैसा कमा सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

यदि आप किसी ऐसे कौशल (Skills) में अच्छे हैं। जिसे आप यूट्यूब चैनल वीडियो बना सकते हैं, मैं आपको अपने आपको पह्चान्ने की सुझाव दूंगा।

अपने आप को पहचाने की आपको किस चीज में मज़ा आता हैं। उसी चीजं को अच्छे से सीखने की कोशिश करे और उसके बाद यूट्यूब चैनल वीडियो बनाएं, या कुछ भी जो आपको दिलचस्प लगे।

Youtube Se Paise Kaise Kamaye - यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए इन हिंदी - Youtube Shorts Se Paise Kaise Kamaye

याद रखें कि यदि अपने सीखे विषय पर वीडियो बनाने के इच्छुक नहीं हैं, तो आप खुद वह विडियो को देखना पसंद नहीं करोगे। इसलिए, अपने कौशल को पहचाने और उस चीज़ पर एक चैनल शुरू करे।

अगर आप ने अभी तक यूट्यूब चैनल नहीं बनाए है। तो सबसे पहले YouTube Channel Kaise Banaye 2024 जानकारी अच्छे से पढ़ ले!

आप ने पहले से YouTube Channel बना चुके है तो आप जान सकते है की YouTube Se Paise Kaise Kamaye Jaate Hain 2024 में।

YouTube Channel की बहुत ही सकारात्मक और नकारात्मक बात यह है। कि आपको कुछ Subscriber को प्राप्त करना होगा, जो आपके जैसे दिमाग वाले होंगे और आप जिस Topic पर Videos बनाएँगे उसके बारे मे जानने की इक्षुक होंगे जो आपके चैनल पर बार-बार आना पसंद करेंगे।

तो आइये जान लेते है। की यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए – YouTube Se Paise Kaise Kamaye 2024 में और कौन-कौन सी YouTube Se Paise Kamane Ka Tarika है जिसकी मद्दत से आप अपने यूट्यूब चैनल से पैसे कमा सकते है।

Popular Post:

Table Of Contents

यूट्यूब से कितने पैसे कमा सकते हैं?

यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए और यूट्यूब से पैसे कमाने का तरीका के बारे में जानने से पहले आपको यह पता होना चाहिए की यूट्यूब से कितने पैसे कमा सकते है। तो चलिए सबसे पहले यही जानते है।

YouTube से कितना पैसा कमा सकता है इस बात पर निर्भर करती है कि लोग किस देश से देखते हैं और किस देश से जुड़ते हैं और इसलिए हम यह नहीं कह सकते कि यूट्यूब आपको कितना भुगतान करेगा।

YouTube से मासिक रूप से पैसे कमाने के कई तरीके हैं। आपके द्वारा अपलोड की जाने वाली सामग्री की गुणवत्ता पर निर्भर करता है। यह उस देश पर निर्भर नहीं करता है जिससे आप संबंधित हैं।

अगर आपका YouTube Channel Monetized है और आपको बहुत सारे Views मिलते हैं, तो आप अच्छा खासा पैसा यानि $1000 कमा सकते हैं। भारत के कई YouTuber है जो महीनों के लाखों करोड़ों कमा रहा है, Carryminati, BB Ki Vines, Ashish Chanchlan, Gaurav Chaudhary इंडिया का सबसे बड़ा YouTuber है जो महीनों के लाखों करोड़ों कमाता है।

यदि आप भी YouTube Par Paise Kaise Kamaye जानना चाहते है। तो सबसे पहले आपको YouTube Se Kamai Kaise Hoti Hai जानना आवश्यक है।

यूट्यूब से कमाई कैसे होती है? – Youtube Se Paise Kaise Kamate Hain

में अपनी अनुभव से बताता हु यूट्यूब से कमाई करना बहुत ही आसान है। जब आपके YouTube Channel के वीडियो में लगभग 10,000+ Views और 1000 Subscriber हैं, तो आप Google AdSense के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

AdSense Approval मिलने के बाद अपने वीडियोस पर एड्स देखा कर पैसे कमा सकते है। Google AdSense से आप सिर्फ YouTube से कमाई नहीं कर सकते।

अगर आपके पास ब्लॉग है तो उस ब्लॉग को AdSense Approval लेने के बाद Blogging से पैसे कमा सकते है। अगर में यूट्यूब वाले पैसे कैसे कमाते हैं की बात करू तो YouTubers को Display ad देखाने करने के लिए अपने Video Monetization करके पैसे कमाने की सुविधा देता है।

लाखों लोग YouTube पर Videos देखने के लिए तैयार हैं और इसलिए मैं इसे गृहिणियों के लिए सर्वश्रेष्ठ ऑनलाइन नौकरियों के रूप में सुझाता हूं।

आपको एकदम से YouTube पर आने के लिए नहीं कह रहा, अपने जॉब के साथ YouTube को Part job की तरह शुरू कर सकते है। आप अपने खाली समय के दौरान यूट्यूब चैनल वीडियो बना सकते हैं और कुछ Professional Editing के बाद, आप अपने चैनल पर Publish कर सकते हैं।

यूट्यूब चैनल पर अच्छी सामग्री, नियमित अपलोड और लगातार साझा करने से सामान्य लोगों की तुलना में अधिक राजस्व प्राप्त होता है। आगे जानते है की YouTube Se Paise Kaise Kamaye 2024 में।

Popular Post:

Youtube Se Paise Kaise Kamaye In Hindi – Youtube Se Paise Kamane Ke Tarike

Youtube Se Paise Kaise Kamaye In Hindi - Youtube से पैसे कैसे कमाए 2024

#1. यूट्यूब पार्टनरशिप प्रोग्राम से पैसे कमाए

YouTube Channel से सबसे पहला और बेस्ट Earning Source AdSense होता हैं। AdSense Approval मिलने के बाद जब भी कोई Audience Advertising पर क्लिक करता है, AdSense आपके Videos पर Contextual Advertising दिखाता है और आप पैसे कमाते हैं। यह अब तक का सबसे आसान तरीका है जिससे YouTubers पैसा कमा रहे हैं।

ऑनलाइन पैसा कमाने का सबसे बेस्ट तरीका की अपनी जानकारी चीजों पर काम करना और YouTube पर Videos बनाना है।

यह बहुत ही सरल काम है। लेकिन ऑनलाइन पैसा कमाना किसी भी तरह से आसान नहीं है। शुरुआती दौर में कमाई तो नहीं होता है मगर एक दिन जरुर होता हैं, Online Earning करने के लिए YouTube प्रयास कर सकते हैं। गूगल एडसेंस से पैसे कमाए 2 तरीके निचे पढ़ सकते है।

#2. एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाए

एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाए - Youtube Se Paise Kaise Earn Kare

महीनों की लाखों रूपए बनाने का सबसे बड़ा तरीका Affiliate Marketing है। इंडिया में ही कई सारे लोग Affiliate Marketing से लाखों कमा रहा हैं। एफिलिएट मार्केटिंग – व्यवसायों के लिए लंबे समय से Marketing Revenue है और आप जैसे लोगों के लिए पैसा कमाने के सरल उपाय है।

आप कोई बिजनेस शुरू करले लेकिन रातों-रात करोड़पति बन नहीं सकते लेकिन उस बिजनेस को अच्छे से करते है तो आप एक रातों-रात करोड़पति बन सकते है।

Affiliate Marketing skills सीखने और फिर इसे सही तरीके से लागू करने में समय लगता है। लेकिन दोस्तों एक बार जब आप इस क्षेत्र में Outstanding Performance करते हैं, तो आप सोच भी नहीं सकते कि आप कितना पैसा कमा सकते हैं।

YouTube Se Paise Kaise Kamaye तरीका में से एक है Affiliate Marketing. YouTube पर Affiliate Marketing से पैसे कमाने के लिए उन Affiliate Program के साथ जुड़ना है। जिसे एक लिंक प्राप्त होगा और अपने वीडियोस की Description में डाल सकते है।

अगर आपको जानना है की Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए तो पूरी जानकारी जान सकते है।

Popular Post:

#3. स्पॉन्सर्ड विडीओ से पैसे कमाए

Sponsored Videos का अर्थ है कि यह कुछ Companies द्वारा Sponsored रहते है, जो आपके पास पहुंची है ताकि आप अपने विज्ञापन अपने दर्शकों के सामने रखें और आपको इसके लिए वह कंपनी आपको Payment करे।

कोई कंपनी अपनी Products and Services को आपके विडियो पर तब तक विज्ञापन नहीं करेगा जब तक आपका YouTube Channel कंपनी के लिए कुछ वैल्यू प्रोवाइड नहीं करेगा।

इसलिए जब तक यूट्यूब चैनल नहीं बनाते और उस पर अच्छे से काम नहीं करते, आप Sponsored video से पैसा नहीं कमा सकते।

#4. चैनल मेम्बर्शिप से पैसे कमाए

कुछ समय पहले, YouTube ने Sponsorship सुविधा शुरू की, जिसका नाम बदलकर Channel Membership कर दिया गया।

Channel Membership अपने YouTube Fans से Monthly membership fee लेने की अनुमति देती है। बदले में, YouTube Fans को अपने पसंदीदा सामग्री रचनाकारों से अनन्य सामग्री, भत्तों और बैज तक पहुंच मिलती है।

Channel Membership करने से आपकी जितनी Premium Videos होगा वह चैनल Members कुछ पैसा दे कर के Access कर सकता हैं।

YouTube पर Merchandising से भी पैसे कमा सकते है, यह YouTube सामग्री निर्माता के लिए अपने ग्राहकों के माध्यम से पैसा बनाने का एक विकल्प है।

जब भी कोई YouTube Channel आप जाते होंगे उसके नीचे Merchandising दिखता होगा, जिससे YouTubers अच्छा पैसा कमाता हैं। वैसे Merchandising का कई सारे प्रोडक्ट हैं।

Merchandising options

  • टी शर्ट
  • आभूषण
  • कैप्स
  • स्टिकर
  • नोटबुक
  • स्मार्टफोन कवर
  • हूडीज़
  • जम्परों
  • स्टिकर
  • मग

YouTube समझता है कि यह Creators के लिए एक पैसा बनाने का अवसर है और कुछ Trading Companies के साथ भागीदारी की है।

यदि आपके पास YouTube पर एक Active community है, तो आपके चैनल के लिए Merchandising options एक वास्तविक लाभदायक एवेन्यू हो सकता है। आप Shopify or Squarespace जैसे प्लेटफ़ॉर्म का उपयोग कर सकते हैं।

Popular Post:

#5. यूट्यूब सूपर चैट से पैसे कमाए

मूल रूप से Super Chat एक विशेषता है जो दर्शकों को हाइलाइट किए गए चैट के साथ live stream पर टिप्पणी करने की अनुमति देता है, और live stream आपको नोटिस करेगा या आपको जवाब दे सकता है।

Super Chat पोस्ट करने के लिए आपको कुछ राशि का भुगतान करना होगा। (70% राशि आपको यूट्यूबर को जमा की जाएगी) और (30% राशि YouTube पर जाएगी)।

आपने भी खुद किसी YouTuber को YouTube Super Chat की माध्यम से भुगतान किये होने, खासकर Gaming channel पर बहुत सारे लोग YouTube Super Chat के थ्रू Youtuber को पैसे देते हैं।

#6. क्राउडफ़ंडिंग से पैसे कमाए

अगर आप YouTube Se Paise Kaise Kamaye अच्छे से अच्छे तरीके ढूंढ रहे है। तो उसमे से Crowdfunding एक है, यह पैसे का एक बड़ा स्रोत हो सकता है यदि आपके पास YouTube पर एक Media Project के लिए एक महान विचार है।

Crowd funding न केवल आपके शुरुआती फंड को उत्पन्न करता है, बल्कि भविष्य में आपकी परियोजना के लिए Audience and Revenue को स्थापित करने में भी योगदान देता है।

#7. प्रीमीयम कोर्स सेल से पैसे कमाए

कई कंपनियों को अपने Products or services के लिए Social Media जैसे YouTube, Instagram, Facebook आदि के माध्यम से Lead मिलती है।

अब Social Media Platform एक Premium विकल्प के लिए आगे बढ़ रहे हैं, जहाँ उपयोगकर्ताओं को विज्ञापनों के बिना सामग्री मिलेगी।

YouTube, एक ऐसी जगह जहां अधिकांश Businesses को उनकी संभावनाएं मिलती हैं, ने एक प्रीमियम सदस्यता शुरू की है, जहां सदस्यों को Ad-free content मिलती है।

यदि आपके पास Premium course है तब आप YouTube के जरिये course को अपने subscriber तक ला सकते है और Lead generate कर सकते है।

Popular Post:

#8. इन्फ्लुएंसर बनकर यूट्यूब से पैसे कमाए

इन्फ्लुएंसर बनकर यूट्यूब से पैसे कमाए - यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए इन हिंदी

Influencer marketing वास्तव में बहुत बड़ी है। इससे पहले कि आप Influencer से पैसे कमाने के बारे मे सोचे, आप पहले अपने Niche का चयन करे। आप एक दुसरे से अलग दिखना चाहते है तो जिसमें आपको रुचि हो और लगातार Content बनाए।

आपकी content बहुत सारे Format में हो सकता है, Text, Image, Audio and Videos जिसके लिए अलग-अलग Platform जहा पर content upload करके पैसे कमा सकते है।

#9. यूट्यूब चैनल सेल करके यूट्यूब से पैसे कमाए

YouTube के अंत से कोई Formal Guidelines नहीं हैं। जो आपके YouTube चैनल को बेचने में आपकी सहायता कर सकते हैं।

लेकिन अगर आप अपने खाते के Ownership को स्थानांतरित करना चाहते हैं तो आप खरीदार के खाते को मुख्य खाते के रूप में जोड़ सकते हैं या अपने खाते को खरीदार को दे सकते हैं। खरीदार को सभी विवरणों को संपादित करना होगा।

YouTube एक वस्तु की तरह नहीं है जिसे आप तब बेच सकते हैं जब आपको इसकी आवश्यकता नहीं होती है। आपको एक खरीदार की आवश्यकता होगी जिसकी सामग्री आपके समान हो।

चैनल पर 50K subscribers है तो अपनी चैनल किसी दुसरे को बेच सकते है बस आपको खरीदारों की विश्वास प्राप्त हो सकता है, लेकिन और अपने YouTube Channel के बारे मे बताना होगा।

यूट्यूब से बहुत सारा पैसा कमाने का यह एक बहुत ही आसान तरीका है जिसकी मदद से आप यूट्यूब से बहुत सारा पैसा कमा सकते है

#10. यूट्यूब शॉर्ट्स से पैसे कैसे कमाए? – Youtube Shorts Se Paise Kaise Kamaye

दोस्तों आप लोग यूट्यूब शॉर्ट्स से भी यूट्यूब से पैसे कमा सकते है। यूट्यूब शॉर्ट्स विडीओ में आपको स्मॉल स्मॉल विडीओ को अपलोड करना होगा।

आप यूट्यूब शॉर्ट्स विडीओ में कही से कॉपी पेस्ट करके भी विडीओ को अपलोड कर सकते है। आप यूट्यूब शॉर्ट्स विडीओ में प्रोडक्ट से जुड़े विडीओ को अपलोड कर सकते है और एफिलिएट मार्केटिंग करके यूट्यूब शॉर्ट्स से पैसे कमा सकते है।

यूट्यूब शॉर्ट्स 2024 में बहुत ही ज्यादा ग्रो कर रहा है, बहुत सारे Youtubers यूट्यूब शॉर्ट्स का इस्तेमाल करके सिर्फ 1 से 2 महीने में अच्छा खासा पैसा कमा रहे है। मुझे उम्मीद है की आपको यूट्यूब शॉर्ट्स से पैसे कैसे कमाए के बारे में समझ में आ गया होगा।

Popular Post:

यूट्यूब वाले पैसे कैसे कमाते हैं?

आप सब बिना किसी निवेश के YouTube प्लेटफॉर्म को अपनी आय के स्रोत के रूप में उपयोग कर सकते हैं। आपको बस इतना करना है कि Google Account का उपयोग करके YouTube के साथ एक Free में channel बनाना है।

उसके बाद आपको यूट्यूब चैनल वीडियो बनाना होगा आपके पास बहुत सारे Niche यानि Topic हो सकते है, Technology, Entertainment, Food, Education, and Tutorials आदि जैसे बहुत सारे टॉपिक हो सकते हैं।

अपने Familiar topic सेलेक्ट करे और विडियो चैनल पर publish करें और अपने चैनल से वीडियो देखने के लिए ऑडियंस को channel पर लाए।

YouTube Channel पर Audience लाने के लिए आप YouTube SEO की मद्दत ले सकते है जो की थोडा time और मेहनत लगता है, अगर आपके पास कुछ पैसा है तो आप Digital marketing strategies की मद्दत से कुछ दिनों में channel पर Audience और subscriber ला सकते है और पैसे कमा सकते है।

आपके YouTube video monetization करने के लिए आपको यूट्यूब चैनल के नियम और शर्तों 2024 को स्वीकार करना और YouTube के लिए Google’s ad revenue share से सहमत होना आवश्यक है।

सभी content creators के लिए 45/55 का विभाजन है, इसलिए Google आपके वीडियो पर सभी YouTube advertising का 45% रखता है, और आपको बाकि 55% मिलता है।

यूट्यूब से कितने पैसे मिलते है? – Youtube Se Paise Kaise Earn Kare

कई लोग सोचते है की यूट्यूब से कितने पैसे मिलते है तो आपको जानकरी के लिए बता दू YouTube Channel पर जितने views होगा आप उतने ऑनलाइन पैसे कमाएंगे।

यूट्यूब चैनल बनाने के बाद आपको पहला काम करना है वह अपनी Niche से रिलेटेड अच्छी Quality Videos बनांए, Quality Videos की मद्दत से यूट्यूब चैनल पर अपना ऑडियंस बनाए।

Also Read:

YouTube 1000 Views Ka Kitna Paisa Deta Hai

youtube 1000 views ka kitna paisa deta hai
YouTube 1000 Views Ka Kitna Paisa Deta Hai

इस बात को लेकर उत्सुक हैं कि 1000 व्यूज पर कितने पैसे मिलते हैं? विभिन्न स्रोतों के अनुसार, ऐडसेंस के साथ YouTubers $0.01 से $0.03 प्रति दृश्य के बीच कहीं भी कमा सकते हैं, औसत $0.18 प्रति दृश्य के साथ। हालाँकि, YouTube द्वारा भुगतान की जाने वाली राशि कई कारकों पर निर्भर करती है, जैसे:

  • आपके वीडियो को देखे जाने की संख्या
  • किसी विज्ञापन को प्राप्त होने वाले क्लिकों की संख्या
  • विज्ञापन गुणवत्ता
  • एडब्लॉकर्स
  • वीडियो की लंबाई

YouTube Per 1000 views Ke Kitne Paise Milte Hai? एक विज्ञापन दृश्य के लिए औसत YouTube वेतन दर $0.01 और $0.03 के बीच मँडराने के साथ, एक YouTuber लगभग $18 प्रति 1,000 विज्ञापन दृश्य बना सकता है, जो प्रति 1,000 वीडियो दृश्यों के लिए $3 से $5 तक आता है।

इसके साथ ही, एक YouTube चैनल बनाना एक महान पक्ष हो सकता है, खासकर यदि आप आकर्षक सामग्री का उत्पादन करते हैं जो बड़े दर्शकों को आकर्षित करता है।

हालाँकि, इस बिंदु तक पहुँचना कठिन काम हो सकता है, और हम इस पोस्ट में बाद में और अधिक जानकारी प्राप्त करेंगे।

दो हजार में शुरू करें ये बिजनेस कमाएं लाख रुपये महीना

यूट्यूब से पैसे कमाने की जानकारी में – Youtube Se Paise Kaise Kamaye 2024

तो, आपने आज की लेख में यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए – YouTube Se Paise Kaise Kamaye 2024 में पूरी जानकारी जान चुके है।

वैसे, YouTube Se Paise Kamane Ka Tarika बहुत सारे हैं मगर पैसा कमाने के लिए आपके पास एक यूट्यूब चैनल होनी चाहिए और चैनल पर अच्छी सब्सक्राइबर होनी चाहिए।

YouTube पर वीडियो बनाकर और पोस्ट करके पैसे कमाना बहुत संभव है। ज्यादातर लोग YouTube पर अपने यूट्यूब चैनल वीडियो का मुद्रीकरण करके पैसा कमा रहे हैं।

आपको YouTube वीडियो के माध्यम से पैसा कमाने के कुछ प्रमुख तरीकों को समझाने की कोशिश की है। हालाँकि कुछ अन्य तरीके भी हैं, लेकिन मुझे लगता है कि अगर आप YouTube चैनल शुरू करने के बारे में सोच रहे हैं, तो दी गई जानकारी आपके लिए पर्याप्त से अधिक है।

यदि आपके पास कुछ प्रश्न हैं या आपको कुछ मार्गदर्शन की आवश्यकता है, तो आप Blog को subscribe कर सकते है और Facebook Page के साथ जुड़ सकते हैं।

अंत में आपने आज की पोस्ट में जाना की यूट्यूब से कितने पैसे कमा सकते है, यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए जाते है, यूट्यूब से पैसे कमाने के तरीके और यूट्यूब शॉर्ट्स से पैसे कैसे कमाए 2024।

उम्मीद करता हु की यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए YouTube Se Paise Kaise Kamaye 2024 जानकारी आपको अच्छी लगी होगी, अच्छी लगी है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे।

यह भी पढ़े:

FAQs – यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए इन हिंदी

Q.1 यूट्यूब से कितने पैसे मिलते है

उत्तर: यूट्यूब पर 100 डॉलर हो जाने के बाद पैसे बैंक में मिलते है।

Q.2 यूट्यूब पर 1000 सब्सक्राइबर कैसे करें

उत्तर: यूट्यूब पर अगर आप 1000 सब्स्क्राइबर करना चाहते है तो आपको वाइरल और ट्रेंडिंग टॉपिक के ऊपर यूट्यूब विडीओ बनाना होगा।

Q.3 ₹ 1000 रोज कैसे कमाए?

उत्तर: आप अगर रोज़ 1000 रूपिये कमाना चाहते है ऑनलाइन से तो आप यूट्यूब पर विडीओ बनाकर कमा सकते है।

Q.4 यूट्यूब पर सबसे ज्यादा पैसा कौन कमाता है

उत्तर: यूट्यूब पर सबसे ज़्यादा पैसा कमाने वाला विडीओ क्रीएटर Mr. Beast (Jimmy Donaldson) है और ये 54 Million डॉलर यूट्यूब से कमा चुके है।

Q.5 यूट्यूब पैसे कब देता है

उत्तर: यूट्यूब हर महीने 21st से 26th के बीच में पैसा देता है।

Q.6 यूट्यूब पर 1000 सब्सक्राइबर होने पर कितने पैसे मिलते हैं?

उत्तर: यूट्यूब पर 1000 सब्स्क्राइबर होने पर पैसे नहीं मिलते है। आपके विडीओ पर जितने व्यूज़ आएँगे और जितने लोग Advertisement पर क्लिक करेंगे उसके हिसाब से आपको यूट्यूब पर पैसे मिलते है।

Q.7 यूट्यूब पर पैसे कब और कैसे मिलते हैं?

उत्तर: यूट्यूब पर 21st से 26th के बीच में पैसे बैंक अकाउंट में भेज दिया जाता है।

Q.8 यूट्यूब कैसे पैसे देता है?

उत्तर: जब आप यूट्यूब से इंकम करना शुरू कर देंगे तो यूट्यूब आपको हर महीने बैंक में पैसे देगा।

Q.9 कितने सब्सक्राइब होने पर यूट्यूब पैसे देता है?

उत्तर: यूट्यूब पर अगर आपके 1000 सब्स्क्राइबर और 4000 आवर वॉच टाइम पूरे हो गए है तो आपको यूट्यूब से पैसे मिलेंगे।

Q.10 यूट्यूब शॉर्ट्स से पैसे कैसे कमाए

उत्तर: आप यूट्यूब शॉर्ट्स पर एफिलिएट मार्केटिंग करके और यूट्यूब फंड से शॉर्ट्स विडीओ के ज़रिए पैसे कमा सकते है।

Q.11 यूट्यूब चैनल से पैसा कैसे कमाए

उत्तर: यूट्यूब चैनल से पैसे कमाने के लिए आपको डेली नए नए विडीओ अपलोड करने होंगे।

Q.12 यूट्यूब पर पैसा कैसे कमाया जाता है

उत्तर: यूट्यूब पर चैनल प्रमोशन, एडसेंस, एफिलिएट मार्केटिंग और स्पान्सर्शिप के ज़रिए पैसे कमाए जाते है।

Q.13 यूट्यूब पर जल्दी सब्स्क्राइबर कैसे बढ़ाए

अभी के टाइम पर लोग यूट्यूब शॉर्ट्स वीडियोज़ बनाकर सिर एक से दो महीने में अच्छे खासे सब्स्क्राइबर गैन कर रहे है तो इस प्रकार आप भी यूट्यूब पर शॉर्ट्स वीडियो बनाकर जल्दी सब्स्क्राइबर बढ़ा सकते है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
👍दोस्तों को शेयर करें👍:
Phaguni Mandal

हेल्लो दोस्त, में फागुनी मंडल, इस ब्लॉग का एडमिन | मैंने सिविल इंजीनियरिंग की है और अभी डिजिटल मार्केटिंग का कार्य कर रहा हु | moneyinnovate.com इंडिया का सबसे बेस्ट हिंदी ब्लॉग है जिसपर ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए?, पैसा कमाने वाला ऐप और पैसे कमाने वाला गेम के ऊपर अच्छी जानकारी दी जाती है | अगर आपको ऑनलाइन पैसे कमाना है तो हमें फॉलो करें |

2 thoughts on “YouTube Se Paise Kaise Kamaye Step-By-Step – 2024 में यूट्यूब से पैसे कैसे कमा सकते है? जाने हिंदी में!”

  1. Hello phaguni
    your research are very good abhi tak mene itne nye tarike nhi sune the youtube se earn krne ke.. It very nice and informative .. But yaha content information full nhi h.. I think you need a good content writer..

    Reply

Leave a Reply

error: Content is protected !!