Shareit App क्या है: Share it Download Karna Hai Kaise Kare – सेरिट कैसे डाउनलोड करें पूरी जानकारी

हैलो दोस्तों, कई बार हमे एक मोबाइल से दूसरे मोबाइल में डाटा Transfer करना होता है, लेकिन हमे पता नही होता है कि Data Transfer कैसे करे। Internet पर बहुत से File Transfer Karne Wala Apps है, जो Data Transfer करते है, लेकिन उनमें बहुत Time लगता है।

इस लेख में आपको बेहतरीन File Transfer App यानि Shareit App के बारे मे पूरी जानकारी दिया गया है। अगर आपको अपने Mobile और Pc Application के लिए Share it Download Karna Hai Kaise Kare तो बड़ी आसानी से कर सकते है।

आप जैसे कई लोग होंगे जो सेरिट कैसे डाउनलोड करें गूगल पर सर्च करते होंगे लेकिन उन लोगों को सेरिट ऐप डाउनलोडिंग कैसे करें सभी जानकारी नहीं मिल मिल रहा होगा। यदि आपको Shareit App Download Karna Hai तो इस लेख में आपको सेरिट ऐप डाउनलोड करने का सबसे आसान तरीका बताया गया है, जिसे आपको Shareit Free Download करने में कोई परेशानी नहीं होगी।

Share it Download Karna Hai Kaise Kare

आपकी जानकारी के लिए बता दू की कुछ महीने पहले भारत सरकार द्वारा बहुत सारे Chinese Apps Ban कर दिया गया है। उन Chinese Apps में से सेरिट एप्स है। फिर, भी आपको सेरिट लोड करना है तो कर सकते है।

चलिए जान लेते है, की सेरिट ऐप क्या है और Share it Download Karna Hai Kaise Kare अपने Mobile और Pc Application में।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Popular Post:

Share It क्या है? – What Is Shareit In Hindi?

Share It एक File शेयरिंग ऐप है, जो की Wifi Technology पर कार्य करता है।” सेरिट एप्स से आप एक Mobile से दूसरे Mobile में Photo, Video तथा अन्य Files को आसानी से Share कर सकते हैं। 

File Transfer Karne Wala Apps में से सेरिट App बहुत ही Popular App है, इसे लाखो लोगो द्वारा Download किया गया है। इसे World Wide लोगो Use करते है। इससे आप एक Computer से दुसरे Computer में भी File Transfer कर सकते हैं और Shareit Free Download कर सकते है।

यदि आपके पास iPhone, Android, Windows तथा Mac System है तो सेरिट ऐप डाउनलोड करना है। तो Download कर सकते हैं, और आसानी से File तथा Data Sharing कर सकते हैं।

Shareit App Download Details:

App NameShare it App
Shareit App Size40MB
DeveloperSHAREit Technologies Co.Ltd
LicenceFree
Version6.1.18_ww
Op. SystemAndroid, Mac, Windows
CategoryFile Sharing
Downloads10 Lakh+

Also Read:

सेरिट कैसे डाउनलोड करें?

सेरिट ऐप क्या है आपने जान चुके है। हो सकता है की Shareit App के बारे आपने पहले से सुना होगा, और हो सकता है आप इसे Use भी करते हों। फिर भी Shareit App Kya Hai जानकारी उन लोगों के लिए है जो नया है और सेरिट लोडिंग करके इस्तेमाल करना चाहते है।

कई बार गलती से सेरिट एप्स डिलीट हो जाता है और जब हम Google Play Store पर जाकर ShareIt Search करके इसे Download करने की कोशिश करते तो यह Search Result मे नही आता है, क्योंकि भारत सरकार द्वारा इसे बैन कर चूका है और इसी कारण से गूगल प्ले स्टोर से हटा दिया गया है।

इसलिए Shareit Chahiye Download Karna Hai तो आपको दुसरे App Download Karne Wala Apps से डाउनलोड करना होगा।

निचे आपको विस्तार से बताया गया है, कि सेरिट कैसे डाउनलोड करें? सभी स्टेप्स को अच्छे से पढ़े ध्यान से पढ़िए कुछ ही देर में सेरिट ऐप डाउनलोडिंग को Download करना सीख जायेंगे।

Share it Download Karna Hai Kaise Kare – सेरिट ऐप डाउनलोड करने का तरीका

जैसे की हमने आपको बताया कि Share It Play Store पर उपलब्ध नहीं है। इसे आपको Third Party Websites या App Download Karne Wala Apps से Download करना होता है।

ऐसी बहुत सी वेबसाईट है जहां से आपको सेरीट एप्स डाउनलोड करना है तो कर सकते है। इसके लिए निचे आपके लिए Step By Step बताया गया हैं, अच्छे से फॉलो करके सेरिट एप्स डाउनलोड करें

Step-1: Google में “Shareit App Download” लिख कर सर्च करें, आपके सामने Shareit Uptodown, Softonic जैसे बहुत सारे वेबसाइट आ जायेगा, “https://shareit.en.softonic.com/android/download” पर क्लिक करें। जैसे ही आप इस वेबसाइट को खोलेंगे आपको Android, Iphone तथा Mac में Download करने के Option मिल जायेंगे।

Step-2: आप जिस भी Device में Download करना चाहते हैं, उस पर क्लिक करें।

Step-3: क्लिक करते ही एक Page खुल जायेगा, यहां पर आपको “Download” का बटन मिल जायेगा, जिस पर क्लिक करके आप Download कर सकते हैं।

Step-4: Download बटन पर क्लिक करते ही आपको एक Pop Up दिखाई देगा। आपको “Ok” पर क्लिक कर देना है, क्लिक करते ही Share It Download होने लगेगा। 

Step-5: Download Complete होने के बाद, अपने Mobile Browser के “Downloads” के Option में जाकर Share It को “Install” कर ले।

Shareit Download Karne Ke Liye सबसे आसान तरीका क्या है?

अगर आपको सेरिट ऐप डाउनलोड करने का सबसे आसान तरीका चाहिए तो सबसे पहले आप अपने आपको बस अपने Browser में जाकर “Download Share It” Search करना है, और किसी वेबसाइट से Shareit App Download For Mobile, Pc के लिए Download कर लेना है।

ध्यान रहे आपको Trusted Website से ही Shareit Apk Download करना है। आप ऊपर की लिंक पर क्लिक करके भी Share It App को Download कर सकते हैं।

Popular Post:-

ShareIt कहा़ का App है और क्या इसे इस्तेमाल करना सेफ है?

आपकी जानकारी के लिए बता दू की Share It एक Chinese App है। इसे Lenovo कम्पनी द्वार बनाया गया है। Lenovo कम्पनी Mobile तथा अन्य Gadgets भी बनाती है।

भारतीय It मंत्रालय ने 118 चाइनीज Apps को भारत में बैन किया था, क्योंकि इन Apps से यूजर्स की Privacy को खतरा हो सकता है। जिनमे Share It Apps भी शामिल था। इसलिए Share It Play Store पर उपल्ब्ध नही है, इसे आपको Google से Download करना होता है। 

बहुत से लोग सोचते है, कि क्या Share It App Safe हैं? तो हम आपको बता दे, कि Share It App Safe है, बस आपको इसे Trusted Source से Download करना होता है, अन्यथा आपको काफी नुकसान उठाना पड़ सकता है, आपकी Privacy को खतरा हो सकता है।

Alternate Of Share it कौन-कौन सा है?

  • EasyJoin.
  • Portal.
  • Superbeam.
  • AirDroid.
  • Zapya.
  • Send Anywhere.
  • ShareMe

FAQs:- Shareit Download

डाउनलोड कैसे करें?

लेख में Share It ऐप को कैसे डाउनलोड करें के बारे में बताया गया है, और अगर आप इसके बारे में डिटेल में जानना चाहते है तो लेख को पढ़ सकते है।

क्या Shareit ऐप सेफ़ है?

जी हाँ Shareit ऐप बिल्कुल सेफ़ ऐप्लिकेशन है और आप इसे इस्तेमाल कर सकते है।

सेरिट कैसे डाउनलोड करें जानकारी में

तो, आपने इस Share It क्या है? Share It कहा़ का App है और क्या इसे इस्तेमाल करना सेफ है या नहीं? साथ-साथ Share it Download Karna Hai Kaise Kare पूरी जानकारी प्राप्त कर चुके है। इन तरीकों से मैं खुद Purana Shareit App Download किया था।

Share It काफी अच्छा App है, लगभग सभी लोग File और Data Transfer के लिए Share It का ही Use करते है। Share It को Use करना काफी आसान है। तथा इसकी Speed भी अच्छी है, मिनटों में Data Transfer हो जाता है।

आपको यह Post कैसी लगी Comment करके जरूर बताएं। ऐसी ही जानकारी रोज प्राप्त करने के लिए हमारे Blog की Notification को On कर लीजिए। और अपने उन दोस्तों के साथ इस लेख को शेयर करे जो Share it Download Karna Hai Kaise Kare जानना चाहते है।

Popular Post:

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
👍दोस्तों को शेयर करें👍:
Phaguni Mandal

हेल्लो दोस्त, में फागुनी मंडल, इस ब्लॉग का एडमिन | मैंने सिविल इंजीनियरिंग की है और अभी डिजिटल मार्केटिंग का कार्य कर रहा हु | moneyinnovate.com इंडिया का सबसे बेस्ट हिंदी ब्लॉग है जिसपर ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए?, पैसा कमाने वाला ऐप और पैसे कमाने वाला गेम के ऊपर अच्छी जानकारी दी जाती है | अगर आपको ऑनलाइन पैसे कमाना है तो हमें फॉलो करें |

Leave a Reply

error: Content is protected !!