कुटीर उद्योग क्या होता है? पूरी जानकारी जाने!

Kutir Udyog क्या होता है: हमारा देश मुख्य रूप से एक कृषि प्रधान देश है। और हमें पता है की भारत की लगभग 70% लोग गांवों में रहता है।

और वह अपने गाँव में रहकर बिजनेस करते है, ज्यादातर लोग कृषि व्यवसाय में लगे है। यदि आप भी अपने गाँव में रहकर कोई छोटा बिजनेस करना चाहते है तो बहुत सारे कुटीर उद्योग (Kutir Udyog) है जिसे अपने घर से कर सकते है।

Kutir Udyog Ideas जैसे मधुमक्खी पालन, दूध उत्पादन, पापड़ और अचार बनाना, अगरबत्ती बनाना, कृषि उपकरण और मशीनरी तैयार करना आदि सबसे अच्छे कुटीर उद्योग आइडियाज जो अतिरिक्त रोजगार के अवसर प्रदान करते हैं।

हमारे देश में बहुत सारे काम है जो हम सब अपने परिवारके साथ और अपने हाथो से करते है। पारिवारिक रूप से बनाया हुवा वस्तुओं लोगों द्वारा काफी पसंद किया जाता है। यदि आप गांव से और गाँव से अपने घरेलू उद्योग धंधे करना चाहते है तो छोटे उद्योग की जानकारी लेकर कुटीर उद्योग (Cottage industries) शुरू कर सकते है। खुद का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो अपनाएं ये जरूरी टिप्स?

लेकिन, कुटीर उद्योग व्यवसाय शुरू करने से पहले आपको अच्छी तरह पता होना चाहिए की Kutir Udyog kya hai? कुटीर उद्योग कैसे शुरू करें? शहरी कुटीर उद्योग क्या है? मुख्यमंत्री कुटीर उद्योग क्या है? भारत में कुटीर उद्योग कौन-कौन सा है एवं कुटीर उद्योग के प्रकार कितने है और जरुरी कुटीर उद्योग मशीन कहा से खरीदनी है। यह सब जानने के बाद ही आप अपने हिसाब से उद्योग व्यवसाय शुरू कर सकते है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

कुटीर उधोग (Kutir Udyog) करके आप कुछ ही महीने में लाखों कमा सकते है साथी-साथ अपने और अपने देश के बिकाश में मद्दत कर सकते है। भारत सरकार द्वारा कई सारे योजना बनाने दिए है लोगों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए। आप अपने हिसाब से कोई भी लघु एवं कुटीर उद्योग कर सकते है।

यदि आप एक महिला है और mahila gruh udyog ideas धुंद रहे है तो महिलाओं के लिए घरेलू बिजनेस जिसे जानने के बाद आसानी से कर सकती है।

चलिए जान लेते है की आखिर Kutir Udyog (कुटीर उद्योग) क्या होता है, कुटीर उद्योग के प्रकार का है और कुटीर उद्योग का महत्वा क्या-क्या हैं?

Kutir Udyog (कुटीर उद्योग) क्या होता है?

कुटीर उद्योग वह है जो पूर्ण रूपसे या प्रमुख रूपसे परिवार के सदस्यों द्वारा पूर्ण समय या आंशिक समय में व्यवसाय के रुपमे चलाया जाता है जिनमें उत्पाद एवं सेवाओं का सृजन अपने घर में ही किया जाता है न कि किसी कारखाने में।

कुटीर उद्योगों में कुशल कारीगरों द्वारा कम पूंजी एवं अधिक कुशलता से अपने हाथो के माध्यम से अपने घरे में बस्तुओं का निर्माण किया जाता है। साधारण भाषा में कुटीर उद्योग को परिभाषित किया जाए तो –

“कुटीर उद्योग एक ऐशा उद्योग है, जिनका एक ही परिवार के बहुत सारा सदस्यों से अथवा आंशिक रूप से सञ्चालन किया जाता है”

भारत में प्राचीन कल से ही कुटीर उद्योगों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। अंग्रेजो के भारत आगमन के पश्चात् देश में कुटीर उद्योगों तेजी से नष्ट हुए एवं परम्परागत कारीगरों ने अन्य व्यवसाय अपना लिया. किन्तु स्वदेशी आन्दोलन के प्रभाव से पुन: कुटीर उद्योगों का बल मिला और बर्तमान में तो कुटीर उद्योगों आधुनिक तकनीकी के समानान्तर भूमिका निभा रहा है। अब इनमे कुशलता एवं  परिश्रम के अतिरिक्त छोटे पैमाने पर मशीनो का भी उपयोग किया जाने लगा है।

इन kutir udyog ideas मधुमक्खी पालन, दूध उत्पादन, पापड़ और अचार बनाना, अगरबत्ती बनाना, कृषि उपकरण और मशीनरी जैसे उद्योग के लिए उच्च प्रौद्योगिकी के उपयोग के बिना कम निवेश, उत्पादन की कम लागत में करने वाले कुटीर उद्योग है।

कुटीर उद्योग का मुख्य उद्देश्य यही होता है की अपने परिवार को भोजन और धन उपलब्ध कराना है, यानी Kutir Udyog शुरू करने से शुरुवाती दौर में इन्वेस्टमेंट न के बरावर लगता है और जल्दी प्रॉफिट होने लगता है, इसलिए परिवार को भोजन और धन आसानी से उपलब्ध करा सकते है। kutir udyog kise kahate hain सरकार के द्वारा कुटीर उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए कई सारे योजना चला रहा है जिसे रोजगार के अधिक अवसर पैदा होते हैं। और इससे राष्ट्रीय आय में वृद्धि होगी।

इस तरह के सकारात्मक लाभ के समर्थन में भारी उत्पादन संभव है क्योंकि कम लागत वाले उत्पादों की मांग आय वर्ग की सभी श्रेणियों द्वारा व्यापक रूप से उपयोग की जाती है। उदाहरण के लिए आपको जानकारी करा दू की चीन से बने उपयोगी उत्पादों का उपयोग भारत सहित विश्व स्तर पर किया जाता है। क्योंकि उनके उत्पादन का लागत कम होता है और वह सस्ते में सामान को बेच सकता है।

यदि आप लघु एवं कुटीर उद्योग करना चाहते है तो Top 5 Kutir Udyog है जिसे अपने घर से सुरु कर सकते है और अच्छी प्रॉफिट कमा सकते है। अब जानते है की कुटीर उद्योग के प्रकार कितने होते है?

कुटीर उद्योग के प्रकार: Types Of कुटीर उद्योग  

Kutir Udyog Ideas आप धुंद रहे है तो पहले कुटीर उद्योग के नाम और उद्योग प्रकार आपको पता होना चाहिए, Kutir Udyog किस उद्योग के प्रकार में आता है, कुटीर उद्योग को निम्नलिखित वर्गो में रखा जाता है और यह दो प्रकार के होते है:

1. ग्रामीण कुटीर उद्योग (Rural cottage industries)

2. नगरीय कुटीर उद्योग (Urban cottage industries)

गाँव मे बिज़नेस करने का आईडिया

#1. ग्रामीण कुटीर उद्योग कुटीर:

ग्रामीण कुटीर उद्योग Kutir Udyog के दो प्रकारों में से एक प्रकार है और ग्रामीण कुटीर उद्योग भी दो प्रकार के होते है:

  1. कृषि सहायक कुटीर उद्योग (Agricultural auxiliary cottage industry)
  2. अन्य कुटीर उद्योग (Other Cottage Industries)
कृषि एवं मिटटी के बर्तन का कुटीर उधोग

1. कृषि सहायक कुटीर उद्योग

कृषि सहायक कुटीर उद्योगों में कृषि सम्बन्धी उत्पादन ही कच्चे माल की भूमिका निभाते है। इनमें टोकरी बनाना, सूत कातना,चावल एवं ढालें तैयार करना, बीडी बनाना आदि उद्योग शामिल है। कृषि सहायक कुटीर उद्योग को शुरू करना काफी आसान है क्योंकि इसमें प्रयोग होने वाले जितने कच्चे माल होते है वह आपके खेत वारी में उपलब्ध होता है।

उस कच्चे माल से कृषि सहायक कुटीर उद्योग शुरू करके अच्छे पैसे कमा सकते है।

2. अन्य कुटीर उद्योग

अन्य कुटीर उद्योग में उन उद्योग को शामिल किया जाता है जिन पर कारीगरों को जीवनका निर्भर करती है जैसे चटाई निर्माण, मिट्टी के बर्तन बनाना, लुहारी का काम या सोनारो का व्यवसाय सामिल है। अन्य कुटीर उद्योग को शुरू करना फायदेमंद हो सकता है क्योंकि की इसमें भी जितने कच्चे माल इस्तेमाल होते है वह आसानी से गाँव में उपलब्ध रहता है और कम investment यानि investment न के बरावर लगता है।

#2. नगरीय कुटीर उद्योग

नगरीय कुटीर उद्योग कुटीर उद्योग के दो प्रकारों में से दूसरी है। ग्रामीण कुटीर उद्योग की भांति नगरीय कुटीर उद्योग के भी दो प्रकार है:

  1. किंचित नगरीय कुटीर उद्योग (Urban cottage industries)
  2. शहरी कुटीर उद्योग
सुत्ती के कपडे, लखनऊ के चिकन, बनार्शी रजाइ के कुटीर उघोग

1. किंचित नगरीय कुटीर उद्योग

किंचित नगरीय कुटीर उद्योगों में परंपरागत कुशलता एवं कारीगरी की महत्वपूर्ण भूमिका होती है जैसे वाराणसी का जरी उद्योग, लखनऊ का चिकन, जयपुर की रजाइयों का निर्माण आदि किंचित नगरीय कुटीर उद्योग के उदहारण के तौर पर ले सकते है।

2. शहरी कुटीर उद्योग

शहरी कुटीर उद्योग में आधुनिकता यानि कुछ कुटीर उद्योग मशीन का समावेश रहता है और ये आधुनिक यांत्रिक उद्योग की समानता करते हैं, जैसे मदुरै का हथकरघा उद्योग ले सकते है जो सूती कपड़े, साड़ी, दरी आदि बनाई जा रही हैं।

(Kutir Udyog) कुटीर उद्योग के फायदे?

  • कम पूंजी की लागत से Kutir Udyog शुरू करके अधिक मुनाफा कमा सकते है
  • समाज या बाजार में अलग पहचान बनता है।
  • सरकारी के तरफ से कई सारे योजना सामिल होना।
  • यह एक ऐसा उद्योग है जो किसी भी आर्थिक हालत उद्योग को मजबूत किया जा सकता है।
  • कुटीर उद्योग करने से सस्ते दर पर मजदुर एवं कच्चा माल का मिलना।
  • स्वयम पर निर्भर होना तथा एकल स्वामित्वा का होना।
  • किसी के अधीन होकर काम न करना बल्कि स्वतंत्र रूप से कार्य  को बढ़ावा देना, यह सब कुटीर उद्योग के फायदे हैं।

Kutir Udyog List – कुटीर उद्योग लिस्ट

यदि आपको kutir udyog kya hai जानने के बाद कुटीर उद्योग व्यवसाय शुरू करने की सोच रहे है तो निचे TOP 10 Kutir Udyog Ideas है जिसे शुरू कर सकते है:

  1. पापड़ बनाने का कुटीर उद्योग
  2. अगरबत्ती बनाने का उद्योग
  3. नमकीन बनाने का उद्योग
  4. बर्तन बनाने का उद्योग
  5. मसाला बनाने का उद्योग
  6. कपड़ों की छपाई का उद्योग
  7. दोना पत्तल बनाने का छोटा उद्योग
  8. अचार बनाने का उद्योग
  9. मुर्गी पालन का उद्योग
  10. गाय, भेड़ व बकरी का पालन करने का उद्योग आदि।

Kutir Udyog (कुटीर उद्योग) को हम कही और कभी भी स्टार्ट कर सकते है, बस अगर आप एक बार स्टार्ट कर दिया तो आपको उसपर लगे रहना है और जो भी सामान बनाने की सोच रहे हो तो उसकी quality के आपको ध्यान देना होगा ताकि आगे जाकर आप उस बिज़नेस को बड़ा बना सके।

कुटीर उद्योग क्या है?

कुटीर उद्योग उन उद्योग को कहते है जिनमे उत्पाद एवं सेवाओ का सिर्जन अपने घर में ही किया जाता है न की किसी फैक्ट्री में।

कुटीर उद्योग क्या है उदाहरण?

सूती के कपडे,मिटटी के बर्तन,बॉस की टोकरिया,कागज़ के थैले आदि कुटीर उघोग का उदहारण है ।

कुटीर उद्योग कौन से होते हैं?

“कुटीर उद्योग एक ऐशा उद्योग है, जिनका एक ही परिवार के बहुत सारा सदस्यों से अथवा आंशिक रूप से सञ्चालन किया जाता है” इस प्रकार के संगठन को कुटीर उद्योग होते है ।

लघु और कुटीर उद्योग क्या है?

लघु उघोग में थोडा पूजी दुवार्रे छोटी-छोटी मशीनो का सहायता से बस्तुओ का निर्माण किया जाता है।
कुटीर उघोग में स्थानीय कच्चे माले का प्रयोग करके घरो में किया जाता है।

कुटीर उद्योग का क्या महत्व है?

इस प्रकार के उघोग घरो में किया जाता है, इनमे बहुत कम पूजी के निवेश होता है। मशीनो का प्रयोग भी बहुत कम होता है।

कुटीर उद्योग कैसे शुरू करें?

इस उद्योग करने के लिए कोई लाइसेंस लेने की आबशाकता नहीं पड़ती है इस कुटीर उघोग को छोटे स्तर और कम निवेश के साथ घर से सुरु किया जा सकता है ।

कुटीर उद्योग मशीन कीमत कितनी होती है?

इस मशीनो के कीमत 50 से 70 हजार तक होती है ।

कुटीर उद्योग की जानकारी में

तो, आपने कुटीर उद्योग क्या है? कुटीर उद्योग के प्रकार क्या है और इसे फायदे के बारेमे आप अच्छे से जान चुके है। यदि आप कुटीर उद्योग (Kutir Udyog) को शुरू करना चाहते है तो आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है।

कुटीर उद्योग (Kutir Udyog) करने से पहले अपने खुद के स्थान/गांव/क्षेत्र पर एक नज़र डालें। देखें कि कच्चे माल की उपलब्धता और व्यवहार्यता के आधार पर कौन से उत्पाद या आइटम महत्व रखते हैं, फिर उसी के अनुसार इसे स्थापित करने का प्रयास करें। थोडा समय निकल कर इसके बारेमे पूरी तरह Research करें।

सरकार द्वारा कुटीर उद्योग को बढ़ावा देने के लिए कई सारे योजना लाया है अपने जिला उद्योग केंद्र जाकर व्यवसाय या सेवा के प्रकार के बारे अच्छे से विचार ले, ताकि आप भी उन योजना को लेकर अपना उद्योग शुरू कर सके। आपको अपना व्यवसाय स्थापित करने का एक बेहतर विकल्प है।

उम्मीद करता हु की आपको कुटीर उद्योग क्या है? कुटीर उद्योग के प्रकार क्या है और TOP 10 Kutir Udyog Ideas की जानकारी अच्छी लगी होगी, अगर जानकारी अच्छी लगी है तो अपने उन परिवार सदस्य के साथ Share जरुर करे ताकि उन्हें भी उद्योग करने से पहले छोटे उद्योग की जानकारी हो।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
👍दोस्तों को शेयर करें👍:
Phaguni Mandal

हेल्लो दोस्त, में फागुनी मंडल, इस ब्लॉग का एडमिन | मैंने सिविल इंजीनियरिंग की है और अभी डिजिटल मार्केटिंग का कार्य कर रहा हु | moneyinnovate.com इंडिया का सबसे बेस्ट हिंदी ब्लॉग है जिसपर ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए?, पैसा कमाने वाला ऐप और पैसे कमाने वाला गेम के ऊपर अच्छी जानकारी दी जाती है | अगर आपको ऑनलाइन पैसे कमाना है तो हमें फॉलो करें |

Leave a Reply

error: Content is protected !!