

फोनपे अकाउंट डिलीट कैसे करे: इन्टरनेट पर फोनपे जैसे बहुत सारे मनी ट्रांसफर एप्प आ चूका है| ऐसे में जो एप्लीकेशन अच्छी सर्विसेज और अच्छी कैशबैक देंगे उसी को इस्तेमाल करना पसंद करेंगे| नहीं तो उस एप्लीकेशन को अपने मोबाइल से निकाल फेकेंगे|आज की इस फोनपे की जानकारी में phonepe account delete kaise kare, PhonePe Account Delete करने का तरीका क्या है सभी जानकारी जानेंगे|
फोनपे खाता डिलीट करने के कई सारे कारण हो सकते है: हो सकता है की आपकी सिम गुम गयी होगी, या आपने अपने मोबाइल नंबर बदल लिए होंगे या आपको फोनपे की सर्विसेज अच्छी नहीं लगी हो| अपना फोनपे अकाउंट डिलीट करने का जो भी कारन हो अगर आप डिलीट करना चाहते है तो आज की जानकरी से आप कर सकते है|
PhonePe account delete करने की कुछ तरीके बताऊंगा जिसे आप अच्छे से फॉलो करे. कई लोग सोचते है तो अगर में phone pe app को अपने मोबाइल से Uninstall कर देता हु तो फोन पे अकाउंट डिलीट हो जाएगा पर ऐसा नहीं है अगर आपको delete phonepe account permanently करना है तो पूरी तरह Deactivate करना होगा ना की Uninstall.
गूगल पे की पूरी जानकारी जाने:
- फोन पे पर अकाउंट कैसे बनाएं – Phone Pe Account Kaise Banaye
- गल पे अकाउंट कैसे बनाये – Google Pay Account Kaise Banaye Bank Account
- गूगल पे से पैसे कैसे ट्रांसफर करें – Google Pay Se Paise Kaise Transfer Kare
- गूगल पे अकाउंट कैसे रिमूव करें – Google Pay Se Account Kaise Delete Kare
- गूगल पे से पैसे कैसे कमाए – Google Pay se paise kaise kamaye
तो चलिए जानते है की फोन पे अकाउंट कैसे डिलीट करें परमानेंटली “phone pe account delete kaise kare”.
Contents
PhonePe Account Delete क्यों करे?
फोनपे अकाउंट डिलीट करने का कारण आप खुद जानते होंगे, जैसे की PhonePe Latest Update में आप अपनी मोबाइल नंबर चेंज नहीं कर सकते अगर आपको phonepe mobile number change करने के लिए आपको फोन पे अकाउंट को परमानेंटली डिलीट करना होगा या नए नंबर से फोन पे अकाउंट बनाना होगा| इस कारण से भी हो सकता है|
जब हम फोन पे पर नया अकाउंट बनाते है तो हमें PhonePe Offers काफी अच्छा देता है लेकिन जैसे-जैसे दिन बित्ते है वैसे ही phonepe offers jio देना बंद कर देता या ऑफर्स ना के बरावर देता है| इस कारन से हम अपने PhonePe account delete करना चाहते है|
PhonePe Account Delete Kaise Kare
How to delete phonepe account permanently in hindi, अकाउंट डिलीट करने से पहले कुछ बाते आपको जानना होगा| अगर आप phone pe wallet को इस्तेमाल करते थे तो आपके phone pe wallet में कुछ पैसे है तो सबसे पहले उसे अपने अकाउंट में ट्रांसफर करना होगा|
phonepe account में जितने बैंक अकाउंट लिंक है उन सभी को हटाना होगा तब जाकर के आप अपना फोनपे अकाउंट डिलीट कर सकते है|
तो पहले जान लेते है की phone pe wallet to bank account transfer kaise kare aur Phonepe se bank account delete kaise kare.
Phone Pe Wallet To Bank Account Transfer Kaise Kare
phone pe wallet se bank account paise transfer करने के लिए निचे की सभी स्टेप्स को फॉलो करे:
Step-1: सबसे पहले phonepe login करे,
Step-2: उसके बाद Right Top Corner में क्लिक करे,


Step-3: यहाँ पर Wallet, PhonePe Gift Cards, & Flipkart Pay Later पर क्लिक करे,


Step-4: phonepe wallet पर क्लिक करे,


Step-5: How do I close my phonepe wallet? पर क्लिक करे,


Step-6: Close Wallet पर क्लिक करे,


Step-7: Withdraw wallet balance पर क्लिक करे,


Step-8: Deactive wallet पर क्लिक करे,
Step-9: Done पर क्लिक कर दे,
अब आपके phone pe wallet में जितने बैलेंस था वह आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर हो चूकी है|
Note: यहाँ पर आपको एक बात ध्यान देनी होगी, अगर आप कभी भी phone pe wallet close करते है तो फिर इस्तेमाल नहीं कर सकते|
ghar baithe kaun sa business kare
अब जानते है Phonepe se bank account unlink kaise kare?
Phonepe Se Bank Account Delete Kaise Kare?
फोनपे अकाउंट में से अपने बैंक अकाउंट को रेमोवे करने के लिए निचे की सभी स्टेप्स को फॉलो करे:
Step-1: सबसे पहले अपने phonepe login करके My Money पर क्लिक करे,


Step-2: Payment में Bank Account पर क्लिक करे,


Step-3: यहाँ पर आपकी बैंक अकाउंट दिखेगा उसे सेलेक्ट करे,


Step-4: निचे UNLINK BANK ACCOUNT का आप्शन दिखेगा क्लिक करे,


Step-5: अब आपकी अकाउंट फोनेपे से रिमूव हो चूका है|
लास्ट में जानते है की आप phonepe account delete kaise kare
PhonePe Account Delete Kaise Kare
अकाउंट रिमूव करने के लिए निचे की सभी स्टेप्स को फॉलो करे:
Step-1: इसके लिए सबसे पहले phonepe login करे और Right Side Top Corner पर क्लिक करे,


Step-2: अब आप My Account and KYC पर क्लिक करे,
Step-3: Account-related issues पर क्लिक करे


Step-4: अब आपको Deleting my phonepe account पर क्लिक करना है,


Step-5: उसके बाद How do I detele/deactivate my phonepe account? पर क्लिक करे,


Step-6: Last में आपको Deactivate your Phonepe Account पर क्लिक कर दे


Step-7: अब आप अपनी Register Mobile Number दे और OTP Enter करे,


Step-8: उसके बाद क्या कारन से आप अपना फोनपे अकाउंट डिलीट करना चाहते है वह सेलेक्ट करे और सबमिट कर दे|
Step-9: उसके बाद phonepe account permanently Delete हो चूका है|
उपर की सभी स्टेप्स को फॉलो करके अपना फ़ोन पे अकाउंट डिलीट कर सकते है|
Last Word:
फोनेपे सबसे अच्छा और fasted mobile payment app है| जिसे अच्छे जान गए तो आपके लिए काफी फायदेमंद होगी| इस एप्प की सभी ऑफर के बारेमे अच्छे जाने|
उम्मीद करता हु की आपको phonepe account delete kaise kare जानकारी हेल्पफुल होगी, अगर जानकारी अच्छी लगी है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे|