वीवो का सबसे सस्ता मोबाइल 4जी कौन-कौन सा है और कितने का आता है जाने (Best Vivo Ka Sabse Sasta Phones)

Vivo Ka Sabse Sasta Phones 2024: यदि आप वीवो का सबसे सस्ता फोन या वीवो का सबसे सस्ता मोबाइल 4जी की तलाश में है तो वीवो का सबसे सस्ता और अच्छा मोबाइल कई सारे है।

इस आर्टिकल की मद्दत से हम आपको Vivo Ka Sabse Sasta Phone Kaun Sa Hai और Vivo Ka Sabse Mahanga Phone Kaun Sa Hai दोनों के बारे में पूरी जानकारी दूंगा।

आज के आधुनिक समय में हर कोई व्यक्ति एक स्मार्ट फोन की चाहत रखता है। हालांकि आज बाजार में स्मार्ट फोन की कई सारी कंपनीयां आ चुकी है, लेकिन उनके फोन की कीमत बहुत अधिक होती है।

जिसके कारण उन्हे कोई आम व्यक्ति खरीद नही पाता है। इसलिए आज मैं इस लेख में Vivo Company Ka Sabse Sasta Phone को लेकर आया हूं। जो आम आदमी की बचत में हो तथा जिन्हे आप कम कीमत में खरीद सकते है।

इसे भी पढ़े: Makeup Ka Saman With Name 2024 – मेकअप के सामान की लिस्ट और इस्तेमाल करने का तरीका जाने?

Table Of Contents

Vivo Company Ka Sabse Sasta Phone List 2024

यहाँ पर हमने उन सभी वीवो का सबसे सस्ता मोबाइल 2024 का लिस्ट दी है:

Vivo Y91i (Ocean Blue, 2GB RAM, 16GB Storage)प्राइस देखे
Vivo 91i (Fusion Black, 2 GB RAM, 16 GB ROM)प्राइस देखे
Vivo 91i (Fusion Black, 2 GB RAM, 32 GB ROM)प्राइस देखे
Vivo Y12G (Phantom Black, 3GB RAM, 32GB)प्राइस देखे
Vivo Y15s (Mystic Blue, 3GB RAM, 32GB)प्राइस देखे
Vivo (Aqua Blue, 3GB RAM, 64GBप्राइस देखे
Vivo (Burgundy Red, 3GB RAM, 64GBप्राइस देखे

Best Vivo Ka Sabse Sasta Phones 2024 – वीवो का सबसे सस्ता मोबाइल 4जी कौन-कौन सा है और कितने का आता है जाने

Vivo एक विदेशी कंपनी है। जो सस्ते तथा अच्छे फीचर्स वाले स्मार्ट फोन का निर्माण करती है। आज मैं इस लेख में Vivo Ka Sabse Sasta Phone के बारें में बात करुंगा। इनका इस्तेमाल मैं स्वंय कर चुका हूं तथा कई दोस्तो को इन मोबाइल फोन को खरीदने की राय भी दे चुका हूं। चलिए अब हम Vivo Company Ka Sabse Sasta Phone List के बारें में जानते है।

#1: Vivo Y90 – वीवो का सबसे सस्ता फोन 4जी 7000 के नीचे

Vivo Y90 विवो का सबसे सस्ता फोन में से एक है। भारत में इसे 2019 में लॉंच किया गया था। वीवो कंपनी का यह फोन आपके बचत के अनुसार सही है तथा इसके अंदर आपको कम किमत में अच्छे फिचर्स मिल जाते है। यह अब तक के वाई श्रेणी का सबसे सस्ता फोन है। 

No.ProductDetails
1Product NameVivo Y90
2Display6.22 इंच
3RAM2 GB
4Storage16 GB
5Processerहीलियो ए22 प्रोसेसर
6Rear Camera8 MP
7Front Camera5 मेगा पिक्सल
8Battery Capacity4,030 Mah

Vivo Y90 Price In India

आप इसे फ्लिपकार्ट पर खरीद सकते है। फ्लिपकार्ट पर यह स्मार्टफोन आपको दो रंगो ब्लेक तथा गोल्ड में मिल जाता है। जिसकी कीमत लगभग 6,490 रु. है।

Vivo Y91i (Ocean Blue, 2GB RAM, 16GB Storage)Click Here To Buy

Specifications

  • Vivo Y90 डुअल सिम की सुविधा मिलती है।
  • Vivo Y90 एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित फनटच ओएस 4.5 के साथ मिलता है।
  • इसमें 6.22 इंच का एचडी+मल्टी टच डिस्प्ले मिलता है।
  • इसमें आपको हीलियो ए22 प्रोसेसर तथा 2 जीबी रैम मिलती है।
  • इसके अंदर विवो वाई90 में एफ/2.0 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा तथा एफ/1.8 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है।
  • इसकी इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है। यह माइक्रोएसडी कार्ड को स्पोर्ट करता है।
  • इसमें 4,030 एमएएच की बैटरी मिलती है।
  • इसके कनेक्टिविटी फीचर के अंदर वाई-फाई, यूएसबी ओटीजी,ब्लूटूथ 5, जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी पोर्ट और 3.5 एमएम ऑडियो जैक मिलता है।
  • इसका डाइमेंशन 155.11×75.09×8.28 मिलीमीटर है तथा इसका वजन 163.5 ग्राम है।

Pros

  • यह एंड्रॉयड मोबाइल है।
  • इसका डिस्प्ले काफी अच्छा है।
  • इसकी बैटरी काफी अच्छी है।
  • इसमें फ्रंट तथा रियर कैमरा मिलता है।
  • इसमें अच्छा प्रोसेसर है।
  • यह ऑटीजी को स्पोर्ट करता है।

Cons

  • यह डस्ट तथा वाटरप्रुफ नही है।
  • इसकी चार्जिंग धीरे-धीरे होती है।
  • वायर लेस चार्जिंग की सुविधा नही मिलती है।

#2: Vivo Y91i – वीवो का सबसे महंगा मोबाइल 4जी 9000 के नीचे वाला

अगर आपका बचत बहुत ज्यादा कम है और विवो कंपनी का सबसे सस्ता फोन की तलाश कर रहे है तो आप विवो कंपनी का Vivo Y91i को खरीद सकते है। यह Vivo Ka Sabse Sasta Phone है। इसमें आपको अच्छी क्वालिटी का कैमरा, डिस्पले, बैटरी तथा शानदार डिजाइन मिल जाती है। यह दो रंगो Ocean Blue, Fusion Black में उपलब्ध है। इसे खरीदने के लिए आप नीचे दी गई लिंक का इस्तेमाल करे।

No.ProductDetails
1Product NameVivo Y91i
2Display6.22 इंच
3RAM2 GB
4Storage16GB And 32GB
5Processerहीलियो पी22 प्रोसेसर
6Rear Camera13 MP
7Front Camera5 मेगा पिक्सल
8Battery Capacity4,030 Mah

Vivo Y91i Price In India

हालांकि अभी कई सारे प्लेटफॉर्म उपलब्ध है, जहां से आप Vivo 91i को खरीद सकते है। लेकिन यदि आप इसे Amazon.In से खरीदते है वहां Vivo 91i (Fusion Black, 2 GB RAM, 16 GB ROM) की कीमत लगभग 9,000 रु. तथा Vivo 91i (Fusion Black, 2 GB RAM, 32 GB ROM) की लगभग कीमत 8,699 रु. है।

Vivo 91i (Fusion Black, 2 GB RAM, 16 GB ROM)Click Here To Buy
Vivo 91i (Fusion Black, 2 GB RAM, 32 GB ROM)Click Here To Buy

Specifications

  • Vivo Y91i डुअल नैनो सिम की सुविधा मिलती है।
  • यह एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित फनटच ओएस 4.5 के साथ मिलता है।
  • इसमें 6.22 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले मिलता है।
  • स्क्रीन का ऑस्पेक्ट रेशियो 19:9 मिलता है।
  • इसमें आपको ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी22 प्रोसेसर मिलता है।
  • इसमें बैक फोटो तथा विडियो के लिए 13 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर मिलता है। इसमें आपको एक फ्लेश लाइट भी मिलती है।
  • इसके अलावा इसमें आपको सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का सैल्फी कैमरा मिलता है।
  • कैमरे के अंदर फेस ब्यूटी, टाइमलैप्स, पाम कैपचर और वॉयस कंट्रोल की सुविधा मिलती है।
  • इसके अंदर 2 जीबी रैम मिलती है। 
  • Vivo Y91i के इनबिल्ट स्टोरेजके दो विकल्प मिलते है- 16 जीबी या 32 जीबी स्टोरेज।
  • इसके दोनो वेरिएंट के स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड से बढ़ा सकते है।
  • कनेक्टिविटी फिचर के अंदर आपको 4G एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस, एफएम रेडियो, माइक्रो-यूएसबी तथा 3.4 एमएम हेडफोन जैक मिल जाता है।
  • Vivo Y91i के साथ 4,030 एमएएच बैटरी मिलती है।
  • इसकी डाइमेंशन 155.11×75.09×8.28 मिलीमीटर है।
  • इसका भार 163.5 ग्राम होता है।

Pros

  • विवो वाई91आई में बङा डिस्प्ले मिलता है।
  • इसका प्रोसेसर काफी अच्छा है।
  • इसमें वाटर ड्रोप नॉच डिस्प्ले मिलता है।
  • इसमें काफी अच्छी बैटरी मिलती है।

Cons

  • यह डस्ट तथा वाटरप्रुफ नही है।
  • चार्जिंग धीरे होता है।
  • इसकी रैम कम है।

#3: Vivo Y12G – वीवो का सबसे सस्ता मोबाइल 4जी 10000 वाला

Vivo Y12G एक बेहतरीन तथा सस्ता स्मार्टफोन है, जिसकी 3 जीबी रैम तथा 32 जीबी मैमोरी स्टोरेज है। यहां पर आपको कम बचत में डुअल कैमरा के साथ वाटरड्राप स्टाइल डिस्प्ले नॉच मिल जाता है। हालांकि यह Vivo Y12G स्मार्टफोन Vivo Y12s के समान प्रतीत होता है। अगर आप इसे अभी अमेजन से खरीदते है तो यह आपको 10,699 रु. मिल जाता है। इसे खरीदने के लिए हमारी दी गई लिंक का इस्तेमाल करे।

No.ProductDetails
1Product NameVivo Y12G
2Display6.51 इंच
3RAM3 GB
4Storage32GB
5ProcesserOcta-Core Qualcomm Snapdragon 439 Soc
6Rear Camera13 MP+2 MP
7Front Camera8 मेगा पिक्सल
8Battery Capacity5000 Mah

Vivo Y12G Price In India

अगर आप इसे अभी अमेजन से खरीदते है तो यह आपको लगभग 10,699 रु. मिल जाता है। यदि आप Vivo Y12G (Phantom Black, 3GB RAM, 32GB) को फ्लिपकार्ट से खरीदते है तो वहां पर इसकी कीमत लगभग 10,990 रु. है।

No. Phone
1Vivo Y12G (Phantom Black, 3GB RAM, 32GB) At AmazonClick Here For Buy
2Vivo Y12G (Phantom Black, 3GB RAM, 32GB) At FlipkartClick Here For Buy

Specifications

  • इसमें आपको डुअल नैनो सिम की सुविधा मिलती है।
  • Vivo Y12G एंड्रॉयड 11 आधारित फनटच ओएस 11 के साथ आता है।
  • इसमें आपको 6.51 इंच का एचडी+(720 X 1,600 पिक्सल) डिस्प्ले मिलता है।
  • इसकी स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है।
  • Vivo Y12G 3 में जीबी रैम तथा Octa-Core Qualcomm Snapdragon 439 Soc मिलता है।
  • इसके अंदर आपको F/2.2 लेंस के साथ 13 मेगा पिक्सल का प्राइमरी सेंसर तथा F/2.4 लेंस के साथ 2 मेगा पिक्सल का सेंसर मिलता है।
  • सेल्फी तथा विडियो चैट के लिए आपको F/1.8 लेंस के साथ 8 मेगा पिक्सल का सेंसर मिलता है।
  • इसमें 3 जीबी रैम तथा 32 जीबी स्टोरेज मिलता है।
  • कनेक्टिविटी फीचर्स के अंदर 4जी एलटीई, जीपीएस/ ए-जीपीएस, वाई-फाई, एफएम रेडियो, एफएम रेडियो, माइक्रो-यूएसबी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक मिलता है।
  • एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट, जायरोस्कोप, मैग्नेटोमीटर और एक प्रॉक्सिमिटी सेंसर आदि फोन का हिस्सा है।
  • Vivo Y12G में 5,000 एमएएच की बैटरी तथा 10W का चार्जिंग स्पोर्ट दिया जाता है।
  • इस फोन का डाइमेंशन 164.41×76.32×8.41 मिलीमीटर है।
  • इस फोन का वजन 191 ग्राम है।

Pros

  • इसमें आपको 6.51 इंच का बङा डिस्प्ले मिलता है, जो काफी अच्छा तथा बङा डिस्प्ले है।
  • यह स्मार्ट फोन एंड्रॉयड 11 फन टच ओएस के साथ चलता है।
  • इसमें 5,000 एमएएच की बैटरी मिलती है। जो अच्छी बात है।
  • Vivo Y12G में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है।
  • इसकी प्राइस कम है।
  • इसमें आपको फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है।

Cons

  • इसका वजन अधिक है। जो बुरी बात है।
  • इसमें फास्ट चार्जिंग की कमी है।
  • इसके साथ USB Type-C Port आता है।
  • इस मोबाइल की स्टोरेज क्षमता को 256 जीबी तक ही बढाया जा सकता है।

#4: Vivo Y15s – वीवो का सबसे सस्ता फोन 4जी 10500रु. वाला

अगर आप नया लोंच हुआ विवो का सस्ता फोन लेना चाहते है तो आप Vivo Y15s को ले सकते है। इसे 2021 में ही लोंच किया गया है। इसके साथ आपको डुअल कैमरा मिलता है। इसमें 3 जीबी रैम तथा 32 जीबी स्टोरेज मिलता है। यह स्मार्ट फोन वेव ग्रीन तथा मिस्टिक ब्लू दो रंगो में उपलब्ध है। हालांकि विवो नें 2015 में भी Vivo Y15s के नाम से एक स्मार्ट फोन को लॉंच किया था किंतु ये दोनो एक दुसरे से अलग है।

No.ProductDetails
1Product NameVivo Y15s
2Display6.51 इंच
3RAM3 GB
4Storage32GB
5ProcesserMedia Tek Helio P35 Octa-Core
6Rear Camera13 MP+2 MP
7Front Camera8 मेगा पिक्सल
8Battery Capacity5000 Mah

Vivo Y15s Price In India

यह फ्लिपकार्ट पर यह दो रंगो मिस्टिक ब्लू तथा वेव ग्रीन रंगो में मिलता है। आप इसे फ्लिपकार्ट से खरीद सकते है। फ्लिपकार्ट पर Vivo Y15s की कीमत लगभग 10,490 रु. है। इसे आप 359 रु. प्रति माह के हिसाब से EMI पर भी खरीद सकते है।

No. Phone
1Vivo Y15s (Mystic Blue, 3GB RAM, 32GB) At FlipkartClick Here For Buy

Specifications

  • इसमें डुअल नैनो सिम की सुविधा होती है।
  • यह फोन एंड्रॉयड 11 के Go Edition पर चलता है।
  • इस फोन के साथ फनटच ओएस 11.1 की स्कीन मिलती है।
  • फोन में 6.51 इंच की एचडी+(1,600X720 पिक्सल) IPS डिस्प्ले मिलता है।
  • फोन की स्क्रीन का ऑस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है।
  • इसमें Media Tek Helio P35 ऑक्टाकोर का प्रोसेसर मिलता है।
  • इसमें 3 जीबी रैम तथा 32 जीबी का स्टोरेज मिलता है, जिसे आप डेडीकेटेड माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ा भी सकते है।
  • फोन में डुअल कैमरा मिलता है। जिसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा तथा 2 मेगापिक्सल मैक्रो शूटर तथा सेल्फी तथा विडियो चैट के लिए F/2.0 लेंस के साथ 8 मेगापिक्सल का कैमरा आता है।
  • फोन के कनेक्टिविटी फीचर्स के अंदर 4G ओलटीई,ब्लूटूथ V5.0, GPS/A-GPS, FM Radio, Micro-USB पोर्ट आदि शामिल किए गए है।
  • एक्सिलरोमीटर, एम्बियंट लाइट और एक प्रॉक्सिमिटी सेंसर भी विवो 15एस का हिस्सा है।
  • फोन की सिक्योरिटी के लिए इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलता है।
  • इस फोन में 5,000 एमएएच तथा 10W का चार्जिंग स्पोर्ट मिलता है।
  • इस फोन का डायमेंशन (Lxwxh) 63.96×75.2×8.28 मिलीमीटर तथा 179 ग्राम भार होता है।

Pros

  • Vivo Y15s की स्टोरेज क्षमता को डेडिकेटेड माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढा सकते है।
  • दिन की तेज धूप में भी अच्छी तस्वीरे खींची जा सकती है।
  • इसमें 10 W चार्जिंग स्पोर्ट मिलता है।
  • बैटरी लंबे समय तक चलती है।
  • इस स्मार्ट फोन का वजन काफी कम है।
  • इसका प्रदर्शन हर समय काफी अच्छा रहता है।

Cons

  • इंटरनल स्टोरेज तथा रैम स्पोर्ट अच्छा नही है।
  • इसमें स्क्रीन की सिक्योरिटी के लिए गोरिला ग्लांस नही आता है।
  • इसके कैमरे की परफोर्मेश ज्यादा अच्छी नही है।
  • यह एडवांस तथा भारी गेम्स को स्पोर्ट नही करता है।
  • भारी कामों में इसका इस्तेमाल करनें पर हिटिंग कर सकता है।
  • इसके अंदर आपको NFC स्पोर्ट नही मिलता है।

#5: Vivo Y12 – वीवो का सबसे महंगा मोबाइल रु.11,500/- के नीचे

अगर आप कम दाम में विवो का थ्री रियर कैमरे वाला 4 जी स्मार्ट फोन खरीदना चाहते है तो आप एक्वा ब्लू कलर में Vivo Y12 को खरीद सकते है। इसमें 3 जीबी रैम तथा 64 जीबी का स्टोरेज मिलता है। इसमें आपको तीन रियर कैमरा तथा एचडी+ हेलो फुल व्यू डिस्प्ले तथा ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी22 प्रोसेसर मिलता है। इसमें आपको फ्रंट कैमर में 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर तथा 5,000 एमएएच की बैटरी भी मिलती है।

No.ProductDetails
1Product NameVivo Y12
2Display6.35 Inch
3RAM3 GB
4Storage32GB
5ProcesserOcta-Core
6Rear Camera8 MP+13 MP+2 MP
7Front Camera8 मेगा पिक्सल
8Battery Capacity5000 Mah
9Resolution720

Vivo Y12 Price In India

Vivo कंपनी का Vivo Y12 (3 जीबी रैम तथा 64 जीबी स्टोरेज) अमेजन तथा फ्लिपकार्ट दोनो पर उपलब्ध है। आप कहीं से भी इसे खरीद सकते है। अमेजन पर Vivo (Aqua Blue, 3GB RAM, 64GB Storage) की कीमत लगभग11,000 रुपये है तथा फ्लिपकार्ट पर Vivo (Aqua Blue, 3GB RAM, 64GB Storage) की कीमत लगभग 13,926 रुपये है।

No.Phone
1Vivo (Aqua Blue, 3GB RAM, 64GB StorageClick For Buy
2Vivo (Burgundy Red, 3GB RAM, 64GB StorageClick For Buy

Vivo Y12 Specifications

  • इसमें भी आपको डुअल नैनो सिम की सुविधा मिलती है।
  • इसमें आपको थ्री रियर फ्रंट कैमरा मिलता है। जिसमें 13 मेगापिक्सल का मैन कैमरा, 8 मेगापिक्सल सुपर वाई एंगल कैमरा तथा 2 मेगा पिक्सल का डेप्थ कैमरा मिलता है।
  • इसके अंदर आपको 16.15 सेमी. (6.35 इंच) का एचडी+ फुल हेलो व्यू डिस्प्ले मिलता है।
  • इसके अंदर आपको 19.3:9 आस्पेक्ट रेशियो की स्क्रीन मिलती है।
  • इसके अंदर 12 Nm Al Octa-Core प्रोसेसेर तथा 3 जीबी रैम मिलता है।
  • इसमें आपको 64 जीबी रोम मिलती है, जिसे आप माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ा भी सकते है।
  • इसमें सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है।
  • Vivo Y12 के कनेक्टिविटी ऑप्शन के अंदर 4 जी एलटीई, ड्यूल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथV5.0, एफएम रेडियो, माइक्रोयूएसबी पोर्ट आदि शामिल किए गये है।
  • Vivo Y12 में 5,000 एमएएच की बैटरी मिलती है।

Pros

  • यह काफी हल्का है।
  • डुअल सिम की सुविधा मिलती है।
  • Vivo Y12 Smartphone का डिस्प्ले 6.35 इंच है, जो काफी अच्छा है।
  • इसके अंदर 5,000 एमएएच की बैटरी चलती है, जो पूरे दिन चलती है।
  • कैमरा औसत है।
  • इसका डिस्प्ले काफी अच्छा है।
  • इसकी बैटरी को रिमूव नही किया जा सकता है।

Cons

  • इसमें नॉटिफिकेशन लाइट नही है।
  • इसमें गोरिला ग्लांस नही लगा होता है।
  • चार्जिंग धीरे-धीरे होता है।
  • कैमरा क्वालिटी थोङी कमजोर है।

FAQs (Vivo Company Ka Sabse Sasta Mobile Phone 4g Kaun Sa Hai)

Q. वीवो कंपनी का सबसे सस्ता 4जी फोन कौन सा है?

Ans. Vivo Y90 वीवो कंपनी का सबसे सस्ता फोन है। जिसमें आपको 2 GB रैम तथा 16 जीबी का अच्छा सा स्टोरेज मिल जाता है। इसके साथ आपको 6.22 इंच का बङा डिस्प्ले भी मिल जाता है।

Q. Vivo Y12 की कीमत क्या है?

Ans. अगर आप इसे अमेजन से खरीदते है तो वहां पर इसकी प्राइस 11,000 रुपये है। जिसमें आपको 3 जीबी रैम तथा 32 जीबी स्टोरेज मिलता है।

Q. वीवो वाई12 को कब लॉंच किया गया था?

Ans. वीवी वाई12 को भारत में 20 जून, 2019 को रिलीज किया गया था। जिसकी शुरुआती कीमत 12,490 रखी गयी थी। यह स्मार्टफोन सबसे बेहतरीन फीचर्स तथा स्पेसिफिकेशन के साथ लॉंच किया गया है।

Q. किस कंपनी का मोबाइल सबसे बेस्ट है?

Ans. एप्पल कंपनी अपने मोबाइल के फीचर्स तथा सिक्योरिटी के कारण मोबाइल की सबसे बेस्ट कंपनी है। एप्पल कंपनी के मोबाइल ही सबसे बेस्ट है किंतु ये काफी महंगे होते है।

Q. भारत की सबसे बङी मोबाइल कंपनी कौनसी है?

Ans. भारत की सबसे बङी मोबाइल निर्माता कंपनी का नाम माइक्रोमैक्स इंफॉर्मेटिक्स है।

Q. वीवो का सबसे महंगा फोन कौनसा है?

Ans. अब तक का वीवो का सबसे महंगा फोन Vivo X 60 Pro+ है।

Conclusion: (Vivo Company Ka Sabse Sasta Mobile Phone 4g Kaun Sa Hai)

मेरा उद्देश्य आपको वीवो का सबसे सस्ता फोन 4जी मोबाइल के बारे में सही तथा फायदेमंद जानकारी आप तक पहुंचाना है। अगर आप इन मोबाइल को खरीदते है तो आप काफी फायदे में रहेंगे। अगर आप विवो कंपनी का सबसे सस्ता मोबाइल खरीदना चाहते है तो आप इन्हे जरुर ट्राई करे। ये सभी स्मार्टफोन आपके बचत में है तथा इसमें आप कम कीमत में अधिक तथा अच्छे फीचर्स ले सकते है।

आज हमनें इस लेख में Vivo Company Ka Sabse Sasta Phone List के बारें में चर्चा की।

👍दोस्तों को शेयर करें👍:
Phaguni Mandal

हेल्लो दोस्त, में फागुनी मंडल, इस ब्लॉग का एडमिन | मैंने सिविल इंजीनियरिंग की है और अभी डिजिटल मार्केटिंग का कार्य कर रहा हु | moneyinnovate.com इंडिया का सबसे बेस्ट हिंदी ब्लॉग है जिसपर ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए?, पैसा कमाने वाला ऐप और पैसे कमाने वाला गेम के ऊपर अच्छी जानकारी दी जाती है | अगर आपको ऑनलाइन पैसे कमाना है तो हमें फॉलो करें |

Leave a Reply

error: Content is protected !!