नमस्कार दोस्तों, आज के इस आर्टिकल के जरिए हम जानेंगे कि Upstox Se Paise Kaise Kamaye, इसके साथ-साथ हम और भी बहुत चीजों के बारे में बात करने वाले हैं।
अगर आप शेयर मार्केट निवेश में रुचि रखते हैं और कंपनियों के Shares को खरीदना और बेचना चाहते हैं तो हमारा यह आर्टिकल Upstox Account Kaise Banaye आपके बहुत ही काम आने वाला है।

अगर आपको इन सबके बारे में जानना है तो आर्टिकल के आखिर तक बने रहिएगा, इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको बहुत ही आनंद आने वाला है, तो चलिए दोस्तों वक्त जाया ना करते हुए आर्टिकल को जल्दी से जल्दी शुरू करते हैं और जान लेते हैं कि Upstox में Demat Account Kaise Khole (How To Earn Money From Upstox) और Upstox App Se Paise Kaise Kamaye, उम्मीद करता हूं कि आपको हमारा यह आर्टिकल अवश्य पसंद आएगा।
इस दुनिया में आपको पैसे कमाने के बहुत से तरीके देखने को मिल जाते हैं, लेकिन शेयर मार्केट एक ऐसा तरीका है जिसके जरिए लोग रातों रात करोड़पति बन सकते हैं, और अपनी सारी धन दौलत को लुटा भी सकते हैं, अगर आप शेयर मार्केट में निवेश करना चाहते हैं तो सबसे पहले यह सुनिश्चित कर लें कि आपको इसके बारे में पूरी नॉलेज होनी चाहिए, तो चलिए दोस्तों Upstox के बारे में जानते हैं।
यदि आप Cryptocurrency Buy करना चाहते है तो आपके पास एक Crypto Exchange Account होना आवश्यक है। ऐसे में आप CoinSwitch Kuber App Download कर सकते है।
यदि आप पहली बार CoinSwitch Kuber App पर अकाउंट बनायेंगे तो हो सकता है कुछ दिक्कत आये, इसके लिए आप CoinSwitch Kuber App पर Account कैसे बनाए आर्टिकल पढ़ सकते है।
Table Of Contents
अपस्टॉक्स क्या है – What Is Upstox In Hindi?
आपको बता दे की best trading app india for beginners के लिए उपलब्ध है और Upstox भी उन best trading apps में से एक प्लेटफार्म है, इसकी स्थापना साल 2009 में की गई थी, यह व्यक्तिगत व संस्थागत ग्राहकों को ब्रोकरेज और निवेश सलाह की सेवा प्रदान करती है, Upstox का मुख्यालय मुंबई (महाराष्ट्र) में स्थित है।
Upstox एक बहुत ही लोकप्रिय ट्रेडिंग एप्लीकेशन है, इसकी लोकप्रियता का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि गूगल प्ले स्टोर पर इसे 10 मिलियन से भी अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है, और 4.6 की रेटिंग प्राप्त है।
इस एप्लीकेशन ने 1 महीने के अंदर रिकॉर्ड 1 लाख से भी अधिक डीमैट खाता (Upstox Demat Account Opening) करवाए हैं, Upstox की सबसे खास बात यह है कि इस एप्लीकेशन का User Interface बहुत ही आसान (User Friendly) है, इसमें कोई भी सामान्य व्यक्ति निवेश कर सकता है।
भारत में लाखों लोग Upstox एप्लीकेशन की सहायता से Online Trading कर रहे हैं, Upstox पूर्ण रूप से आपके भरोसे के लायक है, आपको चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है क्योंकि Upstox में रतन टाटा ने भी इन्वेस्ट कर रखा है।
पिछले 10 सालों से इस कंपनी ने काफी सुधार किया है, वर्तमान समय में Upstox उन चुनिंदा कंपनियों में शामिल है जो कम कीमत पर MCX, NSE और BSE के लिए सबसे अच्छी Trading Services उपलब्ध करवाती है।
Also Read:
Top 10 Share Market News In Hindi Apps – शेयर बाजार समाचार के लिए न्यूज़ एप डाउनलोड करें
Upstox Details In Hindi
App Name | Upstox |
Category | Trading, Demat Account, Stocks |
Total Downloads | 10 Million Plus |
Ratings | 4.6 |
Download Link | Click Here For Referral Bonus |
Upstox से पैसे कैसे कमा सकते हैं | Trading करके, स्टॉक बेचकर और खरीदकर, रेफर करके, आईपीओ में अप्लाई |
Upstox Customer Care Number | +91-22-6130-9999 (Toll Free) |
Upstox App Download Kaise Kare – अपस्टॉक्स ऐप को डाउनलोड कैसे करें?
Upstox Demat Account Opening और अपस्टॉक्स ऐप से पैसे कमाने का तरीका से पैसा कमाने से पहले अपस्टॉक्स ऐप डाउनलोड करना जरुरी है।
दोस्तों अगर आप एक एंड्रॉयड यूजर हैं तो आप अपस्टॉक्स ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं, और अगर आप एक आईफोन यूजर हैं तो यह एप्लीकेशन आपको एप स्टोर पर भी देखने को मिल जाएगी।
अगर आप Upstox एप्लीकेशन को डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप सीधे इस लिंक Upstox Trading App Download पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं।
वैसे Upstox एप्लीकेशन को डाउनलोड करना काफी आसान है, आपको सिर्फ गूगल प्ले स्टोर या एप स्टोर में जाकर Upstox एप्लीकेशन को सर्च करना है, और जो पहले नंबर पर एप्लीकेशन आएगी वही ‘Upstox’ एप्लीकेशन है, आपके सामने यह एप्लीकेशन ‘Upstox Old – Stocks, MF & Ipos’ के नाम से प्रदर्शित हो जाएगी, उसके बाद आपको ‘Install’ के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

‘Install’ के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद यह अपस्टॉक्स ऐप डाउनलोड हो जाएगी, उसके बाद आपको ‘Open’ के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

अब Upstox एप्लीकेशन यूज करने के लिए तैयार है।
Upstox काम कैसे करता है – How Upstox Works
Upstox में सबसे पहले तो आपको अपना अकाउंट बनाना होता है, यह अकाउंट Trading और Mutual Fund के लिए होता है, अकाउंट खोलने के बाद आपको अपना पैसा Share Market, Gold और Mutual Fund में लगाना होता है।
उदाहरण के लिए मानलो की आपको शेयर मार्केट में पैसे लगाने (निवेश) हैं, तो आपको पैसे लगाकर कुछ समय के लिए छोड़ देना है, और जब मार्केट में तेजी आए तो आपको अपने पैसे निकाल लेने हैं, आपको ध्यान रखना है कि अगर मार्केट डाउन होने लग जाए तो आपके पैसों में कमी भी आ सकती है, इसलिए सोच समझकर ही निवेश करें।
Also Read: बिटकॉइन क्या है और कैसे काम करता है?
अपस्टॉक्स पर खाता खोलने के लिए जरूरी दस्तावेज – Documents Required For Upstox Demat Account
दोस्तों अगर आप भी Upstox में अपना खाता खुलवाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कुछ दस्तावेजों की आवश्यकता होगी, कुछ मुख्य दस्तावेज निम्नलिखित हैं –
- दोस्तों अपनी पहचान प्रमाणित करने के लिए आपके पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड आदि होना जरूरी है।
- अपना पता प्रमाणित करने के लिए आपके पास राशन कार्ड, आधार कार्ड, बिजली का बिल आदि होना आवश्यक है।
- अपने बैंक को प्रमाणित करने के लिए आप यह लगा सकते हैं अपनी पासबुक, एक Cancelled Cheque जिसमें बैंक का Ifsc Code दर्ज हो, 6 महीनों की बैंक स्टेटमेंट आदि।
- आय प्रमाण पत्र।
- सिग्नेचर।
- फोटो।
Upstox पर Demat Account कैसे खोलें – Upstox Demat Account Opening Process
Upstox पर Demat Account खोलने से पहले आप यह जान लीजिए कि डीमैट अकाउंट क्या होता है, तो दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि Demat Account एक ऐसा अकाउंट होता है जिसके जरिए आप Shares का लेन-देन कर सकते हैं।
जब भी आप किसी कंपनी के शेयर को खरीदना चाहते हैं, तो यह आप अपने Saving या Current Bank Account के जरिए नहीं कर पाएंगे, इसके लिए आपको सेविंग अकाउंट को अटैच करके एक डीमैट अकाउंट खुलवाना पड़ता है।
तो दोस्तों अब आपको डिमैट अकाउंट के बारे में पता चल गया होगा, आइए अब जानते हैं कि Upstox में Demat Account कैसे खुलता है –
इसके लिए एक प्रोसेस होती है, जो कि हमने आपको नीचे स्टेप बाय स्टेप बताई है, इस प्रक्रिया को ध्यान से देखिएगा :-
Step 1. Create A New Account (Upstox पर खाता खोलें)
अपस्टॉक्स ऐप डाउनलोड करने के बाद जब आप इसे ओपन करेंगे, तो आपके सामने नीचे दिखाई गई फोटो जैसा इंटरफेस आ जाएगा, आपको ‘Create A New Account’ के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

Step 2. Enter Email ID & Mobile Number (अपनी ईमेल और मोबाइल नंबर दर्ज करें)
अब आपको अपनी मोबाइल नंबर को दर्ज करके Otp Enter करना है।

उसके बाद अपना ईमेल आईडी दर्ज करके जो otp प्राप्त होगी उसे इंटर कर देना है।

Step 3. Sign Up (Upstox पर रजिस्टर करें)
अब आपको जो Otp प्राप्त होगा, उसे दर्ज करके ‘Sign Up’ के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
Step 4. Email Verification (Email Id का सत्यापन करवाएं)
उसके बाद आपको अपनी ईमेल आईडी को वेरीफाई करवाना है, ईमेल आईडी को वेरीफाई करवाने के लिए आपको ‘Get Otp’ पर क्लिक करना है, उसके बाद आपकी ईमेल आईडी पर एक ओटीपी (Otp) प्राप्त होगा, वह Otp दर्ज करके आपको अपनी ईमेल आईडी का सत्यापन (Email Id Verification) करवा लेना है।
Step 5. Fill Pan Card Details (पैन कार्ड नंबर दर्ज करें)
Demat Account ओपन करने के लिए आपको आधार कार्ड या पैन कार्ड की आवश्यकता होगी, इनके बिना आप अपना डीमैट अकाउंट नहीं खुलवा पाएंगे।
ईमेल आईडी को वेरीफाई करवाने के बाद आपके सामने नीचे दिखाई गई फोटो जैसा इंटरफेस आ जाएगा, आपको अपनी जन्मतिथि और पैन कार्ड की डिटेल्स दर्ज करके ‘Next’ के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

Step 6. Fill Personal Details (अपनी व्यक्तिगत जानकारी दर्ज करें)

अब आपके सामने एक नया फार्म खुल जाएगा, जिसमें आपको अपनी व्यक्तिगत जानकारी दर्ज करनी होगी, जैसे कि –
- अपना Gender
- Annual Income
- Marital Status
- अपना Trading Experience
- Occupation
इन सभी जानकारी को दर्ज करके आपको ‘Terms And Conditions’ को Accept कर लेना है, उसके बाद आपके सामने एक नई विंडो ओपन हो जाएगी, जिसमें आपको Congratulations का संदेश प्रदर्शित होगा, फिर आपको ‘Yes I Want To Free Stock’ पर क्लिक कर देना है।
Step 7. Confirm Your Address (अपने पते की पुष्टि कीजिए)
उसके बाद आपके सामने आपका Address प्रदर्शित किया जाएगा, आपको ‘Yes These Details Are Correct’ पर क्लिक करके अपने पते की पुष्टि करनी है।
Step 8. Digital Signature (अपना डिजिटल साइन करें)

उसके बाद आपको डिजिटल तौर पर अपना हस्ताक्षर करना है, और उसके बाद ‘Continue’ के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है, उसके बाद दोबारा आपके सामने एक नई विंडो ओपन हो जाएगी, आपको फिर से ‘Continue’ के बटन पर क्लिक कर देना है।
Step 9. Upload Your Selfie (अपनी सेल्फी अपलोड कीजिए)

अब आपके सामने कैमरा ओपन हो जाएगा, अपनी एक सेल्फी क्लिक करें, और फिर ‘Accept’ करके ‘Continue’ के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
Step 10. Fill Bank Details (बैंक डिटेल्स भरें)

सब आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा जिसमें आपको अपनी बैंक डिटेल्स दर्ज करनी होगी, जैसे कि –
- Account Holder Name
- IFSC Code
- Bank Account Number
- Account Type
आपसे जो जानकारी मांगी जाए, उन्हें दर्ज करके आपको ‘Continue’ के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
Step 11. Pay Upstox Account Activation Charge (अपस्टॉक्स अकाउंट एक्टिवेशन चार्ज का भुगतान करें)

Upstox Account को ओपन करने के लिए आपको Activation Charge के तौर पर अभी Upstox Demat Account Opening Charges Free हैं, और आपका रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक होना भी जरूरी होता है।
Upstox Account खोलने के लिए कितना शुल्क लगता है?
दोस्तों वैसे तो Upstox Demat Account खोलने के लिए कोई शुल्क नहीं लगता है, लेकिन अलग-अलग Trading Segments के लिए कुछ शुल्क निर्धारित किया जाता है, क्योंकि यह तो आप भी मानते हैं कि किसी भी बिजनेस में कोई भी चीज मुफ्त में नहीं दी जाती है।
अलग-अलग तरह के अकाउंट्स जैसे कि Derivatives, Trading IPO, Currency आदि खातों को मैनेज करने के लिए शुरुआत के पहले साल में तो आपको कोई भी शुल्क नहीं देना पड़ता है, लेकिन उसके बाद आपको पहली पार ₹300 और फिर ₹150 का वार्षिक शुल्क GST देना होता है।
अगर आप कमोडिटी के लिए खाता खोलते हैं तो उसके लिए आपको ₹200 का शुल्क देना होगा, आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि जितने भी शुल्क होते हैं वह नॉन-रिफंडेबल होते हैं।
Upstox Account खुलने में कितना समय लग जाता है
Upstox में पेमेंट करने के बात कम से कम 3 Working Days में आपका Demat Account खुल जाता है, आपके द्वारा जमा कराए गए दस्तावेजों को जांचने में कुछ समय तो लगता ही है, जब आपके Documents को Verify कर दिया जाता है, तो उसके बाद आपका खाता सफलतापूर्वक खुल जाएगा।
आपके रजिस्टर ईमेल आईडी पर Upstox की तरफ से एक मेल भेजा जाता है जिसमें आपको यूजर आईडी और पासवर्ड प्रदान कर दिया जाता है, उसके पश्चात आप Upstox में सफलतापूर्वक लॉगिन कर सकते हैं।
Upstox App के क्या फायदे हैं (Upstox App Benefits)
- Upstox के जरिए आप Stocks, Digital Gold और IPO में निवेश करके अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।
- Upstox में आपको Equity और Commodity दोनों सेवाएं बिल्कुल मुफ्त मिलती हैं, बिना किसी चार्ज के।
- Upstox के जरिए आप म्यूचुअल फंड में भी निवेश करके पैसे कमा सकते हैं।
- Upstox को बड़ी ही आसानी से समझा जा सकता है और यह एप्लीकेशन चलाने (Use) करने में भी सरल है।
- Upstox के जरिए आप NSE और BSE की कंपनियों के भी शेयर खरीद सकते हैं।
- Upstox में आपको रेफरल प्रोग्राम के जरिए भी अच्छी खासी कमाई हो जाती है।
यह भी पढ़े: शेयर मार्केट लाइव अपडेट के लिए Moneycontrol App Download कैसे करें?
Upstox App में Trading कैसे करते हैं – How To Use Upstox App
दोस्तों Upstox में Trading करना काफी आसान है, अगर आप Trading के क्षेत्र में Beginner लेवल पर हैं फिर भी आप Upstox में बड़ी ही आसानी से ट्रेडिंग कर सकते हैं, तो सोचिए Upstox कितना सरल और उपयोगी है, Upstox के जरिए आप किसी भी कंपनी के Share को खरीद और बेच सकते हैं, अगर आप यह जानना चाहते हैं कि Upstox एप्लीकेशन को प्रयोग कैसे करते हैं, तो नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें –
#1. Upstox में वॉचलिस्ट कैसे बनाएं
Upstox में आपको एक ‘Watchlist’ का ऑप्शन मिलता है, इस ऑप्शन के जरिए आप किसी भी कंपनी के शेयर के लिए वॉचलिस्ट बना सकते हैं, और फिर उसके शेयर में होने वाले Up-Down को ट्रैक कर सकते हैं, इससे आप यह जान पाएंगे कि उस शेयर में निवेश करने के लिए उचित समय क्या है, Watchlist में आप एक साथ बहुत सी कंपनियों के Shares को जोड़ सकते हैं।
Watchlist बनाने के लिए आपको Menu के सेक्शन में जाना है, और फिर ‘Create Watchlist’ के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है, और फिर Watchlist बनाकर उसे सेव कर देना है, दोस्तों Watchlist एक बहुत ही बेहतरीन Feature है, जिसके जरिए आप ट्रेडिंग में एक बेहतरीन सुविधा को प्राप्त कर सकते हैं।
#2. How To Buy And Sell Shares In Upstox App?
किसी भी कंपनी के शेयर को खरीदने के लिए आपको ‘Portfolio’ के ऑप्शन पर क्लिक करना होता है, और फिर फंड को Add कर देना है, ताकि आप बाद में Share को खरीद सकें, आप जितनी राशि के शेयर खरीदना चाहते हैं, उतनी रकम आपको दर्ज कर देनी है, और फिर पेमेंट करके Share खरीद सकते हैं।
और रही बात किसी कंपनी के Share को बेचने की, तो उसके लिए आपको ‘Portfolio’ के ऑप्शन पर क्लिक करके ‘Square Off’ के ऑप्शन में जाना है, वहां आपको ‘Sell’ का ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करके आप किसी भी कंपनी के शेयर को बेच सकते हैं।
#3.Upstox से पैसे कैसे निकालें
Upstox से पैसों का Withdrawal करना काफी आसान है, अगर आप Upstox से पैसों को निकालना चाहते हैं तो आपको Withdrawal के ऑप्शन पर जाना है, और फिर Fund को सीधे अपने बैंक खाते में Transfer कर देना है, फंड को आपके खाते में आने में 2 Working Days तक का समय लग सकता है।
आप जिस भी कंपनी के Stocks को बेचते हैं, तो उसकी 80% रकम तो आपको तुरंत मिल जाएगी, और बाकी की 20% रकम आपके अकाउंट में आने में 1 दिन का समय लग सकता है।
Upstox का मालिक कौन है?
Upstox को साल 2009 में रवि कुमार और रघु कुमार ने साथ मिलकर शुरू किया था, इस कंपनी के मालिक भी यही दोनों हैं, आज के समय में इस कंपनी में बड़े-बड़े इन्वेस्टर्स जैसे कि रतन टाटा और टाइगर ग्लोबल् ने निवेश कर रखा है, और आज यह भारत में नंबर 1 ट्रेडिंग कंपनी है।
Upstox Se Paise Kaise Kamaye – अपस्टॉक्स ऐप से पैसे कैसे कमाए?
दोस्तों आप घर बैठे बहुत सारा पैसा कमा सकते हो, जी हां दोस्तों, आपने बिल्कुल सही सुना और वह भी बिल्कुल मुफ्त, यह सबकुछ Upstox के जरिए संभव है, तो चलिए दोस्तों जानते हैं आखिर हम Upstox Application के जरिए ढेर सारा पैसा कैसे कमा सकते है –
1. Upstox App में Trading के जरिए पैसे कमाए
दोस्तों अगर आपने पहले कभी ट्रेडिंग (Trading) नहीं की है फिर भी आप Upstox में बड़ी ही आसानी से Trading कर सकते हैं, जैसा कि आपको पता है कि Upstox एक स्टॉक ब्रोकर है जो आपकी Shares को बेचने और खरीदने में सहायता करता है, यहां से आप काम कीमतों में शेयर खरीदकर फिर अधिक कीमत में बेचकर अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।
2. Upstox App में Refer And Earn के जरिए पैसे कमाए
Upstox से कमाई का दूसरा तरीका है Refer & Earn, अगर आप Upstox के प्लेटफार्म पर ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ेंगे, तो इसके बदले में Upstox के द्वारा भी आपको कुछ पैसे दिए जाते हैं, लेकिन इसके लिए यह शर्त होती है कि आपका Upstox Account Verified हुआ होना चाहिए।
आपके डीमैट अकाउंट की वेरिफिकेशन पूरी हो जाने के बाद आपको एक नई विंडो देखने को मिल जाती है, यहां आपको रेफरल लिंक उपलब्ध कर दी जाती है, आपको बस यह लिंक कॉपी करके अपने दोस्तों के साथ शेयर करना होता है।
जब आपके दोस्त आपकी शेयर की गई लिंक के द्वारा Upstox में रजिस्टर करते हैं, तो आपको प्रत्येक रेफर के ₹600 दिए जाते हैं (समय के अनुसार यह रकम बदल भी सकती है), इसका मतलब यह हुआ कि आप जितने ज्यादा लोगों को अपने रेफरल लिंक के द्वारा Upstox एप में जोड़ेंगे उतनी अधिक आपको कमाई होगी।
3. IPO में अप्लाई करके पैसे कमाए
अगर आप Upstox के अंदर किसी आईपीओ (IPO) में अप्लाई करेंगे तो आपकी अच्छी खासी कमाई हो सकती है, अगर आपने जिस आईपीओ में अप्लाई कर रखा है, उसका Allotment हो जाता है, तो आपकी बल्ले-बल्ले हो जाएगी, फिर आपको उससे बहुत कमाई होगी।
4. म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) में निवेश करके पैसे कमाए
दोस्तों आपने म्यूचुअल फंड के बारे में तो सुना ही होगा, और अगर नहीं सुना है तो आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि म्यूचुअल फंड एक बॉन्ड, स्टॉक और अकाल्पनिक निवेश साधनों में निवेश करने के लिए कई लोगों का एक सामूहिक निवेश संगठन होता है, आमतौर पर इसे एक फंड मैनेजर के द्वारा मैनेज किया जाता है, इसमें आप कम जोखिम पर एक तय राशि ही निवेश करके, हर महीने या साल में एक अनुमानित राशि कमा सकते हैं।
5. डिजिटल गोल्ड (सोना) खरीदकर पैसे कमाए
दोस्तों जैसे कि आप सोने को बाजार से खरीदते हैं, वैसे ही डिजिटल सोने को आप अपने मोबाइल में Upstox के जरिए खरीद सकते हैं, इस प्लेटफार्म पर आपको Pure 24 कैरेट सोना 99.99% शुद्धता के साथ देखने को मिलता है, यह सोना आपको डिजिटल गोल्ड के रूप में देखने को मिलता है, इसे आप किसी भी समय खरीदकर और बेचकर अच्छी कमाई कर सकते हैं।
Conclusion:-
तो दोस्तों कैसा लगा आपको हमारा यह आर्टिकल, इस आर्टिकल में हमने आपको Upstox के बारे में अच्छे से बताया है, उम्मीद करता हूं कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया है।
दोस्तों हमारी हमेशा से यही कोशिश रहती है कि हम आपके सामने संपूर्ण और सही जानकारी विस्तारपूर्वक तरीके से पेश करें, और आप जो जानकारी जानने के लिए यहां आए हैं, वह जानकारी आपको प्राप्त हो सके।
अगर आपको अभी भी कुछ समझ नहीं आया है, या आप कोई और जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो आप आर्टिकल के नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट करके हमसे पूछ सकते हैं, हम आपके कमेंट का जवाब जल्द ही देंने की कोशिश करेंगे।
और अगर आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छा लगा है, तो इसे अपने दोस्तों और करीबियों के साथ शेयर जरूर करिएगा। जल्द ही मिलते हैं किसी नए आर्टिकल में नए टॉपिक के ऊपर।