एलएनटी कंपनी जॉब 2024: यदि आपको प्राइवेट कंपनी में नौकरी चाहिए तो जॉब इन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी 2024 में कई सारे उपलब्ध है जिस में से एलएनटी कंपनी में जॉब भी है। अगर आपको एलएनटी कंपनी कांटेक्ट नंबर और एलएनटी कंपनी जॉब वैकेंसी 2024 के बारे में जानकारी चाहिए तो पढ़े।
आपको प्राइवेट नौकरी के लिए मोबाइल नंबर चाहिए यानि एलएनटी कंपनी मोबाइल नंबर जानना चाहते है क्यों कि आपको एलएनटी कंपनी में नौकरी तो फिर आपको आज का लेख पढ़ना होगा क्यों कि इस लेख में मैं आपको L&T Company Contact Number, एलएनटी कंपनी जॉब वैकेंसी और LNT Company Job Contact Number के बारे में बताऊँगा।
L&T Contact Number: आजकल हर कोई व्यक्ति लिमिटेड कंपनी जॉब करना चाहता है, क्योंकि आज के समय में गवर्मेंट जॉब लेना आसान नही है।
अगर आप भी एक अच्छी प्राइवेट कंपनी में जॉब करना चाहते है। तो L And T एक अच्छी कंपनी है जो भारत की सबसे बड़ी सफल कंपनीयों में से एक है।
एलएनटी यानी Larsen And Toubro भारत की एक बहुत पुरानी और एक बड़ी कंपनी है। यह कंपनी बहुत सारे कंस्ट्रक्शन और इंजीनियरिंग के काम बहुत बड़े लेवल पर करती है। इसके अलावा यह कंपनी और भी कही बड़े-बड़े प्रोडक्ट पर काम करती हैं। आपने भी Lnt कंपनी के बारे बहुत सुना होगा।
आज मैं आपको इस आर्टिकल में एलएनटी कंपनी कांटेक्ट नंबर दूंगा जिससे आप इस कंपनी में एक अच्छी जॉब कर सकते है। इसके अलावा मैं आपको इस L&T Company Owner के साथ कंपनी के बारें में काफी जानकारीयां दूंगा जिससे आपको अपना करियर बनाने में काफी मदद मिलेगी।
Table Of Contents
एलएनटी कंपनी के बारे में जानकारी – L&T Company Kya Hai
L&T भारत की बहुत पुरानी और बड़ी कंपनी है जो बहुत सारे कंस्ट्रक्शन और इंजीनियरिंग के कामों को बहुत बड़े लेवल पर करती है। और तो और इसके अलावा कई बड़े प्रोजेक्ट भी लेती है।
इस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के मालिक हैनिंग होल्च लार्सन (Henning Holck-Larsen) एवं सोरेन क्रिस्टियन टुब्रो (Søren Kristian Toubro) हैं, जिन्होने मिलकर इसकी शुरूआत 7 फरवरी 1938 में मुंबई में की थी।
शुरूआत मे यह कंपनी डेनमार्क के दुग्ध उपकरणों के निर्माताओं के प्रतिनिधि के रूप में कार्य शुरू किया था। लार्सन एंड टुब्रो लिमिटेड कंपनी दो डेनिश इंजीनियरों की सबसे बड़ी विरासत है। इस कंपनी का हेड ऑफिस मुंबई में है।
कई लोग सोच रहे होंगे कि यह कंपनी विदेशी होगी लेकिन यह भारत की एक बहुराष्ट्रीय कंपनी है। एलएनटी कंपनी विश्व के अनेक देशों में कार्यरत है, और इसके कार्यालय व कारखाने पूरे विश्व में फैले हुए हैं। आज यह कंपनी पावर, सूचना प्रौद्योगिकी और इनलेक्ट्रिकल व इलेक्ट्रोनिक्स क्षैत्रों में काफी ज्यादा कार्यरत है।
क्या आपको पता है कि दुनिया की सबसे बड़ी मूर्ति (Statue of Unity) जो भारत में बनी है, इसे भी एलएनटी कंपनी ने बनाया है। इसके अलावा भारत में मेट्रो से लेकर बड़ी-बड़ी चीज़े भी एलएनटी कंपनी ने बनायी हैं।
L&T कंपनी क्या काम करती हैं? – L&T Company Details
- Heavy Engineering (HED)
- Electrical & Electronics (EBG)
- L&T Komatsu Limited (LTK)
- Engineering Construction & Contracts (ECC)
- Engineering & Construction Projects (E&C)
- EWAC Alloys Limited
- Tractor Engineers Limited (TENGL)
- L&T Finance Limited
- Audco India Limited (AIL)
- Machinery & Industrial Products (MIPD)
- L&T–Case Equipment Private Limited
- L&T–Demag Plastics Machinery Limited
- L&T Capital Company ltd. (LTCCL)
- L&T Urban Infrastructure Limited
- L&T International FZE
- L&T Infrastructure Finance Limited
- Information Technology & Engineering Services
- L&T Infrastructure Development Projects Ltd. (L&TIDPL)
एलएनटी कंपनी कांटेक्ट नंबर (L&T Company Contact Number)
अब तक आप जान चुके होंगे कि यह एक बहुत बड़ी कंपनी है जिसमें जॉब के लिए बहुत सारी नौकरीयां मिल सकती हैं। इसलिए लोग एलएनटी कंपनी जॉब की तलाश फोन नंबर कर रहे है ताकि वे इस कंपनी में वैकेंसी ले सके।
वैसे मैं आपको बता दूं कि आप मुंबई में L and T में जॉब ले सकते है, जिसके लिए 165+ रिक्त पदों पर भर्ती आयी हैं। एलएनटी कंपनी जॉब 2023 के लिए कंपनी द्वारा विभिन्न रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आधिकारीक अधिसूचना जारी कर दी गयी है।
अगर आप L&T कंपनी में जॉब करना चाहते है तो आप Larsen and Toubro Careers के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
मैने इस आर्टिकल में L&T Job Vacancy in Mumbai से संबंधित सभी जानकारीयां दी हैं, जैसे- एलएनटी कंपनी Salary, कन्सी डिटेल्स, एप्लीकेशन फीस, इम्पोर्टेन्ट डेट, शैक्षिक योग्यता, आयु सीमा, आवेदन कैसे करें, आदि।
Company Name | Larsen and Toubro Company (L&T) |
Name Of Vacancy Post | Various Posts |
Vacancies | 165+ |
Vacancy Location | Mumbai |
Vacancy post Date | 25 Sep. 2024 |
Application Closing Date | 30 Nov. 2024 |
Apply Method | Online |
Official Website | www.larsentoubro.com |
L&T contact Number | Click Here |
एलएनटी कंपनी के बारे में जानकारी – एलएनटी कंपनी जॉब वैकेंसी 2024
क्या आप एलएनटी प्राइवेट प्राइवेट कंपनी में काम करना चाहते है, अगर हां तो आप इस जॉब के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
Lnt Company Job Vacancy के लिए आवेदन इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर कर सकते है। या फिर आप नीचे दी गयी लिंक को डायरेक्ट क्लिक करके आवेदन कर सकते हैं।
एलएनटी कंपनी नौकरी 2024 – आवेदन करें
वैसे मै आपको बता दूं कि L&T Job Vacancy के लिए दो चरण हैं, जिसे आपको पास करना है। ये दोनों चरण निम्नलिखित हैं-
- Walk In Interview
- Document verification
आप जैसे ही लिमिटेड कंपनी जॉब के लिए आवेदन करेंगे तो कंपनी की तरफ से आपको कॉल आएगा। और इंटरव्यू के लिए आपको एक निश्चित समय और जगह दे दी जाएगी।
अब आपको पूरी तैयारी के साथ वहां पर पहुंचना है। इसके बाद आपका आपकी नॉलेज के आधार पर इंटरव्यू होगा, जिसमें अगर आप पास हो जाते है तो आपकी जॉब लग सकते है।
इंटरव्यू पास होने के बाद आपके सभी रिज्यूमे, डॉक्यूमेंट और डिग्री को चेक किया जाएगा। जॉब पोस्ट के आधार पर आपके पास उपयुक्त डिग्री होना आवश्यक है। जब आपके सभी डॉक्यूमेंट अच्छे से वैरीफाई हो जाएंगे तब आपको जॉब दे दी जाएगी।
जैसा की मैने आपको बताया कि L&T Job Vacancy in Mumbai के लिए 165+ रिक्त पदों के लिए भर्ती निकली हैं, जिसमें निम्नलिखित पोस्टे हैं-
- Manager
- Planning Manager
- Construction Manager
- Assistant Manager- Project Execution
- Senior Engineer- Project Execution
- Bridge Design Engineer and Other Posts
L&T कंपनी में जॉब के लिए योग्यताएं
अगर आप एक अच्छी प्राइवेट कंपनी में नौकरी चाहिए जिसे अपना करियर अच्छा बन जाए। तो L&T कंपनी आपके करियर के लिए काफी अच्छी है। अभी आपके पास मौका है कि आप इस कंपनी में जॉब ले सकते है, लेकिन इसके आपके पास कुछ योग्यताओं का होना आवश्यक है।
L&T कंपनी ने 165+ रिक्त पदों के लिए भर्तीयां निकाली हैं, जिसमें कई अलग-अलग पद हैं। और सभी पदों के लिए अलग-अलग शैक्षणिक योग्यताएं निर्धारित की गयी है।
वैसे सभी योग्य उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री B.TECH, BE, MBA, MMS, MPM, PGD/PGP, M.TECH में से किसी भी कोर्स से संबंधित होनी चाहिए। अधिक जानकारी के लिए आप इसकी ऑफिशयल वेबसाइट पर जाएं।
किसी भी प्राइवेट कंपनी में नौकरी के लिए आवेदन करने के लिए Age Limit जरूर होती है। अत: आपकी एक उप्युक्त Age limit होना जरूरी है। वैसे एलएनटी कंपनी की अलग-अलग जॉब के लिए Age limit अलग-अलग हैं। हालांकि सभी उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम आयु 18 और अधिकतम आयु 65 होना जरूरी है।
अगर आप एलएनटी कंपनी Job करना चाहते है और निर्धारित सभी मानदंडो अर्थात शैक्षिक अर्हता, आयुसीमा, अनुभव आदि को पूर्ण करने में समर्थ हैं तो आप आवेदन कर सकते है। आवेदन के लिए मैने यहां पर आपको डायरेक्ट लिंक दी है, जिससे आप सीधा जॉब के लिए आवेदन कर सकते है।
अगर आप एलएनटी कंपनी जॉब और एलएनटी कंपनी कांटेक्ट नंबर चाहते है, तो उसके लिए हमने नीचे की तरफ आधिकारीक वेबसाइट की लिंक दी है।
Apply Online From | Click Here |
Larsen and Toubro Careers Official Portal | Click Here |
L&T Official Website | Click Here |
L&T Head Office contact Number
अगर आपको एलएनटी कंपनी से संबंधित अधिक जानकारी चाहिए तो आप इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर उनसे ऑनलाइन संपंर्क कर सकते है। L&T Contact Number के लिए आपको निम्नलिखित प्रक्रिया को फॉलो करना होगा।
- आपको सबसे अपना गूगल ब्राऊजर खोलना है, और उसमें L&T Company लिखकर सर्च करना है।
- सर्च करने पर आपको इसकी ऑफिशियल वेबसाइट “www.larsentoubro.com” मिलेगी, उसे क्लिक करें।
- ऑफिशियल वेबसाइट पर आने के बाद आपको सबसे ऊपर की तरफ देखना है, जहां पर आपको “Contact Us” का विकल्प मिलेगा, उसे क्लिक करें।
- क्लिक करने पर आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा, जिसमें आपको एलएनटी कंपनी कांटेक्ट नंबर के लिए सभी जानकारीयां मिल जाएगी।
L&T Head Office Address:
L&T House, Ballard Estate
Larsen & Toubro Limited
L&T House, Ballard Estate
P. O. Box: 278,
Mumbai 400-001
India
L&T Head Office contact Number (Tel): +91 22 67525656 And Fax: +91 22 67525858
Contact Email Id: infodesk@larsentoubro.com
नोट: इसकी हेड ऑफिस आप जानते ही है कि मुंबई में है, और इसके साथ ही एक ऑफिस दिल्ली में भी है। इसके अलावा कुछ एरिया ऑफिस जो अहमदाबाद, चंडिगड़, दिल्ली, हैदराबाद, नागपुर, बैंगलोर, चैन्नई, कोलकत्ता, पुने में हैं। और ब्रांच ऑफिस भी हैं जो भोपाल, भुवनेश्वर, जयपुर, वड़ोदरा, जम्शेदपुर, कोचि, लखनऊ, कोईबतोरे में हैं।
FAQs
इस आर्टकिल में, हमने जाना कि एलएनटी कंपनी क्या है, और एलएनटी कंपनी कांटेक्ट नंबर क्या है? और एलएनटी कंपनी जॉब सैलरी, इसके अलावा भी अनेक तरह की जानकारीयां हमे इस आर्टिकल से मिली हैं। चलिए अब मैं आपको LnT Company से संबंधित कुछ FAQs के बारे में बताता हूं।
एलएनटी कंपनी का मालिक कौन है?
इस कंपनी के मालिक होल्च लार्सन (Henning Holck-Larsen) एवं सोरेन क्रिस्टियन टुब्रो (Søren Kristian Toubro) हैं, जिन्होने इस कंपनी की शुरूआत 1938 में मुंबई में की थी। और तो और यह एक भारतीय कंपनी है जो विदेशों में भी फैली हुई है।
L&T का फुल फॉर्म क्या होता है?
एलएनटी कंपनी Full Form “Larsen & Toubro” है, जो कंपनी के मालिक हैनिंग होल्च लार्सन और सोरेन क्रिस्टियन टुब्रो के Surname से बना है।
एलएनटी कंपनी कांटेक्ट नंबर क्या है?
आप एलएनटी कंपनी से कांटेक्ट इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर कर सकते है। इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर आपको सबसे ऊपर की तरफ Contact Us का पेज मिलेगा, जिसमें आपको कांटेक्ट से संबंधित सभी जानकारीयां मिल जाएगी। आपको वहां पर Toll Free Number (India): 1800-209-4545 मिल जाएगा, जो सुबर 8 बजे से रात 9 बजे तक उपलब्ध रहता है।
एलएनटी कंपनी कहां की है
शुरूआत मे यह कंपनी डेनमार्क के दुग्ध उपकरणों के निर्माताओं के प्रतिनिधि के रूप में कार्य शुरू किया था। लार्सन एंड टुब्रो लिमिटेड कंपनी दो डेनिश इंजीनियरों की सबसे बड़ी विरासत है। इस कंपनी का हेड ऑफिस मुंबई में है।
Conclusion:
एलएनटी एक काफी बड़ी कंपनी है जो कंस्ट्रक्शन और इंजीनियरिंग के अनेक सेक्टर में बड़े लेवल पर काम करती है। यह कंपनी एक बहुराष्ट्रीय कंपनी है, जिसका मतलब है कि इस कंपनी की ब्रांचे दूसरे देशों में भी है।
एलएनटी कंपनी इंजीनियरों के लिए बहुत सारी वैकेंसी के लिए ऑफर निकालती है। इसके अलावा Laubour, Helper जॉब के लिए भी बहुत सारी नौकरियां निकाली जाती है।
आप चाहे तो एलएनटी कंपनी के साथ अपना करियर बना सकते है, जिसमें आप 10,000 से 15,000 की सैलरी आराम से ले सकते है।
इसके अलावा इंजिनियर के लिए सैलरी लाखों में भी मिलती है, अत: एलएनटी कंपनी नौकरी के लिए काफी अच्छी कंपनी है। इस आर्टिकल में मैने आपको एलएनटी कंपनी कांटेक्ट नंबर दिए जिससे आप कंपनी से कांटेक्ट कर सकते है।
I want to join L and T compny
I have 1 year experience from NTPC limited Bhagalpur Bihar
I want to job l&t Venarsh statdium
career link par click karke job ke liye apply karen