WhatsApp छोरो Google Maps से अपना Real Time Location भेजे, सिर्फ इस स्टेप्स को फॉलो करके

WhatsApp छोरो Google Maps से अपना Real Time Location भेजे, सिर्फ इस स्टेप्स को फॉलो करके

हम सभी को पता है हमारे लिए WhatsApp और Google Maps कितनी खाश है, इन दोनों पर ऐसे बेहतरीन फीचर उपलब्ध है जिसके कारण हमें इस्तेमाल करना ही पड़ता है। वॉट्सऐप में लाइव लोकेशन शेयरिंग का फीचर काफी सालों से उपलब्ध है ऐसे में गूगल माप यूजर्स के लिए भी खुशखबरी आ चुकी है और अब वह Google Maps के जरिये Live Location Sharing कर सकते है।

यहाँ पर हम इस फीचर की खाश बात बताने वाले है जिसके जरिये हर कोई इसका इस्तेमाल कर पाएंगे और अपना रियल टाइम लोकेशन किस तरह से शेयर करना है पूरी जानकारी देंगे।

इसका उपयोग क्यों करना चाहिए

इन दोनों एप्लीकेशन का अरबों डाउनलोड्स है ऐसे में यह Feature सिर्फ वॉट्सऐप पर ही उपलब्ध थे लेकिन अब इसका इस्तेमाल गूगल मैप्स यूजर्स आसानी से कर पाएंगे क्योंकि हमें अपने दोस्तों या परिवार को अपना लाइव लोकेशन भेजना होता है जिससे हमारे बारे में पता चल सके। इसके अलावा भी इस फीचर का इस्तेमाल कई तरह से कर पाएंगे।

क्या है खाश फीचर

  • अपनी लाइव लोकेशन शेयर करने के लिए किसी दुसरे ऐप्स का इस्तेमाल करने की जरुरत नहीं होगी।
  • साधारण स्टेप्स फॉलो करके अपनी रियल लोकेशन भेज पाएंगे।
  • हम वाट्सऐप पर सिर्फ कुछ समय के लिए अपनी लाइव स्थान भेज सकते थे लेकिन गूगल माप में काफी लंबे समय के लिए यह सुबिधा उठाने को मिलता है।
  • जब चाहे अपनी शेयरिंग लोकेशन को बंद कर पाएंगे।

कैसे होगा इसका इस्तेमाल

इसका इस्तेमाल करना काफी आसान है, हम यहाँ पर कुछ स्टेप्स बता रहे है जिसका इस्तेमाल करना है:

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
  • सबसे पहले मोबाइल में उपलब्ध Google Maps खोले।
  • यदि आपने अभी तक अपने गूगल अकाउंट को लॉग इन नहीं किये है तो सबसे पहले लॉग इन करें
  • उसके बाद अपनी प्रोफाइल पर क्लिक करना है।
  • यहाँ पर हमें Location Sharing का विकल्प मिलता है जिसपर क्लिक करने की जरुरत होगी।
  • उसके बाद फिर से Share Location का विकल्प मिलता है।
  • जैसे ही हम Share Location पर क्लिक करते है तो हमें सामने लोकेशन शेयरिंग का विकल्प मिल जाता है।
  • यहाँ से हम चाहे तो एक घंटे या इससे ज्यादा घंटो के लिए भेज सकते है।
  • शेयरिंग करने के लिए Gmail या दुसरे सोशल शेयरिंग ऐप का इस्तेमाल कर सकते है।
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
👍दोस्तों को शेयर करें👍:
Phaguni Mandal

हेल्लो दोस्त, में फागुनी मंडल, इस ब्लॉग का एडमिन | मैंने सिविल इंजीनियरिंग की है और अभी डिजिटल मार्केटिंग का कार्य कर रहा हु | moneyinnovate.com इंडिया का सबसे बेस्ट हिंदी ब्लॉग है जिसपर ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए?, पैसा कमाने वाला ऐप और पैसे कमाने वाला गेम के ऊपर अच्छी जानकारी दी जाती है | अगर आपको ऑनलाइन पैसे कमाना है तो हमें फॉलो करें |

Leave a Reply

error: Content is protected !!