Top 15+ Mobile Se Deewar Par Dekhne Wala App 2024 – बेस्ट मोबाइल से दीवार पर देखने वाला ऐप

Mobile Se Deewar Par Dekhne Wala App2024: आज हम जानेंगे की मोबाइल के लिए बेस्ट मोबाइल से दीवार पर देखने वाला ऐप कौन सा है। जैसा कि आप जानते हैं कि टेक्नोलॉजी दिन-ब-दिन बढ़ती ही जा रही है।

ऐसे में भारत जैसे विशाल मार्केट में लोगों के अलग-अलग कामों को आसान बनाने के लिए एप डेवलपमेंट कंपनी के द्वारा कई सुविधा वाली एप्लीकेशन को लॉन्च किया जा रहा है।

Top 15+ Mobile Se Deewar Par Dekhne Wala App - बेस्ट मोबाइल से दीवार पर देखने वाला ऐप

इसी क्रम में इंडिया में कई लोग मोबाइल से दीवार पर देखने वाला ऐप अर्थात मोबाइल से चलने वाला प्रोजेक्टर App के बारे में जानना चाहते हैं और उसका इस्तेमाल करके वह अपने मोबाइल के कंटेंट को दीवार पर देखना चाहते हैं।

हालांकि क्या वास्तव में ऐसी कोई Video Projector App है जो आपको मोबाइल के माध्यम से दीवार पर वीडियो या फिर अन्य कंटेंट को देखने की सुविधा देती हो।

आपको इन सभी सवालों का जवाब इसी आर्टिकल में मिलेगा। आइए जानते हैं “मोबाइल से दीवार पर देखने वाला एप क्या है” और “मोबाइल से दीवार पर देखने वाला बेस्ट ऐप कौन सा है।”

पैसे कमाने वाला ऐप से पैसे कमाने के लिए इसे पढ़े: पैसा कमाने वाला वीडियो | बेस्ट वीडियो देखकर पैसे कमाने वाला ऐप डाउनलोड करके रोज ₹1000 रुपये कमाए (Best Video Dekhkar Paise Kamane Wala Apps)

Table Of Contents

मोबाइल से दीवार पर देखने वाला ऐप क्या है?

मोबाइल से दीवार पर देखने वाला ऐप को अंग्रेजी में मोबाइल प्रोजेक्टर एप्लीकेशन कहा जाता है। इस प्रकार की एप्लीकेशन की सहायता से आप अपने मोबाइल के टॉर्च का इस्तेमाल करके मोबाइल की स्क्रीन को दीवार पर देख सकते हैं।

कहने का मतलब है, कि इस प्रकार के एप्लीकेशन में आपकी मोबाइल की फ्लैश लाइट प्रोजेक्टर की तरह काम करती है। जिसका इस्तेमाल करके दीवाल अर्थात वॉल पर किसी भी वीडियो को देखा जा सकता है।

गेम को खेला जा सकता है या फिर फोटो को देखा जा सकता है अथवा ऑडियो फाइल को भी देखा जा सकता है। इस प्रकार के माध्यम से आप अपने मोबाइल की फुल स्क्रीन को दीवार पर देख पाते हैं।

Mobile Se Deewar Par Dekhne Wala App- मोबाइल से दीवार पर देखने वाला ऐप

हमने इस मुद्दे पर इंटरनेट पर काफी कुछ रिसर्च किया और अंत में हमने यह पाया कि अभी तक ऐसी किसी भी मोबाइल से दीवार पर वीडियो देखने वाला ऐप का निर्माण नहीं हुआ है, जिसके माध्यम से मोबाइल में चलने वाले कंटेंट को आप अपने घर के दीवार पर या फिर किसी भी दीवार पर देख सकें।

अर्थात मोबाइल को प्रोजेक्टर बनाने वाला कोई भी एप्लीकेशन अभी तक ना तो गूगल प्ले स्टोर पर लांच हुआ है ना ही एप्पल एप्लीकेशन स्टोर पर लॉन्च हुआ है और ना ही इंटरनेट पर उपलब्ध है।

अगर कोई ऐसी Video Projector App आपको दिखाई देती है, जो यह दावा करती है कि आप उसके द्वारा दीवार पर कंटेंट देख सकेंगे, तो समझ लीजिए कि ऐसा कुछ भी नहीं होने वाला।

Mobile Se Deewar Par Dekhne Wala App Video Tutorials देख सकते है:-


इसे पढ़ें: Ghar Baithe Job for Ladies in Hindi – महिलाओं के लिए घर बैठे जॉब 2024


Top 15+ Video Projector App – बेस्ट वीडियो प्रोजेक्टर ऐप

हमने नीचे आपके लिए कुछ ऐसी दीवारों पर टॉर्च में मोबाइल वीडियो प्रोजेक्टर के नाम दिए हुए हैं, जिनके माध्यम से आप वीडियो को देख सकते हैं। हालांकि नीचे जिन एप्लीकेशन का नाम आपको बताया गया है, उनके द्वारा आप वीडियो दीवार पर नहीं बल्कि अपने टीवी पर देख सकेंगे।

क्योंकि नीचे दी हुई एप्लीकेशन वीडियो मिरर एप्लीकेशन है, जिसके माध्यम से आप अपने फोन के स्क्रीन को अपने टीवी के साथ जोड़ सकते है। इसके बाद फोन के सभी कंटेंट आपको टीवी पर दिखाई देंगे।

  • Projector App
  • HD Video Mirroring
  • HD Screen Cast To TV
  • Screen Mirroring Projector
  • Epson I Projection
  • HD Video Projector Guide
  • Panasonic Wireless Projector
  • Flashlight Video
  • Image Of Multipresenter
  • Mobile Projector Photo Maker
  • Vyomy 3D Hologram Projector
  • Da Vinci Eye
  • Acer Edisplay Pro
  • Christie Virtual Remote
  • Videoproj Lab

1. Projector App – मोबाइल से दीवार पर टीवी कैसे देखें

मोबाइल से चलने वाला प्रोजेक्टर App लिस्ट में प्रोजेक्टर एप्लीकेशन को हमने इसलिए शामिल किया हुआ है, क्योंकि आप इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल अगर करते हैं तो आप चाहे तो दीवाल पर भी पसंदीदा वीडियो या फिर फोटो देख सकते हैं, या फिर आप इस एप्लीकेशन के माध्यम से अपने खुद के वीडियो की स्ट्रीमिंग अपने टीवी पर कर सकते हैं।

इस Deewar Per Video Dekhne Wala Mobile App के माध्यम से आप अपने यादगार वीडियो को अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ दीवाल पर या फिर टीवी पर देख सकते हैं।

अगर आप प्रोजेक्टर एप्लीकेशन के बारे में और अधिक जानकारी पाना चाहते हैं, तो आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर भी विजिट कर सकते हैं। आधिकारिक वेबसाइट का लिंक www.projector.app है।

App Name:Projector App
Download:10K
Size:132MB
Rating:3.5
Download link:यहाँ से डाउनलोड करें

Projector App डाउनलोड कैसे करें?

प्रोजेक्टर ऐप्स डाउनलोड करने के लिए मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर को ओपन करें और सर्च बॉक्स पर क्लिक करके प्रोजेक्टर ऐप लिखें और सर्च कर दें।

इसके बाद आपको अलग-अलग एप्लीकेशन में से Projector App by Projector Stream एप्लीकेशन पर क्लिक करना है और फिर इंस्टॉल बटन पर क्लिक कर देना है।

ऐसा करते ही थोड़ी देर में आपके मोबाइल में प्रोजेक्टर ऐप इंस्टॉल हो जाती है।

Projector App‌ से दीवार पर वीडियो कैसे चलाएं?

प्रोजेक्टर एप्लीकेशन की सहायता से दीवार पर वीडियो चलाने के लिए एप्लीकेशन ओपन करें और उसके बाद आपको जो प्रोजेक्ट वाला ऑप्शन दिखाई दे रहा है उस पर क्लिक करना है।

अब आपको कमरे की लाइट को ऑफ कर देना है और प्रोजेक्टर एप्लीकेशन में दिखाई दे रहे ऑन फ्लैश लाइट वाले ऑप्शन पर क्लिक करके मोबाइल की फ्लैश लाइट को ऑन कर देना है।

इसके बाद जब मोबाइल की फ्लैश लाइट सामने वाली दीवार पर पड़ती है, तो वहां पर आपको वीडियो दिखाई पड़ता है।

2. HD Video Mirroring – मोबाइल से चलने वाला प्रोजेक्टर App

Peristudio के द्वारा एचडी वीडियो मिररिंग एप्लीकेशन का निर्माण किया गया है और इसे गूगल प्ले स्टोर पर लोगों के लिए डाउनलोड करने हेतु उपलब्ध करवा दिया गया है, तो इस प्रकार से आप दीवार पर वीडियो चलाने के लिए एचडी वीडियो मिररिंग एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं।

यह एप्लीकेशन ऐसी दीवारों पर टॉर्च में मोबाइल वीडियो प्रोजेक्टर है, जिसके माध्यम से दीवार पर तो आप वीडियो चला ही सकते हैं। अगर आपकी यह इच्छा है, कि आप अपने टीवी में मोबाइल में मौजूद वीडियो को चलाएं तो ऐसा करने की सुविधा भी उपरोक्त एप्लीकेशन आपको देती है।

App Name:HD Video Mirroring
Download:100K
Size:8.98MB
Rating:4.0
Download link:यहाँ से डाउनलोड करें

HD Video Mirroring ऐप डाउनलोड कैसे करें?

हमने इस Mobile Se Deewar Par Dekhne Wala App Download लिंक ऊपर आपको दिया हुआ है, उस लिंक पर क्लिक करके आप डायरेक्ट गूगल प्ले स्टोर पर एप्लीकेशन पर जा सकते हैं और इंस्टॉल बटन पर क्लिक कर सकते हैं।

इंस्टॉल बटन पर क्लिक करने के 4 से 5 सेकंड में ही Mobile Se Deewar Par Dekhne Wala App आपके मोबाइल में सक्सेसफुली इंस्टॉल हो जाती है।

HD Video Mirroring ऐप से दीवार पर वीडियो कैसे चलाते हैं?

वीडियो चलाने के लिए आपको इस मोबाइल से दीवार पर देखने वाला ऐप को ओपन कर लेना है और फिर आपको जो स्टार्ट मिररिंग वाला ऑप्शन दिखाई दे रहा है, उस पर क्लिक करना है।

ऐसा करने से ऑटोमेटिक आपके मोबाइल की फ्लैश लाइट चालू हो जाती है। अब आपको जिस दीवाल पर मोबाइल में मौजूद वीडियो देखना है।

उस दीवाल की तरफ अपना बैकग्राउंड कैमरा करना है और कमरे की लाइट बंद कर देनी है, जिसके बाद आप दीवाल पर वीडियो देख सकते हैं।

3. HD Screen Cast To TV – मोबाइल से दीवार पर देखने वाला ऐप

1 मिलियन से अधिक डाउनलोड वाले एचडी स्क्रीन कास्ट टू टीवी वाली एप्लीकेशन को Dosa Apps के द्वारा बनाया गया है। इसे गूगल प्ले स्टोर पर 3.8 स्टार की रेटिंग 5 स्टार में से मिली हुई है। यह एक ऐसी एंड्राइड एप्लीकेशन है।

जिसके द्वारा आप अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन की स्क्रीन को एंड्राइड स्मार्ट टीवी की स्क्रीन पर देख सकते हैं। यानी की एंड्राइड मोबाइल के वीडियो को एंड्रॉयड स्मार्टफोन टीवी पर चला सकते हैं।

App Name:HD Screen Cast To TV
Download:1 Million
Size:18.82 MB
Rating:3.8
Download link:अभी डाउनलोड करें

HD Screen Cast To TV एप डाउनलोड करने का तरीका

HD Screen Cast To TV डाउनलोड करने के लिए आपको अपने एंड्राइड मोबाइल के गूगल प्ले स्टोर पर चले जाना है। आप चाहे तो ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करके भी डायरेक्ट इस एप्लीकेशन तक पहुंच सकते हैं।

मोबाइल से दीवार पर देखने वाला ऐप पर पहुंचने के बाद आपको सिर्फ इंस्टॉल बटन पर क्लिक करने की आवश्यकता होती है। इसके बाद ऑटोमेटिक ही मोबाइल से दीवार पर वीडियो देखने वाला ऐप आपके मोबाइल में सफलतापूर्वक इंस्टॉल हो जाती है।

HD Screen Cast To TV एप से दीवार पर वीडियो चलाने का तरीका

यह मोबाइल से दीवार पर देखने वाला ऐप आपको आसानी से दीवार पर या फिर टीवी पर वीडियो चलाने की सुविधा देती है। जब आप इस एप्लीकेशन को ओपन करते हैं तो एप्लीकेशन ऑटोमेटिक ट्यूटोरियल के माध्यम से आपको यह बताती है, कि कैसे आप दीवार पर वीडियो चला सकते हैं या फिर स्मार्ट टीवी पर वीडियो रन कर सकते हैं।

4. ‌Screen Mirroring projector by Studiosoolter

जो लोग रियल दीवार पर वीडियो चलाने वाला स्क्रीन प्रोजेक्टर ढूंढ रहे हैं, उन्हें स्क्रीन मिररिंग प्रोजेक्टर एप्लीकेशन को डाउनलोड करना चाहिए। इंटरनेट पर मौजूद टॉप प्रोजेक्टर एप्लीकेशन में हमेशा से ही स्क्रीन मिररिंग प्रोजेक्टर एप्लीकेशन को शामिल किया जाता है।

जिस प्रकार से दूसरी Mobile Se Deewar Par Dekhne Wala App के माध्यम से आप टीवी पर प्रोजेक्ट देख सकते हैं, उसी प्रकार से यह एप्लीकेशन भी आपको टीवी पर वीडियो देखने की सुविधा उपलब्ध करवाती है।

App Name:Screen Mirroring projector
Download:10 Million
Size:40 MB
Rating:4.8
Download link:यहाँ से डाउनलोड करें

Screen Mirroring projector ऐप डाउनलोड कैसे करें?

अगर आप ऊपर दी गई शानदार प्रोजेक्टर एप्लीकेशन को डाउनलोड करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको अपने एंड्राइड मोबाइल में मौजूद प्ले स्टोर की सहायता लेनी होगी।

आप प्ले स्टोर के सर्च बॉक्स के माध्यम से इस मोबाइल से दीवार पर देखने वाला ऐप को सर्च कर सकते हैं। जब एप्लीकेशन आपकी स्क्रीन पर आ जाए, तो आप को इंस्टॉल बटन दबाकर एप्लीकेशन को अपने मोबाइल में इंस्टॉल कर लेना होता है।

Screen Mirroring projector ऐप से दीवार पर वीडियो कैसे देखते हैं?

Screen Mirroring projector ऐप से दीवार पर वीडियो देखने के लिए, बस आपको एप्लीकेशन को ओपन करना होता है और Mobile Se Deewar Par Dekhne Wala App जो परमिशन मांगती है, उसे प्रदान करना होता है। इसके बाद आपको मिरर कास्ट वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होता है।

फिर कमरे की लाइट को बंद कर देना होता है। अब आपको अपने मोबाइल के पीछे वाले कैमरे पर ‌Switch कर लेना होता है और जो वीडियो आप देखना चाहते हैं उसे चलाना होता है। ऐसा करने से दीवार पर वीडियो दिखाई देता है।

5. Epson – मोबाइल से दीवार पर देखने वाला ऐप

Seiko Epson Corporation के द्वारा एप्सन प्रोजेक्टर एप्लीकेशन को बनाया गया है। आप एप्सन प्रोजेक्शन एप्लीकेशन के द्वारा एंड्रॉयड डिवाइस और क्रोमबुक स्क्रीन को मिरर कर सकते हैं और एप्सन प्रोजेक्टर पर वायरलेस प्रोजेक्ट दस्तावेज और फोटो को दिखा सकते हैं, साथ ही वीडियो भी चला सकते हैं।

App Name:Epson App
Download:1 Million
Size:30.47 MB
Rating:3.7
Download link:यहाँ से डाउनलोड करें

Epson App डाउनलोड कैसे करें?

जिन लोगों के द्वारा एंड्रॉयड स्मार्टफोन इस्तेमाल किया जाता है वह लोग गूगल प्ले स्टोर पर विजिट करके और जो लोग आईफोन का इस्तेमाल करते हैं वो लोग एप्पल एप्लीकेशन स्टोर पर जाकर के तथा सर्च करके Epson मोबाइल से दीवार पर देखने वाला ऐप को अपने मोबाइल में इंस्टॉल कर सकते हैं।

Epson App से दीवार पर वीडियो कैसे चलाएं?

इस एप्लीकेशन के माध्यम से दीवार पर वीडियो चलाने के लिए आपको एप्सन प्रोजेक्टर की आवश्यकता होगी, जो कि आपको मार्केट में मिल जाएगा।

उसके बाद आप अपने मोबाइल में इस मोबाइल से दीवार पर देखने वाला ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं और फिर निश्चित प्रक्रिया का पालन करते हुए आसानी से एप्सन प्रोजेक्टर के माध्यम से दीवार पर कोई भी वीडियो चलाया जा सकता है।

6. HD video Projector Guide

Labikon Apps Call नाम की कंपनी के द्वारा एचडी वीडियो प्रोजेक्टर गाइड एप्लीकेशन बनाई गई है। अभी तक इस एप्लीकेशन को एक मिलियन से भी अधिक लोगों ने डाउनलोड कर लिया हुआ है। अगर आप भी इस एप्लीकेशन के माध्यम से दीवार पर अपना मनपसंद वीडियो देखना चाहते हैं, तो सबसे पहले आपको इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करना होगा जो कि आप गूगल प्ले स्टोर से कर सकते हैं।

App Name:  HD video Projector Guide
Download:100k
Size:14.80 MB
Rating:3.8
Download link:अभी डाउनलोड करें

HD video Projector Guide‌ एप डाउनलोड कैसे करते हैं?

हमने इस एप्लीकेशन के बारे में जब आपको बताया था,तो हमने आपको यह भी बताया कि यह एप्लीकेशन गूगल प्ले स्टोर पर डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध है। इसलिए अगर आप वास्तव में इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करना चाहते हैं तो गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। इस एप्लीकेशन का आकार बहुत ही कम है। इसलिए कम स्टोरेज वाले डिवाइस में भी यह आसानी से इंस्टॉल हो कर काम करती है।

HD video Projector Guide‌ एप से दीवार पर वीडियो कैसे देखें?

HD video Projector Guide‌ एप्लीकेशन के द्वारा दीवार पर वीडियो देखना काफी आसान है। आप इस एप्लीकेशन से दीवार पर वीडियो कैसे देख सकते हैं, यह खुद एप्लीकेशन ही आपको स्टेप बाय स्टेप एप्लीकेशन ओपन करने के बाद बताती है, जो कि इसकी एक सबसे बड़ी विशेषता है।

7. Panasonic Wireless Projector By Panasonic Connect Co Ltd

पैनासोनिक एक प्रसिद्ध कंपनी है, जिसके द्वारा पैनासोनिक वायरलेस प्रोजेक्टर एप्लीकेशन बनाया गया है। इस एप्लीकेशन के माध्यम से स्क्रीनशॉट लिया जा सकता है, साथ ही दीवार पर फोटो या फिर वीडियो को भी देखा जा सकता है। हालांकि यह पावर पॉइंट और एक्सेल वर्ल्ड के माध्यम से क्रिएट किए गए दस्तावेज को सपोर्ट नहीं करता है।

App Name:  Panasonic Wireless Projector
Download:100k
Size:4.90 MB
Rating:3.8
Download link:यहाँ से डाउनलोड करें

Panasonic Wireless Projector कैसे डाउनलोड करें?

क्या आप वास्तव में दीवार पर वीडियो देखने के लिए पैनासोनिक वायरलेस प्रोजेक्टर एप्लीकेशन को डाउनलोड करना चाहते हैं। अगर आपका जवाब हां है तो आपको आज ही गूगल प्ले स्टोर को ओपन करना चाहिए क्योंकि यहीं पर आपको पैनासोनिक वायरलेस प्रोजेक्टर एप्लीकेशन इंस्टॉल करने के लिए मिल जाती है।

Panasonic Wireless Projector से दीवार पर वीडियो कैसे देखें?

Panasonic Wireless Projector एप्लीकेशन के द्वारा दीवार पर वीडियो देखने के लिए आपको सबसे पहले तो इस एप्लीकेशन को ओपन करने की आवश्यकता होती है। इसके बाद आपको एप्लीकेशन की स्क्रीन पर मिरर वाला ऑप्शन मिलता है, जिस पर क्लिक करने पर आपको कुछ आवश्यक इंस्ट्रक्शन फॉलो करने होते हैं।

इसके बाद आपको अपने मोबाइल में उस वीडियो को चालू करना होता है, जिसे आप देखना चाहते हैं और फिर आपको कमरे की लाइट बंद करके दीवाल पर फोकस करना होता है। ऐसा करने पर दीवाल पर आपको वीडियो दिखाई देता है।

8. Flashlight Video Show by cremejb

यह भी एक बहुत ही शानदार मोबाइल से दीवार पर वीडियो देखने वाला एप्लीकेशन है, जो अभी डेवलपमेंट मोड में है। हालांकि इसके बावजूद भी आप गूगल प्ले स्टोर से इसे डाउनलोड कर सकते हैं। इस एप्लीकेशन के माध्यम से आप दीवार पर वीडियो देख सकते हैं। इसके अलावा अगर आपको टीवी पर वीडियो देखना है तो आप इस एप्लीकेशन के माध्यम से अपने मोबाइल के वीडियो को टीवी पर देख सकते हैं।

App Name:  Flashlight Video Show
Download:100k
Size:6.32 MB
Rating:3.9
Download link:यहाँ से डाउनलोड करें

Flashlight Video Show डाउनलोड कैसे करें?

अगर इस एप्लीकेशन को एंड्राइड मोबाइल में डाउनलोड किया जाना है तो आपको इंटरनेट अपने मोबाइल में ऑन करना होता है और उसके बाद आपको गूगल प्ले स्टोर पर जाकर के इस मोबाइल से दीवार पर देखने वाला ऐप को सर्च करना होता है।

जब Mobile Se Deewar Par Dekhne Wala App आपको मिल जाती है तो हरे रंग में इंस्टॉल बटन होती है उस पर क्लिक करने पर यह ऐप इंस्टॉल हो जाती है।

Flashlight Video Show ऐप से दीवार पर वीडियो कैसे चलाएं?

फ्लैशलाइट वीडियो एप्लीकेशन के माध्यम से दीवार पर अपने मोबाइल में चल रहे वीडियो को देखने के लिए आपको इस एप्लीकेशन को ओपन करना है और कमरे में पूरा अंधेरा कर देना है।

उसके बाद आपको अपने मोबाइल की फ्लैश लाइट भी चालू कर देनी है और आपको सफेद दीवार पर अपने मोबाइल के बैकग्राउंड का कैमरा चालू करना है और फोकस करना है।

इससे आपके मोबाइल का वीडियो आपको दीवार पर दिखाई देना चालू हो जाता है।

9. Multipresenter

Multipresenter एक ऐसी एप्लीकेशन है, जिसके माध्यम से आप अपने मोबाइल पर चलने वाले वीडियो को वायर के माध्यम से अथवा बिना वायर के ही किसी अन्य डिवाइस पर चला सकते हैं अर्थात हमारा कहने का मतलब है कि आप मल्टी प्रेजेंटर एप्लीकेशन के माध्यम से दीवार पर वीडियो देख सकते हैं। अगर आप इस एप्लीकेशन के माध्यम से अपने मोबाइल की सभी चीजों को टीवी पर देखना चाहते हैं, तो यह सुविधा भी आपको एप्लीकेशन के द्वारा दी जाती है।

App Name:Multipresenter
Download:100k
Size:  6 MB
Rating:4.0
Download link: यह से डाउनलोड करें

Multipresenter डाउनलोड कैसे करें?

हमने आपको ऊपर ही इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करने का लिंक दिया हुआ है। यह लिंक आपको गूगल प्ले स्टोर पर ले कर के चले जाता है, वहां पर आपको एप्लीकेशन के बगल में ही इनस्टॉल की बटन मिल जाती है। इसी बटन पर क्लिक कर देना होता है। जैसे ही आप इस बटन पर क्लिक करते हैं, वैसे ही आपके मोबाइल में सक्सेसफुली एप्लीकेशन इंस्टॉल हो जाती है।

Multipresenter से दीवार पर वीडियो कैसे चलाएं?

Multipresenter के द्वारा दीवार पर वीडियो चलाना बहुत ही सरल है। सबसे पहले तो आपको किसी ऐसी दीवाल का चुनाव करना है, जिस पर सफेद रंग का कलर हो। इसके बाद आपको आसपास की सभी लाइट को बंद कर देना है और फिर अपने मोबाइल में इस एप्लीकेशन को ओपन करना है और मोबाइल का बैक कैमरा साथ ही मोबाइल के बैक साइड में मौजूद फ्लैशलाइट को चालू करना है और फिर इस एप्लीकेशन में आपको जो कास्ट वाली बटन दिखाई देती है, उस पर क्लिक करना होता है।

इसके बाद आप मोबाइल की गैलरी में चले जाते हैं, वहां पर उस वीडियो पर क्लिक करना होता है, जिसे आप चलाना चाहते हैं। ऐसा करते ही वीडियो सामने वाली दीवार पर दिखाई देने लगता है।

10. Mobile Projector photo Maker

क्या आप इंटरनेट पर असली प्रोजेक्टर वाला ऐप सर्च करते करते थक गए हैं और अभी तक आपको रियल में प्रोजेक्टर एप्लीकेशन नहीं मिली है, तो अब आपको आगे कुछ भी सर्च नहीं करना है। बस आपको मोबाइल प्रोजेक्टर फोटो मेकर एप्लीकेशन को अपने मोबाइल में इंस्टॉल कर लेना है, क्योंकि यह एप्लीकेशन वास्तव में काम करती है और आपके मोबाइल में चल रहे वीडियो को स्क्रीन पर आसानी से दिखाने की कैपेसिटी रखती है।

App Name:Mobile Projector photo Maker
Download:500k
Size:  28.60 MB
Rating:3.4
Download link:यहाँ से डाउनलोड करें

Mobile Projector photo Maker डाउनलोड कैसे करते हैं?

अपने मोबाइल में इंटरनेट डाटा चालू कर ले और गूगल प्ले स्टोर के सर्च बॉक्स पर चले जाएं और उसके बाद मोबाइल प्रोजेक्टर फोटो मेकर लिखें और सर्च करें। अब एप्लीकेशन का बैनर आपकी स्क्रीन पर आएगा। अब आपको इंस्टॉल बटन पर क्लिक करके इस एप्लीकेशन को आसानी से अपने मोबाइल में इंस्टॉल कर लेना है।

Mobile Projector photo Maker से दीवार पर वीडियो देखने का तरीका

मोबाइल प्रोजेक्टर फोटो मेकर एप्लीकेशन को अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन में ओपन कर ले। अब आप अपने मोबाइल में उस वीडियो को चलाएं जिसे आप दीवार पर देखना चाहते हैं। मोबाइल में वीडियो चलने के बाद आपको इसी एप्लीकेशन में ओपन फ्लैश लाइट वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होता है।

जिसके बाद मोबाइल की बैक फ्लैश लाइट चालू होती है, उसके बाद आपको ओपन बैक कैमरा पर क्लिक करना होता है। ऐसा करने से बैक कैमरा चालू होता है। अब आप जिस दीवार पर वीडियो देखना चाहते हैं, उस दीवार की तरफ मोबाइल का कैमरा करें। ऐसा करने से दीवार पर वीडियो दिखाई देता है।

इसे पढ़ें: Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye – घर बैठे पैसे कैसे कमाए 2024 में 15+ नये तरिके जाने और ₹60 से ₹70 हजार महीने के कमाए?

11. Vyomy 3D Hologram Projector

अगर आप 3D होलोग्राम वीडियो देखने के शौकीन है तो आपको उपरोक्त 3D होलोग्राम प्रोजेक्टर एप्लीकेशन को अपने मोबाइल में इंस्टॉल करना चाहिए। ऊपर आपको जो एप्लीकेशन बताई है, वह आसानी से किसी भी स्मार्टफोन को 3D होलोग्राम प्रोजेक्टर में कन्वर्ट कर देती है।

ऐसा करने में एप्लीकेशन को सिर्फ 10 मिनट का समय लगता है। आप 3D होलोग्राम प्रोजेक्टर एप्लीकेशन के द्वारा 3D होलोग्राम वीडियो देखने का आनंद उठा सकते हैं। आप चाहे तो अपने मोबाइल में मौजूद गैलरी के वीडियो को भी होलोग्राम वीडियो के तौर पर उपरोक्त एप्लीकेशन के द्वारा देख सकते हैं।

App Name:Vyomy 3D Hologram Projector
Download:1 Million
Size:20.38 MB
Rating:3.5
Download link:  यहाँ से डाउनलोड करें

Vyomy 3D Hologram Projector डाउनलोड कैसे करें?

एप्लीकेशन को डाउनलोड करने का तरीका यह है कि आपको हमने ऊपर जो लिंक दिया है, उस पर क्लिक करना है। यह लिंक आपको गूगल प्ले स्टोर पर सीधा एप्लीकेशन के डाउनलोड पेज पर लेकर चले जाता है, वहीं पर आपको हरे रंग के बॉक्स में इंस्टॉल बटन मिलती है, इसी पर क्लिक करके थोड़ी देर बाद एप्लीकेशन इंस्टॉल किया जा सकता है।

Vyomy 3D Hologram Projector से दीवार पर वीडियो कैसे देखते हैं?

Vyomy 3D Hologram Projector से दीवार पर वीडियो देखने के लिए बस आपको इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के बाद ओपन करना होता है। इसके बाद आपको एक ट्रांसपेरेंट प्लास्टिक शीट की व्यवस्था करनी होती है। अब आपको कमरे में अंधेरा करना होता है।

एप्लीकेशन को चालू करने के बाद वीडियो चलाना होता है और बैक कैमरे को ट्रांसपेरेंट सीट के सामने रखना होता है। ऐसा करने से ट्रांसपेरेंट सीट सामने दिखाई दे रही सफेद दीवाल पर आपको वीडियो दिखाती है।

12. Da Vinci Eye

इस एप्लीकेशन के द्वारा भी वीडियो देखा जा सकता है, क्योंकि यह Art प्रोजेक्टर एप्लीकेशन है। हालांकि हम आपको आगे बढ़ने से पहले यह बता देना चाहते हैं कि आप उपरोक्त एप्लीकेशन को मुफ्त में इंस्टॉल नहीं कर सकते हैं। अगर आप अप्लीकेशन को इंस्टॉल करना चाहते हैं तो आपको तकरीबन ₹990 तक खर्च करने की आवश्यकता होगी, तभी आप इसे गूगल प्ले स्टोर से इंस्टॉल कर सकेंगे और वीडियो देख सकेंगे।

App Name:Da Vinci Eye
Download:50k
Size:48.39 MB
Rating:4.2
Download link:  यहाँ से डाउनलोड करें

Da Vinci Eye डाउनलोड कैसे करें?

Da Vinci Eye एप्लीकेशन को डाउनलोड करना बहुत ही आसान है। आप एंड्रॉयड मोबाइल में ऊपर दी हुई एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करने का लिंक हमने आपको ऊपर दिया हुआ है, वहीं आईफोन यूजर्स अपने मोबाइल में एप्पल एप्लीकेशन स्टोर से इस एप्लीकेशन को आसानी से अपने डिवाइस में डाउनलोड कर सकते हैं।

Da Vinci Eye से दीवार पर वीडियो कैसे देखें?

Da Vinci Eye से दीवार पर वीडियो वॉच करने के लिए सिंपल इस एप्लीकेशन को ओपन करें और फिर वीडियो देखने के लिए एप्लीकेशन के द्वारा जो भी प्रक्रिया फॉलो करने के लिए कहा जा रहा है, उन प्रक्रिया को फॉलो करें और विडियो देखें। अगर आप कहीं पर अटकते हैं तो आप एप्लीकेशन के हेल्प वाले सेक्शन के अंतर्गत सहायता प्राप्त कर सकते हैं।

13. Click share

क्लिक शेयर एक वायरलेस प्रेजेंटेशन टेक्नोलॉजी है, जिसके माध्यम से आप घर बैठे आसानी से दूसरे व्यक्ति के साथ फेस टू फेस बात कर सकते हैं और मीटिंग अटेंड कर सकते हैं। मुख्य तौर पर इस एप्लीकेशन का निर्माण मीटिंग अटेंड करने के लिए किया गया है यानी कि घर बैठे अलग-अलग लोग एक ही जगह पर अर्थात एक ही प्लेटफार्म पर अपनी बातों को प्रस्तुत कर सकते हैं

यह एप्लीकेशन आपको आसानी से मीटिंग रूम से कनेक्ट होने का मौका प्रदान करती है और यह सुविधाएं भी देती है कि आप अपना कंटेंट अपने डिवाइस के माध्यम से मीटिंग के दरमियान प्रस्तुत कर सकें। इसके अलावा अगर आपको दीवारों पर वीडियो देखना चाहते हैं तो आप इस एप्लीकेशन को प्रोजेक्टर के तौर पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

App Name:Click share
Download:500k
Size:9.71 MB
Rating:4.0
Download link:  यहाँ से डाउनलोड करें

Click share डाउनलोड कैसे करें?

हमने ऊपर आपको जो लिंक दिया है, आपको उस पर क्लिक करना है। यह लिंक आपको सीधा इस एप्लीकेशन के डाउनलोड पेज पर लेकर चले जाता है। डाउनलोड पेज आपको गूगल प्ले स्टोर पर मिलता है।

वहां पर जाने के बाद आपको इंस्टॉल बटन मिलती है, यह बटन हरे रंग के बॉक्स में होती है। एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के लिए आपको इसी इंस्टॉल बटन पर क्लिक कर देना होता है। इसके बाद आपको थोड़ी देर एप्लीकेशन इनस्टॉल होने के लिए वेट करना होता है।

Click share से दीवार पर वीडियो कैसे देखें?

ऊपर आपको जिस एप्लीकेशन का नाम बताया गया है, उस एप्लीकेशन से दीवार पर वीडियो देखने के लिए एप्लीकेशन को स्टार्ट करना होता है और इसके बाद आपको मिरर वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना होता है। अब एप्लीकेशन के द्वारा जो प्रक्रिया करने के लिए कहा जा रहा है आपको बिल्कुल वैसा ही करना होता है। अगर आप अप्लीकेशन के द्वारा बताई हुई प्रक्रिया को फॉलो करते हैं, तो आप दीवार पर वीडियो आसानी से देख पाने में सक्षम होते हैं।

14. Screen Mirroring in Smart View

दीवार पर वीडियो देखने के लिए यह बहुत ही अच्छी एप्लीकेशन है, क्योंकि गूगल प्ले स्टोर से इसे 5 मिलियन से अधिक लोगों ने डाउनलोड किया हुआ है। इसलिए हम इसके डाउनलोडिंग के आंकड़े से यह अनुमान लगा रहे हैं कि वास्तव में लोगों को यह एप्लीकेशन अच्छी लग रही होगी।

तभी तो लोग इतना अधिक इस एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर से इंस्टॉल कर रहे हैं, तो आपको भी अगर दीवार पर वीडियो देखने की इच्छा है तो एक बार आपको उपरोक्त एप्लीकेशन को अपने डिवाइस में अवश्य ही जगह देनी चाहिए और एप्लीकेशन के माध्यम से दीवार पर वीडियो देखने का प्रयास करना चाहिए। उपरोक्त एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर पर अच्छी रेटिंग भी मिली है। इसलिए हमें लगता है कि यह दीवार पर वीडियो देखने वाला बेस्ट ऐप साबित हो सकता है।

App Name:Screen Mirroring in Smart View
Download:5 Million
Size:5.73 MB
Rating:4.0
Download link:यहाँ से डाउनलोड करें

Screen Mirroring in Smart View डाउनलोड करने का तरीका

पहले तो अपने मोबाइल में इंटरनेट चालू कर ले, क्योंकि एप्लीकेशन डाउनलोड करने के लिए इंटरनेट की आवश्यकता होगी और फिर सीधा ऊपर जो लिंक दिया है उस पर क्लिक कर दें, वह लिंक आपको गूगल प्ले स्टोर पर डाउनलोडिंग पेज पर लेकर जाएगा, वहां पर जाने के बाद इंस्टॉल बटन पर क्लिक कर देना है और थोड़ी देर इंतजार करना है। थोड़ी ही देर में आपके मोबाइल में एप्लीकेशन सफलतापूर्वक इंस्टॉल हो जाती है।

Screen Mirroring in Smart View से दीवार पर वीडियो कैसे देखते हैं

Screen Mirroring in Smart View एप्लीकेशन के माध्यम से दीवार पर वीडियो देखने के लिए आपको करना यह है कि आपको एक ऐसी प्लास्टिक शीट का प्रबंध करना है, जो आरपार हो अर्थात आपके मोबाइल की फ्लैश लाइट उसके आर पार चली जाए।

अब आपको अपने मोबाइल में इस एप्लीकेशन को ओपन करके पीछे वाले कैमरे और फ्लैशलाइट को चालू करना है और उस वीडियो को भी चलाना है जिसे आप देखना चाहते हैं।

अब आपको अपने मोबाइल को कुछ इस प्रकार से रखना है कि मोबाइल की फ्लैश लाइट ट्रांसपेरेंट प्लास्टिक शीट को पार करके दीवार पर पड़े। ऐसा करने से दीवार पर आपको अपना मनपसंद वीडियो दिखाई देता है।

इसे पढ़ें: महिलाओं के लिए सरकारी नौकरी 2024 कैसे मिलेगा जाने हिंदी में (Mahilao Ke Liye Sarkari Naukri 2024)

15. Tv Cast and HD projector Guide

Everyday App Studio के‌ द्वारा बनाई गई टीवी कास्ट एंड एचडी प्रोजेक्टर गाइड एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर पर बहुत ही अच्छी रेटिंग मिली हुई है और इसे काफी बड़े पैमाने पर लोगों ने डाउनलोड भी किया हुआ है, जो इस बात को साबित करता है कि वास्तव में अगर हमें दीवार पर अपना मनपसंद वीडियो देखना है तो हमें बेस्ट मोबाइल से दीवार पर देखने वाला ऐप के तौर पर टीवी कास्ट एंड प्रोजेक्ट गाइड एप्लीकेशन को आज ही अपने मोबाइल में इंस्टॉल करने की आवश्यकता होती है।

यह एप्लीकेशन एक क्लीन यूजर इंटरफेस के साथ आती है। इसलिए आपको एप्लीकेशन को चलाने में किसी भी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़ता है और आसानी से आप अपने मोबाइल में मौजूद किसी भी वीडियो को मोबाइल में चलाने के बाद उसे दीवार की स्क्रीन पर देख सकते हैं।

App Name:Tv Cast and HD projector Guide
Download:1 Million
Size:12.49 MB
Rating:4.0
Download link:यहाँ से डाउनलोड करें

Tv Cast and HD projector Guide डाउनलोड कैसे करें?

अगर आप टीवी कास्ट एंड प्रोजेक्टर गाइड एप्लीकेशन को डाउनलोड करना चाहते हैं, तो इंटरनेट चालू करने के बाद गूगल प्ले स्टोर से आप इसे सर्च कर सकते हैं और डाउनलोड कर सकते हैं।

अगर आप डायरेक्ट इस एप्लीकेशन के डाउनलोडिंग वाले पेज पर जाना चाहते हैं तो हमने ऊपर आपको एप्लीकेशन का डाउनलोडिंग लिंक दिया हुआ है, उस पर क्लिक करके आप तुरंत ही एप्लीकेशन के पेज पर जा सकते हैं और इंस्टॉल बटन पर क्लिक करके टीवी कास्ट और एचडी प्रोजेक्टर गाईड एप्लीकेशन को अपने मोबाइल में डाउनलोड अथवा इंस्टॉल कर सकते हैं।

Tv Cast and HD projector Guide से दीवार पर वीडियो कैसे देखें

टीवी कास्ट और एचडी प्रोजेक्टर गाइड एप्लीकेशन से अगर आपको दीवार पर वीडियो देखना चाहते हैं तो हम आपको यही सलाह देंगे कि जब आप इस एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करते हैं तो वहीं पर आपको एप्लीकेशन के डिस्क्रिप्शन में ही यह बताया जाता है कि कैसे आप इस Mobile Se Deewar Par Dekhne Wala App की सहायता से दीवार पर अपने फोन में चलाए जा रहे वीडियो को देख सकते हैं, तो आप डिस्क्रिप्शन के हिसाब से इस एप्लीकेशन के द्वारा दीवार पर अपना मनपसंद वीडियो देख सकते हैं।

16. Face Projector photo Frame

अगर आप बहुत ही बढ़िया फेस प्रोजेक्टर फोटो बनाना चाहते हैं, तो आपको फेस प्रोजेक्टर फोटो फ्रेम एप्लीकेशन का इस्तेमाल करना चाहिए। इस एप्लीकेशन में आपको ऐसे बहुत सारे टूल मिल जाते हैं, जिसके माध्यम से बढ़िया फेस प्रोजेक्टर फोटो फ्रेम बनाया जा सकता है।

आप यहां पर जो फोटो बनाते हैं, उसे आप अपने हिसाब से मॉडिफाई कर सकते हैं या फिर उसमें कुछ बदलाव भी कर सकते हैं। इसके अलावा अपने द्वारा बनाई गई फोटो को आप सेव कर सकते हैं। अगर आप उसे शेयर करना चाहते हैं तो आप अलग-अलग सोशल मीडिया पर फोटो शेयर भी कर सकते हैं।

अगर आप अपनी फोटो पर कुछ लिखना चाहते हैं या फिर फोटो में कलर में बदलाव करना चाहते हैं तो ऐसा करने की परमिशन भी उपरोक्त Mobile Se Deewar Par Dekhne Wala App आपको देती है।

App Name:Face Projector photo Frame
Download:1 Million
Size:16.45 MB
Rating:3.6
Download link:यहाँ से डाउनलोड करें

Face Projector photo Frame डाउनलोड करने के लिए क्या करें?

फेस प्रोजेक्टर फोटो फ्रेम एप्लीकेशन डाउनलोड करने के लिए आपको गूगल प्ले स्टोर को विजिट करना है, वहां पर आपको सर्च बॉक्स मिलता है उस पर क्लिक करना है और इस Mobile Se Deewar Par Dekhne Wala App का नाम टाइप करके आपको एप्लीकेशन सर्च करना है।

अब मोबाइल से दीवार पर देखने वाला ऐप का बैनर जब आपकी स्क्रीन पर आएगा, तो वहां पर इंस्टॉल की बटन होगी, इसी बटन पर क्लिक कर देना है। थोड़ी ही देर में आपके मोबाइल में एप्लीकेशन इंस्टॉल हो जाती है।

Face Projector photo Frame से दीवार पर वीडियो कैसे देखें?

इस एप्लीकेशन के द्वारा आप दीवार पर वीडियो तो नहीं देख सकते परंतु अगर आप अपने फोटो का प्रोजेक्ट बनाना चाहते हैं तो ऐसा करने में यह मोबाइल से दीवार पर देखने वाला ऐप आपके लिए सहायक साबित हो सकती है।

हालांकि क्या पता कि अगली बार अगर एप्लीकेशन को अपडेट किया जाए तो इसमें कोई ऐसी सुविधा भी दे दी जाए, जिसके माध्यम से दीवार पर भी वीडियो को देखा जा सके।

क्या हम दीवार पर वीडियो देख सकते हैं?

फिलहाल तो किसी भी वीडियो प्रोजेक्टर एप्लीकेशन के द्वारा आप दीवार पर वीडियो नहीं देख सकते हैं। हालांकि अगर आप वास्तव में दीवार पर वीडियो को देखना चाहते हैं तो इसके लिए आपको एक डिजिटल डिवाइस को खरीदने की आवश्यकता होगी, जिसे की प्रोजेक्टर कहा जाता है, जो कि मार्केट में आसानी से आपको ₹4000 से लेकर के ₹6000 में प्राप्त हो जाता है।

अच्छी क्वालिटी का प्रोजेक्टर इससे महंगा आपको मिल सकता है। इस प्रोजेक्टर के माध्यम से आप आसानी से दीवार पर वीडियो, गेम्स, फोटो इत्यादि देख सकते हैं, परंतु मोबाइल से दीवार पर देखने वाला ऐप के माध्यम से दीवार पर वीडियो देखना अभी पॉसिबल नहीं है।

इसे पढ़ें: जूपी गोल्ड लूडो खेलकर पैसे कैसे कमाए प्रति दिन ₹500 रुपये

क्या मैं अपने फोन को प्रोजेक्टर की तरह इस्तेमाल कर सकता हूं?

वर्तमान के समय में भले ही हमारा स्मार्टफोन काफी ज्यादा एडवांस हो गया है, परंतु इसके बावजूद हमारा फोन इतना भी एडवांस नहीं हो गया है कि आप अपने फोन के माध्यम से दीवार पर वीडियो देख सके।

काफी लोग यह सोचते हैं कि उनके स्मार्टफोन में जो फ्लैशलाइट अवेलेबल है वह उसका इस्तेमाल प्रोजेक्टर की तरह कर सकते हैं, जबकि ऐसा पॉसिबल नहीं है।

क्योंकि फ्लैशलाइट निश्चित दूरी तक ही अपना फोकस करती है और उसकी मोटाई भी कम होती है। इसके अलावा हमारे मोबाइल में ऐसा हार्डवेयर अवेलेबल नहीं है, जिसकी वजह से फोन के वीडियो को हम दीवार पर प्रोजेक्ट कर सके अथवा चला सके। इसलिए फिलहाल तो आप अपने फोन को प्रोजेक्टर की तरह इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं।

क्या मैं अपने फोन को दीवार पर प्रोजेक्ट कर सकता हूं?

इंटरनेट पर काफी खोजबीन करने के पश्चात हमें ऐसी कोई भी एप्लीकेशन नहीं मिली, जिसके द्वारा आप अपने मोबाइल का इस्तेमाल करते हुए दीवाल पर प्रोजेक्टर स्क्रीन देख सके अथवा बना सकें। वैसे तो आपको इंटरनेट पर इस कीवर्ड को सर्च करने के बाद बहुत सारे एप्लीकेशन के नाम बताए जाते हैं।

परंतु वह वास्तव में बिल्कुल भी काम नहीं करती है। ऐसी अधिकतर एप्लीकेशन या तो फर्जी होती है या फिर कंटेंट क्रिएटर के द्वारा सिर्फ विजिटर लाने के लिए ही आपको गलत जानकारी दी जाती है।

इसलिए हमारी नजरों में देखा जाए तो अभी तक ऐसी कोई भी एप्लीकेशन का निर्माण मोबाइल के लिए नहीं किया गया है, जिसके द्वारा आप मोबाइल की चीजों को दीवाल पर स्क्रीन बना कर देख सकें।

मैं बिना प्रोजेक्टर के दीवार पर चित्र कैसे प्रोजेक्ट कर सकता हूं?

बिना प्रोजेक्टर के दीवाल पर चित्र देखना संभव है। इसके लिए सबसे पहले आपको अपनी टॉर्च को दीवार की तरफ करना है और उसके बाद आपको अपने टॉर्च के जस्ट सामने ही फ्रेस्नेल लेंस रखना है।

इसके बाद आपको अपने टॉर्च की लाइट को स्टार्ट कर देना है अर्थात चालू कर देना है और उसके बाद आपको लेंस के माध्यम से चमकने देना है।

इस प्रकार इस काम को करने पर फोटो दीवार पर आपको दिखाई देगी। हालांकि यह फोटो आपको तभी तक दिखाई देगी, जब तक आपके टॉर्च की रोशनी जलती रहेगी।

जैसे ही आपके टॉर्च की रोशनी डाउन होगी या फिर आप टोर्च को बंद कर देंगे, वैसे ही दीवार पर जो चित्र दिखाई दे रहा है, वह दिखाई देना बंद हो जाएगा।

मोबाइल की लाइट से दीवार पर वीडियो कैसे देखें?

मोबाइल के टॉर्च की सहायता से दीवाल पर स्क्रीन लाना पॉसिबल है अर्थात लेंस की तरह प्रोजेक्टर का इस्तेमाल करना संभव है, परंतु इसके लिए यह आवश्यक है कि आपके स्मार्टफोन में जो फ्लैशलाइट अवेलेबल है।

वह 7 कलर का हो अर्थात आपके स्मार्टफोन में जो टॉर्च लगी हुई है वह एक लेंस होना चाहिए, तब आप मोबाइल प्रोजेक्टर एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके दीवार अर्थात वॉल पर वीडियो देखने का आनंद उठा सकेंगे।

हालांकि फिलहाल हमारी नजर में ऐसी कोई भी भरोसेमंद एप्लीकेशन नहीं है जो रियल मोबाइल से प्रोजेक्टर बनाने वाला ऐप हो। इसलिए अभी शायद आप मोबाइल की लाइट के द्वारा दीवार पर वीडियो ना देख सके।

इसे पढ़ें: बबल शूटर गेम पैसे कमाने वाला डाउनलोड करे और रोज कमाओ ₹150 से ₹800 रुपये (Bubble Shooter Paisa Kamane Wala Game 2024)

अपने फोन में प्रोजेक्टर कैसे डाउनलोड करें?

अगर आपको ऐसे किसी मोबाइल से दीवार पर देखने वाला ऐप का नाम पता है, जो मोबाइल से प्रोजेक्टर बनाने वाला एप्लीकेशन है, तो सबसे पहले आपको यह पता करना है कि वह आपके एंड्राइड मोबाइल के ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए उपलब्ध है अथवा नहीं।

अगर उपलब्ध है तो आपको यह पता करना है कि आप उसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकेंगे या फिर एप्पल एप्लीकेशन स्टोर से अथवा इंटरनेट से डाउनलोड कर सकेंगे।

अगर आप गूगल प्ले स्टोर का इस्तेमाल करते हैं और एप्लीकेशन भी एंड्रॉयड वर्जन के लिए लांच हुई है तो आप गूगल प्ले स्टोर से उसे डाउनलोड कर सकते हैं।

अपने आईफोन मोबाइल में आप प्रोजेक्टर डाउनलोड करने के लिए एप्पल एप्लीकेशन स्टोर का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा इंटरनेट पर बहुत सारी थर्ड पार्टी वेबसाइट है, जहां से भी आप फोन में प्रोजेक्टर को डाउनलोड कर सकते हैं।

मोबाइल से दीवार पर वीडियो कैसे देखें?

मोबाइल के माध्यम से दीवार पर वीडियो देखना संभव नहीं है, परंतु आप प्रोजेक्टर के माध्यम से दीवार पर वीडियो देख सकते हैं। हालांकि प्रोजेक्टर महंगा आता है और हर किसी के बजट में भी फिट नहीं बैठता है।

हालांकि अगर आप सिर्फ यह चाहते हैं कि आपके मोबाइल का कंटेंट बड़ी स्क्रीन पर चले तो आप गूगल प्ले स्टोर से/एप्पल एप्लीकेशन स्टोर से मिरर कास्टिंग एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं।

इस Mobile Se Deewar Par Dekhne Wala App को अपने स्मार्ट टीवी के वाईफाई से या फिर हॉटस्पॉट से अथवा ब्लूटूथ से जोड़ सकते हैं। इसके बाद आप अपने मोबाइल में जो कुछ भी चलाएंगे या फिर जो कुछ भी करेंगे, वह आपको टीवी की बड़ी स्क्रीन पर दिखाई देगा।

इसे पढ़ें: रमी गेम पैसे वाला डाउनलोड करे और दिन के ₹1000 से 3000 कमाए, कैसे जाने?

FAQs:

Q: मोबाइल को प्रोजेक्टर कैसे बनाएं?

ANS: अभी मोबाइल को प्रोजेक्टर बनाने वाली कोई भी एप्लीकेशन लॉन्च नहीं हुई है।

Q: मोबाइल से दीवार पर देखने वाला ऐप डाउनलोड कैसे करें?

ANS: जैसे ही कोई एप्लीकेशन उपलब्ध होगी, वैसे ही उसे आप इंटरनेट से/गूगल प्ले स्टोर से/ एप्पल एप्लीकेशन स्टोर से डाउनलोड कर सकेंगे।

Q: मोबाइल से दीवार पर देखने वाला एप को क्या कहते हैं?

ANS: मोबाइल से दीवार पर देखने वाले ऐप को मोबाइल प्रोजेक्टर वीडियो मेकर एप कहते हैं।

Q: रियल मोबाइल प्रोजेक्ट मेकर एप्लीकेशन का नाम क्या है?

ANS: अभी तक ऐसी कोई एप्लीकेशन लॉन्च नहीं हुई है।

Q: मोबाइल से दीवार पर वीडियो कैसे चलाएं?

ANS: इसके लिए मोबाइल प्रोजेक्टर एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं परंतु अभी ऐसी कोई रियल एप्लीकेशन उपलब्ध नहीं है।

Conclusion:

तो साथियों इस पोस्ट को पढ़ने के बाद मोबाइल से दीवार पर देखने वाला ऐप की पूरी जानकारी इस लेख में आपको मिल गई होगी। लेख को पढ़कर मन में कोई प्रश्न है या सुझाव है तो आप बेझिझक कमेंट बॉक्स में सांझा कर सकते हैं।

यदि आपको मोबाइल से दीवार पर देखने वाला ऐप अथवा मोबाइल से दीवार पर वीडियो देखने वाला ऐप की जानकारी पसंद आये है तो अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें।

👍दोस्तों को शेयर करें👍:
Phaguni Mandal

हेल्लो दोस्त, में फागुनी मंडल, इस ब्लॉग का एडमिन | मैंने सिविल इंजीनियरिंग की है और अभी डिजिटल मार्केटिंग का कार्य कर रहा हु | moneyinnovate.com इंडिया का सबसे बेस्ट हिंदी ब्लॉग है जिसपर ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए?, पैसा कमाने वाला ऐप और पैसे कमाने वाला गेम के ऊपर अच्छी जानकारी दी जाती है | अगर आपको ऑनलाइन पैसे कमाना है तो हमें फॉलो करें |

Leave a Reply

error: Content is protected !!