हम सभी को कोई ना कोई टीवी सीरियल अवश्य ही पसंद रहता है परंतु हम हमेशा टीवी सीरियल देखने के लिए टीवी के सामने नहीं बैठे रह सकते हैं। इस लिए आपको इस पेज पर Serial Dekhne Wala App की पूरी जानकारी प्राप्त होगी।
ऐसे में अगर हम अपने मोबाइल में किसी बेहतरीन Tv Serial Dekhne Wala App को डाउनलोड कर लेते हैं तो हम जब चाहे और जहां चाहे वहां पर ही अपने पसंदीदा टीवी कार्यक्रम को बिल्कुल लाइव देख सकते हैं।
साथ ही साथ उसके रिपीट टेलीकास्ट को किसी स्पेशल एपिसोड को भी देख सकते हैं। इसलिए हम आपको Serial Dekhne Wala Apps और सीरियल ऐप डाउनलोड करने के पुरी बातें शेयर करेंगे।
अगर आपको Serial Dekhne Ke Liye App की जरूरत है तो आप को इस लेख को पूरा पढना चाहिए क्योंकि यहाँ पर फ्री सीरियल देखने वाला ऐप और 10+ बेस्ट सीरियल देखने वाला एप्स दिया गया हैं।
इंटरनेट पर वैसे तो बहुत सारे टीवी सीरियल देखने वाले एप मौजूद है, परंतु हमने खास तौर पर आपके लिए सबसे अच्छा टीवी सीरियल ऐप लिस्ट इस आर्टिकल में दी हुई है।
आइए विस्तार से जानते हैं कि Serial Ka App क्या है और “Serial Watching App कौन सा है“
Table Of Contents
सीरियल देखने वाला एप – Serial Dekhne Wala App
सीरियल देखने वाला एप्स में सीरियल देखने से सबसे बड़ा फायदा आपको यह होता है कि आप अपने हिसाब से सीरियल की क्वालिटी को सेट कर सकते हैं।
आप चाहे तो हाई क्वालिटी में सीरियल देख सकते हैं या फिर लो क्वालिटी में सीरियल देख सकते हैं और अपने डेटा की बचत कर सकते हैं।
इसके अलावा इन Serial Dekhne Wala App में सीरियल देखने से आपको यह भी सुविधा मिलती है कि आप मोबाइल में फुल स्क्रीन और आप हाफ स्क्रीन पर टीवी सीरियल देखने का लुत्फ उठा सकते हैं।
इसके अलावा भी अन्य कई शानदार ऑप्शन आपको सीरियल देखने वाला एप्स के द्वारा प्रोवाइड करवाए जाते हैं।
कुछ एप्लीकेशन तो ऐसी है जो फ्री सीरियल देखने वाला ऐप मानी जाती है जिन पर आप मुफ्त में अपना पसंदीदा टीवी कार्यक्रम देख सकते हैं।
सीरियल देखने वाला ऐप कौन सा है? – Serial Dekhne Wala Apps Konsa Hai
नीचे आपको टॉप सीरियल देखने वाला ऐप के नाम और उनकी जानकारी बताई जा रही है।
S.N. | Serial Dekhne Wala App Name. | Download Links. |
1. | Mx Player | यहाँ डाउनलोड करें |
2. | Tata Play | तुरंत डाउनलोड करें |
3. | Vi Movie And Tv | अभी डाउनलोड करें |
4. | Hotstar | डाउनलोड करें सीरियल देखें |
5. | Airtel Xtream | सीरियल एप डाउनलोड |
6. | Jio TV | टीवी सीरियल ऐप डाउनलोड |
7. | Sony Liv | Serial App Free Download |
8. | Zee5 | Serials Best App Download |
9. | Voot | Download Serial Wala App |
10. | Jiocinema | Desi Serial App Download |
11. | Shemaroome | Hindi Serial App Download |
12. | Youtube | Serial App Download |
13. | Serial Dekha Apps Download | |
14. | Nextgentv | Serials Best App Download |
1. Mx Player
हमारे देश में पॉपुलर ओटीटी प्लेटफार्म में एमएक्स प्लेयर की गिनती होती है। यह एक फ्री वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विस हे, जिसके माध्यम से आप अपने मोबाइल, लैपटॉप और दूसरे स्मार्ट डिवाइस में अपना पसंदीदा सीरियल देख सकते हैं।
सीरियल के अलावा आपको यहां पर हाई क्वालिटी में वेब सीरीज देखने का मौका भी मिलता है। इसके अलावा हॉलीवुड, हॉलीवुड, तमिल, तेलुगू, कन्नड़, भोजपुरी, पंजाबी भाषाओं की फिल्म भी आप यहां पर देख सकते हैं।
एम एक्स प्लेयर के डाउनलोडिंग का आंकड़ा गूगल प्ले स्टोर से 1 बिलियन से ज्यादा हो गया है। यह एक बहुत ही पावरफुल वीडियो प्लेयर भी है जिस पर आप अपने फाइल में मौजूद वीडियो को चला सकते है।
आप इस Serial Dekhne Wala App के माध्यम से 100 से भी अधिक गेम खेलकर रियल पैसा भी जीत सकते है। यहां पर उर्दू, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मराठी, बंगाली, गुजराती, हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं के सीरियल उपलब्ध है।
एमएक्स प्लेयर एप से सीरियल कैसे देखें? – MX Player App Se Serial Kaise Dekhe
एमएक्स प्लेयर एप्लीकेशन से सीरियल देखने के लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें।
- सबसे पहले अपने डिवाइस में इंटरनेट चालू कर ले और उसके बाद एमएक्स प्लेयर एप्लीकेशन को इंस्टॉल कर ले।
- अब एप्लीकेशन ओपन करें। ऐसा करने पर गूगल फोन, नंबर और फेसबुक के माध्यम से अकाउंट बनाने का ऑप्शन मिलेगा, इनमें से फोन नंबर वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब निश्चित जगह में आपको अपना फोन नंबर डालना है और सेंड ओटीपी बटन पर क्लिक करना है।
- अब जो ओटीपी आएगा उसे स्क्रीन पर दिखाई दे रहे खाली बॉक्स में डालकर कंटिन्यू बटन पर क्लिक कर दें।
- अब आपको अपनी लैंग्वेज का सिलेक्शन करना है।
- अब आप एप्लीकेशन के होम पेज पर चले जाते हैं, वहां पर ऊपर आपको सर्च बॉक्स मिलेगा, उस पर क्लिक कर दें।
- अब आप जिस सीरियल को देखना चाहते हैं उसके नाम को टाइप करें और सर्च कर दें।
- सर्चिंग की प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपकी स्क्रीन पर सीरियल का बैनर आपको दिखाई देगा, उसके ऊपर क्लिक कर दें।
- इतना करते ही आपका पसंदीदा सीरियल चालू हो जाएगा।
2. Tata Play – सीरियल देखने वाला एप
बेस्ट वीडियो वाचिंग एप्लीकेशन टाटा प्ले 600 से भी अधिक लाइव टीवी चैनल प्राप्त कर सकते हैं और अपने पसंदीदा सीरियल को बिल्कुल लाइव देख सकते हैं।
यहां पर आपको लाइव स्पोर्ट्स भी देखने को मिल जाता है, जिसके माध्यम से आप आईपीएल और दूसरे गेम से संबंधित खेल को लाइव देख सकते हैं।
इसके अलावा समाचार सुनने के लिए अथवा देखने के लिए और टीवी कार्यक्रम देखने के लिए भी टाटा प्ले एप्लीकेशन का इस्तेमाल किया जा सकता है।
यहां पर ऑन डिमांड फिल्म भी अवेलेबल है। टाटा प्ले Tv Serial Dekhne Wala App पर अलग-अलग उम्र के लोगों के लिए शानदार कंटेंट मौजूद है। यहां पर बच्चों के लिए भी प्रीमियम कंटेंट अवेलेबल है।
इंग्लिश, बंगाली, हिंदी, कन्नड़, मलयालम, मराठी, तमिल और तेलुगु जैसी भाषाओं में आप यहां पर कंटेंट देख सकते हैं।
टाटा प्ले Serial Dekhne Wala Apps पर आप तारक मेहता का उल्टा चश्मा, कौन बनेगा करोड़पति, द कपिल शर्मा शो, क्राइम पेट्रोल, भाग्यलक्ष्मी, कुंडली भाग्य, और दूसरे रीयल्टी कार्यक्रम जैसे की झलक दिखलाजा, इंडियन आईडल, खतरों के खिलाड़ी इत्यादि देख सकते हैं।
आज तक, एबीपी न्यूज़, इंडिया टीवी, रिपब्लिक न्यूज़, सब टीवी, सोनी टीवी, कलर टीवी, ज़ी टीवी, आस्था टीवी, संस्कार टीवी, दर्शन 24, साधना टीवी, डिस्कवरी चैनल, हिस्ट्री टीवी, टाटा प्ले, डिज्नी, कार्टून नेटवर्क,
डिस्कवरी किड्स, पोंगो, सोनी, सोनी सिक्स, ईएसपीएन, सोनी मैक्स, ज़ी सिनेमा, 9XM, B4u म्यूजिक, एमटीवी, जी मराठी, जी कन्नड़, जी बांग्ला, ज़ी तेलुगू इत्यादि टॉप टीवी चैनल यहां पर उपलब्ध है।
3: Vi Movies & TV – Hindi Serial App Tv
अगर आपको Serial Dekhne Wala Apps Chahiye तो आपको वोडाफोन इंडिया मूवीस और टीवी एप्लीकेशन को अपने मोबाइल में आज ही इंस्टॉल करना चाहिए।
आपको इस Serial Dekhne Wala App पर अलग-अलग भाषाओं में 300 से ज्यादा लाइव चैनल देखने के लिए मिल जाते हैं। इस पर आप अपना पसंदीदा टीवी सीरियल देख सकते हैं।
टीवी सीरियल देखने के अलावा यहीं पर आपको अलग-अलग भाषाओं की फिल्म और Web-Series भी देखने को हासिल हो जाती है। Vi Movies & TV एप्लीकेशन के द्वारा
ZEE5, Yupp TV, Indiacast, Shemaroo Me, Hungama, Discovery, Firework जैसे चैनल के साथ पार्टनरशिप करके रखी गई है। इसलिए आपको यहां पर बहुत ही अच्छे अच्छे कंटेंट हासिल होते है।
यहां पर कुछ लोकप्रिय टीवी सीरियल जैसे कि कुमकुम भाग्य, अपना टाइम आएगा, मैं हूं अपराजिता, भाग्य लक्ष्मी, भाभी जी घर पर है, कुंडली भाग्य इत्यादि उपलब्ध है।
इसके अलावा पॉपुलर वेब सीरीज जैसे कि जांबाज हिंदुस्तान के, मुखबीर, अभय, ब्लडी ब्रदर, सास बहू अचार प्राइवेट लिमिटेड, ट्रिपलिंग इत्यादि भी यहां पर देख सकते हैं।
4: Hotstar – Hot Star Serial App
स्टार प्लस पर आने वाले सभी सीरियल आप यहां पर देख सकते हैं। इसके अलावा आईएमडीबी पर अच्छी रेटिंग प्राप्त की हुई मूवी भी यहां पर देखी जा सकती है।
स्टार भारत पर आने वाले सीरियल भी यहां देख सकते हैं। हॉटस्टार Hindi Serial App Tv की आधिकारिक वेबसाइट का लिंक Hotstar है। आप इनकी सीरियल देखने वाला एप्स को एप्पल एप्लीकेशन स्टोर और गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।
हॉटस्टार पर आप लाइव स्पोर्ट्स देख सकते हैं। इसके अलावा अपना पसंदीदा टीवी कार्यक्रम और फिल्म तथा सीरियल भी आप यहां पर देख सकते हैं।
हॉटस्टार पर दुनिया भर से तकरीबन 100000 से भी अधिक घंटे के टीवी कार्यक्रम और फिल्म तथा सीरियल अवेलेबल है।
अगर आप समाचार देखने के शौकीन हैं तो आपको हॉटस्टार पर समाचार देखने की सुविधा भी मिलती है। हालांकि हॉटस्टार पर सीरियल देखना मुफ्त नहीं है।
यहां पर सीरियल देखने के लिए आपको हॉट स्टार प्लस डिज्नी की मेंबरशिप लेनी होगी। आप यहां पर हिंदी भाषा के अलावा अन्य भाषाओं में बनाए गए सीरियल को भी देख सकते हैं।
5: Airtel Xstream
एयरटेल एक्सट्रीम प्लेटफार्म पर आप हिंदी के लोकप्रिय सीरियल को देख सकते हैं और घर बैठे सीरियल देखने का आनंद उठा सकते हैं।
यहां पर आपको लाइव टीवी देखने का ऑप्शन भी मिलता है, जिसके माध्यम से आप रियल टाइम में अपने पसंदीदा कार्यक्रम को देख सकते हैं। इसके अलावा आप यहां पर पसंदीदा टीवी कार्यक्रम और फिल्म भी देख सकते हैं।
तकरीबन 350 से भी अधिक चैनल एयरटेल एक्सट्रीम पर उपलब्ध है। इसलिए कभी भी आपको यहां पर कंटेंट को लेकर के निराशा का सामना नहीं करना पड़ेगा।
समाचार भी आप यहां पर देख सकते हैं तथा विभिन्न स्पोर्ट्स गेम भी आपको यहां पर देखने को मिल जाता है।
आप इस प्लेटफार्म पर हिंदी के अलावा English, Punjabi, Rajasthani, Bhojpuri, Tamil, Kannada, Malyalam, Telugu, Marathi, Bangali, Oriya, Assame, Gujarati जैसी भाषाओं में भी कंटेंट देख सकते हैं। एयरटेल एक्स्ट्रीम की आधिकारिक वेबसाइट का लिंक Airtelxtream.In है।
6: Jio TV – Web Series Download Karne Wala App
जो लोग जिओ सिम कार्ड का इस्तेमाल करते हैं, वह फ्री में सीरियल देखने वाला एप के तौर पर जिओ टीवी एप्लीकेशन को अपने मोबाइल में इंस्टॉल कर सकते हैं।
मुफ्त में आईपीएल की लाइव स्ट्रीमिंग देखने के लिए जिओ टीवी का इस्तेमाल किया जा सकता है। जिओटीवी को हम सबसे अच्छा सीरियल देखने वाला एप इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि यहां पर 575 से भी अधिक टीवी चैनल और 60 से भी ज्यादा एचडी स्टेशन शामिल है।
जिओटीवी फ्री सीरियल देखने वाला ऐप पर अपलोड एड कंटेंट में आपको अलग-अलग भाषाओं में बनाए गए सीरियल फिल्म वेब सीरीज इत्यादि मिल जाते हैं जिनमें से आप अपने पसंदीदा कार्यक्रम को देख सकते हैं।
आपको यहां पर जीरो डिस्टरबेंस फीचर भी मिल जाता है जिसके माध्यम से आप अपने स्क्रीन को लॉक कर सकते हैं। जिओ टीवी डाउनलोड करने के लिए एंड्राइड यूजर गूगल प्ले स्टोर पर जा सकते हैं और आईफोन यूजर्स एप्पल एप्लीकेशन स्टोर पर जा सकते हैं।
7: Sony Liv – Serial Dekha Apps
सोनीलिव बहुत ही बढ़िया वीडियो ऑन डिमांड प्लेटफार्म है जो आपको सीरियल देखने की सुविधा हाई क्वालिटी में प्रदान करता है।
इस प्लेटफार्म पर 800 से भी अधिक फिल्म देखने के लिए उपलब्ध है। इसके अलावा हिंदी, अंग्रेजी, तेलुगु और तमिल जैसी भाषाओं में 4000 से भी अधिक घंटे का टेलीविजन कंटेंट उपलब्ध है।
आप यहां पर अपना पसंदीदा टीवी सीरियल देखने के अलावा बॉलीवुड और हॉलीवुड की टॉप सबसे अच्छी फिल्में भी देख सकते हैं तथा लाइफवस्पोर्ट्स भी आप यहां पर देख सकते हैं।
सोनी लिव के माध्यम से सीरियल देखने के लिए आपको इसके एप्लीकेशन को अपने मोबाइल में इंस्टॉल कर लेना चाहिए।
इसकी Serial Wala App गूगल प्ले स्टोर के साथ ही साथ एप्पल एप्लीकेशन स्टोर पर भी उपलब्ध है। यहां पर जो भी कंटेंट अपलोड होते हैं वह बहुत ही हाई क्वालिटी में होते हैं। इसीलिए आपको सीरियल देखने में बहुत ही आनंद आता है।
8: ZEE 5 – Zee5 App Serial
यह भी बहुत ही बेहतरीन सीरियल देखने वाला ऐप है। आप यहां पर अपनी पसंदीदा Free Web Series को देख सकते हैं, फिर चाहे वह किसी भी भाषा में क्यों ना उपलब्ध हो।
इसके अलावा लेटेस्ट मूवी भी आपको यहां पर देखने को मिल जाती है। बॉलीवुड की फिल्मों के अलावा आप हॉलीवुड से लेकर के लोकल लैंग्वेज में बनी हुई फिल्मों को भी यहां पर देख सकते हैं।
इस प्लेटफार्म पर ज़ी टीवी, जी मराठी, जी न्यूज़, बीबीसी वर्ल्ड, सीएनएन जैसे पॉपुलर चैनल शामिल है। ब्रेकिंग न्यूज़ देखने के लिए, क्रिकेट स्कोर, डिबेट और दुनिया भर की ताजा खबर को पाने के लिए भी आप G5 का इस्तेमाल कर सकते हैं।
अगर आप G5 की मेंबरशिप लेते हैं तो लेटेस्ट ब्लॉकबस्टर मूवी, म्यूजिक वीडियो और 90 से अधिक लाइव टीवी चैनल, प्रीमियम कंटेंट आपको देखने को हासिल हो जाते हैं।
इस Desi Serial App Apk में आपको अलग-अलग प्रकार की भाषा मे कंटेंट् देखने की सुविधा मिलती है। आपको जी5 की एप्लीकेशन में सर्च बॉक्स भी मिल जाता है, जिस पर क्लिक करके आप अपने पसंदीदा कंटेंट को बहुत ही कम समय में सर्च कर सकते हैं।
9: Voot –
आप यहां पर बिग बॉस 16 नागिन 6, स्प्लिट्सविला जैसे कार्यक्रम देख सकते हैं। बता दें कि यह एक वीडियो ओन डिमांड प्लेटफार्म है जो आपको एक ही जगह पर विभिन्न प्रकार के शानदार टीवी कार्यक्रम, फिल्म, स्पोर्ट्स उपलब्ध करवाता है।
आप इस Hindi Serial App पर इंटरनेशनल कार्यक्रम देख सकते हैं। इसके अलावा लाइव टीवी भी देख सकते हैं।
Big Boss, MTV Hustle, Jhalak Dikhla Ja, Splitsvilla, MTV Roadies जैसे लोकप्रिय रियल्टी कार्यक्रम यहां पर देखे जा सकते हैं।
गूगल प्ले स्टोर से उपरोक्त एप्लीकेशन को 100 मिलियन से अधिक लोगों ने डाउनलोड किया हुआ है जो इस बात की गवाही देता है कि यह बहुत ही बेहतरीन सीरियल देखने वाला एप्लीकेशन है।
10: Jiocinema – Apps To Download Series Movies
जिओसिनेमा Serial App Free को आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। आप जिओ सिनेमा पर टाटा आईपीएल, लाइव स्पोर्ट्स, नई रिलीज हुई फिल्म, टॉप वेब सीरीज और अपना पसंदीदा सीरियल देख सकते हैं।
जिओसिनेमा पर सभी सीरियल आपको हाई क्वालिटी में दिखाई देते हैं, जिसकी वजह से आपको सीरियल देखने में काफी आनंद आता है।
जिओसिनेमा एक बहुत ही शानदार वीडियो स्ट्रीमिंग एप्लीकेशन है, जिस पर आप लाइव स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट, टीवी कार्यक्रम, फिल्म, ओरिजिनल वेब सीरीज, लाइव क्रिकेट और मैच के हाईलाइट को बिल्कुल मुफ्त में देख सकते हैं।
इस Serial Dekhne Wala App पर 100000 घंटे से भी अधिक की एक्साइटिंग मूवी मौजूद है। इसके अलावा टीवी कार्यक्रम और ओरिजिनल वीडियो भी अवेलेबल है।
आपको जिओसिनेमा सीरियल देखने वाला एप्स पर हिंदी, अंग्रेजी, तमिल, कन्नड़, मराठी, तेलुगु, बंगाली, गुजराती, भोजपुरी, मलयालम, पंजाबी जैसी भाषाओं में डब कंटेंट भी मिल जाते हैं।
11: Shemaroome – Serial Wala App
आपको यहां पर भर भर कर इंडियन भाषाओं में सीरियल प्राप्त हो जाते हैं। आप इस Serial Dekhne Wala App पर बॉलीवुड से लेकर के गुजराती, मराठी और हॉलीवुड तक की फिल्मों को देख सकते हैं।
इसके अलावा विभिन्न प्रकार की ओरिजिनल वेब सीरीज, लाइव टीवी और नाटक भी देख सकते हैं तथा गाने भी चला सकते हैं। बच्चों के लिए भी यहां पर बहुत ही अच्छे कंटेंट उपलब्ध हैं।
हालांकि आप इस Serial Dekhne Wala Apps पर फ्री में सीरियल नहीं देख सकते हैं, क्योंकि इस एप्लीकेशन के द्वारा ऐसे ही लोगों को सीरियल देखने का और अन्य कंटेंट एक्सेस करने का मौका दिया जाता है जो लोग इनके प्रीमियम प्लान की खरीदारी करते हैं।
आप प्रीमियम प्लान मासिक के तौर पर भी ले सकते हैं या फिर सालाना तौर पर भी ले सकते हैं।
12: Youtube – Serial Dekhne Wala Apps
अगर आप किसी भी भाषा के सीरियल को एक ही जगह पर प्राप्त करना चाहते हैं तो यूट्यूब आपके लिए बेहतरीन सीरियल देखने वाला एप्लीकेशन साबित हो सकता है, क्योंकि यूट्यूब के पास कंटेंट की कोई भी कमी नहीं है।
यूट्यूब पर हर घंटे करोड़ों वीडियो अपलोड होते रहते हैं। आप यूट्यूब पर अपने पसंदीदा सीरियल को लाइव तो देखें सकते हैं, इसके अलावा अगर आपको अपने सीरियल के किसी पुराने एपिसोड को देखना है तो उसे भी आप Serial Dekhne Ke Liye App के इस्तेमाल करके देख सकते हैं, फिर चाहे आप का वह एपिसोड 1 साल पुराना हो या फिर 10 साल पुराना हो।
आप यूट्यूब पर अपने सीरियल के रिपीट टेलीकास्ट को भी देख सकते हैं। आपको यहां पर अलग-अलग भाषाओं में सीरियल देखने को मिल जाते हैं।
सीरियल के अलावा इस Serial Dekhne Wala App Apk पर हॉलीवुड से लेकर के बॉलीवुड और अन्य प्रादेशिक लैंग्वेज की मूवी भी आपको हासिल हो जाती है।
किसी भी प्रकार का गाना अगर आप सुनना चाहते हैं तो वह भी आपको यूट्यूब पर प्राप्त हो जाता है। कुल मिलाकर देखा जाए तो यूट्यूब सीरियल देखने वाला ऐप में अच्छा स्थान रखता है और इसका इस्तेमाल आपको अवश्य ही एक बार करना चाहिए। आप यहां पर अपने सीरियल की क्वालिटी को अपने हिसाब से सेट कर सकते हैं।
13: Facebook
फेसबुक से भी आप अपने टीवी सीरियल को देख सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले आपको फेसबुक Serial Dekhne Wala App Download करके ओपन करनी है और वीडियो वाले आइकन पर क्लिक करके वीडियो वाले सेक्शन पर चले जाना है। अब आपको एक सर्च बॉक्स मिलता है उस पर क्लिक कर देना है।
अब आपको उस सीरियल का नाम लिखना है जिसे आप देखना चाहते हैं। नाम लिखने के बाद सर्च कर दें। इसके तुरंत बाद ही आपके डिवाइस की स्क्रीन पर आपका पसंदीदा सीरियल आ जाएगा, जो कि अपने आप ही चलना शुरू हो जाएगा।
इस प्रकार से आप फेसबुक के माध्यम से अपना टीवी सीरियल देख सकते हैं। हिंदी भाषा के अलावा दूसरी भाषाओं के सीरियल भी आप यहां पर सर्च कर सकते हैं। इसके अलावा अलग-अलग भाषाओं की फिल्में भी आप यहां से देख सकते हैं।
14: Nextgentv
इस Serial Dekhne Wala App Apk पर आप बिल्कुल फ्री में अपना पसंदीदा सीरियल देख सकते हैं। इस एप्लीकेशन पर 100 से भी अधिक इंडियन टीवी चैनल मौजूद है।
आपको इस Serial Dekhne Ke Liye App में डाटा सेविंग मोड मिलता है, जिसके माध्यम से वीडियो चलाने के दरमियान आप डाटा की काफी बचत कर सकते हैं। आप यहां पर अपने पसंदीदा टीवी कार्यक्रम का रिमाइंडर भी सेट कर सकते हैं।
B4U, Zoom, Maa TV, 9X Jalwa, India TV, Zoom, POGO, Aaj Tak, Times Now, India Today, News Nation, DD News, 9x Tashan, B4U Music, M Tunes, 9XM Music, 9X Jalwa, Singham Returns, Holiday, Ragini MMS 2, Hate Story, Dirty Politics, Playboy TV, Bikini Destination, Prank Videos, Comedy TV, Kids TV, Prankbaaz, Yoga TV जैसे टीवी चैनल और कार्यक्रम आप यहां पर देख सकते हैं। इसके अलावा भी यहां पर भर-भर कर कंटेंट उपलब्ध है।
सीरियल देखने वाला ऐप डाउनलोड कैसे करें? – Serial Dekhne Wala App Download Kaise Kare
यदि आप Serial Dekhne Wala App Download करना चाहते है तो एंड्रॉयड यूजर्स अपने मोबाइल में इंटरनेट चालू करें और Google Play Store पर चले जाएं और सर्च बॉक्स पर क्लिक करना है।
सीरियल देखने वाला एप्स के नाम को डालकर सर्च करें जिसे वह डाउनलोड करना चाहते हैं। सर्च करने के बाद आपको इंस्टॉल बटन मिलेगी, उस पर क्लिक कर दें।
ऐसा करने से थोड़ी ही देर में Serial App Download हो जाएगा, वही आईफोन यूजर Apple App Store को ओपन करें और सर्च बॉक्स पर क्लिक करके जिस टीवी सीरियल एप्लीकेशन को वह डाउनलोड करना चाहते हैं उसका नाम लिखें और सर्च कर दें।
इसके बाद गेट बटन पर क्लिक कर दें। इस प्रकार से आपके आईफोन में भी टीवी सीरियल देखने वाला ऐप डाउनलोड हो जाएगा।
मैं स्टार प्लस के सीरियल फ्री में कहां देख सकता हूं?
स्टार प्लस पर आने वाले पॉपुलर सीरियल को बिल्कुल मुफ्त में देखने के लिए आपको या तो यूट्यूब प्लेटफार्म का इस्तेमाल करना चाहिए अथवा फेसबुक प्लेटफार्म का इस्तेमाल करना चाहिए।
इन दोनों ही प्लेटफार्म पर स्टार प्लस के टीवी सीरियल लाइव भी आप देख सकते हैं और उनके रिपीट टेलीकास्ट और पिछले एपिसोड को भी देख सकते हैं।
इसके लिए बस आपको यूट्यूब अथवा फेसबुक प्लेटफार्म को ओपन करना है और सर्च बॉक्स पर क्लिक करके उस टीवी सीरियल का नाम लिखना है जिसे आप देखना चाहते हैं।
इसके बाद अगले ही पल आपके स्क्रीन पर टीवी सीरियल के वीडियो आ जाएंगे, जिन पर जब आप क्लिक करेंगे तो अपने आप टीवी सीरियल चालू हो जाएगा जिसके बाद आप सीरियल देखने का आनंद उठा सकते हैं।
लाइव क्रिकेट मैच के लिए कौन सा ऐप फ्री है?
लाइव क्रिकेट मैच बिल्कुल मुफ्त में देखने के लिए बहुत सारे एप्लीकेशन मौजूद है। अगर आप जियो सिम कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आप अपने मोबाइल में जिओसिनेमा एप्लीकेशन अथवा जिओ टीवी एप्लीकेशन को इंस्टॉल कर सकते हैं।
और एप्लीकेशन पर लॉगिन करके आप फ्री में लाइव क्रिकेट मैच देख सकते हैं, वही आप यूट्यूब और फेसबुक के माध्यम से भी लाइव क्रिकेट मैच देखने का आनंद बिल्कुल मुफ्त में उठा सकते हैं।
लाइव क्रिकेट मैच देखने वाले कुछ अन्य एप्लीकेशन के नाम Orio Tv, Thop Tv, Red Tv हैं।
क्या हॉटस्टार ऐप फ्री है?
कभी-कभी कुछ ऑफर के अंतर्गत आप हॉटस्टार पर कुछ टीवी कार्यक्रम को बिल्कुल मुफ्त में देख सकते हैं परंतु इनके प्रीमियम कंटेंट को एक्सेस करने के लिए आपको हॉट स्टार प्लस डिज्नी का सब्सक्रिप्शन लेना होगा। जिसका दाम महीने के हिसाब से और साल के हिसाब से अलग-अलग होता है।
अगर आप सब्सक्रिप्शन ले लेते हैं तो आप हॉटस्टार पर मौजूद सभी प्रीमियम कंटेंट को एक्सेस कर सकेंगे। इसलिए अगर आप पैसा खर्च करके वेब सीरीज या फिर अन्य कार्यक्रम देखना चाहते हैं तो आपको निश्चित ही हॉटस्टार के साथ जाना चाहिए।
क्या ज़ी 5 ऐप फ्री है?
प्रीमियम कंटेंट को छोड़ दिया जाए तो G5 एप्लीकेशन पर जो अन्य कंटेंट उपलब्ध है, उसका आनंदा बिना किसी फीस को चुकाए हुए हासिल कर सकते हैं।
अगर आप G5 का सब्सक्रिप्शन खरीद लेते हैं तो 18 भाषा में आप ओरिजिनल मूवी, टीवी कार्यक्रम सहित प्रीमियम कंटेंट को देख सकेंगे।
इस प्रकार से कहा जा सकता है कि आप G5 एप्लीकेशन पर कुछ कार्यक्रम तो मुफ्त में देख सकते हैं परंतु कुछ कार्यक्रम को देखने के लिए आपको इनका सब्सक्रिप्शन लेना होगा।
सीरियल देखने वाला ऐप इस्तेमाल कैसे करें? –
अधिकतर सीरियल देखने वाला एप्स के द्वारा आपको अकाउंट बनाने के लिए फोन नंबर और ईमेल आईडी जैसे ऑप्शन दिए जाते हैं।
अगर आपके पास फोन नंबर है तो फोन नंबर के माध्यम से और ईमेल आईडी है तो ईमेल आईडी के माध्यम से आप इस प्रकार की एप्लीकेशन पर अकाउंट बना सकते हैं।
एप्लीकेशन पर अकाउंट बनाने के बाद आपको टीवी सीरियल ऐप के होम पेज पर ही सीरियल का सेक्शन दिखाई देता है, जिस पर आपको क्लिक करना होता है। ऐसा करने से आपके स्क्रीन पर अलग-अलग टीवी चैनल पर आने वाले सीरियल दिखाई देते हैं।
उनमें से आपको जिस सीरियल को देखना होता है उसके ऊपर क्लिक करना होता है। ऐसा करने से थोड़ी देर की लोडिंग हो जाने के पश्चात आपका पसंदीदा टीवी सीरियल अपने आप चालू हो जाता है।
अगर आप किसी पर्टिकुलर सीरियल को देखना चाहते हैं तो फ्री सीरियल देखने वाला ऐप में सर्च बॉक्स की सुविधा आपको मिलती है, जिसके माध्यम से आप अपना पसंदीदा टीवी सीरियल सर्च करके डायरेक्ट उसे देख सकते हैं।
FAQs:- सीरियल देखने वाला एप्स
Q: सीरियल देखने के लिए सबसे अच्छा ऐप कौन सा है?
ANS: एमएक्स प्लेयर
Q: क्या हम फेसबुक से फ्री में सीरियल देख सकते हैं?
ANS: जी हां
Q: क्या यूट्यूब के द्वारा लाइव सीरियल फ्री में देखा जा सकता है?
ANS: जी हां बिल्कुल
Q: सीरियल देखने वाला ऐप कहां से डाउनलोड करें?
ANS: गूगल प्ले स्टोर से अथवा एप्पल एप्लीकेशन स्टोर से
Q: हाई क्वालिटी में सीरियल कौन से ऐप पर देख सकेंगे?
ANS: हॉटस्टार पर
अंतिम शब्द:- Serial Dekhne Wala App
तो साथियों इस पोस्ट को पढ़ने के बाद सिरियल देखने वाला ऐप कौन सा है? आप अच्छी तरह जान चुके होंगे। और आप अच्छे और बेहतरीन सीरियल देख पाएंगे।
अगर आपको सीरियल देखना पसंद है तो हमरा बताए गये 10+ Best Serial Dekhne Wala App एक बार जरुर डाउनलोड करके देखना चाहिए।
यदि आपको आज के इस पोस्ट में दी गई जानकारी पसंद आई है, कृपया इस जानकारी को अधिक से अधिक शेयर कर दें।