

में एक 10वीं पास हु और में जॉब करना चाहता हु? क्या 10 pass ke liye job है? यहाँ सवाल उन सभी के मन में आता होगा जो सिर्फ 10th पास हु जॉब की तलाश कर सकता हु की नहीं। तो आप लोगो से एक ही बात बोलूँगा जी हा dasvi pass naukri बहुत सारे जॉब बिकल्प है।
हमारे देश में कई सारे लोग है जो dasvi pass के अपना पढाई छोड़ देता है, चाहे जो भी कारन हो: परिवार की ख़राब स्थिति, पढाई में मन ना लगना, अपने लाइफ में कुछ बड़ा करना? कुछ कारन हो सकता है। पर पढाई छोड़ने के कुछ दिन के बाद पता चलता है की पढाई क्यों जरुरी है? फिर भी पढाई छोड़ने के बाद लोग यह सोचते है की अब मेरे लाइफ में करने का कुछ है ही नहीं, में अपने लाइफ में कुछ बड़ा कर ही नहीं सकता? मगर आपको यह पता नहीं होगा कई सारे बड़े-बड़े हस्तिया है जिसके पास हायर लेवल का कोई डिग्री नहीं है। फिर भी वो अपने लाइफ में successful है।
आप भी successful बनेंगे एक न एक दिन, पर उसके लिए आपको अभी से मेहनत करना होगा यानि 10वीं पास के लिए जॉब मार्किट में कौन-कौन सा उपलब्ध है पहिला वो करना होगा और जॉब के बाद जितना टाइम बचे अपने स्किल डेवलपमेंट पे लगाना होगा।
10th pass ke liye job जिसे करने से एक बड़ा फायदा यह है की आपके पास हर महीने कुछ-ना-कुछ पैसा आते रहेगा और अपका जीवन चलते रहेंगे। “एक बात आप ध्यान रखे जॉब करने से आप अपनी सिर्फ जरुरत पूरा कर सकते है, कुछ बड़ा करना है तो बड़ा करना होगा” इसके लिए आपको अपने स्किल से रिलेटेड कुछ बड़ा करना होगा? या अपना बिज़नेस शुरू करना होगा। फ़िलहाल आज में आपको सिर्फ 10th पास के लिए जॉब – 10 pass ke liye job कौन-कौन सी है जिसे आप कर सकते है।
Contents
10 Pass Ke Liye Job 2021 – 10 जॉब्स जिसे आप 10वीं पास के बाद कर सकते है
अगर आप 10 Pass Ke Liye Job 2021 में करना चाहते है तो दो फील्ड में कर सकते है। 1. प्राइवेट जॉब और 2. सरकारी जॉब
1. प्राइवेट जॉब: 10th pass job private company आपको आसानी से मार्किट में मिल जायेगा। जिस फील्ड में आप जॉब करना चाहते है उस फील्ड से थोडा बहुत स्किल है तो प्राइवेट जॉब ले सकते है।
2. सरकारी जॉब: 10 pass ke liye sarkari job की बात करू तो 10th पास के लिए एक अच्छा जॉब है और सरकारी जॉब सभी करना चाहते है। पर इसके लिए आपको अच्छे से प्रिपरेशन करना होगा और एग्जाम क्रैक करना होगा। अगर सरकारी एग्जाम एक बार क्रैक कर लेते है तो आपकी यह जॉब फिक्स हो जाएगा। जाने सबसे वेतन वाले सरकारी नौकरी कौन-कौन सी है।
इन दोनों केटेगरी की जॉब को government organisations recruitment sites पर जा कर देख सखते है और 10 वीं पास नौकरी के लिए ऑनलाइन आवेदन आते रहते है भरे।
तो चलिए जानते है 10 pass ke liye job कौन-कौन सा है जिससे आपको करना चाहिए? “Private Jobs and Government Jobs”
10th Pass Job Private Company – 10th पास के लिए प्राइवेट जॉब
10 pass ke liye job 2021 में आपको जॉब करना है तो सबसे पहले Private Job की तलाश करे जो आपको जल्दी मिल जायेगा। निचे में आपको कुछ प्राइवेट जॉब के बारेमे जानकारी दूंगा जिससे मेने खुद किया हु, जॉब जल्दी ही चाहए तो Delivery Boy, Call Center Jobs, and Salesman jobs के लिए अप्लाई करे यह आपको आसानी से कही भी मिल जायेगा। बाकि जानकारी के लिए हमारे साथ बने रहे।
1. Delivery Boy
अगर आप 10th पास के बाद आसानी से मिलने वाले जॉब कौन सा है तो उन में से एक है Delivery Boy और पार्ट टाइम जॉब फॉर कॉलेज स्टूडेंट्स के लिए सही है। इसके लिए आपको किसी खास डिग्री की आवश्यकता नहीं होता। लेकिन कुछ कंपनियों है जो मिनिमम क्वालिफिकेशन की मांग करती है यही 10th pass Degree.
Delivery jobs करने के लिए कुछ आवश्यक चीजों होनी चाहिए जैसेः Bike, Two-Wheeler License and Document कुछ कंपनी है जों बाइक खुद देती है डिलीवरी करने के लिए, लेकिन आप फ़ूड डिलीवरी करना चाहते है तो आपकी खुदकी बाइक होनी चाहिए। उसके बाद यह जॉब कर सकती है।
2. Data Entry Jobs
इंडिया में भी कई सारे प्राइवेट कंपनी है जो अपनी डाटा एंट्री से रिलेटेड काम दुसरे को देता है अपनी काम को आसान बनाने के लिए। डाटा एंट्री जॉब क्या होता है और कैसे किया जाता है जाने? इस जॉब को करके आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते है और आपके पास सिर्फ 10th की डिग्री है तो आपके यह काम सही रहेगा।
3. Salesman
अगर आपको मार्केटिंग में थोडा बहुत जानकारी है तो सेल्समैन की नौकरी कर सकते है। इसके लिए आपको जिस भी कंपनी या ब्रांड के लिए काम करते है उसकी प्रोडक्ट एंड सर्विसेज को लोगो की घर-घर बेचना होगा, जितना आप बेचेंगे उतना अच्छा इनकम कर पाएंगे।
सेल्समैन की जॉब पाने के लिए डेली अख़बार देखते रहे, काफी सरे इश्तहार आते रहते है।
अगर आपको डिजिटल मार्केटिंग में करियर बनाना है तो जानकारी पढ़ सकते है।
4. Call Center Jobs
कॉल सेंटर जॉब आसानी से मिलने वाले जॉब है। इसके लिए आपको एक शहर में जाना होगा, क्योंकि की ज्यादातर कॉल सेंटर कंपनी बड़े शहर में होते है। कॉल सेंटर में काम करने से बहुत सारे फायदे होते एक 10वीं पास के लिए जॉब या कोई fresher के लिए।
में अपनी बात करू तो में भी 2 years कॉल सेंटर में जॉब किया हु, जो की मेरे लिए काफी फायदेमंद रहा As a Fresher Join कर सकते है। कोई भी कॉल सेंटर में आपको Rs.15,000 से Rs20,000 तक pay कर सकता है।
5. Typing Jobs
आपके पास टाइपिंग स्पीड अच्छी है और घर बैठे टाइपिंग जॉब करना चाहते है तो कर सकते है। इसके लिए आपके पास टाइपिंग स्पीड अच्छी होनी चाहिए।
कई सारे कंपनी है जो टाइपिंग जॉब के लिए vacancy निकालते रहते है, डेली अख़बार देखते रहे उसमे आपको Typing Jobs से रिलेटेड इस्तेहार मिल जायेगा।
6. Online Jobs
यदि आपके पास निश्चित कौशल है जैसे कि प्रोग्रामिंग, डिजाइनिंग, लेखन, और विडियो एडिटिंग तो आप फ्रीलांसिंग साइट्स जैसे Upwork, Fiverr, Freelancer आदि में श्रमिकों की तलाश में भरपूर नौकरियां हैं।
यदि आप माइक्रो जॉब करने में रुचि रखते हैं, तो साइट पर काम पूरे करने और अपने काम के लिए वास्तविक भुगतान प्राप्त करने की मैं माइक्रो जॉब करने की सलाह लेता हूं। यदि आप सही तरीके से काम करते हैं तो आप उचित राशि कमा सकते हैं।
ऑनलाइन पैसा कमाना आसान नहीं है मगर आपके पास कोई अच्छी सी स्किल है और उस्सी को इस्तेमाल करके पैसा कमाना चाहते है तो एक अच्छा आप्शन हो सकता है। ऑनलाइन पैसा कमाने का कई सारे तरीके है जो हमारी पोस्ट ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए? जान सकते है। अगर आप ऑनलाइन बिज़नेस करना चाहते है तो ऑनलाइन बिज़नेस आइडियाज जान सकते है।
10 Pass Ke Liye Government Job- दसवीं पास के लिए सरकारी जॉब
हरेक एक का सपना होता है सरकारी जॉब करना, लेकिन जो अच्छे से मेहनत करते है वही हासिल कर पाते है। 10 pass ke liye job काफी सारे है, जो की निचे देख सकते है।
1. Indian Army
आपका कोई सपना है उन में से अपने देश के लिए कुछ करना है तो रक्षा क्षेत्र जा सकते है। रक्षा क्षेत्र में कई सारे नौकरीयां सामिल है, थल सेना, जल सेना और वायु सेना जिसके अंतर्गत आपकी 8वीं, 10वीं पास या 12वीं पास होना अनिवार्य है। भारतीय सेना द्वारा जॉब नोटिफिकेशन टाइम-टाइम पे देते रहते है।
2. Indian navy
इंडियन नेवी के लिए हर साल नए भर्ती होती रहती है। आप भी इंडियन नवी में भर्ती होना चाहते है तो इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पे जाकरके लेटेस्ट नोटिफिकेशन पर अप्लाई कर सकते है। इसमें खासकर के आप फायर इंजन ड्राइवर, सफाई की नौकरी मिल सकती है।
अगर आपको जानना है की 12th ke baad job – Govt and Private Jobs After 12th Pass कौन-कौन सा है तो जान सकते है।
3. Railway Jobs
इंडिया में सबसे ज्यादा कर्मचारी से संख्या देखा जाये तो भारतीय रेलवे में है। रेलवे में कई सारी पढ़ पर हर हमेसा Vacancy खोली रहती है।
आपकी रेलवे में रुचि है और आप भारतीय रेलवे में जाना चाहते हैं। सबसे पहले, आपको रेलवे के लिए परीक्षा उत्तीर्ण करने की आवश्यकता है। आपको अपनी योग्यता के आधार पर परीक्षा में बैठना होगा और सम्मानित परीक्षा को पास करना होगा।
अगर आप दशवीं पास है और सरकारी नौकरी रेलवे की तलाश में है तो रेलवे में कोसिस कर सकते है और औसतन 18,000 सैलरी मिल सकता है।
4. Banking Jobs
सरकारी नौकरी में सबसे अच्छा मौका प्रदान करने में बैंकिंग सेक्टर सबसे आगे है। 10 pass ke liye sarkari job करना चाहते है तो बैंकिंग सेक्टर में जाने की सलाह दूंगा जिसमे आपको अच्छी सैलरी मिल जाती है। बैंकिंग जॉब कैसे क्रैक करे?
Conclusion:
इंडिया में ही नहीं दुनिया की सारे देश बेरोजगारी की समस्या से जुज रहा है, ऐसे में अगर आपके पास कुछ स्किल नहीं है और जॉब की तलाश करते है तो आपके लिए थोडा मुस्किल हो जाता है जॉब मिलना। कोई भी फील्ड में आपको जॉब चाहिए तो उससे पहले अच्छे से तयारी करे तभी इंटरव्यू फेस करे।
अपने उन skills को improvement करे जो आपको लग रहा है कुछ मेरे में कमी है, इस पर ध्यान देना चाहिए। अभी से लग जाए improvement पर।
उम्मीद करता हु की आपको 10 pass ke liye job कोन-कोन सा जॉब है जानकारी आपको पसके लिए फायदेमंद होगी।
16 सबसे ज्यादा सैलरी वाली गवर्नमेंट जॉब है जिनके बारेमे आपको पता होना चाहिए।