Technical Guruji Biography in Hindi – टेक्निकल गुरूजी सक्सेस स्टोरी

Technical Guruji Biography in Hindi – Chaliye Shuru Karte Hai यदि आप एक टेक्निकल फील्ड से है और टेक न्यूज़ से अपडेटेड रहते है तो इस डायलॉग को जरुर सुना होगा। इस डायलॉग को Technical Guruji यानि Gaurav Chaudhary sir अपने हर विडियो की शुरुवात में बोलते है।

आज के इस ब्लॉग पोस्ट पर हम आपको Gaurav Chaudhary Sir की YouTube Journey के साथी-साथ टेक्निकल गुरूजी सक्सेस स्टोरी और Technical Guruji Biography in Hindi के बारे में बताएंगे।

टेक्नोलॉजी एक ऐसा फील्ड है जहां हर दिन कुछ न कुछ Update होते रहता है, लेकिन सभी अपडेट हमारे पास नहीं आ पाता है। Technical Guruji एक ऐसा YouTube Channel है, जिस पर हर दिन हमें नए अपडेट के बारे मे जानकारी उपलब्ध होती है।

technical guruji biography in hindi - टेक्निकल गुरुजी सक्सेस स्टोरीज

Technical Guruji यूट्यूब चैनल का Owner Gaurav Chaudhary है। इनके अच्छा खासा फेन फोल्लोविंग है वह अपने चैनल पर Mobile Phone Review, Electronic Gadget, Camera, Technology आदि विषय पर वीडियो बनाते है। चलिए Technical Guruji Biography In Hindi और टेक्निकल गुरुजी सक्सेस स्टोरी के बारे में जानते है।

यह जानकारी पढ़े:

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Technical Guruji Biography in Hindi – Family Details, Girlfriend, Marriage Status, and Wife

टेक्निकल गुरूजी का वास्तविक नाम गौरव चौधरी है, उनका जन्म 7 May 1991 को राजस्थान के अजमेर में हुआ था। उन्होंने अभी तक अपने माता-पिता का नाम Revealed नहीं किया है, गौरव चौधरी चार भाई बहनों में से एक है, वह और उनके भाई साथी-साथ उनके दो बहनों है। दोनों बहिनों में से एक इंस्पेक्टर और एक टीचर है|

NameGaurav Chaudhary
NicknamesTechnical Guruji
HeightHeight in centimeters: 178 cm
Height in meters: 1.78 m
Height in Feet Inches: 5’10”
FatherNot Know
MotherNot Know
BrotherPradeep Chaudhary
SistersNot Know
WeightWeight in Kilograms: 75 kg
Age33 Years (2024)
DOB7 May 1991
ProfessionDubai Police Security Engineer, Nano Science Researcher, YouTuber
GenderMale
BirthplaceAjmer, Rajasthan, India
HometownAjmer, Rajasthan, India
NationalityIndian
CollegeBirla Institute of Technology and Science, Rajasthan
Higher EducationM. Tech (Micro Electronics)
Zodiac Sign/Sun SignTaurus
ReligionHinduism
HobbiesWatching Movies
GirlfriendNot Know
Marriage StatusUnmarried
WifeUnmarried
Bike CollectionHayabusa
Cars CollectionPorsche Panamera, Audi A6

टेक्निकल गुरूजी का Lifestyle, Net Worth, Income Sourse

NameGaurav Chaudhary
Channel NameTechnical Guruji
ProfessionalYouTube Prankster
Net Worth (2022)$ 44 Million
Net Worth In Indian Rupees323 Crore
Monthly Income & Salary1-2 crore +
Yearly Income & Salary20 Crore +
Income SourceAdsense, Branding, Business

टेक्निकल गुरूजी शिक्षा और करियर – Technical Guruji Qualification

गौरव चौधरी अपनी 10वीं की पढाई केंद्रीय विध्यालय से पूरी की है। उन्हे टेक्निकल में ज्यादा रूचि होने के कारन से 12वीं के साइंस के बाद उन्होंने BTech Computer Science में Birla Institute of Technology and Science, Rajasthan में एडमिशन लिया और BTech कम्पलीट होने के बाद वही से M. Tech (Micro Electronics) की पढाई पूरी की|

उसके बाद गौरव चौधरी ने 2012 में परिवार के साथ दुबई चले गए, दुबई जाने के बाद काफी कुछ सिखने को मिला, एक चिप्स को डिजाईन कैसे किया जाता है? कोर इलेक्ट्रॉनिक में उन्होंने काफी ज्ञान प्राप्त किया, उसके बाद अपने घर ग्रिस्ती चलाने के लिए दुबई (UAE) में CC Tv Camera के Excess कण्ट्रोल सँभालने लगे।

टेक्निकल गुरूजी सक्सेस स्टोरी – Technical Guruji Success Stories

UAE में नौकरी करते दौरान उन्हें युट्यूब चैनल बनाने का ख्याल आया, 2015 में अपना चैनल टेक्निकल गुरूजी नाम से शुरू किया और चैनल शुरू करने के बाद Sharmaji Technical से Collaboration करने के बाद उनका चैनल अच्छे से ग्रो होने लगा। अभी टेक्निकल गुरुजी के चैनल पर 22.2 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर्स है, जो दिन प्रति दिन बढ़ता ही जा रहा है।

Technical Guruji YouTube Awards

जैसे की आपको पता है, अगर आप एक अच्छे Creator है तो युट्यूब के तरफ से YouTube Awards दिया जाता है। टेक्निकल गुरुजी के चैनल को Silver Play Button, Golden Play Button और उसी के सात 10 मिलियन सब्सक्राइबर्स पूरे करने के कारण उन्हें Diamond Play Button भी मिल गया है।

Technical Guruji Second Channel

एक चैनल पर सफलता मिलाने के बाद 07 May 2017 को Technical Guruji ने अपने नाम Gaurav Chaudhary नाम से एक चैनल बनाया। इस चैनल पर Vlog से रिलेटेड वीकली एक विडियो बनाते है, अभी Gaurav Chaudhary चैनल पर 5 Million से भी ज्यादा Subscriber है और टेक्निकल गुरुजी का यह चैनल काफी तेजी से आगे बढ़ रहा है।

यह जानकारी पढ़े:

Technical Guruji Social Profile

YouTubeTechnical Guruji
FacebookTechnical Guruji
InstagramTechnical Guruji
TwitterTechnical Guruji

Technical Guruji Biography In Hindi (FAQ)

1) Technical Guruji कौन है?

Technical Guruji एक Tech YouTube Channel है, जिस पर अभी 22M+ से भी ज्यादा Subscribers है, और इस Channel को गौरव चौधरी चलते है।

2) Technical Guruji YouTune Channel पर हमें किस तरह के विडियोज देखने को मिलता है?

जैसा कि टेक्निकल गुरुजी नाम से ही पता चलता हैं की यह एक Tech Channel है, इस Channel पर हमें लेटेस्ट मोबाइल, लैपटॉप के साथ तरह तरह के डिवाइस का अपडेट देखने को मिलाता है, उसी के साथ गौरव चौधरी इस चैनल पर टेक्नोलॉजी के ऊपर भी विडियोज बनाते है।

3) गौरव चौधरी क्या करते है?

गौरव चौधरी एक लोकप्रिय Tech YouTuber है, उसी के साथ वह दुबई में अपने भाई के साथ फैमिली बिजनेस संभालते हैं और साथी दुबई (UAE) में CC Tv Camera के Excess कण्ट्रोल सँभालने का काम भी करते है।

4) Technical Guruji के YouTube Channel पर कितने Subscribers है?

Technical Guruji Channel पर अभी 22 मिलियन से भी ज्यादा Subscribers है।

5) टेक्निकल गुरजी की नेटवर्थ कितना है?

टेक्निकल गुरुजी का नेटवर्थ $45 मिलियन डॉलर है, जो की भारतीय रुपए में ₹300 करोड़ रुपए से भी ज्यादा है।

Conclusion: Technical Guruji Biography In Hindi – टेक्निकल गुरुजी सक्सेस स्टोरी

टेक्निकल गुरुजी को आज कौन नही जानता लगभग हर कोई टेक्निकल गुरुजी के बारे में जानते है, टेक्निकल गुरुजी यानी गौरव चौधरी केबल एक अच्छे YouTuber ही नही है बल्कि उसी के साथ वह एक अच्छे बिजनेस मैन भी है।

यदि आप Technical Guruji के बारे में अच्छे से नही जानते थे तो उम्मीद करता हूं की आप इस पोस्ट को पढ़ने के बाद टेक्निकल गुरुजी सक्सेस स्टोरी और Technical Guruji Biography In Hindi के बारे में अच्छे से जान गए होंगे।

यदि आपको टेक्निकल गुरुजी सक्सेस स्टोरी के इस ब्लॉग पोस्ट को लेकर कोई भी सवाल है, तब आप हमें नीचे कॉमेंट बॉक्स पर कॉमेंट करके बता सकते है और यदि आपको यह पोस्ट पसंद आया है तब आप इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा लोग तक जरूर शेयर करें।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
👍दोस्तों को शेयर करें👍:
Phaguni Mandal

हेल्लो दोस्त, में फागुनी मंडल, इस ब्लॉग का एडमिन | मैंने सिविल इंजीनियरिंग की है और अभी डिजिटल मार्केटिंग का कार्य कर रहा हु | moneyinnovate.com इंडिया का सबसे बेस्ट हिंदी ब्लॉग है जिसपर ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए?, पैसा कमाने वाला ऐप और पैसे कमाने वाला गेम के ऊपर अच्छी जानकारी दी जाती है | अगर आपको ऑनलाइन पैसे कमाना है तो हमें फॉलो करें |

Leave a Reply

error: Content is protected !!