Computer Keyboard shortcut: आभी हर कोई computer का इस्तेमाल करने लगा है, ऑफिस हो या घर computer का इस्तेमाल होता है. जहा कंप्यूटर यूज़ होगा वह computer shortcut keys का यूज़ जरुर होगा. वैसे से में कंप्यूटर ले लेते है मगर कंप्यूटर की shortcut key बारेमे बता नहीं होता है तो आज में आप सभी को 15 Computer Keyboard shortcut बारेमे बताऊंगा.
पिछले कुछ साल की बात करू तो कंप्यूटर का इस्तेमाल इतना नहीं था और ज्यादा लोग इसके बारेमे जनता भी नहीं था मगर जैसे-जैसे Technology बढ़ता गया वैसे-वैसे सभी अपने काम में बदलाब लाने लगा और System यूज़ करने लगा.
Computer के बारेमे में नार्मल सभी को पता होगा लेकिन इसकी कुछ Technical Terms के बरेमे सभी पता होगा चाहिए. आजकी इस post में कंप्यूटर में यूज़ होने वाले Software की computer shortcut keys के बारेमा बताऊंगा.
Shortcut यूज़ करने से हम जो कंप्यूटर में काम करते उसमे थोडा सहूलियत मिलती है.Computer Keyboard Shortcut .
Also Read:
- Online Job 715 kya hai
- Pulse Oximeter Kya Hai
- Internet Se Paise Kaise Kamaye
- 100 Shortcut Keys in Computer (Hindi)
Most Use Hone Wale Computer Keyboard Shortcut Keys
1. CTRL + C: Copy
Computer में किसी Files या Text को Copy करना है तो इस Shortcut सहयता ले सकते है. काफी यूज़ होने वाले shortcut key है.
2. CTRL + Z: Undo
गलती से अगर कोई Text delete हो जाये तो वापस लेन के लिए इसका यूज़ कर सकते है.
3. CTRL + W: Close
Multiple tab कंप्यूटर में open हो जाये और उसको close करना चाहते है तो इसका इस्तेमाल कर सकते है.
4. CTRL + A: All Select
ये सभी के लिए बहुत ही जरुरी है, कंप्यूटर में जितने Files and Text होते है select करना के लिए इस shortcut का इस्तेमाल किया जाता है.
5. CTRL + F: Find
कंप्यूटर में कुछ ऐसा फाइल है जिसमे बारेमे पता मगर ये नहीं पता की वो फाइल कहा है ऐसे में इस shortcut का यूज़ किया जाता है.
6. ALT + Tab: Next Tab
इस shortcut का इस्तेमाल तब किया जाता है जब multiple tab open करना होता है.
7. ALT +F4: Close Window
हम अपने कंप्यूटर में काम करते वकत बहुत सारे tabs, files open हो जाता है और काम ख़तम होने के बाद उसको एक-एक करके close करना होता है मगर ALT + F4 shortcut यूज़ करके एक ही बार में सभी Window close कर सकते है.
8. CTRL + Esc: Start Menu Open
9. Win +L: Lock Screen
काम ख़तम होने के बाद कंप्यूटर को open नहीं रख सकते उसको lock करके रखे रखना चाहिए उसके लिए win + L दबाये सिस्टम lock हो जायेगा.
10. Win + I: Setting Open
हर दिन कंप्यूटर में बहुत कुछ चेंज कारको होता इसके लिए Control Panel में जाकर setting धुन्दना पड़ता है अगर Win + I मद्दत से direct open कर सकते.
11. Win + S: Windows Search
कंप्यूटर के अन्दर जितने फाइल है उसको एक बार में धुद्ना चाहते है तो Win + S का इस्तेमाल किया जाता है.
12. CTRL + S: Save
Win + S से कंप्यूटर की अंदर की फाइल सर्च होता है और CTRL + S से किसी भी फाइल को save करने के लिए यूज़ किया जाता है.
Computer Keyboard shortcut प्रयोग करने से टाइम की बचत होती है और हमारा काम तेज़ी से बढता है | कंप्यूटर में बहुत Common Keyboard Shortcuts है जिसके इस्तेमाल से काम आसान होता है साथी-साथ हमारा काम जल्दी होता है.
इन सभी Shortcuts Keys हो सके तो ध्यान में रखे, MS Office में काम करते समय इन सभी Shortcuts Keys प्रयोग में ले| बार-बार Keyboard Shortcuts प्रयोग में लेने से आपको रेमेम्बेर हो जायेगा और आपका काम जल्द से जल्द समाप्त होगा|
उम्मीद करता हो यह सारे Keyboard Shortcuts कामकी होगी और इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करे ताकि उनको भी अपने काम आसानी से समाप्त कर सके.
Also Read: