आज इस आर्टिकल में हम Guru Trade 7 Reviews करने वाले है। और इस लेख हम आपको बताएंगे कि गुरु ट्रेड 7 क्या है, Guru Trade 7 App Download कैसे डाउनलोड करते हैं, गुरु ट्रेड सेवन पर अकाउंट कैसे बनाया जाता है?, Guru Trade 7 Minimum Deposit और Guru Trade 7 Withdrawal Limit क्या है? सभी जानकारी।
अगर आप ट्रेडिंग करके पैसा कमाना चाहते हैं और ऐसा एप्लीकेशन ढूंढ रहे हैं, जिस पर ट्रेडिंग करके आप लाखों रुपए कमा सके तो यह लेख Guru Trade 7 Kya Hai और Guru Trade 7 Real Or Fake In Hindi में जाने।
अभी के समय में लोग ऑफलाइन तरीकों से ज्यादा ऑनलाइन तरीकों से पैसे कमाने पर फोकस कर रहे हैं और सबसे ज्यादा ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए, इस्तेमाल किया जाने वाला तरीका है ट्रेडिंग।
ट्रेडिंग के द्वारा रोजाना ₹1000 बहुत आसानी से कमाए जा सकते हैं, ट्रेडिंग करने के लिए,आपको एप्लीकेशन या वेबसाइट की आवश्यकता होती है।
ऐसा ही Guru Trade 7 Website और Application आज हम आपके सामने रख रहे हैं, जहां पर आप बहुत आराम से ट्रेडिंग कर सकते हैं, गुरु ट्रेड 7 एप पर आप बहुत ही आसानी से स्टॉक खरीद और बेच भी सकते हैं।
इस पोस्ट में आज हम आपको Guru Trade 7 Kya Hai In Hindi, गुरु ट्रेड 7 रियल या नकली और गुरु ट्रेड 7 से पैसे कैसे कमाए? के बारे में भी बताएंगे।
जरुरी आर्टिकल:
Upstox App Download Kaise Kare – अपस्टॉक्स ऐप डाउनलोड कैसे करें?
Free Me Upstox Demat Account कैसे खोले और अपस्टॉक्स ऐप से पैसे कैसे कमाए? पूरी जानकारी जाने
Coinswitch Kuber App पर Account कैसे बनाए और किंस्वीट्च कुबेर में पैसे कैसे कमाए? सभी जानकारी!
Table Of Contents
गुरु ट्रेड 7 क्या है? (Guru Trade 7 Kya Hai)
Guru Trade 7 App को विशेष रुप से ट्रेडिंग करने के लिए बनाया गया है, यह एक एंड्रॉयड आधारित मोबाइल ट्रेडिंग एप्लीकेशन है, जिसे भारत में हाल फिलहाल में ही लांच किया गया है।
अगर आप ऑनलाइन ट्रेडिंग करना चाहते हैं, तो इस गुरु ट्रेड 7 ऐप को इस्तेमाल कर सकते हैं। Guru Trade 7 ऐप में आप ₹20 से लेकर ₹1000 तक निवेश करके उनसे स्टॉक्स खरीद सकते हैं।
आप इन शेयर्स को 24 घंटे में कभी भी मार्केट के उतार-चढ़ाव के अनुसार सेल कर सकते हैं। अगर आपके द्वारा खरीदने गए स्टॉक की कीमत बढ़ जाती है, तो उसे बेचकर आप मुनाफा कमा सकते हैं।
हालाकि कभी-कभी आपके द्वारा खरीदे गए स्टॉक की कीमत कम भी हो जाती है, लेकिन अगर आप सही समय पर सही स्टॉक खरीदते हैं, तो आप इस Trade Guru App पर ट्रेडिंग करके मुनाफा कमा सकते हैं।
Guru Trade 7 App ट्रेडिंग करने के लिए ,आईडी प्रूफ और बैंक प्रूफ की आवश्यकता नहीं होती है, आप यहां पर UPI, Phone Pe, Google Pay की मदद से पैसों का लेनदेन कर सकते हैं।
गुरु ट्रेड 7 रियल या नकली है?
Guru Trade 7 Real Or Fake In Hindi में कई लोग जानना चाहते है। Guru Trading App बारे में निश्चित निष्कर्ष पर नहीं पहुंचा जा सकता है।
बहुत से कारण ऐसे हैं जिनके आधार पर कहा जा सकता है, कि Guru Trade 7 Real है वहीं कुछ कारण ऐसे भी हैं जिनसे लगता है, कि यह एप्लीकेशन Fake है।
इस App की पुष्टि के लिए हमने नीचे कुछ बातें बताई हैं, जिनके आधार पर आप अपने अनुसार तय कर सकते हैं कि यह एक फेक है या रियल
Guru Trade 7 App Real कैसे हो सकता है?
- यह एप्लीकेशन प्ले स्टोर पर उपलब्ध है, प्ले स्टोर पर उपलब्ध सभी एप रियल होते हैं क्योंकि वह एप्लीकेशन सभी कानूनी निर्देशों का पालन करते हैं।
- इस एप्लीकेशन को एक लाख से अधिक लोगों के द्वारा प्ले स्टोर पर 4.3 की रेटिंग दी गई है अतः इसे Real माना जा सकता है।
- एप्लीकेशन का यूज करके आप वास्तव में रियल पैसा कमा सकते हैं।
- Trading करने के लिए इस ऐप में आपको बैंक डिटेल्स और पर्सनल डिटेल्स देने की आवश्यकता नहीं होती है।
Guru Trade 7 App Fake कैसे हो सकता है?
- App Owner के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं है।
- जब आप पहली बार पैसों को बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करते हैं, तो वह आसानी से हो जाते हैं लेकिन समय के साथ पैसे ट्रांसफर करने में बड़ी परेशानी आती है।
इन सभी बिंदुओं को ध्यान में रखकर आप अपने अनुसार यह तय कर सकते हैं, कि यह Guru Trade 7 Legal In India.
Guru Trade7 Pro-Online Trading Details
ट्रेडिंग ऐप का नाम | Guru Trade7 Pro-Online trading |
गुरु ट्रेड 7 रेटिंग | 4.6 Star |
गुरु ट्रेड 7 ऐप डाउनलोड्स | 50L+ |
गुरु ट्रेड ऐप Requires Android | 4.4 and up |
Guru Trade 7 Offered by | GuruTrade7 |
Guru Trade 7 Online Support | Email address: support@gurutrade7.com |
Guru Trade 7 Customer Care Number | 8348798582 / 7260910787 |
Guru Trade 7 Website | https://www.gurutrade7.com/ |
गुरु ट्रेड 7 ऐप डाउनलोड कैसे करें? (Guru Trade 7 App Download Kaise Kare)
Guru Trade App का साइज 14 एमबी है और इससे 4.2 की रेटिंग दी गई है इस ऐप को 5 मिलियन से भी ज्यादा लोगों के द्वारा डाउनलोड किया गया है।
इस ऐप को डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप फॉलो करें-
- सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर में जाए और वहां पर सर्च बॉक्स में Guru Trade 7 लिखकर सर्च करें।
- अब आपके सामने Guru Trade 7 का ऐप दिखाई देगा।
- वहां पर आपको इंस्टॉल वाले बटन पर क्लिक करना है और ऐप को मोबाइल फोन में डाउनलोड कर लेना है।
- आप चाहे तो Guru Trade App Pro को Official वेबसाइट से भी डाउनलोड कर सकते हैं।
Guru Trade 7 एप पर अकाउंट कैसे बनाएं?
गुरु ट्रेड ऐप पर अकाउंट बनाना बहुत ही आसान है, आप इसे नीचे दिए गए स्टेप फॉलो करके आसानी से Create कर सकते हैं-
- डाउनलोड होने के बाद एप्लीकेशन ओपन करें।
- अब आपको एप्लीकेशन में नीचे की तरफ ME का विकल्प दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
- अब आपको साइन इन वाले विकल्प पर क्लिक करना है।
- अगले इंटरफेस में अकाउंट बनाने के लिए,आपके सामने दो विकल्प आएंगे ईमेल आईडी और फेसबुक।
- अगर आप अपने मोबाइल फोन में फेसबुक इस्तेमाल करते हैं, तो फेसबुक वाले विकल्प पर क्लिक करते ही Guru Trade एप पर आपका ऑटोमेटिक अकाउंट बन जाएगा।
- इस तरह इस एप्लीकेशन में अब आपका डेमो अकाउंट बन चुका है।
- रियल अकाउंट बनाने के लिए, आपको REAL ACCOUNT पर क्लिक करना होगा और फिर ईमेल आईडी में पासवर्ड दर्ज करने के बाद क्रिएट अकाउंट पर क्लिक करें।
- अब Guru Trade App पर आपका रियल अकाउंट बन गया है, अब आप निश्चिंत होकर Trading कर सकते हैं।
गुरु ट्रेड 7 से पैसे कैसे कमाए? (Guru Trade 7 Se Paise Kaise Kamaye)
गुरु ट्रेड 7 एप्लीकेशन को यूज करते हुए पैसे कमाना बहुत आसान है, बस आपको यहां पर Graph को सही तरीके से Analysis करके अपनी Prediction देनी होती है।
अगर आप सही Option पर Click करते हैं तो आपके पैसे 2 गुना हो जाते हैं, जिन्हें आप अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं।
Guru Trade 7 App से पैसे कमाने के लिए Steps
- एप्लीकेशन पर अकाउंट बनाने के बाद Guru Trade 7 Login करें अब आपको वहां पर बहुत सारी करेंसी दिखाई देगी अपने अनुसार किसी भी करेंसी को चुने।
- अब आपको अनुमान लगाना है की करेंसी का ग्राफ ऊपर जाएगा या नीचे आएगा।
- अपने अनुमान के आधार पर अब आप यहां पर पैसे निवेश कर सकते हैं हमारा सुझाव है, कि आप एक बार में ₹100 से ज्यादा निवेश ना करें।
- फिर आप ग्राफ के ऊपर जाने या नीचे आने का विकल्प चुनते हैं अगर विकल्प सही होता है तो आपके पैसे दोगुने हो जाते हैं।
- यहां पर आपको अनुमान के आधार पर यह देखना होता है, कि Graph ऊपर जाएगा तो आपको Call वाले विकल्प पर क्लिक करना है और ग्राफ अगर नीचे आएगा तो आपको Put वाले विकल्प पर क्लिक करना है।
- अगर आपके द्वारा चुना गया विकल्प सही साबित होता है, तो आपके पैसे दोगुने हो जाते हैं।
Guru Trade 7 App पर ट्रेडिंग कैसे करें?
Guru Trade 7 App पर ट्रेडिंग करना बहुत आसान और Guru Trade 7 Tricks कुछ नहीं है, आप अपने अनुभव के आधार पर मार्केट को देखते हुए, सही स्टॉक खरीदते हैं। अगर आपके द्वारा खरीदे गए स्टॉक की वैल्यू बढ़ती है, तो आप उसे बेचकर पैसे कमा सकते हैं और अगर वैल्यू कम होती है तो आपको नुकसान भी हो सकता है।
Guru Trade 7 Minimum Deposit कितना है?
अगर हम गुरु ट्रेड ७ मिनिमम की बात डिपॉजिटहै तो इसपर कम से कम रु.100 और जितना चाहे उतना कर सकते है।
Guru Trade 7 App पैसे कैसे जम्मा करें?
इस एप्लीकेशन को ट्रेडिंग करने के लिए आपको रियल अकाउंट बनाकर उसमें पैसे Deposit करने होते हैं, तभी आप ट्रेडिंग कर पाते हैं।
Guru Trade 7 एप्लीकेशन पर पैसे Deposit करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप फॉलो करें-
- एप्लीकेशन को ओपन करें वहां पर आपको दाएं तरफ नीचे की ओर ‘Me’ का विकल्प दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने एक नया इंटरफेस आ जाएगा जहा पर आपको Deposit का विकल्प दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
- Click करते ही अब आपको Amount को दर्ज करना होगा जितनी अमाउंट आप डिपॉजिट करना चाहते हैं।
- अमाउंट भरने के बाद अब आप नीचे दिखाई दे रहे वाले बटडिपॉजिटन पर क्लिक करेंगे, तो यह आपके मोबाइल फोन की UPI से Redirect हो जाएगा।
- इसके बाद जैसे ही पेमेंट प्रोसेस पूरा होता है आपके पैसे डिपॉजिट हो जाएंगे।
Guru Trade 7 Withdrawal Limit क्या है?
अगर आप बात करे Guru Trade 7 Minimum Withdrawal Amount की तो आप रु.300 कर सकते है जिसे आप डायरेक्ट बैंक में ले सकते है।
गुरु ट्रेड 7 प्रो से पैसे कैसे निकाले? (Guru Trade 7 Withdrawal Kaise Kare)
- ऐप ओपन करें, दाहिनी और नीचे की तरफ ‘Me’ का विकल्प दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
- अगले इंटरफेस में आपके सामने Withdraw का विकल्प दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
- इस पर Click करते ही आपके सामने एक New Page Open हो जाएगा।
- इस पेज में अब आपको कुछ जरूरी इंफॉर्मेशन जैसे बैंक अकाउंट नंबर, यूपीआई आदि दर्ज करनी होगी।
- सभी जानकारी ध्यान पूर्वक भरने के बाद अब आपको Send A Request वाले विकल्प पर क्लिक करना है।
- अब आपका पैसा 5 से 7 दिन के अंदर आपके बैंक अकाउंट में आ जाएगा।
Guru Trade 7 Kaise Khele, गुरु ट्रेड कैसे खेला जाता है? और Guru Trade 7 Withdrawal Kaise Kare सभी जानकारी के लिए विडियो देखे:
संबंधित प्रश्न – guru trade 7 app se paise kaise kamaye
1. Guru Trade 7 एप क्या है?
उत्तर:- Guru Trade 7 App एक ट्रेडिंग एप्लीकेशन है, आप यहां पर Trading कर सकते हैं व ऑनलाइन स्टॉक खरीद- बेच सकते हैं।
2. Guru Trade 7 एप का मालिक कौन है?
उत्तर:- गुरु ट्रेड 7 ऐप के मालिक के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है जैसे ही जानकारी मिलती है तुरंत अपडेट किया जाएगा।
3. Guru Trade 7 Customer Care Number क्या है?
उत्तर:- 8348798582 / 7260910787 एप्लीकेशन के द्वारा दिए गए दो कस्टमर केयर नंबर है, हालांकि आप इस पर पूरी तरह भरोसा नहीं कर सकते।
4. Guru Trade 7 App को डाउनलोड कैसेकरें?
उत्तर:– इस ऐप को आप सीधे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं अन्यथा इसकी Official वेबसाइट पर विजिट करके भी डाउनलोड कर सकते हैं।
5. Guru Trade 7 App से कितने पैसे कमाए जा सकते हैं?
उत्तर:- लोगों के रिव्यु के अनुसार अगर आप यहां पर ट्रेडिंग करते हैं, तो आप रोजाना ₹1000 बहुत आसानी से कमा सकते हैं।
सारांश: Guru Trade 7 Se Paise Kaise Kamaye – गुरु ट्रेड 7 से पैसे कैसे कमाए?
Guru Trade 7 App के बारे में हमने आपको इस पोस्ट के द्वारा सभी प्रकार की जानकारी दी है आप अपने अनुसार तय करके इस एप्लीकेशन को इस्तेमाल कर सकते हैं।
ज्यादातर लोगों ने गूगल प्ले स्टोर पर इसे अच्छी रिव्यू और रेटिंग दी है, यह आधार पर आप इस एप्लीकेशन को रियल मान सकते हैं और इसमें ट्रेडिंग करके पैसा कमाना शुरू कर सकते हैं।
Guru Trade 7 App Se Paise Kaise Kamaye के बारे में आप क्या विचार रखते हैं, कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।