Paytm Cashback Kaise Milta Hai 2023 – पेटीएम कैशबैक कैसे मिलता है जाने पूरा प्रॉसेस हिंदी में

👇 इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें 👇

5/5 - (1 vote)

पेटीएम कैशबैक कैसे मिलता है: अगर आप पेटीएम ऐप का यूज करते है और जानकारी पाना चाहते है, कि Paytm Cashback Kaise Milta Hai, Paytm Cashback Kaise Use Kare और How Paytm Cashback Works तो आज का लेख पूरा पढ़े।

पेटीएम कैशबैक कैसे मिलता है - Paytm Cashback Kaise Milta Hai - Paytm Cashback Kaise Use Kare

क्या आप पेटीएम पेमेंट बैंक मोबाइल ऐप का इस्तेमाल करते है, तो आज का लेख आपके लिए काफी जरूरी होने वाला है। क्यों की आज के लेख में हम आपको बताएंगे कि पेटीएम कैशबैक कैसे मिलता है इसलिए लेख में अंत तक बने रहें। 

सभी पेटीएम यूजर पेटीएम ऐप से ही पैसे ट्रांसफर, मोबाइल रिचार्ज और बिल पेमेंट करना पसंद करते है। लेकिन ज्यादातर लोग यह नहीं जानते कि पेटीएम पर कैशबैक भी मिलता है, इसलिए वे इस कैशबैक ऑफर का फायदा नहीं उठा पाते है। लेकिन हम चाहते है की आप भी पेटीएम में कैशबैक ऑफर का पूरा फायदा उठा सके। 

पेटीएम कैशबैक क्या है?

पेटीएम कैशबैक का मतलब होता है की जब भी आप पेटीएम पेमेंट बैंक ऐप का इस्तेमाल करके किसी भी प्रकार का पेमेंट करते है, रिचार्ज करते है या फिर बिल पे करते है। तो आपको उसमे से कुछ % पैसे कैशबैक के जरिये आपको वापस दे दिया जाता है। इससे आप अपने पैसे की बचत कर सकते है।

रिलेटेड आर्टिकल:

फोन पे से कितना पैसा भेज सकते है जाने डिटेल में – Phonepe Se Ek Bar Me Kitna Paisa Bhej Sakte Hain 2023

गूगल पर से 1 दिन में कितना पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं (Google Pay Se Kitna Paisa Bhej Sakte Hai 2023)

भीम एप्प से कितना पैसा भेज सकते है जाने (BHIM App Se Kitna Paisa Bhej Sakte Hain 2023)

Paytm Spoof App Apk Download 2023 | Paytm Spoof Apk Download & Make Fake Paytm Screenshot | Paytm Spoof 10.6 Apk Download

Paytm से कितना पैसा भेज सकते है जाने – Paytm Se Kitna Paisa Transfer Kar Sakte Hain 2023

पेटीएम कैशबैक ऑफर कैसे एक्टिवेट करें? (Paytm Me Cashback Kaise Check Kare

Paytm Par Cashback Kaise Milta Hai पाने के लिए आपको पहले पेटीएम पर कैशबैक ऑफर को एक्टिवेट करना होगा और मैं आपको नीचे बताऊंगा की पेटीएम कैशबैक ऑफर को कैसे एक्टिवेट किया जाता है।

Step-1 पेटीएम कैशबैक ऑफर ऑफर को एक्टिवेट करने के लिए पेटीएम ऐप को ओपन करें। उसके बाद ऊपर में राइट कॉर्नर पर “cashback” पर क्लिक करें। 

Step-2 अब आपको “New Offer” के बटन पर क्लिक करना है, फिर आपको ऑफर के टाइप को सेलेक्ट करना है, जैसे रिचार्ज ऑफर, बिल ऑफर, UPI ऑफर और मूवी ऑफर। 

Step-3 आप सभी ऑफर के लिस्ट को चेक करने के बाद “Activate Offer” पर क्लिक करेंगे। 

Step-4 अब कुछ समय के बाद पेटीएम ऐप पर कैशबैक ऑफर एक्टिवेट हो जायेगा। इसे पढ़ कर आपको Paytm Cashback Kaise Use Kare के बारे में भी जानकारी मिल गया होगा।

पेटीएम कैशबैक ऑफर कैसे काम करता है? – How Paytm Cashback Works

How Paytm Cashback Works के बारे में अब बताऊँगा। आप जितना ज्यादा पेटीएम ऐप पर पेमेंट करेंगे आपको उतना ज्यादा कैशबैक मिलेगा। इसलिए अगर आप पेटीएम ऐप पर ट्रांजेक्शन करने के समय प्रोमो कोड का इस्तेमाल करते है तो आपको कैशबैक मिलेगा। 

पेटीएम कैशबैक ऑफर से कितना कमा सकते है?

Paytm Me Cashback Kaise Paye जानने से पहले इसे एक बार जरुर पढ़े। अगर आप पेमेंट, मोबाइल रिचार्ज और बिल पेमेंट करने के लिए पेटीएम ऐप का इस्तेमाल करते है। तो आप महीने में पेटीएम कैशबैक ऑफर से 100 से 200 रुपये कमा सकते है। 

पेटीएम कैशबैक ऑफर कैसे मिलता है?

अब मैं आपको नीचे “पेटीएम कैशबैक कैसे मिलता है” बताऊंगा जिसके जरिये आप भी पेटीएम ऐप का इस्तेमाल करके कुछ कैशबैक प्राप्त कर सकते है। 

  • अगर आप पेटीएम पर QR कोड का इस्तेमाल करके पेमेंट करते है तो आपको 10 से 100 रुपये का कैशबैक मिल सकता है। 
  • पेटीएम ऐप का इस्तेमाल करके बिल पे करने पर आपको 30 से 300 रुपये का कैशबैक मिल सकता है। 
  • पेटीएम वॉलेट पर पैसे ऐड करने पर आपको Upto 50 रुपये का कैशबैक मिलेगा। 
  • पेटीएम बैंक से मनी ट्रांसफर करने पर आपको 20 से 100 रुपये तक का कैशबैक मिल सकता है। 

Conclusion – पेटीएम कैशबैक कैसे मिलता है (Paytm Cashback Kaise Milta Hai)

इस लेख में आपको “पेटीएम कैशबैक कैसे मिलता है” के बारे में डिटेल में जानकारी दिया गया है। और यह लेख आपको पसंद आया या नहीं कमेंट में बताये। और अपने फ्रेंड और सोशल मीडिया पर भी इस लेख को साझा करें जिससे दूसरे भी यह लेख पढ़ कर पेटीएम कैशबैक ऑफर का लाभ उठा सके।

ट्रेंडिंग आर्टिकल:

आपके बैंक खाते में सीधे भेज इनाम राशि को पैसा भेजने के लिए क्लिक करें

गूगल भुगतान लेन-देन में विफल रहा है लेकिन पैसे डेबिट किया गया है तो क्या करे?

बधाई हो आपने जीता है ₹1999 सीधा अपने बैंक खाते में जमा करवाए

आपने जीता है 499 ₹ का कूपन 😍 अभी अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करें 🤑


👇 इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें 👇
Phaguni Mandal

MONEYINNOVATE.COM एक बड़ा हिंदी ब्लॉग है जिसपर ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए?, पैसा कमाने वाला ऐप और पैसे कमाने वाला गेम के ऊपर अच्छी जानकारी दे रही है | अगर आपको ऑनलाइन पैसे कमाना है तो moneyinnovate.com को फॉलो करे |

Leave a Reply