13 Best बिजली बिल चेक करने वाला ऐप 2024 में – अपने मोबाइल से बिजली बिल कैसे चेक करें? जाने

बिजली बिल चेक करने वाला ऐप (Bill Check Karne Wala Apps): नमस्कार मित्रो आज हम इस लेख में कुछ बेहतरीन बिजली बिल चेक करने वाला एप्प के बारे में बात करेंगे। क्यूंकि हम जानते है कि आज के समय में बिजली हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है।

चाहे सर्दी हो या गर्मी, दिन हो या रात बिजली की आवश्यकता हर समय पङती है। अगर कभी हम तक बिजली नही पहुंच पाती है तो हमारे कई सारे काम ठप पड़े जाते है इसलिए आपको समय पर अपना बिजली का बिल (Bijli Bill) भर लेना चाहिए। ताकि आपको बिना लाइट के न रहना पड़े।

bijli bill check karne wala app - बिजली बिल चेक करने वाला ऐप

लेकिन अगर आपको अपनी बिजली का बिल (Light Ka Bill) चेक करनें के लिए हर महिने बिजलीघर के ऑफिस में जाना पङता है या आपको अपना बिजली बिल कैसे चेक करें (Bijli bill kaise check kare) नही आता है तो हमारा आज का लेख आपके लिए काफी फायदेमंद होगा।

क्यूंकि आज हम बिजली बिल चेक करने वाला ऐप, Best Bill Check Karne Wala Apps के बारे में बात करने वाले है। इन एप्लिकेशन की मदद से आप आसानी से घर बैठे Bijli Bill Check कर सकते है।

चाहे आप भारत के किसी भी राज्य में रहते हो तो बिजली बिल कैसे चेक करें (Bijli bill kaise check kare) जान सकते हो और आप आसानी से अपनी बिजली का बिल चेक करके भर पाएंगे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इसे भी पढ़े:

Result Dekhne Wala Apps 2024 – रिजल्ट देखने वाला ऐप्स और ऑनलाइन रिजल्ट कैसे चेक करें? जाने

40+ New Paisa Kamane Wala Apps – घर बैठे पैसे कमाने वाला एप्प डाउनलोड करे और रोज पैसा कमाए (रोज ₹1200 – 1500 कमाओ)

30+ Best Paise Kamane Wala Games 2024 – घर बैठे पैसे कमाने वाला गेम डाउनलोड करे और हर दिन ₹1000 – 2000 से ज्यादा कमाओ

Refer Karke Paise Kamane Wala Apps – 15+ रेफर एंड अर्न एप जिसे रु.100 – रु.1200 रुपये फ्री में कमा सकते है, कैसे? पूरी पढ़े।

Table Of Contents

Online Bijli Bill कैसे चेक करें? Online Light Bill kaise check kare

आज के समय में लगभग सभी लोग बिजली का उपयोग करते है और हर महिने समय समय पर सभी लोग अपनी बिजली के बिल का भुगतान भी करते है।

लेकिन कई बार Bijli Ka Bill आप तक सही समय पर नही पहुंचता है। ऐसे में आपको अपना बिजली का बिल चेक करने के लिए बिजली घर में भी जाना पड़ सकता है। कई बार ऐसे मामलो आपकी बिजली बिल काट दी जाती है

लेकिन अब सबकुछ धीमे-धीमे ऑनलाइन हो रहा है। इसलिए अब आप अपने घर बैठे Online Bijli Ka Bill Check कर सकते है। जिसके बाद आपको बिजली घर जाने की आवश्यकता नही पङेगी।

दोस्तों बिजली बिल चेक करने वाला ऐप(bijli bill check karne wala apps), Apna bijli bill kaise check kare से पहिले जानते है बिजुली बिल क्या है

बिजली बिल क्या है?

बिजली बिल का अर्थ बिजली के उपभोगता को दिया जाने वाला वह बिल है जिसमे कितनी बिजली उपयोग में लाई गई है और कितनी रकम बिजुली प्रदाता को दिए है,इसका बिबरन होता है

उदाहरण के लिए मेरी झोपडी में एक बल्ब जलता है और नौ सय साठ रुपये का बिजली बिल आया है|

इसे भी पढ़े:

Mobile Se Paise Kaise Kamaye 2024 – मोबाइल से घर बैठे पैसे कैसे कमाए 2024 में (प्रतिमाह 30K – 40K कमाओ)

Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye – घर बैठे पैसे कैसे कमाए 2024 में 15 धमाकेदार नये तरिके [60-70 हजार महीना]

बिज़ली बिल (Bijli Bill) चेक करने का तरीका – बिजली बिल कैसे चेक करें

आप अपना ऑनलाइन बिजली का बिल दो तरीके से चेक कर सकते है। जिनके बारे में नीचे बताया जा रहा है-

#1. Bijli Bill Check By Website

आज लगभग सभी राज्यो की अपनी स्वंय की बिजली बिल की वेबसाइट होती है। जिनकी मदद से आप अपना बिजली का बिल चेक कर सकते है।

बिजली का बिल चेक करने के लिए(Bijli bill check karne ke liye) आपको सिर्फ अपने राज्य की वेबसाइट पर जाना है तथा वहां पर अपनी बिजली बिल कंपनी पर क्लिक करे। उसके बाद अपनी डिटेल्स भरकर आप अपना बिजली का बिल चेक कर सकते है।

हालांकि इन वेबसाइट से बिजली का बिल चेक करने के लिए आपको अपने राज्य में सप्लाई करने वाली कंपनियो के नाम पता होना जरुरी है। उदा.

राज्य का नामबिजली बिल कंपनी के नाम
बिहारNorth Bihar Power Distribution Company Ltd South Bihar Power Distribution Company Ltd
दिल्लीDelhi TATA Power Delhi BSES
हरियाणाDakshin Haryana Bijli Vitaran Nigam Ltd Uttar Haryana Bijli Vitaran Nigam Ltd
उत्तर प्रदेशUttar Pradesh Corporation Ltd

#2. Bijli Bill Check By Android Apps – मोबाइल से बिजली का बिल कैसे निकाले?

अगर आपके पास स्पार्ट फोन है तो आप अपने स्मार्ट फोन से आसानी बिजली का बिल चेक कर सकते है। चुंकि आज के समय में इंटरनेट पर कई सारे ऐसे बिल चेक करने वाला ऐप्स उपलब्ध है। जिन्हे आप डाउनलोड करके आसानी से अपना बिजली का बिल चेक कर सकते है तथा उनका भुगतान भी कर सकते है। जैसे- Google Pay, Phonepe, Paytm आदि।

No.Bijli Check Karne Wala Apps DownloadDownload Link
1PaytmClick Here
2Google PeClick Here
3PhonepeClick Here
4Amazon PayClick Here
5UP Electricity Bill Check AppClick Here
6Suvidha AppClick Here
7Haryana Electricity Bill Check AppClick Here
8Electricity Bill Check OnlineClick Here
9BijlimitraClick Here
10Bihar Bijli BillClick Here
11MahavitaranClick Here
12UP Light Bill Check Online AppClick Here
13MorbijleeClick Here
14Bihar Bijli Bill PayClick Here

Bijli Bill Check Karne Wala Apps – बिजली बिल चेक करने वाला ऐप डाउनलोड करे और बिल चेक करे

हमारे इस लेख का मुख्य उद्देश्य बिल चेक करने वाला एप्स(Bijli bill check karne wala apps) के बारे में जानना है। इसलिए चलिए अब हम बेस्ट लाइट का बिल चेक करने वाला ऐप के बारें में जानते है।

इसमें हम आपको 2024 में 13 Best बिजली बिल चेक करने वाला ऐप के बारेमे जानेंगे जिससे हम अपना Bijli bill बहुत ही आसानी से देख सकते हो और भर सकते है, तो चलिए जानते है बिजली बिल चेक करने वाला कौन सा ऐप है?

#1. Paytm – Bill Check Karne Wala App

Paytm – Bill Check Karne Wala App

Paytm App के बारे में लगभग सभी लोगो ने सुन रखा है। आज भारत के अधिकतर स्मार्टफोन में Paytm डाउनलोड होता है। इस ऐप के माध्यम से भारत में सबसे अधिक पैसो का ट्रांजेक्शन किया जाता है।

यदि आप भी पेटीएम के यूजर्स है तो आप Paytm के माध्यम से भी बिजली का बिल चेक कर सकते है तथा उसका  भुगतान भी कर सकते है।

App Overview In Hindi

App NamePaytm
Rating4.6
Downloads+100 M
LinkClick Here

App Se Bill Kaise Check Karen

  • सबसे पहले दी गई डायरेक्ट लिंक से Paytm Download करे।
  • अब ऐप में अपना अकाउंट बनाए और उसके बाद “Recharge And Pay Bill” के ऑप्शन पर क्लिक कर दे।
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा। जिसमें आपको “Electricity” के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • अगले पेज में आप अपना स्टेट चुने तथा उसके बाद आपके एरिया में बिजली पहुंचाने वाली कंपनी का नाम सेलेक्ट करे।
  • अब आपको अपना रजिस्टर नंबर या Consumer Number डालकर Proceed पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने आपका बिजली का बिल आ जाएगा। इसके नीचे आपको Payment करने का विकल्प भी मिलता है।

App Features

  • ऐप में आपको कई सारे एडवांस फीचर्स मिलते है।
  • ऐप में आप किसी भी प्रकार का ट्रांजेक्शन कर सकते है।
  • यहां पर आप अपना बिजली बिल चेक तथा भुगतान कर सकते है।

Paytm App Se Related Articles:

Paytm Me Paise Kamane Wala Apps 2024 – पेटीएम कैश कमाने वाला गेम ऐप्स (Rs.500+ प्रतिदिन कमाई)

Online Paytm Cash Kaise Kamaye – पेटीएम कैश कमाने वाला गेम रोज 2000 हजार रुपये कमाए

Spoof Paytm क्या है? Spoof Paytm Download कैसे करें और Spoof Paytm Apk Download करना सही रहेगा? सभी जानकारी!

Paytm Se Paise Kaise Kamaye 2024: पेटीएम से पैसे कैसे कमाए – गेम खेल कर पैसे कैसे कमाए

#2. Google Pay – Best Biljli Bill Check Karne Wala App

Google Pay – Best Biljli Bill Check Karne Wala App

Googlepe भी Paytm जैसा मनी ट्रांजेक्शन के साथ Popular Bill Check Karne Wala App है। यहां पर भी आप सभी ट्रांजेक्शन के साथ अपना बिजली का बिल भी चेक कर सकते है।

Google Pay App Overview In Hindi

App NameGoogle Pay
Rating4.5
Downloads+10 M
Linkअभी डाउनलोड करें

Googlepe App Se Bill Kaise Check Karen

  • सबसे पहले इस ऐप को डाउनलोड करके ऑपन करे।
  • अब ऐप के होम पेज में जाए और Bills के ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा। जिसमे आपको Electircity पर क्लिक करना है।
  • अगले पेज में आपको बिजली सप्लाई करने वाली कंपनी का नाम सेलेक्ट करना है।
  • कंपनी का नाम सेलेक्ट करने बाद आप Consumer Number तथा अपना नाम एंटर करके Get Started पर क्लिक करे।
  • इसके बाद आपको Proceed पर क्लिक करना है। क्लिक करते ही आपके सामने आपका बिजली का बिल खुल जाएगा।

App Features

  • यहां पर आप बिजली बिल चेक करने के साथ साथ भुगतान भी कर सकते है।
  • यहां आप लाइट के बिल के अलावा गैस तथा पानी का बिल भी भर सकते है।
  • यहां पर आप विभिन्न प्रकार के ट्रांजेक्शन भी कर सकते है।

Google Pay Related Article:

Google Pay Account Kaise Banaye 2024 – गूगल पे अकाउंट कैसे बनाये?

Google Pay Se Paise Kaise Transfer Kare 2024 – गूगल पे से पैसे कैसे ट्रांसफर करें?

Google Pay Se Paise Kaise Kamaye 2024: गूगल पे से पैसे कैसे कमाए – Instant Earn Rs.200 Per Referral

Google Pay Refer and Earn 2024: Google Pay Refer and Earn कैसे करें और कितना पैसा कमा सकते है? सभी जानकारी

Google Pay Se Loan Kaise Le: Google Pay Loan Kaise Milta Hai – Google Pay Loan Apply Online

#3. Phonepe – बिजली बिल चेक करने वाला एप्प

Phone pe – बिजली बिल चेक करने वाला एप्प

Phonepe भी Google Pay तथा Paytm जैसा अच्छा भरोसेमंद Light Bill Check Karne Wala Apps है। इसकी मदद से आप भारत के किसी भी राज्य का बिजली का बिल चेक कर सकते है।

Phonepe App Overview In Hindi

App NamePhonepe
Rating4.4
Downloads+100 M
LinkClick Here

Phonepe App Se Bijli Bill Kaise Check Karen

  • दी गई लिंक से ऐप को इंस्टॉल करे।
  • ऐप को ऑपन करे और Recharge & Pay Bills पर क्लिक करे।
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा। जिसमें आपको Electricity पर क्लिक करना है।
  • अगले पेज में आप अपना राज्य तथा क्षैत्र मे सप्लाई करने वाली कंपनी को चुने तथा इसके बाद Next पर क्लिक कर दे।
  • अगले पेज में आप अपना अकाउंट नंबर या रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालकर Pay Bill Button पर क्लिक करे।
  • इस बटन पर क्लिक करते ही आपके सामने बिजली बिल की पूरी जानकारी आ जाएगी। यहां पर आप “पे बिजली बिल” पर क्लिक करके अपना बिजली बिल का भुगतान कर सकते है।

Phonepe related Articles:

Phone Pe Account Kaise Banaye 2024 – फोन पे पर अकाउंट कैसे बनाएं?

Phone Pe Se Paise Kaise Transfer Kare – फ़ोन पे से पैसे कैसे ट्रांसफर कैसे करें?

PhonePe Account Delete Kaise Kare 2024 – अपना फोनपे अकाउंट डिलीट करे

Phone Pe Se Loan Kaise Le: PhonePe Loan Kaise Milta Hai – Phone Pe Loan Apply Online

#4. Bihar Bijli Bill Pay – Bijli Ka Bill Check Karne Wala Apps

Bihar Bijli Bill Pay App बिहार का एक Popular Bijli Ka Bill Check Karne Wala App है। अगर आप बिहार के रहने वाले है तो आप इस ऐप की मदद से अपना बिल चेक कर सकते है।

Bihar Bijli Bill Pay की मदद से बिजली का बिल चेक करने के लिए आपको अपनी Consumer ID अर्थात उपभोक्ता संख्या पता होनी चाहिए।

इस ऐप पर आप Consumer ID तथा कुछ अन्य डिटेल्स जैसे मोबाइल नंबर तथा ईमेल देकर बिजली का बिल चेक कर सकते है।

App Overview In Hindi

App NameBihar Bijli Bill Pay
Rating4.0
Downloads+1 M
LinkClick Here

Bihar Bijli Bill Pay App Se Bill Kaise Check Karen

  • सबसे पहले दी गई लिंक की मदद से ऐप को मोबाइल में इंस्टोल करे।
  • ऐप के इंस्टोल हो जाने के बाद आपसे कुछ परमिशन मांगी जाती है। आपको इन्हे Allow करना है।
  • अब आपको ऐप के होम पेज में कई सारे फिचर्स दिखाई देंगे। जिसमे से आपको “Bill Details” के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • अगले पेज में पर आपको Enter Consumer ID के नीचे एक बॉक्स दिखाई देगा। जिसमें आपको अपना या आप जिसका बिल चेक करना चाहते है उसकी उपभोक्ता संख्या (Consumer Number) डालनी है।
  • इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर लिखकर “Save” के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है। जिससे आपकी आईडी सेव हो जाएगी।
  • अब आपको ऐप के होम पेज पर जाना है तथा यहां पर आपको Bill Details के ऑप्शन पर क्लिक करके अपनी ID को ऑपन कर लेना है।
  • आईडी ऑपन करते ही आपको अपना बिजली का बिल दिखाई देगा। यहां पर आप “Pay Bill” पर क्लिक करके पैमेंट भी कर सकते है।

Bihar Bijli Bill Pay App Features

  • यहां पर बिजली का बिल चेक करने के लिए आपको किसी भी प्रकार का अकाउंट बनाने की आवश्यकता नही होती है।
  • यहां पर आप बिना Sign Up किए भी अपना बिजली का बिल चेक कर सकते है।
  • इस ऐप की मदद से आप अपना तथा बिहार के किसी भी व्यक्ति का बिजली का बिल चेक कर सकते है।
  • इस ऐप की मदद से भुगतान करनें पर आपको कुछ छूट भी मिलती है।

#5. UP Electricity Bill Check App – Up Bijli Bill App

अगर आप यूपी यानि उत्तर प्रदेश में रहते है और अपना या उत्तर प्रदेश किसी व्यक्ति का बिजली का बिल चेक करना चाहते है तो UP Electricity Bill Check App आपके लिए ही बनाया गया है।

आप इस ऐप्लिकेशन की मदद से आप अपना तथा बिहार के किसी भी व्यक्ति का Bijli Ka Bill Check कर सकते है। लेकिन आप इस ऐप पर सिर्फ यूपी में रहने वाले लोगो का ही बिजली बिल चेक कर पाएँगे।

यहां पर आप अपना तथा उत्तर प्रदेश के किसी भी व्यक्ति का बिल चेक करने के साथ उसका भुगतान भी कर सकते है।

यदि आपको अपने बिजली बिल से संबधित कोई शिकायत है तो ऐप में शिकायत करनें के लिए या अपनी समस्या का समाधान करनें के लिए आपको हेल्पलाइन नंबर भी मिल जाता है।

UP Electricity Bill Check App Overview In Hindi

App NameUP Electricity Bill Check App
Rating4.5
Downloads+500K
LinkClick Here

UP Electricity Bill Check App Se Bijli bill Kaise Check Karen

  • यहां पर ग्रामीण तथा शहरी दोनो क्षैत्र के लोगो का Bijli Ka Bill भरने के लिए अलग अलग लिंक दिये जाते है। यहां पर आप Light Bill Check करने के साथ अपनी शिकायत दर्ज करने की सुविधा भी मिलती है।

App Features

  • बिजली बिल चेक करने के लिए सबसे पहले दी गई लिंक की मदद से ऐप को डाउनलोड करे।
  • ऐप के डाउनलोड हो जाने के बाद ऐप को ऑपन करे।
  • ऐप के होम पेज में आपको ऐप के सभी फिचर्स दिखाई देंगे। जिसमे से आपको “बिजली का बिल चेक करे” के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • अब आपको कई सारे क्षैत्रो के लिंक दिखाई देंगे। जिसमें आपको अपने क्षैत्र के लिंक पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद अपना बिजली का अकाउंट नंबर डाले और कैप्चर कोड डालने के बाद “Submit” पर क्लिक कर दे।

इसे भी पढ़े:

Paise Kamane Wala Ludo Game Download – बेस्ट पैसा जीतने वाला लूडो गेम डाउनलोड करके खेले और रोज रु.900 – 1600 रुपये से ज्यादा कमाए?

Teen Patti Paise Kamane Wala Game 2024 – तीन पत्ती रियल कैश गेम डाउनलोड करे और रोज 5000 रुपये कमाओ

Game Khel Kar Paytm Cash Kaise Kamaye 2024 – गेम खेल कर पेटीएम कैश कैसे कमाए?

#6. Suvidha App – Bijli Check Karne Wala Apps

Suvidha App Best Bill Check Karne Wala Apps में से एक है। आप इस ऐप की मदद सभी राज्यो के लोगो के बिजली के बिल चेक कर सकते है। Suvidha App की मदद से बिजली का बिल चेक करने के लिए आपको Consumer ID, Mobile Number, Email, Address और PIN Code की आवश्यकता पङेगी।

आप इस ऐप में विद्युत संबधित आवेदन तथा अपने मोबाइल नंबर को Register भी कर सकते है। इसके अलावा आप इस ऐप में बिजली बिल से संबधित अपनी किसी भी डिटेल्स को चैंज कर सकते है तथा अपडेट कर सकते है। 

Suvidha App Overview In Hindi

App NameSUVIDHA
Rating4.1
Downloads+1M
LinkClick Here

Suvidha App Se Bill Kaise Check Karen

  • सबसे पहले दी गई लिंक की मदद से ऐप को Download करे।
  • App को डाउनलोड करने के बाद आपसे कुछ परमिशन ली जाएगी।
  • अब बिजली का बिल चेक करने के लिए आप “Click Here For Service” पर क्लिक करे।
  • इसके बाद आप “View Bill Receipt” के ऑप्शन पर क्लिक कर दे।
  • अब आपको अपनी उपभोक्ता संख्या (Consumer ID) दर्ज करनी है तथा इसके बाद आप “Get Bill” पर क्लिक कर दे।
  • क्लिक करते ही आपकी स्क्रीन पर आपका इस महिने बिजली का बिल दिखाई देगा।

Suvidha App Features

  • इस ऐप से भारत के किसी भी राज्य का बिजली का बिल चेक किया जा सकता है।
  • यहां पर आपको नये बिजली बिल के कनेक्शन के लिए अप्लाई करने की सुविधा भी मिलती है।
  • ऐप में आप अपनी ईमेल आईडी तथा मोबाइल नंबर को अपडेट भी कर सकते है।
  • यहां पर आप अपने बिजली बिल से संबधित किसी त्रुटि या समस्या के लिए शिकायत कर सकते है।
  • बिजली का बिल का भुगतान करने पर छूट भी मिलती है।
  • ऐप के किसी भी फीचर्स का इस्तेमाल करने के लिए ऐप का स्वंय का Godliness Pay की सुविधा दी जाती है।

#7. Haryana Electricity Bill Check App – बिजली बिल चेक करने वाला ऐप

यह हरियाणा राज्य के लोगो का बिजली का बिल चेक करने के लिए सबसे अच्छा ऐप है।  यदि आप हरियाणा के निवासी है तो आप बेशक Haryana Electricity Bill Check App Download करे।

इस ऐप से आप हरियाणा के सभी ग्रामीण क्षैत्रो के बिजली के बिल चेक कर सकते है। इसके लिए आपको ऐप में ग्रामीण क्षैत्रो की लिस्ट भी मिलती है। यदि आपके पास 2जी या 3जी इंटरनेट है तब भी आप इस ऐप का इस्तेमाल कर सकते है।

Haryana Electricity Bill Check App Overview In Hindi

App NameHaryana Electricity Bill Check
Rating3.8
Downloads+10 K
LinkClick Here

Haryana Electricity Bill Check App Se electricity bill kaise check kare

  • Bijli Ka Bill Check करने के लिए Application को Download करे।
  • अब ऐप को ऑपन करके ऐप के होम पेज में जाइए और “Check Light Bill” के ऑप्शन पर क्लिक कर दे।
  • अब आपको अपनी Consumer ID दर्ज करके Proceed पर क्लिक करना है।
  • अब आपकी स्क्रीन में आपका इस महिने का बिजली का बिल दिखाई देने लगेगा।

Haryana Electricity Bill Check App Features

  • यदि आप हरियाणा के निवासी है तो ही आप इस ऐप का इस्तेमाल कर सकते है।
  • इस ऐप की मदद से आप इस महिने का बकाया बिजली का बिल के बारें जानकारी ले सकते है।

#8. Electricity Bill Check Online – बिजली का बिल चेक करने वाला ऐप

अगर आप किसी Best Bijli Bill Check Karne Wala App की तलाश कर रहे है तो Electricity Bill Check Online App Download कर सकते है। चुंकि इस एप्लिकेशन की मदद से आप भारत के किसी भी राज्य का बिजली का बिल चेक कर सकते है।

अगर आप इस एप्लिकेशन की मदद से लाइट का बिल चेक करना चाहता है तो इसके लिए आपको अपनी उपभोक्ता संख्या पता होनी चाहिए क्योंकि बिजली का बिल चेक करने के दौरान आपसे आपकी उपभोक्ता की संख्या तथा रजिस्टर नंबर पूछा जाता है। जो आपके बिजली के बिल पर लिखी होती है।

इन आर्टिकल को पढ़े:

Video Dekh Kar Paise Kamane Wale Apps – वीडियो देखकर पैसे कमाने वाला ऐप डाउनलोड करें और ₹300 – ₹1600 रुपये रोज कमाओ, कैसे? जाने!

Paisa Kamane Wala Carrom Board Games – पैसे कमाने वाला कैरम बोर्ड गेम डाउनलोड करे और प्रतिदिन ₹800 – ₹1000 तक आसानी से कमाओ?

Electricity Bill Check Online App Overview In Hindi

App NameElectricity Bill Check Online
Rating4.1
Downloads+1 M
LinkClick Here

Electricity Bill Check Online App Se Bill Kaise Check Kare

  • बिल चेक करने के लिए सबसे पहले दी गई लिंक से ऐप को डाउनलोड करे।
  • अपने ऐप को ऑपन करे और उसमें अपनी Country को चुने और उसके बाद Check Your Bill के ऑप्श पर कर दे।
  • अब आपको “Electricity” के ऑप्शन पर क्लिक करना है तथा उसके बाद अपना राज्य चुने।
  • राज्य चुनने के बाद आप अपना उपभोक्ता संख्या डालकर Submit के ऑप्शन पर क्लिक कर दे।
  • अगले पेज में आपको अपना इस माह का बिजली का बिल दिखाई देगा।

Electricity Bill Check Online App Features

  • आप इस ऐप की मदद से किसी भी राज्य या देश मे रहकर अपना बिजली का बिल चेक कर सकते है।
  • यह ऐप E-Bill Checker के रुप में काम करता है।
  • इस ऐप में आपको गैस से संबधित कुछ फीचर्स भी मिलते है।

#9. Bijlimitra – Light Bill Check Karne Wala Apps

अगर आप किसी New Bill Check Karne Wala Apps तलाश कर रहे है तो आप Bijlimitra App को डाउनलोड कर सकते है। यहां पर आपको लाइट का बिल चेक करने के अलावा भी कई सारी सुविधाए भी मिलती है।

इस ऐप में आप अपना बिजली का बिल चेक करके भुगतान भी कर सकते है तथा अपने भुगतान की हिस्ट्री भी देख सकते है।

ऐप में भुगतान करने के लिए आपको VISA और RUPAYA की सविधा मिलती है। इस एप्लिकेशन की मदद से बिल चेक करने के लिए आपको Consumer ID की आवश्यकता पङेगी।

Bijlimitra App Overview In Hindi

App NameBijlimitra
Rating3.8
Downloads+1 M
LinkClick Here

Bijlimitra App Features

  • यहां पर आप अपने बिजली बिल से संबधित शिकायत कर सकते है।
  • ऐप में आप बिजली चोरी की जानकारी भी दे सकते है।
  • इस एप्प में आप अपने मीटर में नाम चेंज करने के लिए एप्लाई भी कर सकते है।
  • ऐप में आप अपने पहले के बिजली बिल की History Check कर सकते है।

#10. Bihar Bijli Bill – बिजली बिल चेक बिहार

अगर आप बिहार के रहने वाले है तो आप Light Bill Check Karne के लिए Bihar Bijli Bill Check App को भी डाउनलोड कर सकते है। इसे भी सिर्फ बिहार के लोगो के लिए बनाया गया है।

Bihar Bijli Bill App में आपको दक्षिण बिहार तथा उत्तरी बिहार दोनो के बिजली के बिल चेक करने के लिए अलग अलग लिंक दिए जाते है। अगर आप दक्षिण बिहार में रहते है तो आपको दक्षिण बिहार लिंक पर तथा यदि आप उत्तर बिहार में रहते है तो आपको उत्तर बिहार के लिंक पर क्लिक करना होगा।

ऐप में बिजली का बिल चेक करने के लिए आप अपनी सही जगह को चुने और उसके बाद अपनी उपभोक्ता संख्या डालकर सबमिट कर दे।

Bihar Bijli Bill App Overview In Hindi

App NameBihar Bijli Bill App
Rating4.0
Downloads+50 K
LinkClick Here

Bihar Bijli Bill App Features

  • ऐप में बिजली के बिल का भुगतान भी कर सकते है।
  • बिजली बिल से संबधित किसी भी प्रकार की शिकायत की दर्ज करा सकते है।
  • ऐप में आप नए बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन भी कर सकते है।
  • App में आपको बिजली से संबधित कई नोटिस भी पढने को मिलते है।

#11. Mahavitaran (Maharashtra Bijli Bill Check App)

अगर आप महाराष्ट्रा के रहने वाले है तथा आप भी Bijli Bill Check Karne Wala App की तलाश कर रहे है तो आप Mahavitaran App को Download कर सकते है। इसे महाराष्ट्रा सरकार द्वारा लॉच किया गया है।

यहां पर आपको बिजली का बिल चेक करने के लिए कई सारे एडवांस फीचर्स मिलते है। जिससे इस एप्लिकेशन के बिजली का बिल चेक करना आसान हो जाता है। आप Mahavitaran App में Consumer Id की मदद से अपना बिजली का बिल चेक कर सकते है।

इसके अलावा आप इस ऐप में बिजली बिल से संबधित शिकायत कर सकते है तथा अपनी शिकायत का स्टेटस भी चेक कर सकते है।

Popular Post:

Bina Paise Ke Paise Kaise Kamaye 2024 – घर से बिना इन्वेस्टमेंट करे पैसे कैसे कमाए जाने आसान तरीका!

Paytm Se Paise Kamane Wala Apps 2024 – पेटीएम कैश कमाने वाला गेम ऐप्स (Rs.500+ प्रतिदिन कमाई)

Online Paytm Cash Kaise Kamaye – पेटीएम कैश कमाने के तरीके से रोज 2000 हजार रुपये कमाए?

8 Ball Pool Se Paise Kaise Kamaye 2024 – 8 बॉल पूल गेम डाउनलोड करे और रोजाना पैसा कमाओ

Mahavitaran App Overview In Hindi

App NameMahavitaran
Rating4.4
Downloads+5 M
LinkClick Here

Mahavitaran App Features

  • Application में आप Bijli Ka Bill Check कर सकते है तथा उसका भुगतान भी कर सकते है।
  • यहां पर आप बिजली से संबधित शिकायत भी दर्ज कर सकते है तथा उसकी स्थिति को ट्रेक भी कर सकते है।
  • यहां पर आप बिजली के नए कनेक्शन के लिए आवेदन कर सकते है।
  • ऐप की मदद से आप मासिक बिजली की खपत तथा बिल राशि का अनुमान लगा सकते है।
  • यहां पर आप बिजली बिल में अपना नाम बदल के लिए Apply कर सकते है।

#12. UP Light Bill Check Online App – बिजली बिल चेक उत्तर प्रदेश 2024

UP Light Bill Check Online App भी उत्तरप्रदेश के लोगो के लॉंच किया गया ऐप है। जिसमें सिर्फ उत्तर प्रदेश (UP) के लोग बिजली का बिल चेक कर सकते है। 

इस ऐप में यूपी के शहरी क्षैत्र के निवासी तथा ग्रामीण क्षैत्र के निवासी दोनो ही बिजली का बिल चेक कर सकते है। हालांकि शहरी क्षैत्रो तथा ग्रामीण क्षैत्रो के लिए बिजली का बिल भरने के लिए अलग अलग फीचर्स दिए गए है।

इस ऐप से Light Ka Bill Check Karne के लिए मोबाइल नंबर तथा अकाउंट नंबर की आवश्यकता होती है। ऐप से बिजली का बिल चेक करने के लिए आपको ऐप के अंदर ग्रामीण बिजली बिल या शहरी बिजली बिल में से किसी एक ऑप्शन पर जाना होगा और उसके बाद अपना अकाउंट नंबर एंटर करके Submit कर देना है।

UP Light Bill Check Online App Overview In Hindi – यूपी बिजली बिल कैसे चेक करें?

App NameUP Light Bill Check Online
Rating4.4
Downloads+100k
LinkClick Here

#13. Morbijlee (Chhattisgarh Bijli Bill Check App)

Morbijlee App भी ऊपर बताए गए Bill Check Karne Wala Apps की तरह है। लेकिन यह एप्लिकेशन सिर्फ छत्तीसगढ़ के निवासियो के लिए ही है। मेरा मतलब है कि इस एप्लिकेशन से बिजली का बिल केवल छत्तीसगढ़ के लोग की चेक कर सकते है।

आसानी से बिजली का बिल चेक करने के लिए आपको ऐप में कई सारी सुविधाए भी दी जाती है। ऐप से Best Light Bill Check के लिए आपको उपभोक्ता संख्या तथा मोबाइल नंबर की आवश्यकता होती है। यहां पर Bijli Ka Bill Check करने से पहले आपको ऐप में रजिस्ट्रेशन भी करना होगा।

Morbijlee App Overview In Hindi

App NameMorbijlee
Rating4.4
Downloads+500k
LinkClick Here

Morbijlee App Features

  • यहां पर छत्तीसगढ के सभी निवासी बिजली का बिल चेक कर सकते है।
  • ऐप में नए बिजली के कनेक्शन के लिए आवेदन किया जा सकता है।
  • यहां पर आप बिजली बिल चेक करने के साथ उसका भुगतान भी कर सकते है।

यह भी पढ़े:

Paise Jitne Wala Games – 30+ गेम खेलो पेटीएम कैश जीतो गेम डाउनलोड रोज ₹800 – ₹1200 रुपये कमाओ

Game Khelo Paisa Jeeto App Download 2024 – गेम खेलो पैसा जीतो ऐप डाउनलोड करे और रोजाना ₹1000 – ₹1500 रुपये कमाओ?

Bill Check Karne Wala Apps से सम्बंधित FAQs

Q. बिजली बिल चेक करने का ऐप कौन सा है?

उत्तर: Google Pay, Phonepe, Paytm आदि भरोसेमंद बिजली बिल चेक करने वाला ऐप है। इनके अलावा कई सारे राज्यो के स्वंय के ऐप भी बने हुए। जिनका इस्तेमाल करके बिजली बिल चेक कर सकते है। जैसे- छत्तीसगढ़ राज्य के लिए Morbijlee आदि।

Q. बिजली बिल कैसे चेक करे मोबाइल से?

उत्तर: आप मोबाइल में बिजली का बिल Bill Check Karne Wala Apps की मदद से तथा अपने राज्य की वेबसाइट की मदद से चेक कर सकते है।

Q. यूपी बिजली बिल कैसे चेक करें?

उत्तर: यदि आप यूपी बिजली बिल चेक करना चाहते है तो आप राज्य के ऐप्स का उपयोग करके चेक कर सकते है। जैसे-
UP Light Bill Check Online App
UP Electricity Bill Check App

Conclusion(निष्कर्ष)

तो ये कुछ बेहतरीन Bijli Bill Check Karne Wala Apps है। जिनकी मदद से आप आसानी से अपना बिजली का बिल चेक कर सकते है। मै उम्मीद करता हूं कि आप भी इन Bijali Check Karne Wala App की मदद से अपना बिजली का बिल चेक करेंगे।

इसे भी पढ़े:

Online Pese Kaise Kamaye 2024 – 30+ ओनलाइन घर बैठे पैसा कमाने का तरीका (महीनों के लाखों कमाओ)

Kapda Hatane Wala Apps 2024 – बेहतरीन फोटो से कपड़े उतारने वाला ऐप्स डाउनलोड करें (Cloth Remover Apps

घर बैठे Dollar Kamane Wala Apps 2024 और Dollar Kamane Ka Tarika के बारे में जाने?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
👍दोस्तों को शेयर करें👍:
Phaguni Mandal

हेल्लो दोस्त, में फागुनी मंडल, इस ब्लॉग का एडमिन | मैंने सिविल इंजीनियरिंग की है और अभी डिजिटल मार्केटिंग का कार्य कर रहा हु | moneyinnovate.com इंडिया का सबसे बेस्ट हिंदी ब्लॉग है जिसपर ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए?, पैसा कमाने वाला ऐप और पैसे कमाने वाला गेम के ऊपर अच्छी जानकारी दी जाती है | अगर आपको ऑनलाइन पैसे कमाना है तो हमें फॉलो करें |

Leave a Reply

error: Content is protected !!