How Do Movies Make Money Hindi) सिनेमा कैसे पैसा कमाता हैं? Film Industry Business Model

Bollywood की लगभग सभी Movies Friday को ही Release होता हैं. मगर Friday को ही फिल्म क्यू रिलीज़ करती है, simple में कहू तो पैसा कमाने का technique है क्युकी Friday, Saturday and Sunday को लगभग सभी लोग फ्री रहते है और ज्यादा तर movie देखने जाते है और movie ज्यादा पैसा कमाते हैं.  तो आज में आपको जानकरी दूंगा की सिनेमा कैसे पैसा कमाता है (How do Movies make Money).

How Do Movies Make Money Hindi) सिनेमा कैसे पैसा कमाता हैं? Film Industry Business Model

Film kaise paise kamate hai? जब एक movie बनती है तो बहुत सारे Stage हो कर बनती है और पैसा भी कमाती हैं मगर कुछ movie होते है जो flop हो जाते हैं. आज यही बताऊंगा की एक movie बनती हैं कैसे, कैसे पैसा कमाती है  (How Do Movies Make Money) और movie flop क्यू होती है.

Film Industry Business Model In Hindi| How Do Movies Make Money

सिनेमा पैसा कैसे कमाते है जान्ने से पहले जानते हैं की किन-किन stage हो कर movie बनता हैं और खर्च (Expenses) क्या हैं.

Top 5 Kutir Udyog ideas In Hindi

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

तो इन stage को चार पार्ट में Divide किया गया हैं, जब movie बनती है तो इन चार stage होकर गुजरती हैं.

1.  Development

2. Pre- Production

3. Production

4. Post-Production

1.  Development

Movie बनाने की first stage हैं जिसमे movie की script and dialogue development stage में लिखी जाती हैं. और movie की बेस बोले तो development stage ही हैं.

 2. Pre- Production

Pre- Production movie बनाने की 2nd stage हैं. इस stage में ही movie की cast यानि hero, heroin और other actors साथी-साथ team and location set होती है, team कहा और कैसे शूटिंग करने जाएगी location पे सभी इसी stage की प्लानिंग करती हैं.

3. Production

अब आती है actual काम आनी फिल्म की शूटिंग (Film shooting). फिल्म की script, dialogue, actors and location set करने के बाद शूटिंग स्टार्ट होती है और फिल्म की शूटिंग starting से लेकर अंत तक इसी stage में होती हैं. उसके बाद आता है post- Production.

4. Post- Production

Film की सभी यानि शूटिंग होने के बाद post- Production stage में आती हैं. जिसमे फिल्म की Editing, Visual Effect, Sound design and Music सभी इस stage में काम होती हैं.

ये चार stage पूरा होने के बाद एक movie बन कर तयार होती है और पैसा कमाने के ready होती है (How Do Movies Make Money)

Movie बनाने में जितने खर्च होते है वो सभी खर्च Producer अदा करता हैं. जैसे की Hero, Heroin, Designing, Editing, Technician और Film जुड़े सभी खर्च.

तो आप सोचते होंगे की एक movie में 100 करोड़ों से ज्यादा होता है तो producer recover कैसे करता होगा या producer कैसे पैसा कमाता हैं? तो देखिये ये Business Model है जो सप्लाई चैन (Supply Chain) पे काम करता है और इसमें दो केस (case ) होता हैं.

Case-1

इस case में क्या होता है की producer ही Distributor होता है जैसे की Dharma production, Erows Now, Yash Raj Film Production आदि.

Case-2

इस case में क्या होता हैं की जो producer movie बनाया है वो दुसरे distributor को movie बेच देता है और वहा से अपना profit निकाल लेता हैं.

2nd case यानि की producer ने movie बनाया और movie दुसरे distributor बेच दिया, producer तभी profit में आ गया अब जो काम करना है यानि की movie Hit करना है की नहीं वो सब distributor की हाथ में होता हैं.

डिस्ट्रीब्यूटर (Distributor)

अगर कोई डिस्ट्रीब्यूटर (Distributor) एक movie खरीदता हैं तो movie को कैसे Hit  करना हैं, ज्यादा से ज्यादा movie के बारेमे लोगो को कैसे बताना है तभी सभी लोग movie देखने जायेगा. Movie खरीदने के बाद डिस्ट्रीब्यूटर (Distributor) पूरी तराहा मार्केटिंग, promotion and Advertising करता है खूब सारा पैसा खर्च करता हैं. ये सब मिलाकर कर movie का कुल budget निकलता है की movie कितनी में बनी हैं.

मनो movie 100 crore बनी है और जो producer ने बनाया था उसने 150 crore में डिस्ट्रीब्यूटर (Distributor) को बेच दिया और उसने मार्केटिंग में 20 crore खर्च किया और Promotion में खर्च 10 crore हुवा तो movie का कुल budget 180 crore का हुवा यानि movie 180 crore में बन कर तयार हुयी है. अगर ये मूवी 180 crore से ज्यादा की कमाई की तो मूवी Hit हुवा नहीं तो flop कहलाया जायेगा.

तो हम लोग देखते है की ज्यादातर movie हिट (Hit) ही होती है, अब जानते है की आखिर डिस्ट्रीब्यूटर (Distributor) पैसा कैसे कमाते है?  How Do Movies Make Money

स्ट्रीब्यूटर (Distributor) पैसा कैसे कमाते है?

डिस्ट्रीब्यूटर (Distributor) होते हैं वो बहुत तरीके से पैसा कमाता हैं, सबसे पहले सेटेलाइट राईट (Satellite Right) से अच्छा पैसा कमा लेता है. सेटेलाइट राईट (Satellite Right) मतलब ये होता है की जब भी कोई Release होती है तो किस Channel पर सबसे दिखाया जायेगा, इससे ही सेटेलाइट राईट (Satellite Right) कहते हैं.

उसके बढ़  Music Right, movie का कोई भी dialogue हिट हुवा तो caller tunes बनाने का राईट से भी अच्छा खासा amount लेता हैं.

उसके बढ़ movie को theaters में रिलीज़ करता हैं. Theaters में movie रिलीज़ करने से पहले जो डिस्ट्रीब्यूटर (Distributor) होते है वो Sub-Distributor राईट बेच देते है.  वो Sub-Distributor क्या करता है की अपने एरिया में जितने सिनेमा theaters है उनको movie प्रिंट (Print) बेच देते हैं. अब जो कोई movie सिनेमा theaters में चलेगी और Ticket बेच कर जितना इनकम आएगा उससे कुल आमदनी (Gross Income) कहते हैं.

सिनेमा theaters में जितने ticket सेल होती उनमे GST लगा होता है,  GST Means Good Services Tax pay करने के बढ़ जितने आमदनी बचती है वो Distributor के साथ share करता है जो की इन ratio में होता हैं.

Single Screen Theatres

25:75

अगर movie 100 crore कमाती है तो 25 crore theaters रखेगा और 75 crore Distributor लेगा.

Multiple theatres

वही Multiple theaters में थोडा high होता है और यह सप्ताह के मोताबिक होता हैं.

जैसे:

Week-1 50:50

Week-2 60:40

Week-3 70:30

Same as Week-3

यह ratio agreement की मोताबिक होता है. जो की Theatre  भी पैसा कमाता है और distributor भी.

अब जानते है की एक movie flop कैसे होता है.

Movie flop होने का main reasons यही है की movie की लागत यानि कुल खर्च है वो भी नहीं निकाल पाते है|. मानो कोई एक movie जिसकी Overall खर्च 180 crore हुवा हैं लेकिन जब movie रिलीज़ हुवा तो उसकी पूरी collection 170 crore हुवा यानि 10 crore loss में गया distributor तो वो movie flop माना जायेगा|

Movie flop होने का कारन बहुत सारे हो सकता है जैसे: Story अच्छे न होना, अच्छे से marketing ना करना, movie एडिटिंग and visual effect में बहुत सारे mistake करना आदि.

तो ये है एक movie का पैसा कमाने का जरिया How Do Movies Make Money सिनेमा कैसे पैसा कमाता हैं? Film Industry Business Model. अगर आपको ये post अच्छा लगा है तो अपने दोस्तों के साथ जरुर share करे.

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने इस आर्टिकल के में सिनेमा कैसे पैसे कमाता है से जुडी हुई सारी बाते बता चुकी हु|आशा करता हु की आपको हमारा यह जानकारी पढ़ कर अच्छा लगा होगा और हमारा इस आर्टिकल के ,माध्यम से Film kaise paise kamata hai के बारे में काफी अछि जानकारी प्राप्त हुई होगी ,अगर अच्छा लगा हो तो social media पर इसको ज्यादा से ज्यादा शेयर ताकि सभी लोगो को ए जानकारी मिल सके |

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
👍दोस्तों को शेयर करें👍:
Phaguni Mandal

हेल्लो दोस्त, में फागुनी मंडल, इस ब्लॉग का एडमिन | मैंने सिविल इंजीनियरिंग की है और अभी डिजिटल मार्केटिंग का कार्य कर रहा हु | moneyinnovate.com इंडिया का सबसे बेस्ट हिंदी ब्लॉग है जिसपर ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए?, पैसा कमाने वाला ऐप और पैसे कमाने वाला गेम के ऊपर अच्छी जानकारी दी जाती है | अगर आपको ऑनलाइन पैसे कमाना है तो हमें फॉलो करें |

Leave a Reply

error: Content is protected !!