Vestige Se Paise Kaise Kamaye – वेस्टीज कंपनी में पैसा कैसे कमाए?

अगर आपको Vestige Company Kya Hai, Vestige Join Kaise Kare, Vestige Se Paise Kaise Kamaye या Vestige Company Details In Hindi में जानकारी चाहिए तो इस आर्टिकल को पढ़ सकते है।

इस आर्टिकल में moneyinnovate.com वेबसाइट की टीम द्वारा About Vestige Company In Hindi में अच्छी तरह दी गई है।

Vestige Company जो कि भारत की एक प्रसिद्ध नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी (Network Marketing Company) है। इस कंपनी के द्वारा हजारों Vestige Distributors को मासिक आय के रूप में लाखों रूप दे रही हैं, और साथ 10,000 से अधिक Distributors को Luxurious Cars (जैसे Vovo, BMW, Audi और Mercedes आदि) के लिए कार फंड भी दिये हैं।

इसलिए यह भारत की टॉप नेटवर्क मार्केटिंग या डायरेक्ट सेलिंग कंपनीयों में से एक है।

Vestige Se Paise Kaise Kamaye - वेस्टीज कंपनी में पैसा कैसे कमाए
वेस्टीज कंपनी में पैसा कैसे कमाया जाता है?

दुनिया का हर व्यक्ति एक बेस्ट कंपनी में ही काम करना चाहता है, अत: आप भी Vestige से लाखों रूपयें की कमाई और कार, बीमा, बोनस, विदेश यात्रा इत्यादि प्राप्त कर सकते हैं।

लेकिन अंत में एक ही सवाल आता है कि Vestige Se Paise Kaise Kamaye? कई लोग यह भी जानना चाहते  है कि Vestige क्या है, इससे क्या लाभ है और वेस्टीज कंपनी में कैसे जोड़े इत्यादि।

Vestige Kya Hai? What Is Vestige In Hindi?

कई लोगों के पास पहला सवाल यह होता है कि वेस्टीज क्या है? इसका जवाब है कि यह भारत की एक प्रसिद्ध और शीर्ष नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी है, जो एक डायरेक्ट सेलिंग (MLM) के रूप में कार्य करती है।

मतलब यह कंपनी भी अन्य डायरेक्ट सेलिंग कंपनीयों की तरह अपने प्रोडक्ट्स सीधे ग्राहकों तक पहुंचाती है। यहां पर प्रोडक्ट्स बिचौलियों के पास नही आते हैं।

इस कंपनी की शुरूआत 4 जून 2004 में गौतम बाली, दीपक सूद और कँवर सिंह के द्वारा की गयी थीं, और आज यह कंपनी काफी सफलापूर्वक चल भी रही है। यह कंपनी ISO 9001-2015 से सर्टिफाइड है, मतलब कंपनी कानूनी नियमों का पालन करती है। 

Vestige के कार्य को समझने की कोशिश करे, तो यह कंपनी अपने प्रोडक्ट्स का प्रमोशन Tv, Radio, Banner, Digital Ads आदि के द्वारा करने की बजाय सीधे ग्राहकों को प्रोडक्ट्स देती है और ग्राहक ही उनका प्रमोशन करते है।

मतलब यहां पर विज्ञापन और बिचौलियों को पैसे देने की बजाय सीधे कस्टमरों को दिये जाते है। आप यह पैसे 8 तरह से प्राप्त कर सकते है।

जानिये RBI Digital Rupee Kya Hai और Digital Rupee कैसे काम करता है?

Vestige कंपनी का लक्ष्य क्या है

वेस्टिज का लक्ष्य है कि वह हर 3 महिने में नए प्रोडक्ट्स लॉंच करेगी, जो की वह करती है। और वह अपने कंपनी को 2025 तक टॉप 50 देशों में फैलाएगी। अर्थात् (MLM – Multi-Level Marketing) की नयी ऊंचाइयों को छुएगी।

इसके अलावा अपने Distributors को उज्जवल भविष्य देगी।

वेस्टीज कंपनी प्रोडक्ट लिस्ट 2024

वेस्टिज में कई तरह के प्रोडक्टस बेचे जाते हैं, और यह लीस्ट काफी लंबी है, इसलिए सभी प्रोडक्ट्स की लीस्ट यहां पर देना संभव नही है। लेकिन हम यह बता सकते है कि वेस्टिज कुल 11 कैटेगरियों प्रोडक्ट्स का उत्पादन करती है। नीचे उन सभी वेस्टीज कंपनी प्रोडक्ट लिस्ट दी गई है:

Home Care
Health Care
Personal Care
Skin Care
Cosmetics Products
Laundry Care
Agriculture
Kitchen Care
Food And Beverages
Auto Care
Baby Care

वेस्टिज प्रसिद्ध क्यों है

वेस्टिज पूरी दुनिया में एक प्रसिद्ध नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी है, जिसके कई निम्नलिखित कारण हैं।

  • विदेश में नेटवर्क मार्केटिंग का काम करने वाली भारत की पहली कंपनी वेस्टिज
  • भारत की 1 रेंक कंपनी वेस्टिज
  • पूरी दुनिया में 30 रेंक पर स्थित वेस्टिज
  • कोशिकीय पोषण पद्धति पर कार्य करने वाली पहली कंपनी वेस्टीज
  • हजारो डिस्ट्रीब्यूटर को लाखों रूपयें की मासिक आय का वितरण करने वाली
  • 10000 से अधिक डिस्ट्रीब्यूटर को कार फंड व हाउस फंड देने वाली कंपनी
  • 45 लाख से अधिक महत्वाकांक्षी डिस्ट्रीब्यूटर्स
  • हर महिने 1.50 लाख से अधिक डिस्ट्रीब्यूटर्स की जॉइनिंग
  • 1857 करोड़ से भी अधिक वार्षिक टर्नऑवर आदि।

वेस्टिज कंपनी का इंनकम प्लान

भारत की यह प्रसिद्ध कंपनी आपको 8 तरह से पैसे कमाने का मौका देती हैं, मतलब आप 8 तरह से पैसे कमा सकते हैं और करोड़पति बन सकते है।

यह कंपनी आज के समय में लगभग 10,000 करोड़ का प्रोडक्ट्स बेच रही है और हजारों लोगों को सफल बना रही है। इसका इनकम प्लान कुछ इस प्रकार है।

15 से 20% तक का Discount
10% Monthly Bonus
Repurchase पर लाभ
6 से 22% तक जुड़ने वाला बोनस
Loyalty Program Benefits
15% लीडरशिप बोनस
14% डायरेक्टर बोनस
3% यात्रा के लिए फंड
5% ड्रीम वाहन फंड
3% ड्रीम हाउस फंड

Note: उमीद है कि आपको अब तक यह पता चल चुका होगा कि Vestige Kya Hai? अब हम अपने मुख सवाल की तरफ वापिस आते है, मतलब Vestige Se Paise Kaise Kamaye?

Vestige Se Paise Kaise Kamaye – वेस्टीज कंपनी में पैसा कैसे कमाए?

भारत देश में जब नेटवर्क मार्केटिंग से पैसे कमाने वाले लोगों का सर्वे किया गया, तब पता चला कि जो लोग इस मार्केट में आते है, उन लोगों में से सिर्फ 1.2% लोग ही सफल होते है।

अन्य सभी लोग नेटवर्क मार्केटिंग को पहले ही छोड़ देते हैं, क्योंकि भारत में इस मार्केट से संबंधित कई नकारात्मक विचार मौजुद हैं। अब सवाल खड़ा होता है कि वेस्टीज में पैसे कैसे कमाए?

इस क्षैत्र में पैसे कमाने के दो तरिके होते हैं, पहला रिटेल प्रोफिट और दूसरा टीम प्रोफिट!

सभी कंपनीयां मुख्यत: इन्ही दो तरिकों से पैसे कमाने का मौका देती है, और आप दोनों तरह से पैसे कमा सकते हैं। इसके अलावा अलग-अलग कंपनीयां अपने बिजनेस प्लान के अनुसार बोनस, बीमा, ऑफर इत्यादि भी देती हैं।

अगर हम वेस्टिज की बात करें, तो यहां वेस्टिज बिजिनेस प्लान के अनुसार 9 तरह से पैसे कमाये जा सकते है

Vestige Income Plan Type

जैसे की मैने आपको बताया कि आप वेस्टिज से 9 तरिह से पैसे कमा सकते हैं। मतलब वेस्टिज प्लान में 9 तरह के इनकम प्रकार हैं, जो निम्नलिखित हैं।

Retail Profit (10 To 12%)
Performance Bonus (5 To 11%)
Leadership Overriding Bonus (16% Profits)
Business Building Bonus (14%)
Bronze Director Bonus (4%)
Elite Club Bonus (2%)
Car Fund (5%)
Travel Fund (5%)
House Fund (3%)

Retail Profit (10% To 20% तक)

मैने आपको पहले ही बताया था कि वेस्टिज डायरेक्ट सेलिंग सिद्धांत पर कार्य करता है। मतलब वेस्टिज अपने प्रोडक्ट सीधे अपने डिस्ट्रीब्यूटर्स को डिस्ट्रीब्यूटर प्राइस (Dp) पर देता है। और वह डिस्ट्रीब्यूटर उसी प्रोडक्ट को 10 से 20% तक की मार्जिन लाभ पर उस प्रोडक्ट को आगे बेच सकता है।

इस तरह हर डिस्ट्रीब्यूटर्स 10 से 20% तक का रिटेल प्रोफिट ले सकता है। इसे उदाहरम से समझे तो मान लिजिए की कोई तेल आपको 200 रूपयें की Dp पर मिलता है, तो उसे आप 260 रूपयें की रिटेल प्राइस पर आगे बेच सकते है और 60 रूपयें अपने पास रख सकते है।

मतलब- रिटेल प्रोफिट = Mrp – Dp

Note: Pv और Bv क्या है?

यह Pv (Point Value) और Bv (Business Value) वेस्टिज कंपनी की मुद्रा यूनिट है। Pv और Bv डिस्ट्रीब्यूटर के जुड़ने के बाद हर प्रोडक्ट्स के खरिदने पर काउंट की जाती है। मतलब आप कंपनी से जितने प्रोडक्टस खरिदते है, कंपनी उन प्रोडक्ट्स की निश्चित Bv और Pv को आपके आईडी खाते में जोड़ कर रखती है।

इसी Bv और Pv के आधार पर आपको प्रफोर्मेंश प्रोफिट, बोनस, फंड, ऑफर्स आदि मिलते हैं। आप जितने अधिक प्रोडक्ट्स खरिदेंगे, और उन प्रोडक्ट्स के आधार पर यह पॉइन्ट्स बढ़ते जाएंगे। ध्यान दे कि हर प्रोडक्ट की Bv और Pv निश्चित होती है।

उदाहरण: मान ले कि आपने वेस्टीज का कोई 330 रूपयें का प्रोडक्ट लिया है। अगर 1 Pv = 33 रूपयें है, तो इस आधार पर आपको इस प्रोडक्ट पर 10 Pv मिलेंगे। और 1 Pv = 18 Bv है तो आपको 180 Bv मिलेंगे। इस तरह अलग-अलग प्रोडक्ट्स के अलग-अलग पॉइंट्स मिलते हैं।

Performance Profits (5% से 11% तक)

इसे आप टीम प्रोफिट भी समझ सकते है, क्योंकि यहां पर आपके और आपके टीम के द्वारा बेचे गये सभी प्रोडक्ट्स की कुल Pv और Bv जोड़ा जाता है और उसके आधार पर आपको 5%, 8%, 10% से 11% तक का लाभ मिलता है। यह लाभ अलग-अलग लेवल के लोगों के लिए अलग-अलग है।

वेस्टीज प्रोडक्ट प्राइस लिस्ट

उदाहरण: मान लिजिए आपने और आपकी टीम ने आपके नीचे 3300 रूपयें के प्रोडक्ट्स बेचे हैं, तो इस आधार पर 100 Pv मिलेगी। अब चार्ट अनुसार 1 से 599pv पर 5% का प्रोफिट मिलता है तो कमाई कुछ इस तरह होगी-

परफोर्मेंश बोनस = (100 X 5/100) X 18 (1pv = 18bv) = 90 रूपयें

मान ले कि आपने अगल महिने 3300 रूपयें के प्रोडक्ट्स खरिदे और आपके टीम के चार लोगों ने भी 3300-3300 का सामान लिया। इसके अलावा आपके पास पीछले 100pv बचे हुए है। अत: अब आपके पास कुल Pv हैं-

100pv+ 100pv+ 4 X 100pv = 600pv 

अब आपको 8% के आधार पर पैसे मिलेंगे, लेकिन यहां पर सिर्फ आपके इसी महिने की Pv गिनी जाएगी। आपके टीम की Pv को नही गिना जाएगा। मतलब 

(100 X 8/100) X 18 = 144 रूपये

इसके अलावा अगर आपके डाउन लाइ न में कोई 5% प्रफोर्मेंश बोनस लेता है और आप 8% प्रफोर्मेंश बोनस ले रहे है तो आपको डाउनलाइन का कुल Pv का 3% मिलेगा। अगर आप और आपकी टीम के पास 5% का लेवल है तो आपको कुछ नही मिलेगा।

आप एक महिने में 282pv का प्रोडक्ट एक साथ लेकर भी 8% का बोनस प्राप्त कर सकते है, जिसे फास्ट स्टार्ट 8% कहते है।

Bronze Director Bonus (4%)

इसे Bdb भी कहते है, जिसे कुल Pv का 4% मिलता है। इसके लिए दो शर्ते हैं-

  1. आपका लेवल प्रफोर्मेंश बोनस में 11% होना चाहिए।
  2. हर महिने कुल 2001pv चाहिए और यह Pv आप और आपकी टीम के साथ मिलाकर गिने जाते है।

अगर आप 1 महिने में 2001pv नही कर पाते है तो वह कुल Pv महिने में गिनी जाएगी। Bdb की कमाई का फॉर्मूल कुछ इस प्रकार हैं-

Bdb Point Value = कंपनी की कुल Pv का 4% / कुल Bdb पॉइन्ट का एकत्रण

यह इनकम हर महिने अलग-अलग हो सकती है।

नोट: आप 1 महिने में 4500pv खुदकी और डाउनलाइन की मिलाकर प्राप्त करते है तो Bdb का लाभ मिलेगा। इसके लिए 11% लेवल न हो तो भी चलेगा, इसे Fast Start Bronz Director कहते है।

Business Building Bonus (14%)

Bbb लेवल में आपको वेस्टिज के टोटल टर्नओवर का 14% वितरित करती है। इसके लिए आपको Silver Director बनना होगा, और इसके लिए आपको निम्न शर्ते पूरी करनी होगी।

  • आपके नीचे भी एक ब्रोंज डायरेक्टर होना चाहिए।
  • इसके अलावा अन्य डाउनलाइन से 1801pv की खरीदी हर महिने होनी चाहिए।
  • खुदकी भी 40pv खरिद होनी चाहिए।

अत: आप इस तरह कमा सकते हैं:

Bbb Point Value = कंपनी के कुल टर्नऑवर Pv का 14% / कुल Bbb पॉइंट का एकत्रण

नोट: यह भी कंपनी के द्वारा हर महिने तय की जाती है।

Leadership Overriding Bonus (16%)

इसे Lob लेवल कहा जाता है, जो वेस्टिज की सबसे बड़ी इनकम है, और इसके लिए निम्न शर्ते हैं।

  1. इसके लिए आपको सिल्वर डायरेक्टर बनना होगा।
  2. Lob के लिए वेस्टिज डायरेक्टर 40pv का क्वालिफिकेशन पार करके एक्टिव डायरेक्टर बनना होगा।
  3. आपके एक सिंगल लेग में 5625 Group Pv या उससे अधिक और 1 ब्रोंज डायरेक्टर डाउनलाइन में होना चाहिए।

इस लेवल पर कंपनी अपने कुल टर्नओवर का 16% हिस्सा बोनस के रूप में देती है। अत:

Lob Point Value = कंपनी के टर्नओवर का 15% / कुल Lob पॉइंट का एकत्रण

नोट: यह भी कंपनी हर महिने स्वयं तय करती है।

Travel Fund (5%)

इस फंड के लिए निम्नलिखित शर्ते हैं-

  • आपको स्टार डायरेक्टर या उससे ऊपर का डायरेक्टर बनना होगा।
  • 40pv की हर महीने की खरिद होनी चाहिए।
  • डाउनलाइन में हर महिने 1801pv या उससे अधिक होनी चाहिए।

यहां पर कंपनी आपको Tf Point Value में टोटल Pv टर्नओवर का 5% बोनस दिया जाता है। अत:

Tf Point Value = कंपनी के कुल टर्नऑवर का 5% / कुल Tf पॉइंट एकत्रण

नोट: यह भी कंपनी के द्वारा तय किये जाने के कारण हर महिने बदलते है।

Car Fund (5%)

इसके लिए भी कुछ शर्ते है, जो निम्नलिखित हैं-

  • लगातार 3 महिने तक स्टार डायरेक्टर बना रहना होगा, और अगले चौथे महिने में आपको Cf मिलेगा।
  • डाउनलाइन में 3 ब्रोंज लेवर डायरेक्टर होने चाहिए।
  • खुदकी खरिद 40pv होनी आवश्यक है।
  • डायरेक्टर के अलावा डाउनलाइन में 2001 Group Pv होनी चाहिए.

यह पर भी कंपनी के टर्नऑवर का 5% मिलता है, अत:

Cf Point Value – कंपनी के टर्नऑवर का 5% / कुल Cf पॉइंट एकत्रण

नोट: यह भी हर महिने अलग होती है।

Home Fund (3%)

इसके लिए भी निम्नलिखित शर्ते हैं-

  • तीन महिने तक लगातार क्राउन डायरेक्टर बनना होगा और चौथे महिने आपको हाउस फंड मिलेगा।
  • डाउनलाइन में कम से कम 6 ब्रोंज डायरेक्टर होने चाहिए।
  • खुदकी 40पीवी की खरिद हर महिने होनी चाहिए।

फॉर्मुला:

Hf Point Value = कंपनी के कुल टर्न ऑवर का 3% / कुल Hf का पॉइंट एकत्रण

Elite Club Bonus (2%)

एलिट क्लब बोनस वेस्टिज का आखिरी इनकम का तरिका है, जिससे आपको कंपनी के कुल टर्नऑवर का 2% बोनस मिलता है। हालांक इस बोनस के लिए आपको वेस्टिज में डबल क्राउन डायरेक्टर व डबल यूनिवर्सल क्राउन डायरेक्टर लेवल को हासिल करना होगा।

अगर आप उपरोक्त शर्त पूरी कर देते है तो आपको कंपनी के कुल टर्नऑवर का 2% बोनस आपको मिलेगा। इस एलिट क्लब बोनस (Ecb) को निम्न फॉर्मुले से निकाल सकते हैं।

Ecb Point Value = कंपनी का कुल टर्न ऑवर का 2% / कुल Ecb पॉइंट का एकत्रण

Vestige Se Paise Kaise Kamaye Video

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में हमने जाना कि Vestige Se Paise Kaise Kamaye? यहां पर हमने वेस्टिज के पूरे इंनकम प्लान को समझाया है ताकि आप वेस्टिज से पैसे कमाने के तरिके को जान सके। हो सकता है कि आपको एक बार में समझ न तो दुबारा पढ़े।

👍दोस्तों को शेयर करें👍:
Phaguni Mandal

हेल्लो दोस्त, में फागुनी मंडल, इस ब्लॉग का एडमिन | मैंने सिविल इंजीनियरिंग की है और अभी डिजिटल मार्केटिंग का कार्य कर रहा हु | moneyinnovate.com इंडिया का सबसे बेस्ट हिंदी ब्लॉग है जिसपर ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए?, पैसा कमाने वाला ऐप और पैसे कमाने वाला गेम के ऊपर अच्छी जानकारी दी जाती है | अगर आपको ऑनलाइन पैसे कमाना है तो हमें फॉलो करें |

Leave a Reply

error: Content is protected !!