Bina ATM Ke Paytm Kaise Chalaye 2024 (पूरी जानकारी)

Bina ATM Ke Paytm Kaise Chalaye – आप सभी जानते है की हमारे इंडिया में demonetisation के बाद से कई सारे ऑनलाइन पेमेंट ऐप इंटरनेट की दुनिया में आ चुके है। जिससे पैसे ट्रांसफर और रिसीव करने में काफी आसानी होती है। और Paytm, फ़ोन पे और गूगल पे सबसे बेस्ट मनी ट्रांसेक्शन करने वाला ऐप है।

लेकिन क्या आपके पास एटीएम कार्ड नहीं है और आप Paytm के UPI सर्विस का लाभ प्राप्त करना चाहते है। तो फिर आप हमारे आज के इस लेख Bina ATM Ke Paytm Kaise Chalaye को अंत तक जरूर पढ़े। 

Bina ATM Ke Paytm Kaise Chalaye - बिना एटीएम के पेटीएम कैसे चलाएं

इस लेख को पढ़ने के बाद मैं आपको गारंटी देता हूँ की आप बिना एटीएम कार्ड के भी काफी आसानी से Paytm चला सकते है और पैसे को रिसीव और ट्रांसफर भी कर सकते है। कई सारे लोग जिनका एटीएम गुम जाता है या फिर 18 साल के नीचे होने के कारण बैंक एटीएम कार्ड आसानी से प्रोवाइड नहीं करता है।

उन सभी लोगो को Paytm इस्तेमाल करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। अगर आप भी ऐसे किसी प्रॉब्लम के वजह से एटीएम कार्ड नहीं होने के चलते Paytm App का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे है। तो इसमें आपको घबराने का जरूरत नहीं है।

इस पोस्ट पर हम आपको बिल्कुल आसान तरीके से बताएंगे की Bina ATM Ke Paytm Account Kaise Banaye, बिना एटीएम कार्ड के पेटीएम यूपीआई आईडी कैसे बनाएं अगर आप इन सभी चीज़ो के बारे में जानकारी डिटेल्स के प्राप्त करना चाहते है तो फिर आपको पूरा लेख को ध्यान से पढ़ना होगा।

Paytm क्या है?

Paytm इंडिया का डिजिटल पेमेंट और फाइनेंशियल सर्विस प्रदान करने वाली एक बहुत ही अच्छा कंपनी है। और इस कंपनी की शुरुआत साल 2010 में हुआ था। यह कंपनी नोएडा, उत्तर प्रदेश में स्थित है। Paytm के जरिए लोग मोबाइल से ट्रांसफर व प्राप्त कर सकते है। 

और हमारे इंडिया में 2 करोड़ मर्चेंट्स जैसे किराना शॉप, मेडिसिन शॉप, शॉपिंग मॉल इत्यादि ये सभी अपने कंस्यूमर से Paytm Qr कोड से पेमेंट एक्सेप्ट करते है। Paytm UPI यानी Unified Payment Interface का भी सर्विस अपने कंज्यूमर को प्रदान करती है।

बिना एटीएम के पेटीएम कैसे कैसे चलाएं – Bina ATM Ke Paytm Kaise Chalaye

यदि आप Bina ATM Ke Paytm Kaise Chalaye के बारे में जानना चाहते है, तो आप नीचे बताएं गए तरीके को पढ़ सकते है, क्यूंकि उसमे हमने बिना एटीएम के पेटीएम कैसे बनाएं के संपूर्ण तरीके के बारे में बताएं है।

यदि आप बिना एटीएम के पेटीएम कैसे चलाएं के तरीके के बारे में जानना चाहते है, तो आपके पास बैंक अकाउंट का होना अनिवार्य है, और आपको इन सभी स्टेप्स को फॉलो करना जरूरी है नहीं तो आप बिना एटीएम और डेबिट कार्ड से Paytm नहीं इस्तेमाल कर पाएंगे –

Step – 1

बिना एटीएम कार्ड के पेटीएम अकाउंट चलाने के लिए सबसे पहले आपको आपके मोबाइल में Paytm App को Play Store से Download करना होगा।

Step – 2

Play Store से Paytm App Install हो जाने के बाद, आपको आपको प्ले स्टोर को Open करना होगा फिर उसके बाद, आपको नीचे Create A New Account के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

Step – 3

अब आपको अपना मोबाइल नंबर एंटर करके “Proceed Securely” के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। फिर Paytm आपके मोबाइल नंबर को OTP के जरिए वेरीफाई करेगा और आपका अकाउंट क्रिएट हो जायेगा। 

Step – 4

इसके बाद आपको एक बार फिर प्रोफाइल पर क्लिक करके “Payment Settings” पर क्लिक करना होगा। 

Step – 5

अब आपको “Upi & Linked Bank Accounts” पर क्लिक करना है। फिर उसके बाद आपको “Add Bank Account” पर क्लिक करना होगा। 

Step – 6

अब आप अपना बैंक को चुने यानी जिस Bank पर आपका अकाउंट है, उस Bank को और फिर “Proceed” बटन पर क्लिक करें। उसके बाद Paytm में आपका बैंक अकाउंट Link हो जायेगा। 

Step – 7

बैंक अकाउंट लिंक करने के बाद आपको अपना एटीएम कार्ड डिटेल्स एंटर करने के लिए पूछा जायेगा लेकिन आपके पास एटीएम कार्ड नहीं है इसलिए आप ऊपर में लेफ्ट कॉर्नर में बैक बटन पर क्लिक करना होगा। 

इसके बाद आप पेटीएम को बिना एटीएम के चला सकते है,लेकिन ध्यान रखे आपने ATM Card Add नहीं किया इसका मतलब अप केवल Paytm में आपके बैंक अकाउंट से पैसे प्राप्त कर सकते है, परंतु पैसे को Paytm से किसी को Transfer नहीं कर सकते है।

UPI के जरिये आप Paytm से किसी को पेमेंट नहीं कर पाएंगे। लेकिन आप Paytm Wallet को Activate करके पेमेंट कर सकते है। क्यूंकि ऐसा करके आप बिना एटीएम के Paytm चला सकते है। 

Paytm UPI Id बनाने के लिए आबश्यक चीज़े?

आइये अब जानते है की Paytm UPI Id बनाने के लिए कौन से चीज़ो की आबश्यकता होती है –

  • Paytm Upi Id क्रिएट करने के लिए आपके पास एटीएम और बैंक अकाउंट का होना आवश्यक है। 
  • इसी के साथ आपके बैंक अकाउंट में आपका मोबाइल नंबर लिंक होना जरूरी है, जिससे OTP और SMS वेरीफाई हो सके। 
  • आपके पास आधार कार्ड होना चाहिए Paytm UPI ID बनाने के लिए। 

यदि आपके पास ऊपर बताएं गए सभी जरूरी चीजें है, तो आप UPI ID बना सकते है।

बिना एटीएम कार्ड के Paytm में UPI ID कैसे बनाएं  

दोस्तों आप बिना एटीएम के Paytm UPI नहीं बना सकते है, लेकिन अगर आपके पास एटीएम है तो चलिए जानते है की Paytm UPI Id कैसे बनाएं –

Step – 1

सबसे पहले आपको Paytm ऐप में प्रोफाइल पर क्लिक करके Payment Setting पर जाना है। 

Step – 2

उसके बाद आप अपना बैंक और एटीएम कार्ड डिटेल्स एंटर करके Paytm Upi Id सर्विस का मजा ले सकते है। 

Paytm पर Kyc कैसे करें?

Paytm Kyc करने के लिए आपको Paytm ऐप के सर्च बार में Paytm KYC टाइप करके सर्च करना है। उसके बाद आपको Kyc Near Point पर क्लिक करना है।

फिर आपको Upgrade Your Account Now पर क्लिक करें। और आपको अपना लोकेशन को ऑन करना होगा। फिर आपके लोकेशन के नियर जितने भी Paytm Kyc सेंटर होंगे आपके स्क्रीन में शो होगा। आप उनके शॉप में विजिट करके अपना Paytm Kyc करवा सकते है।

Bina ATM Card Ke Paytm Kaise Chalaye से जुड़े (F.A.Q)

Paytm कस्टमर केयर नंबर क्या है?

आप 0120-4456-456 नंबर में कॉल लगाकर Paytm कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव से बात कर सकते है। 

Paytm ऐप पर कौन कौन से सर्विस मिलते है?

पेटम ऐप में होटल बुकिंग, ट्रेवल टिकट, ट्रैन टिकट, गैस बिल, Upi, फण्ड ट्रांसफर जैसे सर्विस मिलते है। 

क्या हम बिना एटीएम के Paytm इस्तेमाल कर सकते है?

जी हाँ आप Paytm बिना एटीएम के इस्तेमाल कर सकते है। लेकिन आप Upi सर्विस का फायदा नहीं प्राप्त कर सकते है बिना एटीएम के। 

निष्कर्ष : Bina ATM Card Ke Paytm Account kaise Banaye (बिना एटीएम के पेटीएम कैसे चलाएं)

क्या आपके पास एटीएम नहीं है, और आप Bina ATM Ke Paytm Kaise Chalaye के बारे में नहीं जानते थे तो उम्मीद करता हूं की आप इस पोस्ट को पढ़ बिना एटीएम के पेटीएम कैसे चलाए के बारे में जान गए होंगे।

आप आसानी से बिना ATM के Paytm पर अकाउंट बना सकते है, यदि आपके मन में अभी भी बिना एटीएम के Paytm अकाउंट कैसे बनाएं को लेकर कोई प्रश्न है, तो आप हमें नीचे कमेंट करके बता सकते है, और यदि पोस्ट अच्छा लगा है, तो इस पोस्ट को जरूर शेयर करें।

इन सभी पोस्ट को भी जरूर पढ़े –

👍दोस्तों को शेयर करें👍:
Phaguni Mandal

हेल्लो दोस्त, में फागुनी मंडल, इस ब्लॉग का एडमिन | मैंने सिविल इंजीनियरिंग की है और अभी डिजिटल मार्केटिंग का कार्य कर रहा हु | moneyinnovate.com इंडिया का सबसे बेस्ट हिंदी ब्लॉग है जिसपर ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए?, पैसा कमाने वाला ऐप और पैसे कमाने वाला गेम के ऊपर अच्छी जानकारी दी जाती है | अगर आपको ऑनलाइन पैसे कमाना है तो हमें फॉलो करें |

Leave a Reply

error: Content is protected !!